पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसपी अशोक मिश्रा ने राजगीर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार और बिहार थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार को सस्पेंड कर दिया। ईडब्लूजेसी नंबर 4448/2018 मो. जमाल अहमद बनाम बिहार सरकार के मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर पदाधिकारियों पर गाज गिरी है।
बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के पतुआना के एक भूमि अतिक्रमण केस में कोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया। दीपक कुमार नगर थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष थे।
बिहार थाना के दो तत्कालीन थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार और अशोक कुमार पर भी कार्रवाई की चर्चा है। हालांकि, दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में उनलोगों को कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
Category: Bihar
-
न्यूज नालंदा – संतोष कुमार के बाद बिहार थाना के पूर्व पस्थापित तीन थानाध्यक्ष पर चला हाईकोर्ट डंडा …..
-
न्यूज नालंदा – कलयुगी पुत्र ने पिता पर किया फायरिंग , जानें मामला
दीपनगर थाना पुलिस ने बीती रात अलग-अलग इलाके में छापेमारी हथियार संग फायरिंग के आरोपित समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोरई गांव से एक कट्टा व एक खाेखा के साथ देवानंद गोप के पुत्र राजू कुमार को पकड़ा गया। घर बंटवारा विवाद में बदमाश ने पिता पर फायरिंग किया था। घटना में बुजुर्ग बालबाल बचें। सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर ली। उधर, मघड़ा गांव से शराबी राम भाजू सिंह के पुत्र संजय सिंह को पकड़ा गई। वहीं जोरारपुर गांव से शराब धंधेबाज दयानंद पासवान के पुत्र मुन्ना पासवान और उसके भाई राजीव पासवान की गिरफ्तारी हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के हवाले कर दिया गया।
न्यूज नालंदा – कलयुगी पुत्र ने पिता पर किया फायरिंग , जानें मामला
-
मुजफ्फरपुर: महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या, पुलिस भी रह गई हैरान
लाइव सिटीज अभिषेक: मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने शादी के बाद पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. इसमें महिला का भाई भी शामिल था और अन्य लोग भी शामिल थे. यह मामला बरुराज थाना क्षेत्र का है. जहां युवक संजीत कुमार लापता हो गया था. जिसको लेकर पुलिस ने छानबीन की लेकिन अगले दिन उसका शव बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने संजीत कुमार के मोबाइल नंबर की जांच की और महिला से बातचीत की बात सामने आई.
इसके बाद पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और तब पूरे मामले का उद्भेदन हुआ. पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पहले एक दूसरे से दोनों प्रेम करते थे लेकिन जब शादी हो गई तो इस बात की भनक महिला के पति को भी लग गई. जिसके बाद परिवार वालों और महिला के भाई ने मिलकर गला दबाकर युवक की हत्या करा दी. पुलिस ने इस पूरे मामले में महिला और उसके पति के दोस्तों और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पति की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
The post मुजफ्फरपुर: महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या, पुलिस भी रह गई हैरान appeared first on Live Cities.
-
बिहार ने कर दिया कमाल, बना देश का पहला राज्य जहां घर बैठे पहुंच जाएगा जमीन का नक्शा, जानें प्रोसेस और चार्ज
लाइव सिटीज पटना: बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां घर बैठे ही आपके पास बिहार के किसी भी जगह का नक्शा (मानचित्र) आ जाएगा. दरअसल बिहार सरकार ने नक्शा लेने के ली नई व्यवस्था लागू की है. अब घर बैठे बिहार के किसी भी जगह का नक्शा (मानचित्र) मिल जाएगा उसके लिए आपको पटना नहीं आना होगा. इसके लिए बैठे आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ये आपके पास पहुंच जाएगा. इसके साथ ही बिहार पूरे देश में पहला राज्य बन गया है जहां यह व्यवस्था लागू की गई है. भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने इसकी जानकारी दी.
पहले नक्शा लेने के लिए पटना गुलजारबाग सर्वेक्षण कार्यालय जाना पड़ता था यहां आवेदन देकर नंबर लगाना पड़ता था. जिसमें दो-तीन दिन का समय लगता था. अब बिहार सरकार ने मंगलवार को नई व्यवस्था के तहत डोर स्टेप डिलीवरी का शुभारंभ किया है. इसका उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने पटना के शास्त्रीनगर सर्वे भवन में किया. इसके तहत राज्य के किसी भी जिले के किसी भी गांव कस्बों का नक्शा लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. और आपको घर बैठे ही बिहार के किसी भी जगह का नक्शा (मानचित्र) मिल जाएगा.
