Category: Bihar

  • आचनक नेपाल बॉर्डर से आ गया इलेक्ट्रॉनिक गिद्ध – हो गया बड़ा खुलासा..


    डेस्क : 2 दिन पहले दरभंगा के बेनीपुर इलाके के हाविभौआर गांव में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे गिद्ध मिलने के हड़कंप मचने के बाद अब राहत भरी खबर सामने आयी है. इस गिद्ध को किसी साजिश के तहत नहीं भेजा गया था; बल्कि गिद्ध की विलुप्त होती प्रजाति के कारण ही गिद्ध को मॉनिटर और उसपर नजर रखने के ख्याल से गिद्ध के ऊपर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाए गए थे.

    हमारे मित्रवत पड़ोसी देश नेपाल के नेशनल पार्क से गिद्ध को रिचार्ज के ख्याल से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर गिद्ध को छोड़ा गया था. आपको बता दें कि गिद्ध पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा मिलने के बाद तरह तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था.

    वन विभाग के DFO सुधीर कुमार गुप्ता ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि करते हुए प्रेस को यह बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जब इसकी जानकारी नेपाल सरकार से साझा की गयी तब यह स्पष्ट हो सका कि यह गिद्ध नेपाल के नेशनल पार्क से छोड़ा गया था.

    इसके ऊपर रीचार्जेबल कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस भी लगाए गए थे; ताकि गिद्ध के हर प्रकार में मूवमेंट पर नजर रखी जाए. उन्होंने यह बताया कि वरीय आधिकारिक के अलावा वाइल्ड लाइफ के तरफ से मिली गाइडलाइन के तहत होगी और आगे की कार्रवाई अब की भी जायेगी. तत्काल गिद्ध को सुरक्षित रखने का प्रबंध भी किया जा रहा है.

    [rule_21]

  • अब बिहार में 35-40 प्रतिशत महंगी होगी बिजली, जानें – आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर..


    डेस्क : बिजली की भूमिका आज के समय में काफी अधिक है। आज का जमाना टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। ऐसे में बिजली के बिल का बोझ भी लोगों को उठाना पड़ता है। वहीं खबर है कि बिहार में नए वित्त वर्ष साल 2023 के अप्रैल महीने से 40% बिजली महंगी होने की संभावना है। मंगलवार को बिजली कंपनियों द्वारा बिहार विद्युत विनियामक आयोग के पास संबंधित प्रस्ताव को संबंध में कि याचिका दायर की जायेगी।

    बता दें कि बिजली कंपनी की ओर से प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर तक बिजली दर का प्रस्ताव आयोग को सौंपा जाता रहा है। इसी तर्ज पर इसी तर्ज पर बिजली कंपनियां आयोग को याचिका सौंपेगी। याचिका में विशेष बिजली आपूर्ति की लागत में वृद्धि के आधार पर, कंपनी ने सभी श्रेणियों के लिए दक्षता में 35-40 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव करने का निर्णय लिया है। इसके पीछे कंपनी का तर्क है कि केंद्र सरकार ने बिजली इकाइयों के लिए विदेशी कोयले के इस्तेमाल का मानक तय किया है।

    इससे बिहार समेत तमाम राज्यों को आज से महंगी बिजली मिलेगी। साथ ही कंपनी फिक्स चार्जेज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखने वाली है। कंपनी उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने का हवाला देते हुए याचिका में अधिक दर वृद्धि की गुहार लगा रही है।

    पदाधिकारी ने कही ये बात

    बिजली कंपनी के के अधिकारी संजीव हंस प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का कहना है कि कंपनी ने निर्धारित समय के भीतर बिजली शुल्क याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। बिजली उत्पादन इकाइयों में विदेशी कोयले के उपयोग की बाध्यता और बिजली आपूर्ति में होने वाले खर्च को ध्यान में रखते हुए वृद्धि का प्रस्ताव किया जा रहा है।

    [rule_21]

  • बिहार से यूपी का सफर और होगा आसान, बक्सर-कोईलवर फोरलेन का Nitin Gadkari ने किया लोकार्पण


