Category: Bihar

  • दरभंगा में पुलिस गश्ती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दारोगा सहित तीन जख्मी

    लाइव सिटीज, दरभंगा: सिमरी थानाक्षेत्र के कुंवरपट्टी स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर बुधवार को पुलिस गश्त गाड़ी में कंटनेर ने टक्कर मार दी. इसमें पुलिस गश्त गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सहायक दारोगा अजीत कुमार और सिपाही पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं. वहीं चालक प्रवीण कुमार चोटिल है.

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंवरपट्टी स्थित दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन पर पुलिस गश्त गाड़ी खड़ी थी. इसी बीच सिल्लीगुड़ी से दवा लेकर इंदौर जा रही कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी.

    इसके बाद पुलिस गश्त गाड़ी दरभंगा-मुजफ्फरपुर लेन से मुजफ्फरपुर-दरभंगा लेन पर चली गईस्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष शमशाद खान ने बताया कि जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    The post दरभंगा में पुलिस गश्ती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दारोगा सहित तीन जख्मी appeared first on Live Cities.

  • पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के बचाव में BJP नेताओं पर भड़की हम पार्टी, बिहार सरकार से की ये मांग

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व कानून मंत्री और आरजेडी एमएलसी कार्तिक सिंह को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का साथ मिला है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बयान जारी कर बीजेपी के नेताओं पर बुधवार को जमकर बोला. दानिश रिजवान ने कहा कि BJP के नेता लगातार कार्तिकेय मास्टर को बदनाम करने के लिए अपराधियों की शरण में जाकर बैठे हैं.

    के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान कहा कि जिस राजू सिंह के मामले को लेकर बीजेपी के नेता सरकार को घेर रहे हैं वो राजू सिंह कोई भगवान महावीर का उपदेशक नहीं है. वो अपराधी है. उस पर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, धोखाधरी, बलात्कार, हर तरह के मामले दर्ज हैं.

    राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी को सरकार को घेरना है तो क्या इसके लिए वो किसी की शरण में चली जाएगी? बीजेपी के नेता सरकार को घेरने के लिए एक अपराधी की शरण में जाएंगे ये हमें सोचने पर आश्चर्य करता है. उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि कार्तिकेय सिंह के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जो भी राजनेता इस मामले को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं उनकी जांच कराई जाए.

    बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते हुए आगे दानिश रिजवान ने कहा कि जो लोग राजू सिंह के परिवार के संपर्क में हैं उनकी जांच कराई जाए कि आखिर वो अपराधी के संपर्क में रहकर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय कुमार कोई अपराधी नहीं है बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता है. उनके ऊपर किसी अपराधी ने केस दर्ज करा दिया तो इससे ये नहीं हो सकता है कि आप उसे अपराधी साबित कर दें. कार्तिकेय कुमार सामाजिक कार्यकर्ता हैं और जनता के चहेते हैं तभी वो चुनाव जीतकर आए हैं. 

    The post पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के बचाव में BJP नेताओं पर भड़की हम पार्टी, बिहार सरकार से की ये मांग appeared first on Live Cities.

  • खुशखबरी! Bihar में अब घर बैठे मिलेगा जमीन का नक्शा, दलालों और ब्लॉक का चक्कर खत्म! जानें –


    डेस्क : बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने राज्य में बढ़ रहे जमीन विवाद को देखते हुए एक नई व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था के तहत आप गांव और जमीन का नक्शा ऑनलाइन के माध्यम से मंगवा सकेंगे। जमीन विवाद सुलझाने में नक्शा नक्शा एक अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में अब आसानी से आप नक्शे को अपने घर तक मंगवा सकते हैं। बीते मंगलवार को शास्त्री नगर स्थित राजस्व (सर्वे) प्रशिक्षण संस्थान में एक कार्यक्रम आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में इस नई व्यवस्था की शुरुआत की गई। बता दें कि पूरे देश ये सुविधा पहले बिहार में शुरू हुई है।

