Category: Bihar

  • न्यूज नालंदा – शहर में 17 सितंबर से लगेगा डिजनी लैंड मेला , बच्चों के झूलों के साथ बड़ों के लिए भी है खास इंतेजाम….

    बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में मनोरंजन के साथ धूम मचाने के लिए एक बार फिर से बिहार विकास सह डिजनीलैंड मेला की शुरुआत की जा रही है । 17 सितंबर से 10 अक्टूबर तक इसका आयोजन किया जाएगा । मेला के सफल संचालन के लिए शनिवार की देर शाम भूमि पूजन किया गया । मेला के आयोजक आशीष कुमार ने बताया कि मेला में बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए ऑक्टोपस झूला, रेंजर झूला, ड्रेगन झूला के साथ साथ महिलाओं के घरेलू उत्पाद के सामान भदोई का कालीन, शाहारानपुर का फर्नीचर, वनारस की साड़ी, असम का बंबू, किसान चाची का आचार, खेल खिलौने, श्रृंगार के सामान के साथ साथ चटपटे स्वाद के साथ खाने पीने के सामान उपलब्ध रहेगा । हमारा यह प्रयास है कि स्थानीय स्तर के वैसे लोगों के उत्पाद को मार्केट उपलब्ध करना जिससे उनके उत्पाद की एक पहचान बन सके । मौके पर चुनचुन कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – शहर में 17 सितंबर से लगेगा डिजनी लैंड मेला , बच्चों के झूलों के साथ बड़ों के लिए भी है खास इंतेजाम….

  • ललन सिंह का प्रशांत किशोर पर हमला, कहा- ये एक व्यवसायी हैं…. किसके लिए काम कर रहे सबको पता

    लाइव सिटीज़, पटना: बिहार सीएमनीतीश कुमार के प्रशांत किशोर पर एबीसीडी वाले दिये गये बयान पर राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस मामले पर दोनों तरफ से लगातार बयानबाजी की जा रही है. बताया जाता है कि महागठबंधन के साथ सरकार बनाने और विपक्षी एकजुटता के लिए किए जा रहे प्रयास पर नीतीश कुमार काफी जोर लगाये हुए हैं. इसी बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार किया है. इसी बयान के जवाब में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह  ने भी जवाब दिया है. ललन सिंह ने प्रशांत किशोर, आरसीपी सिंह और सुशील मोदी पर भी ललन सिंह ने हमला किया है.

    जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर पर कोई भी टिप्पणी करना बेकार की बात है. प्रशांत किशोर राजनीतिक व्यक्ति नहीं, वह व्यापार करते हैं. प्रशांत किशोर अलग-अलग बांध लेते हैं. प्रशांत किशोर किसके लिए बिहार में काम कर रहे हैं सभी लोगों को मालूम है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा व्यवस्था कितना सुधरा है. लड़कियों के लिए कितना काम किया गया है. इसकी जानकारी रख लेनी चाहिए. जिसको अपनी ब्रांडिंग करनी है. अपना प्रोडक्ट लॉन्च करना है वो राजनीति करेगा. वो सीएम नीतीश कुमार से मिलने का टाइम मांगते हैं, फिर प्रेस को बुलाकर कह देते हैं कि सीएम हमसे टाइम मांग रहे हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में हम कहते रहे हैं कि देश की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने में लगे हैं. अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव से भी भेंट हुई थी. अगर उन दोनों का पोस्टर लगा है तो इसमें नया क्या है. सीएम हर विपक्षी नेता को एकजुट करने में लगे हैं. बीजेपी के नेता जो भी ढोल बजा रहे हैं क्या उन लोगों को आंकड़ा पता है. बताया कि अगले चुनाव में बंगाल में शून्य पर आउट हो जाएगी. उन लोगों को बिहार में भी वहीं हाल होगा. सिर्फ चार राज्य मिलकर बीजेपी को समाप्त कर देंगे.

    जदयू अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह जैसा व्यक्ति कभी राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं रहा. वो एक अफसर से नेता बन गया उसके बारे में क्या कहना…? आगे कहा की राजनीति में आने के लिए कभी ट्रेनिंग लिया क्या..? जो व्यक्ति राजनीतिक व्यक्ति है ही नहीं जिस व्यक्ति ने उन्हें बोलने लायक बनाया अब उनपर ही वो कमेंट करते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री बनाया. सब कुछ तो पा लिया है. अब बिहार घूम रहे है. वहीं बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुभकामनाएं दी, उन्हें रोजगार मिला है बोलने दीजिए, सुशील मोदी संन्यास पर हैं.

