Category: Bihar

  • देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम ‘गया जी डैम’ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के देवघाट के पास बने ‘गया जी डैम’ और सीताकुंड जाने के लिए बनाए गए पुल का लोकार्पण सीएम ने किया. पितृपक्ष मेला महासंगम-2022 की भी शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

    यह डैम 400 मीटर चौड़ा और तीन मीटर उंचा है. डैम बनने के बाद करीब ढाई किलोमीटर तक इसका पानी जमा रहेगा. रबर डैम के बनने के बाद विश्वप्रसिद्ध गया में पिंडदान करने आने वाले लोगों को आचमन करने के लिए अब 2 फीट गड्डा नहीं करना होगा.विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास डैम- रबड डैम को विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास बनाया गया है. डैम बनने से फल्गु नदी में अब सालों भर पानी रहेगा. यहां देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री पूर्वजों के तर्पण के साथ आचमन भी कर सकेंगे.

    दरअसल, मान्यता है कि फल्गु नदी श्रापित है. यह नदी सीता जी की श्राप की वजह से हमेशा सूखी रहती थी. लेकिन डैम बनने के बाद इसमें अब सालों भर कम से कम दो फीट पानी बहता रहेगा. इस डैम में बरसात के दिनों में बहने वाला पानी जमा होगा.रबर डैम की ऊंचाई तीन मीटर रखी गई है. इसमें तीन मीटर तक पानी रहेगा. इससे अधिक पानी होने पर रबर डैम के ऊपर से पानी डाउन स्ट्रीम यानी उत्तर दिशा की ओर निकल जाएगा. विशेष परिस्थिति में रबर डैम से पानी छोड़ने की व्यवस्था की गई है.

    बता दें कि रबर डैम एक बैलून के समान होता है. विशेष परिस्थिति में बैलून की हवा निकाले जाने की भी व्यवस्था है. इसे एक कंट्रोल रूम के जरिए ऑपरपेट किया जाएगा. रबड़ डैम में रबरमैमरेन यानि बैलून वाला काम आस्ट्रिया की कंपनी रूबीणा ने तैयार किया है.

    The post देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी appeared first on Live Cities.

  • माइनिंग इंस्पेक्टर को धमकी देने के मामले में रीतलाल यादव ने दी सफाई, जानें क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में कार्यरत एक माइनिंग इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने का आरोप राजद विधायक के भाई पर लगा है. मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्जकर छानबीन की जा रही है. जिस तरह से इस पूरे मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव का नाम सामने आया है. उसके बाद अब खुद रीतलाल यादव को सामने आकर अपनी सफाई देनी पड़ी है. दानापुर विधायक ने कहा है कि इस पूरे मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

    राजद विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘बिहार के बाहर होने के कारण आज मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ हैं कि कोई असामाजिक तत्व मेरा औऱ मेरा भाई का नाम लेकर किसी खनन विभाग के कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया हैं जो कि पूरी तरह निराधार बात हैं. सिर्फ मेरे औऱ हमारे भाई के खिलाफ साजिश क़ी जा रही हैं.

    रीतलाल यादव ने लिखा है कि यह एक जाँच का विषय हैं मै बिहार सरकार व शासन-प्रशासन एवं जनता से आग्रह करता हूँ कि इस मामले कों निष्पक्ष जाँच की जाए औऱ जिन भी लोगों ने मेरा नाम #बदनाम करने की साजिश की हैं उन दोषियो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई क़ी जाए.

    आपको बता दें की पटना खनन विभाग में कार्यरत एक माइनिंग इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है. अधिकारी को धमकी देने का आरोप राजद विधायक के भाई पर लगा है. मामले में पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. धमकी देने वाले शख्स ने माइनिंग इंस्पेक्टर को कॉल किया था. फोन पर उसने सरकारी गाड़ी पर हाईवा चढ़ाने और जान से मार देने की धमकी दी. इसके अलावा धमकी देने वाला बदमाश अपने गुर्गों के साथ इनकम टैक्स गोलंबर के पास स्थित जिला खनन कार्यालय में घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. इस मामले में राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पर आरोप लगा है.

    The post माइनिंग इंस्पेक्टर को धमकी देने के मामले में रीतलाल यादव ने दी सफाई, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • बिहारियों के दिल पर राज करने वाले अभिनेता Sonu Sood आ रहे हैं Patna, जानें – कहां होगा कार्यक्रम..


    सोनू सूद जल्द पटना जाने वाले हैं. ये जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है. सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा कि जल्द मिलते हैं बिहार. दरअसल पटना में द फेस ऑफ पाटलिपुत्र-3 फैशन शो का आयोजन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन 21 सिंतबर को पटना के बापू सभागार में होगा. इसमें फिल्म और फैशन के दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. सोनू सूद इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना जाने वाले हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना में दो बार फेस ऑफ पाटलिपुत्र फैशन शो का आयोजन हो चूका है.

