Category: Bihar

  • बिहार : आंगनबाड़ी सेविका बहाली के नियम बदल गए – जानिए अब कैसे होगी भर्ती..


    न्यूज़ डेस्क : बिहार में आंगनवाड़ी में नौकरी करने के लिए इच्छुक महिलाओं के लिए काम की खबर है। दरअसल, अब सरकार की ओर से आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका बहाली को लेकर प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। दरअसल बहाली प्रक्रिया को लेकर धांधली की शिकायत सामने आ रही थी जिसमें सरकार ने नए नियम बना दिए हैं। इसकी मंजूरी कैबिनेट की ओर से दी गई है। आगामी सभी बहाली इस नए नियम के तहत होने वाली है।

    ये है नया नियम

    ये है नया नियम

    सरकार की ओर से बनाए गए इस नए नियम के तहत आंगनबाड़ी सेवीका जिला स्तर पर बहाली की जाएगी। यह बहाली पहले प्रखंड स्तर पर होती थी। नए बहाली की मॉनिटरिंग जिला के पदाधिकारी करेंगे सरकार का दावा है कि इस नए बहाली की प्रक्रिया से पारदर्शिता आएगी, जिससे धांधली की गुंजाइश नहीं रहेगी।

    शैक्षणिक योग्यता ने बदलाव

    शैक्षणिक योग्यता ने बदलाव

    बता दें कि आंगनवाड़ी सेविका के लिए आवेदन करने पर मैट्रिक पास होना जरूरी था। लेकिन अब शैक्षिक योग्यता को आगे बढ़ाते हुए इंटर पास होना अनिवार्य कर दिया गया है। अब आंगनबाड़ी सेविका को इंटर पास होना चाहिए। वहीं आंगनबाड़ी सहायिका की बात की जाए तो पहले आठवीं पास कर सकती थी जो कि अब मैट्रिक पास होना होगा। इसके अलावा एक और नियम बनाया गया है जिसके तहत जिस वार्ड में सेविका की बहाली होगी उसी वार्ड के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। यह प्रावधान पहले नहीं था जिससे धांधली काफी हो रही थी।

    इन एंजांडो पर भी लगी मुहर

    इन एंजांडो पर भी लगी मुहर

    [rule_21]

  • नीतीश सरकार का दावा – बिहार में 98% घरों को मिल चुका है नल जल योजना का कनेक्शन, जानें –


    डेस्क : PHED ने हर घर नल का जल योजना का सोशल ऑडिट कराया है. 6 माह से चल रहे ऑडिट में कहा गया है कि योजना की जांच में 4095 पंचायतों में हुई है. इन पंचायतों में हुई जन सुनवाई में 94 फीसदी लाभुक संतुष्ट दिखे हैं. कुछ परिवारों ने योजना के संबंध में शिकायत भी की है. इसके बाद में संबंधित संवेदक व अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जायेगी. ऑडिट रिपोर्ट पर विभाग ने समीक्षा भी की है. इसमें यह भी कहा गया है कि दोषी एजेंसियों को तुरन्त ब्लैक लिस्ट करें. एक रिपोर्ट के आधार पर एक्शन टेकन रिपोर्ट ग्राम पंचायत को देने का अनुरोध भी किया गया है.

    अब भी 2 प्रतिशत घरों को नहीं मिला हाउस कनेक्शन

    अब भी 2 प्रतिशत घरों को नहीं मिला हाउस कनेक्शन

    4 प्रतिशत पंचायतों में समय पर नहीं मिल रहा है पानी

    4 प्रतिशत पंचायतों में समय पर नहीं मिल रहा है पानी

    ऑडिट की रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि लगभग 4 प्रतिशत पंचायतों में समय से पानी नहीं मिल है. वहीं, पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति नहीं मिलने और संवेदक की लापरवाही की भी शिकायत की गयी है. ऐसे में विभाग ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को आदेश दिया है.

    विभाग ने दिए निर्देश

    विभाग ने दिए निर्देश

    सोशल ऑडिट सोसाइटी और PHED की संयुक्त बैठक में रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई व अविलंब सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश अधीक्षण अभियंताओं को भी दिया गया. लापरवाही बरतने वाले संवेदक की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया गया.

