Category: Bihar

  • न्यूज नालंदा – सीएसपी संचालक को बनाता था निशाना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे….

    पुलिस ने खुदागंज थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालकों से लूटपाट की घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। 48 हजार रुपये के साथ दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। मोबाइल, बाइक व देसी पिस्तौल भी बरामद हुआ है। डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मंगलवार को हिलसा में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि महिला से लूटा गया मोबाइल व रुपया बरामद किया गया है।

    न्यूज नालंदा – सीएसपी संचालक को बनाता था निशाना, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे….

    अनुसंधान के बाद इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अमनावां गांव निवासी बंटी कुमार व दीपक कुमार को पकड़ा गया। दोनों ने लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी में इंस्पेक्टर विजय कुमार मिश्रा, खुदागंज थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन, इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार, आलोक कुमार, जितेन्द्र बहादुर सिंह, वसंत कुमार तिवारी आदि शामिल थे।

  • न्यूज नालंदा – बच्चा चोर बता दो इलाके में युवक की पिटाई, जानें घटना…

    जिले में इन दिनों चोर व बदमाश बताकर नागरिकों के पिटाई की घटना आए दिन हो रही है। ताजा घटना दीपनगर के राणा बिगहा और सोहसराय के लोहगानी मोहल्ले में हुई। दोनों मोहल्ला में बच्चा चोर बताकर युवकों को पीटा गया।

    न्यूज नालंदा – बच्चा चोर बता दो इलाके में युवक की पिटाई, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – बुजुर्ग समेत दो की गई जान, जानें घटना ….

    गिरियक थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में 62 वर्षीय बुजुर्ग की मंगलवार को मौत हो गई। परिजन ठनका से मौत का अंदेशा जता रहे हैं। मृतक स्व. रामू बिंद के पुत्र सुरेश बिंद हैं। परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग शौच के लिए निकले थे। उसी दौरान ठनका की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया मेें जुट गई है। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।

    न्यूज नालंदा – बुजुर्ग समेत दो की गई जान, जानें घटना ….

  • बेगूसराय में बड़ी वारदात, साइको किलर ने 11लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, पुलिस अलर्ट

    लाइव सिटीज़ , बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक साइको किलर  ने दहशत फैला रखा है. साइको किलर ने 9 लोगों को गोली मारी है. घटना तेघड़ा और बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

    वहीं पुलिस ने बताया कि 9 में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त चंदन नामक युवक के रूप में हुई है. एक घायल भरत यादव को पटना रेफर किया गया है. बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना पहुंचे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है.

    घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने नेशनल हाइवे 31 और 28 पर आधा दर्जन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बेगूसराय जिले में ही ये दोनों नेशनल हाइवे मिलते हैं, वहीं इस घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाश आधुनिक हथियार से लैस थे. वे नेशनल हाइवे पर निकले और अपने हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे.

    अपराधियों ने सबसे एन एच 28 पर तेघरा अनुमंडल क्षेत्र में जमकर फायरिंग की. बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक जगहों पर गोलियां चलायीं. वहीं, एन एच 31 पर भी कई जगहों पर फायरिंग की गयी. एनएच 28 पर अपराधियों द्वारा बगराहा डीह में चलायी गयी गोलियों के शिकार बने चंदन कुमार नामक युवक की मौत होने की खबर है. वहीं, बाढ़ के रहने वाले टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी है. विशाल का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    सभी घायलों और मृतक की पहचान कर ली गयी है। घायलों में 1. विशाल सोलंकी, 2. रंजीत कुमार, 3. प्रशांत कुमार रजक, 4.नीतीश कुमार, 5.अमरजीत कुमार, 6. गौतम कुमार, 7. भरत यादव, 8. नीतीश कुमार, 9. जीतू पासवान शामिल है। जबकि मृतक की पहचान  गोपाल सिंह के 30 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रुप में हुई है जो सोकहरा का रहने वाला था. बेगूसराय एसपी ने 10 लोगों को गोली लगने और एक की मौत की पुष्टि की है

    The post बेगूसराय में बड़ी वारदात, साइको किलर ने 11लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, पुलिस अलर्ट appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तिमय माहौल में डूबा सोहसराय इलाका ….

    मुंबई के तर्ज पर बिहारशरीफ के विभिन्न क्षेत्रों में 10 दिनों तक भगवान गणेश की प्रतिमा बिठाकर पूजा अर्चना की जाती है। इसके बाद भादो पूर्णिमा को हवन के बाद प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाली जाती है। इस दौरान सोहसराय में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। हालांकि, डेढ़ दशक पहले पूरे शहर में मेला लगता था। अब सोहसराय तक सिमट गया है।

    न्यूज नालंदा – प्रतिमा विसर्जन के दौरान भक्तिमय माहौल में डूबा सोहसराय इलाका ….

    भगवान गणेश की प्रतिमा को ट्रकों पर बिठाकर पूजा समिति के सदस्य नाचते गाते गणपति बप्पा मोरिया के नारे लगा रहे थे। मंगलवार को दोपहर तक इस इलाके में बिठाए गए भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

  • बड़ी खबर: बिहार-बंगाल बॉर्डर पर किशनगंज में SBI के कैश वैन से दो करोड़ रुपए की लूट

    लाइव सिटीज, किशनगंज: बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ते ही जा रही है. बड़ी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना किशनगंज सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित रामपुर पेट्रोल पंप के पास की है. यहां बदमाशों ने हथियार के बल पर एसबीआई के कैश वैन से दो करोड़ रुपए की लूट हुई है. हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है.

