Category: Bihar

  • पटना के एलसीटी घाट में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे है. अपराधियों का पुलिस का जरा सा भी डर नहीं रह गया है. अपराधी इतना बेखौफ हो गए है कि पुलिस के नाक के निचे लगातार घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस की आंख खुली की खुली रह जाती है. ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एलसीटी घाट में एक दुकानदार को अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. घटना के पीछे का कारण क्या है और किन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है.

    The post पटना के एलसीटी घाट में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- सोनिया गांधी से सीएम नीतीश और लालू यादव करेंगे मुलाकात

    लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार तमाम विपक्षी पार्टियों को एक करने में लगे हैं. उनका प्रयास हो कि विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाए. कुछ दिन सीएम नीतीश दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात किए थे. अब एक बार फिर से लालू यादव, सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव को दिलेली जाना है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज ही पटना लौटे हैं, कुछ दिन पहले वे दिल्ली गए हुए थे. वहा पर तेजस्वी यादव ने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. विपक्षी खेमे को एकजुट करने की तैयारी चल रही है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करने के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर भी तंज कसा है प्रशांत किशोर की तरफ से 10 लाख रोजगार को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी ने कहा है कि जिन लोगों को सरकार के वादे पर भरोसा नहीं है उनको थोड़ा इंतजार का मजा लेना चाहिए तेजस्वी ने कहा कि रोजगार हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है. सरकार ने अगर 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है तो किस पर काम भी शुरू हो चुका है और समय आने पर यह वादा पूरा भी होगा.

    बिहार में आरजेडी के शासन में आते ही विपक्ष की तरफ से जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को जवाब दिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो लोग आज हमारे नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें सबसे पहले अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए अगर उन्हें एफिडेविट की समझ नहीं है. तो आरजेडी के जो मंत्री हैं उनका एफिडेविट जाकर पढ़ ले.

    The post डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- सोनिया गांधी से सीएम नीतीश और लालू यादव करेंगे मुलाकात appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – लाश गिराने की योजना विफल, कार सवार तीन हथियार संग गिरफ्तार

    पुलिस सक्रियता से अप्रिय घटना टल गई। दीपनगर थाना पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस केंद्र के समीप से कार सवार तीन बदमाशों को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। दीपनगर में रहने वाले बदमाशों के रिश्तेदार का किसी से झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में तीनों लाश गिराने आए थे। गिरफ्तार बदमाशों में शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र डीह कुसुंबा गांव निवासी सुधीर यादव का पुत्र संतोष कुमार, बंगालीपर गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश तांती का पुत्र छोटू कुमार और सुरेश यादव का पुत्र संतोष कुमार शामिल है। इनके पास से दो लोडेड कट्टा, एक मिस फायर समेत चार कारतूस, दो मोबाइल व एक पुरानी अल्टो कार बरामद हुई।

    न्यूज नालंदा – लाश गिराने की योजना विफल, कार सवार तीन हथियार संग गिरफ्तार

    डीएसपी ने बताया कि बदमाशों के एक रिश्तेदार दीपनगर में रहते हैं। जिनका किसी से झगड़ा हुआ था। उसी खुन्नस में बदमाश अपने रिश्तेदार की ओर से अप्रिय घटना को अंजाम देने आया था। गुप्त सूचना पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की सक्रियता से अप्रिय घटना टल गई।

  • न्यूज नालंदा – मुखिया का उम्र 55 दिल बचपन, लगाएं नर्तकी संग ठुमके …..

    नगरनौसा प्रखंड के एक मुखिया का बार बालाओं संग ठुमका लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो अरियावां पंचायत के मुखिया रूदल प्रसाद का बताया जा रहा है। मुखियाजी बाल बालाओं संग ठुमका लगा रहे हैं। यही नहीं, शर्ट के अंदर से जेब से रुपए भी निकालकर मुखिया जी नतर्कियों को देते दिखे। वीडियो कब का है इसका खुलासा नहीं हो सका है।
    इस बाबत मुखिया ने बताया कि पटना जिला में वह बर्थ डे पार्टी में गए थे। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा था। वह लौटने लगें तो कुछ नर्तकियों ने उन्हें घेर लिया। वह ठुमका नहीं लगाएं।

    न्यूज नालंदा – मुखिया का उम्र 55 दिल बचपन, लगाएं नर्तकी संग ठुमके …..

  • न्यूज नालंदा – छठ घाट में नाले के पानी गिराने के विरोध में प्रदर्शन…

    दीपनगर के कोसुक छठ घाट के सौंदर्यीकरण पर जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों रुपया बहाया गया। इसके बाद भी घाट की स्थिति नारकीय है। घाट नामें नाले का पानी गिराए जाने के विरोध में नागरिकों ने रविवार को एनएच निर्माण कर रही एजेंसी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
    ग्रामीणों ने बताया कि छठ घाट के साथ लोगों की आस्था जुड़ी है। जिले के अलावा दूसरे प्रदेश से भी लोग यहां अर्ध्य देने आते हैं। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा में भी यहां लोग डुबकी लगाते हैं। इसके बाद भी कार्य एजेंसी नाले का पानी छठ घाट में गिराने की तैयारी कर रही है। ग्रामीण ने मांग किया कि नाले का पानी दूसरे स्थानों पर गिराया जाए।

    न्यूज नालंदा – छठ घाट में नाले के पानी गिराने के विरोध में प्रदर्शन…

  • न्यूज नालंदा – सड़क पर युवक की मौत, पत्नी-बेटी जख्मी …..