    इस नई व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे जमीन विवाद पर लगाम लगने की उम्मीद है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में सबके पास नक्शा नहीं होता। ऐसे में बेईमानी की संभावना अधिक रहती है, जिससे जमीन विवाद उत्पन्न होती है। अब लोग इस डोर स्टेप सुविधा से अपने घर पर ही नक्शा मंगवा सकेंगे।

    इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन :

    इस वेबसाइट पर करना होगा आवेदन : मैप ऑर्डर करने के लिए निदेशालय की साइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी आइकन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको अपनी मस्ती के नक्शे के लिए ऑनलाइन ऑर्डर और भुगतान करना होगा। एक शीट का नक्शा 285 रुपये में मिलेगा। इसमें कंटेनर शुल्क और डाक खर्च शामिल है। एक बार में एक कंटेनर में 5 शीट ऑर्डर कर सकते हैं। नक्शा कोड के एक गोल और मजबूत बॉक्स में पैक किया जाएगा।

    पोस्ट ऑफिस से आपके घर पर आएगा नक्शा :

    पोस्ट ऑफिस से आपके घर पर आएगा नक्शा : डोर स्टेप डिलीवरी के लिए डाक विभाग के साथ एमओयू साइन किया गया है। नक्शे स्पीड पोस्ट से भेजे जाएंगे। प्रत्येक कंटेनर पर बार कोड जनरेटेड स्टिकर लगाना अनिवार्य है। डाक शुल्क मानचित्र के भार के अनुसार होगा। एक कंटेनर की कीमत 35 है और एक कंटेनर में अधिकतम 5 मैप पैक किए जाएंगे। 3 मानचित्रों सहित कंटेनर का डाक शुल्क 100 रुपये और तीन से अधिक मानचित्रों के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है।

    [rule_21]

  • मोदी को पटखनी देने दिल्ली की गलियों में पैदल ही घूम रहे नीतीश कुमार, CM को देख इलाके के लोग रह गए हैरान

    लाइव सिटीज पटना: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ अभी से ही माहौल तैयार हो रहा है. देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन में नीतीश कुमार ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात की. दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से मिलन के क्रम में आज सबसे पहले सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस दौरान सीएम नीतीश दिल्ली की गलियों में कुछ दूर तक पैदल ही चले. अपनी गलियों को बिहार के सीएम को इस तरह पैदल चलते देख लोग हैरान रह गए.

    दरअसल दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी दौरान सीएम नीतीश सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिलने पहुंचे. सीएम नीतीश लक्ष्मी नगर मेट्रो के पास अपने काफिले से उतरे और वहां से पैदल ही गलियों से होते हुए सीपीआई एमएल के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गलियों में पैदल चलते देख इलाके के लोग भी हैरान रह गए. दिल्ली की गलियों में पैदल चलकर सीएम ने साफ संकेत दे दिया है कि आगे बीजेपी की राह बहुत मुश्किल होने वाली है.

    बुधवार को सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात करने के बाद सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3:30 बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं शाम 5:15 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की.

    इससे पहले मंगलवार को दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से से मुलाकात की. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मिले. वहीं दिल्ली में अखिलेश यादव, सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और BJP के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई.

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

    The post मोदी को पटखनी देने दिल्ली की गलियों में पैदल ही घूम रहे नीतीश कुमार, CM को देख इलाके के लोग रह गए हैरान appeared first on Live Cities.

  • Bihar में Gold के बाद मिला तेल का बड़ा भंडार, नीतीश सरकार ने दी ONGC को खोज की अनुमति..


    डेस्क : बिहार सरकार ने राज्य में गंगा के किनारे समस्तीपुर और बक्सर जिलों में तेल भंडार की मौजूदगी का आकलन करने के लिए अन्वेषण के लिए पेट्रोलियम एक्सप्लोरेशन लाइसेंस (पीईएल) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त बिहार हरजोत कौर बम्हरा ने बताया कि ओएनजीसी लिमिटेड ने तेल की खोज और उत्पादन के लिए जीवी-ओएनएचपी-2021/2 (बक्सर) और जीवी-ओएनएचपी-2021/1 (समस्तीपुर) के लिए पीईएल प्रदान करने का निर्णय लिया है।

