Category: Bihar

  • न्यूज नालंदा – बेटी के हौसले को सलाम: जान देकर किशोरी 3 सहेलियों को डूबने से बचाई…

    जिले की एक बेटी ने हौसले का परिचय देते हुए मुहाने नदी में डूब रही अपनी तीन सहेलियों को बचाकर, खुद जान दे दी। बेटी के इस हौसले को जिलेवासी सलाम कर रहे हैं। मृतका इस्लामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहीउद्दीनगर निवासी सुबोध पासवान की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी है। परिजन ने बताया कि शिवानी अपनी तीन सहेलियों के साथ मुहाने नदी कपड़ा धोने और नहाने गई थी। उसी दौरान तीन बच्चियां डूबने लगी।

    न्यूज नालंदा – बेटी के हौसले को सलाम: जान देकर किशोरी 3 सहेलियों को डूबने से बचाई…

    ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर इस्लामपुर हुलासगंज मुख्य मार्ग पर शव को रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मुआवजे का आश्वासन दे किसी तरह आवागमन सुचारू कराई। थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

  • न्यूज नालंदा – राजगीर पुलिस का बड़ा खुलासा: जानें ठगी का नया फंडा , तीन धराया …..

    वरीय अधिकरियों को मिले गुप्त सूचना के आधार पर राजगीर थानाध्यक्ष ने इलाके में कार्रवाई कर हाईटेक तरीके से ठगी का खुलासा करते हुए तीन फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में फोन पे के सीनियर कर्मी सह मिंक्स-पे का जिला हेड भी शामिल है। शातिरों के पास से 2 मोबाइल, एक लैपटॉप बरामद हुआ। नालंदा पुलिस की मानें तो सूबे में पहली बार मिंक्स पे से ठगी किए जाने का खुलासा हुआ है।

    न्यूज नालंदा – राजगीर पुलिस का बड़ा खुलासा: जानें ठगी का नया फंडा , तीन धराया …..

    कौन-कौन धराया

    सिलाव के रामनगर गांव निवासी नरेश प्रसाद का पुत्र बब्लू कुमार, खाड़ी कुआं निवासी विषम पांडेय का पुत्र शंकर पांडेय और तुलसी बिगहा निवासी शिवशंकर प्रसाद का पुत्र आनंद कुमार है। शंकर पांडेय पे फोन का सीनियर कर्मी और मिंक्स पे का जिला हेड है।

    जाल बिछाए थी पुलिस

    थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्रॉडों ने अगस्त में मोबाइल ऐप मिंक्स पे का इस्तेमाल कर कमल बिगहा निवासी गोनू राम की पत्नी अनार देवी से 50 हजार की ठगी की थी। राशन कार्ड बनाने का झांसा से फ्रॉडों ने महिला के अंगूठे का निशान और आधार नंबर लेकर मिंक्स पे द्वारा खाते से पांच किस्तों में राशि निकाली थी। इसी गांव के दो बुजुर्ग से फ्रॉडों ने 19 हजार का चूना लगाया था। पुलिस शातिरों की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए थी। गुप्त सूचना पर सभी को पकड़ा गया। गिरोह का मास्टरमाइंड शंकर पांडेय फोन पे का सीनियर कर्मी व मिंक्स पे का जिला हेड है। ठगों से एक हजार रुपया लेकर शातिर उनके मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करता था। इसके बाद ठगी की गई रकम में उसका कमीशन निर्धारित था। फ्रॉड फर्जी कागजात से खुले बैंक खाता का इस्तेमाल ठगी के लिए ऐप द्वारा

  • न्यूज नालंदा – परवलपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के लिए मनोज कुमार ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल …..

    परवलपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के लिए मनोज कुमार ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया | जैसे ही वे नामांकन का पर्चा दाखिल करके बाहर निकले उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।  इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार साथ मिल रहा है । जनता के कहने पर ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं।  विकास ही उनका चुनावी मुद्दा होगा । जनता का आशीर्वाद मिला तो हर तबके के लोगों को साथ लेकर चलेगें।

    न्यूज नालंदा – परवलपुर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद के लिए मनोज कुमार ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल …..

