Category: Bihar

  • न्यूज नालंदा – लुटेरों ने नए फंडे का इस्तेमाल कर फोटोग्राफरों से कैमरा-मोबाइल लूटा…

    बिंद थाना इलाके में लुटेरों ने नए फंडे का इस्तेमाल कर वीडियोग्राफरों से डेढ़ लाख का कैमरा और तीन मोबाइल की लूट कर ली। घटना के विरोध पर तीनों युवकों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना सोमवार को हुई। शातिर फोटोग्राफरों को शादी में वीडियोग्राफी करने का झांसा दे बुलाया था। जख्मी लोगों में हरनौत के गंगा बिगहा-बलवापर गांव निवासी सुनील रविदास का पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ गोलू, ऋषभ कुमार और बिंद निवासी विकास कुमार है।

    न्यूज नालंदा – लुटेरों ने नए फंडे का इस्तेमाल कर फोटोग्राफरों से कैमरा-मोबाइल लूटा…

  • न्यूज नालंदा – जहर खा युवक पहुंचा थाना कहा , मैं …

    खुदागंज थाना क्षेत्र के पिलखी गांव में सोमवार को पत्नी की विदाई से इंकार करने पर पति ने जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया। चिंताजनक हालत में हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी धर्मेन्द्र साव को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

    न्यूज नालंदा – जहर खा युवक पहुंचा थाना कहा , मैं …

    थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि युवक को इलाज के लिए इसलामपुर अस्पताल लाया गया। वहां से रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है।

  • न्यूज नालंदा – चार की मौत: पटरी पर सिगरेट पी रहे युवक की ट्रेन से कटकर गई जान…

    नूरसराय थाना क्षेत्र के कठनपुरा गांव में करंट से किसान की मौत हो गई। मृतक स्व. नारायण यादव के 35 वर्षीय पुत्र सुधांशु  कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि किसान खेत की ओर जा रहे थे। उसी दौरान विद्युत प्रवाहित पोल के संपर्क में आकर वह करंट के शिकार हो गए। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – चार की मौत: पटरी पर सिगरेट पी रहे युवक की ट्रेन से कटकर गई जान…

    वहीं, सरमेरा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में मंगलवार को सर्पदंश से महिला की मौत हो गई। मृतका रवि कुमार की 19 वर्षीया पत्नी निशू कुमारी है। पति ने बताया कि महिला घर की साफ सफाई कर रही थी। उसी दौरान दीवार के छेद में उसका हाथ चला गया। जिसमें बैठे सर्प ने उसे डंस लिया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    इसी तरह हिलसा थाना क्षेत्र के बड़की घोसी गांव में किसान की मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय सत्येन्द्र यादव हैं। ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि ठनका से उनकी मौत हुई है। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। उन्होंने बीमारी से मौत होने की बात लिखकर दी है।

  • खुशखबरी! अब Bihar के बच्चे विदेश जा कर सकगें पढ़ाई, नीतीश सरकार देगी पैसे जानें- पुरी प्रक्रिया..


    डेस्क : बिहार सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Scheme) में एक बड़ा बदलाव किया है। अब विदेश में पढ़ाई (Study Abroad) करने के लिए भी बिहार के छात्र-छात्राओं को 4 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (IIT), राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (NIT) और भारतीय प्रबंध संस्‍थान (IIM) जैसे नेशनल लेवल के महत्वपूर्ण संस्थानों में पढ़ाई करने वाले राज्य के विद्यार्थियों को भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से 4 लाख रुपये की सीमा को शिथिल करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शिक्षा विभाग (Department of Education) की समीक्षा बैठक के दौरान ही इस संबंध में निर्देश दिया है।

    सिलेबस के अनुसार लोन कैपिंग :

    सिलेबस के अनुसार लोन कैपिंग : राज्य सरकार ने सिलेबस के अनुसार लोन कैपिंग की व्यवस्था करने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त सामान्य पाठ्यक्रमों के बजाय व्यावसायिक एवं रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों को ऋण स्वीकृत एवं वितरित करने में भी प्राथमिकता देने का आदेश दिया गया है। इसके लिए पाठ्यक्रमों के मास्टर सूची में नए पाठ्यक्रम भी शामिल किए जाएंग

    प्रक्रिया सरल बनाने का दिया आदेश :

    प्रक्रिया सरल बनाने का दिया आदेश : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना SCC के तहत विद्यार्थियों के लिए ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया और वितरण की प्रक्रिया को और सरल बनाने का आदेश वित्त विभाग को दिया है। वर्तमान में 3 विभागों के बीच पूरी प्रक्रिया बंटे होने के कारण समन्वय की समस्या है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे दूर करने का आदेश अधिकारियों को दिया है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – पंचाने नदी में समा गया दो भाई , खोजबीन के लिए आगजनी कर हंगामा…