    11 सितंबर से शुरू होगा ऑडिशन :

    11 सितंबर से शुरू होगा ऑडिशन : फैशन शो के लिए ऑडिशन पटना में 11 सितंबर से शुरु होगा. इस ऑडिशन का आयोजन सीडीए भवन के पास सर्वोदय होटल में होने जा रहा है. ऑडिशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा. फैशन शो में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी को अपना एक 30 सेकेंड का परिचय वीडियो और वॉक वीडियो आयोजक समिति के द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर भेज सकते है. इसके साथ ही, तीन फोटो- फूल, हॉफ और साइड लूक में भेजना होगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि इसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंने वाले है.

    सोनू सूद के पटना में हैं लाखों दीवाने :

    सोनू सूद के पटना में हैं लाखों दीवाने : सोनू सूद एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही साथ अच्छे सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने हाल के दिनों में हजारों लोगों की मदद भी की थी. वहीं कोरोना काल में उनके काम की काफी सराहना होती रहती है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहते हैं. साथ ही, सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर मदद मांगने वाले फरीयादी के हर संभव मदद भी करते हैं. जिससे सोशल मीडिया पर उनका एक बड़ा फैन बेस है. हाल ही में उन्होंने अपने घर में गणपति पूजा की थी. सौनू सूद ने इस दौरान कहा था कि बप्पा से हमेशा उन्हें प्रेरित और मार्गदर्शन मिलती है. उन्होंने अपने द्वारा किये गए नेक कार्यों का श्रेय गणपति बप्पा को दिया था क्योंकि उन्होंने महज वही किया जो बप्पा ने उनसे करवाया है.

    [rule_21]

  • पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जताया शोक, सीएम नीतीश से की ये मांग

     लाइव सिटीज, पटना: ‘भोजपुरी का शेक्सपियर’ कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के साथी और ‘लौंडा नाच’ को वर्तमान समय तक जीवित रखने वाले आखिरी लोक कलाकार रामचंद्र मांझी का बीमारी के बाद निधन हो गया. भिखारी ठाकुर के नाटक मंडली के सदस्य रहे रामचंद्र मांझी के निधन से सारण जिला समेत पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.

    भिखारी ठाकुर परंपरा के आखिरी कलाकार पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पुर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि  पद्म श्री रामचंद्र मांझी जी की कला विलुप्त ना हो इसलिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हुं कि उनके धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए उनके परिजनों को तमाम सरकारी सुविधा दी जाए. साथ ही उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए.

    गौरतलब है कि रामचंद्र मांझी भिखारी ठाकुर के मण्डली के आखिरी व्यक्ति बचे थे. उन्होंने बुधवार की रात पटना के  IGIMS में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. रामचंद्र मांझी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान सिर्फ 84 वर्षीय रामचन्द्र मांझी जी का ही नहीं था, बल्कि पूरे सारण  जिला और  पूरे भोजपुरिया समाज था. इससे सबने खुद को गौरवान्वित महसूस किया था.

    The post पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जताया शोक, सीएम नीतीश से की ये मांग appeared first on Live Cities.

  • NEET Result 2022 : बिहार से अंकित कुमार बनें स्टेट टॉपर, मिली 68वीं रैंक

    लाइव सिटीज, पटना: एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का AIR 1 रही हैं. तनिष्का ने 715 हासिल किए हैं. परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. करीब 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

    700 अंक लाकर अंकित कुमार बिहार टॉपर बने हैं.  अंकित को 99.9943 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं. इनकी ऑल इंडिया रैंक 68 है. इसके अलावा 686 अंक लाकर बिहार के ही धर्मेंद्र को 90 रैंक मिली है. वहीं पुष्पम सुमन को 685 अंकों हासिल हुए हैं. इनकी ऑल इंडिया रैंक 104 है. इसके अलावा रॉनिट  को 682, प्राची को 680 और विपुल को 685 अंक मिले हैं. बिहार के इस बार 98668 स्टूडेंट्स नीट की परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 55,709 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.

    नीट यूजी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें.

