Category: Bihar

  • न्यूज नालंदा – मानो तो मैं गंगा माँ हूं ,कोसुक घाट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी …..

    कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपनगर स्तिथ कोसुक घाट पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी । ऐसी मान्यता है कि आज के दिन सूर्य उदय से पूर्व इस नदी में स्नान कर दीप दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है । कहा जाता है कि महाभारत कालीन जब भगवान कृष्ण मगध नरेश जरासंध का वध करने राजगीर आए थे तो इस जगह पंचाने नदी में स्नान कर तुलसी का पेड़ लगाकर पूजा अर्चना किए थे। उस वक्त इस क्षेत्र को गोविंद क्षेत्र कहा जाता था । इस कारण आज के दिन यहां भारी संख्या में लोग कार्तिक स्नान कर तुलसी के पौधे का पूजा अर्चना करते है । इस मौके पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है । जिसमें मिट्टी के बर्तन और सुथनी एक प्रकार का फल की खूब बिक्री होती है । दूर दूर से लोग मिट्टी के बर्तन और सुथनी खरीदने पहुंचते है। साथ ही पास के गांव में बाबा चौहरमल का मेला भी लगता है । जिसमें भी लोग दूर दूर से आकर पूजा अर्चना करते है। आज दिन दिन भर यहां कई तरह के खेल तमाशा और झूले भी लगाए जाते हैं । जिसका बच्चे और युवक जमकर लुफ्त उठाते हैं ।

    न्यूज नालंदा – मानो तो मैं गंगा माँ हूं ,कोसुक घाट पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी …..

  • न्यूज नालंदा – मामा-भांजा की सड़क पर हो गई मौत, जानें घटना…

    दीपनगर थाना क्षेत्र के राणा बिगहा गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार माता-भांजा की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया।

    न्यूज नालंदा – मामा-भांजा की सड़क पर हो गई मौत, जानें घटना…

    जख्मी गोपाल पांडेय के 22 वर्षीय पुत्र दिनेश उर्फ कारू पांडेय इलाजरत है। परिवार ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार कोसुक घाट देखने गया था । कार्तिक पूर्णिमा को कोसुक में मेला का आयोजन होता है | नदी में स्नान और पूजा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती हैं | जिसमें पूजा कराने के लिए पुरोहित अपना स्थान बनाकर रखते हैं | तीनों इसी मेला में स्थान देखने गए हुए थे | उसी दौरान यह हादसा हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, एक सवार जख्मी हो गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

  • न्यूज नालंदा – देव दिवाली: धनेश्वर घाट में जलें श्रर्द्धा के दीप, गंगा आरती का नजारा मनोरम …..

    कार्तिक पूर्णिमा पूर्व  शहर के धनेश्वर घाट तालाब में देव दिवाली मनाई गई। वाराणसी से आए पुरोहितों वे विधि विधान से गंगा आरती की जिसका नजारा मनोरम था। तालाब के चारों ओर दीप व रंग बिरंगी लाइट लगाई गई थीं। 8 नवम्बर को ग्रहण लगना है। इसलिए पूर्णिमा के एक दिन पूर्व यह आयोजन हुआ। वाराणसी से आए पुरोहितों की गंगा आरती देख श्रद्धालु भक्ति से सराबोर हो गए।

    न्यूज नालंदा – देव दिवाली: धनेश्वर घाट में जलें श्रर्द्धा के दीप, गंगा आरती का नजारा मनोरम …..

    इस मौके पर आयोजन समिति के अधिवक्ता रवि रमण, प्रो. आशुतोष शरण, संजय कुमार, अभिमन्यु, परमेश्वर कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – सुहाग के बंटवारे के विरोध में तेज़ाब से नहला कर हत्या, जानें वारदात…

    वेन थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पैमार नदी से सोमवार को पुलिस महिला की लाश बरामद की। मृतका के गले में दुपट्‌टा का फंदा कसा था व चेहरा तेजाब से जला। समीप में बोतल मेंतेजाब भी फेंकी थी। मृतका की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी राजू कुमार यादव की 30 वर्षीया पहली पत्नी सिंपी कुमारी के रूप में की गई। मायके के परिजन पति व सौतन पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

