Category: Bihar

  • यूट्यूबर Aadarsh Anand की शूटिंग के दौरान हुई गोलीबारी – दो लोगों की चली गई जान..


    डेस्क : बिहार के भागलपुर जिले में हत्याओं (Bhagalpur Crime News) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर अपराधियों ने 2 युवकों को गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, फेमस यूट्यूबर आदर्श आनंद (Famous Youtuber Adarsh Anand) का वीडियो शूटिंग बरारी थाना क्षेत्र के कुप्पाघाट के नीचे मायागंज स्थित हथिया नाला के पास भी चल रही थी.

    इसी दौरान असामाजिक तत्वों के बीच शूटिंग देखने के लिए मारपीट और गोलीबारी भी हो गयी. मारपीट के क्रम में 2 युवकों को गोली लगी. जिसमें एक की मौके पर तो दूसरे की मौत अस्पताल पहुंचने पर (Two Youths Shot Dead In Bhagalpur) ही हो गयी.

    2 युवकों की गोली मारकर हुई हत्या :

    2 युवकों की गोली मारकर हुई हत्या : इस घटना को देख उस गुट के दूसरे युवक ने गोली मारने वाले युवक के सीने में भी गोली उतार दी. घटना में एक युवक की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक को आनन-फानन में मायागंज के अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे भी मृत घोषित कर दिया. मृत युवकों की पहचान सनी पासवान और रोहित रजक के रूप में हुयी है. सनी पासवान रिफ्यूजी कॉलोनी के पीछे पासवान टोला का निवासी था. वहीं रोहित मायागंज गैस गोदाम के पास ही रहता था.

    शूटिंग देखने के लिए हुई मारपीट: एक जानकारी के मुताबित यह घटना तब घटी जब कुप्पाघाट के नीचे हथिया नाला के नजदीक यूट्यूबर आदर्श आनंद की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ भी जुट गयी. जिसमें कुछ असामाजिक तत्व भी शामिल हो गए. इसी दौरान 2 युवकों के गुट के बीच शूटिंग देखने के लिए मारपीट भी हो गयी. देखते-देखते यह मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. इसी दौरान एक युवक ने कमर से पिस्टल निकालकर दूसरे गुट के एक युवक को गोली मार दी

    [rule_21]

  • Bihar के सभी सरकारी स्कूलों को मिली सोलर पावर, अब रोशनी से चमकेंगे स्कूल..


    न्यूज डेस्क: बिहार के सरकारी स्कूलों में कई तरह के सुविधाओं पर काम किया जा रहा है। हालांकि राज्य के शिक्षा व्यवस्था पर हमेशा से सवाल उठते आ रहे हैं। इसी बीच सरकार की एक योजना के तहत काफी अच्छा काम किया जा रहा है।

    दरअसल, जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत राज्य के 1890 स्कूलों में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाए गए। यह प्लांट स्कूलों की छत पर grid-connected है। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें कहा गया कि इन सभी स्कूलों में 1230 स्कूल ऐसे भी हैं जिनका सुकृत विद्युत भार 2 किलोवाट पीक रहा है।

    कनेक्शन करेगा ब्रेडा

    कनेक्शन करेगा ब्रेडा

    बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जिन जिलों में शिक्षा भवन का निर्माण हो चुका है, वहां बेसिक स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की छतों पर सोलर पावर प्लांट लगाये जायेंगे। ब्रेडा निदेशक ने बताया कि जिन भवनों में स्वीकृत बिजली लोड का कनेक्शन पांच किलोवाट पीक से ऊपर है, वहां थ्री फेज कनेक्शन लेना अनिवार्य है। ब्रेडा संबंध बनाएगी।

    इस बैठक में निर्णय लिया गया कि डायट के प्रशासनिक भवनों में 15 किलोवाट पीक का हाईब्रिड सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इसके अलावा अन्य भवनों पर भी ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप पावर प्लांट लगाए जाएंगे। बैठक में ब्रेडा के निदेशक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया कि जिन स्कूलों में दो किलोवाट से कम पीक का बिजली लोड कनेक्शन है। वहां उपभोक्ता संख्या का उल्लेख किया जाना चाहिए। ताकि जिला एजेंसी को बताया जा सके।

    IIT पटना करेगा विज्ञान लैब स्थापित

    IIT पटना करेगा विज्ञान लैब स्थापित

    [rule_21]

  • बिहार में शराब का धंधा छोड़ने वाले को 1 लाख रुपये देगी नीतीश सरकार, जानें – पूरी बात..


