Category: Bihar

  • बिहार के लोग ध्यान दें! अगले 2 दिनों में ठंड का बढ़ेगा असर, जानें – अपने इलाके की मौसम रिपोर्ट…


    डेस्क : बिहार में अब जाड़े का असर धीरे-धीरे तेज होने लगा है. अगले सुबह और रात का पारा अब तेजी से लुढ़कने लगा है. पछुआ हवा ने कनकनी भी बढ़ाई हुई है. लोग अब रजाई और कंबल के अंदर ही अब रात में दुबककर सोने लगे हैं. वहीं शुक्रवार को राज्य का सबसे अधिक ठंड वाला जिला गया रहा था. जहां का तापमान करीब 8.2 डिग्री रहा. 10 के नीचे केवल गया जिले का ही न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं कुल 7 जिलों के पारे में गिरावट दर्ज की गयी.

    न्यूनतम तापमान में दर्ज की लगातार गिरावट

    न्यूनतम तापमान में दर्ज की लगातार गिरावट

    बिहार में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट अभी जारी है. दरअसल, पर्वतीय प्रदेशों से आ रही ठंड और शुष्क हवा के कारण ही पारा में ये गिरावट देखी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर ही तापमान में और गिरावट देखने को भी मिल सकती है.

    गया में सबसे अधिक हैं ठंड

    गया में सबसे अधिक हैं ठंड

    पूरे बिहार में ठंड का असर और भी अधिक होने के आसार हैं. अगर बात करे शुक्रवार की तो गया सबसे अधिक ठंडा रहा. इससे पहले भागलपुर जिले का सबौर सबसे ठंडा क्षेत्र बना था. गया का तापमान 8.2 डिग्री तक रहा. शुक्रवार सुबह ही पारा यहां 2 डिग्री नीचे गिरा.

    [rule_21]

  • बिहार के किसान का कमाल – अब चावल को ठंडे पानी में डाले और खा लीजिए..


    डेस्क : बिहार के बेतिया जिले में एक किसान ने रंग-बिरंगा मैजिक चावल को उपजाया है. इस किसान ने यह दावा किया है कि औषधिय गुणों से भरपूर यह चावल को उबालने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. खाने से चंद मिनट पहले ही इसे ठंडे पानी में भिगों कर रखे और कुछ ही मिनट बाद इसका भात बनकर तैयार हो जाता है. इस जादुई चावल को नरकटियागंज प्रखंड के एक किसान कमलेश चौबे ने सफलता पूर्वक उपजाया हुआ हैं।

    खायें भात…बीमारी होवे ठीक

    खायें भात…बीमारी होवे ठीक

    किसान कमलेश चौबे ने यह दावा किया कि हमने ऐसे एक क्वालिटी का धान उपजाया है. जो किठंडे पानी में भी पक जाता है. यह जादुई चावल इतना फायदेमंद है किस इसके सेवन से कई तरह के असाध्य बीमारियां भी ठीक हो जाते हैं. हालांकि यह सिर्फ उस किसान का दावा है. उस किसान के मुताबिक धान का रंग देखने में धान काफी सत रंगी है. इस धान से निकले चावल को उबालने की भी जरूरत नहीं पड़ती, न ही उसे गैस पर पकाने की जरूरत होती हैं यह चावल ठंडे पानी में पक कर तैयार हो जाता है.

    200 से 250 रुपये प्रति किग्रा तक बिकता है चावल

    200 से 250 रुपये प्रति किग्रा तक बिकता है चावल

    आपको बता दें कि इस मैजिक चावल को नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत मुशहरवा गांव के एक किसान कमलेश चौबे उपजाते हैं. किसान कमलेश चौबे ने यह बताया कि वे यहां धान के विभिन्न किस्मों की खेती जैविक तरीके से ही करते हैं. इस धान को उपजाने में वे किसी प्रकार के रासायनिक उवर्रकों का प्रयोग नहीं करते हैं. किसान ने यह दावा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा धान है जिसे आपको उबालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

    बिल्कुल ठंडे पानी में बस चावल को धोकर डालिये और महज कुछ देर बाद ही चावल से भात बनकर तैयार हो जाएगा. इस किसान ने यह बताया यह औषधिय चावल काला, लाल और हरे रंग का होता है. चावल औषधिय गुणों से भरपूर होता है. बाजार में इस चावल की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किग्रा तक है.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने छीना पिस्टल, बदमाश…

    सिलाव थाना अंतर्गत करियना गांव में गुरुवार को बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़कर बदमाशों से पिस्टल छीन लिया। हालांकि, किसी तरह बदमाश फरार होने में सफल रहा। फरार हुए बदमाश अनीश और विक्की कुमार है। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस हथियार को जब्त कर ली।
    थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दहशत फैलाने की मंशा से बदमाशों ने फायरिंग की। केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

