शहर के नाला रोड स्थित पूजा पंडाल में बुधवार की रात उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब एक महिला खुद को काली बता, प्रतिमा सामने नृत्य करने लगें। महिला मुंह से जिह्वा को बाहर निकाल रौद्र मुद्रा में नृत्य कर रही थी। नजारा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग महिला को देवी मान उनकी पूजा अर्चना करने लगें। वहीं कुछ लोग महिला को पाखंडी बताते हुए अंधविश्वास का श्वांग बता रहे थे। पंडाल के कुछ सदस्यों ने महिला को मां काली मान मौके पर मंदिर बनाने का वचन भी दिया।
Category: Bihar
-
न्यूज नालंदा – हादसों की भरमार, 9 लोगों की गई जान….
न्यूज नालंदा – हादसों की भरमार, 9 लोगों की गई जान….
मौत नं. 01
नूरसराय थाना अंतर्गत हाई स्कूल के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर मजदूर की मौत हो गई। मृतक चंडी थाना क्षेत्र के ठाकुर स्थान निवासी मुन्नक पासवान के 45 वर्षीय पुत्र राज राम प्रसाद है। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह युवक मजदूरी के लिए घर से निकला था। उसी दौरान अज्ञात वाहन से कुचलकर जख्मी हो गया। जख्मी की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान गुरुवार को रास्ते में मौत हो गई। नूरसराय थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
मौत नं. 02
दीपनगर थाना इलाके में बुधवार को बालू लोड ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक परवलपुर थाना क्षेत्र के अस्तु बिगहा निवासी देवेंद्र प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। घटना के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की व कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जामकर हंगामा किया। युवक वीडियोग्राफी करता था। बिहारशरीफ से लौटने के दौरान हादसा हुआ।
मौत नं. 03
दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव में बुधवार को मां-बेटी पंचाने नदी में डूब गईं। ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को बचा लिया। जबकि, बच्ची की मौत हो गई। मृतका लगन मांझी की 10 साल की पुत्री जावो कुमारी है। दोनों नदी किनारे कपड़ा धा रही थी। उसी दौरान पैर फिसलने से बच्ची नदी में गिरकर डूबने लगी। बेटी को बचाने में मां भी डूबने लगी। किसी तरह महिला को निकाल लिया गया।
-
Google से भी तेज निकला Bihar का लाल – 1 करोड़ साल के दिनों को चंद सेकेंड में बता देता है..
डेस्क : बिहार के वैशाली जिले के देसरी प्रखंड क्षेत्र के गाजीपुर के अभय कुमार का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। अभय ने एक लाख कैलेंडर वर्ष का प्रश्न मिलते ही चंद सेकंड्स में जवाब दिया जिसके बाद उनका नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।
अभय कुमार गाजीपुर निवासी शिक्षक सहेंद्र पासवान के बेटे हैं। गूगल से ज्यादा सालों को याद रखने की कला पर बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के मुख्य संपादक डॉ. बिस्वरूप राय चौधरी ने अभय को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से नवाजा है। महज 4 मिनट में अभय ने 23 विभिन्न तिथियों के सवालों का उत्तर दिया। अपनी मानसिक गणना के बलबूते पर उन्होंने ये खिताब जीता है। इसके लिए उसे ऑनलाइन कई चरणों के टेस्ट से गुजरना पड़ा।
इस बारे में बातचीत करते हुए अभय ने बताया है कि गूगल एक बार में महज 10 हजार सालों तक का कैलेंडर दिवस दर्शाता है। वहीं, एक करोड़ कैलेंडर वर्ष याद रखने वाले अभय ने इसका दावा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भी पेश किया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने के बाद अभय ने अपना दावा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पेश किया है।
मीडिया से बात करते हुए अभय ने बताया कि दावा पेश करने के बाद उनका चयन एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में हो चुका है। जिसके बाद उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 1 करोड़ साल के कैलेंडर दिवस बताने का दावा भी पेश किया है। साल 2016 में अभय ने बी-टेक मैकेनिकल से पास किया। जिसके बाद उन्हें इंडो जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी में जॉब मिली, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। फिर उन्होंने मोतिहारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में 4 साल तक शिक्षण दिया।
अभय ने छात्रों को मेमोरी तकनीक सिखाने के लिए खुद का अपना एप एस्प्रियंट जेट बनाया है, जो कक्षा 6 से लेकर यूपीएससी समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के विद्यार्थियों को सीधे तौर पर लाभ देगा। इसकी मदद से अन्य मेमोरी ट्रेनर से 10 गुना ज्यादा प्रभावशाली तकनीक से विजुअल निमोनिक्स सीखने में आसानी हो रही है। इस एप की सहायता से छात्र या उम्मीदवार किसी भी ऐतिहासिक तिथि, अनुच्छेद, सामान्य ज्ञान, गणित के फार्मूला के अलावा अन्य नई तकनीकी बस एक बार देख कर याद कर सकते हैं। एप पर विद्यार्थियों को फ्री टेस्ट एवं फ्री माइंड मैप भी देखने को मिल रहा है।
[rule_21]
-
बिहार में जमीन विवाद निपटारे को लेकर नई व्यवस्था – अब Mobile App पर दिखेगा जमीन का विवादित स्थल..