    ओपन एरिया लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) के तहत। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर (308.32 वर्ग किमी क्षेत्र) और बक्सर (52.13 वर्ग किमी) गंगा बेसिन में तेल भंडार की स्थिति का आकलन करने के लिए अन्वेषण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी। राज्य सरकार के खान एवं भूविज्ञान विभाग ने इस संबंध में दोनों जिलों के प्रशासनिक प्रमुखों को पहले ही सूचित कर दिया है। उन्होंने आगे कहा, ‘जांच की प्रक्रिया शुरू होने दीजिए. अगर यह अब फलदायी साबित होता है तो यह राज्य के लिए भी पासा पलटने वाला होगा।

    ओएनजीसी ने दोनों वर्गों के लिए पीईएल के पुरस्कार के लिए क्षेत्र के नक्शे और सूची की प्रतियों के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान भी किया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियम, 1959 के नियम 5(1) के प्रावधानों के तहत क्षेत्र के लिए एक पीईएल प्रदान किया जा सकता है। अन्वेषण के विभिन्न चरणों के बारे में बताते हुए, खान और भूविज्ञान विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा, “तेल की खोज में ड्रिलिंग और निष्कर्षण के लिए सभी संभावित स्थलों का पता लगाने में शामिल प्रक्रियाएं और विधियां शामिल हैं।

    पहला चरण नवीनतम भूकंपीय डेटा रिकॉर्डिंग प्रणाली का उपयोग करके 2डी भूकंपीय सर्वेक्षण और फिर उन्नत तकनीक का उपयोग करते हुए एक भू-रासायनिक सर्वेक्षण के साथ शुरू होगा। अधिकारी ने कहा कि सर्वेक्षण से प्राप्त आंकड़ों का अध्ययन या व्याख्या उन क्षेत्रों में संभावित क्षेत्रों को खोजने के लिए परिष्कृत सॉफ्टवेयर के साथ उच्च तकनीक वाले वर्कस्टेशन पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भी राज्य के कुछ हिस्सों में तेल के भंडार की खोज की गई थी, लेकिन कोई व्यावसायिक खोज नहीं हुई थी। हालांकि, इसने आगे की खोज के लिए मूल्यवान भूवैज्ञानिक भी जानकारी एकत्र करने में भी मदद की।

    [rule_21]

  • पटना: आधी रात को अस्पतालों का हाल जानने निकले तेजस्वी यादव, हालात देख भड़के, आज बुलाई आपात बैठक

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर पटना के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने राजधानी के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था देखकर स्वास्थ्य मंत्री हैरान रह गए और कार्रवाई का भरोसा दिया. यहां उन्होंने व्यवस्था की खामियों को काफी करीब से देखा और अधिकारियों और डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई. सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद आज यानी बुधवार को डिप्टी सीएम व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने व्यवस्था में सुधार को लेकर स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

    दरअसल उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार की आधी रात के वक्त पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था देखकर स्वास्थ्य मंत्री हैरान रह गए. निरीक्षण के बाद आज यानी बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में जिलाभर के अधिकारीयों को बुलाया गया है. आज तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. तेजस्वी ने हॉस्पिटल में काफी गंदगी देखी, जिससे वे काफी नाराज हुए. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. माना जा रहा है कि व्यवस्था में सुधार को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

    मरीजों ने तेजस्वी यादव के सामने काफी शिकायत रखी थी, जिससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने लोगों की शिकायतें भी नोट की. इसके बाद तेजस्वी ने खुद इस पर एक्शन लिया और वे सीधे अस्पताल पहुंच गए. वहां मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य मंत्री को सबकुछ दिखाया और फरियाद की. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया. दरअसल उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बीती रात करीब 12 बजे पीएमसीएच पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री को अचानक अस्पताल में देखकर वहां मौजूद डॉक्टर्स और कर्मचारियों में हड़कम मच गया. पीएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कई वार्डों का निरीक्षण किया, इस बीच जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई. पीएमसीएच के बाद उन्होंने गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

    बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में देर रात PMCH, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि दो अस्पतालों में मरीज नहीं थे लेकिन डॉक्टर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में हालात खराब हैं. वहां गरीब लोग इलाज कराने आते हैं और हमें देखना था कि वहां क्या दिक़्कतें हैं. वहां दवा, साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी और हर चीज में लापरवाही पाई गई, इस पर कार्रवाई होगी. पीएमसीएच बिहार का सबस बड़ा अस्पताल है, लेकिन डॉक्टर के नाम पर एक-दो जूनियर डॉक्टर दिखे. अस्पताल में स्वाथ्य मैनेजर की जगह नर्स उनकी ड्यूटी करती नज़र आ रही थीं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आने की सूचना मिलते ही पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट भी भागते-भागते पहुंचे. तेजस्वी यादव ने उनको देखते ही पूछा, यह क्या हालात है, कैसे काम चलेगा.

    The post पटना: आधी रात को अस्पतालों का हाल जानने निकले तेजस्वी यादव, हालात देख भड़के, आज बुलाई आपात बैठक appeared first on Live Cities.

  • PMCH में आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी रात में पहुंच गए तेजस्वी यादव, मच गया हड़कंप, कहा-आपको लिखना नहीं आता

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के उपमुख्‍यमंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्‍वी यादव मंगलवार की रात करीब 12 बजे सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने निकल पड़े. डिप्टी सीएम ने पीएमसीएच, न्यू गार्डिनर अस्पताल और गर्दनीबाग अस्पताल का रात में निरीक्षण किया. जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. वहीं बिहार के सबसे बड़े अस्‍पताल पीएमसीएच (PMCH) की व्‍यवस्‍था देखकर वे हैरान रह गए. यहां कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब नजर आए. फिर उन्होंने डॉक्टरों को बुलाकर जमकर फटकार लगाईं.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सबसे पहले बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच पहुंचे. यहां कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब होकर आराम फरमाने चले गए थे. इस दौरान ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बुलाया गया. फिर उन डॉक्टरों से पूछा गया कि कहां गए थे तो पता चला कि वो लोग खाने के लिए चले गए थे. इस पर तेजस्वी यादव ने फटकार लगाई कि जब रात में 10 बजे से ड्यूटी है तो खा कर क्यों नहीं आए?. तेजस्वी यादव ने फटकार लगाते हुए डॉक्टर से सवाल किया कि कितने दिनों से पीएमसीएच में काम कर रहे हैं? कितने दिनों का एक्सपीरियंस है? रजिस्टर में टाइमिंग मेंशन नहीं करने को लेकर भी उन्होंने क्लास लगा दी. तेजस्वी यादव ने डॉक्टर से कहा कि आपको लिखना नहीं आता है? कहां से पढ़े हैं? तेजस्वी यादव के इस एक्शन को देखकर डॉक्टर शांति से खड़े होकर सुनते रहे.

    तेजस्वी यादव ने डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी दस बजे से ड्यूटी है. आप दस बजे आते हैं उसके बाद खाने जाते हैं. उसके बाद तीन घंटे देर से आते हैं? तेजस्वी यादव ने अस्पताल में वरीय अधिकारी से कहा कि सबकी रिपोर्ट चाहिए. अगर वो दोषियों पर कार्रवाई नहीं करेंगे तो फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस पर अधिकारी ने जवाब दिया कि सब पर कार्रवाई होगी. वहीं अस्पताल में कुत्ता देखकर तेजस्वी यादव भड़क गए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कुत्ता घूम रहा है और हम खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. शव पड़ा हुआ है लेकिन रिपोर्ट करने वाला कोई नहीं है. पीएमसीएच के बाद तेजस्वी यादव ने न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल और गर्दनीबाग हॉस्पिटल का भी औचक निरीक्षण किया.

    निरीक्षण को लेकर ड‍िप्‍टी सीएम ने बताया कि आज उन्‍होंने पीएमसीएच समेत गर्दनीबाग और गार्डिनर रोड अस्‍पताल का निरीक्षण किया. दो अस्‍पतालों में डाक्‍टर थे, कर्मचारी थे, दवाएं थी. लेकिन मरीज नहीं थे. तेजस्वी यादव ने बताया कि जब वे पीएमसीएच पहुंचे तो अन्‍य जगहों की स्थिति तो ठीक थी. लेकिन टाटा वार्ड की स्थिति बदतर थी. उन्‍हें शिकायत मिली थी. इसके आधार पर वे निरीक्षण करने पहुंचे थे. जैसी शिकायत मिली थी, वह सही पाई गई. डिप्टी सीएम ने बताया कि यहां बिहार के कोने-कोने से गरीब मरीज आते हैं. लेकिन उन्‍हें जैसे-तैसे छोड़ दिया गया था.