    न्यूज नालंदा – गोलीबारी के बाद ग्रामीणों ने छीना पिस्टल, बदमाश…

  • न्यूज नालंदा – फिर दो थानेदार पर हाईकोर्ट के आदेश से गिरी गाज…

    हाईकोर्ट के आदेश पर फिर दो थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। इस बाबत रोहतास एसपी ने शुक्रवार को प्रेस सूचना जारी की।
    रोहतास के करगहर एवं सहायक थाना सीढ़ी ओपी में कार्यरत तत्कालीन-वर्तमान 5 थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी को पटना हाईकोर्ट के आदेश पर भूमि अतिक्रमण मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। जबकि एक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
    कार्रवाई की जद में हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा और करायपरसुराय थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार भी आ गए। दोनों ने बताया कि पूर्व में उनकी तैनाती रोहतास में थी। कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की चर्चा उन तक पहुंची है। हालांकि, वरीय अधिकारी का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।

    न्यूज नालंदा – फिर दो थानेदार पर हाईकोर्ट के आदेश से गिरी गाज…

  • न्यूज नालंदा – राशन लाने निकले बुजुर्ग की घर लौटी लाश, जानें घटना…

    इसलामपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मगांवा मोड़ के पास शुक्रवार को तेज गति की बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक प्राण बिगहा गांव निवासी 85 वर्षीय बुलकन केवट हैं। बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान विम्स में हुई।
    परिवार ने बताया कि बुजुर्ग राशन लाने बाजार जा रहे थे। उसी दौरान बाइक टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिससे वह जख्मी हो गए। जख्मी की मौत इलाज के दौरान विम्स में हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – राशन लाने निकले बुजुर्ग की घर लौटी लाश, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – राहगीरों को झांसा दे ऐसे करता था ठगी , पांच गिरफ्तार, जानें ठगी का तरीका…

    हरनौत थाना पुलिस गोनावां रोड के टैक्सी स्टैंड के पास गुरुवार को छापेमारी कर राहगीरों से ठगी करते तीन तसिया गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में दीपनगर थाना क्षेत्र के वियावानी निवासी योगेंद्र पासवान का पुत्र राजपाल कुमार, देवशरण पासवान का पुत्र नीतीश कुमार उर्फ बोचा, हरनौत के नियामतपुर निवासी बिजली पासवान का पुत्र विरेश कुमार, राजकिशोर पासवान का पुत्र विशाल कुमार और एक नाबालिग शामिल है। ठगों के पास से तीन स्ट्राइकर व 2580 रुपया नगदी बरामद हुआ।

    न्यूज नालंदा – राहगीरों को झांसा दे ऐसे करता था ठगी , पांच गिरफ्तार, जानें ठगी का तरीका…

  • न्यूज नालंदा – उत्पाद की तेज तर्रार महिला सिपाही को सीएम करेंगे सम्मनित , जानें किन्हें मिला सम्मान ….

    शराबबंदी कानून को लागू करने में मुस्तैदी से कार्य करने के लिए उत्पाद विभाग की महिला सिपाही रानी कुमारी नशामुक्ति दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्मानित होंगी। महिला सिपाही अपने सूचनातंत्र का इस्तेमाल कर शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई में सहयोग करती रहीं हैं।

    न्यूज नालंदा – उत्पाद की तेज तर्रार महिला सिपाही को सीएम करेंगे सम्मनित , जानें किन्हें मिला सम्मान ….

  • न्यूज नालंदा – जिंदा जलकर दो मासूम बहनों की चली गई जान, जानें घटना…

    वेना थाना अंतर्गत कमल बिगहा गांव में गुरुवार की रात खाना पकाने में गैस रिसाव से घर में आग लगने से झुलसी सगी दोनों बहनों की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया। मृतक विक्की पंडित की 3 साल की बेटी सोनाक्षी और डेढ़ साल की मीनाक्षी कुमारी है ।

    न्यूज नालंदा – जिंदा जलकर दो मासूम बहनों की चली गई जान, जानें घटना…

  • Bihar में स्टेशन तक सुरंग बना रेल इंजन किया गायब – बरौनी से मुजफ्फरपुर तक ऐसा पहुंचाया..