नक्शा ऑनलाइन मंगाने के लिए वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर डोर स्टेप डिलीवरी आइकॉन पर क्लिक करना होगा. इसके साथ ही आगे के निर्देशों का पालन करें. फिर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. एक शीट का नक्शा ऑनलाइन मंगाने के लिए आपको 285 रुपये खर्च करना पड़ेगा. इसमें कंटेनर का शुल्क और डाक खर्च भी शामिल है. एक बार में एक कंटेनर में पांच शीट का ऑर्डर किया जा सकता है. वहीं गुलजारबाग सर्वेक्षण कार्यालय में एक शीट का नक्शा लेने के लिए डेढ़ सौ रुपये देने होते हैं लेकिन इसके लिए लोगों को खुद आना पड़ता था.
नक्शा ऑनलाइन मंगाने के साथ डाक के माध्यम से भी मंगा सकते हैं. डोर स्टेप डिलीवरी के लिए भारतीय डाक से एमओयू साइन किया गया है. डाक विभाग द्वारा नक्शों की डिलीवरी में स्पीड पोस्ट सेवा की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए आवश्यक पांच लाख बार कोड का आवंटन डाक विभाग द्वारा बिहार सर्वेक्षण कार्यालय, गुलजारबाग को किया जा चुका है. हर कंटेनर पर बार कोड जेनेरेटेड स्टीकर लगाया जाना है. एक कंटेनर में तीन नक्शा समेत कंटेनर का डाक शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है. तीन से ज्यादा नक्शे का डाक शुल्क 150 रुपये तय किए गए हैं. ऐसे में विभाग ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया है.
The post बिहार ने कर दिया कमाल, बना देश का पहला राज्य जहां घर बैठे पहुंच जाएगा जमीन का नक्शा, जानें प्रोसेस और चार्ज appeared first on Live Cities.
-
Bihar Top 5 News: लालू की वजह से मिल सके नीतीश, हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर’, AIIMS का रास्ता साफ
लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू के रहमोकरम से विपक्षी नेताओं से नीतीश कुमार मिल सके. वहीं बिहार यूनिवर्सिटी के हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर’, विवि भी हैरान.दरभंगा में AIIMS बनने का रास्ता साफ. गया में आवास सहायक रिश्वत लेते धराए, कटिहार में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़
बिहार की टॉप 5 न्यूज़
1.अखिलेश यादव, केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से मिले नीतीश कुमार, BJP के खिलाफ रणनीति पर हुई चर्चा
देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह इलाज चल रहा है. अस्पताल में सीएम नीतीश ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इससे पहले दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और BJP के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई. सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. उसके पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. साथ ही आज सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मिले.
2.लालू के रहमोकरम से विपक्षी नेताओं से मिल सके नीतीश, संजय जायसवाल का बड़ा बयान
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लालू के रहमोकरम से विपक्षी नेताओं से नीतीश कुमार मिल सके. इससे उन्हें वास्तविक राजनीतिक हैसियत का अंदाजा मिल गया होगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम का ख्वाब देख रहे है, कोई दल उन्हें भाव नहीं दे रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि हमने बचपन से ही पढ़ा है कि लोभ-लालच के फेर में पड़ कर इंसान अपना सर्वनाश कर लेता है. सुशासन बाबू से ‘रबर स्टैंप’ सीएम तक की नीतीश कुमार जी की यात्रा इसी बात का जीवंत उदहारण है.
3.बिहार यूनिवर्सिटी के हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर’, विवि भी हैरान
बिहार यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के हजारों छात्रों का जेंडर बदल दिया गया है. एग्जाम कंट्रोलर की ओर से बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के फॉर्म में जेंडर कॉलम में मेल-फीमेल की जगह अदर्स (Others) कर दिया गया है. बिहार यूनिवर्सिटी की इस गलती गलती से छात्र भी हैरान हैं. यूनिवर्सिटी के कुलपति हनुमान प्रसाद ने कहा है कि इसे जल्द सुधारा जाएगा. वहीं कुलपति ने आश्वासन दिया है कि आगे ऐसी गलती न हो इसके लिए पूरी प्रक्रिया तैयार की जा रही है.
4.दरभंगा में AIIMS बनने का रास्ता साफ, एम्स अस्पताल में होगा 750 बेड
दरभंगा में AIIMS बनने का रास्ता साफ हो गया है. मंगलवार को समाहरणालय में दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) के प्राचार्य डॉ कृपानाथ मिश्रा ने एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ माधवानंद कार को 81.09 एकड़ जमीन का कागज हस्तान्तरण किया. केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा एम्स की घोषणा की गई थी, लेकिन इसमें जमीन अधिग्रहण को लेकर लगातार समस्या आ रही थी. दरभंगा एम्स अस्पताल में 750 बेड की व्यवस्था होगी. इसके निर्माण पर 1264 करोड़ रुपये की लागत आएगी. एम्स को लगभग 48 महीनों में बनकर तैयार होना था. मगर ये तय समय से काफी लेट हो गया है.
