Category: Bihar

  • रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यहां गोलीबारी, हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ बदमाशों में कोई डर नहीं दिखाई दे रहा. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं. आए दिन अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    घटना रोहतास के करगहर पंचायत की है. करगहर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई. विजेंद्र यादव करगहर के पूर्व प्रमुख भी थे.इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, और मामले की छानबीन में जुट गई.

    The post रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • सुबह-सुबह ही ललन सिंह ने बिना साबुन सुशील मोदी को धो डाला, बोले- इतने व्याकुल काहें हो गए हैं

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं.  जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर बड़ा हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी कुछ पाने की लालच में ज्यादा ही व्याकुल हो गए हैं.

    ललन सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी इन दिनों कुछ ज्यादा ही व्याकुल हो रहे हैं और व्याकुलता में लगत बयानी कर रहे हैं. अरुणाचल के सात में से 6 विधायकों को 2020 में जेडीयू से तोड़कर बीजेपी में ज्वाइन करा लिया गया. बीजेपी ने कभी भी गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी ने एनडीए को बनाया था. जिसमें यह तय हुआ था कि एनडीए में एक दल से दूसरे दल में कोई भी अपनी पार्टी में शामिल नहीं कराएगा, बीजेपी ने इसका उल्लंघन किया.

    उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं ने एनडीए बनाया था और उन्होंने गठबंधन धर्म का बखूबी पालन किया था. लेकिन 2020 में जेडीयू के एनडीए में रहने के बावजूद उसके 6 विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया गया. बिहार में सरकार बदलने के बाद मणिपुर के सभी विधायक पटना पहुंचे थे और अपनी एकजुटता दिखाते हुए वापस लौटे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सभी विधायक आने वाले थे लेकिन इसी बीच बीजेपी ने धन बल का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हताशा में आकर ऐसा काम कर रहे हैं.

    The post सुबह-सुबह ही ललन सिंह ने बिना साबुन सुशील मोदी को धो डाला, बोले- इतने व्याकुल काहें हो गए हैं appeared first on Live Cities.

  • सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान- बिहार में भी टूटेंगे JDU के विधायक, ललन सिंह से पूछा ये सवाल

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी पर जेडीयू की ओर से धनबल का प्रयोग कर विधायकों के खरीदने का आरोप लग रहा है तो वहीं बीजेपी भी अपने ऊपर लग रहे आरोपों को जवाब देने में लगी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि आने वाले समय में बिहार में भी जेडीयू के विधायक टूटेंगे.

    सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पूर्व संध्या पर जेडीयू की मणिपुर इकाई में विद्रोह हो गया. मणिपुर इकाई नीतीश कुमार के निर्णय से सहमत नहीं है. जिस तरह उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया इसलिए उनके पांच विधायक विद्रोह कर बीजेपी में शामिल हो गए. मणिपुर जनता दल यूनाइटेड से मुक्त हो गया. कुछ दिन पूर्व अरुणाचल प्रदेश के भी एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

    सुशील मोदी ने कहा- “नीतीश कुमार जी आपके इस निर्णय से जेडीयू के अंदर राज्य की अनेक इकाइयां सहमत नहीं हैं. विद्रोह आगे भी अनेक राज्यों में होने वाला है. अरुणाचल और मणिपुर ये दो राज्य जेडीयू से मुक्त हो गए हैं. आने वाले दिनों में लालू प्रसाद यादव आपकी पार्टी को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू से मुक्त कर देंगे. बड़ी संख्या में विधायक आरजेडी में चले जाएंगे. कुछ लोग कांग्रेस में चले जाएंगे. कुछ लोग बीजेपी में आ जाएंगे. ललन सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू के विधायकों को हमने खरीद लिया. ललन सिंह बताएं कि आपके विधायक क्या बिकाऊ हैं? ये बेबुनियाद है. किसी को खरीदने की आवश्यकता नहीं है. ये तो आपके निर्णय से सहमत नहीं थे और इसलिए बीजेपी में शामिल हो गए.”

    The post सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान- बिहार में भी टूटेंगे JDU के विधायक, ललन सिंह से पूछा ये सवाल appeared first on Live Cities.

  • चुटकियों में ऐसे पता करें जमीन किसके नाम पर है? भूमि पर कितना कर्जा है..यहां जानिए – सबकुछ..


    डेस्क: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार वासियों को जमीन संबंधित सुविधा प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी आम नागरिक जमीन के मालिक का पता लगा सकते है, उसके लिए आपको सिर्फ जिस पर जमीन की कंप्यूटराइज्ड जमाबंदी दर्ज करनी होगी। उसके बाद पता चल जाएगा कि उसका मालिक कौन है?

