Category: Bihar

  • जज हो तो ऐसा! अपने जेब से 10 हजार देकर चुकाया बैंक का कर्ज, फूट-फूटकर रोने लगे थे बुजुर्ग..


    डेस्क : इस देश की न्यायपालिका हमेशा अपने ऐतिहासिक फैसलों, सख्त और कड़क मिजाज के लिए जानी जाती है, लेकिन कभी-कभी न्यायधीशों की दरियादिली भी देखने को मिलती है. इस बार बिहार के जहानाबाद के एक न्यायाधीश ने दरियादिली दिखाई है. दरअसल, एक बुजुर्ग को बैंक के कुल 18 हजार रुपए कर्ज चुकाने थे, लेकिन अपनी आर्थिक तंगी के चलते वह कर्ज नहीं चुका पा रहा था.

    इस पर वह राष्ट्रीय लोक अदालत में जा पहु्ंचा और न्यायाधीश से कहा कि उसके पास कर्ज चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. बुजुर्ग की यह बात सुनते ही न्यायाधीश ने अपने ही पास से पैसे देकर उसका कर्ज चुका दिए. न्यायाधीश की यह दरियादिली देख बुजुर्ग फूट-फूटकर रोने लगा.

    दरअसल, यह दरियादिली दिखाने वाले न्यायाधीश का नाम राकेश कुमार सिंह है. जहानाबाद जिले के रहने वाले बुजुर्ग ने राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश को बताया कि बेटी की शादी उसने बैंक से कर्ज लेकर की थी. बैंक का कुछ पैसा उसने वापस कर दिया था, लेकिन कुछ पैसा बाक़ीबरह गया था, जिसे वह वापस नहीं कर पा रहा था. उसका मामला राष्ट्रीय लोक अदालत में आया तो वह 5 हजार रुपए लेकर पहुंच गया. बुजुर्ग के साथ आए एक युवक ने 3हजार दिए, फिर भी कुल 10 हजार रुपए कम पड़ रहे थे.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – मकान मालिक हो जाए सावधान , फस सकती है गर्दन , जानें मामला …..

    सदर डीएसपी के नेतृत्व में शनिवार की रात लहेरी थाना पुलिस ने पीर पहाड़ी मोहल्ले में घेराबंदी कर एक मकान से हथियार-कारतूस संग आठ अंतरजिला गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाश किराए के कमरे में रहकर शहर में बाइक चोरी, लूट की घटना को अंजाम देता था। मौके से तीन कट्‌टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, एक रेती, एक रॉड व चोरी की दो बाइक बरामद हुई।

    न्यूज नालंदा – मकान मालिक हो जाए सावधान , फस सकती है गर्दन , जानें मामला …..

    डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी ने बताया मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। मौके से 5 नाबालिग समेत 8 बदमाशों को हथियार-कारतूस के साथ पकड़ा गया। सभी अंतरजिला गिरोह का सदस्य है। जिले में बाइक लूट, चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। लूटी बाइक की बिक्री बदमाश समीपवर्ती जिला में करते थे।

    सरगना जितेंद्र पर सारे-कतरीसराय और सोहसराय में केस दर्ज है। इसी तरह राजा पर मानपुर थाना में। पूछताछ के आधार पर पुलिस बदमाश के सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

  • न्यूज नालंदा – भारत को जानो प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे हुए शामिल, जानें किसने मारी बाजी…..

    भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बिहार क्लब में किया गया। जिसका उद्घाटन शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. बालमुकुंद प्रसाद, प्रो. रंजन आशुतोष शरण ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रश्न मंच में 13 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता आयोजन की मंशा बच्चों को भारत की संस्कृति से अवगत कराना है। पूर्व में 4000 छात्रों के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें सफल छात्र प्रश्न मंच तक पहुंचे। अब सफल बच्चे राज्यस्तरीय और राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस मौके पर रंजीत कुमार, विनीत कुमार, प्रभात कुमार विद्यार्थी, सुबोध कुमार सिन्हा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – भारत को जानो प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे हुए शामिल, जानें किसने मारी बाजी…..

  • न्यूज नालंदा – 18 को जदयू का जनसंपर्क संवाद, बनी रणनीति…

    शहर के गढ़पर मोहल्ला में रविवार को जदयू नेताओं की बैठक आयोजित की गई। नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि टॉउन हॉल में 18 नवम्बर को जदयू का जनसंपर्क संवाद कार्यक्रम होगा। इसकी सफलता के लिए रणनीति के लि बैठ की गई। कार्यक्रम में एमएलसी संजय सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु शामिल होंगे।
    कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व आमलोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सामाजिक समरसता पर चर्चा होगी।
    अतिथियों के स्वागत के लिए शहर में कई तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं। बैठक में शंभु सिंह, जीवन बाबू, बबलू सिंह, वीरन सिंह, अशोक कुमार गिरि, रवि सिंह व अन्य मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – 18 को जदयू का जनसंपर्क संवाद, बनी रणनीति…