    डेस्क : केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को बक्सर-कोईलवर के बीच 92 Km लंबी फोरलेन सड़क का लोकार्पण किया। बक्सर के चूरामनपुर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बक्सर में गंगा नदी पर बलिया तक बन रहे 2 लेन का 1 किलोमीटर लंबा पुल भी अगले साल के आरंभ में तैयार हो जाएगा।

    इस पुल के चालू होने के बाद इसके बगल में 4 लेन का एक और नया पुल बनाया जाएगा। नए पुल के DPR बनाने का काम दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि यहां के सांसद अश्विनी चौबे ने जो भी बक्सर के लिए मांगा, उसे पूरा भी किया।

    कोइलवर-भोजपुर-बक्सर NH-922 के बनने से आरा से दिल्ली तक का आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। आने वाले दिनों में बक्सर और आसपास के जिलों की कनेक्टिविटी बहुत ही ही बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि बक्सर में NH 319 A पर चौसा-बक्सर (पैकेज 2) 4 लेन बाइपास के निर्माण के लिए EPC मोड के तहत 1060.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

    यह ग्रीनफील्ड मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बक्सर-वाराणसी ग्रीनफील्ड मार्ग को भी जोड़ेगा। साथ ही बक्सर से चौसा के बीच अब एक फोर लेन सड़क बनेगी, इसके जरिए पटना-आरा-बक्सर फोरलेन हाइवे को सीधे जीटी रोड से कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

    ग्रीनफील्ड सड़क से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा अब बक्सर :

    ग्रीनफील्ड सड़क से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा अब बक्सर : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहटा से पटना के बीच 2245 करोड़ रुपये से बनने वाले एलिवेटेड कारीडोर निर्माण का काम दिसंबर माह से प्रारंभ हो जाएगा। चौसा (बक्सर) से कैमूर जिले के मोहनिया के बीच फोर लेन हाइवे को भी मंजूरी मिल चुकी है। कुल 618 करोड़ रुपये की लागत से 17 Km लंबे ग्रीनफील्ड चार-लेन बक्सर लिंक सड़क का काम दो साल में पूरा होगा, यह सड़क पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बक्सर होते हुए पटना को भी जोड़ेगी।

    नितिन गडकरी ने कहा कि पटना-आरा-सासाराम फोर लेन सड़क परियोजना का DPR तैयार हो रहा है और इस सड़क के बनने से शाहाबाद को बड़ा लाभ होगा, सभी परियोजनाएं तय समय पर ही पूरी होंगी। इससे पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि उन्होंने बक्सर जिले के लिए नितिन गडकरी जी से जो भी मांगा, वह उन्होंने दिया है। सड़क लोकार्पण के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पास ही में अहिल्या धाम में चल रहे सनातन संस्कृति सम्मेलन में भाग लेने भी पहुंचे।

    [rule_21]

  • अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भागलपुर तक होगा विस्तार – Nitin Gadkari ने कही बड़ी बात..


    डेस्क : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारत सरकार के मंत्री नितिन गडकरी के सामने भागलपुर के लिए बड़ी मांग रख दी. डिप्टी सीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर से आगे अब भागलपुर तक कर देने की डिमांड नितिन गडकरी के सामने रख दी हैं. उन्होंने बताया कि अगर यह मांग पूरी हो जाती है तो भागलपुर के लोगों को दिल्ली जाने में अब बेहद कम समय लगेगा. साथ ही दक्षिण बिहार को भी यह जोड़ने का काम करेगा.

    तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की :

    तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार पहुंचे थे. बक्सर और रोहतास में उन्होंने पुल और सड़क से जुड़े कुल 3 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रोहतास में मंच पर संबोधित करते हुए कई मांगें भी की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ भी की. उन्हें एक ऐसा नेता बताया जो सभी दलों की मांग को पूरा करते हैं और पक्ष-विपक्ष को नहीं देखते.

    पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भागलपुर तक विस्तार हो :

    पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का भागलपुर तक विस्तार हो : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का विस्तार बिहार के बक्सर तक कर दिया गया है. लेकिन अब इसका विस्तार अगर बक्सर से भी आगे भागलपुर तक कर दिया जाए तो लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत होगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे भागलपुर के लोगों को दिल्ली जाने में भी आसानी होगी. साथ ही साथे दक्षिण बिहार को भी यह जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि खुद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ऐसा ही चाहते हैं.

    [rule_21]

  • बिहार : अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुआ शेड्यूल, इन 8 जिलों के युवा कर सकते हैं अप्लाई


    Bihar Agniveer Recruitment : बिहार में अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) के अंतर्गत भर्ती के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। विपक्ष के विरोध के बावजूद युवा केंद्र सरकार की इस योजना में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। मुजफ्फरपुर सेना भर्ती कार्यालय ने अग्निवीर भर्ती के लिए मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के अभ्यर्थियों का कार्यक्रम जारी किया है।

    17 नवंबर से 26 नवंबर तक मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के युवाओं के लिए चक्कर मैदान में दौड़ होगी। इस दौरान इन 8 जिलों में लगभग डेढ़ लाख युवकों की भर्ती का कार्यक्रम चलेगा।रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड भेज दिया गए हैं।सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती से जुड़े कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी साझा कर दी गई है।

    उत्तर बिहार के सेना भर्ती निदेशक कर्नल बाबी जसरोटिया ने कहा कि एआरओ मुजफ्फरपुर में शामिल आठ जिले में टेक्निकल, जीडी, ट्रेड्समेन, क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी के लिए अलग-अलग तारीखों में फिजिकल टेस्ट होगा। कैंडिडेट्स अपने दस्तावेज, प्रमाणपत्रों को अधिसूचना में दिए गए शेड्यूल के हिसाब से मैनेज कर के रख ले। जानकारी के लिए बता दें कि मुजफ्फरपुर एआरओ से जुड़े सोल्जर टेक्निकल, नर्सिंग असिस्टेंट सोल्जर, नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली कटिहार में होगी।

    कैंडिडेट्स के लिए जरूरी होंगे ये सर्टिफिकेट

    कैंडिडेट्स के लिए जरूरी होंगे ये सर्टिफिकेट

    [rule_21]

  • चायवाली Priyanka Gupta का स्टॉल उठा ले गए रोत को, रो-रोकर बोली- अब Patna छोड़ रहे…


    न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना की ग्रैजुएट चाय वाली अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बीते महीने पटना विमेंस कॉलेज के सामने ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से एक स्टॉल लगाकर सोशल मीडिया में बनी रही बनी रही। लोग ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता को काफी सराहा भी। इसके बाद प्रियंका गुप्ता ने अपने स्टाल को पटना बोरिंग रोड में शिफ्ट कर लिया। पटना में प्रियंका गुप्ता का कई फ्रेंचाइजी रन हो रहा है।

    बता दें कि पटना नगर निगम के द्वारा बीते कुछ दिनों पहले इनके ठेले को हटाया गया था। इस घटना के बाद ग्रेजुएट चाय वाली उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तक पहुंच गई थी। वहीं अब प्रियंका गुप्ता का एक रोने वाली वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें बता रही हैं कि फिर से उनका ठेला हटा दिया गया है। और वे अब बिहार के सिस्टम से हार मान मान गई है।

    वायरल हो रहे वीडियो में प्रियंका गुप्ता रो रही हैं। रोते हुए वे कहती हैं आप सब मुझे जान रहे होंगे। मैं ग्रेजुएट चाय वाली। सो कॉल्ड ग्रेजुएट चाय वाली। हम अपनी औकात भूल गए थे। मुझे लगा कि मैं बिहार में कुछ अलग करूंगीz लेकिन यहां की सिस्टम से मैं अब हार मान रही हूं। वे आगे कहती हैं यहां महिलाओं की औकात सिर्फ चूल्हे चौके तक सीमित है। प्रदेश में ड़कियों को आगे बढ़ने का कोई हक नहीं है।

