Category: Bihar

  • Bihar में 3.38 लाख शिक्षकों की जल्द होगी बहाली, जानें – योग्यता और सैलरी..


    न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षा व्यवस्था काफी जगह है। कई स्कूलों में तो शिक्षक ही नहीं है। इन विद्यालयों में शिक्षक के कुल 3 दिसंबर 30 लाख पद रिक्त है इन्हें भरने को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान सामने आया है बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शिक्षक नियोजन के सातवें चरण का शुरुआत की शुरुआत जल्द किया जाएगा इस बात की जानकारी दी है। मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षक नियोजन की आस में तीन-चार साल से बैठे अभ्यर्थी धैर्य रखें। हमें उनसे सहानुभूति है। सरकार उनकी चिंताओं से सहमत है। इसलिए योजना की प्रक्रिया हर हाल में पूरी की जाएगी।

    उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में सरकार सिमुलतला आवासीय विद्यालय की तर्ज पर प्रत्येक जिला मुख्यालय स्तर पर एक विद्यालय खोलेगी। इसको लेकर कवायद जल्द शुरू होगी।

    सिमुलतला आवासीय विद्यालय स्कूली शिक्षा का सबसे अच्छा मॉडल माना जाता है। इस स्कूल ने बिहार को कई टॉपर्स दिए हैं। इस विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। एक समय था जब इस स्कूल के छात्रों का इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में दबदबा था।

    इन बातों पर लिया गया निर्णय

    इन बातों पर लिया गया निर्णय

    शिक्षक संगठनों से बात करने के बाद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षकों के तबादले के लिए व्यापक नीति बनाई जाएगी. शिक्षकों का ट्रांसफर होना चाहिए। खासकर महिला, विकलांग व जरूरतमंद शिक्षकों का तबादला जरूरी हो गया है। सरकार इस दिशा में गंभीर है।

    उन्होंने बताया कि महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं, विशेषकर मातृत्व अवकाश, उनके वेतन विसंगतियों तथा नियोजित शिक्षिकाओं की आकस्मिक मृत्यु पर मिलने वाले लाभ को हर कीमत पर सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग स्तर के शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। नीतिगत फैसलों से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा।

    [rule_21]

  • Bihar में बुलेट ट्रेन का काम धरातल पर शुरू – यहां बनेंगे 3 शानदार स्टेशन, जानें – विस्तार से..


    न्यूज डेस्क : देश में बुलेट ट्रेन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। हर कोई इसकी सवारी करने को इच्छुक है। ऐसे में बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर है। बुलेट ट्रेन को लेकर बिहार में कार्य तेजी पर है। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली- कोलकाता बुलेट ट्रेन बिहार के कई जिलों से होकर गुजरने वाली है। मालूम हो कि प्रदेश में अब तक 3 ठहराव तय कर लिए गए हैं। इन स्थानों पर स्टेशन निर्माण को लेकर कार्य शुरू किए जाएंगे। पटना के फुलवारी अथवा बीटा क्षेत्र में एक स्टेशन बनाया जाएगा।

    पटना एम्स के नजदीक एक स्टेशन :

    पटना एम्स के नजदीक एक स्टेशन : बता दें कि जगह को लेकर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अगर बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन फूलबाड़ी शरीफ में बनता है तो पटना के लोगों को करीब 15 किमी और बिहटा में बनने पर करीब 25 किमी का सफर तय करना पड़ेगा ऐसे में पटना शहर के विस्तार और भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थान तय किया जाएगा। वैसे उम्मीद की जा रही है कि पटना एम्स के आसपास बुलेट ट्रेन स्टेशन बनाने पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

    ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत होगी तैयार :

    ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत होगी तैयार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बनने जा रहा दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर पूरी तरह एलिवेटेड होगा. एलिवेटेड रेल सेक्शन की ऊंचाई लगभग दो मंजिला घर जितनी होगी। यह रेल खंड दिल्ली से वाराणसी, लखनऊ, बक्सर, पटना होते हुए हावड़ा तक बनेगा। बुलेट ट्रेन पटना और दिल्ली के बीच सिर्फ तीन जगहों पर रुकेगी. इधर, पटना के बाद ट्रेन गया के रास्ते हावड़ा पहुंचेगी।

