Category: Bihar

  • Bihar में पहली बार हो रहा शानदार फोरलेन सुरंग का निर्माण – 5 KM का होगा रोमांचक सफर..


    डेस्क : बिहार को सुरंग वाली सड़क का सौगात मिला है। यह टनल चार लेन की होगी। बिहार में पहली सुरंग वाली सड़क बनने जा रही है, जो कि पांच किलोमीटर की होगी। यह सुरंग वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के बिहार का हिस्सा है। इस सड़क का निर्माण प्रदेश के कैमूर जिले में होना है। फिलहाल इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने का इंतेजार है।

    बता दें कि यह टनल 4.75 किमी तक बनाए जाने के लिए प्रस्तावित है, लेकिन इस के निर्मन के लिए 6 किमी भूमि अधिकृत किया गया है। बतादें कि 16,142 करोड़ के अनुमानित लागत से बन रहे कोलकाता एक्सप्रेस-वे से कैमूर में निर्माण किए जाने वाले टनल पर 1,037 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश में वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस-वे का मात्र 22 किमी हिस्सा है।

    इसके अलावा बिहार में यह कैमूर जिले में 52 किमी, रोहतास में 36.5 किमी, औरंगाबाद में 38 किमी और गया जिले में 32.9 किमी है। इस परियोजना के लिए बिहार में 1,757 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। इसमें वन क्षेत्र का हिस्सा 78 किमी है। इस परियोजना के अंतर्गत गत केवल बिहार में भूमि अधिग्रहण के लिए 1925 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – विदेशी मेहमानों ने जानी छठ माई की महिमा , लोगों की आस्था देख कहा ….

    छठ महापर्व की महिमा जानने स्पेन के 12 सदस्यीय दल मोरा तालाब छठ घाट पहुंचे । जहां छठव्रती माताओं को अस्तचगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देते देख काफी आनंदित हुए । टीम के सदस्य रीच , पोलार्क , जोसफ ने बताया कि वे यूट्यूब पर छठ पर्व के महिमा को देखा करते थे । आज जब वे गया और राजगीर घूमने के लिए आ रहे थे तो मोरा तालाब पहुंचे हैं । यहां लोगों को छठ करते देख मन में भक्तिभाव का श्रद्धा उमड़ पड़ा । उन्होंने बताया कि सचमुच में छठ महापर्व को मनाता देख मन श्रद्धा से भर गया । छठव्रती 36 घंटे का उपवास रखकर भगवान सूर्य की आराधना करते हैं । जो अपने आप ही काफी बड़ी बात है यह भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा को दर्शाता है । सचमुच में छठ महापर्व की बहुत बड़ी मान्यता है । अपने देश लौटने पर अन्य लोगों को भी इस महापर्व की चर्चा करेंगे । जिसका वह आज साक्षी बने हैं । जय हो छठी मईया जो भारत के अनेक राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है । टीम के सदस्य लोगों को छठ व्रत करता देख झूमने लगे । वही छठ घाट पर पहुंचे विदेशी मेहमान के साथ सेल्फी लेने के लोगों में होड़ दिखी । मोरा तालाब छठ घाट मंदिर में सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित है ।

    न्यूज नालंदा – विदेशी मेहमानों ने जानी छठ माई की महिमा , लोगों की आस्था देख कहा ….

  • न्यूज नालंदा – छठव्रतियों ने किया केदारनाथ का दर्शन, सेल्फी लेने के लिए लोगों की दिखी होड़ …..

    बिहारशरीफ के बसारबिगहा मोहल्ला के समीप समाजसेवी रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा छठ महापर्व के मौके पर छठव्रतियों को केदारनाथ धाम का दर्शन कराया गया । वहीं रंग बिरंगी लाइटों के साथ परीलोक का निर्माण कराया गया था । जिसमें सेल्फी प्वाइंट और परीलोक का घोड़ा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी । जो भी इस रास्ते से गुजर रहे थे वे यहां का अदभूत नजारा देख दृश्य को मोबाइल में कैद करने लग जाते थे ।

    न्यूज नालंदा – छठव्रतियों ने किया केदारनाथ का दर्शन, सेल्फी लेने के लिए लोगों की दिखी होड़ …..

    इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि हर साल रंग बिरंगी लाइटों के साथ सजावट किया जाता है । इस बार कोलकाता और बनारस के कारीगरों द्वारा लाइटिंग और सज्जा किया गया है । इसके साथ ही पारण के बाद जलालपुर समेत दो जगहों पर लोगों के बीच छोला और चाय का वितरण किया गया है । दोनों जगह करीब 5000 लोगों बीच दोनों चीज का वितरण किया जाएगा । इस मौके पर राजेंद्र महतो ,मनोज महतो ,ढल्लू ,राजू चौधरी ,प्रेम कुमार, सुनील महतो, अरविंद कुमार, पवन कुमार ,विवेक कुमार ,अरुण पासवान, रवि कुमार, कुणाल कुमार के अलावे मोहल्ले के कई लोगों ने सहयोग किया ।

  • न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..

    महाभारत कालीन भगवान भास्कर के उपासना का केंद्र बड़गांव में छठ पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया । छठ पर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया गया । छठ व्रती माताए बाजे गाजे के साथ दोपहर बाद छठ घाटों पर पहुंचने लगी । इसके बाद पवित्र स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार और इष्ट मित्रों की सुख में जीवन की कामना की ।

    न्यूज नालंदा – सूर्य नगरी बड़गांव समेत जिले के सभी घाटों पर दिखी छठ की छटा, देखें तस्वीर …..

    बड़गांव की ऐसी मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण के पौत्र राजा शाम कुष्ठ रोग से पीड़ित थे । वे यहाँ प्रवास कर भगवान सूर्य की आराधना किए थे । जिससे उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्ति मिली थी । तब से लेकर बिहार ही नहीं बल्कि विभिन्न राज्यों से छठव्रती 4 दिनों तक यहाँ प्रवास कर इस महापर्व को करते हैं ।

    इसके अलावे बिहारशरीफ के कोसुक , बाबा मणिराम , सोहसराय सूर्य मंदिर , मोरा तालाब समेत अन्य घाटों पर लोग आस्था में डूबे दिखें |

  • न्यूज नालंदा – सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण….

    छठ महापर्व के तीसरे दिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा एतवारी बाजार मोड़ के समीप छठव्रतियों के बीच दउरा पर रखकर प्रसाद का वितरण किया गया । इस मौके पर समिति के सदस्य कृष्णा प्रसाद ने बताया कि छठ महापर्व पवित्रता का पर्व है इसी के उद्देश्य से हर साल समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है । इस साल भी 301 पैकेट छठ के प्रसाद का वितरण किया गया है । जिनके घरों में छठ महापर्व होता है और जो इस रास्ते से माथे पर दउरा रखकर छठ घाट जाते हैं उन्हें प्रसाद दिया जाता है । इस मौके पर संजय कुमार उर्फ मुन्ना जी , वंशी साव, अजय सिंह, नरेश राम, भारतेंदु कुमार ,पप्पू कुमार, अशोक यादव, मुन्ना कुमार ,मुकेश कुमार, मधु किशोर शर्मा, रंजीत साव,कारू कुमार,नरेश कुमार, चंद्रदीप चौधरी, गुड्डू कुमार ,अजीत कुमार ,आशीष कुमार ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया ।

    न्यूज नालंदा – सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों द्वारा छठव्रतियों के बीच किया गया प्रसाद का वितरण….

  • अब Patna से गंगा के रास्ते जा सकेंगे Varanasi, चलेगी डबल डेकर क्रूज जानें – कितना होगा किराया..


    डेस्क: अब बनारस (Varanasi) जाना होगा और भी लग्जरी भरा। अब जल्द ही पटना से वाराणसी जाने के लिए दो डबल डेकर क्रूज की सुविधा शुरू होने वाली है। इस यात्रा के दौरान पर्यटक गंगा नदी के रास्ते यात्रा का लुत्फ उठायेंगे। ये दोनों क्रूज पटना के गांधी घाट से खुलेंगे। पर्यटन निगम की दाे कंपनियाें से वार्ता:पटना से गंगा के रास्ते भी अब जा सकेंगे वाराणसी, 2 डबल डेकर जहाज चलाने की तैयारी में लग गई है।

    इसकी तैयारी पर्यटन विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। राजधानी पटना की फ्लाेटेफ क्रूज कंपनी अपने 125 सीटर क्रूज को वाराणसी(Varanasi) तक चलाने के लिए अगले महीने सरकार को प्रस्ताव सौंपने वाली है। साथ ही विभाग द्वारा एक डबल डेकर क्रूज चलाने की तैयारी भी हुई है, जिसके बारे में कंपनी से बातचीत चल रही है।