    बता दे की इस पोर्टल के माध्यम से आप ये भी जान सकेगे, की कहीं उस जमीन पर किसी बैंक का कर्जा तो नहीं है।

    इससे लोन देने में बैंक को भी सुविधा होगी। कर्ज के लेन देन की प्रक्रिया आसान होगी। यही नही इस नई व्यवस्था से जरिए जमीन की खरीद बिक्री में धोखे से बचा जा सकता है। उन लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा जो जानकारी के अभाव में वैसी जमीन को खरीद लेते हैं, जो बैंक के पास गिरवी पड़ी होती है। विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बैंकों की यह पुरानी मांग थी। एसएलबीसी (बैंकों की राज्यस्तरीय समिति) की बैठक में दो मुद्दे उठाए जा रहे थे। एलपीसी को आनलाइन करने की मांग हो रही थी। दूसरी मांग यह थी कि जमीन के बंधक पड़े रहने की जानकारी बैंकों को दी जाए। आनलाइन एलपीसी (Online LPC) की सुविधा पूर्व में ही रैयतों को दी जा चुकी है। इस पोर्टल के जरिए बैंकों की दूसरी मांग भी पूरी हो गई। 

    पोर्टल के लांच होने के बाद अब बैंकों को अंचल से पत्राचार की भी जरूरत नहीं रहेगी। ऑनलाइन एलपीसी देखकर बैंक लोन स्वीकृत करेंगे। उसकी जानकारी पोर्टल पर डाल देंगे। land.bihar.gov.in/encumbrances पोर्टल (Portal) पर जमीन की कंप्यूटराइज जमाबंदी संख्या दर्ज करने पर उस जमाबंदी का पूरा विवरण नजर आएगा। अगर उस जमीन (Land) पर कर्ज ली गई है या उसे किसी अन्य प्रयोजन के लिए बंधक रखा गया है, पूरी जानकारी पोर्टल पर नजर आने लगेगी। 

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – ज्वेलर्स दुकान को बदमाश बना रहा निशाना , शटर तोड़कर भीषण चोरी ….. 

    सरमेरा थाना इलाके के प्रखंड कार्यालय के समीप मंजूश्री मार्केट में शुक्रवार की रात चोरों ने जेवर दुकान का शटर तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली। घटना का खुलासा शनिवार की सुबह में हुआ। दुकानदार विकास कुमार की माने तो 25 हजार रुपये नगद समेत करीब 11 लाख जेवर की चोरी हुई है। सूचना पाकर पुलिस छानबीन के लिए घटनास्थल के पास पहुंची थी।

    न्यूज नालंदा – ज्वेलर्स दुकान को बदमाश बना रहा निशाना , शटर तोड़कर भीषण चोरी ….. 

  • अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी नेताओं ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय राज्य मंत्री से लेकर पूर्व मंत्रियों ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार जल्द गिर जाएगी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि CM नीतीश कुमार सिर्फ डमी हैं. सरकार का रिमोट कंट्रोल तो भ्रष्टाचार के सम्राट और जेल से निकले लालू प्रसाद यादव के पास है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार किया है. जबकि पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी.

    केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसे कानून मंत्री बना दिया. जो चावल घोटाला में संलिप्त है, उसे कृषि मंत्री बना दिया गया. सरकार की बानगी देखिये. इसी से पता लग जायेगा कि आखिर ये किस प्रकार की सरकार है. हालांकि बात जब उठी तो कानून मंत्री से इस्तीफा दिलवाया गया. तो ये इस्तीफा तो झांकी है, सरकार का इस्तीफा अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जो नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कहते थे. आज उनके इर्दगिर्द चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचारी ही भरे पड़े हैं. अब क्या करेंगे. इसलिए हम उन्हें डमी CM बता रहे हैं.

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि माननीय ललन जी, अगर धनबल से विधायक टूटते हैं तो आपने राजद के आधा दर्जन से अधिक विधान पार्षद तोड़ने के लिए कितने करोड़ खर्च किए थे. राष्ट्रीय जनता दल फिर से बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सके इसके लिए आपने कितने पैसे देकर एएमआईएम के विधायकों को राजद की सदस्यता दिलाई थी. उन्होंने आगे कहा कि अफसोस तो यह है कि लोजपा के विधायक जो ईमानदारी से आपके साथ गया उस पर भी आप पैसे लेने का इल्जाम लगा रहे हैं.

    पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जो दल भाजपा को अछूत मानती थी आज देश की जनता ने उन्हें अछूत कर दिया. उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी. भाजपा का मंत्र है बूथ जीतो, चुनाव जीतो और हम उसी मंत्र पर काम कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में नौ अगस्त को एक नई सरकार का गठन किया गया है वो जन भावनाओं के विपरित है जिसके कारण बिहार के लोगो में गुस्सा और भय का माहौल है. बिहार की जनता ने एनडीए को सत्ता दी थी लेकिन ये सरकार जनभावनाओं के खिलाफ बनी है. जिसका परिणाम ये है कि मात्र सत्रह दिनों के अंदर यहां के विधि मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है.

    The post अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – बॉलीवुड अभिनेता अली खान पहुंचे नालंदा ,खाजा नगरी में खाजा का चखा स्वाद …..

