Category: Bihar

  • महिला IPS ने पति को पहनाई IPS की वर्दी, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद केस दर्ज, अब होगी कार्यवाही


    पटना : कहलगांव अनुमंडल के तत्कालीन एसडीपीओ रेशु कृष्ण (Reshu Krishna DSP ) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। रेशु कृष्णा ने अपने पति की IPS वर्दी पहने एक तस्वीर खिंचवाई। वायरल भी कर दिया। पति के आईपीएस वर्दी पहने और फोटो खिंचवाने का मामला सामने आने के बाद एसडीपीओ रहे रेशु कृष्णा को सरकार ने हटा दिया था। डीएसपी वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम में डीएसपी के पद पर तैनात हैं।

    10 दिन में पेश होने का दिया आदेश

    10 दिन में पेश होने का दिया आदेश : बिहार के डीजीपी ने 3 दिसंबर 2021 को ही गृह विभाग से कार्रवाई की सिफारिश की थी. अब गृह विभाग ने विभागीय कार्यवाही करने का निर्णय लिया है। शाहाबाद के पुलिस उप महानिरीक्षक क्षत्रनिल सिंह को संचालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिशु कृष्ण को 10 दिन में व्यक्तिगत रूप से शाहाबाद के डीआईजी के समक्ष पेश होकर अपनी बात रखने को कहा गया है।

    पति को दी गई आईपीएस वर्दी

    पति को दी गई आईपीएस वर्दी : तत्कालीन एसडीपीओ रेशु कृष्णा का आरोप है कि जब वह कहलगांव की एसडीपीओ थीं, तब उनके पति सौरव कुमार के साथ आईपीएस की खाकी वर्दी पहने फोटो खिंचवाई गई थी। वह तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी गई थी। तस्वीर में दिख रहा था कि उनके पति ने पुलिस की वर्दी पहन रखी है।

    जांच में पता चला कि उनके पति सौरभ कुमार न तो पुलिस अधिकारी हैं और न ही भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। जांच में पता चला कि उसकी वर्दी पर दिल्ली पुलिस का एक बैच लगाया गया है. रेशु कृष्णा ने पुलिस के वेश में अपने पति की फोटो खींची। वर्दी में दोनों ने कई मंदिरों में एक साथ पूजा की।

    फिर उस तस्वीर को मोबाइल के वॉट्सऐप पर डाल दिया। जांच में पति सौरभ कुमार के साथ पुलिस की वर्दी में पूजा करने की तस्वीर सही निकली। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि तत्कालीन एसडीपीओ ने समाज में भ्रम पैदा करने की कोशिश की थी। यह कार्रवाई एक पुलिस अधिकारी के आचरण के खिलाफ है। इससे पुलिस महकमे की छवि धूमिल हुई है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – एक ही थाना इलाके में तीन की मौत, जानें घटना…

    कतरीसराय थाना इलाके में बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। मैरा बरीठ पंचायत के कोयरी विगहा गांव के 50 वर्षीय कृष्णा पंडित की मौत सकरी नदी में डूबने से हो गई। परिवार ने बताया कि अधेड़ शौच गए थे। उसी दौरान पैर फिसने से नदी में गिरकर वह डू गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
    ग्रामीणों ने बताया कि नदी में अवैध रूप से बालू का उठाव होता है जिससे नदी में जहां-तहां गड्ढा बन गया। जिसके कारण लोगों की जानें जाती है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन व अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। सीओ ने परिवार को आपदा
    इसी तरह बालचंद विगहा गांव के 50 वर्षीय सुबोध पांडे की मौत डेंगू बुखार से हो गई। वहीं, कटौना पंचायत के छाछू विगहा गांव निवासी हरेराम सिंह की 55 वर्षीया पत्नी की मौत करंट लगने से हो गई। ग्रामीणों की मानें तो घर को पानी से साफ कर रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ।

    न्यूज नालंदा – एक ही थाना इलाके में तीन की मौत, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर-उपमेयर प्रत्याशी की मौजूदगी में पूर्व विधायक ने कही बड़ी बात…

    नगर निगम चुनाव को लेकर कई कद्द्वार नेताओं के बीच प्रत्याशियों के बैठकों का सिलसिला जारी है।  हर खेमा अपने उम्मीदवार के जीत का दावा कर रहा है। पूर्व विधायक पप्पू खां ने सोहसराय के एक निजी सभागार में प्रेस वार्ता कर कहा कि कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। मैं उन्हें पूरी तरह से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि राष्ट्रीय जनता दल मुख्यालय के द्वारा एक चिट्ठी जारी की गई है। जिसमें यह साफ तौर पर लिखा गया है कि नगर निगम चुनाव कोई दलगत चुनाव नहीं है।