    डेस्क : बिहार में कल नशा मुक्ति दिवस बनाया गया. इस दौरान राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि बिहार सरकार शराब का धंधा छोड़ने वालों को 1 लाख रुपये का जीविकोपार्जन के लिए देगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केवल शराब ही नहीं बल्कि ताड़ी बेचने वालों पर भी यह स्कीम लागू होगी अगर वो ताड़ी का धंधा छोड़ कर नीरा बनाने का धंधा करते हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में शराब के मामले में गिरफ्तारी तो हो रही है, लेकिन उनकी गिरफ्तारी हो रही है जो शराब पीने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उनकी गिरफ्तारी कम हो रही है जो कि शराब का धंधा करते हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश ने खड़े किए सवाल :

    मुख्यमंत्री नीतीश ने खड़े किए सवाल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि असली धंधेबाज कहां पकड़ा जाता है? वो तो बाहर ही नहीं निकलता है. गरीब लोगों को बाहर भेजकर होम डिलीवरी करावाताहै. गरीब गुरबा को पकड़ने की कोई जरूरत नहीं है. जो गरीब थोड़ा बहुत शराब या ताड़ी बेचते हैं उनके लिए हम यह स्कीम लेकर आए हैं.

    ‘पीने वालों को छोड़ो, इन्हें करें गिरफ्तार…’आपको बताते चलें कि बिहार में साल 2016 से शराबबंदी है. तब से लेकर अब तक कुल 4 लाख लोग इस कानून के तहत गिरफ्तार भी हो चुके हैं. इसी माह में शराबबंदी की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध विभाग को यह कहा था कि वो शराब पीने वालों की बजाए शराब का धंधा करने वालो लोगों को ही पकड़ें.

    [rule_21]

  • बिहार में पुल के बाद अब मोबाइल टावर की चोरी, कंपनी का कर्मी बनकर आये चोर..


    डेस्क : ये बिहार हैं यहां कुछ भी हो सकता हैं, कभी पुल चोरी हो जाता हैं कभी रेवले की संपत्ति लेकिन इस बार बिहार में मोबाइल का टावर चोरी होने की बात सामने आई हैं। बिहार में चोर आजकल नायाब कारनामे अपने नाम दर्ज कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने के यारपुर राजपुताना इलाके में एक मोबाइल टावर की चोरी का मामला सामने आया है .

    यह टावर एक घर की छत पर लगा था और कंपनी के कर्मी बन कर आये चोरों ने उसे खोल लिया और फिर निकल गये. मोबाइल टावर की कीमत करीब 19 लाख रुपये तक बतायी जा रही है. इस संबंध में मोबाइल टावर के कर्मी ने अज्ञात के खिलाफ में पटना के गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.

    कंपनी को ही नही थी चोरी की जानकारी :

    कंपनी को ही नही थी चोरी की जानकारी : बताया ये जाता है कि यारपुर राजपुताना इलाके में स्व बद्रीनारायण सिंह की पत्नी मनमती देवी के घर पर एक मोबाइल टावर लगा था. मनमती देवी के बेटे विनोद सिंह के अनुसार, कुछ दिन पहले करीब 25 लोग आये और अपने आप को मोबाइल कंपनी का कर्मी बताया. उन लोगों के पास औजार व गैस कटर भी थी. उन लोगों ने पूरे टावर को खोल लिया और उसे पिकअप वैन पर लाद कर ले गये. हालांकि इस घटना की जानकारी कंपनी को भी नहीं थी.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: 30 साल की विधवा के इशारे पर बुजुर्ग की हत्या, जानें कारण…

    सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर अस्थावां थाना पुलिस ब्लाइंस केस की गुत्थी सुलझा ली। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 30 साल की विधवा से अवैध संबंध के कारण बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया था। मृतक के मोबाइल बरामद होने पर पुलिस जांच को गति मिली। जिसके बाद महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
    पिछले माह अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलटेकनिक कॉलेज के नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में बुजुर्ग की लाश मिली थी। मृतक बलवापर निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा थे। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सोएब अख्तर, डीआईयू के दारोगा चंदन कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
    सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शव मिलने के बाद मृतक के पुत्र मिठठू कुमार ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था। मृतक का मोबाइल गायब था। हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस के पास किसी तरह का साक्ष्य नहीं था। ब्लाइंड केस की गुत्थी सुलझाने में तकनीक का सहारा लिया। बदमाशों के पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया। जिसके बाद घटना के रहस्य से पर्दा उठा। मृतक का विधवा महिला से अवैध संबंध था। यही नहीं, अन्य से भी महिला के संबंध थे। महिला बुजुर्ग से पीछा छुड़ाना चाहती थी। इस कारण सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग को पानी की टंकी में फेंक मौत के घाट उतार दिया।
    कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
    मानपुर थाना इलाके के ताड़ापर निवासी विधवापीनो देवी, अस्थावां निवासीकृष्णनंदन प्रसाद , सूर्यमणी कुमार, बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह, मानपुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर निवासी बासुदेव पासवान।