    खुदा गवाह, सरफरोश, गवाह, कोहराम, मां तुझे सलाम, इंडियन जैसी दर्जनों फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुके सुप्रसिद्ध अभिनेता अली खान शनिवार को सिलाव पहुंचे। उन्होंने गरमा-गरम खाजा का आनंद लिया और कहा कि यहां का खाजा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।

    न्यूज नालंदा – बॉलीवुड अभिनेता अली खान पहुंचे नालंदा ,खाजा नगरी में खाजा का चखा स्वाद …..

  • न्यूज नालंदा – घर लौट रहे व्यवसायी को मारी गोली …..

    भागनबिगहा ओपी के बबुरवन्ना मोहल्ले बदमाशों ने अधेड़ को गोली मार दिया । गनीमत यह रहा कि गोली उनके पैर में लगी। जख्मी हालत में परिजन उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे विम्स रेफर कर दिया गया । जख्मी स्व श्री पासवान का पुत्र देवानंद कुमार है। जख्मी और उसकी पत्नी की माने तो उसने 2019 में जमीन की खरीद किया था | आरोपित रजनीश यादव  इस जमीन को नहीं खरीदने की बात कह अंजाम भुगत लेने की बात कहा करता था । शुक्रवार की देर शाम जब वह बाइक से घर लौट रहे थे । उसी दौरान पूर्व से घात लगाए रजनीश और उसके समर्थकों ने उसपर फायरिंग करने लगा जिसके कारण उन्हें गोली लग गयी । इसके बाद सभी बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे इलाज के अस्पताल लाए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विम्स रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है | आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी ।

    न्यूज नालंदा – घर लौट रहे व्यवसायी को मारी गोली …..

  • कैमूर: मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि जिले में मनरेगा के प्रति आम जनों की रवैया ठीक नहीं है. इसलिए मनरेगा में ऐसा कार्य कराया जाए कि इससे लोग लाभान्वित हो. जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा से खेल मैदान व बाउंड्री का निर्माण कराया जाये. साथ ही मनरेगा से पंचायत या दूर दराज गांवों में खेल मैदान बनाया जाये और उसका चहारदीवारी निर्माण कराया जाये. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल मैदान बनने से लाभ मिले.

    मंत्री श्रवण कुमार ने आवास योजना की भी समीक्षा की एवं आवास योजना के दूसरी किस्त एवं तीसरी किस्त समीक्षा करने के बाद लाभार्थियों का भुगतान करने का निर्देश दिया. मंत्री ने स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि सेकेंड फेज के लिए स्वच्छता अभियान चालू किया जायेगा एवं इसके तहत सामूहिक शौचालय बनाया जायेगा. शौचालय के निर्माण बेहतर कराया जाये. वहीं जो व्यक्ति फर्स्ट फेज में शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. सेकेंड फेज में शौचालय बनाने के लिए उस व्यक्ति को राशि मुहैया कराया जायेगा.

    मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भगवानपुर, चैनपुर एवं अधौरा जंगलों से घिरा प्रखंड है. यहां बकरी पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए स्वयं सहायता समूह से बकरी पालन के लिए ऋण मुहैया कराया जाये. मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत कुओं का पक्की करण करा दिया जा रहा है. लेकिन सफाई नहीं किया जा रहा है. इसलिए कुआं को अभियान चलाकर पंचायतों द्वारा सफाई कराया जाये. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत बनाये गये अमृत सरोवर, आवास योजना, पौधारोपण सहित विभिन्न विभागों का भी समीक्षा की और दिशा निर्देश दिये.

    The post कैमूर: मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – नाबालिग के हाथों में ई – रिक्शा की स्टीयरिंग, चला अभियान तो मचा हड़कंप ….

    ई रिक्शा चालकों से शहर में आए दिन होने वाले जाम से निजात दिलाने और नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने के खिलाफ शनिवार को नगर थाना के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार और यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब 80 हजार का जुर्माना वसूला गया । इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि नाबालिग द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए ई रिक्शा चलाया जा रहा है । इस कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या से शहरवासी को जूझना पड़ता है । ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वाले कई रिक्शा चालकों से विभिन्न धाराओं में जुर्माना वसूला गया। इस तरह के अभियान शहर में लगातार जारी रहेगा। डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद वाहन मालिकों द्वारा नाबालिग से वाहन चलवाए जा रहे है। इस बार फ़ाईन के साथ चेतावनी देकर छोड़ा गया है । दूसरी बार ऐसी गलती करने पर वाहन तक जप्त किए जाएंगे। ई रिक्शा के लिए शहर में रूट का निर्धारण है उन्हें उसी रुट में वाहन चलानी होगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से सख्ती से निपटा जाएगा ।

    न्यूज नालंदा – नाबालिग के हाथों में ई – रिक्शा की स्टीयरिंग, चला अभियान तो मचा हड़कंप ….