Category: Bihar

  • CM प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रदेश से बाहर हैं, सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: पटना समेत पूरे प्रदेश में सफ़ाई कर्मचारियों की हड़ताल पर लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा की पटना शहर सहित पूरे प्रदेश के 40 हजार दैनिक सफ़ाई कर्मचारी कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई भी समाधान नही निकाला गया.

    चिराग पासवान ने कहा कि पटना हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद भी कोई समाधान नहीं निकलना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजधानी सहित पूरे प्रदेश के कई शहर की सड़कें कचरा से भर गई हैं. आम आदमी काफी परेशान हैं और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रदेश से बाहर हैं. बिहार में 20 लाख रोजगार का वादा किया गया लेकिन जो कर्मचारी पहले से काम कर रहे हैं उनकी मांगें को पूरा करने का कोई भी इरादा नही हैं, सरकार में बैठे लोगों के पास.

    चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री की नीति की वजह से आज प्रदेश में बेरोजगारी और पलायन चरम पर हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से मांग करूंगा कि दैनिक सफाई कर्मचारी की मांग जल्द से जल्द पूरा हो. कर्मचारी अपने काम पे लौटे और प्रदेश के आम जन मानस की समस्या का समाधान हो. प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने बताया कि हमारे नेता चिराग पासवान और हमारी पार्टी सरकार से लड़कर आम लोगों को उनके अधिकार दिलाने में कोई कसर नही छोड़ेगी.

    बता दें कि राज्य भर के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के कर्मी 27 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पटना नगर निगम रात्रि में विशेष सफाई अभियान चलाकर कचरा उठाव करवा रहा है. शहर के मोहल्लों और गलियों से नियमित रूप से कचरा नहीं उठ पा रहा है. इस कारण परेशानी हो रही है. वहीं हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर और बिहार लोकल बाडिज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के नेताओं के बीच शनिवार को तीसरे दौर की वार्ता भी बेनतीजा रही. बिहार लोकल बा​डिज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने वार्ता विफल होने के बाद निगम मुख्यालय में धरने पर बैठे कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

    The post CM प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रदेश से बाहर हैं, सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – शर्मसार हुआ रिश्ता चाचा और दोस्त की करतूत जान रह जायेगें दंग ….. 

    नालंदा में रिश्तों को शर्मसार करने वाले दो मामले सामने आये हैं। रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने भतीजी से तो दोस्त ने दोस्त की बीवी से दुष्कर्म किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने बताया कि सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में कार्रवाई कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।
    एक गांव में रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित कोचिंग ले जाने के बहाने किशोरी को राजगीर के एक होटल में ले गया। जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं किशोरी का अश्लील वीडियो और फोटो भी वायरल किया। परिजन ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपित पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया गया।

    न्यूज नालंदा – शर्मसार हुआ रिश्ता चाचा और दोस्त की करतूत जान रह जायेगें दंग ….. 

     

  • RJD को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, लालू यादव ही रहेंगे या कोई और, तेजस्वी ने बता दिया

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है. सितंबर से अक्टूबर के बीच आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पटना स्थित आरजेडी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया को लेकर समीक्षा की और नेताओं से चुनाव की जानकारी ली. आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद पर बने रहेंगे या नए चेहरे आएंगे. इसको लेकर अटकलें तेज है.

    सोमवार की शाम आरजेडी कार्यालय पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी का चुनाव हर जगह चल रहा है. जिला स्तर से प्रखंड लेबल तक संगठन का चुनाव चल रहा है. उसी का समीक्षा करने आए थे. कहां क्या स्थिति है सारी जानकरी ली. हालांकि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अटकलें तेज है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को एक बार जिम्मेवारी मिलेगी या किसी नए चेहरे को आरजेडी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. हालांकि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कमोवेश राजद बेहतर स्थिति में है.

    बता दें कि आरजेडी में सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो गई है. पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 21 सितंबर को होना है. वहीं 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. वर्तमान में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह हैं. पार्टी अगला प्रदेश अध्यक्ष उसे ही बनाएगी, जो राजद की सियासी रफ्तार को गति दे सके और संगठन को मजबूत कर सके.  तेजस्वी यादव और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में कमोवेश अपनी बेहतर स्थिति में है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर तेजस्वी यादव की ताजपोशी हो सकती है.

