Category: Bihar

  • अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल

    लाइव सिटीज, पटना: जब से बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा है और महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. कभी जेडीयू के आरजेडी में विलय का दावा किया जा रहा है तो कभी जेडीयू को तोड़कर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की जा रही है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब दाल नहीं गलने वाली है

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब इनकी दाल नहीं गलने वाली है. अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे बिहार के लोगों पर इनके कुत्सित प्रयासों का कोई असर नहीं पड़ने वाला.”

    असल में पिछले दिनों बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक अखबार की कटिंग ट्वीट करते हुए लिखा था कि “जदयू का राजद में होगा विलय या पार्टी ही नहीं बचेगी”. इसके जवाब में कुशवाहा ने भी एक लंबा सा चिठ्ठा लिख डाला है. इसमें उन्होंने सुशील मोदी के इस बयान को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है. बीजेपी के नेता लगातार ये बोल रहे हैं कि उन्होंने हमारी पार्टी और नेता पर कृपा की है. केंद्र में मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया. 

    The post अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल appeared first on Live Cities.

  • बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा के किनारे क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है. बिहार के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार में गंगा बक्सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. विभाग के मुताबिक गंगा नदी पटना के गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.

    इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. संभावना है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. बिहार की अन्य प्रमुख नदियों में कोसी नदी सुपौल के बसुआ और कटिहार के कुरसेला में तथा बागमती सीतामढ़ी के सोनाखान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान को पार कर गई है.

    इस बीच, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर से लेकर मोकामा तक सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. पटना जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक बचाव-राहत कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

    आपको बता दें की पटना मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन 17 जिलों में पटना, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गपालगंज, सिवान, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद और बेगूसराय शामिल है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगा.

    The post बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान appeared first on Live Cities.

  • फोरलेन कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे यूपी के मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई सहयोग नहीं

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जिला मुख्यालय स्थित एनएच 31 पर सद्भावना चौक के समीप रविवार को देर रात्रि फोरलेन सड़क निर्माण में लगे 25 वर्षीय एक मजदूर की मिट्टी से दबने के कारण मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार सद्भावना चौक के समीप आरओबी चैनीज 86 पर पाईल गाबड़ कंपनी द्वारा फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. निर्माण कार्य के दौरान रोड की मिट्टी एक मजदूर पर गिर गई. जिससे वह मजदूर मिट्टी के नीचे दब गया.

    इसके बाद साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आसपास के लोगों के सहयोग से मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को किसी तरह बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल लाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.मृत मजदूर का नाम संत कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलांतर्गत खुदागंज भगौतीपुर निवासी महेश शर्मा का पुत्र बताया जाता है.मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया है.

    निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक कर्मी ने बताया कि कंपनी की लापरवाही के कारण सड़क किनारे की मिट्टी मजदूर पर गिरी है, जिसके कारण उसे अपनी जान गंवानी पड़ी. संवेदनहीनता का आलम यह है कि अभी तक कंपनी की तरफ से किसी तरह का सहयोग नहीं मिल पाया है. गत रविवार की रात्री 11 बजे से ही शव के साथ सहयोगी नवादा सदर अस्पताल में बैठे हैं. मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.

    The post फोरलेन कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे यूपी के मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत, अभी तक कंपनी की तरफ से कोई सहयोग नहीं appeared first on Live Cities.

  • बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गंगा के तटीय इलाके बाढ़ का सामना कर रहे हैं. बिहार में गंगा बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब तक जारी है, हालांक‍ि इसकी रफ्तार जरूर कम हो गई है. बक्‍सर में रविवार तक गंगा प्रति घंटे एक सेंटीमीटर तक बढ़ रही है.

    संभावना जताई जा रही है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम बक्‍सर से थमना शुरू होगा और धीरे-धीरे इसका असर भागलपुर तक द‍िखेगा. उत्‍तर प्रदेश के शहरों प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गाजीपुर में गंगा के जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब थमने लगा है.

    रविवार तक पटना सहित आसपास के जिले में प्रति दो घंटे में औसत डेढ़ सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा था. 30 अगस्त तक गंगा के तटीय क्षेत्र में गंभीर स्थित की चेतावनी जारी की गई है।. पटना, बक्सर, सारण, वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान  गंगा का जलस्तर में औसत 17 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है.

    केंद्रीय जल आयोग ने बिहार में बक्सर से कहलगांव तक गंगा के तटीय क्षेत्र के लिए आरेंज अलर्ट जारी है. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पटना के दीघा घाट को छोड़कर सभी जगहों पर गंगा खतरे के निशान से उपर बह रही है. मनेर में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान से 32 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है. गांधी घाट पर 62 सेंटीमीटर, फतुहा में 65 सेंटीमीटर और हाथीदह में खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है.