    यह वीडियो सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर डाला गया। जिसके बाद कुछ ही क्षणों में वायरल हो गया। इसमें प्रियंका गुप्ता नगर निगम को काफी सुना रही हैं। कहा कि पटना में कई सारे अवैध ठेले लगाए जाते हैं, शराब अवैध तरीके से बेची जाती हैं। लेकिन उनके लिए सिस्टम एक्टिव नहीं है। वहीं कोई लड़की अपना बिजनेस करें तो उनको परेशान करते हैं। उन्हें इतना तक कहा कि मेरे जितने भी फ्रेंचाइजी बुक हुए हैं मैं उनका पैसा लौटा रही हूं और हम जा रहे हैं।

    दरअसल बोरिंग रोड में जिस स्थान पर प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से ठेला लगा रही थी। वहां से ठेला अचानक गायब हो गया। जिसके बाद प्रियंका गुप्ता सोशल मीडिया पर आकर काफी रोती बिलखती नजर आई। उन्होंने कहा बिना इनफॉर्म किए ठेला हटा लिया गया है। इन सब का आरोप नगर निगम पर लगा रही हैं। ग्रेजुएट चाय वाली का कहना है कि मैं कमिश्नर सर से परमिशन ले ली थी तब मुझे क्यों परेशान किया जा रहा है। आगे कहती है थैंक्यू नगर निगम हम वापस जा रहे हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर मचा रहा था आतंक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे …

    दीपनगर थाना पुलिस इलाके में कार्रवाई कर दो सड़क लुटेरों को गिरफ्तार कर ली। लुटेरों की निशानदेही पर लूटी बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार बदमाश बिजवनपर गांव निवासी निरंजन यादव का पुत्र जितू कुमार उर्फ कुणाल राज और शिव लाल यादव का पुत्र बुल्ली यादव उर्फ गणेश कुमार है। छापेमारी सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, दारोगा राहुल कुमार समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

    न्यूज नालंदा – सड़क पर मचा रहा था आतंक, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे …

  • न्यूज नालंदा – मौत की भरमार: होमगार्ड समेत पांच की मौत, जानें घटनाएं

    हिलसा थाना क्षेत्र के बिसकुरवा गांव में करंट लगने से महिला की मौत हो गई। मृतका जगदीश प्रसाद की पत्नी संजू देवी हैं। महिला गौशाला की सफाई कर रही थीं। उसी दौरान अर्थ के संपर्क में आकर वह करंट के संपर्क आकर उनकी जान चली गई। इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के प्रणामा गांव के समीप रविवार की रात अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई। मृतका काजीचक गांव निवासी स्व. शरण गरांई की 70 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी उर्फ सुनीता हैं। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – मौत की भरमार: होमगार्ड समेत पांच की मौत, जानें घटनाएं

    वहीं, पावापुरी ओपी में तैनात होमगार्ड जवान की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मोहल्ला निवासी 58 वर्षीय राजीव कुमार तिवारी हैं। ओपी प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि जवान की तैनाती जल मंदिर में थी। तबियत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए।

    उधर, पावापुरी अंतर्गत दुर्गापुर गांव के बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक घोसरावां गांव निवासी स्व. बुद्धन यादव के 55 वर्षीय पुत्र अर्जुन यादव हैं। घटना के बाद चालक बाइक समेत फरार हो गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

  • Bihar में नौकरी देने आ रहीं 56 कंपनियां – 38 जिलों में लगेगा रोजगार मेला, जानें –


    डेस्क : बिहार में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है। सूबे के सभी जिला मुख्यालयों में रोजगार मेले के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा शिक्षित युवाओं को काम दिलाने की तैयारी भी है। इन मेलों में निजी कंपनियां अपनी जरूरत के अनुसार युवाओं का चयन करेंगी। इन रोजगार मेलों में मैट्रिक से लेकर स्‍नातक पास तक के युवा भी शामिल हो सकते हैं।