    बिहार में व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा :

    बिहार में व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा : बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर पटना के सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि यह मोदी सरकार का संकल्प है। बिहार में इसके लिए तीन स्टेशन बनाए जा रहे हैं। हाई स्पीड ट्रेन के चलने से धार्मिक पर्यटकों का रुझान बिहार की ओर बढ़ेगा। बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन से बिहार में व्यापार और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। दूसरे राज्यों से लोग बिहार आएंगे। बहुत समय बचेगा। यह अच्छी बात है कि बिहार में तीन जगहों पर स्टेशन बन रहे हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – पोल में बांध अधेड़ की पिटाई, जानें घटना…

    लहेरी थाना अंतर्गत भरावपर के समीप शुक्रवार को भीड़ ने खदेड़कर एक मोबाइल झपट्‌टामार को पकड़ लिया। भीड़ बदमाश को पोल में बांध, उसकी पिटाई करने लगी। घटना के बाद पहुंची पुलिस कथित बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – पोल में बांध अधेड़ की पिटाई, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, अलग-अलग इलाके में पांच की गई जान…

    मानपुर थाना क्षेत्र के तियूरी गांव के गोइठवा नदी में शुक्रवार को शौच गई महिला की डूबकर मौत हो गई। मृतका शिवकुमार मिस्त्री की 68 वर्षीया पत्नी उषा देवी हैं। थानाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
    इसी तरह गुरुवार की शाम करायपरसुराय थाना इलाके में हुई दुर्घटना में बाइक सवार की जान चली गई। जबकि, दो सवार जख्मी हो गए। इधर, वेना थाना क्षेत्र के नीमाकोल गांव के निकट शुक्रवार की देर शाम सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक चंडी थाना क्षेत्र हौलाचक गांव का बताया जाता है।
    उधर, छबिलापुर थाना अंतर्गत वनछिली गांव के समीप रविवार को ट्रैक्टर के टक्कर से बाइक सवार अधेड़ जख्मी हो गए थे। जख्मी की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना में हो गई। मृतक सिलाव के बरनौसा गांव निवासी नंदन महतो के 50 वर्षीय पुत्र संतलाल महतो हैं।
    वहीं, अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवापर गांव के समीप शुक्रवार को ई रिक्शा की टक्कर से महिला की मौत हो गई। मृतका 68 वर्षीया सीतामिया देवी मुस्तफापुर गांव स्थित बैंक की शाखा से पेंशन की राशि निकाल लौट रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि वाहन को जब्त कर चालक ओंदा निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

    न्यूज नालंदा – मौत की भरमार, अलग-अलग इलाके में पांच की गई जान…

  • न्यूज नालंदा – बोरे में बंद मिला हाथ और पांव जिले में श्रद्धा जैसा हत्याकांड , जानें मामला …….

    नूरसराय थाना पुलिस गुरुवार को नारी गांव के छिलका से बोरे में बंद इंसान का दो हाथ और दो पैर बरामद की थी। हाथ में धागा बंधा था और जले का निशान था। जिसके आधार पर परिजनों शुक्रवार को उसकी पहचान सिलाव के नानद गांव निवासी विकास कुमार चौधरी के रूप में की। हालांकि, पुलिस डीएनए जांच के बाद अंगों के शिनाख्त होने की बात कह रही है। बरामद अंगों को जांच के लिए पटना भेज दिया गया है।
    कथित मृतक की पत्नी कुमारी शोभा ने बुधवार को सिलाव थाना में पति के लापता होने की शिकायत की थी। परिवार ने बताया कि युवक बाइक से निकला था। जिसके बाद नहीं लौट। खोजबीन में उसका पता नहीं चला। मृतक पांच बहनों का इकलौता भाई था। परिजन किसी से रंजिश से इंकार कर रहा है। गांव में प्रेम प्रसंग की हत्या की चर्चा है। हालांकि, परिजन व मृतक की पत्नी इससे इंकार कर रही है।
    थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि डीएनए जांच रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान पुख्ता होगी। पुलिस धड़ की तलाश में जुटी है।

    न्यूज नालंदा – बोरे में बंद मिला हाथ और पांव जिले में श्रद्धा जैसा हत्याकांड , जानें मामला …….

