Category: Bihar

  • विक्रमशिला, गरीब रथ, एक्सप्रेस ट्रेन कई दिन रहेंगी रद, यात्रा से पहले जान लीजिए सबकुछ..


    डेस्क : इंडियन रेल, IRCTC विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ, न्यू फरक्का और कामख्या-गया से सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बेहद खास खबर हैं. 1 दिसंबर से विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन दिशा में 2-2 दिन नहीं चलेगी। इस ट्रेन का परिचालन सप्ताह में महज 5 दिन ही दोनों दिशाओं में होगा।

    इसी तरह भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस भी दोनों दिशाओं में सप्ताह में 1-1 दिन रद्द रहेगी। दरअसल, इंडियन रेलवे ने संभावित कोहरे को देखते हुए जमालपुर होकर गुजरने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है। साथ ही 2 ट्रेनों का परिचालन अवधि में भी कमी की गयी है।

    गाड़ी संख्या 14003 मालदा टाउन से 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14004 डाउन दिल्ली से 1 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रहेगी। सप्ताह में 1 दिन जमालपुर के रास्ते चल रही कामख्या-गया एक्सप्रेस का परिचालन 5 दिसंबर से 27 फरवरी और गया से कामख्या के बीच 6 दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं होगा।

    मंगल, गुरु भागलपुर, बुध, शुक्र आनंद विहार से गाड़ी कैंसिल

    मंगल, गुरु भागलपुर, बुध, शुक्र आनंद विहार से गाड़ी कैंसिल

    भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच मंगलवार और गुरुवार को अप दिशा में यह गाड़ी नहीं चलेगी। डाउन मार्ग में गाड़ी संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 1 मार्च तक हर बुधवार और शुक्रवार को डाउन दिशा में रद्द रहेगी। संभावित कोहरे की वजह से विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन मार्ग में सप्ताह में 5 दिन ही चलेगी।

    2-2 दिन रद्द किया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से मुंगेर के अलावा बांका, लखीसराय और पटना जिले के यात्रियों परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। दिल्ली की तरफ जाने वाली दूसरी ट्रेनों में भीड़ इससे अब बढ़ जाएगी।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – लव इज ब्लाइंड के कहावत का चरितार्थ किया दो बच्चों की मां ने, जानें प्रेम कहानी…

    बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव में दो शादीशुदा बच्चों की मां ने लव इज ब्लाइंड की कहावत का चरितार्थ किया है। 45 वर्षीया महिला एक बच्चे की के पिता के साथ गांव से फरार हो गई। दोनों आपस में देवर-भाभी हैं।

    न्यूज नालंदा – लव इज ब्लाइंड के कहावत का चरितार्थ किया दो बच्चों की मां ने, जानें प्रेम कहानी…

  • बिहार के सभी गांवों में लगेंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर, जानें – आपके जेब पर कितना पड़ेगा असर..


    डेस्क : बिहार में शहरों के बाद से अब गांव में भी बिजली के स्‍मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद बिजली आपूर्ति का लाभ लेने के लिए गांव वालों को भी बिल जमा करने की बजाय पहले ही अपने मीटर को अब रिचार्ज करना होगा बिल्कुल वैसे जैसे मोबाइल में रिचार्ज होता हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को यानी आज ऊर्जा क्षेत्र की 15 हजार 871.24 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात भी दी है। इसमें गांवों में स्‍मार्ट मीटर लगाने की योजना भी शामिल रही है।

    2635 करोड़ की योजनाएं भी हो गईं पूरी

    2635 करोड़ की योजनाएं भी हो गईं पूरी

    बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार 2635.30 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ भी किया। इसके अलावा ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का भी शुभारंभ किया

    उपमुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी रहेंगे कार्यक्रम में शामिल

    उपमुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी रहेंगे कार्यक्रम में शामिल

    इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव के भी शामिल होने की उम्‍मीद थी, लेकिन वे नहीं दिखे। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव एवं BSPHCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने उपलब्धियों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में मुख्‍य सच‍िव आम‍िर सुबहानी सह‍ित अन्‍य कई बड़े अफसर भी रहे।

    [rule_21]

  • गर्व! Bihar के लाल का संयुक्त राष्ट्र मास्टरमाइंड लिए हुआ चयन, दुनियाभर केवल 30 लोग पहुंचे इस मुकाम तक..


    डेस्क : बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही हैं UN मास्टरमाइंड के लिए भागलपुर तिलकामांझी के रहने वाले संदीप का चयन हुआ है. संदीप मिश्रा इंडस्ट्रियल नॉलेज पर UN में अपना विचार रखेंगे. संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसके लिए दुनिया भर से अभी तक कुल 30 लोगों का चयन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, UN में संदीप मिश्र इंडस्ट्रियल नॉलेज एंड साइंस डिप्लोमेसी के क्षेत्र में अपने विचार रखेंगे.