  • न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो

    आज की तारीख में बेटियां सभी क्षेत्र में सफलता का झंडा गाड़ अपना परचम लहरा रही हैं। इस कारण बेटियों को बेटे से कम नहीं आंका जाता। कुछ कुंठित मानसिकता के लोग आज भी बेटियों को अभिशाप मानते हैं। इसी तरह का वाक्या रविवार को बिहार थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोहल्ला में सामने आया। जहां बेटी को जनन पर ससुराल का दरवाजा बहू के लिए बंद कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – बेटी जनने पर बहू को सजा, कही- अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो

    महिला ने बताया कि एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। ससुराली परिवार दो लाख रुपया दहेज की मांग कर रहा था। गर्भवती होने पर मायके पहुंचा दिया। जब बेटी को जन्म दी तो मुंह मोड़ लिया। प्रताड़ना से आहत हो महिला ईश्वर से प्रार्थना कर रही थी कि अगले जन्म में मुझे बेटी मत बनाना। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया पुलिस को घटना की शिकायत नहीं मिली है।

  • न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष बनें दिवाकर, ट्रैफिक नियमों पर कही बड़ी बात…

    शहर के चोरा बगीचा में रविवार को जिला ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संघ के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। दिवाकर यादव को अध्यक्ष, विजय यादव को उपाध्यक्ष व लवकुश यादव को कोषाध्यक्ष मनोनित किया गया।
    नवनियुक्त अध्यक्ष ने सभी चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। आए दिन पुलिस ओवरलोड के नाम पर चालकों को तंग करती है। ऐसे मामलों में एसोसिएशन सहयोग करेगा। उन्होंने वाहनों के सभी कागजात अपडेट रखने की अपील की। बैठक में चालकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी और इसे दूर करने की रणनीति बनायी।

    न्यूज नालंदा – ट्रक-ट्रैक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष बनें दिवाकर, ट्रैफिक नियमों पर कही बड़ी बात…

  • न्यूज नालंदा – थानेदार मुश्ताक ने नहीं दिया मौका , जानें करतूत…

    राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर पुलिस रविवार को हथियार-कारतूस संग दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर ली। जबकि, एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। पकड़ा गया दोनों बदमाश अतंरजिला गिरोह का शातिर है। जो लूट व चोरी की घटना करता है। बदमाशों के पास से दो कट्‌टा, 8 कारतूस, 3 मोबाइल, एक बाइक, रॉड, छेनी समेत अन्य चोरी में इस्तेमाल उपकरण बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों अंतरजिला गिरोह का सदस्य है। जो चोरी-लूट को अंजाम देता है।

    न्यूज नालंदा – थानेदार मुश्ताक ने नहीं दिया मौका , जानें करतूत…

    डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों काे पकड़ा गया। जबकि, एक फरार हो गया। पकड़े गए युवकों के पास से हथियार-कारतूस व चोरी में इस्तेमाल होने वाला औजार बरामद हुआ। 12 की रात बदमाश सिलाव स्थित अमेजन के गोदाम में चोरी करने गया था। जहां पुलिस को देख सभी फरार हो गया। फिर से बदमाश घटना को अंजाम देने जा रहा था। सरगना गौतम पर राजगीर में पूर्व से आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। फरार की तलाश में पुलिस जुटी है।

  • बिहार : ईंट-भट्ठों के लिए नए नियम जारी – अब इन जगहों के पास नहीं खुल सकेंगे जानें – नई गाइडलाइन


    न्यूज़ डेस्क : यदि आप ईंट भट्ठा लगाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। केंद्र सरकार ने नए ईंट भट्टे के लिए सख्त नियम जारी कर दिए हैं। इन नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। इस नियम से संबंधित जानकारी सभी राज्यों को दे दी गई है। केंद्र के आदेश पर खान एवं भू-तत्व विभाग की ओर से नए ईंट भट्ठे की शुरुआत करने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस दिशा निर्देश में प्रदूषण रोकने को लेकर रोकने को प्राथमिकता दी गई है।

    प्रदूषण रोकना उद्देश

    प्रदूषण रोकना उद्देश : विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदूषण रोकने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा ऐसे में ईट भट्टे सिर्फ अनुमोदित प्राकृतिक गैस कृषि अपशिष्ट और कोयला से ही संचालित किए जाएंगे प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए चिमनी की न्यूनतम ऊंचाई को बड़ा दी गई है विवाह का कहना है कि चिमनी की ऊंचाई अधिक होगी तो आसपास के इलाकों में झूमे से चलने वाली प्रदूषण को कम करने में सहायता मिलेगी

    दूरी के नियमों का उलंघन पड़ेगा भारी :

    दूरी के नियमों का उलंघन पड़ेगा भारी : विवाह के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक नए हिट भक्तों को आबादी वाले क्षेत्र से दूरी के नियमों का पालन करना होगा इसके अलावा नर्सिंग होम स्कूल अस्पताल कोर्ट सरकारी दफ्तर आदि से तय दूरी करना अनिवार्य है।