    न्यूज डेस्क : बिहार से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आपने राज्य के कई हिस्सों में चोरी के कई बड़े वारदात के बारे में सुना होगा। लेकिन चोरों की इस कारनामे को सुन आप चौंक जाएंगे। चोरों के एक ग्रुप ने रेल इंजन चुराने के लिए बरौनी से मुजफ्फरपुर तक एक लंबी सुरंग खोद दी। पुलिस ने बताया कि चोरों ने सुरंग के जरिए बरौनी स्तिथ गरहारा यार्ड में रिपेयरिंग के लिए लाए गए ट्रेन के डीजल इंजन को ही चोरों ने उड़ा लिया।

    स्टेशन तक बनाया सुरंग

    स्टेशन तक बनाया सुरंग

    इस संबंध में जानकारी तब मिली जब पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। इनसे मिली जानकारी के बाद पूछताछ में पुलिस ने मुजफ्फरपुर की प्रभात कॉलोनी स्थित कबाड़ के गोदाम से 13 बोरी इंजन के पुर्जे बरामद किए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘इससे ​​भी ज्यादा आश्चर्य की बात यह थी कि हमें यार्ड के पास एक सुरंग मिली, जिसके माध्यम से चोर आते थे और इंजन के पुर्जों को चुराकर गनी बैग में भरकर ले जाते थे। इसके बारे में पता ही नहीं चला।

    रेल इंजन की पूर्णिया में हुई थी चोरी

    रेल इंजन की पूर्णिया में हुई थी चोरी

    मालूम हो कि इससे पहले पूर्णिया में ठगों ने एक पूरा विंटेज स्टीम इंजन बेचा था. देखिए किस हद तक इंजन को लोकल रेलवे स्टेशन पर पब्लिक डिस्प्ले के लिए रखा गया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इसमें एक रेलवे इंजीनियर भी शामिल है। ऐसी ही एक और घटना हाल ही में सामने आई जब एक अन्य गिरोह ने बिहार के अररिया जिले में सीताधार नदी पर बने लोहे के पुल का ताला तोड़ दिया. इसके बाद मजबूरन पुलिस को एफआइआर दर्ज करनी पड़ी और उसकी सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल तैनात करना पड़ा।

    [rule_21]

  • अब बिहार में दौड़ेगी हाई स्पीड Vande Bharat Train – ये रही रूट और किराएं की जानकारी..


    डेस्क : रेल यात्रियों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे 2 वंदेभारत एक्‍सप्रेस को अलग-अलग राज्यों में पटरी पर दौड़ाने की तैयारी में जुट गया है. हम आपको बता दें कि इन दोनों राज्‍यों में अभी तक वंदेभारत एक्‍सप्रेस नहीं है, इसलिए यहां इसे चलाने की पूरी योजना है. यह दोनों ही राज्य बेहद व्यस्त रूट्स में आते हैं. हम आपको बता दें कि इस समय मौजूदा समय देश में कुल 5 वंदेभारत एक्‍सप्रेस का सफल संचालन हो रहा है.

    किस रूट पर दौड़ेगी यह नई वंदे भारत?

    किस रूट पर दौड़ेगी यह नई वंदे भारत?

    रेलवे मंत्रालय की तरफ से दी गई एक जानकारी के अनुसार दिसंबर माह तक अगली वंदे भारत एक्‍सप्रेस यहां ट्रैक पर आ सकती है. हालांकि नई वंदे भारत एक्‍सप्रेस के रूट को लेकर अभी तक रेलवे मंत्रालय की तरफ से कोई ऐलान नहीं किया गया है. रेलवे मंत्रालय ने बताया कि नई वंदेभारत एक्‍सप्रेस का निर्माण ICF चेन्‍नई में तेजी से किया जा रहा है, जिसमें 2 वंदे भारत जल्‍द तैयार होकर पटरी पर आ जाएंगी. यह बताया जा रहा है कि इनमें से एक वंदे भारत देश के तेलंगाना और दूसरी बिहार राज्य में चलाई जा सकती है.

    इन रूटों पर चल रहा है अभी मंथन

    इन रूटों पर चल रहा है अभी मंथन

    हम आपको बता दें कि अभी तक इन दोनों राज्‍यों में वंदेभारत एक्‍सप्रेस का संचालन अभी नहीं हुआ हैं, ऐसे में रेल मंत्रालय का मन्जिना है कि जिस रूट पर यात्रियों की संख्‍या अधिक होगी, वहां इसे पहले चलाया जाएगा. आपको बता दें कि देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में कुल 5 रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली से वाराणसी के बीच, दूसरी नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता कटरा, तीसरी गांधीनगर से मुंबई, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल और 5 वीं चेन्‍नई-मैसूरू के बीच चल रही है, जो कि दक्षिण भारत की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस है.

    जाने क्या है इस ट्रेन की खासियत?

    जाने क्या है इस ट्रेन की खासियत?

    [rule_21]