  • न्यूज नालंदा -नगर निगम चुनाव हुआ दिलचस्प: विधायक के समर्थन से मेयर व उपमेयर की प्रत्याशी ने कराया नामांकन …..

    बिहारशरीफ नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन था। अंतिम दिन चुनाव दिलचस्प हो गया है। नगर विधायक डॉ. सुनील कुमार व भाजपा के समर्थन से मेयर व उपमेयर पद के लिए दो महिला प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। मेयर पद के लिए शहर की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संध्या सिन्हा तो उपमेयर पद के लिए आशा देवी ने नामांकन कराया। संध्या, नालंदा कॉलेज के प्रोफेसर रत्नेश अमन की पत्नी है। वहीं, आशा भाजपा के पुराने और कद्दावर नेता शैलेन्द्र कुमार की पत्नी है।

    न्यूज नालंदा -नगर निगम चुनाव हुआ दिलचस्प: विधायक के समर्थन से मेयर व उपमेयर की प्रत्याशी ने कराया नामांकन …..

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 51 से  बिंदा देवी ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ 

    नगरनिगम चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन कई लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया |  वार्ड संख्या 51 से पार्षद पद के लिए समाजसेवी नीरज कुमार उर्फ डब्लू की माँ बिंदा देवी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही प्रखंड कार्यालय से वे अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर निकली उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर तबके के लोगों की समस्याओं का ख्याल रखूगी । जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । विकास ही मेरा चुनावी मुद्दा होगा। और तबके के लोगों को साथ लेकर चलूंगी ।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 51 से  बिंदा देवी ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़ 

  • Amit Shah ने कहा – नीतीश बाबू.. मैं 1.35 लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं-अब आप अपने काम गिनाओ


    डेस्क : बिहार के पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने कार्यक्रम के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज देने के वादे की याद भी दिलाई और कहा कि, नीतीश बाबू, मैं अपने किए गये वादों का हिसाब लेकर आया हूं.

    ‘मैं 1.35 लाख करोड़ रुपये का हिसाब लेकर आया हूं’ : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, मुझे पता है कि नीतीश कुमार जी मेरा भाषण सुन रहे होंगे. मैं यहां किए गये वादों का हिसाब लेकर आया हूं. ये कहना चाहूंगा कि नीतीश जी, आप कलम लेकर बैठ जाइये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था. एयरपोर्ट, पर्यटन, पेट्रोलियम और गैस, शिक्षा, स्वास्थ्य, डिजिटल, बिजली आदि क्षेत्रों में भी केंद्र सरकार ने घोषणा से ज्यादा खर्च किया.

    ‘पैसा अब डायरेक्ट account में आता है’ :

    ‘पैसा अब डायरेक्ट account में आता है’ : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, नरेंद्र मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. हर घर में शौचालय पहुंचाने का कार्य किया. कोरोना टीके लगाने के बाद 2 साल तक प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मुफ्त देने का काम किया. सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के एकाउंट में आता है. घरों में भी बिजली पहुंचाई है. गैस सिलेंडर देने का कार्य किया गया.

    चारा घोटाला करने वाले लोगों मंत्रालय मिला :

    चारा घोटाला करने वाले लोगों मंत्रालय मिला : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब चारा घोटाला करने वाले लोगों को मंत्री बना दिया गया है. नीतीश कुमार CBI को बैन करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ये भूल गए कि इन्होंने ही CBI को आवेदन दिया था.पूरे बिहार में जंगलराज है. अब लालू और नीतीश कुमार की जोड़ी एक्सपोज हो चुकी है. ये लोग बिहार को आगे नहीं ले जाने वाले।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द भरेगी उड़ान – 12 जिले वासियों को सीधा होगा लाभ..


    डेस्क : गृहमंत्री अमित शाह आजकल बिहार के दौरे पर हैं उन्होंने(Amit shah) पूर्णिया में अपनी सभा में सीमांचल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमांचल के लोग अब सस्ती दर पर हवाई उड़ान भर सकेंगे.उन्होंने कहा कि पूर्णिया में हवाई अड्डा लगभग तैयार हो गया है. इस सस्ते हवाई जहाज में 12 जिले के लोग जाएंगे .

