Category: Bihar

  • न्यूज नालंदा – कोचिंग सेंटरों में छापेमारी से हड़कंप  …..

    कर चोरी करने वाले कोचिंग संचालकों पर सेल टैक्स के अधिकारियों ने शिकंजा कसनी शुरू कर दी है । शनिवार को शहर के भैंसासुर कोचिंग सेंटर के बाद मंगलवार को कमरुद्दीनगंज वंदना सिनेमा रोड स्थित द श्रेष्ठ इंग्लिश कोचिंग सेंटर में अधिकारियों ने छापेमारी कर कई कागजात खंगाले ।

    न्यूज नालंदा – कोचिंग सेंटरों में छापेमारी से हड़कंप  …..

    उन्होंने निबंधित सभी करदाता को अक्टूबर माह का टैक्स जमा करने की अपील की है । कर का भुगतान आईटीसी ( इनपुट टैक्स क्रेडिट ) से ही नहीं बल्कि कैश के माध्यम से भी करना सुनिश्चित करें । छापेमारी टीम में राज्य कर सहायक आयुक्त विकास कुमार सिंह, अशलम दानिश , रविश कुमार शामिल थे।

  • Bihar में न्यूयॉर्क की तर्ज पर बन रहा शानदार तारामंडल, जानें- कब से कर सकेंगे दीदार?


    डेस्क : बिहार के दरभंगा जिले में निर्माणाधीन तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय के लोग बहुत जल्द ही दीदार कर सकेंगे. इस तारामंडल का आधुनिक तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से न्यूयॉर्क मॉडल पर ही आधारित है. आपको बता दें कि यहां के कंसलटेंट न्यूयॉर्क के ही हैं. यह तारामंडल अपने आप में काफी अनूठा होगा. जबकि दरभंगा में बनने वाले तारामंडल में कुल 164 करोड़ की लागत आएगी.

    दरभंगा में निर्माणाधीन तारामंडल का प्रोजेक्ट :

    दरभंगा में निर्माणाधीन तारामंडल का प्रोजेक्ट : इंजीनियर अब्दुल बारी ने मीडिया को बताया कि न्यूयॉर्क की तर्ज पर दरभंगा में तारामंडल का निर्माण कार्य चल रहा है और इसके कंसलटेंट भी न्यूयॉर्क से ही हैं. यह भारत और बिहार का नंबर एक तारामंडल बनेगा. इस तरह तारामंडल में आधुनिकता का समावेशन भी किया जा रहा है, जिससे आस-पास के लोगों को काफी फायदा होने वाला है.

    साइंस म्यूजियम से मिलेगा अब बच्चों को ज्ञान :

    साइंस म्यूजियम से मिलेगा अब बच्चों को ज्ञान : प्रोजेक्ट इंजीनियर अब्दुल बारी ने बताया कि यहां तारामंडल के अलावा साइंस म्यूजियम भी तैयार हो रहा है जिससे यहां के बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा. बच्चों को तारामंडल में साइंस से जुड़ी पूरी जानकारी भी मिलेगी और उन्हें विज्ञान के साथ अपने आगे की पढ़ाई में भी काफी मदद मिल सकती है. इस तारामंडल में अंतरिक्ष के बारे में जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही ग्रहों के बारे में और उपग्रहों के बारे में भी बच्चों को रोचक जानकारी भी मिलेगी. वहीं, खगोलीय विद्या के बारे में भी इसमें बताया जाएगा.

    [rule_21]

  • Patna से चलेंगी CNG वाली 25 AC बसें, न्यूनतम किराया 10 रुपया, जानें – रूट..


    न्यूज़ डेस्क : पटना वासियों के लिए अच्छी खबर है। उनके सफर के लिए सीएनजी एसी बसों की व्यवस्था की गई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने 25 नए सीएनजी एसी बसों को खरीद कर संचालन करने का निर्णय लिया है। सरकार ने ये 25 बसें खरीद ली है। इन बसों के परिचालन जनवरी तक हो सकती है। इन बसों में 65% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होने वाली है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि महिलाओं को ध्यान में रखकर इन बसों का परिचालन किया जाएगा।

    सरकार नए रूटों पर भी बसों के परिचालन पर काम कर रही है। युटुब पर बस को चलाए जाने के बाद लोगों की यात्रा सफल होगी। इन रूटों में जेपी सेतु होते हुए सोनपुर हाजीपुर से पटना तक जाने वाले नए रूटों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। शहर में लोगों को असुविधा ना हो इसलिए सार्वजनिक परिवहन की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। हालांकि लोगों द्वारा ये एक बड़ी मांग भी रही है।