    [rule_21]

  • न्यूज नालन्दा – राजगीर महोत्सव का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन , स्टॉलों में विभिन्न प्रदेशों की दिखी झलक….

    तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव का उद्घाटन वित्त मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कोरोना काल को छोड़कर हर साल इसका आयोजन संध्या के समय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता था । पर इस बार ऐसा हुआ नहीं । हालांकि संध्या में मशहूर पार्श्व गायक शान अपनी गायिकी का जलवा बिखेरा।

    न्यूज नालन्दा – राजगीर महोत्सव का प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन , स्टॉलों में विभिन्न प्रदेशों की दिखी झलक….

    ग्राम श्री मेला का आयोजन 4 खण्ड में किया गया है। प्रत्येक खंड में 40 स्टॉल बनाया गया है। इसी तरह ग्राम श्री मेला में 200 स्टॉल लगाए गए। अलग-अलग विभागों के द्वारा प्रदर्शनी स्टाल भी लगाए गए हैं। बच्चों के मनोरंजन से लेकर तरह-तरह के साज सज्जा से पूरे परिसर को निखारा गया है। वहीं स्कूली छात्रों के बीच कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।

    3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन संध्या ने ममता शर्मा द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, मशहूर पार्श्व गायक शान के द्वारा गायन की प्रस्तुति, दूसरे दिन आलोक कुमार के द्वारा गायन की प्रस्तुति, संजीव कुमार पांडे द्वारा गायन की प्रस्तुति, अंजलि चंद्रन, राजा राघव रेड्डी ट्रूप द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, निजामी ब्रदर्स द्वारा गजल की प्रस्तुति जबकि आखरी दिन उषा कुमारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति नीलम चौधरी नीना द्वारा नृत्य की प्रस्तुति, प्रियंका जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद इंडियन आइडल के विजेता सलमान अली द्वारा गायन की प्रस्तुति की जाएगी ।

    इस अवसर पर मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार, विधायक राजगीर कौशल किशोर, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनुराधा देवी, सचिव पर्यटन विभाग अभय कुमार सिंह के अलावे कई लोग मौजूद थे ।

  • न्यूज नालंदा – पिता की पुण्यतिथि पर कल्याणबिगहा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दी श्रद्धांजलि ….

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिता कविराज स्व राम लखन सिंह वैध की 44 वीं पुण्यतिथि के मौके पर अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण विगहा पहुंचे। जहां उन्होंनें स्मृति वाटिका में पिता की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कल्याणबिगहा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। श्रद्धांजलि के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक आवास भी गए और उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होनें गांव का भ्रमण कर पुराने यादों को ताज़ा किया। मौके परसांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह,हिलसा विधायक प्रेम मुखिया,अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार समेत कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।

    न्यूज नालंदा – पिता की पुण्यतिथि पर कल्याणबिगहा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दी श्रद्धांजलि ….

    मौके पर सीएम के बड़े भाई सतीश कुमार, भांजा व प्रदेश सचिव मनीष कुमार, अल्पसंख्यक मंत्री जमा खां, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, प्रेम मुखिया, पूर्व विधायक चंद्रसेन, इं. सुनील कुमार, एमएलसी संजय सिंह, लल्लन सर्राफ, जदयू जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, रोहित कुमार सिंह, पटना डीएम चंद्रशेखर, एसपी नवजोत ढिल्लू, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – हादसे में दो की मौत , विरोध में सड़क जाम ….

    जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में जख्मी समेत दो लोगों की मौत हो गयी | घटना सारे और करायपरसुराय थाना इलाके में घटी है | जबकि हादसे में दो लोग जख्मी हो गए हैं | संबधित थाना पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है।

    न्यूज नालंदा – हादसे में दो की मौत , विरोध में सड़क जाम ….

