Category: Bihar

  • पटना के सनकी युवक का कारनामा, बच्‍ची को गोद में लेकर घर से निकला और ट्रक के सामने फेंक दिया

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के अरवल जिले में एक पिता की हैवानियत ने लोगों को सन्‍न कर दिया. यहां एक युवक ने अपनी चार साल की बेटी को चलते ट्रक के सामने फेंक दिया. यह घटना अरवल जिला मुख्‍यालय के बस स्‍टैंड के पास हुई. युवक और उसका परिवार पटना के गुलजारबाग का रहने वाला है. उसकी बच्‍ची की तबीयत ठीक नहीं थी. उसकी का इलाज कराने के लिए माता-पिता भोजपुर जिले के सहार में आया था. सहार, अरवल जिले से बिल्‍कुल सटा इलाका है.

    अरवल बस स्‍टैंड के पास शनिवार की सुबह तब अफतरातफरी मच गई, जब युवक ने अपनी बेटी को ट्रक के नीचे फेंक दिया. ट्रक चालक की सूझबूझ से बच्ची की जान तो बच गई, लेकिन उसका दाहिने पैर ट्रक के नीचे आने से कुचल गया. घटना की सूचना टाउन थाने की पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टाउन बेरहम पिता दुर्गा चौहान को हिरासत में लिया है.

    घायल अवस्था में चार वर्षीय बच्ची सलोनी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची पटना के गुलजारबाग की है, जो बीमार होने के कारण भोजपुर के सहार में इलाज कराने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां मां-पिता के साथ आई थी.

    The post पटना के सनकी युवक का कारनामा, बच्‍ची को गोद में लेकर घर से निकला और ट्रक के सामने फेंक दिया appeared first on Live Cities.

  • एक्‍शन में CM नीतीश, लॉ एंड आर्डर को लेकर कर रहे हाई लेवल मीटिंग

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक मुख्यमंत्री आवास पर चल रहा है. बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल समेत पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं. समीक्षा बैठक में हाल के दिनों में सामने आए बड़े आपराधिक मामलों पर चर्चा की जा रही है.

    राज्य में कानून व्यवस्था की खामियों को गिनाकर विपक्षी दल भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है. पिछले एक महीने के दौरान सरकार को भाजपा ने जिस मुद्दे पर सबसे ज्यादा घेरा है वह कानून व्यवस्था ही है. पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में हत्या सहित अन्य अपराधिक मुद्दों पर भाजपा आक्रामक बनी हुई है. ऐसे में नीतीश कुमार की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

    बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार आज सीएम लॉ एंड आर्डर की समीक्षा कर रहे हैं. एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के ताजा हालत की जानकारी ली और डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

    The post एक्‍शन में CM नीतीश, लॉ एंड आर्डर को लेकर कर रहे हाई लेवल मीटिंग appeared first on Live Cities.

  • झोलाछाप डॉक्टर ने पैसे के लोभ में महिला की दोनों किडनी निकाली, जिंदगी और मौत से लड़ रही महिला

    लाइव सिटीज,मुजफ्फरपुर/ अभिषेक: जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा महिला की दोनों किडनी निकाल कर पैसे के लोभ में बेच देने का मामला सामने आया है. मामला तब सामने आया जब महिला की हालत खराब होने के बाद उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. वहीं आक्रोशित ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टर के अस्पताल में भी गए और हंगामा किया.

    बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बाजी राउत गांव स्थित अपने मायके से पेट का ऑपरेशन कराने बरियारपुर के एक निजी नर्सिंग होम में गयी. महिला सुनीता देवी (33) का किडनी निकालने का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.

    महिला मथुरापुर निवासी अकलू राम की पत्नी है. जांच के दौरान चिकित्सक ने किडनी निकाले जाने की बात कही है. इससे परिजनों में हड़कंप मच गया है. मामला सामने आने के बाद विधायक अशोक कुमार चौधरी, समाजसेवी प्रवीण कुमार एवं रामपुर कृष्ण पंचायत के मुखिया पति मनोज कुमार पीड़िता के घर पहुंचे.