    The post RJD को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, लालू यादव ही रहेंगे या कोई और, तेजस्वी ने बता दिया appeared first on Live Cities.

  • राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात, बन गई बात?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात हुई. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी. दरअसल महागठबंधन सरकार को कांग्रेस का भी समर्थन है. हालांकि राहुल गांधी से मिलने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश ने मीडिया से कोई बात नहीं की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकजुटता पर बात हुई है.

    बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन पर बधाई दी थी. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रविवार को ही राहुल गांधी एकजुट होकर बीजेपी को हराने की बात कही है. वहीं बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार लगातार एकजुट विपक्ष की बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आए हैं. हालांकि दिल्ली पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है. सीएम नीतीश ने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी कोई इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है. मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े, विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा.

    इससे पहले दिल्ली दौरे पर जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लालू से मिलने के लिए नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान मुलाकात के बाद नीतीश कुमार जब बाहर आए तो उन्होंने कहा कि हमलोग आपस में बातचीत कर रहे थे. बात हो गई है अब दिल्ली जाएंगे. मीडिया से कहा कि दिल्ली से लौटकर आएंगे तो आप लोगों से भी बात करेंगे. लालू प्रसाद यादव से बातचीत हुई को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बातचीत क्या हम लोग तो एक ही विचार के हैं. हम लोगों के आपस का राय एक ही है. इन्हीं सब चीजों के लिए हम भी दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत विपक्षी नेताओं से मिलेंगे.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं. इसके साथ-साथ अगर नवीन पटनायक उपलब्ध रहे तो नीतीश उनसे भी मिलेंगे. सीएम ने साफ कहा है कि उनका लक्ष है, विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना.

    The post राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात, बन गई बात? appeared first on Live Cities.

  • दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार ने साफ कह दिया, हमारा एक ही लक्ष्य है, मोदी को सत्ता से हटाना, सब एकजुट हो जाइये

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में सीएम नीतीश राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करेंगे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम नीतीश ने कहा कि अगर सारा विपक्ष एकजुट हो गया तो बीजेपी की हार तय है. अगर हम सब एक हो गए तो बीजेपी की सीट ऐसे ही कम हो जाएगी. नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी एक ही इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा विपक्ष एकजुट हो जाएगा तो बहुत अच्छा होगा. वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि आजकल कोई काम होता है.

    दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि विपक्ष एकजुट हो जाएगा तो बहुत अच्छा माहौल बनेगा. ये तो हमलोगों की राय पहले से है कि जितने लोग एक साथ जुट जाएंगे उतना अच्छा होगा. वहीं उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आजकल जिस तरह सरकार चलाने की कोशिश हो रही है. अब कौन से काम हो रहा है. बताइए कोई विकास का काम थोड़े हो रहा है, बस एकतरफा चल रहा है. विपक्ष का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि सब एकजुट होंगे तो आपस में विमर्श करके चेहरा चुना जाएगा. सीएम ने खुद को चेहरा मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि हम चेहरा नहीं हैं ऐसे ही सब बोलते रहता है. मेरी कोई इच्छा नहीं है मेरी एक ही इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा से विपक्ष एकजुट हो जाएगा तो बहुत अच्छा होगा. जो सहयोग होगा हमलोग करेंगे. सीएम नीतीश ने साफ कह दिया कि अगर हम सब एक हो गए तो बीजेपी की सीट ऐसे ही कम हो जाएगी.