    दीपनगर थाना अंतर्गत कोरई गांव के पंचाने नदी में सोमवार कपड़ा धोने के दौरान परिवार के चार सदस्य नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह दंपती को निकाल लिया। जबकि, उनके दो पुत्र तेज बहाव में बहकर लापता हो गए। घटना के 5 घंटे बाद भी प्रशासन की ओर से डूबे बच्चों के तलाश करने की व्यवस्था नहीं की गई। जिससे आक्रोशित हो परिजन व ग्रामीणों ने दीपनगर मोड़ के समीप आगजनी कर हंगामा किया। हालांकि, पुलिस समझा बुझाकर किसी तरह हंगामा शांत करा दी।
    डूबे बच्चे पिंटू रजक का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और 12 वर्षीय आशीष कुमार है। ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चे के पिता और उनकी मां नीतू देवी को नदी से निकाल लिया। सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि दो सहोदर भाई नदी में डूबे हैं। गोताखारों की मदद से उनकी तलाश की जाएगी।

    न्यूज नालंदा – पंचाने नदी में समा गया दो भाई , खोजबीन के लिए आगजनी कर हंगामा…

  • खुशखबरी! बिहार के 900 बालू घाटों में खनन की बंदोबस्ती शुरू, यहां जानिए – कब से मिलेगा सस्ता बालू


    डेस्क : बिहार के 35 जिले के 900 बालू घाटों की बंदोबस्ती अक्टूबर माह में पूरी होगी. पटना सहित प्रत्येक जिले ने बंदोबस्ती प्रक्रिया के लिए टेंडर का अलग-अलग कार्यक्रम भी ,जारी किया है. ऐसे में बंदोबस्ती पूरी होने और सभी प्रक्रियाओं को पूरा होने के बाद से बालू खनन सभी बालू घाटों पर नवंबर माह के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. इससे राज्य सरकार का राजस्व बढ़ने की प्रबल संभावना है, हालांकि सरकार के राजस्व का आकलन बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो सकेगा.

    E-टेंडर के आवेदन मांगे जाने लगे :

    E-टेंडर के आवेदन मांगे जाने लगे : फिलहाल अभी कटिहार, अररिया और शेखपुरा जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होगी. कुछ सूत्रों के अनुसार खान एवं भूतत्व विभाग के निर्देश पर सभी जिलों ने बंदोबस्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. विज्ञापन के माध्यम से E-टेंडर के आवेदन मांगे जाने लगे हैं. फिलहाल बालू घाटों से खनन जून माह से ही बंद है. अब नए तरीके से बंदोबस्ती होने से सरकार के राजस्व में करीब डेढ़ से 2 गुना तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.

    बालू की उपलब्धता अब बढ़ जायेगी :

    बालू की उपलब्धता अब बढ़ जायेगी : इसके साथ ही राज्य के सभी हिस्सों में बालू की उपलब्धता अब बढ़ जायेगी. इसका फायदा आम लोगों को ही होगा, उन्हें उचित दाम पर बालू मिल सकेगी. निर्माण कार्यों में बढ़ोतरी होने के कारण रोजी-रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. सभी बालू घाटों का डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट पहले ही उच्चतम न्यायलय के निर्देश पर तैयार कर लिया गया था. उसके आधार पर ही बंदोबस्ती प्रक्रिया हो रही है.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – खंधा में मिली अधेड़ की लाश, जख्मों के निशान से हत्या आरोप को बल…

    हिलसा थाना क्षेत्र के उत्तरी कोयरी टोला के खंधा में सोमवार को अधेड़ की लाश मिली। परिवार पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहा है। मृतक स्व. सस्तु मांझी के 52 वर्षीय पुत्र भरत मांझी हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

    न्यूज नालंदा – खंधा में मिली अधेड़ की लाश, जख्मों के निशान से हत्या आरोप को बल…

  • न्यूज नालंदा – दोस्त की शादी कराने के लिए जीजा साली को लेकर फरार…

    दोस्ती की शादी कराने के लिए जीजा द्वारा साली को लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद बिंद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरनौत रेलवे स्टेशन से नाबालिग को बरामद करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में किशोरी का जीजा जितू पासवान और उसका दोस्त है।

    न्यूज नालंदा – दोस्त की शादी कराने के लिए जीजा साली को लेकर फरार…

  • न्यूज नालंदा – बुजुर्ग समेत दो की मौत, जानें घटना…

    चंडी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के पास सोमवार को पिकअप से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक महकार बिगहा निवासी स्व. यदुनंदन प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार हैं। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई
    ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने गांव से चंडी की ओर जा रहा था। उसी दौरान तेज गति की पिकअप बाइक में टक्कर मारते हुए उसे कुचल दी। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। नागरिकों के सहयोग से जख्मी को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
    इसी तरह नगरनौसा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव में रविवार की शाम नहर में डूबकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक जलंधर मांझी के 61 वर्षीय पुत्र सरयुग मांझी हैं। परिवार ने बताया कि बुजुर्ग रात में खान खाने के बाद टहलने निकले थे। जिसके बाद नहीं लौटें। अगली सुबह नहर से उनकी लाश मिली। अंदेशा है कि नहर में डूबकर बुजुर्ग की जान चली गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – बुजुर्ग समेत दो की मौत, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू , मां शैलपुत्री की हुई आराधना

    कलश स्थापन के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गयी। इसी के साथ मां शेरावाली की पूजा में हर कोई लीन हो गये। वैदिक मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि से चहुंओर भक्तिमय हो गया। शहर व गांव के पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में दुर्गासप्तशती के श्लोक ‘या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥ ’ गूंजने लगा। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की गयी।

    न्यूज नालंदा – कलश स्थापन के साथ शारदीय नवरात्र शुरू , मां शैलपुत्री की हुई आराधना