    न्यूनतम किराया 10 रुपया

    न्यूनतम किराया 10 रुपया

    मिली जानकारी के मुताबिक इन बसों का किराया कम रखा जाएगा। जिससे लोग कम किराए में अपने गंतव्य तक पहुंच सके। न्यूनतम किराए की बात करें तो 10 रूपये है। इनमें सबसे कम किराया गांधी मैदान से पटना जंक्शन के बीच है। यहां तक के लिए किराया 11 रुपया है। बता दें कि इन एसी बसों में सफर करने के लिए लोगों को नॉन एसी बसों के मुकाबले सात से 10 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। उन्होंने कहा कि पटना जंक्शन से दानापुर इस एसी बस से मात्र 35 रुपये में पहुंचा जा सकता है।

    [rule_21]

  • Bihar के सभी वार्ड में मार्च तक लग जाएंगे सोलर लाइट, जानें पूरा प्लान..


    न्यूज़ डेस्क : बिहार सरकार राज्य के सभी पंचायतों में चार वार्डों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी में है। सरकार की ओर से 2023 के मार्च महीने तक राज्य में कुल 32000 वार्ड में लाइट लगाने का लक्ष्य हैं। बता दें कि जो वार्ड इस बार छूट जाएगी उसे अगले वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा। इस योजना पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

    दरअसल, सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत हर गांव को सोलर लाइट से रोशन करना नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. सोमवार को ऊर्जा विभाग और पंचायती राज विभाग की बैठक के बाद बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत ग्रामीण प्रत्येक पंचायत के चार वार्डों में सोलर लाइट लगाने का कार्य चालू वित्तीय वर्ष (2022-2023) में पूरा कर लिया जाएगा।

    बीएसपीएचसीएल के प्रमुख सचिव सह प्रबंध निदेशक श्री संजीव हंस के अनुसार ब्रेडा ने बिहार में सोलर लाइट लगाने के लिए एजेंसियों की पहचान की है। बिजली के खंभों पर 20 वाट की सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। हर वार्ड में 10 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी, साथ ही ग्राम सभा की अनुशंसा पर अतिरिक्त 10 लाइटें लगाई जा सकती हैं।

    इस संबंध में आज बिजली विभाग व पंचायती राज के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें बिजली विभाग के प्रमुख सचिव संजीव हंस, पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव मिहिर कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक बदमाश कट्‌टा-कारतूस संग धराया….

    नगर थाना पुलिस ने बाबा मणिराम अखाड़ा के समीप फायरिंग कर भाग रहे एक बदमाश को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाश सूफी नगर निवासी मोहम्मद मुर्तजा का पुत्र मोहम्मद अख्तर है ।

    न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक बदमाश कट्‌टा-कारतूस संग धराया….

    करवाई में नगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, दारोगा मुरली मनोहर आजाद, अरविंद कुमार राय के अलावा पुलिस के जवान शामिल थे ।

  • न्यूज नालंदा – महिला समेत दो की गई जान, जानें घटना…

    सिलाव थाना अंतर्गत तुलसी बिगहा गांव के पास सोमवार को अनियंत्रित बाइक के ट्रैक्टर से टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। मृतक नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा टेम्पल के रोनाल्डोजो बताए जा रहे हैं। जख्मी पनहेसा निवासी सद्दाम सदर अस्पताल में इलाजरत है। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस शव के पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है। ट्रैक्टर पर केस दर्ज किया जाएगा।

    न्यूज नालंदा – महिला समेत दो की गई जान, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – पिता के लिए दवा लाने निकले पुत्र की लौटी लाश…

    सरमेरा थाना क्षेत्र के गोपालबाद गांव के समीप अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में पलट गई जिससे बाइक सवार युवक जख्मी हो गया । जख्मी हालत में दोनों युवक को इलाज के लिए सरमेरा अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया । सदर अस्पताल में मैं मौजूद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया । जबकि दूसरे जख्मी युवक को इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया ।

    न्यूज नालंदा – पिता के लिए दवा लाने निकले पुत्र की लौटी लाश…

    मिल रही जानकारी के अनुसार मृतक अपने पिता के लिए दवा लाने जा रहे थे । इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई जिससे दोनों जख्मी हो गए थे ।

    घटना की जानकारी मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवक को इलाज के लिए अस्पताल लायी । जहां से दोनों को बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में ही एक युवक ने दम तोड़ दिया ।