    56 कंपनियों ने दी है मेले में शामिल होने की सूचना

    56 कंपनियों ने दी है मेले में शामिल होने की सूचना

    श्रम संसाधन विभाग के आमंत्रण पर विभिन्न क्षेत्र की कुल 56 कंपनियों ने मेले में भागीदारी की सहमति दी है। यह कंपनियां अपनी सुविधा से जिलों में जाएंगी और अपनी जरूरत के मुताबिक योग्यता व अनुभव के आधार पर युवाओं का चयन भी करेंगी। 15 नवंबर 2022 से बेतिया से रोजगार मेला की शुरुआत होगी। वैसे श्रम विभाग ने सभी जिलों के लिए रोजगार मेले की तिथि भी निर्धारित कर दी है।

    बिहार के सभी 38 जिलों में लगेगा रोजगार मेला

    बिहार के सभी 38 जिलों में लगेगा रोजगार मेला

    श्रम संसाधन विभाग के उप निदेशक (नियोजन) अजीत कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेकर बिहार के बेरोजगार और शिक्षित युवाओं को रोजगार पाने का मौका दिया जाएगा। यह रोजगार मेला बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में आयोजित किया जाएगा। नौकरी पाने के लिए बेरोजगार युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल और 12वीं से लेकर स्नातक तक रखी गई है

    [rule_21]

  • अब और घटेगी बिहार- झारखंड की दुरी : सोन नदी पर बनकर तैयार होगा शानदार पुल, जानें –


    डेस्क : बिहार की जनता को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्र जनता को पंडुका पुल का उपहार देने जा रही है। 210 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल से पंडुका से झारखंड के गढ़वा की दूरी 200 किमी से घटकर 63 किमी की हो जाएगी।

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज इसका शिलान्यास करेंगे। 2KM से अधिक की होगी पुल की लंबाईपंडुका पुल बन जाने से सासाराम, डेहरी आनसोन व औरंगाबाद के लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा। दो लेन वाले इस पुल की लंबाई 2 किलोमीटर से अधिक की होगी। आगामी दो वर्षों में पुल के निर्माण का कार्य पूरा होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि पुल के निर्माण के लिए तमाम तरह के जमीनी कार्य पूर्ण हो चुके हैं।

    दो महत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण :

    दो महत्वपूर्ण सड़कों का लोकार्पण : पंडुका पुल के शिलान्यास के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोईलवर से भोजपुर फोरलेन सड़क का लोकार्पण भी करेंगे। यह सड़क NH-30 को NH-84 से जोड़ती है। इसकी लंबाई 44 किमी है और निर्माण लागत 1662 करोड़। इस सड़क के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की संपर्कता मिल रही है। इस सड़क के निर्माण से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रास्ते दिल्ली जाना आसान होगा।

    दिल्ली पहुंचने मे 15 घंटे की जगह अब 10 घंटा लगेगा। वहीं आरा में लगने वाले भीषण जाम से जनता को राहत मिलेगी। इस सड़क के लिए 37 अंडरपास, पांच बड़े पुल तथा 13 छोटे पुल बनाए गए हैं। दूसरी सड़क भोजपुर से बक्सर के बीच की है। जो कोईलवर से भोजपुर आने वाली फोर लेन सड़क से मिलेगी। भोजपुर -बक्सर फोरलेन सड़क को NH-84 के नाम से जाना जाता है। इसकी लंबाई 48 किमी है और निर्माण लागत 1728 करोड़ रुपए। इन दोनों सड़कों का लोकार्पण बक्सर के अहरौली में होगा।

    एक मंच पर होंगे गडकरी-तेजस्वी :

    एक मंच पर होंगे गडकरी-तेजस्वी : बिहार में जेडीयू से अलग होने के बाद नितिन गडकरी पहली बार राज्य में पहुंच रहे हैं। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक मंच पर नजर आएंगे। वहीं राज्य के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहेंगे। नितिन गडकरी के साथ तेजस्वी यादव भी दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के लोकार्पण और एक पुल के शिलान्यास के कार्यक्रम में बक्सर और रोहतास में रहेंगे।

    [rule_21]