    जो व्यक्ति इन मापदंडों को पूरा करते हैं उन्हें ईट भट्टा लगाने के लिए अनुमति दी जाएगी। इसी तरह नए भट्ठे राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से कम से कम दो सौ मीटर की दूरी पर होंगे। फोर लेन हाईवे से यह दूरी 300 मीटर तय की गई है। यह दूरी नदियों और प्राकृतिक जल स्रोतों से पांच सौ मीटर तय की गई है। ईको सेंसिटिव जोन में किसी भी हाल में भट्टे नहीं लगाए जाएंगे।

    पूराने ईंट भट्टों के लिए तैयार गाइडलाइन

    पूराने ईंट भट्टों के लिए तैयार गाइडलाइन

    नई व्यवस्था में पुराने ईंट भट्ठों के लिए यह प्रावधान किया गया है कि यदि वे नए नियमों को अपनाकर भट्ठों को चलाना चाहते हैं तो उन्हें दो साल के भीतर सारी व्यवस्था करनी होगी। इतना ही नहीं इस दौरान प्रदूषण की रोकथाम के लिए राज्यों में स्थानीय स्तर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किए गए प्रावधानों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। खान एवं भूकम्प विभाग ने केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन जारी कर जिलों को इससे अवगत कराया है।

    [rule_21]

  • BJP ने अंडरवर्ल्ड से जोड़ा CM नीतीश का नाम, कहा – दाऊद से भी हाथ मिला सकते हैं नीतीश..


    डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद छेदी पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं। पद के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं।

    पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में विकास की अधिकांश योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा संचालित हैं। आज जितनी भी सड़क व पुल पुलिया का निर्माण कार्य हो रहा है वह केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है। इसके बावजूद राज्य की सरकार केंद्र पर सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाती रहती है।

    बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस पार्टी के विरोध के नाम पर जनता ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया, वे उसी दल के साथ हो लिए। पिछली बार अपनी गलतियों का पश्चाताप कर बीजेपी में शामिल हुए, फिर दोबारा कुर्सी की लालच में उसी पार्टी से हाथ मिला जनादेश का अपमान भी किया है। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है और अपने अपमान का बदला जरूर लेगी।

    कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे नीतीश कुमार

    कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार द्वारा प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की तैयारी के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि जो आदमी चुनाव लड़कर विधायक नहीं बन सकता, उसका प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब बेहद हास्यास्पद है। नीतीश कुमार जीवन में कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं। यदि एक बार चुनाव लड़ लें, तो उनका भ्रम स्वतः ही दूर हो जाएगा।

    [rule_21]

  • अब बिहार से झारखंड जाना होगा आसान – Nitin Gadkari करेंगे पंडुका पुल का शिलान्यास..


    डेस्क : आगामी 14 नवंबर को केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोन नदी पर पांडुका गांव के समीप निर्माण किए जाने वाले पुल का शिलान्यास करने पहुंचेंगे। इसकी तैयारी जोरों पर है। पुल निर्माण से पहले जगह का जायजा लेने उप मुख्य अभियंता सुनील कुमार समेत कई अन्य अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा साइट पर जाकर तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

    उप मुख्य अभियंता ने बताया कि नदी में जहां भी पिलर निर्माण के लिए पाइलिंग की जानी है, वहां मिट्टी जांच का काम पूरा कर लिया गया है. कार्य एजेंसी मेसर्स ब्रजेश अग्रवाल के परियोजना प्रबंधक मनोरंजन जैन से भी अद्यतन जानकारी ली गई है। इस दौरान शिलान्यास और सभा स्थल सहित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई।

    चार राज्यों को जोड़ेगा पुल

    चार राज्यों को जोड़ेगा पुल

    सांसद छेदी पासवान ने कहा कि प्रस्तावित पुल बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश राज्यों की सीमाओं को जोड़ता है। रोहतास जिले के अंतर्गत प्रस्तावित पुल राज्य में पांडुका को अकबरपुर NH 119 से जोड़ता है और दूसरा झारखंड राज्य के गढ़वा जिले में श्रीनगर कंडी के माध्यम से नगर उंटारी NH 39 को जोड़ता है।

    वर्तमान में गढ़वा झारखंड की दूरी डेहरी से 165 किलोमीटर है। पुल के बनने से इसकी दूरी घटकर 63 किमी रह जाएगी। इससे बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के बीच भारी वाहनों की आवाजाही सुगम होगी। इससे सासाराम और औरंगाबाद शहर को भी जाम से राहत मिलेगी। इस पुल को बनाने के लिए 204.94 करोड रुपए की स्वीकृति है। पुल की लंबाई की बात करें तो 1500 मीटर है। इसके अलावा एक कार्य को 24 माह में पूरे कर दिए जाने की लक्ष्य है।

    [rule_21]