5.गया में आवास सहायक रिश्वत लेते धराए, कटिहार में चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग
गया जिले के डुमरिया प्रखंड कार्यालय में लाभुक से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने आवास सहायक मनीष रंजन को रंगेहाथों पकड़ा है. रिश्वत लेते हुए पकड़े गए आवास सहायक मनीष रंजन को निगरानी की टीम अपने साथ पटना ले गई है. बताया जा रहा है कि मनीष रंजन लंबे समय से आवास योजना की आड़ में मोटी रकम रिश्वत में ले रहे थे. वहीं कटिहार में ट्रेन के इंजन में आग लग गई. घटना कटिहार राधिकापुर रेलखंड की है. जहां एक चलती ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई. आग को देखते ही पायलट ने सुजबुझ से ट्रेन को रोका और आग पर काबू पाया. रेल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
The post Bihar Top 5 News: लालू की वजह से मिल सके नीतीश, हजारों लड़के-लड़कियां बन गए ‘ट्रांसजेंडर’, AIIMS का रास्ता साफ appeared first on Live Cities.
-
मुलायम सिंह से नीतीश कुमार ने की मुलाकात, अखिलेश यादव को लेकर सीएम ने कह दी बड़ी बात
लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इन दिनों गुरुग्राम में हैं, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल में सीएम नीतीश ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी सीएम की मुलाकात हुई. इससे पहले दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और BJP के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी तबीयत ख़राब थी. इसलिए देखने आए थे. सीएम ने काह कि हमलोगों का लक्ष्य तो एक ही है, सबको मिलकर आगे बढ़ना है. साथ ही अखिलेश यादव की भूमिका को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी का आगे नेतृत्व करेंगे. वहीं अखिलेश यादव ने सीएम नीतीश के साथ क्या हुई, वो तो बताने से मना कर दिया. हालांकि अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की मुहिम में मैं साथ हूं.
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. उसके पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. साथ ही आज सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मिले. वहीं ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि हमारा बहुत पुराना संबंध है, इनके प्रति सम्मान का भाव है. जब हम उन (भाजपा) लोगों से अलग हो गए हैं तो उन्होंने (ओम प्रकाश चौटाला) भी फोन करके कहा कि ठीक किए हो. यहां आए तो इनसे मिलने आ गए. इसके अलावा कोई बात नहीं है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने तो नहीं आया, हालांकि इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दोनों नेताओं के बीच क्या-बात हुई. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से संबंधित कई गंभीर विषयों-शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम MLA की खरीद फरोख्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.
बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
The post मुलायम सिंह से नीतीश कुमार ने की मुलाकात, अखिलेश यादव को लेकर सीएम ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.
-
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली CM के घर, अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या-क्या हुई बात
लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने तो नहीं आया, हालांकि इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दोनों नेताओं के बीच क्या-बात हुई. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से संबंधित कई गंभीर विषयों-शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम MLA की खरीद फरोख्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई.
नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल दोनों नेताओं ने साथ में लंच भी किया. इसके बाद नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की जबकि 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे. दरअसल नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं. केजरीवाल ने नीतीश कुमार की कभी सीधे तौर पर आलोचना नहीं की. इस मुलाकात के बाद अगर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनती है तो नीतीश कुमार की बड़ी कामयाबी होगी. क्योंकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को कांग्रेस का विकल्प बताया जा रहा है. और वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.
बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
The post बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली CM के घर, अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या-क्या हुई बात appeared first on Live Cities.
-
पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले
लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं के खिलाफ आग उगल रहें हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी की नीति से देश की जनता परेशान हो रही है. इसलिए उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की सराहना की है.
नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत रूप से किसी तरह का आरोप नहीं है. इसलिए वे इस मुद्दे पर उनके साथ हैं. बिहार की धरती से राजेन्द्र प्रसाद, जगजीवन राम, कर्पूरी ठाकुर लालू यादव के बाद नीतीश कुमार बड़े नेता हैं. उनकी कांग्रेस और वामपंथी दलों को साथ लेकर विपक्षी एकता बनाए जाने की सोच एकदम सही है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के रूप में किसी बिहारी को देश की राजनीति में बड़ी भूमिका मिलती है तो ये बिहारियों के लिए गर्व की बात होगी.
पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर ट्वीट किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि देश पर ग्रहण भाजपा से मुक्ति की युक्ति बन रही है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नीतीश कुमार और प्रमुख विपक्षी दलों के सहयोग से 2024 में देश को कुशासन से अवश्य मुक्ति दिलाएगी. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली पहुंचे. यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी और दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई.
पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश से विपक्षी पार्टी के नेताओं को येन-केन प्रकारेण खत्म करने की साजिश रचते रहते हैं. उसने आकाली दल, शिवसेना, नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी सहयोगी पार्टी को साथ रहकर खत्म करने की कोशिश की. जो बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार का आरोप विपक्षी नेताओं पर लगा रहें हैं. अगर बीजेपी के नेताओं की सही से जांच हो जाए तो उससे बड़ा भ्रष्टाचारी नेता और दल कोई नहीं मिलेगा. वहीं परिवारवाद के बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उसने कांग्रेस के सभी परिवारवाले नेताओं को अपनी पार्टी में बड़ी जगह दी है. मोदी सरकार में कई ऐसे मंत्री है जिनके परिवार के सदस्य बीजेपी या कांग्रेस में मंत्री या नेता रहें हैं.
The post पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले appeared first on Live Cities.
-
अमित शाह आ रहे बिहार, तेजस्वी यादव के बाद मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया-गृह मंत्री को ये सब थोड़े करने दिया जाएगा
लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लग गई है. वहीं भाजपा भी तैयारी में जुट गई है. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर आरजेडी-जदयू हमलावर है. तेजस्वी यादव और ललन सिंह कह चुके हैं अमित शाह बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए आ रहे हैं. लेकिन यहां के लोग सतर्क हैं. अब बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया कि अमित शाह को बिहार के सौहार्द को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.
अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि गृह मंत्री के सीमांचल दौरे पर नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के सौहार्द को बिगड़ने नहीं देंगे. वहीं लेसी सिंह ने कहा कि सीमांचल के लिए कई घोषणाएं जो बाकी है, अमित शाह उसको पूरा करें. पीएम मोदी ने पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी. गृह मंत्री पूर्णिया में एयरपोर्ट की घोषणा पूरी करें. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां कोई भी आ सकते हैं और कहीं जा सकते हैं. इसमें हमारी पार्टी की तरफ से कभी नहीं कहा गया है कि कोई क्यों आ रहे हैं नहीं रहे हैं. लेकिन आ रहे हैं तो जो वादा किए थे प्रधानमंत्री उसको पूरा करके जाएं. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जो हमारी पार्टी और सभी पार्टी के लोग वर्षों से मांग रहे हैं वो तो देते जाएं.
इससे पहले तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है कोई भी आ सकता है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के आने पर लोग यह जानने चाहेंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादे का क्या हुआ, दो करोड़ रोजगार के वादे को लेकर भी सवाल होंगे. इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि लोगों को खाते में 15 लाख आए या नहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग पूरी तरह सचेत हैं. महागठबंधन की सरकार उन्माद फैलाने की किसी तरह की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी.
वहीं बिहार दौरे को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए बिहार आ रहे हैं. बिहार के लोग सतर्क हैं. उनके आने से यहां के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें कि 23 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वो 23 सितंबर को पूर्णिया में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा और 24 सितंबर को अमित शाह किशनगंज जायेंगे. वो वहां भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत माना जा रहा है.
The post अमित शाह आ रहे बिहार, तेजस्वी यादव के बाद मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया-गृह मंत्री को ये सब थोड़े करने दिया जाएगा appeared first on Live Cities.
-
मोदी के खिलाफ एकजुट विपक्ष के मिशन पर CM नीतीश, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात
लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है.
नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल दोनों नेताओं ने साथ में लंच भी किया. इसके बाद नीतीश कुमार आज ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात करेंगे जबकि 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे. दरअसल नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं. केजरीवाल ने नीतीश कुमार की कभी सीधे तौर पर आलोचना नहीं की. इस मुलाकात के बाद अगर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनती है तो नीतीश कुमार की बड़ी कामयाबी होगी. क्योंकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को कांग्रेस का विकल्प बताया जा रहा है. और वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.
तीन दिनों की दिल्ली यात्रा पर गए नीतीश कुमार इसके पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी से मुलाकात कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. वहीं नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता के बड़े लक्ष्य के लिए छोटे-मोटे विवादों को छोड़ने की बात कही है. साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.
बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.
The post मोदी के खिलाफ एकजुट विपक्ष के मिशन पर CM नीतीश, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात appeared first on Live Cities.