    मामले की सूचना बरियारपुर ओपी अध्यक्ष को दी. पीड़िता की मां राउत बाजी गांव निवासी तेरी देवी ने बरियारपुर ओपी अध्यक्ष को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जिसमें नर्सिंग में ऑपरेशन के दौरान किडनी निकालने का आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस अब प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही नहीं होती है. पुलिस का कहना है कि क्लीनिक के संचालक और डॉक्टर गिरफ्तारी की जाएगी.

    The post झोलाछाप डॉक्टर ने पैसे के लोभ में महिला की दोनों किडनी निकाली, जिंदगी और मौत से लड़ रही महिला appeared first on Live Cities.

  • NCRB की रिपोर्ट को अधार बनाकर बोले ADG- बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा है एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार अपराध के मामले में बिहार 24वें स्थान पर है बिहार में अपराध की दर एक लाख आबादी पर 228 है. महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले में बिहार 26 वें स्थान पर है. पाेक्सो एक्ट के मामले में कमी आयी है. हत्या और अपहरण के मामले में भी कमी आयी है.

    पटना पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इस टीम के अधिकारी हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार जैसे संगीन मामलों के अपराधियाें को पकड़ने में लगे रहते हैं. उन्हाेंने बताया कि बलात्कार की घटना में कमी आयी है.

     लगातार बच्चा चोरी की घटना पर ADG ने कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है. ADG ने बच्चा चोरी की घटना से इनकार किया है. कहा कि बच्चा चोरी की घटना को लेकर जो शिकायत मिली, उसे जब सत्यपित किया गया तो सभी मामले झूठे निकले. हालांकि पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. पुलिस पर लगातार हो रहे हमले पर उन्होंने ने कहा कि इस मामले में शामिल लोगाें पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.

    जनवरी से जुलाई तक दाे हजार से ज्यादा लोग पुलिस पर हमले मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सीवान की घटना में 12 से अधिक लोगाें काे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पर हमले की घटना में कमी आयी है. सरकार बदलने के बाद अपराध बढ़ने के आराेप काे ADG ने खारिज कर दिया है.

    The post NCRB की रिपोर्ट को अधार बनाकर बोले ADG- बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा appeared first on Live Cities.

  • एक्शन मोड में DIG शिवदीप लांडे, डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त

    लाइव सिटीज, सहरसा: शराब, शबाब के साथ और बिहार पुलिसिंग पर सवाल उठाने वाले दो पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने दोनों पदाधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की समीक्षा करने के बाद डीआईजी ने सहरसा एसपी लिपि सिंह के मंतव्य को सही मानते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया.

    शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीआईजी ने बताया कि इसी साल 21 फरवरी को तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद का सोशल मीडिया पर शराब और कॉलगर्ल के साथ मस्ती करने संबधी वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो की जांच सहरसा एसपी लिपि सिंह द्वारा कराने पर वीडियो सही पाया गया और पदाधिकारी निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया. एसपी द्वारा आरोपित पुअनि के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही के बाद दोषी पाते हुए सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी.

    DIG शिवदीप लांडे ने कहा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष जयप्रकाश को बार बालाओं के साथ डांस करते देखा गया था. वायरल वीडियो की जांच के बाद अब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है. 25 फरवरी को भी एक वीडियो आया था जिसमें नौहट्टा थाना के तत्कालीन सहायक अवरनिरक्षक उदयनाथ शर्मा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे और शराब का सेवन कर रहे थे. उनको भी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. आरोपों की समीक्षा के बाद एसपी के मंतव्य को सही पाते हुए इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं फरवरी महीने में ही एक दूसरे वायरल वीडियो में सअनि उदयनाथ शर्मा को रात में गश्ती के दौरान सरकारी वाहन को किसी सूनसान स्थान पर वाहन रोककर कुछ अन्य लोगों साथ मिलकर शराब का सेवन किया जा रहा था. बिहार पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी को असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज दिया जा रहा था.