    न्यूज नालंदा – सुहाग के बंटवारे के विरोध में तेज़ाब से नहला कर हत्या, जानें वारदात…

  • अब बिहार में लीजिए गोवा जैसा मजा – वॉटर स्पर्ट्स से लेकर कई एडवेंचर्स मिलेगा एक साथ, जानें –


    न्यूज डेस्क : यदि आप बिहार घूमना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बिल्कुल सटीक है। अभी आपको बिहार के पश्चिमी चंपारण में गोवा और अंडमान जैसे वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधाओं का आनंद मिलेगा। दरअसल, पश्चिमी चंपारण का अमवामन पर्यटन स्थल इस महीने में शुरू किया जा रहा है।

    यहां आने वाले पर्यटकों को वाटर स्पोर्ट्स का भरपूर आनंद मिलेगा। इन स्पोर्ट्स का उद्घाटन 5 माह पहले किया जा चुका है। बिहार जैसे राज्य में पर्यटक स्थलों में इस तरह की सुविधाएं देख लोग उत्साह से विभोर हैं।

    चंपारण मुख्यालय बेतिया से 20 किलोमीटर दूर अमवामन पर्यटन स्थल में 6 तरह के मनोरंजक वाटर स्पोर्ट्स कि सुविधाएं उपलब्ध है। इनमें जेटी बोटिंग, जॉबिंग बॉल, पैरासेलिंग, कयाकिंग सहित कई स्पोर्ट्स है। यहां जिले सहित देश के तमाम पर्यटक आकर आनंद प्राप्त कर सकते हैं। बिहार में रह रहे लोगों के लिए ये पर्यटन स्थल एक बेहतर विकल्प साबित होगा। जहां लोग परिवार के साथ इंजॉय कर सकेंगे।

    वॉटर स्पोर्ट्स का किराया तय

    वॉटर स्पोर्ट्स का किराया तय

    प्रकृति की गोद में बसे अमवामन पर्यटन में आने वाले पर्यटकों के लिए वाटर स्पोर्ट्स के फेयर तय कर दिए गए हैं। इसमें 100 रूपये से लेकर 800 रूपये तक के टिकट काटे जाएंगे। इसके अलावा नौका विहार की भी सुविधा है। यदि आप भी पूरे परिवार के साथ लंबे समय से कहीं घूमने नहीं गए हैं तो आप अमवामन पर्यटन स्थल पर आकर जीवन जी सकते हैं।

    सुविधाऐं से भरपूर ये पर्यटन स्थल

    सुविधाऐं से भरपूर ये पर्यटन स्थल

    [rule_21]

  • बिहार में नशीले पदार्थों पर कसी जायेगी नकेल, शराब के बाद अब खैनी ठोकने वालों पर पुलिस की पैनी नजर


    डेस्क: नशीले पदार्थों पर बिहार सरकार लगातार नकेल कस रही है। इसी क्रम में शराबबंदी के अब तंबाकूबंदी की बारी है। यानी की अब राज्य में खैनी ठोंकने, गुटखा चबाया या सिगरेट जलाने पर आपकी खैर नहीं। वैसे ये प्रतिबंध हर जगह पर लागू नहीं किए जायेंगे। और गुटखा पर राज्य में काफी पहले से पूर्णतः प्रतिबंध लगा गया है। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्‍थल पर आप सिगरेट नहीं पी सकते हैं। जिसके बाद बिहार के पुलिस थानों में आप खैनी भी नहीं ठोंक सकते हैं।

    थानों में लगेगा तंबाकू मुक्‍त क्षेत्र का बोर्ड :

    थानों में लगेगा तंबाकू मुक्‍त क्षेत्र का बोर्ड : अब यदि किसी ने भी थाने में खाकी वर्दी, खादीधारी और फरियादी किसी ने खैनी ठोंकी, गुटखा चबाया या सिगरेट के छल्ले उड़ाए तो उस पर दौरान करवाई की जाएगी। इस बारे में अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने राज्य के सभी थानों को तम्बाकू मुक्त परिसर घोषित कर दिया है। राज्य मुख्यालय सहित सभी थानों व भवनों पर अनिवार्य रूप से तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड लगाया जाएगा।