डेस्क : जमीन से जुड़े सभी तरह के विवाद को खत्म कराने के लिये अंचलाधिकारी और थानेदार ने कब- कब क्या- क्या कदम उठाये उसकी सभी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल (भू-समाधान पोर्टल) पर दी जाएगी। इस पोर्टल नमन जमीन विवाद पर अंचल और थाना स्तर पर उठाए गए कदम के बाद अनुमंडल और जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा मामले में लिये गये निर्णय अथवा दिशा- निर्देश ससमय अपडेट किए जाएंगे। इसके साथ साथ विवादित स्थलों की जीआइएस मैपिंग करायी जायेगी ताकि पदाधिकारी थाना, अंचल व जिलावार विवादित स्थल को ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगे
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगे एसडीओ :
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगे एसडीओ : गृह सचिव ने बताया है कि नियमित बैठक न करने वाले जिलों को भी चिह्नित किया जाएगा। गृह सचिव चैतन्य प्रसाद ने कुछ दिनों पहले जिला- अनुमंडल अंचल और थानावार रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं। इस रिपोर्ट में उन जगहों की अंकित किया जाता है जहां नियमित बैठक नहीं हो रही हैं। भूमि विवाद के मामलों को लेकर थाना – अंचल स्तर पर बने पुलिस पदाधिकारियों के वाट्सएप ग्रुप से एसडीओ को जोड़ने निर्देश पहले से ही जारी कर दिए गए हैं।
अपराध का बड़ा कारण भूमि विवाद :
अपराध का बड़ा कारण भूमि विवाद : भूमि विवाद पर सुनवाई के लिये अंचलाधिकारी और थानेदार की संयुक्त बैठक में ग्राम चौकीदारों की गोपनीय सूचना को गंभीरता से लेने और समझने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। एनसीआरबी के अनुसार बिहार में अपराध का सबसे अधिक कारण जमीन विवाद हैं।
3336 कांड का कारण जमीन विवाद :
3336 कांड का कारण जमीन विवाद : रिपोर्ट के अनुसार जमीन के कारण क्राइम रेट 2.7 है। साल 2021 में 3336 कांड का कारण जमीन था। नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लाइड इकोनामिक रिसर्च भू-अभिलेखों के डिजिटाइजेशन और आधुनिकीकरण के लिए बिहार को पहला स्थान दिया है।
[rule_21]
-
न्यूज नालंदा – रूखाई मिल्कीपर गांव में सीएसपी सेंटर की हुई शुरुआत , ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर ….
चंडी प्रखंड के रूखाई हॉल्ट के समीप मिल्कीपर गांव समाज सेवी प्रेम कुमार सिन्हा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर उन्होनें कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र खोल जाए | जिससे स्थानीय लोगों को बैंक में जाकर लाइन में खड़ा न होना पड़े खाता खुलवाने से लेकर नगद जमा और निकासी करने में सुविधा सीएसपी के माध्यम से कर सकें | जिससे उनका समय की बचत हो और परेशानी से बचे रहें | इस सेंटर के खुलने से आस पास के कई गांव के लोगों को सुविधा होगा | उद्घाटन मौके पर सतवार पाठ भी किया गया। मौके पर सीएसपी के संचालक स्मीता कुमारी, सत्यम कुमार, मिथलेश प्रसाद, गंगा प्रसाद, मुकेश प्रसाद, वासुदेव प्रसाद, नीतीश कुमार, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण कुमार मौजूद थे।
न्यूज नालंदा – रूखाई मिल्कीपर गांव में सीएसपी सेंटर की हुई शुरुआत , ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर ….
-
अब 4-5 घंटे में Patna से पहुंचे Delhi- 180KM की रफ्तार से दौड़ेगी नई Vande Bharat Express..
Vande Bharat Express : त्योहारों के सीजन आते ही ट्रेनों में खचाखच भीड़ हो जाती है. दुर्गा पूजा के साथ ही देशभर में त्याहारों का सीजन भी शुरू हो चुका है और अब दीवाली व छठ पर्व का इंतजार है. ऐसे में ट्रेनों में एक बार फिर से खूब भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, क्योंकि इन त्योहारों पर दूसरे राज्यों में काम करने अथवा नौकरी करने वाले लाखों लोग अपने गृह राज्यों में पर्व मनाने आते हैं.
बिहार जाने वाली ट्रेनों की स्थिति त्योहारों के सीजन में और भी खराब हो जाती है. एक तो इनमें खचाखच भीड़ होती है और दूसरा यह कि करीब हजारों किलोमीटर की दूरी होने की वजह से यह सफर काफी लंबा हो जाता है. हालांकि, देश में एक ऐसी ट्रेन है जो इस सफर में लगने वाले समय को आधी कर देती है. जी हां, अगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार में चलती है तो पटना से दिल्ली की दूरी सिर्फ 5 से 6 घंटे की हो जाएगी. यानी मौजूदा समय से आधे समय में ही दिल्ली से पटना अथवा पटना से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा.
