Category: Bihar

  • सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- चिंता मत कीजिए…2024 में भाजपा मुक्त देश होगा

    लाइव सिटीज, पटना: भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के बाद से वह नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को लगातार झटके दे रही है. नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम के बीच भाजपा ने उन्हें एक और बड़ा झटका दिया है. जदयू की दमन और दीव इकाई का सोमवार को भाजपा में विलय हो गया. जिसके बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब दादरा नागर हवेली भी JDU मुक्त हो गया. अभी अनेक राज्य इकाईयों में विद्रोह होना बाक़ी है.

    बीजेपी नेता सुशील मोदी के इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि चिंता मत कीजिए सुशील जी, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा. देश को सांप्रदायिकता, महंगाई व बेरोज़गारी से छुटकारा मिलेगा और देश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनेगा.

    आपको बता दें की दमन और दीव के जदयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 और राज्य जदयू की पूरी इकाई सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई. भाजपा ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट व परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई भाजपा में शामिल हुई.

    The post सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- चिंता मत कीजिए…2024 में भाजपा मुक्त देश होगा appeared first on Live Cities.

  • बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर:  कैबिनेट मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड को बढ़ाने का निर्णय

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई थी. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में कुल 19 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.  बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. नीतीश कुमार की सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में इजाफा करने का निर्णय लिया है.

    बता दें की इस निर्णय के बाद अब बिहार के जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड 15000 से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा. वहीं फिजियोथैरेपी करने वाले इंटर्नस का भी स्टाइपेंड 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है.

    मंगलवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस एजेंडे पर मुहर लगी है. नीतीश सरकार ने मंगलवार को बुलाई गई बैठक में कुल 19 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई. जिन अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया उनमें रेप-पास्को जैसे केस के लिए विशेष न्यायालय में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा बिहार में सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 60 करोड़ रूपये की निकासी पर मुहर लगाई गई है.

    The post बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर:  कैबिनेट मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड को बढ़ाने का निर्णय appeared first on Live Cities.

  • मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बहुत कुछ बोल दिया, जानिए

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने ही विभाग के ऊपर टिप्पणी कर के फंस गए हैं. अब पूर्व कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सुधाकर सिंह को घेरते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान मंत्री खुद को ईमानदर बताने के लिए अफसरों को बदनाम कर रहे हैं. वर्तमान कृषि मंत्री जो विभाग के अधिकारी पर सवाल उठा रहे हैं. वह ठीक नहीं है. वह विभाग के सभी अधिकारी को चोर बता रहे हैं. इसका मतलब है कि वह अपने आपको इमानदार साबित करना चाहते हैं.

    दरअसल, बिहार के कैमूर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने दावा किया था कि उनके कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार करार दिया. कृषि मंत्री ने आगे कहा कि, जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं. अगर किसी कारण ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं.

    कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा था कि हमारे विभाग में कई चोर लोग हैं और हम उन चोरों के सरदार हैं, हमारे ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. ये वही पुरानी सरकार है. इसके चाल चलन पुराने हैं. हम लोग तो कहीं कहीं हैं लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा

    The post मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बहुत कुछ बोल दिया, जानिए appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. एफआईआर के अनुसार नकद 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र और मोबाइल की चोरी हुई है. नकद समेत ये सारे सामान विधायक अरुण कुमार सिन्हा के थे. घटना को बीते शनिवार को अंजाम दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब मामला सामने आया है. 

    चोरी की यह घटना सीवान की है. पटना कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा का पैतृक गांव सीवान जिले के श्रीनगर मोहल्ले में है. 10 सितंबर को विधायक के निर्माणाधीन मकान में रात के करीब दो बजे चोर घुसा और इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अरुण कुमार सिन्हा ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.

    बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने थाने में दिए गए आवेदन में यह लिखा है कि वह अपने निर्माणाधीन मकान श्रीनगर स्थित राजशाही उत्सव हॉल में शनिवार की रात सोए थे. रात में 2 बजे के करीब चोर घुसा. जब उनके सहयोगी ने देखा तो उसने शोर मचाया और चोर भाग गया. चोर उनका पर्स लेकर चला गया जिसमें 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र था. साथ में मोबाइल भी गायब था.