    साथ ही हर थाना क्षेत्र में कोटपा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए एक उप निरीक्षक को नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति होगी। जिसके बाद तंबाकू के खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरी साघनता से जागरूकता और छापेमारी अभियान चलाएगी। एडीजी जितेंद्र कुमार ने इस बारे में पटना में राज्‍य के सभी जिलों से आए पुलिस उपाधीक्षक व वरीय पुलिस निरीक्षकों को तम्बाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई।

    तंबाकू छोड़ने के लिए दिए गए टिप्‍स

    तंबाकू छोड़ने के लिए दिए गए टिप्‍स : एडीजी जितेंद्र कुमार द्वारा बिहार पुलिस मुख्यालय और सरकार के तकनीकी सहयोगी सीड्स द्वारा वरीय पुलिस अधिकारियों को तम्बाकू नियंत्रण के गुर बताने के लिए पुलिस मुख्यालय सदर पटेल भवन में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में अधिकारियों को कोटपा 2003 के विभिन्न प्रविधानों के अनुपालन का प्रशिक्षण दिया गया।

    खतरे भी किए जाहिर

    खतरे भी किए जाहिर : इसके अलावा सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्र ने तम्बाकू सेवन से होने वाले खतरों से भी लोगों को सचेत किया। साथ ही इसके नियंत्रण की आवश्यकता के बारे में भी बताया और सरकार द्वारा उठाए कदमों की जानकारी दी। द यूनियन के तकनीकी सलाहकार डा. अमित यादव ने तम्बाकू नियंत्रण के कानूनी प्रविधानों की बारीकी की जानकारी दी।

    [rule_21]

  • विक्रमशिला सेतु के समांतर शानदार ब्रिज का होगा निर्माण -उत्तर-दक्षिण बिहार के बीच बेहतर हो जाएगा आवागमन


    Vikramshila Setu : वैसे तो बिहार को विकसित बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। सड़क से लेकर बड़े-बड़े ब्रिज तक बनाए जा रहे हैं। इसी बीच अंग प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि विक्रमशिला पुल (Vikramshila Setu) के समानांतर सेतु का निर्माण कार्य के लिए सपी सिंघला को राजमार्ग मंत्रालय लेटर ऑफ अवार्ड दिया जा चुका है। अब एग्रीमेंट होगा। यह काम एक सप्ताह में पूरी होगी। इसके बाद समानांतर पुल निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा।

    बताते चले की यह सेतु विक्रमशिला पुल से 50 मीटर दूर पूरब में बरारी से बनेगा। पुल का निर्माण इंजीनियरिंग प्रॉक्यूरमेंट कंस्ट्रक्शन (इपीसी) मोड में होगा। मतलब, चयनित ठेका एजेंसी को ही इंजीनियरिंग, डिजाइनिंग व कंस्ट्रक्शन करना होगा। समानांतर पुल का निर्माण 994.31 करोड़ रुपये की लागत से होगा। दोबारा टेंडर जुलाई में एसपी सिंघला के नाम से फाइनल हुआ है।

    सबसे अच्छी बात यह है कि यह नया शानदार पुल बन जाने से पुराने विक्रमशिला सेतु (Vikramshila Setu) पर वाहनों का लोड कम होगा। इसके साथ ही इस पुल की आयु भी बढ़ जायेगी। खासकर, भारी भरकम जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। अभी वर्तमान में खगडिय़ा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, भागलपुर, बांका सहित झारखंड व बंगाल के रास्ते आने-जाने वाली गाड़ियों का विक्रमशिला सेतु से आवागमन हो रहा है।

    [rule_21]

  • बिहार : जमीन की दाखिल-खारिज में ‘फीफो’ नियम लागू – अब CO की मनमानी होगी खत्म!