    The post एक्शन मोड में DIG शिवदीप लांडे, डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – 12 घंटे में गिरी दो लाश, महिला के ललाट व युवक के सीने में दागी गोली …..

    नालंदा में 12 घंटे के अंदर अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने गोली मारकर दो की लाशें गिरा दीं। मानपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद के कारण भतीजे ने चाचा को गोलियों से भून डाला। वहीं, चिकसौरा थाना क्षेत्र में बच्चों के बीच हुए विवाद में बदमाशों ने घात लगाकर महिला को गोली मार दी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा उनके परिजन के हवाले कर दिया है। मानपुर थाना इलाके के मकदुआने गांव में भूमि विवाद में भतीजा ने चाचा के सीने में गोली उतार कर मौत के घाट उतार दिया । मृतक लालो यादव का 30 वर्षीय पुत्र बुद्धन यादव है।परिजन ने बताया कि बड़े भाई की मौत के बाद बुद्धन ने अपनी भाभी से ही शादी कर लिया । बड़े भाई के हिस्से का एक बीघा जमीन में 5 कट्ठा का हिस्सा बुद्धन को ही मिला था। उस जमीन पर गोतिया के लोगों की नजर थी उसके हिस्से की जमीन को वह देना नहीं चाह रहा था । इसी का 15 साल से सुनील यादव, सूबे कुमार और सौरभ कुमार से विवाद चल रहा था । शुक्रवार को सुनील यादव की पत्नी और बुद्धन की पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा । जिसके बाद सुनील अपने दोनों भाई के साथ हथियार और लाठी डंडे लेकर आया और मारपीट करते हुए सुनील ने ताबड़तोड़ 5 गोली उसके सीने में उतार दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में गोली मार कर हत्या की बात बतायी जा रही है । मौके से सुनील यादव की पत्नी को हिरासत में लिया गया है । अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं। शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया है।

    न्यूज नालंदा – 12 घंटे में गिरी दो लाश, महिला के ललाट व युवक के सीने में दागी गोली …..

    नालंदा में बच्चों के मामूली विवाद में बदमाशों ने एक महिला के सर में गोलीमार हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुरारी गांव का है। मृतका पुतुल यादव की 20 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी है। घटना के बारे मृतका के पति पुतुल यादव ने बताया कि 4 दिन पूर्व गांव के ही केडी यादव और उनके बच्चे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में बड़े कूद पड़े। बीती शाम जब उनकी पत्नी शौच के लिए खेतों की ओर जा रही थी। तभी पूर्व से घात लगाए केडी यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद केडी यादव और उसका पूरा परिवार गांव से फरार हो गया। गोली की आवाज के बाद जब लोग उस ओर गए तो घटना का खुलासा हुआ। हत्या की खबर जैसे ही घर वालों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गई है। चिकसौरा थानाध्यक्ष चंद्रोदय प्रसाद ने बताया कि बच्चों के विवाद में महिला को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है । सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार है ।

  • चिराग पासवान ने कहा- नीतीश सरकार में बिहार में जनता राज नहीं…जनता को मारो राज है

    लाइव सिटीज, पटना: लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यह कहे जाने पर कि बिहार में जंगलराज नहीं जनता राज है पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में जनता राज नहीं जनता को मारो राज है. जिस राज में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो. सब की सुरक्षा करने और विधि व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी जिस पुलिस पर है उसी पुलिस बल पर 1 जनवरी से 31 अगस्त तक 1314 बार हमला हुआ है. यह हमला शराब माफिया, बालू माफिया और भूमि माफिया के द्वारा हुआ है. औस्तन 152 बार पुलिस बल पर हमला हुआ है. इससे यह प्रमाणित हो रहा है कि बिहार में माफिया राज है.

    चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 में सत्ता में पूर्ववर्ती लालू-राबड़ी सरकार के जंगलराज की ही दुहाई देकर सत्ता में आये थे. बिहार को आराज्यक स्थिति से बाहर निकालकर सुशासन स्थापित करने का वादा किया था. लालू-राबड़ी के शासन काल में हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, बैंक, डकैती, दलितों, अतिपिछ़डों की हत्या जैसा जघन्य अपराध की घटनाएं जितनी घटी उससे 67 प्रतिशत से अधिक घटनाएं नीतीश कुमार के 16 वर्षों के शासन काल में घटी है. फिर भी नीतीश कुमार को जंगलराज नहीं दिख रहा है.