    The post ललन सिंह का प्रशांत किशोर पर हमला, कहा- ये एक व्यवसायी हैं…. किसके लिए काम कर रहे सबको पता appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – ममता हुई शर्मसार :- अस्पताल में बच्चे को छोड़ मां हुई फरार …..

    ”मां मुझे क्यों छोड़कर अस्पताल से चली गई , क्या इसलिए मुझे यूं मरने के लिए छोड़ दिया गया इसमें मेरा क्या कसूर था कसूर था तो मुझे क्यों पैदा की” पावापुरी के भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में शुक्रवार को लावारिस पड़ी मिली मासूम अगर कुछ बोल पाता, तो शायद अपनी मां से यह सवाल जरूरी करता ।पावापुरी मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर ममता शर्मसार हो गई ।कोई इतना निर्दयी कैसा हो सकता है, जिस बच्चे ने बोलना भी नहीं सीखा हो, उसे मरने के लिए लावारिस छोड़ दिया । मामला पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, जहां एक मासूम 8 महीने के बच्चे को लावारिस हालत में छोड़ कर चले गए ।लोगों ने बताया कि एक मां ने अस्पताल के थर्ड फ्लोर के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस के पास जैसे ही बिजली कटी उसने बच्चे को छोड़कर चली गई। इस तरह की कई घटना अस्पताल में ढल चुकी है । मासूम अस्पताल में नर्स की देख रेख में रह रही है ।

    न्यूज नालंदा – ममता हुई शर्मसार :- अस्पताल में बच्चे को छोड़ मां हुई फरार …..

  • धूम्रपान नहीं किया है… ब्लड कैंसर भी एक खतरनाक कैंसर है, क्योंकि ये तेजी से फैलता है

    लाइव सिटीज़, पटना: डॉक्टर सुभाष कुमार ने कहा की पिछले एक दशक में जिन बीमारियों के मामले सबसे ज्यादा बढ़ते हुए देखे गए हैं डायबिटीज उनमें से एक है। डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है, जिसमें रक्त में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में लगभग 422 मिलियन लोग इस गंभीर स्वास्थ्य समस्या के शिकार है, हर सा इसके रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। चिंताजनक बात यह भी है कि जिन लोगों डायबिटीज की समस्या होती है उन कई अन्य प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का जोखिम भी बढ़ जाता है। दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक जागरूक होना चाहिए।

    डॉक्टर रवि कुमार ने कहा की सौंदर्य कारणों के अलावा, मिसिंग टूथ खाने और बात करने के तरीके को भी प्रभावित कर सकते हैं. समय के साथ, दांत का समर्थन करने वाला बोन मास खराब हो जाता है और साथ वाले दांत भी ढीले हो जाते है. इसे रोकने और एक सुंदर मुस्कुराहट के आत्मविश्वास को हासिल करने के लिए, अधिकांश लोग, डेंटल इम्प्लांट पसंद करते हैं. कुछ लोग को विभिन्न कारणों से दांत टूटते हैं जिसमे मसूड़ों का रोग, हड्डी का नुकसान, डेंटल कैविटी, इंजरी और उम्र जैसे लक्षण शामिल हैं।

    डॉक्टर विकास सिंह ने कहा की दिल हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्णो अंगों में से एक है जो तब तक काम करता है जब तक कि मनुष्य की धड़कनें बंद नहीं हो जातीं हम सभी का दिल 1 मिनट में 70 मिली लीटर ब्लड पम्प करता है । इसलिए हर कोई दिल की सेहत का खास ख्याल रखता है। कोविड में दिल के दौरे से कई लोगों की मौत हुई है। कोरोना

    बढ़ते मामलों के बीच दिल का स्वस्थ रहना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। महिलाओं के सीने में और स्तन मैं दर्द होना, शरीर के ऊपरी भाग में यानि गर्दन, पीठ, दांत, भुजाएं और कंधे की हड्डी में तेज दर्द होना । चक्कर आना, बेचैनी महसूस करना, या सिर घूमना, जी मचलाना, उलटी, पेट खराब होना आदि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक दिखाई देते हैं।