    डेस्क : Online दाखिल-खारिज के मामलों में अंचल कर्मियों की मनमानी अब नहीं चलेगी। इसपर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही फीफो लागू होगा। फीफो (First In, First Out) यानी पहले आओ पहले पाओ। यह व्यवस्था लागू करने के बाद म्युटेशन के जो आवेदन पहले आएंगे उसका निपटारा भी पहले करना अंचल कर्मियों के लिए अनिवार्य होगा। इससे अंचल अधिकारी, राजस्व कर्मचारी और डाटा इंट्री ऑपरेटरों जैसे अंचलकर्मी म्युटेशन के मामलों में पीक एंड चूज भी नहीं कर पाएंगे।

    मॉडल रूप में फीफो की शुरुआत में हाजीपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, सीवान और नवादा जिले के कुछ अंचलों में लागू करने की संभावना पर विचार किया गया। उससे प्राप्त इनपुट के आधार पर इसे पूरे बिहार के सभी 534 अंचलों में लागू भी किया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने वरीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया।

    मंत्री ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अगर सही वजह से दाखिल-खारिज के किसी मामले को अस्वीकृत करना आवश्यक हो तो भी उसके बारे में विस्तार से और भी लिखित में जानकारी दी जाए। साथ ही अस्वीकृत करने से पहले जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आवेदक को एक और मौका जरूर दिया जाए।

    मॉडल रूप में फीफो को शुरुआत में हाजीपुर, समस्तीपुर, भागलपुर, सीवान और नवादा जिले के कुछ अंचलों में लागू करने की संभावना पर विचार किया गया। उससे प्राप्त Input के आधार पर इसे पूरे बिहार के कुल 534 अंचलों में लागू किया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कुछ वरीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

    मंत्री ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया हैं कि अगर सही वजह से दाखिल-खारिज के किसी मामले को अस्वीकृत करना आवश्यक भी हो तो भी उसके बारे में विस्तार से और लिखित में जानकारी दी जाए। साथ ही अस्वीकृत करने से पहले जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए आवेदक को एक और मौका जरूर दिया जाए।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – कहीं अधेड़ तो कहीं युवक की मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत…

    एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धुरगांव गांव में पानी भरे पईन से शुक्रवार को अधेड़ की लाश मिली। मृतक स्व. लक्ष्मी प्रसाद के 48 वर्षीय पुत्र मौलेश कुमार हैं। अधेड़ शौच के लिए घर से निकले थे। जिसके बाद नहीं लौटें। खोजबीन के दौरान पईन में उनकी लाश मिली। परिजन पैर फिसलने से डूबकर मौत का अंदेशा जता रहे हैं। पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – कहीं अधेड़ तो कहीं युवक की मिली लाश, जानें कैसे हुई मौत…

    इसी तरह सारे थाना क्षेत्र के नोआवां गांव के समीप टर्निंग पर शुक्रवार की अल सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की मोबाइल से उसकी पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के मलावां गांव निवासी महेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र धनंजय प्रभात के रूप में की गई। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ने बताया कि युवक रात में दूसरे गांव नाच देखने गया था। सुबह में बाइक से लौटने के दौरान हादसा में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। परिजन के बयान पर अज्ञात वाहन पर केस दर्ज किया गया है।

  • न्यूज नालंदा – फ्रॉड का नया फंडा: सीमेंट दुकानदार को लगाया 93 हजार का चूना…

    कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार इलाके के सीमेंट दुकानदार से सक्रिय साइबर फ्रॉडों ने शुक्रवार को 93,724 रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित रंजीत वर्मा ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई।
    दुकानदार ने बताया कि मोबाइल नंबर 8482822475 से किसी ने कॉल कर कहा कि 50 बैग सीमेंट सोरहीपुर स्कूल के पास भेज दें। वहीं पेंमेंट कर दूंगा। सीमेंट भेजने पर वहां कोई नहीं मिला। इस कारण सीमेंट लोड ठेला लौट आया।
    कुछ मिनट बाद उसी नंबर से कॉल कर पेमेंट करने के लिए फोन पे नंबर मांगा गया। नंबर देने के बाद फ्रॉड ने बार कोड भेज स्कैन कर एक रुपया जमा करने को कहा। व्यवसायी पुत्र आशीष कुमार ने स्कैन कर एक रुपया जमा कर दिया। कुछ सेकेंड बाद व्यवायी के खाते से 93724 रुपए की निकासी कर ली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – फ्रॉड का नया फंडा: सीमेंट दुकानदार को लगाया 93 हजार का चूना…