    प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक के पास से मिले आधार कार्ड पर संबंधित थाना को सूचना दी गयी है । परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रकिया की जाएगी ।

  • न्यूज नालंदा – गहना पहने महिलाओं पर ठगों की नजर, शिक्षिका को लगाया डेढ़ लाख का चूना…

    जिले की सड़कों पर फिर से ठग सक्रिय हो गया है। हिलसा थाना इलाके में सोमवार को दो बदमाशों ने शिक्षिका से डेढ़ लाख के जेवर की ठगी कर ली। ठगी की शिकार शिक्षिका रेणु वर्मा काली स्थान निवासी हैं। सोमवार की सुबह वह ड्यूटी करने पैदल ढिबरापर प्राथमिक सकूल जा रही थी। उसी दौरान ठगों ने उन्हें लालच देकर शिकार बनाया।

    न्यूज नालंदा – गहना पहने महिलाओं पर ठगों की नजर, शिक्षिका को लगाया डेढ़ लाख का चूना…

  • न्यूज नालंदा – गोलबंदी में जुटीं डिप्टी मेयर प्रत्याशी, स्मार्ट सिटी पर उठाया सवाल…

    पटेल विकास मंच के अध्यक्ष अभिराम गौरव उर्फ सोनू पटेल की डिप्टी मेयर प्रत्याशी पत्नी सुनीता कुमारी जनता की गोलबंदी में जुटी हैं। उन्होंने सोमवार को अपने आवास पर बैठक आयोजित की। जिसमें गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रत्याशी ने जनता को गोलबंद करने की मंशा से स्मार्ट सिटी पर सवाल उठाया। कहा कि शहर की स्थिति नारकीय है। न जल निकासी की व्यवस्था है न सड़क की। अपने सुविधाओं के अधिकार से नागरिक वंचित हैं। उन्हें मौका मिला तो सही मायने में वह शहर को स्मार्ट बनाएंगी।

    न्यूज नालंदा – गोलबंदी में जुटीं डिप्टी मेयर प्रत्याशी, स्मार्ट सिटी पर उठाया सवाल…

    इस मौके पर अरुण कुमार कश्यप, अनिल कुमार पटेल, चंद्रशेखर प्रसाद, भगवान कुमार, पप्पूजी, सत्य प्रभाकर, आलोक कुमार अधिवक्ता, करुणा सिन्हा, पूजा देवी, सुधीर प्रसाद, अजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • बिहार के 25 जिलों की सड़के और होगी बेहतर – मेंटेनेंस के लिए मिलें 1239 करोड़ रुपये..


    डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत करीब 270 Km लंबाई में ग्रामीण सड़कों को अगले साल तक बेहतर बनाया जायेगा. इसकी तैयारी भी शुरू हो गयी है. बिहार रूरल रोड डवलपमेंट एजेंसी ने PMGSY की सड़कों के मेंटेनेंस के लिए करीब 1239 करोड़ रुपये के लागत की मंजूरी भी दी है. इसके तहत कुल 25 जिलों में सड़कों की मरम्मत भी की जायेगी. अब निर्माण एजेंसी का चयन को उसे सड़कों के मरम्मत की जिम्मेदारी भी दी जायेगी.

    सभी सड़कें होगी अब चकाचक :

    सभी सड़कें होगी अब चकाचक : राज्य में PMGSY के तहत नयी सड़कों के निर्माण और पुरानी सड़कों की मेंटेनेंस का कार्य शुरू हुआ है. इसके तहत बाढ़ सहित अन्य कारणों से खराब सड़कों को पहले मोटरेबल भी बना दिया गया था. अब इन सड़कों के गड्ढे सहित भरने सहित अन्य सभी तरह से इनकी मरम्मत भी की जायेगी. साथ ही नये तरीके से इसकी पिचिंग भी की जायेगी. इन सड़कों काे बेहतर बनाने का काम भी अगले महीने तक शुरू होने की प्रबल संभावना है. साथ ही 2023 में इनका काम पूरा करने का लक्ष्य भी है.

    फेज-3 में नयी सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू :

    फेज-3 में नयी सड़कों का निर्माण जल्द होगा शुरू : इसके साथ ही PMGSY फेज-3 में नयी सड़कों के निर्माण के दौरान इसकी चौड़ाई अब 3.75 मीटर से बढ़ा कर 5 मीटर तक की जायेगी. इसका मकसद यातायात सुविधा को भी बेहतर बनाना और आर्थिक विकास में कृषि क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान को बढ़ाना भी है.

    [rule_21]