Category: Bihar

  • विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश पर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि जनादेश का अपमान किया जा रहा है. आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है, जिसे सदन के पटल पर रखने की जरूरत है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि रिपोर्ट में डिप्टी सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की अनुशंसा है. ऐसे में हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते है. उन्होंने कहा कि कल के कार्यसूची में इसे जोड़ा जाए, क्योंकि ये मामला विधानसभा के अंदर आया था. इसके लिए स्पेशल कमिटी बनी थी.

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शालीनता के साथ भी अपनी बात कही जा सकती है. मेरे मन के अंदर भी कई चोट लगे. सदन के अंदर संविधान के ज्ञाताओं ने पाठ पढ़ाने का काम किया. हमने भी सब्र रखा. बिहार के मुख्यमंत्री जी थे उनके सम्मान में कमी नहीं रखा. यह व्यवस्था चलनी चाहिए. चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या नेता सदन या हमारे मंत्री या विधायक हो हर किसी का सम्मान मर्यादा के तहत हो. सदन में सब बराबर हैं. अगर कोई भेद करेगा तो आप समझ सकते है वे कितने ज्ञानवान है.

    बता दें कि पिछले साल 23 मार्च को बजट सत्र के दौरान सदन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम को पारित कराने के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया था. मारपीट के आरोप भी लगाए गए थे. हंगामे को देखते हुए सदन में मार्शल को बुलाना पड़ा था. विधायकों ने आरोप लगाया था कि सदन के बाहर सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई की. जिसके बाद मामले को जांच के लिए आचार समिति को सौंपा गया था. आचार समिति के सभापति भाजपा विधायक राम नारायण मंडल हैं. समिति में ज्ञानेंद्र ज्ञानू, अरुण सिन्हा, रामविशुन सिंह व अचमित ऋषिदेव सदस्य के रूप में शामिल हैं.

    The post विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप appeared first on Live Cities.

  • पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: मंडल आयोग के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री रहे बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) की जयंती जदयू के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास समेत कई नेताओं ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इससे पहले बीपी मंडल की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी. नीतीश और तेजस्वी ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

    सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम उनके परिवार के घर भी जाते हैं और उनके परिवार के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध और सम्मान का भाव है. सीएम ने कहा कि बीपी मंडल जी के परिवार के साथ हम हमेशा खड़े है और हमारे उनके साथ अच्छे संबंध रहे है और हमेशा रहेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट करते हुए कहा कि मेरा बीपी मंडल जी को नमन है. उन्होंने साथ में यह भी लिखा की बीपी मंडल जी ने भारतीय समाज को न्यायपूर्ण बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

    बता दें किबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल का बचपन बिहार के मधेपुरा जिला स्थित मुरहो गांव में बीता था. पढ़ाई पूरी कर उन्होंने 1945 से 1951 तक मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया और फिर नौकरी छोड़ राजनीति जीवन में आ गए. बीपी मंडल मधेपुरा से 1967 और 1977 में सांसद एवं 1968 में बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने के लिए 1978 में उनकी अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया.

    आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार की. इस रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई, जिसमें नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछडे़ वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश भी शामिल थी. दस वर्ष बाद वर्ष 1990 में तत्कालीन वीपी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की अधिसूचना जारी की.

    The post पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – थानेदार और एएसआई को मिली उम्र कैद की सजा, जानें मामला …..

    नगरनौसा थाना के हाजत में जदयू नेता गणेश रविदास की मौत हो गयी थी। इस मामले में पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में तत्कालीन थानेदार कमलेश कुमार समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। सुनवाई के बाद एडीजे तीन सह एससी-एसटी की स्पेशल जज प्रतिभा सिंह ने थानेदार व एक अन्य पुलिसकर्मी बलिदंर राय को उम्र कैद की सजा के साथ साथ 25 – 25 हजार रुपए का जुर्माना किया है । जबकि साक्ष्य के अभाव में अन्य सात अभियुक्तों को रिहा कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – थानेदार और एएसआई को मिली उम्र कैद की सजा, जानें मामला …..