    न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: 30 साल की विधवा के इशारे पर बुजुर्ग की हत्या, जानें कारण…

  • न्यूज नालंदा – सपना साकार: 8300 घरों में बहने लगी गंगा की धार, जानें सीएम की नई घोषणा…

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजी राजगीर के दूसरे चरण में अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में घरों तक गंगा जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। सीएम उद्घाटन करते हुए 8300 घरों में गंगा की धार बहने लगी। इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। जल जीवन हरियाली का ही यह हिस्सा है।

    न्यूज नालंदा – सपना साकार: 8300 घरों में बहने लगी गंगा की धार, जानें सीएम की नई घोषणा…

    मुख्यमंत्री ने कहा हमने लगातार राजगीर में विकास करने का काम किया है। राजगीर के सारे इतिहास को जिंदा रखने का काम किया। जरासंध अखाड़े का काम बच गया है। जहां जरासंध स्मारक बनेगा।

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के कार्यों को सराहा। कहा कि गंगाजल को गया राजगीर नवादा में लाना वाकई कल्पना से परे है। दक्षिण बिहार की जो जिले हैं जैसे गया,नालंदा,नवादा इन इलाकों में वाटर लेवल काफी कम है। इन इलाकों में गंगाजल पहुंचना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदृष्टि की सोच है। इस योजना का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, प्रभारी मंत्री विजय चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – वारदात: बीच सड़क युवक को मारी गोली, जानें कारण….

    बिहार थाना अंतर्गत अम्बेर मोड़ के समीप रविवार को दिन के उजाले में दो बदमाशों ने युवक के गुदे में गोली मार दी। घटना को अंजाम दे बदमाश फरार हो गया। राहगीरों के सहयोग से पुलिस जख्मी को अस्पताल लाई। जहां इलाज में घंटों देरी पर लोगों ने हंगामा किया। इलाज की खानापूर्ति के बाद जख्मी को विम्स रेफर कर दिया गया।
    जख्मी रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव निवासी शंकर प्रसाद का पुत्र गौरव कुमार है। फर्द बयान के आधार पर दो बदमाशों पर केस दर्ज किया गया है। जख्मी ने घटना के कारणों का खुलासा नहीं किया। पुलिस प्रेम प्रसंग में घटना का अंदेशा जता रही है।
    बिहार थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव ने बताया कि जख्मी के बयान पर उसके दो दोस्तों को आरोपित किया गया है। कारण का खुलासा नहीं हो सका है। प्रेम प्रसंग में घटना का अंदेशा है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – वारदात: बीच सड़क युवक को मारी गोली, जानें कारण….

  • गर्व! बिहार के राहुल बना नौसेना में सब लेफ्टिनेंट, देश को मिल गया एक और सैन्य अधिकारी..


    डेस्क : बिहार की धरती से इस भारत देश को एक और युवा सैन्य अधिकारी मिल गया है। बिहार के समस्‍तीपुर जिले के सरायरंजन गांव का रहने वाला राहुल कुमार नौसेना में अब सब लेफ्टिनेंट बन गया है। शनिवार को केरल स्थित इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला, कन्नूर में आयोजित पासिंग ऑउट परेड में उन्‍हें रैंक भी मिला।

    वायस एडमिरल पुनीत कुमार बेहल जो कि इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में कमांडेंट हैं, उनकी मौजूदगी में उनके माता-पिता ने उन्‍हें बैच लगाया। राहुल अपने परिवार की यह तीसरी पीढ़ी है, जो कि देश की रक्षा के लिए नौसेना में बहाल हुआ है। उनके सब लेफ्टिनेंट बनने पर गांव के साथ-साथ जिलावासियों को भी बेहद खुशी है।

    राहुल के पिता भी हैं आर्मी में

    राहुल के पिता भी हैं आर्मी में

    आपको बता दें कि सरायरंजन नगर पंचायत क्षेत्र के सरायरंजन के रहने वाले 21 वर्षीय राहुल कुमार के पिता दिनेश कुमार गिरि असम में सेना के कोर ऑफ इंजीनियर में सूबेदार मेजर के पद पर हैं। जबकि माता अलका देवी एक गृहिणी हैं। उसके दादा जी भी स्व.तपेश्वर गिरि भी सेना में थे। जबकि छोटा भाई कैडेट राेहित कुमार गिरी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून में अभी पढाई कर रहा है। बताया यह जाता है कि राहुल की प्राथमिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय,दिल्ली में हुई। 9वी कक्षा में वह महाराष्ट्र के सतारा स्थित सैनिक स्कूल में प्रवेश लिया।

    [rule_21]

  • आरती अपने प्रेमी छोटू के भाई से रचाई शादी, समाज मार रहे थे ताना, बोली- अब खुश हूँ..