    Dr Amulya K Singh ने कहा की हड्डी के द्रव्यमान (बोन मास) में आई कमी जब हड्डियों के सामान्य ढांचे से हस्तक्षेप करने लगती है तो इस स्थिति को ऑस्टियोपोरोसिस के रूप में पहचानते हैं। ऐसे में हड्डियां नाजुक और कमजोर हो जाती हैं, और थोड़े से भी खिंचाव या भार से फ्रैक्चर होने की संभावना बनी रहती है। ऑस्टियोपोरोसिस में मानव शरीर कूल्हे के फ्रैक्चर अंग सबसे अधिक प्रभावित होता है, कूल्हे के फ्रैक्चर, ऑस्टियोपोरोसिस के सबसे गंभीर परिणामों के लिए जिम्मेदार हैं।

    स्वस्थ रहना आपकी समग्र जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए। एक स्वस्थ जीवन शैली जीने से पुरानी बीमारियों और दीर्घकालिक बीमारियों को रोकने में मदद मिल सकती है। अपने बारे में अच्छा महसूस करना और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना आपके आत्म-सम्मान और आत्म छवि के लिए महत्वपूर्ण है। अपने शरीर के लिए सही काम करके एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखें।

    कार्यक्रम में डॉक्टर राजेश गोस्वामी, डॉक्टर एस. नयनम, डॉक्टर पीके वर्मा, डॉक्टर अमूल्य कुमार सिंह, श्री सुशमान, ईओ, कैसामेड एवं लायंस क्लब के अन्य सदस्य लोग उपस्थित थे साथ ही अक्षत सेवा सदन के सभी कर्मचारी गण ए अक्षत परिवार के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल थे।

    The post धूम्रपान नहीं किया है… ब्लड कैंसर भी एक खतरनाक कैंसर है, क्योंकि ये तेजी से फैलता है appeared first on Live Cities.

  • आगामी पनोरमा स्टार सीजन 5 को लेकर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, होने वाले कार्यक्रम की दी जानकारी

    लाइव सिटीज, पूर्णिया: पनोरमा ग्रुप के जिला स्कूल रोड स्थित कार्पोरेट कार्यालय में रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया, जिसमें आगामी पनोरमा स्टार सीजन 5 को लेकर कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पनोरमा ग्रुप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय पनोरमा स्टार सीजन 5 (विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता) , प्रोपर्टी फेयर,मिस एंड मिसेज बिहार एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें देश की नामचीन हस्ती शामिल होंगी.

    यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगा. उन्होंने कहा कि कंपनी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनोरमा स्टार प्रतियोगिता के माध्यम से स्पोर्ट्स, सिंगिंग, डांसिंग, एवं विभिन्न विधाओं में विजेताओं को पुरस्कृत करेगी.

    विभिन्न विधाओं में भाग लेने के लिए मोबाइल   नंबर 7549000057 पर 2 मिनट का वीडियो बनाकर भेज सकते हैं, मौके पर प्रसिद्ध चित्रकार गोलू दा ,  पूर्णिया स्पोर्ट क्लब के अध्यक्ष हरिओम झा, प्रसिद्ध कलाकार अमित कुमार और सुनील सुमन आदि मौजूद थे.

    The post आगामी पनोरमा स्टार सीजन 5 को लेकर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, होने वाले कार्यक्रम की दी जानकारी appeared first on Live Cities.

  • अभिनंदन समारोह में मोबाइल की रोशनी में हुई तीन मंत्रियों की सभा, तेजी से वीडियो हो रहा वायरल

    लाइव सिटीज, रोहतास: बिहार के रोहतास में एक सभा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोबाइल की रोशनी में सभा का आयोजन होता दिखाई दे रहा है. विडंबना इस बात की है कि सभा में बिहार सरकार के तीन-तीन मंत्री शामिल हैं और उनका भाषण हो रहा है. फिर भी रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई है. यह सभा चेनारी के डाक बंगला मैदान आयोजित की गई थी. इस सभा का वायरल वीडियो जिले में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    डाक बंगला मैदान में चेनारी में आयोजित अभिनंदन समारोह में बिहार सरकार के मंत्रियों के रहने के बावजूद रोशनी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण नेताओं को अंधेरे में भाषण देना पड़ा. कार्यक्रम का आयोजन दिन में ही होना था, लेकिन सभी अतिथि विलंब से देर शाम तक पहुंचे. इस कारण मंत्रियों को अपना संबोधन अंधेरे में ही करना पड़ा. इस दौरान करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा भी मंच पर देखे गए.