    नूरसराय थाना अंतर्गत अजनौरा गांव के समीप रविवार की शाम ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, पत्नी-बेटी जख्मी हो गई। एक ऑटो चालक सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक हिलसा के मकनपुर गांव निवासी देवचरण प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र वरन बिंद हैं। जख्मी पत्नी रूपा देवी और एक साल की बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
    जख्मी महिला ने बताया कि नालंदा के मिर्चायगंज स्थित मायके से बाइक पर सवार हो हिलसा लौट रही थी। उसी दौरान अजनौरा के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर टक्कर मारते हुए फरार हो गया। घटना के बाद वह अचेत हो गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा।

    न्यूज नालंदा – सड़क पर युवक की मौत, पत्नी-बेटी जख्मी …..

  • जेईई एडवांस्ड के परीक्षा में इंवेंटर्स का जलवा, 22 बच्चों ने  जेईई  एडवांस  किया क्वालीफाई

    लाइव सिटीज़, पटना: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा इस साल के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने 360 में से 314 मार्क्स के साथ जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है. वहीं, आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने लड़कियों में टॉप किया है. तनिष्का ने 360 में से 277 मार्क्स के साथ कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में 16वां स्थान प्राप्त किया है. 

    इंवेंटर्स का jee advanced 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन| IIT द्वारा आयोजित JEE ADV परीक्षा का परिणाम 11 Sept को आया है . इंवेंटर्स में पढ़ रहे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है . लगभग 22 बच्चों ने jee एडवांस क्वालीफाई किया है. winner campus me रह रहे अधिकांश विद्यार्थीयों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. KVPY के बिहार झारखंड टॉपर रहे एवं jee main में 99.88 परसेंटाइल लाने वाले अनीश कुमार ने AIR 2173 एवं category रैंक 344 लाकर संस्थान का नाम रौशन किया ।वही कुमार सत्यम AIR 5007 ,केटेगरी रैंक 966, सनोज ने AIR 5523 कैटेगरी रैंक 1088 हासिल किया . अगले साल के लिए विनर कैंपस में रह रहे बच्चे jee एडवांस 2023 के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है और इससे भी बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है |इंवेंटर्स में 12वी पास बच्चों का नया बैच 15 SEPT से शुरू हो रहा है.

    इस साल लगभग डेढ़ लाख (1 लाख 60 हजार 38) उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और 1.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए. इनमें से कुल 40712 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

    The post जेईई एडवांस्ड के परीक्षा में इंवेंटर्स का जलवा, 22 बच्चों ने  जेईई  एडवांस  किया क्वालीफाई appeared first on Live Cities.

  • बिहार में 1800 करोड़ की लागत से गांवों की सड़कें होंगी चकाचक, केंद्र से आया ये प्रस्ताव


    गांव की कच्ची सड़कों की मरम्मत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत बिहार में 2600 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसका प्रस्ताव ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण के तहत इन सड़कों का निर्माण होना है।

    योजना के तीसरे चरण में बिहार के लिए केंद्र सरकार द्वारा 6162 किलोमीटर सड़कों की मंजूरी पहले ही दे दी गई है। हालांकि पहले चरण में केंद्र सरकार द्वारा 1390 किलोमीटर सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई थी। फिर दूसरे चरण में हाल ही में केंद्र सरकार ने 2172 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। शेष 2600 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव भेजा जाना बाकी था। ग्रामीण कार्य विभाग ने ऑनलाइन प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। केंद्र द्वारा उन सड़कों से जुड़ीआवश्यक जानकारी मांगी गई थी। जिसका जवाब राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन ही दे दिया गया है। अब इसकी औपचारिक मंजूरी का इंतजार है।

    1800 करोड़ का आएगा खर्चा :

    1800 करोड़ का आएगा खर्चा : विभागीय अधिकारियों ने बताया कि “केंद्र सरकार को इन सड़कों के निर्माण के लिए 1800 करोड़ की मंजूरी देनी होगी। सड़क निर्माण में खर्च होने वाली राशि में 60 फीसदी केंद्र सरकार तो 40 फीसदी राशि राज्य सरकार की ओर से खर्च की जाएगी। इस तरह कुल राशि में 720 करोड़ राज्य सरकार खर्च करेगी, जबकि 1080 करोड़ केंद्र सरकार से मिलेगा। हालांकि पीएमजीएसवाई में अगर 75 मीटर से लंबा पुल हो तो उसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिलेगा।”