    चिराग पासवान जिस बिहार में महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो, जहां जनता को जिन्दा जलाया जा रहा हो, दलितों की बड़ी संख्या में हत्या की जा रही हो, अनगिनत बैंक डकैती और स्वर्ण व्यवसाय के यहां डकैती हो रही हो, अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिल रहा हो, नियम काननून की धज्जियां उडा़ई जा रही हो, उस राज को जंगलराज नही ंतो क्या कहा जायेगा. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार गजब के नेता हैं जनता को मारो राज को जनता राज बता रहे है.

    The post चिराग पासवान ने कहा- नीतीश सरकार में बिहार में जनता राज नहीं…जनता को मारो राज है appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – आमोद दूसरी बार बने राजद के बिहारशरीफ प्रखंड अध्यक्ष ….

    दीपनगर स्थित एक सभागार में शुक्रवार को राजद के बिहारशरीफ प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव कराया गया। आमोद यादव को लगातार दूसरी बार सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया गया। चुनाव प्रखंड प्रभारी कल्लू मुखिया व सह प्रभारी आबिद हुसैन की देखरेख में हुआ। निर्वाचित होने के बाद सदस्यों ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया।

    न्यूज नालंदा – आमोद दूसरी बार बने राजद के बिहारशरीफ प्रखंड अध्यक्ष ….

  • न्यूज नालंदा – सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में बनाया शैक्षणिक माहौल-मंत्री

    बिहारशरीफ प्रखंड की पचौड़ी पंचायत के ओकनावां गांव में शुक्रवार को मंत्री श्रवण कुमार व सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने स्कूल की चहारदीवारी का उद्घाटन किया। टेन प्लस टू मगध उच्च विद्यालय में मनरेगा से बाउंड्री का निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सूबे में शिक्षा का माहौल बना रही है। सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा व संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं। स्कूल में चहारदीवारी बन जाने से छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा। चहारदीवारी के किनारे पौधरोपण किया गया है। इससे स्कूल का माहौल बेहतर होगा। सांसद ने कहा कि लोगों का शिक्षित होना जरुरी है। सरकार इसके लिए पूरा प्रयास कर रही है। मौके पर जदयू के प्रवक्ता धनंजय देव, संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, मुन्ना पासवान, सकलदीप पटेल, रंजीत चौधरी, प्रदीप मुखिया, विनोद कुमार, सुरेश कुमार, इंदु चौहान आदि मौजूद थे।

    न्यूज नालंदा – सीएम नीतीश कुमार ने सूबे में बनाया शैक्षणिक माहौल-मंत्री

  • एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की फोटो, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अजीबो-गरीब मामला

    लाइव सिटीज, दरभंगा: बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय  हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. एलएनएमयू का फिर एक नया कारनामा सामने आया है. जहां एक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर बिहार के गवर्नर का फोटो लगाया गया है. राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा हुआ एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    आगामी 12 सितंबर से होनेवाली बीए पार्ट- 3 की परीक्षा में एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा है और नाम भी लिखा है. ऐसे में सोशल मीडिया में लोग कमेंट कर रहे है कि राज्यपाल बेगूसराय के कॉपरेटिव कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आएंगे. राज्यपाल का फोटो लगा एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.

    एडमिट कार्ड में छात्र की फोटो की जगह बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगा दी गयी है. यह एडमिट कार्ड बीते गुरुवार को जारी किया गया था. जिसमें रविश कुमार सानू जो कि बीडी कॉलेज बेगूसराय का छात्र है, उसके एडमिट कार्ड में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगी है. जब इस बात की खबर छात्रों को हुई तब विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. मामला अब तूल पकड़ने लगा है.

    The post एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की फोटो, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अजीबो-गरीब मामला appeared first on Live Cities.