    स्पेशल पीपी ने रखा अभियोजन का पक्ष:-

    स्पेशल पीपी राणा रंजीत सिंह ने अभियोजन का पक्ष रखा। वहीं, अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा व ध्रुव कुमार सिंह ने बचाव पक्ष की ओर से बहस की। स्पेशल पीपी ने बताया कि सैदपुरा गांव निवासी बलिराम रविदास ने पिता गणेश रविदास की हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा कराया था। उसका आरोप था कि पुलिस गणेश को घर से उठाकर ले गयी थी। 11 जुलाई की शाम में चौकीदार ने परिजन को सूचना दी कि गणेश की मौत हो गयी है। मृतक के शरीर पर चोट के कई जख्म पाये गये थे।

    10 जुलाई 2019 को पुलिस ने किया था गिरफ्तार:-

    10 जुलाई 2019 को पुलिस ने लड़की के अपहरण के मामले में सैदपुरा गांव निवासी जदयू के तत्कालीन महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास को गिरफ्तार किया था। 11 जुलाई को थाने में ही खिड़की से टंगी उनकी लाश बरामद की गयी थी। पुलिस का दावा था कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं, मृतक के पुत्र बलिराम रविदास समेत अन्य ग्रामीण हाजत में ही पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे थे। 12 जुलाई को सड़क जाम के बाद पुलिस-पब्लिक में जमकर झड़प हुई थी। बाद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानेदार, जमादार व चौकीदार को गिरफ्तार किया गया और 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

  • मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो..

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मोतिहारी में गुरुवार को बैंक के 15 लाख रुपए लुटने से बच गए. दरअसल बदमाशों ने हथियार के दम पर पंजाब नेशनल बैंक में 15 लाख की लूट की. अपराधी पैसे लेकर भाग ही रहे थे तभी बैंक के कर्मचारी ने उन अपराधियों पीछा किया. इस बीच ग्रामीणों ने भी उन्हें घेर लिया. वो गन्ने के खेत में जा छिपे. इसको बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची. जब अपराधियों को लगा कि वो अब बच नहीं सकते हैं तो उन्होंने पैसे से भरा बैग आगे किया. फिर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी के साथ मारपीट भी की.

    दरअसल यह मामला पहाड़पुर थाना क्षेत्र के संटहा चौक स्थित पीएनबी बैंक का है. आम दिनों की तरह गुरुवार को भी बैंक में खाताधारक पैसे की जमा-निकासी कर रहे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार हथियारबंद 6 अपराधी बैंक में घुस गए और कर्मियों को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी. कैशियर से पैसा लूट कर जैसे ही अपराधी बैंक से बाहर निकले. बैंक मैनेजर अभिषेक प्रियदर्शी, रत्न लाल, राजेश चौरसिया समेत कई बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधियों का पीछे किया. इस दौरान एक लुटेरा पकड़ा गया. खुद को फंसता देख अन्य अपराधी वहां से भाग गए.

    घटना की सूचना अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. इसी बीच ग्रामीणों ने बताया कि एक अपराधी पास के ही गन्ने के खेत में छिपा हैं. इसके बाद एसडीपीओ ने पुलिस बल और ग्रामीणों के सहयोग से ईख के खेत से बैंक से लूटे 15 लाख रुपये के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की पिटाई भी कर दी. घटना के बारे में अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. इस दौरान बैंक कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ रखा था. जबकि दूसरा अपराधी पास के गन्ने की खेत में छिप गए. उन्होंने बताया कि दूसरे अपराधी को लूट के 15 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

