Category: Bihar

  • Bihar में 10,000 लोगों को संविदा पर मिलेगी नौकरी, जानें – कब आएगा नोटिफिकेशन..


    डेस्क : बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। नीतीश कुमार सरकार राज्य में 10 हजार लोगों को नौकरी देने जा रही है। इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्तियां की जाएगी। इसके लिए अगले 1 हफ्ते के भीतर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे। बताया यह जा रहा है कि अगले साल फरवरी तक यह बहाली प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। संविदाकर्मियों की नियुक्ति बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण काम के लिए किया जाएगा।

    राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार ने भूमि सर्वेक्षण के काम को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बड़ी संख्या में कर्मियों की भी जरूरत है। इसलिए सरकार 10 हजार पदों पर संविदा आधारित भर्तियां करने करने जा रही है। इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जल्द ही विज्ञापन जारी कर बहाली भी शुरू कर दी जाएगी।

    किन पदों पर होनी हैं तैनाती?

    किन पदों पर होनी हैं तैनाती? राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने यह बताया कि संविदा के आधार पर कुल 10 हजार पदों पर बहाली की जाएगी। इनमें से कुल 8200 पद अमीन के होंगे। अन्य पदों पर बंदोबस्त अधिकारी, कानूनगो और लिपिक आदि की बहाली की जाएगी। फरवरी 2023 तक इन्हें नियुक्त कर ट्रेनिंग भी दी जाएगी, जिसके बाद राज्य के विभिन्न जिलों में भूमि सर्वेक्षण के लिए तैनात भी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन सर्वे के बाद चकबंदी का काम भी पूरा किया जाएगा। ये काम भी इन्हीं कर्मचारियों से ही कराया जाएगा।

    [rule_21]

  • Bihar में बालू ठीकेदारों के लिए सरकार ने नियम किए सख्त, ढुलाई को लेकर बनाई नई व्यवस्था..


    डेस्क : राज्य के 28 जिलों में बालू घाटों के बंदोबस्त की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। कुछ जिलों में 10 से 11 अक्टूबर के बीच इस टेंडर को अंतिम रूप दिया जाएगा तो कुछ जिलों में यह प्रक्रिया 17-20 अक्टूबर के बीच में पूरी होगी। इस बीच खान एवं भू-तत्व विभाग ने ठीकेदारों के लिए बालू ढुलाई के नियम और भी सख्त कर दिए हैं।

    इस नई व्यवस्था में जिन ठीकेदारों को बालू घाटों की बंदोबस्ती मिलेगी उन्हें बालू की ढुलाई के पूर्व अपने सभी वाहनों पर GPS लगान होगा। इसके साथ ही इसके साथ ही संबंधित वाहनों पर लोड शेल उपकरण भी अनिवार्य रूप से लगाना ही होगा।

    5 वर्ष के लिए बालू घाटों की बंदोबस्त प्रक्रिया प्रारंभ :

    5 वर्ष के लिए बालू घाटों की बंदोबस्त प्रक्रिया प्रारंभ : सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर जिलावार बनी जिला सर्वे रिपोर्ट (DSR) के आधार पर खान एवं भू-तत्व विभाग ने 28 जिलों में अगले 5 वर्ष के लिए बालू घाटों की बंदोबस्त प्रक्रिया प्रारंभ की है। पहली बार नयी नियमावली के तहत हो रही बंदोबस्त में नदियों को कई हिस्सों में बांटा गया है।

    लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों को बालू के ठीके भी प्राप्त हो सकें। जिलों में बालू घाटों की जारी बंदोबस्त प्रक्रिया के बीच विभाग ने यह आदेश जारी किया है कि जिन ठीकेदारों को घाटों की बंदोबस्त मिलेगी उन्हें बालू खनन के बाद इसकी ढ़लाई के पूर्व अपने वाहनों में GPS लगाना होगा। GPS वाहनों के की मानीटरिंग मुख्यालय स्तर पर होगी। इसके साथ ही वाहनों पर अब लोड शेल भी लगाना होगा।

    [rule_21]

  • यात्रीगण ध्यान दें! नई दिल्ली से बेगूसराय भाया मुंगेर के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए टाइम टेबल..