  • न्यूज नालंदा – शहर में चोरी के जेवरात को खरीद रहा था दुकानदार, ऐसे खुला राज …

    लहेरी थाना पुलिस शुक्रवार को सोहन कुआं में कार्रवाई कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर ली। उनकी निशानदेही पर चोरी का जेवर खरीदार भी पकड़ा गया। बदमाशों की गिरफ्तारी से पुलिस राहत महसूस कर रही है। दावा किया जा रहा है कि बदमाश शहरी इलाके में चोरी-लूट की घटना को अंजाम दे आतंक मचाए थे।

    न्यूज नालंदा – शहर में चोरी के जेवरात को खरीद रहा था दुकानदार, ऐसे खुला राज …

    छापेमारी टीम में लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, नगर थानाध्यक्ष विरेन्द्र यादव, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाश अमावां गांव में मिहनाज के घर चोरी करके आ रहा था। उसी दौरान पकड़ा गया।

    इन कांडों के खुलासा का दावा
    लहेरी थाना के सामने ट्रांसपोर्ट गोदाम में डकैती। भरावपर मोहल्ले के पास महिला के गले से मंगलसूत्र की छिनतई, मोगलकुआं-रहुई रोड में बंद पड़े घर से चोरी। बसार बिगहा साईं मंदिर के पास बंद घर में चोरी। शकुनत, गढ़पर, दायरापर, निचली किला, नईसराय समेत कई चोरियां।

  • न्यूज नालंदा – फोरलेन के फ्लाईओवर का बीम टूटकर गिरा, मौत के बाद हंगामा

    भागन बिगहा ओपी अंतर्गत शुक्रवार को निर्माणाधीन रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन के पिलर संख्या 29 के समीप फ्लाईओवर का बीम टूटकर गिर गया। जिससे दबकर क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गई। मृतक बिहटा के रामनगर निवासी रंजन कुमार कुमार तीन बच्चों के पिता है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ देर के लिए सड़क जामकर हंगामा भी किया गया। डीएम शशांक शुभंकर मौके पर पहुंचकर घटना के जांच के आदेश दिए। कार्य एजेंसी मौत को दुर्घटना बता रही हैॅ।
    मौके पर वेना और भागन बिगहा ओपी पुलिस पहुंचकर मलावा हटाकर शव निकालने में जुट गई है। हालांकि, तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी शव निकाला गया। एजेंसी के वाहन से शव सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। जिसका परिजनों ने विरोध कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि फ्लाईओर निर्माण में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी कारण मजदूर की जान गई। मृतक के सहकर्मी भी दबी जुबान में गटर की मजबूती पर सवाल उठा रहे हैं। कार्य गावर कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है। गावर ने एमके कंस्ट्रक्शन को पेटी कांट्रैक्टर बनाया है। पेटी कांट्रैक्ट कंपनी के अधिकारी घटना को दुर्घटना बता रहे हैं।

    न्यूज नालंदा – फोरलेन के फ्लाईओवर का बीम टूटकर गिरा, मौत के बाद हंगामा

  • न्यूज नालंदा – टाउन हॉल में सजंय सिंह ने भरी हुंकार कहा …..

     

    न्यूज नालंदा – टाउन हॉल में सजंय सिंह ने भरी हुंकार कहा …..

    भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि युवाओं को झांसे में लेकर चुनाव जीता। हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का सपना दिखाया। लेकिन, एक भी युवा को रोजगार नहीं मिला। 400 रुपए वाला गैस सिलेंडर का दाम 12 सौ हो गया है। देश महंगाई से त्रस्त है। अगले चुनाव में भाजपा की हार तय है। नरेन्द्र मोदी अगले पीएम नहीं बनेंगे। जनप्रतिनिधि भवानी सिंह व विजय मुखिया ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम-अवाम को ठगा है। सीएम नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना की वहीं भाजपा को फरेबी बताया।

    नालंदा में बनेगा पटेल व क्षत्रिय छात्रावास :