    न्यूज नालंदा – निगम चुनाव: मेयर-उपमेयर प्रत्याशी की मौजूदगी में पूर्व विधायक ने कही बड़ी बात…

    बिहार शरीफ नगर निगम का चुनाव निर्दलीय है। जनता जिन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना बहुमत देगी वे उस पद पर काबिज होगें। बैठक में शामिल लोगों के बीच मेयर पद के एक मुस्लिम प्रत्याशी व उप मेयर पद की एक यादव महिला प्रत्याशी मौजूद थीं। पूर्व विधायक उनका समर्थन किया।

    इस मौके पर राजद के युवा नेता अरुणेश यादव, मनीष यादव, सुरेश यादव, टनटन खान,  नीतीश यादव, जोगेश्वर यादव, श्रवण यादव, ललित यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – वाह क्या बात है , चौकीदार बन बैठा दबंग फिल्म के चुलबुल पांडेय, अब हो रही …..

    हिलसा थाना में पदस्थापित एक चौकीदार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में चौकीदार सुमीत पासवान उर्फ छोटे पुलिस के जवान के वेश में दिख रहा है। कमर में पिस्टल भी है। इसके अलावा सिर पर सिपाही की टोपी, और ब्लैक गोगल्स लगाए भी लगा रखें हैं । जैसे दबंग फिल्म के चुलबुल पांडेय हो | मामला संज्ञान में आने के बाद डीएसपी कृष्णमुरारी प्रसाद ने कहा कि चौकीदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है |

    न्यूज नालंदा – वाह क्या बात है , चौकीदार बन बैठा दबंग फिल्म के चुलबुल पांडेय, अब हो रही …..

  • न्यूज नालंदा – अनोखा तरीका: अंगूठे का निशान चोरी कर ठगी करते लोजपा नेता गिरफ्तार, जानें ठग ….

    राजगीर थाना पुलिस ने बुधवार को अनोखे तरीके से ठगी करते कथित लोजपा नेता मार्कसवादी नगर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शातिर लोजपा के मुंगेर आईटी सेल का अध्यक्ष अमीत कुमार बताया जा रहा है। एक बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा।

    न्यूज नालंदा – अनोखा तरीका: अंगूठे का निशान चोरी कर ठगी करते लोजपा नेता गिरफ्तार, जानें ठग ….

    शातिर मार्क्सवादी नगर में कैंप लगाकर श्रमकार्ड बनाने का झांसा दे, लोगों से ठगी कर रहा था। स्कैनर मशीन में अंगूठा का निशान लगाने के बाद महिलाओं के मोबाइल पर खाता से रुपया निकासी का मैसेज आने लगा। तब संदेह होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। स्कैनर में लगे सांचे की मदद से बदमाश नकली अंगूठे का निशान बनाकर ठगी करता था। एक दर्जन से अधिक महिलाओं के खाते से बदमाश ने रुपए की निकासी कर ली थी। किसी के खाते से दस तो किसी के खाते से आठ हजार निकाला गया। आश्चर्यनक तो यह है कि नकली थम्ब इम्प्रेशन से बदमाश अनेकों बार रुपए की निकासी करता था।

    थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गिरफ्तार फ्रॉड मुंगेर निवासी अमीत कुमार है। उसके पास से लोजपा के आईटी सेल के अध्यक्ष का और पुलिस मित्र का पहचान पत्र मिला है। उसकी गाड़ी में भी लोजपा नेता का बोर्ड लगा है। शातिर स्कैनर मशीन में सांचा लगाकर अंगूठे का निशान लेकर, उससे प्लास्टिक का नकली थम्ब इम्प्रेशन बनाकर ठगी करता था। पूछताछ के आधार पर पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है।

  • न्यूज नालंदा – पत्नी के श्रार्द्ध कर्म खत्म होने के पहले पति की मौत, हंगामा….

    नगरनौसा थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र निवासी जख्मी बुजुर्ग की बुधवार को मौत हो गई। 5 सितंबर को बुजुर्ग सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए थे। मृतक स्वर्गीय शिवम राम के 65 वर्षीय पुत्र रामईतर राम हैं।
    10 दिन पहले बुजुर्ग की पत्नी की मौत हो गई थी। घर में श्राद्ध कर्म चल रहा था। उसी दौरान उनकी भी जान चली गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने दनियावा-नगरनौसा मार्ग को जामकर घंटे भर हंगामा किया। लोग मुआवजा की मांग कर रहे थे। हंगामा की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए। बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक व मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की सहायता की। तब हंगामा शांत हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – पत्नी के श्रार्द्ध कर्म खत्म होने के पहले पति की मौत, हंगामा….