    Indian Railway : दीपावली और छठ में यदि आपको अपने घर आना है तो, अब परेशान न हों। इन दोनों बड़े त्योहारों के लिए रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का एलान किया है। जमालपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने बताया कि ‘दीपावाली और छठ पर्व को लेकर केंद्रीय रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी सौगात दी है। इन दोनों पूजा को लेकर 4 स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं।’

    दिल्ली से चलेंगी ये गाड़ियां :

    दिल्ली से चलेंगी ये गाड़ियां : हो भी यात्री दिल्ली से आना चाहते हैं तो वो इन ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं। स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04058 भागलपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो 22, 23 और 26 अक्टूबर की सुबह 9:00 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 05:27 बजे जमालपुर आ जायेगी। गाड़ी संख्या 04034 भागलपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो 21अक्टूबर 22 और 25 अक्टूबर 22 को सुबह के 09:00 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन सुबह 05:27 बजे जमालपुर पहुंचेगी।

    इसके अलावा गाड़ी संख्या 04064 दिल्ली भागलपुर स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर को सुबह के 09:00 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन वाया बेगूसराय होते हुए सुबह के 05:53 बजे मुंगेर स्टेशन को आएगी। फिर ट्रेन नंबर 04002 आनंद बिहार-भागलपुर पूजा स्पेशल ट्रेन जो 14, 21, 28 अक्टूबर, 4 और 11 नवंबर को शाम के 07:05 बजे आनद विहार टर्मिनल जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन शाम 04:35 बजे जमालपुर स्टेशन पहुंचेगी और आगे भागलपुर तक जाएगी।

    वापिस दिल्ली जायेंगी ये ट्रेन :

    वापिस दिल्ली जायेंगी ये ट्रेन : सभी त्योहार के खत्म होने के बाद के समय भी आप इन्ही ट्रेनों से वापसी कर सकते हैं। गाड़ी संख्या 04033 भागलपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो 24 अक्टूबर, 27 अक्टूबर को सुबह के 09:45 बजे भागलपुर से खुलेगी और सुबह 10:47 मिनट पर मुंगेर स्टेशन आ जायेगी। ये वाया बरौनी अगले दिन सुबह 06:45 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन पहुंच जाएगी।

    गाड़ी संख्या 04057 भागलपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो 22 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को सुबह के 09:45 बजे भागलपुर से खुलेगी और सुबह 10:47 मिनट पर मुंगेर स्टेशन पहुंचेगी और भाया बरौनी होते हुए अगले दिन सुबह 06:45 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी। इनके अलावा गाड़ी संख्या 04063 भागलपुर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन जो 23 अक्टूबर को सुबह के 09:45 बजे भागलपुर से खुलेगी और सुबह 10:47 मिनट पर मुंगेर स्टेशन पहुंच कर वाया बरौनी अगले दिन सुबह 06:45 बजे पुरानी दिल्ली जंक्शन को जायेगी। बता दें ये सभी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर पूरी तरह से ले सकते हैं।

    [rule_21]

  • लालू के लाल का तीखा सवाल – ‘मोदी चाय बेचकर PM बन गए…मगर युवा MBA कर चाय बेच रहे हैं


    डेस्क : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक बार फिर से BJP पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बेरोज़गारी की हालत ऐसी हो गयी है कि नरेंद्र मोदी चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन गए और जो देश के युवा MBA कर बैठे हैं उन्हें चाय बेचना पड़ रहा है। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में RJD की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान तेजस्वी ने यादव से ये बातें कहीं।

    इससे पहले RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल एक साथ आयें। अगर जो दल साथ नहीं आयेंगे, देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। इसके साथ ही तेजस्वी यादव के भाषण को लेकर भी लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्होंने साथियों को सही कहा है कि सभी संगठित रहिए। एकता में ही ताकत है इसलिए हमें भी एकजुट रहना है। लालू यादव ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने मिलकर फैसला लिया है कि किसी भी मुद्दे पर मीडिया को बयान अब तेजस्वी यादव ही देंगे।

    आपको बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने कहा था कि हम देश के विपक्षी साथियों को संदेश देने दिल्ली आये हैं कि घबराने और हौसला खोने की जरूरत नहीं है। इस लड़ाई में हमें ही जीत मिलेगी। लालू प्रसाद यादव और शरद यादव बीमार होने के बावजूद राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल हो रहे हैं, उन्हें भी अच्छी तरह से यह पता है कि हमें किस खतरे से पंगा लेना है। अगर हमारे मन में अगर किसी तरह का लालच होता तो सिर झुका देते और BJP की गुलामी कर रहे होते।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – पुलिस से बेखौफ चोर, पुलपर दुकान का ताला तोड़ पेड़ा खा व लस्सी पीकर की चोरी