    बिहार के लाल संदीप मिश्रा भागलपुर जिले के तिलकामांझी के मधुश्री कॉलोनी के रहने वाले हैं. सोमवार को जब वे भागलपुर पहुंचे तो उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता सा लग गया. संदीप मिश्रा ने बताया कि UN मास्टरमाइंड में इंडस्ट्रियल नॉलेज साइंस और डिप्लोमेसी के क्षेत्र में विचार रखने के लिए उन्हें चुना गया है. UN में मास्टरमाइंड को अपने क्षेत्र में प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता के रूप में माना जाता है.

    संदीप मिश्रा पेशे से फ्रांस में एक इंजीनियर हैं और कई सालों से फ्रांस में ही रह रहे हैं. संदीप मिश्रा ने फ़्रांस से ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. जेनेवा समिति के दौरान संदीप मिश्रा ने यूनाइटेड नेशन UN में जलवायु परिवर्तन स्वास्थ्य संकट और खाद्य समस्या जैसे जुड़ी वैश्विक समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए था

    बकौल संजय मिश्रा मास्टरमाइंड ग्रुप का यह दायित्व होता है कि स्टैंड एबिलिटी गोल को प्राप्त करने के लिए सभी लोगों को जागरूक करे. संदीप मिश्रा का मास्टरमाइंड के लिए चयनित होने पर भागलपुर और उनके परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.

    [rule_21]

  • बिहार के सभी पंचायतों में होगी नई बहाली, जानें – क्या है आवश्यक योग्यता व आरक्षण नियम?


    न्यूज डेस्क: बिहार में पंचायत स्तर पर भारी संख्या में बहाली की जाएगी। यह बहाली 110 पदों पर होनी है। राज्य की पंचायतों में योजनाओं का सफल क्रियान्वयन और प्रबंधन के लिए 110 क्वालिटी मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे। इन सभी पदों पर नियुक्ति संविदा के आधार पर की जाएगी। इनमें से 95 पदों पर जिला क्वालिटी मैनेजर और 6 पर राज्य क्वालिटी मैनेजर की नियुक्ति होंगी। पंचायती राज विभाग के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने सिंह रणजीत ने इस संबंध में आवेदन मांगा है।।

    इन सभी पदों पर हो रहे बहाली के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक है। इससे पहले अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार की सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल नल योजना एवं मुख्यमंत्री गली नली पक्की करन योजना जैसे कई योजनाओं पर सुचारू रूप से कार्य होने के लिए राज एवं जिला क्वालिटी मैनेजर को नियुक्त किया जाएगा।

    इस बहाली में महिलाओं का अधिक ध्यान रखा गया है। आरक्षण की बात करें तो महिला आबादी को 51 फ़ीसदी छूट दी गई है। यानी 51 पदों पर महिला की बहाली होगी और अन्य 50 पदों पर पुरुष की। इन पदों के लिए ग्रुप डिस्कशन और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थी को किसी भी जिला में पोस्टिंग की जा सकती है। योग्यता की बात करें तो सेवानिर्वित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के लिए हैं।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – नगर निकाय चुनाव की नई तारीखें घोषित, दिसंबर में दो चरणों में होगा चुनाव ….

    न्यूज नालंदा – नगर निकाय चुनाव की नई तारीखें घोषित, दिसंबर में दो चरणों में होगा चुनाव ….

    जारी पत्र के अनुसार :-

  • बिहार के 8 हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा – ये रही सभी जिलों की लिस्‍ट..


    न्यूज डेस्क : बिहार में शिक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। कई वीडियो ऐसे सामने आते हैं जिसमें साफ दिखता है कि स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार की ओर से योग्यता जानने के लिए एक शिक्षक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में कई शिक्षक भाग लिए तो कई शामिल भी नहीं हुए। ऐसे में इन सभी शिक्षकों पर खतरा मंडरा रहा है। इन शिक्षकों को सरकार एक बार फिर से मौका दे रही है।

    आठ हजार शि‍क्षक को देना होगा परीक्षा

    आठ हजार शि‍क्षक को देना होगा परीक्षा

    मालूम हो कि शिक्षक दक्षता परीक्षा का आयोजन एक बार हो चुका है। इस परीक्षा में कई शिक्षको ने भाग नहीं लिया तो कई शिक्षक फेल हो गए। इन सभी शिक्षा को एक आखरी मौका दिया जाएगा। यदि इस परीक्षा में शिक्षक पास नहीं हुए तो उन्हें कोर्ट के आदेश पर सेवा से हटा दिया जाएगा। ये नियोजन इकाई के वे शिक्षक हैं जो शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रावधान से पूर्व कार्यरत थे।

    शिक्षकों को परीक्षा पास करना अनिवार्य

    शिक्षकों को परीक्षा पास करना अनिवार्य

    शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में ऐसे सभी शिक्षकों की दक्षता परीक्षा जल्द कराई जाएगी। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) द्वारा दक्षता परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है। दक्षता परीक्षा लेने से पहले छह माह के प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है ताकि वे दक्षता परीक्षा में शामिल होकर उत्तीर्ण हो सकें। शिक्षकों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