    इन पुलों के पांच साल के रखरखाव में केंद्र द्वारा पैसे नहीं आवंटित किए जाएंगे। जिस कारण पीएमजीएसवाई में राज्य सरकार आधी-आधी राशि खर्च करती है। इस पर बिहार द्वारा आपत्ति जताई गई है और सड़क व पुल निर्माण में 60 फीसदी राशि की मांग की गई है। फिर औपचारिक रूप से केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिलते ही ग्रामीण कार्य विभाग से इसकी प्रशासनिक मंजूरी दे दी जाएगी। इसके बाद टेंडर दिया जायेगा और निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। कोशिश की जा रही है कि चालू वित्तीय वर्ष में काम शुरू हो जाए। मार्च 23 तक इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

    [rule_21]

  • मोतिहारी में सड़क हादसे की कहर, आटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, पांच यात्रियों की घटनास्‍थल पर ही मौत

    लाइव सिटीज, मोतिहारी: बिहार में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है. जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गया है.

    मिली जानकारी के अनुसार, पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के बैरिया देवी स्थान के समीप बालू मंडी में रविवार को अपराह्न करीब डेढ़ बजे बालू लदा एक ट्रक टेम्पो पर पलट गया. इससे घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल भेज दिया गया है. टेंपो पर सवार सभी लोग तेतरिया प्रखंड क्षेत्र के राजेपुर निवासी बताए गए हैं. पुलिस पहुंच गई है. ट्रक और टेंपो को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। टेम्पो पर कुल आठ आदमी सवार बताए गए हैं. घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

    इसके बारे में कहा जा रहा है कि मधुबन थाना क्षेत्र के राजेपुर तेतरिया से एक ही परिवार के लगभग एक दर्जन लोग टेम्पो पर सवार होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी मंदिर में शिव चर्चा में शामिल होने आ रहे थे. वहीं पर हाइवे पार करते समय टेम्पो और बालू से ओवर लोड ट्रक में भिड़ंत हो गई. जिससे बालू से लदा ट्रक टेम्पो पर पलट गया. जिससे टेम्पो पर सवार लोग उसके नीचे दब गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंचे. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. इसके बाद क्रेन की मदद से सभी को निकाला गया।.

    The post मोतिहारी में सड़क हादसे की कहर, आटो पर पलटा बालू लदा ट्रक, पांच यात्रियों की घटनास्‍थल पर ही मौत appeared first on Live Cities.

  • एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कह-बिहार में 3 लाख 67 हजार मामले अनुसंधान के लिए लंबित

    लाइव सिटीज़ पटना: बिहार में आपराधिक वारदातों में वृद्धि हो रही है. बिहार में होने वाली घटनाओं में सबसे अधिक घटना जमीन विवाद के कारण हो रहा है. लगभग 60 प्रतिशत घटना जमीन विवाद के कारण घटित हो रही है. पहले की तुलना में प्रति वर्ष लगभग एक लाख एफआईआर अधिक दर्ज हो रहा. मौजूदा वक्त में लगभग तीन लाख कांड अनुसंधान के बिना लंबित है, जिस वजह से अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है.

    बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय एनसीआरबी के द्वारा जारी डाटा को आधार बना रही है. बिहार में अपराध की दर कई राज्यों के मुकाबले कम है. सवाल यह उठता है कि राज्य में प्रति साल जितनी एफआईआर दर्ज नहीं होती है. उससे कई गुना ज्यादा एफआईआर अनुसंधान के बिना लंबित पड़ा हुआ है. ऐसे में जब तक इन कांडों का अनुसंधान नहीं किया जाएगा, तबतक अपराधी फरार रहेंगे और इस तरह की घटना को अंजाम देते रहेंगे.

    बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की माने तो बिहार में मौजूदा वक्त में लगभग 3 लाख 67 हजार कांड लंबित हैं. जिस को जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इन कांडों को अनुसंधान करने को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने चुनौतिपूर्ण लिया है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो इन कांडों को जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा करने को लेकर दो तरह की कमेटी बनाई गई है. पहला जिला स्तरीय कमेटी और दूसरा राज्य स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो हर 15 दिन पर इन लंबित कांडों का अनुसरण कर जल्द से जल्द निपटारा करेगी.

    जितेंद्र सिंह ने बताया कि इन टीम के द्वारा यह पता किया जाएगा कि आखिर किन कारणों से अनुसंधान में कठिनाइयां आती है. जिस वजह से समय पर अनुसंधान पूरा नहीं हो पाता है. अक्सर देखने को मिलता है कि कुर्की मिलने में दिक्कत, इंजरी रिपोर्ट मिलने में दिक्कत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने में दिक्कत के अलावे कई तरह की मुश्किल सामने आती हैं और इसे जल्द से जल्द कैसे निपटाया जाए. इन सभी विषयों पर हर पल हर दिन पर बैठक की जाएगी.

    The post एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कह-बिहार में 3 लाख 67 हजार मामले अनुसंधान के लिए लंबित appeared first on Live Cities.