Category: Bihar

  • गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा – बस “सोना डार्लिंग” नाम से खोल ली चाय की दुकान..


    न्यूज डेस्क: 21वीं सदी में ऐसा दौर चल रहा है जिसमें हर कोई कुछ न कुछ करना चाहता है। इसी कड़ी में कईयों ने तो एमबीए करके या फिर प्यार मपड़ के चाय की दुकान खोली ली है। ये दुकानें काफी प्रसिद्ध भी कम समय में प्रसिद्ध हो जाते हैं। लोगों को चाय की दुकान के पीछे छुपी कहानी काफी पसंद आती है। ऐसा ही कुछ मुजफ्फरपुर पुर में देखने को मिल रहा है। एक 22 वर्षीय हरिओम नाम के युवक ने चाय का स्टॉल लगाया है। इस चाय के स्टॉल का नाम देख हर कोई सोचने पर मजबूर हो जा रहा है।

    हरिओम के ग्राहक जब उनसे इस चाय दुकान के बारे में पूछते हैं तो वे बताते हैं कि जब वे इंटर में पढ़ रहे थे तब उनकी घर की माली स्थिति स्थिर नहीं थी। इसी बीच उनका एक दोस्त कम पूंजी के साथ एक चाय का दुकान लगा रखा था जिससे अच्छी खासी कमाई हो जा रही थी।

    इसे देखकर हरिओम का भी मन इसके पीछे गया और उसने भी एक चाय की दुकान लगा ली। चाय की दुकान का नाम साइंस टी स्टॉल रखने वाला था, जिससे पढ़ने वाले बच्चे यहां आकर पढ़ाई लिखाई की बातें करें। लेकिन इसी बीच हरिओम को एक लड़की से प्यार हो गया और इस प्यार के चलते उसका मिजाज बदला। फिर क्या फिर जो हुआ वह बेहद ही रोमांचक है।

    गर्लफ्रेंड छोड़ दिया तो रखा ये नाम

    गर्लफ्रेंड छोड़ दिया तो रखा ये नाम

    हरिओम को जिस लड़की से 2 साल तक प्रेम रहा। उसी के नाम पर दुकान खोल दिया। इसके बाद हरिओम चाय की दुकान खोलने की इच्छा जाहिर की तो लड़की उससे नाराज हो गई। इसके बाद सोना ने उसे छोड़ दिया। अब यहां देखिए कि हरिओम ने अपना फैसला नहीं बदला और चाय की दुकान खोला। चाय की दुकान का नाम रखा वह देखकर आप भी मुस्कुराने लगेंगे। इस चाय का दुकान अपनी गर्लफ्रेंड के नाम से रखा। इसका नाम “सोना डार्लिंग की कुल्हड़ चाय” है।

    [rule_21]

  • बिहार में 300 साल पुराने शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट उठाया, 250 जैक लगाकर बढ़ाई ऊंचाई..


    डेस्क : बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मंझरिया चौक स्थित करीब 300 साल तक पुराने बाबा शिव मंदिर को जमीन से 4 फीट ऊपर उठाया गया है। जैक लिफ्टिंग की इस तकनीक के सहारे मंदिर की ऊंचाई बढ़ जाने से स्थानीय लोग भी खुश होने के साथ-साथ अचंभित भी हैं। उद्देश्वरनाथ शिव मंदिर को जैक लिफ्टिंग के जरिए जमीन से ऊपर उठाने का काम बृहस्पतिवार को ही पूरा हुआ।

    जैक लिफ्टिंग का काम करने वाली कंपनी के संचालक चंदन कुमार ने बताया कि 9 गुंबद वाले मंदिर की बाहरी दीवार 36 इंच व भीतरी 50 इंच तक चौड़ी है। 18 मजदूरों ने लगभग 2 माह तक नियमित काम कर पूरे भवन के गर्भ से कुल 250 जैक भी लगाए। फिर जैक लगाकर मंदिर को धीरे-धीरे ऊंचा करके नीचे से ईंट जोड़ी गई। भवन को ऊपर उठाने के लिए पहले नींव से एक-एक ईंट को निकाला गया था इसके बाद फिर उसी जगह पर जैक लगाकर सपोर्ट भी दिया गया। धीरे-धीरे उसे ऊपर उठाया गया और ईंट की जोड़ी बन गई।

    पहले की तरह ही मजबूत रहेगा मंदिर

    पहले की तरह ही मजबूत रहेगा मंदिर

    चंदन कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया से मंदिर की मजबूती पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बल्कि मजबूती और पहले से और बढ़ ही जाएगी। मंदिर के गर्भगृह में पहले की तरह ही एक साथ करीब 50 लोग प्रवेश भी कर सकेंगे। जीर्णोद्धार हो जाने के बाद से मंदिर की क्षमता प्रभावित नहीं होगी।