    The post बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब appeared first on Live Cities.

  • आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना महावीर मंदिर न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ गई है. किशोर कुणाल को पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. इसके बारे में जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी मिली कि किशोर कुणाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ी है तो वो सोमवार की शाम मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए.

    नीतीश कुमार ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना. खुद नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी भी साथ गए थे. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- “पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल जी का कुशलक्षेम पूछा. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

    किशोर कुणाल को हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल किशोर कुणा के स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन अभी अस्पताल में रहना होगा. बताया जा रहा है कि किशोर कुणाल को पहले पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में रखा गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

    The post आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार appeared first on Live Cities.

  • नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36 हजार कर्मियों का तबादला, सफाईकर्मी तक का वार्ड बदला

    लाइव सिटीज, पटना: नगर निकाय चुनाव की वजह से इस बार बिहार में तबादलों का एक नया रिकॉर्ड बन गया है. बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36000 कर्मियों का तबादला किया गया है. बिहार के अंदर पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा देखने को मिला है. 3 साल या उससे अधिक समय से एक ही वार्ड में जमे कर्मियों को वहां से हटा दिया गया है. बिहार में दो चरणों में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 10 अक्टूबर को पहले चरण में और 20 अक्टूबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.

    राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दौरान कभी भी सफाई कर्मियों और दैनिक के कर्मियों के तबादले नहीं किये गये थे. साल 1952 से लेकर अब तक तकरीबन 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सफाई कर्मियों को भी चुनाव के दौरान दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

    नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार के इस बड़े फैसले से हड़कंप की स्थिति है. तबादले का आदेश जारी होने के बाद एक बार फिर से सफाई कर्मी हड़ताल की रणनीति पर विचार कर रहे हैं. बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा और बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने संयुक्त बैठक करते हुए तबादले के आदेश का विरोध किया है.

    The post नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36 हजार कर्मियों का तबादला, सफाईकर्मी तक का वार्ड बदला appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – बंद कमरे में रो- रो कर छात्रा ने लिखी सुसाइड नोट फिर खा ली जहर, लिखी पापा …..

    बिहार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला में छेड़खानी से आजिज 9वीं कक्षा की स्कूली छात्रा ने रविवार की रात जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दो बदमाशों ने छात्रा ही नहीं, उसके परिवार जिंदगी नर्क बना दी थी। पिता ने शाम में मारपीट और छेड़खानी की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद देर रात बेटी ने जान दे दी। बदमाशों ने छात्रा से दोस्ती कर उसकी अश्लील फोटो बना ली थी। जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर पांच लाख मांग रहा था।

    न्यूज नालंदा – बंद कमरे में रो- रो कर छात्रा ने लिखी सुसाइड नोट फिर खा ली जहर, लिखी पापा …..

    परिवार की जिंदगी बना दिया था नर्क

    माता-पिता ने बताया कि बदमाशों ने उनकी बेटी के साथ उनकी भी जिंदगी को नर्क बना दिया था। समाज में उनकी खूब बदनामी हो रही थी। दोनों बदमाश स्कूल-कोचिंग में बेटी का पीछा करता था। इसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बन नजदीकियां बढ़ा ली। बदमाशों ने अश्लील फोटो बनाकर उसे वायरल कर दिया। फोटो दिखाकर वह 5 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। रविवार को वह बेटी के साथ उसके कोचिंग गए थे। दोनों बदमाश पीछा करते मिल गया। विरोध करने पर उन्हें व पत्नी को पीटा फिर घर में घुसकर भी मारपीट की। इस सदमें को बेटी बर्दाश्त नहीं कर सकी।