    डाक बंगला मैदान में चेनारी में स्थानीय कांग्रेस विधायक सह बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण मंत्री अनीता देवी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के स्वागत के लिए अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया था. चूकि, कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को दोपहर में ही होना था, इसलिए रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.

    वहीं कार्यक्रम में मंत्री गण भी बारी-बारी से देर शाम तक पहुंचते रहे. इस कारण से मंत्रियों के भाषण के दौरान अंधेरा होने लगा और लोगों को मोबाइल का टाॅर्च जलाकर रोशनी दिखानी पड़ी. सभा भी काफी देर तक चली, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से मंच पर मौजूद नेतागण और मैदान में खड़े समर्थकों को भी मोबाइल की रोशनी जलाकर पूरे कार्यक्रम में शामिल रहना पड़ा.

    The post अभिनंदन समारोह में मोबाइल की रोशनी में हुई तीन मंत्रियों की सभा, तेजी से वीडियो हो रहा वायरल appeared first on Live Cities.

  • बिहार में ‘जंगलराज’ के आरोप पर रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को ऐसे दिया जवाब, सुशील कुमार मोदी पर हमला

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार को एक महीने हो चुके हैं. प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बचाव में उतर गईं. शनिवार को उन्होंने कई ट्वीट किए. जंगलराज का भी जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला बोला.

    रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार को इन्हीं लोगों ने बदनाम कर रखा है. जनता के राज को देकर जंगलराज का नाम दिया है. लिखा- “इसी तरह से बिहार की बदनामी का ढोल पीटा करो सत्ता जाने के गम में खिसियानी बिल्ली की भांति खंभा नोचा करो.” इस ट्वीट के अलावा भी रोहिणी ने कई ट्वीट किए.

    आगे रोहिणी ने सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए लिखा- “ये वही सुशील मोदी है जो केंद्रीय मंत्री के दंगाई पुत्र को शाबाशी दे कर गले लगाया करता था. बुद्ध की भूमि को रक्तरंजित करके मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पाला करता था. नोट- सुशील मोदी उस समय बिहार में कौन सा राज चल रहा था जनता को यह भी बता दो जरा. जनता ने देखा है सुशील मोदी को नैतिकता की दुहाई देते केंद्रीय मंत्री के दंगाई पुत्र को गले लगाकर शाबाशी देते.

    The post बिहार में ‘जंगलराज’ के आरोप पर रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को ऐसे दिया जवाब, सुशील कुमार मोदी पर हमला appeared first on Live Cities.

  • गरम हो गए नवादा के SP, 5 पुलिसवालों को हाजत में कर दिया बंद, अब बवाल चालू

    लाइव सिटीज, नवादा: बिहार पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मी एक हाजत में बंद हैं. वर्दी में दिख रहे पुलिसकर्मी अंदर हाजत में परेशान दिख रहे हैं. कोई अंदर बेचैन होकर पानी पी रहे हैं तो कोई अंदर ही खैनी लगाते दिख रहे हैं. मूत्रत्याग के लिए अंदर हवालात में ही कैदियों के लिए बने स्थान को यूज कर रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि ये वीडियो नवादा के एक थाना का है और इन पुलिसकर्मियों को नवादा एसपी ने दंड के रुप में बंद करवाया है

    एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा नगर थाना में कांड रिव्यू के दौरान पांच पुलिस पदाधिकारी को अपने कार्य के प्रति लापरवाही व कांडों की निबटारा के प्रति उदासीनता को लेकर उसी थाने के हाजत में बंद करने की बात आ रही है. एसपी डॉ गौरव मंगला ने फेक न्यूज की बात कही है. यानि हाजत में बंद की घटना से साफ इंकार किया है. मगर उन्होंने यह स्वीकार किया कांड रिव्यू के दौरान थाने में पदस्थापित पांच पुलिस पदाधिकारी को कांड निष्पादन के प्रति लापरवाही व अपने जिम्मेदारी से भागने को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है.