    [rule_21]

  • Khesari Lal Yadav पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का तंज, कहा – जो बोया है वही काटोगे’


    डेस्क : भोजपुरी एक्टर व गायक खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे और उन्होंने समाज विशेष के लोगों पर निशाना भी साधा था (khesari lal yadav controversy) था. उनका यह आरोप था कि अगर वो अपनी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं तो इसमें उनकी क्या गलती व कसूर है साथ ही उनकी बेटी और परिवार ने किसी का क्या ही बिगाड़ा है. ऐसे में अब भोजपुरी कलाकार नेहा सिंह राठौर ने खेसारी लाल यादव पर विक्टम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है.

    ‘जो बोया है वही काटना पड़ेगा’ :

    ‘जो बोया है वही काटना पड़ेगा’ : गायिका नेहा राठौर बोलीं- ‘ACTION का रिएक्शन तो होगा’

    नेहा सिंह राठौर ने कही यह बात :

    नेहा सिंह राठौर ने कही यह बात : गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने फेसबुक पेज पर एक क्लिप शेयर किया है, जिसमें वो अपने अंदाज में खेसारी लाल यादव की धज्जियां उड़ाती भी नजर आ रही हैं। नेहा राठौर ने कहा, ‘मैं नाम तो नहीं लूंगी किसी का पर आप समझ तो जाएंगे ही एक इंसान आते है और कहते हैं कि मैं पिता हूं और फिर पिता का हवाला देकर वो बचना चाहते है

    चीजों से और फिर से राजपूत समाज और यादव समाज करने लगते हैं। सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहती हूं कि जो बोया है वही आप काटोगे। मुझे पता है कि यहां भी कुछ यादव जी टाइप के लोग अभी आ जाएंगे क्योंकि मैं राजपूत समाज से हूं। और लोग ये कहेंगे कि मैं राजपूत और भूमिहार खेल रही हूं। तो कहते रहिए मुझे कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है। मैं सच को सच ही कहूंगी और गलत को गलत… आप कहते हैं कि आप अब पिता हैं और मेरी बेटी के लिए इंडस्ट्री में गंदे गीत गाए जा रहे है। पहले यह बताइए शुरूआत किसने की थी?

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – प्रशिक्षु डीएसपी का जत्था पहुंचा अस्पताल, जानें कारण…

    बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डीएसपी का जत्था शुक्रवार को बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचा। जहां उन्होंने चिकित्सक की मदद से शव उठाने से पहले और पोस्टमार्टम के बाद की सारी प्रक्रिया की जानकारी ली। अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त व लावारिस शवों को किस परिस्थिति में और कैसे उठायें। बॉडी उठाने के पहले पूर्ण निरीक्षण करें। शव किस हालात में है। अगल-बगल छानबीन कर लें कहीं कुछ साक्ष्य मिल जाये। आसपास के लोगों से जानकारी हासिल कर लें। ताकि उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके ।

    न्यूज नालंदा – प्रशिक्षु डीएसपी का जत्था पहुंचा अस्पताल, जानें कारण…

  • न्यूज नालंदा – मुस्कान हाईटेक फिजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ शुभारंभ, जानें क्या है खास ….

    बिहारशरीफ के पैलापोखर कागजी मोहल्ला में शुक्रवार को मुस्कान हाईटेक फिजियोथेरेपी क्लिनिक की शुरुआत की गई । क्लीनिक का उद्घाटन पूर्व विधायक नौशादुननवीं उर्फ पप्पू खां के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खानपान में मिलावट के कारण आज लोग कम उम्र में ही कई तरह के गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं | खासकर हड्डी रोग से ऐसे में दवा के साथ-साथ फिजियोथेरेपी कराने से लोगों को जल्द राहत मिल जाती है । हमारे शहर वासियों के लिए खुशी की बात है कि मुस्कान हाइटेक फिजियोथेरेपी का यह दूसरी शाखा है।लोगों को इनकी इलाज पर काफी भरोसा है । इसी तरह ये दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें और लोगों की सेवा करें।

    न्यूज नालंदा – मुस्कान हाईटेक फिजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ शुभारंभ, जानें क्या है खास ….