    मरने से पहले लिखी सुसाइड नोट

    मृतका के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें वह लिखी है कि एक लड़का उसे परेशान करता है। उसके मम्मी-पापा भी उसके साथ है। उसके साथ एक और लड़का रहता है। मेरे पापा-मम्मी पीछा किए तो दोनों लड़का बहुत मारा।ये देखकर मैं सहन नहीं कर सकती। मरने का फैसला करती हूं। मेरे मम्मी-पापा को इंसाफ मिलना चाहिए। दोनों के साथ उसके मम्मी -पापा को भी सजा दीजिएगा। निवेदन है कि आप उनलोगों को सजाए मौत सुनाइएगा।

    आरोपित हुआ गिरफ्तार

    सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि शाम में पुलिस को छेड़खानी-मारपीट की शिकायत मिली। जिसके बाद दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों लॉज में रहकर पढ़ाई करता है।

  • न्यूज नालंदा – लुटेरों ने गोली मार लूट लिया तीन लाख, जख्मी ने छीन लिया पिस्टल…

    खुदागंज थाना क्षेत्र के हरसिंगर रेलवे पुल के पास सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर एसबीआई के सीएसपी संचालक से तीन लाख नगदी, मोबाल, एटीएम कार्ड, पासबुक लूट लिया। जख्मी होने के बाद भी संचालक ने बहादूरी का परिचय दिया। उन्होंने एक बदमाश का हथियार छीन लिया। लूट के बाद तीनों लुटेरा फरार हो गया। जख्मी नौरंगा निवासी संचालक 28 वर्षीय गुड्‌डू यादव को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – लुटेरों ने गोली मार लूट लिया तीन लाख, जख्मी ने छीन लिया पिस्टल…

  • न्यूज नालंदा – मामूली विवाद में बदमाशों ने अधेड़ को चाकुओं से गोदा ,हालत नाजुक ….

    नूरसराय थाना क्षेत्र के दहपर ओपी के सरगांव में बदमाशों ने सोमवार की देर शाम शराब पीने से मना करने पर युवक को चाकुओं से गोद दिया। जख्मी 40 वर्षीय बच्चू रविदास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – मामूली विवाद में बदमाशों ने अधेड़ को चाकुओं से गोदा ,हालत नाजुक ….

    थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है । शराब पीने से मना करने पर चाकू से हमला की बात बतायी जा रही है ।

  • जगदानंद सिंह खुलकर बोले- लालू यादव ने मान लिया है नीतीश कुमार को PM उम्मीदवार, महागठबंधन में नहीं है कोई दूसरा चेहरा

    लाइव सिटीज, पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि लालू प्रसाद यादव ने जिसे भी पीएम पद के लिए उम्मीदवार माना है, वह पीएम बन गया है. ऐसा एक नहीं बल्कि दो-दो बार हो चुका है. उन्होंने अब नीतीश कुमार को पीएम माना है नीतीश भी पीएम बनेंगे. उन्होंने यह बातें पार्टी के राज्य कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही हैं.

    जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ने जिनको प्रधानमंत्री माना वो दो-दो बार बना. एक छोटे से हिस्से के दल के नीतीश जी हों या बड़े दल के तेजस्वी यादव. बिहार की जनता ने मान लिया है कि हम लोगों की तरफ से नीतीश जी उम्मीदवार हैं. इसपर अपने राज्य में कोई तरह की बहस नहीं है. जो समाजवादी आंदोलन में सक्रिय नेता हैं उनमें नीतीश वरिष्ठतम हैं. शरद जी उम्र को पार कर चुके हैं. लालू प्रसाद जी वरिष्ठतम होते हुए भी उनको समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है. जो गांधी और लोहिया को मानते हैं उस जमात में नीतीश जी सबसे वरिष्ठतम हैं

    जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार का चाहे वह कोई भी दल हो उसने यह मान लिया है कि, हमारी तरफ से नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार हैं. समाजवादी आंदोलन में सक्रिय लोगों में जो एक्टिव हैं उनमें नीतीश कुमार वरिष्ठ हैं. शरद यादव उम्र को पार कर चुके हैं. वहीं लालू प्रसाद वरिष्ठतम हैं, लेकिन उनको समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है.

    The post जगदानंद सिंह खुलकर बोले- लालू यादव ने मान लिया है नीतीश कुमार को PM उम्मीदवार, महागठबंधन में नहीं है कोई दूसरा चेहरा appeared first on Live Cities.