    The post बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति appeared first on Live Cities.

  • वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, चाय दुकान में बैठे 10 लोगों को कार ने रौंदा

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार के वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर ढाया है, जहां महुआ हाजीपुर सड़क मार्ग पर कढनिया गांव के पास एक तेज रफ्तार कार एक चाय दुकान में घुस गई. जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, 6 से ज्यादा लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है. दुकान में घुसने से पहले कार ने कई अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया.

     घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कार हाजीपुर की ओर से आ रही थी जो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक चाय की दुकान में घुस गई. जिससे स्थानीय कौशल्या देवी, विश्वनात राम, बिरजू दास और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में कौशल्या देवी की हालत बेहद नाजुक है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, गाड़ी के अंदर से पुलिस को कुछ कागजात मिले हैं, जिसके अधार पर पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुट गई है.

    वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि 10 लोग घायल हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. एक महिला की हालत ज्याद नाजुक है. कार से कुछ कागजात मिले हैं. जल्द दी कार मालिक का पता चल जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    The post वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, चाय दुकान में बैठे 10 लोगों को कार ने रौंदा appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – डीएसपी का फरमान: हॉक मोबाइल वर्दी पर न लगने दें दाग , लापरवाही हुई तो गिरेगी गाज

    पिछले कुछ दिनों से शहरी इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने शहरी क्षेत्र में तैनात क्विक मोबाइल के जवानों को जिम्मेवारी का पाठ पढ़ाया।  डीएसपी ने कहा कि वर्दीधारी पर लोगों का बहुत भरोसा रहता है। ऐसे में हम, लोगों के बीच कुछ ऐसा करें जिससे हमारी छवि की अलग पहचान बन जाए। नागरिकों में पुलिस पर भरोसा और बदमाशों में खौफ हो। ऐसा करके दिखाएं। आने वाले महीनों में कई पर्व त्योहार है। इसको लेकर विशेष चौकन्ना रहने की जरूरत है।

    न्यूज नालंदा – डीएसपी का फरमान: हॉक मोबाइल वर्दी पर न लगने दें दाग , लापरवाही हुई तो गिरेगी गाज

  • बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया, 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ बीजेपी को बाहर कर दिया जाएगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी को लेकर पूरा महागठबंधन एकजुट है. इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि भाजपा CBI, ED और IT का दुरुपयोग कर रही है. महागठबंधन के तमाम नेता और कार्यकर्ता एकजुट हैं उनका कहना है कि भाजपा के मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा. रविवार को पटना में महागठबंधन के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेस की और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. प्रेस वार्ता में राजद से मनोज झा, कांग्रेस से राजेश राठौर, लेफ्ट से केडी यादव, कमलेश शर्मा, जदयू से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री मदन सहनी और मंत्री आलोक मेहता मौजूद रहे.

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि महागठबंधन ने नई परंपरा की शुरुआत की है अब हमेशा साझा प्रेस वार्ता की जाएगी और मीडिया के सामने आकर हर सवाल का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का खेल सब समझ चुके हैं. उनका खेल 2024 में खत्म हो जाएगा.. वहीं राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि सीबीआई छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. नई महागठबंधन की सरकार से अभी से घबराहट है. हम अब सीबीआई वालो को फूल के साथ गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे. मनोज झा ने सुशील मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे ही नीतीश जी और तेजस्वी जी ने हाथ मिलाया सुशील मोदी जी को रोजगार मिल गया. वो नारद मुनि की भूमिका में हैं लेकिन वो सफल नहीं हो पाएंगे.

    जदयू नेता व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने भी बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग डराने-धमकाने के लिए किया जा रहा है. सीबीआई द्वारा लगातार हमला कराया जा रहा है. इससे कोई कामयाबी नहीं मिलेगी. क्योंकि हम लोग सच के साथ है. बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया है. यहां उनका कोई भी काला जादू चलने वाला नहीं है. बीजेपी की यहां जमीन खिसक गयी है इसलिए वे बौखला गए हैं. सीआईआई (एमएल) के केडी यादव ने कहा कि आज बीजेपी पूरे देश मे मोदी-शाह की जोड़ी के तौर पर संविधान तोड़ने पर आमादा है. उनके एजेंसियों ने हद पार कर दी है लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है. 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ उन्हें बाहर कर दिया जाएगा.

    कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सीबीआई, ईडी सभी केंद्रीय एजेंसियों को निमंत्रण देते हैं कि आइए पार्टी कार्यालय में ऑफिस खोलिए. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को बदनाम करने के लिए ये काम करते हैं. इनको यहां कुछ नहीं मिलेगा. राजद नेता व भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि हम सभी डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव के प्रभाव से घबराकर सरकार एजेंसी का इस्तेमाल करती है. बिहार क्रांति की धरती रही है. भाकपा विधायक अजय कुमार ने कहा कि सीबीआई, आईटी व ईडी की बेजा इस्तेमाल हो रहा है. प्रधानमंत्री के इशारे पर सीबाआई ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व उनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की. अगर देश में संविधान की रक्षा करनी है तो भाजपा को केंद्र की सत्ता से अलग करना होगा.