    The post PMCH में आराम फरमा रहे थे डॉक्टर तभी रात में पहुंच गए तेजस्वी यादव, मच गया हड़कंप, कहा-आपको लिखना नहीं आता appeared first on Live Cities.

  • पटना: डिप्‍टी CM तेजस्‍वी यादव रात 12 बजे पहुंच गए PMCH, व्यवस्था देख रह गए हैरान, बोले-होगी कार्रवाई

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार के उपमुख्‍यमंत्री और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्‍वी यादव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार रात उन्होंने अस्‍पतालों का जायजा लिया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पटना के तीन अस्‍पतालों का निरीक्षण किया. लेकिन बिहार के सबसे बड़े अस्‍पताल पीएमसीएच (PMCH) की व्‍यवस्‍था देखकर वे हैरान रह गए. डिप्टी सीएम को देखते ही मरीजों व उसके परिजनों ने शिकायतों की झड़ी लगा दी. वहां न सीनियर डाक्‍टर थे, न कर्मी और दवाएं. इसपर तेजस्वी यादव ने काफी नाराजगी जाहिर की और कहा कि इस मामले में एक्‍शन लिया जाएगा.

    The post पटना: डिप्‍टी CM तेजस्‍वी यादव रात 12 बजे पहुंच गए PMCH, व्यवस्था देख रह गए हैरान, बोले-होगी कार्रवाई appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – मासूम समेत तीन की गई जान, जानें घटना…

    हिलसा थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में खेलने के दौरान पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुर्कीहार गांव निवसी दीपक कुमार की पुत्री विशाखा कुमारी है। घटना सोमवार की शाम हुई। एक माह पहले बच्ची मां के साथ ननिहाल आई थी। जहां हादसा हुआ। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – मासूम समेत तीन की गई जान, जानें घटना…

    वहीं, रहुई थाना क्षेत्र के इंदवास गांव के समीप सोमवार की शाम अज्ञात वाहन से कुचलकर महिला की मौत हो गई। मृतका गोखुलपुर ओपी क्षेत्र के तिसकुरवा गांव निवसी सत्येंद्र चौधरी की 45 वर्षीया पत्नी उषा देवी अपनी बहन के घर से लौट रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ।
    महिला की मौत इलाज के दौरान विम्स में हुई। थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

  • न्यूज नालंदा – कर्मा पूजा के लिए मिट्‌टी लाने में सगी बहन समेत तीन की गई जान ….

    जिले के अलग-अलग थाना इलाके में मंगलवार को कर्मा पूजा के लिए मिट्‌टी और झाड़ लाने के दौरान पानी भरे पईन में डूबकर सगी बहन समेत तीन की जान चली गई। नगरनौसा के मोनियमपुर गांव के पंचखुरवा खंधा में पईन में डूबकर सगी बहनों मौत हुई।मृतका रामसूचित यादव की 14 वर्षीया बेटी रानी कुमारी और 12 साल की लवली कुमारी है। पुलिस शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

    न्यूज नालंदा – कर्मा पूजा के लिए मिट्‌टी लाने में सगी बहन समेत तीन की गई जान ….

    उधर, नूरसराय के पथरौरा गांव में पानी भरे पईन में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक स्व. जागेश्वर जमादार का 10 वर्षीय पुत्र लोकनाथ कुमार है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिजन ने बताया कि बच्चा अपने दोस्तों के साथ कर्मा पूजा के लिए पईन किनारे मिट्‌टी लाने गया था। मिट्‌टी इकट्‌ठा कर बच्चा हाथ धोने पईन में गया। उसी दौरान पैर फिसलने से वह पईन में गिरकर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गांव में परिवार की चीत्कार गूंजने लगी। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।