    सोशल मीडिया की वायरल खबर पर बिहार पुलिस एसोसिएशन काफी गंभीर हो गए है. जिले से लेकर राज्य स्तर की पुलिस एसोसिएशन ने कड़ा एतराज किया है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने पत्र के माध्यम से राज्य सरकार व पुलिस मुख्यालय पर कड़ा एतराज जताया है. थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज की तथा न्यायिक जांच की मांग की है.

    पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से पुलिस मुख्यालय व राज्य सरकार से एसपी डॉ गौरव मंगला पर उचित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पूरी घटना शुक्रवार की वायरल खबर की है, लेकिन नगर थाना थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह भी इन सब घटना से इनकार कर रहे हैं.

    The post गरम हो गए नवादा के SP, 5 पुलिसवालों को हाजत में कर दिया बंद, अब बवाल चालू appeared first on Live Cities.

  • लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, हत्या-अपहरण समेत कई मामलों में था वांटेड

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के लखीसराय से एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात नक्सली पर दो हत्या और अपहरण सहित नक्सली वारदात के कई मामले दर्ज हैं. जिले के चानन प्रखंड में पेट्रोल पंप के पिछली पोखर के पास से हार्डकोर नक्सली बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि इसकी काफी दिनों से तलाश थी. इसकी गिरफ्तारी के लिए ही खासतौर से एक टीम बनाई गई थी, जो इसके बारे में हर एक सूचना इकट्ठा कर रही थी.

    जिले के चानन प्रखंड के मुख्य पेट्रोल पंप के पिछली पोखर के पास से हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान बबलू यादव पिता नागो यादव ग्राम महुलिया के रूप में की गई है. इस पर अपहरण और नक्सली गतिविधि का आरोप चानन थाना मे मामला दर्ज है. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी, लेकिन यह फरार चल रहा था.

    इस संबध में एसएसबी कंमाडेट शिवम कुमार ने बताया कि उक्त नक्सली के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. इसकी गिरफ्तारी से पहले एक विशेष टीम बनाई गई. उसके बाद इसके बारे में सारी सूचनाएं इकट्ठा की गई. फिर चानन के मुख्य पेट्रोल पम्प के पर नजर रखी गई. बबलू जैसे ही वहां पहुंचा. टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस पर पूर्व में महुलिया में अपहरण का मामला दर्ज है. इसमें दो लोगों का अपहरण किया गया था. इसके अलावा एक और मामला चल रहा था. साथ ही इस पर नक्सलियों के सूचना तंत्र में काम करने का भी मामला दर्ज है.

    The post लखीसराय से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, हत्या-अपहरण समेत कई मामलों में था वांटेड appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – काल ने चार को लीला, जानें कैसे हुई मौत

    जिले के अलग-अलग थाना इलाके में बीते 24 घंटे के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।
    मौत नं. 01
    बेन थाना के एकसारा गांव में शुक्रवार की रात बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। अगली सुबह खेत में शव मिलने से मौत का खुलासा हुआ। मृतक स्व. शिवजी प्रसाद के 62 वर्षीय पुत्र बालवृंद प्रसाद हैं। परिजन ठनका से मौत का अंदेशा जता रहे हैं।
    मौत नं. 02
    सारे थाना के ओंदा गांव के निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक के समीप शनिवार को ठनका की चपेट में आकर किशोर की मौत हो गई। जबकि, उसकी ममेरी बहन जख्मी हो गई। मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव निवासी स्व. शिवकुमार रविदाास का 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है। उसके पिता की मौत 15 दिन पहले हुई थी। जख्मी ममेरी बहन 14 वर्षीया सुधा कुमारी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है।
    मौत नं. 03
    चंडी थाना के भगवानपुर गांव में शुक्रवार की रात सुप्तावस्था में महिला सर्पदंश की शिकार हो गई। परिवार के लोग चिंताजनक हालत में सुधीर मिस्त्री की पत्नी अंजू देवी को सदर अस्पताल लाएं। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
    मौत नं. 04
    हिलसा थाना क्षेत्र के दाहाविगहा गांव में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई। ससुराल वाले घटना को फंासी लगाकर खुदकुशी बता रहा है। मृतका बैजू यादव की पत्नी है। पुलिस जांचोपरांत मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है।

    न्यूज नालंदा – काल ने चार को लीला, जानें कैसे हुई मौत