    अमावां गांव निवासी संदीप महतो का पुत्र सिद्धार्थ कुमार उर्फ सोनू अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। दूसरा जख्मी हो गया। जाम की सूचना पाते ही दर्जनों लोग सड़क पर उतरकर हंगामा करने लगे। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रही।

    इसी तरह हरगावां मोड़ के पास स्कूल से पढ़कर घर जा छात्र ट्रक की चपेट में आ गया। इससे अंबा बिगहा गांव निवासी संजय पासवान का 12 वर्षीय पुत्र साहेब कुमार जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बरबीघा अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि हरगावां मोड़ के पास धक्का मारने वाले ट्रक  को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    जबकि तीसरी घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के डियावां-नगरनौसा पथ पर सैदपुरा गांव के पास गुरुवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर मजदूर पिता-पुत्र जख्मी हो गये थे। सोमवार की रात इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी। मृतक नगरनौसा थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय अवध किशोर रविदास हैं। बेटे विद्यानंद रविदास का अभी भी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मुखिया रामप्रवेश यादव ने बताया कि दोनों करायपरसुराय मजदूरी करने गये थे। काम खत्म कर दोनों पैदल ही अपने घर लौट रहे थे। गांव पहुंचने से कुछ पहले नगरनौसा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। उन्हें इलाज के लिए करायपरसुराय अस्पताल लाया गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।

  • खुशखबरी! नीतीश सरकार देगी 10 लाख का Loan, जानें – कैसे कर सकते है अप्लाई..


    डेस्क : बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शुरू किए गए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 8 हजार उद्यमियों का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा. इसके लिए 1 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को पोर्टल पर Online आवेदन देना होगा. इसकी आधिकारिक घोषणा उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक जी ने की है. इस वर्ष लॉटरी सिस्टम को प्रभावी किया जायेगा या नहीं, इसको लेकर भी तमाम कयास चल रहे थे.

    31 दिसंबर तक कर सकते हैं इसका आवेदन

    31 दिसंबर तक कर सकते हैं इसका आवेदन

    इस योजना के तहत इस साल 8 हजार नव उद्यमियों को 10-10 लाख रुपये के लोन दिया जाएगा. इस लोन में 5 लाख रुपये बतौर अनुदान होंगे. जिन्हें उद्यमी को लौटाना नहीं हैं. एक आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन 1 दिसंबर से ही लिये भीबजायेंगे. आवेदन 31 दिसम्बर 2022 तक लिए भी जाने हैं. आवेदन मात्र पोर्टल पर Online लिये जायेंगे.

    पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 16 हजार आवेदकों का चयन भी हुआ था

    पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 16 हजार आवेदकों का चयन भी हुआ था

    विभागीय सूत्रों और जानकारों के मुताबिक आवेदन एकदम नि:शुल्क हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में इस साल 5000 लोन सभी ट्रेड के आवेदकों को दिये जायेंगे. लोन कोटे में 2000 कपड़े-चमड़ा उद्योगों के लिए भी है. 1000 बियाडा औद्योगिक क्षेत्रों में कपड़े-चमड़े और फूड प्रॉसेसिंग के लिए लोन भी दिये जायेंगे. पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 16 हजार आवेदकों का चयन लॉटरी सिस्टम से भी किया गया था.

    [rule_21]

  • Bihar के स्कूलों में शिक्षकों की बहाली पर लगी रोक हटी, Patna High Court ने सुनाया फैसला..


    डेस्क : पटना उच्च न्यायालय ने राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया से रोक को हटा ली है । पटना हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार की अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए इसी वर्ष 15 सितंबर को इन शिक्षकों की बहाली पर रोक लगा दी थी ।

    सोमवार को न्यायाधीश ए अमानुल्लाह एवं न्यायाधीश सुनील दत्त मिश्रा की खंडपीठ ने प्रदेश सरकार की अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को अब जारी रख सकती है। लेकिन इनकी बहाली अपील याचिका के निर्णय पर ही निर्भर करेगी । राज्य सरकार की तरफ से अधिवक्ता प्रियदर्शी मातृशरण ने बहस की । यह मामला हाई स्कूलों शिक्षक नियोजन के छठे चरण से जुड़ा है।