    फेल हुए शिक्षको की लिस्ट लंबी

    फेल हुए शिक्षको की लिस्ट लंबी

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – ऑनलाइन मंगाया था स्मार्ट वॉच, निकला…

    ऑनलाइन खरीदारी करने वाले सावधान हो जाएं। बिहारशरीफ के एक युवक ने मंगाया था स्मार्ट वाच, निकले कंचे(कांच की गोलियां)। मामला लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर मोड़ का है। पीड़ित विकास कुमार है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
    विकास ने स्मार्ट वाच ऑर्डर किया था। बुधवार को डिलीवरी ब्यॉय घड़ी देने आया था। विकास ने रुपये देकर पैकेट ले लिया। घर जाकर पैकेट खोला तो कंचे निकला। तुरंत वह घर से बाहर निकला। संयोग से डिलीवरी ब्यॉय वहीं था। विकास ने शिकायत की तो उसने कंपनी के अधिकारी से बात की। उसके बाद विकास से लिये गये 1600 रुपये वापस कर दिया। इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की।

    न्यूज नालंदा – ऑनलाइन मंगाया था स्मार्ट वॉच, निकला…

  • बिहार : फिर से बंद हुआ बालू खनन – अब घर बनाना हुआ मुश्‍कि‍ल..


    डेस्क : बिहार की राजधानी पटना, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, गया व औरंगाबाद जिले में विगत 5 दिनों से चालान नहीं कटने की वजह से बालू खनन बंद है। इसका मुख्य कारण राज्य मुख्यालय से तकनीकी गड़बड़ी का होना बताया जा रहा है। जिले में अचानक बालू खनन बंद होने से बालू के मूल्य में अचानक 10 से 15 फीसदी का उछाल आ गया है। इसके बाद हजारों दैनिक मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।

    25 दिसंबर को बालू उठाव पूरी तरह होगा बंद

    25 दिसंबर को बालू उठाव पूरी तरह होगा बंद

    बालू बंदी से सीमेंट, छड़ और ट्रक का व्यवसाय भी प्रभावित भी हुआ है। बालू खनन बंद होने से जाम में राहत भी है। कोईलवर-छपरा और सकड्डी-नासरीगंज सड़क पर वाहनों का रेला भी नहीं दिख रहा। विभागीय सूत्रों के अनुसार 1 से 2 दिन और यह समस्या बने रहने की आशंका है। 25 दिसंबर से सभी घाट पर बालू उठाव भी बंद हो जाएगा। अगले साल जनवरी में नए सिरे से नीलामी भी होगी। ऐसे में आने वाले दिनों में बालू की किल्लत बढ़ने के भी आसार हैं।

    भोजपुर के जिला खनन पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि 3 से 4 दिनों से तकनीकी गड़बड़ी के कारण बालू खनन बंद है, जल्द ही चालू करने का प्रयास विभाग द्वारा भी किया जा रहा है। सिर्फ भोजपुर जिले में 15 बालू घाटों से रोजाना बालू का खनन भी होता है। कोईलवर, संदेश, अगिआंव, तरारी और सहार

    [rule_21]

  • गर्व! बिहार की बेटी Maithili Thakur को बनाया गया बिहार खादी हस्तशिल्प का ब्रांड एंबेसडर..


    डेस्क : बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उद्योग विभाग की तरफ से बिहार के खादी, हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बिहार खादी हैंडलूम और हस्तशिल्प का ब्रांड एंबेसडर बनने पर बधाई भी दी है.

    बिहार राज्य के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के परिसर में आयोजित सादे समारोह में बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार और उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक विवेक रंजन ने मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने संबंधी एक प्रपत्र भी सौंपा.

    इस अवसर पर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि खादी को युवाओं से जोड़ने के लिए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कई नई योजनाएं भी बनाई जा रही हैं.

    सूबे के युवाओं को जागरूक करेंगी मैथिली ठाकुर

    सूबे के युवाओं को जागरूक करेंगी मैथिली ठाकुर

    मैथिली ठाकुर को बिहार के खादी हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने से प्रदेश के युवाओं का रुझान बिहार के वस्त्रों और बिहार के हस्तशिल्प के संबंध में बढ़ेगा. इससे प्रदेश की संस्कृति का प्रचार-प्रसार तो होगा ही, साथ ही खादी हस्तशिल्प और हथकरघा के क्षेत्र में सक्रिय लाखों बुनकरों, कारीगरों और कातिनों को भी लाभ भी मिलेगा.

    हथकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन ने बताया कि हथकरघा और हस्तशिल्प के विकास में मार्केटिंग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है. मैथिली ठाकुर के ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर युवाओं का रुझान भी बिहार के उत्पादों के प्रति बढ़ेगा. ब्रांड एंबेसडर के रूप में मैथिली ठाकुर नियमित तौर पर खादी मॉल बिहार एंपोरियम हैंडलूम हाट तथा उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का भ्रमण भी करेंगी

    [rule_21]