    दोनों क्रूज गांधी घाट से ही खुलेंगे। यहां से दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रूद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते वाराणसी जाएगा। इस रास्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों की सैर कराते हुए चार दिनों में वाराणसी पहुंचेगा। पटना से वाराणसी का किराया कितना हाेगा, यह अभी तय नहीं है। हालांकि विभाग के अधिकारी के मुताबिक, टूर पैकेज सस्ता होगा, ताकि हर वर्ग इसका मजा के सकेंगे।

    सप्ताह में एक दिन खुलेगा

    सप्ताह में एक दिन खुलेगा
    आपको बता दें फ्लाेटेफ क्रूज कंपनी ने छह माह पहले ही 125 सीटर क्रूज को इसके लिए तैयार कर लिया है। इस टूर के किए हफ्ते में एक दिन दिन यूपी के लिए चलाया क्रूज जाएगा। हालांकि डिमांड के हिसाब से इसे दो दिन भी किया जा सकता है।

    125 सीटर का होगा जहाज

    125 सीटर का होगा जहाज
    राजधानी पटना से गंगा नदी के रास्ते वाराणसी(Varanasi) जाने के लिए सरकार द्वारा जल्द गंगा नदी का रूट तय किए जाएंगे। इसी क्रम में125 सीटर जहाज को चलाने की तैयारी है। लाइसेंस के लिए जल्द ही प्रस्ताव सरकार को सौंपा जाएगा।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – लोहंडा के दिन व्रती के बेटे की मौत, जानें घटना…

    हरनौत थाना अंतर्गत पोआरी गांव में शनिवार को पोखर को में डूबकर युवक की मौत हो गई। मृतक 20 वर्षीय दिलखुश कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक की मां छठ किए थी। लोहंडा का प्रसाद बनाने के लिए युवक पोखर किनारे से मिट्‌टी का चूल्हा लाने गया था। उसी दौरान वह पोखर में नहाने लगा।

    न्यूज नालंदा – लोहंडा के दिन व्रती के बेटे की मौत, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – इंजीनियर की मौत से परिवार में कोहराम, जानें कैसे गई जान…

    सरमेरा थाना अंतर्गत मोकामा एनएच 33 पर शुक्रवार की रात तेज रोशनी से आंखें चुंधियाने से खड़ी हाइवा से टकराकर बाइक सवार इंजीनियर की जान चली गई। मृतक शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना क्षेत्र के गंगाचक मोहल्ला निवासी गया प्रसाद सिंह के 43 वर्षीय पुत्र कंचन कुमार हैं।
    परिवार ने बताया कि कंचन पूणे में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। छठ पर्व के मौके पर घर आए थे। देर शाम वह मोकाम रेलवे स्टेशन भाई को लाने जा रहे थे। उसी दौरान दूसरे वाहन की तेज रोशनी से आंखें चुंधियाने से उनकी बाइक हाइवा से टकरा गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – इंजीनियर की मौत से परिवार में कोहराम, जानें कैसे गई जान…

  • न्यूज नालंदा – छठ की श्रद्धा: युवाओं ने लोहगानी घाट को किया चकाचक….

    शहर के लोहगानी मोहल्ला के पास छठ घाट चकाचक हो गया है। अपनी श्रद्धा के कारण ग्रामीणों घाट का कायाकल्प किया है। रास्ते को सजाया गया है। तोरण द्वार बनाया गया है। युवा आसपास के इलाकों की साफ-सफाई करने में जुटे हैं। महिला के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गयी है।

    न्यूज नालंदा – छठ की श्रद्धा: युवाओं ने लोहगानी घाट को किया चकाचक….

  • न्यूज नालंदा – राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा 24 किलो सोना लूट का आरोपित, जानें बदमाश …

    राजस्थान के उदयपुर जिला के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गोल्ड लोन कंपनी से 22 अगस्त को 24 किलोग्राम सोना और 11 लाख नगदी की लूटपाट हुई थी। इसके तार नगरनौसा से जुड़ गये हैं। राजस्थान पुलिस ने नगरनौसा थाना के सहयोग से खीरु बिगहा गांव के फंटूस कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके घर से 6 लाख रुपये नगद व एक बाइक बरामद की गई।

    न्यूज नालंदा – राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा 24 किलो सोना लूट का आरोपित, जानें बदमाश …