    The post बिहार में शिकारी खुद शिकार हो गया, 2024 में बोरिया बिस्तर के साथ बीजेपी को बाहर कर दिया जाएगा appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – फेंके बोरे को खोलने पर ग्रामीण हैरान, निकली महिला की लाश

    भागन बिगहा ओपी पुलिस ने पचासा गांव के खेत से रविवार को ग्रामीणों की सूचना पर बोरे में बंद महिला की लाश बरामद की। मृतका के गर्दन काला निशान था। जिससे परिजन गला दबाकर हत्या का आरोप ससुराली परिवार पर लगा रहे हैं। मृतका जितेंद्र पासवान की 25 वर्षीया पत्नी पुतुल देवी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

    न्यूज नालंदा – फेंके बोरे को खोलने पर ग्रामीण हैरान, निकली महिला की लाश

  • रोड पर 10 लाख मिल जाए तो छोड़ दोगे?, मुकेश सहनी बोले-मल्लाह का बेटा सिर्फ मछली नहीं मारेगा राजनीति भी करेगा

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को खगड़िया में पार्टी ऑफिस का उद्घाटन किया. खगड़िया आगमन पर वीआईपी सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार के हर जिले में विकासशील इंसान पार्टी का ऑफिस खोलना है. इससे पहले बेतिया, समस्तीपुर, कटिहार सहित कई जिलों में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया जा चुका है और भी विभिन्न जिलों में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा.

    मुकेश सहनी ने खगड़िया के गौशाला रोड सूर्यमंदिर चौक के समीप अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स स्थित विकासशील इंसान पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी एवं निषाद विकास संघ को युद्धस्तर पर मजबूत करना एवं लोकसभा चुनाव 2024 की तीव्रगति से तैयारियां के लिए वीआईपी पार्टी के कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. मुकेश सहनी ने कहा कि गरीबों, शोषितों, पीड़ितों, अत्यंत पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक,राजनैतिक एवं समाज को आरक्षण सहित हक-अधिकार दिलाना पार्टी का मुख्य उद्देश्य हैऔर इसी उद्देश्य से पार्टी निरंतर कार्य कर रही है.

    भादो में ऑफिस उद्घाटन को लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि लोग कहेंगे कि आप भादो में ऑफिस का उद्घाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि हम भादो और कार्तिक नहीं सुनते हैं. हमको जिस रोज समय मिलता है उसी दिन काम करने में लग जाते हैं. साथ ही मुकेश सहनी ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा कि रोड चलते हुए कहीं तुमको 10 लाख रुपया मिल जाए तो क्या छोड़ दोगे कि भादो है नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में बिहार के हर जिले में वीआईपी का ऑफिस खोला जाए.

    वहीं मुकेश सहनी ने निषाद समाज को एकजुट होने को कहा. उन्होंने कहा कि अब वह समय नहीं रहा कि मल्लाह समाज का काम सिर्फ मछली मारना है. मुकेश सहनी ने कहा कि जिस रोज मैं बिहार आया, उसी दिन एक-एक निषाद अपने पैर पर खड़ा हो गया और पूरे बिहार को संदेश दे दिया कि बिहार में हमारा नेता आ चुका है और मैं अपने नेता के साथ रहूंगा. मुकेश सहनी ने कहा कि आज पूरे देश में एक संदेश चला गया है कि बिहार में मछुआरा मल्लाह समाज सिर्फ मछली मारने का काम नहीं कर सकता, उसको राजनीति करना भी आता है.

    बता दें कि बीते दिनों विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा था कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में पार्टी की बैठक हुई थी जिसमें पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.

    The post रोड पर 10 लाख मिल जाए तो छोड़ दोगे?, मुकेश सहनी बोले-मल्लाह का बेटा सिर्फ मछली नहीं मारेगा राजनीति भी करेगा appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – पति को गैर औरत की बाहों में देख आग बबूला हुई पत्नी, फिर 

    थरथरी थाना क्षेत्र के बस्ता गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि, ग्रामीण घरेलू विवाद में फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे हैं। मृतका रामशंकर चौहान की 32 वर्षीया पत्नी कांति देवी थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    न्यूज नालंदा – पति को गैर औरत की बाहों में देख आग बबूला हुई पत्नी, फिर 

    थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद में महिला आत्महत्या की है। मायकेवालों का आरोप है कि गला दबा हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटका आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।