    कार्यकर्ताओं ने नालंदा में पटेल व क्षत्रिय छात्रावास बनाने की मांग की। इसपर पूर्व सांसद वीणा सिंह ने कहा कि छात्रावास निर्माण की पहल करें। दोनों छात्रावासों के बनने में सहयोग करेंगे। एमएलसी संजय कुमार ने कहा नालंदा में पटेल छात्रावास बनेगा और महाराणा प्रताप भवन भी बनेगा। आने वाले दिनों में नालंदा का विकास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। कार्यक्रम के बाद लोगों ने करगिल पार्क जाकर अमर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

    मौके पर एमएलसी विजय सिंह, पूर्व एमएलसी विनोद सिंह, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, विधान पार्षद प्रवीण सिंह, महासचिव अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, ओमप्रकाश सिंह सेतु, राजीव रंजल पटेल, छोटे सिंह, जगलाल चौधरी, संजय कुशवाहा, चन्द्रभूषण सिंह, शैलेश सिंह, अभय सिंह, पिंटू सिंह, डिम्पल सिंह, टुन्ना सिंह, आशीष चंद्रवंशी, धनंजय कुमार देव, मीना सिंह, नंदकिशोर कुशवाहा व अन्य मौजूद थे।

  • Patna Airport से बंद हो जायेंगी 12 जोड़ी फ्लाइटें, जानें – यात्रियों को कैसे पड़ेगा असर..


    डेस्क : अगले महीने पटना आने-जाने वाली एक दर्जन फ्लाइटें अब बंद हो जायेंगी. वर्तमान में पटना से शेडयूल्ड फ्लाइटों की कुल संख्या 52 जोड़ी है. ये घट कर महज 40 जोड़ी ही रह जायेंगी. 1 दिसंबर से नया शेडयूल लागू होने वाला है, जिसमें यह परिवर्तन भी होगा. 1 दिसंबर से 7 फ्लाइटें बंद होंगी, जबकि 15 दिसंबर से 5 फ्लाइटें बंद होने की संभावना है.

    ये सभी फ्लाइटें देर रात और अहले सुबह की चलने वाली फ्लाइटें हैं. नये शेडयूल में आधा दर्जन फ्लाइटों का समय भी अब परिवर्तित होगा. अगले सुबह या देर रात की जगह कई विमान दोपहर या शाम में लैंड और टेकऑफ भी करेंगे. 1 दिसंबर से लागू विंटर फ्लाइट शेडयूल में कुल 12 जोड़ी फ्लाइटों को बंद करने की वजह धुंध होगी.

    मालूम हो कि दिसंबर-जनवरी में देर सुबह तक पटना एयरपोर्ट के रनवे और उसके आसपास घना कोहरा होता है. इसी की वजह से दृश्यता गिरकर 500 मीटर के नीचे तक पहुंच जाती है, जबकि विमानों को लैंड होने के लिए यहां कम-से-कम 1000 मीटर की दृश्यता जरूरी है.

    [rule_21]

  • Bihar Police में 44000 नई बहाली का रास्ता साफ – ये रही योग्यता और सैलरी की जानकारी..


    न्यूज डेस्क : बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। राज्य सरकार की ओर से बिहार पुलिस में बंपर भर्ती की घोषणा की गई। बता दें कि बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस में 44000 पदों पर भर्ती की घोषणा कर दी है। सीएम ने इन भर्तियों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

    बिहार पुलिस में नई भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। हालांकि, बिहार पुलिस में यह 44 हजार की भर्ती किन पदों के लिए की जाएगी, यह नहीं बताया गया है। सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य में कानून का राज है और इसे बनाए रखना नए पुलिस कर्मियों का काम है।

    राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10,459 नए पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देने पटना के गांधी मैदान पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि पुलिस बल की जितनी जरूरत होगी उतनी बहाली की जाएगी। 2010 में सर्वे कराकर 1,52,232 पद भरने का लक्ष्य रखा गया था। इसमें 1,08,000 पदों पर भर्तियां की गई हैं।

    मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि मेरा ध्यान हमेशा से नई भर्तियों पर रहा है। प्रदेश में पुलिस बल की कमी न हो इसके लिए समय-समय पर नई बहाली की जाती रही है। साथ ही बताया कि अब प्रदेश में एक लाख की आबादी पर 115 की जगह 160 से 170 पुलिसकर्मियों की बहाली की जाएगी। नई भर्तियों को पूरा करने के लिए प्रस्ताव भर्ती बोर्ड को भेजे जाएंगे।

    [rule_21]