  • न्यूज नालंदा – नए लुक में शुरू हुआ शहर का चर्चित जुगनू आर्ट , फ्लैक्स के सभी काम समय पर देने का वादा

    बिहारशरीफ के भरावपर गांधी मैदान के समीप शहर का चर्चित जुगनू आर्ट बदलते परिवेश में एक बार फिर शहरवासियों की सेवा करने के लिए तैयार है । पूजा अर्चना के बाद शुक्रवार को विधिवत इसका उद्घाटन किया गया । प्रतिष्ठान का उद्घाटन निर्वतमान वार्ड पार्षद दिलीप कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने प्रतिष्ठान का उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि एक समय था जब लोग हाथों की पेंटिंग के लिए कई दिनों तक इंतजार करते रहते थे । बैनर से लेकर दीवाल लेखन का कार्य इन्हीं लोगों द्वारा किया जाता था। मगर बदलते परिवेश में खूबसूरती और आकर्षक डिजाइन को लेकर फ्लैक्स की मांग बढ़ गयी । इस कारण लोग अपना व्यवसाय बदल कर पेंटिंग के जगह फ्लैक्स का काम करने लगे हैं। जुगनू आर्ट भी अब नए लुक में फ्लैक्स के सभी प्रकार का कार्य को लेकर एक बार फिर जनता के बीच आए हैं। मेरी शुभकामना है कि ये और तरक्की करें ।

    न्यूज नालंदा – नए लुक में शुरू हुआ शहर का चर्चित जुगनू आर्ट , फ्लैक्स के सभी काम समय पर देने का वादा

  • गर्व! बिहार की महिला BJP विधायक ने 2 मेडल्स पर लगाया निशाना..


    डेस्क : अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, अंतराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ गेम के शूटिंग इवेंट चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह राजनीति में उतरने के बाद भी खेल में अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में पीछे नहीं हैं. विधायक रहते हुए भी अंतराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने अब नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 2 मेडल अपने नाम कर अपनी प्रतिभा का एक बार फिर लोहा मनवा लिया है.

    श्रेयसी सिंह ने यह साबित कर दिया हैं कि राजनीति में आने के बाद से विधायक बन कर क्षेत्र के लोगों की परेशानी को समझते और अपनी पार्टी को मजबूती देते हुए खेल के दुनिया में वो भी लगातार बेहतर कर रही हैं.

    नई दिल्ली में आयोजित हो रहे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक विधायक का अलग-अलग इवेंट में 2 मेडल अपने नाम करना दूसरे खिलाड़ियों के लिए किसी आदर्श से कम नहीं हैं. जमुई से बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने गुरुवार को हुए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया है,

    इससे पहले बीते मंगलवार को श्रेयसी सिंह ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के इसी आयोजन में शॉटगन इवेंट में भी कांस्य पदक जीता था. मतलब यह कह सकते हैं कि नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के एक ही आयोजन में अभी तक श्रेयसी सिंह ने 2 अलग-अलग इवेंट में 2 कांस्य पदक अपने नाम कर सफलता का परचम लहरा दिया है.

    [rule_21]

  • मुस्लिम लड़की बोली- मांग में सिंदूर लगाना अच्छा लगता है, हिंदू युवक के साथ आश्रम में लिए सात फेरे..


    डेस्क : कहते है कि प्यार अंधा होता हैं जाति धर्म ऊंच नीच सबसे परे. एक ऐसा ही प्यार दो मुस्लिम लड़कियों ने किया हैं. मुस्लिम समुदाय की 2 लड़कियों ने अपना प्यार पाने के लिए अब हिंदू धर्म अपना लिया और अपने प्रेमियों के साथ आश्रम में शादी भी रचा ली. इतना ही नहीं दोनों ने अपने नाम भी अब बदल लिए.

    दोनों का पहले शुद्धिकरण कराया गया, इसके बाद सनातन धर्म की दीक्षा दी गयी. बाद में दोनों ने विधि-विधान से 7 फेरे लिए. इरम जैदी जहां अब स्वाति बन गई तो शहनाज ने अपना नाम सुमन रख लिया हैं. दोनों का यह कहना है कि मुस्लिम समाज में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता, इसलिए वह हिंदू धर्म को अपना रही हैं.

    दोनों ने कहा कि उनकी गहरी आस्था भी हिंदू धर्म में हैं. दोनों ने बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में दोनों ने अपने प्रेमियों के साथ 7 फेरे लिए. मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र और विधिवत हिंदू रीति रिवाज से शादी की दोनों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

    यूपी के बरेली में मुस्लिम समुदाय की 2 लड़कियों हिंदू धर्म स्वीकार करके विधि-विधान से हिंदू लड़कों के साथ शादी के बंधन बंध गईं हैं. बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों लड़कियों का विवाह संपन्न कराया हैं. पहले इन दोनों लड़कियों का शुद्धिकरण किया गया. उसके बाद उनका धर्म परिवर्तन करवाकर नाम को बदला गया. फिर दोनों लड़कियों का हिंदू लड़कों से विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया. दोनों जोड़ो ने 7 फेरे लिए. लड़कों ने लड़कियों के मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया.