  • न्यूज नालंदा – मेयर से दो तो वार्ड पार्षद पद से इन्होनें लिया नामांकन वापस …..

    नगर निगम के मेयर पद से चुनाव लड़ने वाले 2 प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन वापस लिया। सोहसराय के सुनील कुमार व मुरारपुर के सचिन कुमार ने खुद को चुनावी दंगल से बाहर कर लिया है। अब भी 3 और प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने की चर्चा है।

    न्यूज नालंदा – मेयर से दो तो वार्ड पार्षद पद से इन्होनें लिया नामांकन वापस …..

  • Bihar के 20 लाख युवाओं को नौकरी देगी नीतीश सरकार – कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला..


    डेस्क : बिहार वासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर राज्य के सभी वर्गों के लिए है। दरअसल कैबिनेट की बैठक समाप्त हुई है। इस बैठक में कुल 16 एजेंडा पर मुहर लगाई गई। इस बैठक में फार्मेसी और नर्सिंग की तैयारी कर रही छात्रों को सौगात दिया गया है। दरअसल इन छात्रों को मेडिकल छात्रों के जैसे छात्रवृत्ति के 1500 रूपये दिए जाएंगे। बता दें कि इस बैठक में 20 लाख नौकरी देने का फैसला लिया गया है।

    इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा एटीएफ पर लगने वाले वैट की दरों में भारी कटौती की गई है। एटीएफ पर वैट 29 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दिया गया है। इससे गया एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में इजाफा होगा। इसके साथ ही गया में स्थापित प्रशिक्षण केंद्र के लिए बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास बोर्ड को 15 करोड़ रुपये देने पर भी सहमति बनी है। गया के न्यायिक आवासीय परिसर में 20 इकाई के 4 आवास खण्ड एवं सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए 46 करोड़ रुपये भी दिये गये हैं।

    बता दें कि सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल छपरा और समस्तीपुर में 100 एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश देने के लिए राज्य सरकार द्वारा आवश्यक अनुमति ली जाएगी। कैबिनेट बैठक में नगर पालिका और नगर निगम के चुनाव में 62.18 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। साथ ही आपदा प्रबंधन की दृष्टि से भी आपदा प्रबंधन विभाग का अपना कैडर होगा। बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को देने का निर्णय लिया गया।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – भोसू भाई यादव ने दिया इस्तीफा , जानें कौन बनें पूजा समिति के अध्यक्ष …..

    पूजा समिति के अध्यक्ष पद से भोसू भाई यादव ने इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में बैठक कर पूजा समिति की नयी कमेटी का गठन किया गया है। परमेश्वर कुमार को नया अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि गुरुवार को मां की प्रतिमा का विसर्जन नहीं होगा। कमेटी में मनोज कुमार को उपाध्यक्ष, कंचन को कोषाध्यक्ष, शैलेश कुमार को सचिव, शशिभूषण वर्मा को महासचिव, किशोरी प्रसाद को महामंत्री और छोटू को संगठन महामंत्री बनाया गया है। बैठक में पूजा समिति के लोगों ने पूजा की तैयारियों पर चर्चा की गयी। उसके बाद गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन नहीं करने का निर्णय लिया। मौके पर बजरंग दल के कुंदन कुमार, राजेश कुमार, प्रेमदीप, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – भोसू भाई यादव ने दिया इस्तीफा , जानें कौन बनें पूजा समिति के अध्यक्ष …..

  • न्यूज नालंदा – गिरफ्तार सात शराबियों की निशानदेही पर धंधेबाज की तलाश में पुलिस…

    बिहार और राजगीर थाना पुलिस ने मंगलवार को इलाके में कार्रवाई कर सात शराबियों को गिरफ्तार किया। बिहार थाना पुलिस मथुरिया मोहल्ला निवासी नशेड़ी अरविन्द्र कुमार को गिरफ्तार की।
    इसी तरह राजगीर थाना पुलिस बंगाली पारा निवासी गुड्‌डू राम, नौलखा मंदिर समीप निवासी अमीत कुमार, बलवापर निवासी संतोष चौधरी, बड़ी मिल्की निवपसी बरुण गुप्ता, गुलजार बाग निवासी मोती चौधरी और जवाहर पंडित को पकड़ी। बिहार थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव और राजगीर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों की निशानदेही पर पुलिस धंधेबाजों की तलाश में जुट गई है। त्योहार व चुनाव के मद्देनजर शराब धंधेबाजों पर पुलिस की विशेष नजर है।

    न्यूज नालंदा – गिरफ्तार सात शराबियों की निशानदेही पर धंधेबाज की तलाश में पुलिस…