    इससे पहले दिल्ली दौरे पर जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लालू से मिलने के लिए नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान मुलाकात के बाद नीतीश कुमार जब बाहर आए तो उन्होंने कहा कि हमलोग आपस में बातचीत कर रहे थे. बात हो गई है अब दिल्ली जाएंगे. मीडिया से कहा कि दिल्ली से लौटकर आएंगे तो आप लोगों से भी बात करेंगे. लालू प्रसाद यादव से बातचीत हुई को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बातचीत क्या हम लोग तो एक ही विचार के हैं. हम लोगों के आपस का राय एक ही है. इन्हीं सब चीजों के लिए हम भी दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत विपक्षी नेताओं से मिलेंगे.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. इसके बाद वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं. इसके साथ-साथ अगर नवीन पटनायक उपलब्ध रहे तो नीतीश उनसे भी मिलेंगे. सीएम ने साफ कहा है कि उनका लक्ष है, विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना.

    The post दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार ने साफ कह दिया, हमारा एक ही लक्ष्य है, मोदी को सत्ता से हटाना, सब एकजुट हो जाइये appeared first on Live Cities.

  • बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली, AIIMS में होगा इलाज

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया जाएगा. उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा. दरअसल बिजेंद्र प्रसाद यादव बीते कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं. ऊर्जा मंत्री को पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. वर्तमान में घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की फ्लाइट कुछ टेक्निकल समस्याओं के चलते रद्द हो गयी थी. अब ऊर्जा मंत्री शाम में एयर एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

    दरअसल बीते दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार विजेंद्र यादव की जांच की गयी तो उनको हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित पाया गया और छाती में पानी मिला, जिसके बाद उन्हें सीसीयू में रखा गया था. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अस्पताल जाकर ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. सीएम और डिप्टी सीएम ने इलाज कर रहे डॉक्टरों से बीमारी के बारे में पूछताछ की और बेहतर इलाज करने को कहा. वहीं ऊर्जा मंत्री के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी आइजीआइएमएस पहुंचे थे.

    बता दें कि महागठबंधन सरकार में ऊर्जा मंत्री बनते ही बिजेंद्र प्रसाद यादव अस्वस्थ चल रहे हैं. पहले उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. जहां स्वास्थ्य में सुधार के बाद बिजेंद्र प्रसाद यादव का उनके घर पर ही इलाज चल रहा था. बीच-बीच में हालत गंभीर होने पर डॉक्टर मौजूद रहते थे. वहीं लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने ऊर्जा मंत्री को दिल्ली एम्स रेफर किया है. सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचने के बाद बिजेंद्र प्रसाद यादव का दिल्ली के एम्स में इलाज चलेगा.

    The post बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, एयर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली, AIIMS में होगा इलाज appeared first on Live Cities.

  • गिरिराज सिंह बोले-PM मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी, RJD बोली-सच जुबान पर आ ही गया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी के नेता लगातार जदयू और आरजेडी पर हमलावर हैं. खासकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हालांकि महागठबंधन और दूसरी विपक्षी पार्टियों को घेरने वाले गिरिराज सिंह अब अपने बयानों से ही घिर गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आतंकियों का समर्थन करती है, यहां तक कि मोदी सेना को गाली भी देते हैं. गिरिराज सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आख़िरकार सच जुबान पर आ ही जाता है.

    दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगा दिया. गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आतंकियों का साथ देते हैं और सेना को गाली भी देते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ख़ालिस्तान के एजेंडे को स्थापित करना चाहता है ये आज से नहीं जब से मोदी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आतंकवादियों का समर्थन किया और सेना को गाली दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कभी-कभी सच जुबान पर आ ही जाता है. गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है यही बात तो हमलोग कह रहे हैं.

    मोदी सरकार द्वारा आतंकियों का समर्थन करने और सेना को गाली देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो सच बात थी गिरिराज सिंह ने जुबान पर ला दी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी सच जुबान पर आ ही जाता है. गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है यही बात तो हमलोग कह रहे हैं. वहीं आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि हमने तो बीजेपी का पूरा खेल ही बदल दिया उनका पूरा सफाया हो जाएगा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आतंकियों के लिए कहते थे. एक सर के बदले दस सर लाएंगे. आज क्या हालात है. प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना तो देश ने नहीं देखा, आठ वर्ष हो गए. अब उनके मंत्री गिरिराज सिंह ने जो कहा-सच बात थी वह जुबान पर आ गया.

    बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में गलबहियां सरकार बनने के बाद चाचा मुख्यमंत्री और भतीजा उपमुख्यमंत्री हो गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश 15-20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. 2010 में जदयू ने 85 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन आज उनकी पार्टी के 43 विधायक हैं. गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज तक जदयू कभी अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में नहीं उतरी और बात की जा रही है पीएम मोदी को हराने की. बिहार में सियासी गठबंधन बदलने के बाद से ही गिरिराज सिंह लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं.

    The post गिरिराज सिंह बोले-PM मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी, RJD बोली-सच जुबान पर आ ही गया appeared first on Live Cities.

  • JDU ने साफ कह दिया, 2024 में विपक्ष को करना होगा समझौता, CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री दावेदारी की चर्चा तेज है. हालांकि सीएम ने पीएम की उम्मीदवारी से इनकार कर दिया है. हालांकि उन्होंने विपक्ष को एकजुट करने पर जोर दिया है इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं जहां वह विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस बीच जेडीयू नेता और सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बड़ी लड़ाई लड़नी है तो कहीं न कहीं समझौता करना होगा. वहीं सीएम के दिल्ली दौरे को लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इसी परिप्रेक्ष्य में नीतीश कुमार का ये दिल्ली दौरा हो रहा है.

    जेडीयू नेता और बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर बड़ी लड़ाई लड़नी है तो कहीं न कहीं समझौता करना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भी समझना होगा कि अगर अच्छी लड़ाई लड़नी है तो हम भी समझौता करें तब परिस्थितियां बनेंगी. हम लोगों को आशा भी है. इन्हीं परिस्थितियों को बनाने के लिए ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रयास करेंगे. ऐसे में अशोक चौधरी का संकेत साफ है कि बीजेपी को हराने के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा. अगर नीतीश कुमार की दावेदारी प्रधानमंत्री पद के लिए मजबूत है तो विपक्ष को एकजुट होना होगा. अगर बड़ी लड़ाई लड़नी है तो कहीं न कहीं समझौता तो करना होगा.

    सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद ने विपक्षी गोलबंद करने के लिए, प्रयास करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इसी परिप्रेक्ष्य में नीतीश कुमार का ये दिल्ली दौरा हो रहा है. दिल्ली में जो विपक्ष के जो नेता हैं उनसे मुलाकात होगी. अभी तो शुरुआत है. कई राउंड जाना पड़ेगा. एक शुरुआती बात होगी. क्योंकि महागठबंधन बनने के बाद पहली बार नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे हैं. तो निश्चित रूप से जो जो विपक्ष के नेता हैं उनसे मुलाकात करेंगे, बात करेंगे.

    सीएम नीतीश कुमार पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं?. इस सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि देखिए इसमें बहुत क्लियरिटी है. नीतीश कुमार खुद प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह बात कही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी कहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. नीतीश कुमार ने भी मीडिया के माध्यम से कहा है कि उनकी कोई व्यक्तिगत रुचि नहीं है प्रधानमंत्री पद के लिए. वो विपक्षी एकता को एकजुट करना चाहते हैं जिससे कि 2024 की जो लड़ाई है वो धारदार हो सके मजबूत हो सके और बीजेपी को हराया जा सके.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में लालू यादव और सीएम नीतीश बीच राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एक साथ लाने की रणनीति पर चर्चा हुई. दिल्ली रवाना होने से ठीक पहले नीतीश कुमार का लालू यादव से मिलना बेहद अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है सीएम नीतीश अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे और विपक्षी एकजुटता के लिए सबको तैयार करेंगे.

    The post JDU ने साफ कह दिया, 2024 में विपक्ष को करना होगा समझौता, CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बड़ा बयान, गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं सीएम नीतीश

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी लगातार सोशल मीडिया और बाकी माध्यमों से नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को एक बार फिर उन्हें 2013 का वो बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने कहा था कि ”मर जाऊंगा पर बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा.”

    सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, ”नीतीश कुमार कह रहे है कि बीजेपी के साथ समझौत कर बहुत बड़ी गलती की. नीतीश जी मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 2013 में जब आपने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा था. उस वक्त आपने क्या कहा था. संघ मुक्त भारत की बात कही थी आपने. आपने कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन संघ और बीजेपी से हाथ नहीं मिलाऊंगा. फिर 3 साल के बाद क्यों हाथ मिला लिया. और 17 महीने बाद जब आपने राजद से हाथ मिला लिया, तो क्या कहा आपने. जिन राजद के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे है. उनको इसके बारे में सफाई देनी चाहिए. मेरी अंतर आत्मा स्वीकार नहीं करती की मैं ऐसे लोगों के साथ गठबंधन में रहूं. और आपने ये भी बयान दिया कि बेनामी संपत्ति पर कार्रवाई किए जाने के मैं पक्ष में हूं. और जिन लोगों पर बेनामी संपत्ति के बारे में कार्रवाई हो रही है उनके साथ सरकार कैसे चल सकती है.”

    सुशील मोदी ने आगे कहा कि ”नीतीश जी कभी आप बीजेपी को कहते है कि मिट्टी में मिल जाऊंगा कभी राजद को कहते है. कभी मांझी जी को मुख्यमंत्री बना कर हटा देते है और कहते है कि गलती हो गई. आप गलती करते रहे और उसका खामियाजा बिहार की जनता भुगतती रहे. अब बिहार की जनता आपको बर्दाश्त करने लिए तैयार नहीं है. आप तो गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं. आप जिस मिशन में लगे है कि बीजेपी को हटा देंगे. विपक्ष को एकजुट करेंगे तो इस मिशन में तो केसीआर, ममता बनर्जी और शरद पवार फेल हो गए और आपका भी सफल नहीं होंगे. कोई भी नरेन्द्र मोदी का कितना भी प्रयास कर लें कोई मुकाबला नहीं सकता.”

    The post बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बड़ा बयान, गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते हैं सीएम नीतीश appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बयान, कार्तिक कुमार के लोग बेऊर जेल जाकर राजू सिंह पर समझौता के लिए बना रहे थे दबाव

    लाइव सिटीज, पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमला बोल रही है. अपने ऊपर अपहरण का केस दर्ज होने के कारण मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कार्तिक कुमार को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बड़ा खुलासा किया है. सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि अपहरण के इस मामले में पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी है, उसी मामले में शिकायतकर्ता और बिल्डर राजू सिंह को मैनेज करने की कोशिश हो रही है.

    सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार सरकार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए 20 अगस्त को चार लोगों को बेउर जेल भेजा. इस मामले में राजू सिंह पर दवाब डाला जा रहा था कि वे कॉम्प्रमाइज कर लें राजू सिंह की पत्नी ने पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि 20 अगस्त को जिला प्रशासन ने चार लोगों को जेल में प्रवेश कराया था. और जिला प्रशासन के द्वारा उनको जेल के भीतर प्रवेश कराया जाता है. और राजू सिंह को बुलाकर उनपर समझौता कराने की बात कही जा रही थी.

    आगे उन्होंने कहा वही कार्तिकेय कुमार है, जिनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है. इसके बावजूद नीतीश कुमार ने उन्हें 20 दिनों तक कानून मंत्री बनाकर रखा, ताकि वे अपने पद का दुरूपयोग कर सकें. इसी का फायदा उठाकर कार्तिकेय कुमार ने चार लोगों को बेउर जेल भेज दिया और केस मैनेज कराने की कोशिश की.

    बता दें कि महागठबंधन की सरकार बनने के महज 22 दिन बाद कार्तिक कुमार ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. विभाग बदल कर उन्हें गन्ना उद्योग मंत्रालय सौंपा गया था, जिसके बाद उन्होंने देर शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अपने इस्तीफे पर कार्तिक कुमार ने कहा- मेरी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम खराब हो, यह मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता. इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. भाजपा के रोज मीडिया ट्रायल से मैंने परेशान होकर इस्तीफा देना उचित समझा

    The post बीजेपी सांसद सुशील मोदी का बयान, कार्तिक कुमार के लोग बेऊर जेल जाकर राजू सिंह पर समझौता के लिए बना रहे थे दबाव appeared first on Live Cities.