    न्यूज़ डेस्क : बीते दिनों सोशल मीडिया पर छोटू और आरती की प्रेम कहानी काफी वायरल हुआ। इस प्रेम कहानी में प्रेमी को लड़की के घरवालों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। जिसके बाद प्रेमिका आरती अपनी प्रेमी छोटू के शव के साथ ही उसके घर आ गई और रहने लगी। आरती अपनी प्रेमी के घरवालों के साथ आरोपियों को सजा दिलाने की मांग करने लगी। अभी तक आरती छोटू के घर उसकी विधवा बनकर रह रही थी। लेकिन अब घर वालों ने उसकी शादी करवा दी है।

    मालूम हो कि रानीगंज थाना इलाके के बढ़ोआ गांव में 6 जुलाई को एक प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई थी। प्रेमी युवक का नाम छोटू और प्रेमिका आरती कुमारी है। छोटू अपनी प्रेमिका आरती से मिलने उसके गांव चले चला गया जिसके बाद लड़की के पिता भाई, जीजा और भाभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस बात को फैलते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बेकाबू होने लगा।

    मीडिया और इस घटना से आहत हुए लोग छोटू के घर पर पहुंचने लगे। जिसके बाद हत्यारों को पुलिस ने पकड़ कर जेल में डाल दिया है। मालूम हो कि घटना के बाद से ही आरती छोटू के विधवा के रूप में उसके घर रहने लगी।

    प्रेमी छोटू के पिता उमेश यादव अपने बेटे के मरने के बाद दुखी होने के बाद भी उसके आखरी निशानी के रूप में आरती को अपने घर में पनाह दिया और बेटी की तरह रखा। इसी बीच लोगों ने आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे कि जवान लड़की को घर में किस हैसियत से रख रहे हैं। इन सबके बीच मृतक छोटू के पिता ने अपने घर पर रखे आरती को एक नई जिंदगी देने का सोचा और समाज से पूछने के बाद आरती की शादी अपने छोटे बेटे के साथ बीते शुक्रवार को करा दिया।

    आरती और मृतक छोटू के छोटे भाई मनु कुमार से शुक्रवार की रात गांव के ही मंदिर अनंत भगवान के मंदिर में शादी कराया गया। एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आरती अपने नए पति मनु कुमार के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही है।

    [rule_21]

  • गर्व! पिता का सपना पूरा करने के लिए हेलीकाप्टर से बहु लाने पहुंचा बेटा, फिर गांव में ऐसे हुआ स्वागत..


    डेस्क: प्यार दूरियां नही देखता और ना ही सरहदें ऐसा ही कुछ देखने में आया जब बिहार के बांका के लड़के से शादी करने इंग्लैंड की एक लड़की हेलेन 7 समंदर पार कर फेरे लेने के लिए पहुंच गई. दोनों की शादी परिजनों की मौजूदगी में देवघर स्थित मैरिज हॉल में पूरे हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुआ. इस दौरान सैकड़ों लोग इस शादी के गवाह भी बने.

    बिहार के बांका के रहने वाले सुरेश राय के बेटे अमित इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके अमेरिका में नौकरी कर रहा था. इसी बीच हेलेन भी वहीं पर नौकरी करने लगी. नौकरी के दौरान ही दोनों में आंखें चार हुईं. और अब दोनों एक-दूजे के हो लिए. अमित बिहार के बांका जिले के चांदन प्रखंड के बिरनिया पंचायत के लूरीटांड़ गांव का रहने वाला है.

    अमित राय के पिता सुरेश राय ने यह बताया उनका बेटा विदेश में रहकर नौकरी कर रहा है. वही उसको हेलेन पसंद आ गई तो हमलोगों ने उसकी पसंद को सही मानकर शादी की रजामंदी भी दे दी. और देवघर में ही दोनों की शादी करा दी.वही सास- ससुर ने विदेश बहू का नया नाम गुड़िया रख दिया है.

    वहीं हेलेन की मां लूसी बैडली और पिता पैट्रिक बैडली ने यह बताया कि हेलेन का लालन-पालन और पढ़ाई इंग्लैंड में हुई हैं. वह बाद में नौकरी करने के लिए अमेरिका चली गयी थी. जहां अमित से उसे प्यार हो गया. और अब दोनों ने ही शादी रचा ली है. दोनों का प्यार एकदम सच्चा है. इसलिए दोनों एक दूसरे के हो गये.

    [rule_21]