    उन्होंने कहा कि NH 107 के दोहरीकरण, पूर्णिया-खगडिया NH 31 दोहरीकरण, किशनगंज में बाइपास, सीमांचल-झारखंड को जोड़नेवाला 6 KM लंबा 4 लेन का गंगा पर पुल,गलगलिया-अररिया-सुपौल रेलखंड कार्य समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो यह दर्शाती हैं कि सीमांचल के विकास के लिए केंद्र सरकार कितनी तत्पर है.

    हमने तो दे दिया हैं, मुख्यमंत्रीआप भी दे दीजिए :

    हमने तो दे दिया हैं, मुख्यमंत्रीआप भी दे दीजिए : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि BJP ने वादा किया था कि बिहार के विकास के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ देंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल के दौरान वायदे से अधिक बिहार के विकास पर 1 लाख 35 करोड़ का हिसाब लेकर मैं आया हूं. नीतीश बाबू अब आप अपना हिसाब दीजिए, कुर्सी बचाने के अलावे क्या क्या किया. बिहार के घरों में हमने शत प्रतिशत बिजली भी दी , मां बहनों को गैस सिलेंडर दिया , कोविड काल में मुफ्त राशन भी दिया. घर-घर में बैंक खाते, सीधे खातों में योजनाओं का लाभ भी पहुंचाया.

    जंगलराज पर षडयंत्र साफ दिखता है :

    जंगलराज पर षडयंत्र साफ दिखता है : पूर्णिया में अपनी जनभावना सभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमें आज भी बिहार में जंगलराज दिख रहा है. पर नीतीश बाबू को षडयंत्र दिखायी नही पड़ता है. आजकल उनके साथ नये-नये लल्लन बाबू भी दिखायी पड़ते हैं. चारा घोटाला करनेवालों के साथ दोनों मिल गए हैं. कभी CBI के दफ्तर में अर्जी लेकर घूमते थे. अब घोटालेबाजों को बचाने के लिए CBI को रोकने की बात करते हैं.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – वार्ड 17 से नुजहत रहमान ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़  

    शुक्रवार को नगरनिगम चुनाव के नामांकन का सिलसिला जारी है । वार्ड संख्या 17 से पार्षद पद के लिए  अतिकुर रहमान की पत्नी नुजहत रहमान ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही प्रखंड कार्यालय से उन्होंने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर निकली उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं पूर्व से उस वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रही हूं। हर तबके के लोगों की समस्याओं का ख्याल रखती हूं। इस बार भी जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । पूर्व में भी वार्ड में सभी तरह के विकास के कार्य किए हैं। इस बार भी विकास ही मेरा मुद्दा होगा। और तबके के लोगों को साथ लेकर चलूंगी ।

    न्यूज नालंदा – वार्ड 17 से नुजहत रहमान ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल, समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़  

  • बिहार में लंबे वक्त से निवेशकों की नज़र, इस जिले में अडानी और अंबानी लगा सकते हैं उद्योग


    गौतम अडानी पिछले कुछ वक्त से ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। मुकेश अंबानी को गौतम अडानी इस सूची में काफी पीछे छोड़ चुके हैं। वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क हैं। जो कि अभी टेस्ला कंपनी के मालिक हैं। इसके बाद गौतम अडानी का स्थान है। जिनकी कुल संपत्ति वर्तमान में 154.7 बिलियन डॉलर है। इसके अलावा चौथे स्थान पर ई-कॉमर्स कंपनी के मालिक जैफ बेजॉस आते हैं।