    शहर का सबसे व्यस्त इलाका नगर थाना क्षेत्र के पुलपर मोड़ के समीप रविवार की रात सक्रिय बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर पुलिस से बेखौफ होकर चोरी की। पुलपर अतिव्यस्त इलाका है। पुलिस चौबीसों घंटे गश्ती का दावा करती है। इसके बाद भी बदमाशों ने न सिर्फ चोरी की बल्कि दुकान का पेड़ा खाकर लस्सी भी पी। इसके अलावा घी व मावे को सड़क पर फेंक दिया। अगली सुबह संचालक गौतम प्रसाद को पड़ोसियों ने दुकान के ताला टूटे होने की सूचना दी। तब घटना का खुलासा हुआ।
    दुकानदार ने बताया कि पुल चौराहा के पास उनकी बाबा लस्सी नामक दुकान है। सुबह में पड़ोसियों से ताला टूटे होने की खबर कॉल कर दी। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंचे। गल्ला तोड़कर बदमाशों ने 16 हजार नकदी पर हाथ साफ किया। इसके अलावा दुकान में रखा पेड़ा खाकर बदमाशों ने बची हुई लस्सी पी ली। चोर पुलिस से बेखौफ थे। घी और मावा को सड़क पर फेंक दिया गया। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

    न्यूज नालंदा – पुलिस से बेखौफ चोर, पुलपर दुकान का ताला तोड़ पेड़ा खा व लस्सी पीकर की चोरी

  • न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में छह की मौत, रिटायर्ड दारोगा पुत्र के हत्या का संदेह…

     

    न्यूज नालंदा – अलग-अलग घटना में छह की मौत, रिटायर्ड दारोगा पुत्र के हत्या का संदेह…

    रहुई थाना क्षेत्र के अब्दुल्लाचक गांव के पास रविवार की रात दो बाइकों की हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, एक जख्मी हो गया। मृतक सैदल्ली गांव निवसी अजय चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र विनय चौधरी है। जख्मी रवि कुमार को इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जाया गया।

    इसी तरह बेना थाना क्षेत्र के बिरनावां गांव में रविवार की रात शौच गए युवक की तालाब में डूबकर जान चली गई। सोमवार की सुबह शव मिलने पर मौत का खुलासा हुआ। मृतक राजकुमार यादव का पुत्र रणवीर कुमार है। परिजनों ने बताया कि युवक शाम में शौच के लिए निकला था। देर तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश की जा रही थी। अगली सुबह तालाब में उपलाई युवक की लाश मिली। अंदेशा है कि पैर फिसलने से तालाब में डूबकर युवक की जान गई।

    वहीं, सिलाव थाना क्षेत्र के कुरथौर गांव में रविवार की रात महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका राजकिशोर शर्मा की पत्नी कुंदन देवी है। मायके के परिजनों के अनुरोध पर पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

    इसी तरह रहुई के डिहरा गांव निवासी रिटायर्ड दारोगा वासुदेव प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान सोमवार को विम्स में मौत हो गई। परिजन संदिग्ध महिला समेत दो पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

    मृतक की साली नेहा कुमारी व पिता ने बताया कि सुबह में उनलोगों को बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक से कॉल आाया कि रजनीश कुमार इलाजरत था। एक महिला व एक पुरुष उसे जबरन रेफर कराकर पावापुरी मेडिकल अस्पताल ले गए। परिजन जब पावापुरी पहुंचें तो रजनीश मृत मिला। महिला-पुरुष फरार था। सीसीटीवी मे उनलोगों को संदिग्ध महिला समेत दो का फुटेज मिला। परिवार ने बताया कि उनलोगों को पता चला कि महिला विधवा है। साजिश के तहत युवक की महिला ने सुनियोजित तरीके से हत्या की है। हालांकि, पुलिस जांचोपरांत मामला स्पष्ट होने की बात कह रही है।

    वहीं, बिन्द थाना क्षेत्र के एसएच 78, बिहटा-सरमेरा मार्ग पर अल्लीपुर गांव के पास रविवार की शाम भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी थी। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। सोमवार को उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक रहुई थाना क्षेत्र के डिहरा गांव निवासी 51 वर्षीय रामविलास पासवान है। एक जख्मी का अभी भी इलाज चल रहा है। हादसे के बाद डिहरा गांव में मातम छा गया है। गांव के तीन लोगों की मौत से लोग सदमे में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।

  • न्यूज नालंदा – चोरी के बाद सीनाजोरी, बच्चे की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा …..