    The post NEET Result 2022 : बिहार से अंकित कुमार बनें स्टेट टॉपर, मिली 68वीं रैंक appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – तेजतर्रार पदाधिकारियों को मिली राजगीर-बिहार थाना की कमान

    पटना के वरीय अधिकारियों के मौखिक आदेश पर एसपी अशोक मिश्रा ने बिहार और राजगीर थाना में बुधवार को नए थानेदारों की तैनाती की। हिलसा के अंचल इंस्पेक्टर विरेंद्र यादव को बिहार थाना की कमान दी गई है। हिलसा इंस्पेक्टर के पहले श्री यादव लहेरी थानाध्यक्ष थे। इनकी गिनती तेजतर्रार शालीन पदाधिकारी के रूप में की जाती है।

    न्यूज नालंदा – तेजतर्रार पदाधिकारियों को मिली राजगीर-बिहार थाना की कमान

    सोहसराय के दारोगा चंद्रमौली वर्मा को कल्याण बिगहा ओपी की कमान मिली। इनके अलावा चंडी इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह को हिलसा अंचल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार और दीपक कुमार को सस्पेंड किए जाने के बाद राजगीर और बिहार थानाध्यक्ष की कुर्सी खाली थी। एसपी ने नवनियुक्त अधिकारियों को यथाशीघ्र योगदान का आदेश दिया है।

  • न्यूज नालंदा – 15 लाख फिरौती के लिए अपहरण का आरोपी गिरफ्तार ….

    दीपनगर थाना पुलिस ने 8 माह से फरार चल रहे 15 लाख फिरौती के अपहरण के आरोपित को बुधवार की रात जोरारपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश राजेंद्र प्रसाद वर्मा का पुत्र मिथुन कुमार उर्फ रामचंद्र वर्मा है।

    न्यूज नालंदा – 15 लाख फिरौती के लिए अपहरण का आरोपी गिरफ्तार ….

  • न्यूज नालंदा – आलीशान मकान के बेसमेंट देख पुलिस रह गयी दंग …..

    हिलसा थाना पुलिस ने डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार को पीएचईडी कार्यालय के आलीशान मकान में छापेमारी कर उसके बेसमेंट से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की। बेसमेंट से 70 कार्टन शराब बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख बताई जा रही है। धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं लगा। मकान मालकिन पटना में रहती हैं। वह मकान किराए पर लगाए थी। पुलिस मकान मालिक के संलिप्ता की जांच कर रही है। साथ ही कमरा सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

    न्यूज नालंदा – आलीशान मकान के बेसमेंट देख पुलिस रह गयी दंग …..

  • नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर सुशील मोदी का सवाल- क्या वह कांग्रेस और AAP को साथ लाएंगे?

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या नीतीश कुमार कांग्रेस और आप को साथ लाएंगे? सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करना मुश्किल है. उन्होंने दावा किया कि जेडीयू ही पूरी तरह से एकजुट नहीं है. विपक्ष आपस में लड़ रहा है. इनका मकसद कमजोर सरकार बनाना है. 

    बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कोई आदमी दिल्ली जाएगा और किसी से कहेगा कि मैं मिलना चाहता हूं तो कौन इनकार करेगा. क्या ये दावा कर सकते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के एक साथ बैठा पाएंगे. क्या केरल के अंदर सीपीएम लेफ्ट और कांग्रेस को एकसाथ बैठा पाएंगे. क्या बंगाल के अंदर लेफ्ट और ममता बनर्जी को एक साथ बैठा पाएंगे. इस पॉलिटिकल टूरिज्म का तो कोई मतलब नहीं है. अभी तो दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल यात्रा पर हैं.

    वहीं सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार और शरद यादव की मुलाकात को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि जिस शरद यादव से ये मिलने गए थे. उन्हें इन्होंने अपमान करके पार्टी से निकाला था, उनका घर खाली करवा दिया. इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा दिल्ली जाकर जितना भी प्रयास कर लें लेकिन ये एकजुट नहीं हो पाएंगे. नेताओं के चहरे की मुस्कराहट पर मत जाओ क्योंकि इनके बोलने में और जमीनी हकीकत कुछ और ये है.

    The post नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर सुशील मोदी का सवाल- क्या वह कांग्रेस और AAP को साथ लाएंगे? appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – फायरिंग कर दंपती से 2.53 लाख की लूट ….

    खुदागंज थाना क्षेत्र के चौरमा गांव के समीप बुधवार को बदमशाें ने फायरिंग करते हुए सीएसपी संचालिका से 2.53 लाख नगदी, लैपटॉप, मोबाइल और क्रेडिट कार्ड की लूट कर ली। विरोध करने पर बदमाशों ने दंपती की पिटाई कर दी। घटना को अंजाम दे, दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाश गोलीबारी करते हुए फरार हो गया। पीड़िता चरनटई गांव निवासी सुरूचि कुमारी है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई।
    संचालिका ने बताया कि पति विक्की कुमार के साथ वह स्कूटी से मैदाखुर्द गांव स्थित सेंटर जा रही थीं। उसी दौरान बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। फायरिंग कर लूटपाट की गई। फिर गोलीबारी करते हुए लुटेरे दो बाइक पर सवार हो फरार हो गए। बदमाशों की संख्या छह थी। जिनमें चार पास कट्‌टा था। थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – फायरिंग कर दंपती से 2.53 लाख की लूट ….