    दोनों लड़कियों ने हिंदू धर्म में गहरी आस्था जताते हुए कहा कि मुस्लिम समाज में जब चाहें तब 3 बार तलाक बोल देते हैं और फिर हलाला भी करते हैं, इसलिए हम हिंदू धर्म को अपना रहे हैं. भोजीपुरा की निवासी शहनाज अब नए नाम से पहचानी जाएगी. अब से उसका नाम सुमन देवी हो गया है. शहनाज को अजय नाम के लड़के से मोहब्बत हो गयी जिसके बाद उसने हिंदू धर्म अपनाकर अजय से विवाह भी कर लिया हैं.

    [rule_21]

  • गर्व! बिहार की बेटी ने न्यूजीलैंड में लहराया परचम – 6 स्वर्ण पदक जीत बढ़ाया मान..


    न्यूज डेस्क: बिहारवासी हमेशा से हर क्षेत्र में परचम लहराने के लिए जाने जाते हैं। इसी कड़ी में राज्य की एक होनहार बेटी कृति राज सिंह ने कॉमन वेल्थ पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मेडल जीते हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में ये मुकाम हासिल की है। कृति ने सब-जूनियर 57 किग्रा भार वर्ग में तीन इवेंट जीते, रो बैंड प्रेस में एक गोल्ड, इरेक्ट बेंच प्रेस में एक गोल्ड और होल पावर लिफ्टिंग में 95 किग्रा वजन उठाया।

    साधारण किसान की बेटी कृति

    साधारण किसान की बेटी कृति

    कृति राज सिंह पटना के खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर की निवासी है। इनके पिता का नाम ललन सिंह है जो कि पेशे से एक साधारण किसान हैं। कृति कुल 8 भाई-बहन है जिसमें पांच बहने और तीन भाई है। बिहार की यह बेटी असम के गुवाहाटी के रानी लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज से फिजिकल एजुकेशन कर रही है। कृति अभी फर्स्ट ईयर में है। यह अपनी दसवीं तक की पढ़ाई अपने गांव से की।

    सीएम की बधाई पर कृति ने कही ये बात

    सीएम की बधाई पर कृति ने कही ये बात

    कृति के इस कामयाबी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि कृति की जीत से पूरा राज्य गौरवान्वित है। इसके अलावा कृति ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल जगत को मदद करें ताकि होनहार खिलाड़ी अपने प्रतिभा दुनिया में दिखा सके। कृति बताती है कि वह कई मंत्री मिनिस्टर के पास सहायता लेने गई लेकिन कहीं भी सहारा नहीं मिला। इसके बाद आईपीएस पंकज राज के पास गई, जो कि कृति का मदद किए। उन्होंने कहा कि आईपीएस पंकज राज ने मदद के रूप में 1 लाख रुपए दिए उनके लिए संजीवनी साबित हुआ।

    [rule_21]

  • Bihar में बंद होंगे हजारों दवा की दुकान, सुप्रीम कोर्ट ने लगायी फटकार..


    डेस्क : बिहार में कुछ फर्जी फार्मासिस्टों द्वारा अस्पताल और मेडिकल स्टोर चलाये जाने पर उच्चतम न्यायालय ने एक सख्त रुख अपनाते हुए बिहार सरकार को फटकार लगायी हैं और ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा. सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि फार्मेसी काउंसिल और बिहार सरकार की यह जिम्मेदारी है कि अस्पताल और मेडिकल स्टोर पंजीकृत फार्मासिस्ट के द्वारा ही संचालित हो.

    लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं हैं

    लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं हैं

    सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एमआर शाह और न्यायाधीश एमएम सुंदरेश की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर फैसला सुनाते हुए यह कहा कि आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है. ऐसे में अस्पताल और मेडिकल स्टोर का संचालन काबिल पंजीकृत फार्मासिस्ट ही कर सकते हैं

    दुबारा सुनवाई करने का आदेश

    दुबारा सुनवाई करने का आदेश

    खण्ड पीठ ने पटना हाइकोर्ट में बिहार में फर्जी फार्मासिस्ट और फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग वाली अर्जी पर दोबारा सुनवाई करने का आदेश पारित करते हुए जनहित याचिका को फिर से बहाल कर दिया. साथ ही हाइकोर्ट को यह आदेश दिया कि वह इस मामले में बिहार सरकार और फार्मेसी काउंसिल को यह पता लगाने को भी कहे कि राज्य में ऐसे कितने सरकारी, निजी अस्पताल और मेडिकल स्टोर का संचालन फर्जी फार्मासिस्ट द्वारा हो रहा हैं.

    एक हलफनामा दाखिल करने को कहे

    [rule_21]