    The post मोतिहारी: हथियार के दम पर बैंक से 15 लाख लूटकर भागे, पुलिस ने खेत में पकड़ लिया फिर तो.. appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई रेड पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनको बदनाम करने की राजनीति साजिश रची जा रही है. बीजेपी घटियापन पर उतर आयी है. तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरजेडी नेताओं की घर छापेमारी कर उन्हें जांच एजेंसी के लोग गाली दे रहे हैं और उनके साथ मारपीट की जा रही है. वहीं लालू यादव को गाली दी जा रही है. सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि ऊपर से ऐसा व्यवहार करने का ऑर्डर है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर हुई सीबीआई की छापेमारी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लैंड फॉर जॉब स्कैम में जांच के नाम पर सीबीआई गरीब परिवारों को परेशान कर रही है. गरीबों को पीटा जा रहा है. तेजस्वी ने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और वे किसी से डरने वाले नहीं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो लोग देश बेच रहे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. जिनके यहां से हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स मिलता है उनके खिलाफ ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है?. साथ ही सीबीआई पर बरसते हुए तेजस्वी ने कहा कि CBI वालों के घर में मां-बेटा नहीं है?, हमेशा CBI ऑफिसर ही रहेंगे, सत्ता नहीं बदलेगी क्या. उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष के नेताओं को जेल में बंद कर दीजिए लेकिन हमारी लड़ाई जनता लड़ेगी.

    CBI की कार्रवाई को लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने राजद कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि CBI ने गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताया है वो मेरा नहीं है. वो किसी और के नाम पर है. मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं. 15 साल बाद CBI जागी है. तेजस्वी ने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा. कंपनी मोदी जी के शासन में 12 फरवरी 2021 को बनी. और न ही लिस्ट ऑफ डायरेक्टर में मेरा नाम है. अगर हम डायरेक्टर होते तो हमारा नाम होता. दरअसल बुधवार को गुरुग्राम के सेक्टर 71 में अर्बन क्यूब्स मॉल में भी सीबीआई ने छापेमारी की थी. मीडिया में इस मॉल को तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है.

    भाजपा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार सरकार में बीजेपी भागीदार रहती है तो जंगलराज होता है और जैसी ही विपक्ष में पहुंचती है जंगलराज होता है. बिहार की जनता सब देख रही है. वहीं सीबीआई रेड को लेकर तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि
    सब लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, अभी तो शुरुआत है. वैसे भी बिहारी है सब को ठीक कर देता है. BJP के सांसद को तेजस्वी यादव ने कहा कि सब को ठंडा कर दिया जायेगा दिल्ली वाले नही बचा पाएंगे. मुख्यमंत्री बनने का सपना न देखे.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post लालू यादव को गाली दी जा रही है, RJD नेताओं को पीटा जा रहा है, तेजस्वी यादव का CBI पर गंभीर आरोप appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सत्ता पक्ष के लोगों ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए उन पर तंज भी कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. राबड़ी देवी जी के मंत्रिमंडल में भी आप मंत्री रहे, ऐसे में उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करेंगे. वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं.

    तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो नीतीश जी का दंश झेल रहे हैं. ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता.
    वहीं जदयू नेता व बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं. सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल खिलेगा.

    इससे पहले विजय चौधरी ने सम्राट चौधरी को बधाई दी और तंज कसते हुए कहा कि सम्राट चौधरी से कल मुलाकात हुई थी पर नेता प्रतिपक्ष की जानकारी नहीं थी. विजय चौधरी ने कहा कि उस समय पार्टी ने घोषणा नहीं की थी शायद इसलिए उन्होंने नहीं बताया. विजय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी में कब किसका नाम कट जाए और जुट जाए, पता नहीं होता. सम्राट अब नेता प्रतिपक्ष हो गए है इसके लिए बधाई. इससे पहले विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव समाजवादी हैं तो उनको बताने की जरूरत है कि समाजवाद की राजनीति में उनके परिवार की क्या अहमियत और योगदान है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर घेरने का काम विरोधी दल करेगा.

    The post तेजस्वी यादव और विजय चौधरी के तंज पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा-तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें appeared first on Live Cities.