    टॉप टेन में भारत के दो व्यक्ति, दुसरे पर गौतम अडानी और आठवें पर मुकेश अंबानी

    टॉप टेन में भारत के दो व्यक्ति, दुसरे पर गौतम अडानी और आठवें पर मुकेश अंबानी वर्तमान में ऐलान मास्क दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं। जिनकी नेटवर्थ 273.5 बिलियन डॉलर है। उनके ठीक बाद भारत के गौतम अडानी का नाम आता है ।जिनकी कुल संपत्ति 154.7 बिलियन डॉलर है। तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट आते हैं, जिनकी संपत्ति 152 बिलियन डॉलर है। तथा मुकेश अंबानी इस सूची में आठवें पोजीशन पर आ गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति 92 बिलियन डॉलर है।

    मुजफ्फरपुर में लगाई जा सकती है बड़ी फैक्टरी, निवेशकों की नज़र

    मुजफ्फरपुर में लगाई जा सकती है बड़ी फैक्टरी, निवेशकों की नज़र पिछले कुछ वक्त से गौतम अडानी की रुचि बिहार में बढ़ रही है। हाल ही में गौतम अडानी ने बिहार में उद्योग लगाने की बात कही थी। जिस संबंध में सरकार से 100 एकड़ जमीन की मांग भी की थी। गौतम अडानी अगर बिहार में अदानी ग्रुप ऑफ़ फैक्ट्रीज लगाते हैं तो बिहार के दिन बहुरने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

    मुजफ्फरपुर में पिछले कुछ वर्षों से कुछ फैक्ट्रीज बंद पड़ी है जहां पर लगभग 80 से 100 एकड़ कि जमीन खाली है। यही आस पास में एक नेशनल हाईवे भी गुजर रहा है। जिस पर लंबे वक्त से निवेशकों की नजर भी पड़ी हुई है। गौतम अडानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और अन्य भी कई सारे बड़े निवेशक लंबे समय से बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने में रुचि ले रहे हैं। भविष्य में ऐसा संभव हो पाता है तो इससे ना सिर्फ इंडस्ट्रियल सेक्टर में बिहार का विकास होगा बल्कि साथ ही बिहार से बेरोजगारी की समस्या भी कम होगी।

    [rule_21]

  • Sonu Sood ने चखा Bihar के लिट्टी-चोखे का स्वाद, कहा- मजा आ गया भाई.. फिर आऊंगा


    डेस्क : फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood)आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. फिल्मों के अलावा वे अपने सामाजिक कार्यों को लेकर भी लोगों के दिल में खास जगह रखते हैं. हाल ही वे बिहार पहुंचे और एयरपोर्ट के बाहर ही काफी संख्या में उनके प्रसंशको ने उन्हें घेर लिया. अभिनेता ने भी प्रशंसकों को नाराज नहीं किया और कार से ही सबका अभिवादन भी किया. इस बीच प्रशंसकों सोनू सूद को बिहार का फेमस लिट्टी-चोखा (Litti Chokha) लाकर दिया तो उन्होंने बड़ी खुशी के साथ साथ बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन को चखा.

    लोगों के बीच हैं खास पहचान :

    लोगों के बीच हैं खास पहचान : आपको बता दें कि सोनू सूद अक्सर लोगों की मदद करते रहते हैं. ऐसे में कई जरूरतमंद लोग अभिनेता सोनू सूद के घर के बाहर भी एकत्रित रहते हैं. सोनू सूद कई बार लोगों से उनकी तकलीफें भी सुनते हैं और कोशिश करते हैं कि उनके स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सके. इस अभिनेता ने कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों की काफी सहायता की थी. यही कारण है कि लोगों के बीच सोनू सूद की पहचान एक अच्छे अभिनेता के साथ साथ ही एक अच्छे इंसान के रूप में भी है.

    फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने बीते गुरुवार को बिहार के बैरिया स्थित ज्ञानस्थली हाई स्कूल का दौरा किया. यहां प्रबंधन की तरफ से गरीब व मेधावी छात्रों के शिक्षा में सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया. सोनू सूद का कहना था कि बिहार से मेरा लगाव है. यहां के लोग काफी अच्छे हैं और एकदम दिल से प्यार देते हैं. सोनू सूद कई गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाते हैं. सोनू सूद का मानना है कि बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है.

    [rule_21]