Vande Bharat Express
दरअसल, देश में अभी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. गांधीनगर-मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) एक तीसरी ट्रेन है. इस श्रेणी की पहली ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी मार्ग पर शुरू की गयीं थी, जबकि दूसरी नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा मार्ग पर दौड़ रही है. वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 180 KMPH बतायी जा रही है.
कहा जाता है कि यह ट्रेन 200 KM की रफ्तार भी जा सकती है. स्पीड और आरामदायक सफर के मामले में यह ट्रेन कितनी दमदार है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तीसरी यानी नयी वंदे भारत ट्रेन ने ट्रायल के दौरान सिर्फ 52 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ ली थी और इस तरह इसने जापान के बुलेट ट्रेनों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. आपको बता दें कि बुलेट ट्रेन इस स्पीड को हासिल करने में 54.6 सेकेंड का समय लेती है.
[rule_21]
-
न्यूज नालंदा – सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे बिहारशरीफ , माँ की पूजा कर कहा …
भाजपा के सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी और अभिनेत्री सुधि शर्मा देर शाम बिहारशरीफ पहुंचे। दीपनगर चौक बाजार स्थित मां मनोकामना सिद्धि मंदिर पहुंचकर मां अभिनेता ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की।
न्यूज नालंदा – सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे बिहारशरीफ , माँ की पूजा कर कहा …
देश में नवरात्र की धूम मची हुई है। हर जगह शेरावाली के जयकारे लग रहे हैं। हम जब भोजपुरी कलाकार नहीं थे, तब गाना गाते थे। तभी से मां दुर्गा के भक्त हैं। आज भी हम माता को सच्चे हृदय से मानते हैं। उनकी के कृपा से आज भोजपुरी कलाकार से सांसद बनें हैं। जीवनभर हम सभी लोगों का सदा आभारी रहेगें।
मनोज तिवारी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पंडाल में उमड़ पड़ी। हर कोई उनका एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखा। पूजा अर्चना के बाद मुखिया विजय कुमार द्वारा माता की चुनरी ओढ़ाकर अभिनेता का अभिनंदन किया।
-
न्यूज नालंदा – जान लें ट्रैफिक की नई व्यवस्था, नहीं होगी मेला घूमने में परेशानी…
दशहरा को लेकर रविवार से शहर में बड़ी वाहनों की इंट्री बंद कर दी गई है। सवारी गाड़ियां भी शहर के बाहर ही रहेंगी। वहीं, 2 बजे से शहर में चलने वाली छोटी सवारी गाड़ियां, जैसे टेम्पो, ई-रिक्शा आदि पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह, 4 बजे से निजी चारपहिया वाहन भी शहर में नहीं चलेंगे। इसी को लेकर यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने ट्रैफिक जवानों दिशा निर्देश दिया।
न्यूज नालंदा – जान लें ट्रैफिक की नई व्यवस्था, नहीं होगी मेला घूमने में परेशानी…
-
न्यूज नालंदा – बदमाशों ने दुकानदार की पिटाई कर की फायरिंग…
बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में बदमाशों ने टाइल्स दुकान में घुसकर व्यवसायी की पिटाई करते हुए गोलीबारी की। फायरिंग से दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से मारपीट में हुए जख्मी हुए शेखाना खुर्द निवासी सद्दाम हुसैन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए।
जख्मी ने बताया कि आधा दर्जन बदमाश दुकान में आकर उनके भाई की पिटाई करने लगें। बीच बचाव कर उन्हें जख्मी कर दिया गया। भीड़ जमा होने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया। पांच राउंड फायरिंग का आरोप जख्मी लगा रहे हैं। भाई से पूर्व से बदमाशों का विवाद चला आ रहा था। उसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया। सदर डीएसपी मो. शिब्ली नोमानी बताया कि दो बदमाशों को नामजद कर केस दर्ज कराया गया है। जख्मी के भाई ने आरोपियों के माध्यम से भूमि बिक्री की थी। उसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया।न्यूज नालंदा – बदमाशों ने दुकानदार की पिटाई कर की फायरिंग…
-
न्यूज नालंदा -पुलिस के हत्थे चढ़ा भाई संग कुख्यात डकैत , सरकार ने रखें थे इतना इनाम …..
नूरसराय व भागन बिगहा ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सालों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी लुटेरे सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश दुर्गा पूजा पर गांव आया था। उसी दौरान कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी भागन बिगहा ओपी के मूसेपुर गांव निवासी कारू यादव का पुत्र गोरे लाल यादव और उसका भाई गोलू कुमार है।
न्यूज नालंदा -पुलिस के हत्थे चढ़ा भाई संग कुख्यात डकैत , सरकार ने रखें थे इतना इनाम …..