    The post बड़ी खबर: बिहार-बंगाल बॉर्डर पर किशनगंज में SBI के कैश वैन से दो करोड़ रुपए की लूट appeared first on Live Cities.

  • समस्तीपुर में घूस लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा

    लाइव सिटीज, समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां निगरानी विभाग की टीम ने सहायक विधुत अभियंता को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अभियंता ने मीटर रीडिंग कर्मी से लाइसेंस रिन्युअल के बदले तीन हजार रुपये की मांग की थी. सहायक विधुत अभियंता की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर के सरायरंजन कार्यालय में कार्यरत है. उसी कार्यालय से गिरफ्तार कर निगरानी की टीम उन्हें पटना ले गई है.

    वहीं, इस घटना को लेकर पूरे बिजली विभाग कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. निगरानी टीम आरोपी को अपने साथ पटना लेकर निकल गई है. निगरानी के इस छापा से पूरे इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है.

    The post समस्तीपुर में घूस लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव ने BJP को दे दी बड़ी चुनौती, कहा-2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे

    लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर पटना के रवींद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर हम बिहार में अच्छे से काम करें तो केंद्र में BJP की सरकार अगले चुनाव में 272 सीट नहीं जीत पाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बार बिहार में 40 में से 39 सीट जीत लें, ऐसा थोड़ी ना होगा उल्टा भी हो सकता है. राजस्थान जैसे स्थानों पर जहां विपक्ष जीरो था और पूरा सीट भाजपा को गया था. अब थोड़ी ना यह दोहराएगा.

    तेजस्वी ने यह भी कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बनी है. इससे देश के सभी विपक्षी दलों में एक बड़ा मैसेज गया है. विपक्ष में ठहराव आ गया था लेकिन नई सरकार के गठन से विपक्ष में नई ऊर्जा आई है. सबको अब यह लग रहा है कि 2024 में बदलाव हो जाएगा. बिहार में 40 में से 39 सीटें आएंगी, यह हर बार नहीं होगा.

    उन्होंने कहा कि उनको एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा. अभी बीजेपी का 303 का आंकड़ा है. अगर हम लोग बेहतर तरीके से काम करते हैं तो 272 भी नहीं आएगा. विपक्ष में चाहे कोई भी इनके खिलाफ बोलता है उनके पीछे यह सीबीआई और ईडी लगा देते हैं. जिस दिन हमें बहुमत साबित करना था, हमारे यहां छापे पड़ रहे थे. लेकिन हमें अब इन सब की चिंता नहीं करनी है. हम सब एक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जुटे हुए हैं. जो छूट गए हैं उनको भी साथ लाएंगे. रघुवंश प्रसाद जी की जो ऊर्जा थी उससे सीख लेते हुए हम आगे बढ़ेंगे.

    The post तेजस्वी यादव ने BJP को दे दी बड़ी चुनौती, कहा-2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे appeared first on Live Cities.

  • चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, सीएम नीतीश पर कसा तंज

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रहा है. एनडीए से अलग होने के बाद विभिन्न मुद्दों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान भी नीतीश पर जमकर सियासी हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए शराबबंदी को लेकर निशाना साधा है.

    जमुई के सांसद चिराग पासवान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमे एक व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर बैनर लगाकर बलिया से दरौली तक खुलेआम, स्वतंत्र रूप से शराब बेचने का दावा कर रहा है. चिराग ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, माना की आपकी दृष्टि अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है, लेकिन थोड़ा ध्यान इधर भी देते तो शायद बिहार में ये सब न हो रहा होता.

    चिराग पासवान यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, ”देखिए, कैसे खुलेआम शराब सप्लाई की जा रही है और आपकी पुलिस मूकदर्शक बन देख रही है. उन्होंने आगे कहा, खैर वैसे तो आपने कह ही दिया है की पियेगा तो मरेगा ही न.

    The post चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, सीएम नीतीश पर कसा तंज appeared first on Live Cities.

  • बिहार में शुरू हुई नाम बदलने की सियासत, नरेंद्र मोदी से जीतन राम मांझी ने की बड़ी मांग, जानें क्या

    लाइव सिटीज, पटना: देश में हाल के वर्षों में कई शहरों एवं सड़कों के नाम बदले गए हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही राज पथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना और संरचना गुलामी का प्रतीक थी. अब इसका आर्किटैक्चर और आत्मा बदली है. अब नाम बदलने की इस कड़ी में जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है.

    बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगालवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के संसद से जुड़ी एक बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा की सेंट्रल विस्टा का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि यह गुलामी का प्रतीक लगता है.

    पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए लिखा है कि देश के वर्तमान हालात एवं जन भावना को देखते हुए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हूं कि “सेंट्रल विस्टा” का नाम बदलकर “बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर परिसर” किया जाए. उन्होंने कहा की “सेंट्रल विस्टा” नाम गुलामी का प्रतीक लगता है जबकि “अंबेडकर” शब्द भारत के कण-कण में विराजमान है.

    जीतन राम मांझी द्वारा भीम राम अंबेडकर के नाम पर संसद भवन का नाम करने की मांग को लेकर हालांकि अभी तक किसी तरह की कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब यह देखना है कि भाजपा नेता या मंत्री कब तक इस मांग पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देते हैं.

    The post बिहार में शुरू हुई नाम बदलने की सियासत, नरेंद्र मोदी से जीतन राम मांझी ने की बड़ी मांग, जानें क्या appeared first on Live Cities.