    आपको मालूम हो कि इसी साल 9 फ़रवरी को पटना हाई कोर्ट की एकलपीठ ने प्रीति प्रिया एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए अपना फ़ैसला सुनाया था । हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि जिन उम्मीदवारों का BSITET परिणाम वर्ष 2012 में प्रकाशित हुआ था और जिन्होंने खुद को बीएड के लिए नामांकित भी किया है। वे सभी सत्र 2016-18 तक नवीनतम पाठ्यक्रम और बीएड नियुक्ति के छठे चरण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि से पहले ही डिग्री के पात्र होंगे।

    [rule_21]

  • भीड़ के हत्थे चढ़ा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, पुलिस ने बचाया

    नालंदा: बिहार के नालंदा में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को भीड़ ने पकड़ लिया. जिसके बाद उस पर लात-घूंसों की बरसात (Thug Beaten Up In Nalanda) होने लगी. गनीमत यह रहा कि पेट्रॉलिंग करने निकली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी और आरोपी को भीड़ के चुंगल से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया. ये मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है.

    पुलिस ने बचायी पिटाई खा रहे युवक की जान: मामले की जानकारी देते हुए नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को शाम के समय बाजार में पेट्रोलिंग गाड़ी खड़ी थी. कुछ लोगों बाजार के अंदर एक युवक से मारपीट कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पेट्रॉलिंग टीम को दी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी बाजार के अंदर गए और पिटाई खा रहे युवक को अपने कब्जे में लिया. युवक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है.

    Nalanda News - नालंदा न्यूज़ | Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News

    नौकरी दिलाने के नाम पर किया था ठगी: पुलिस के पूछताछ में पता चला कि युवक नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. इससे पहले भी वह कई युवकों को ठगी का शिकार बना चुका था. नूरसराय बाजार (Noorsaray) में ठगी के शिकार कुछ युवकों ने उसे पहचान लिया और उसकी पिटाई करने लगे. थरथरी थाने में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है. ऐसे में नूरसराय थाना की पुलिस ने आरोपी को थरथरी थाने के हवाले कर दिया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

    Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

    नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

  • प्यार में पागल चार बुजुर्गों ने प्रेमिका के कहने पर पांचवें आशिक को मार डाला, जानें पूरा मामला

    nalanda news – नालंदा जिले से एक अजीबो गरीब प्यार की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई है। अब इसे प्रेम कहेंगे या विकृत मानशिकता. एक ओर जहां 55 साल के व्यक्ति ने 21 साल की युवती की मांग में सिंदूर डाल दिया, तो दूसरी तरफ 75 साल के प्रेमी को एक प्रेमिका ने अपने चार अन्य बुजुर्ग आशिकों से हत्या करवा दी. बुजुर्गों की रंगीन मिजाजी का एक मामला जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र (Asthawan Police Station in Nalanda District) का है. hindi news nalanda

    यहां पांच बुजुर्ग 30 साल की विधवा से इश्क लड़ा रहे थे. सभी बुजुर्गों की उम्र कमोबेश 60 से ऊपर थी. इश्क जब परवान चढ़ा तो चार बुजुर्ग एक तरफ हो गये और प्रेमिका के इशारे पर 75 वर्षीय बुजुर्ग तृपित शर्मा को मार डाल. दरअसल इश्क की यह कहानी चाय की दुकान से शुरू होती है. विधवा अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज (Asthawan Polytechnic College) के बगल में रहती और चाय की दुकान चलाती थी. वहीं पर चार बुजुर्ग रोज चाय पीने आते थे.

    जानें पूरा मामला

    चाय की चुश्कियों के साथ ही चारों बुजुर्ग उसी महिला से आंखें चार कर बैठे. चाय की गर्माहट के साथ ही इश्क परवान चढ़ता गया. इसी बीच पांचवें बुजुर्ग की इंट्री हो गयी. यह इंट्री चारों बुजुर्गों को नागवार गुजरी. तृपिता शर्मा का विधवा के घर खूब आना-जाना था. तृपित शर्मा जब उस महिला से बात करता था, तो अन्य चार बुजुर्गों इसे नहीं पसंद करते थे. उन्होंने महिला से कहा कि तुम्हारा तो एक और पांचवां आशिक है. इस पर महिला ने कहा कि ऐसा है तो इसे हटा दो. फिर पीनो देवी के घर पर चारों आशिकों ने तृपित शर्मा को हटाने का प्लान तैयार किया. इसी क्रम में 19 अक्टूबर को तृपित शर्मा की हत्या हो जाती है. शव एक मकान की पानी की टंकी में पाया जाता है.