    पावापुरी ओपी अंतर्गत स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान सोमवार काे घंटों रणक्षेत्र बन गया। बच्चे की मौत के बाद परिजन आंसू बहाते हुए हंगामा कर रहे थे। जिन्हें इंटर्न छात्रों और उनके सहयोगियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सबसे शर्मनाक तो यह हुआ कि शव लोड वाहन पर रोड़ेबाजी व लाठी बरसाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – चोरी के बाद सीनाजोरी, बच्चे की मौत के बाद हंगामा कर रहे परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा …..

  • न्यूज नालंदा – लहेरी मोहल्ला महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभांरभ , दीपावली पर ग्राहकों के लिए है खास….

    लहेरी मोहल्ला स्थित महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स एन्ड नमकीन के दूसरी शाखा की शुरुआत की गयी ।प्रतिष्ठान का उद्घाटन संचालक मुकेश कुमार के पिता शिवशंकर प्रसाद और माता पुष्पा देवी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया हैं । इस मौके पर प्रतिष्ठान के संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि अम्बेर चौक पर उनकी पहली दुकान है । ग्राहकों की मांग और सुविधाओं को ध्यान में रखकर महिला कॉलेज के समीप दूसरी शाखा की शुरुआत की गयी है । जिस तरह ग्राहकों को उस प्रतिष्ठान पर भरोसा और विश्वास है । नए शाखा में भी उन्हें उसी तरह की सुविधा दी जाएगी । हमारे प्रतिष्ठान की खासियत है कि ग्राहकों को शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाई और नमकीन परोसा जाए ताकि एक बार स्वाद चखने के बाद वे बार बार हमारे यहां आ सकें । दीपावली के मौके पर शहरवासियों के लिए कई तरह स्पेशल मिठाई की व्यवस्था की गयी। मौके पर मैनेजर राजीव रंजन कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।

    न्यूज नालंदा – लहेरी मोहल्ला महिला कॉलेज के समीप आदित्या स्वीट्स के नए प्रतिष्ठान का हुआ शुभांरभ , दीपावली पर ग्राहकों के लिए है खास….

  • न्यूज नालंदा – पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एस एम इंटरप्राइजेज की हुई शुरुआत …..

    पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एसएम इंटरप्राइजेज की शुरुआत की गयी । शो रूम का उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद राजू यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने शो रूम के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए ई स्कूटी की मांग दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। इस शो रूम के खुल जाने से आस पास के लोगों को बेहतर स्कूटी खरीदने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा। इस मौके पर शो रूम के प्रबंधक ने बताया कि इसकी खासियात जान आप इस बाइक को को खरीदने के लिए तुंरत तैयार हो जायेगें | इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील ,ट्यूबलेस टायर,स्मार्ट लॉक अनलॉक वीथ एंटी थेफ्ट फीचर के साथ मात्र 67 हजार में आप इसे अपने घर ले सकते हैं | साथ ही फाइनेंस की भी सुविधा यहाँ उपलब्ध है | इस मौके पर पूर्व विधायक पप्पू खां , संचालक शिवालक प्रसाद यादव , राकेश कुमार मौजूद थे |

    न्यूज नालंदा – पचासा मोड़ के समीप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश ई स्कूटी के शो रूम एस एम इंटरप्राइजेज की हुई शुरुआत …..

  • न्यूज नालंदा – रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी…

    सारे थाना अंतर्गत बहादी बिगहा गांव में चोरों ने रिटायर्ड फौजी अलखदेव नारायण सिंह के बंद घर से लाखों के जेवर और नगदी की चोरी कर ली। गृहस्वामी इलाज कराने के लिए 2 महीना से परिवार के साथ दिल्ली में थे। शनिवार को लौटने पर घर में चोरी का खुलासा हुआ।
    गृहस्वामी ने बताया कि बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। कमरे में रखा चाबी खोज स्टोरवेल खोल बदमाशों ने 40 हजार नगदी और दो लाख के जेवर की चोरी कर ली। अंदेशा है कि उन्हें जानने वाले ने घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

    न्यूज नालंदा – रिटायर्ड फौजी के घर लाखों की चोरी…