    पानी टंकी से शव मिलने के बाद सामने आया मामला

    घटना के दूसरे दिन जब पानी टंकी से शव को निकाला गया, तो उसकी पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के बलवा पर गांव निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा के रूप में हुई. शव मिलने के बाद पुलिस भी हक्का बक्का रह गयी. पुलिस की छानबीन में धीरे-धीरे इस हत्याकांड पर से पर्दा उठने लगा और शक की सूई उसी चाय बेचने वाली महिला ओर घूमने लगी. पुलिस ने कड़ाई से जब उससे पूछताछ की, तो महिला टूट गयी और इस हत्याकांड का राज खुल गया. पुलिस के अनुसार घटना वाले दिन विधवा ने अन्य चारों बुजुर्ग आशिकों को अपने घर पर बुलाया था. चारों बुजुर्ग आशिकों ने प्लानिंग के मुताबिक तृपित शर्मा को पीट-पीटकर हत्या दी और साक्ष्य पर पर्दा डालने के उद्देश्य से शव को पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बने मकान के पानी के टंकी में डाल दिया.

    Nalanda: प्यार में पागल चार बुजुर्गों ने प्रेमिका के कहने पर पांचवें आशिक को मार डाला, जानें पूरा मामला

    19 अक्तूबर की रात हुई बुजुर्ग की हत्या

    सदर डीएसपी डॉक्टर शिब्ली नोमानी ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात को अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप नवनिर्मित मकान के पानी टंकी से एक वृद्ध की लाश बरामद हुई थी. उसकी पहचान 75 वर्षीय तृपित शर्मा के रूप में की गयी थी. इस घटना के बाद मृतक के पुत्र मिट्ठू कुमार ने अज्ञात के खिलाफ अस्थावां थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा (Nalanda SP Ashok Mishra) के दिशा निर्देशन और उनके नेतृत्व में थानाध्यक्ष अस्थावां और जिला आसूचना इकाई के कर्मियों ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड का खुलासा किया. सदर डीएसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि 30 वर्षीय विधवा से पांचों बुजुर्गों का अवैध संबंध था. अवैध संबंध के कारण ही यह घटना हुई है. अभियुक्तों के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

    ये हुए गिरफ्तार

    सदर डीएसपी (Biharsharif DSP Dr Shibli Nomani) ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 30 वर्षीय महिला, बरबीघा थाना क्षेत्र के कुतुबचक निवासी 75 वर्षीय कृष्णनंदन प्रसाद, अस्थावां थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव निवासी 60 वर्षीय सूर्यमणि कुमार, मानपुर थाना क्षेत्र के छबीलापुर गांव निवासी वासुदेव पासवान और अस्थावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह शामिल हैं. सदर डीएसपी ने बताया कि यह पूरी तरह से ब्लाइंड हत्याकांड था. अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट हुआ कि 75 वर्षीय तृपित शर्मा की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है.

    Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

    नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

    स्रोत – प्रभात खबर – Bihar: प्यार में पागल चार बुजुर्गों ने प्रेमिका के कहने पर पांचवें आशिक को मार डाला, जानें पूरा मामला

  • न्यूज नालंदा – शराबी पति से तंग आकर महिला ने खायी जहर …..

    नूरसराय थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में शनिवार की रात पति से विवाद के बाद महिला ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। राजदेव प्रसाद की पत्नी सोनी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पति फरार हो गया है।
    ग्रामीणों की माने तो पति अक्सर शराब पीकर घर आता था। इसी बात पर दोनों में झगड़ा होता था। शनिवार की रात भी वह शराब पीकर आया था। इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और महिला ने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। इसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

    न्यूज नालंदा – शराबी पति से तंग आकर महिला ने खायी जहर …..