  • पटना: RJD एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची CBI टीम, लॉकर की कर रहे जांच

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई की रेड जारी है. पटना में सीबीआई की टीम आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सीबीआई की टीम सुनील सिंह की पत्नी को लेकर पटना के एसके पूरी स्थित SBI ब्रांच पहुंची है. यहां सुनील सिंह का बैंक लॉकर खोला जाएगा. सुनील सिंह की पत्नी सीबीआई के साथ बैंक में ही मौजूद हैं. उनके नाम के लॉकर को खोला जा रहा है. इस समय सीबीआई के चार अधिकारी बैंक के अंदर मौजूद हैं पर मीडियाकर्मियों के किसी तरह के सवाल का जवाब नहीं दे रहें हैं. इससे पहले बुधवार को आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई की टीम ने करीब 14 घंटे तक लगातार छापामारी की. इस छापेमारी पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने बताया कि मेरे घर से करीब 2 लाख 48 हजार के कैश बरामद हुआ है.

    इससे पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने आरोप लगाया कि सीबीआई की टीम ने सीलिंग को भी तोड़ डाला, उसके बाद मेरे बेटा जो एमबीए की पढ़ाई कर रहा है, उसका लैपटॉप लिया है और कुछ सीडी ले गए, पत्नी के नाम के कुछ फिक्स डिपॉजिट और कागजात लेकर गई है. आरजेडी एमएलसी का आरोप है कि महागठबंधन तोड़ने के लिए सीबीआई द्वारा छापेमारी कराई जा रही है, मेरे यहां से इसकी शुरुआत हुई है, लगता है कि आरजेडी के कई और नेता के घर पर भी छापामारी हो सकती है.

    बता दें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post पटना: RJD एमएलसी सुनील सिंह की पत्नी को लेकर बैंक पहुंची CBI टीम, लॉकर की कर रहे जांच appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधान परिषद में बीजेपी ने पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को नेता घोषित किया है. नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी. वहीं आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. अगर आप सही है तो घबराहट क्यों हो रही है.

    आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 1996 में पहली बार सीबीआई बिहार आई थी. तब दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की सरकार थी और देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे. ऐसे में लालू जी को पहले देवगौड़ा से पूछना चाहिए कि उन्होंने सीबीआई को बिहार क्यों भेजा. सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा से लेकर अभी तक नौकरी देकर जमीन लेने का जो मामला चल रहा है. इन सब में तो JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए. इस में हमलोग क्या कहें, सीबीआई तो उनके आवेदन पर काम कर रही है.

    इससे पहले बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्षचुने जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. बीजेपी के 23 और 2 निर्दलीय का समर्थन भी है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी और मजबूती के साथ पूरा विपक्ष पूरे बिहार में आंदोलन भी करेगी. बता दें कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का ऐलान भी हो गया है. बीजेपी ने मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जबकि सम्राट चौधरी को विधान परिषद का नेता चुना गया है.

    बतातें चलें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश के आप्त सचिव समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 पदाधिकारी को IAS में प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय समेत बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) के 26 पदाधिकारियों को आईएएस (IAS) कैडर में प्रमोशन हुआ है. यानी कि बिहार प्रशासनिक सेवा के ये 26 अधिकारी अब IAS बन गए हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रमोशन संबंधित अधिसूचना नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है. बिहार प्रशासनिक सेवा की मौजूद रिक्तियों के आधार पर यह प्रोन्नति दी गई है.

    बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को 2018 के रिक्तियों के आधार पर आईएएस में प्रोन्नति मिली है, उसमें दिनेश कुमार राय, अमरेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार, एमएम कैसर सुल्तान, मिथिलेश कुमार साहू, सुमन कुमार, आशुतोष कुमार वर्मा, दुर्गानंद झा, राम शंकर, विनय कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता, रमेश कुमार झा और गजेंद्र कुमार मिश्रा का नाम शामिल हैं. वहीं 2019 की रिक्तियों के आधार पर जिनको प्रोन्नति मिली है, उनमें राजेश चौधरी, यशपति मिश्रा, सर्व नारायण यादव, कन्हैया प्रसाद, अरुण कुमार ठाकुर, नवल किशोर, रवि भूषण और राकेश कुमार शामिल हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन पदाधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी गई है, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से भी जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

    बता दें कि पिछले महीने 25 अधिकारियों को प्रोन्नति मिली थी. पिछले महीने बिहार सरकार ने जिन 25 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है, उसमें कुछ 1 जनवरी 2016 से तो कुछ का 1 जनवरी 2017 के प्रभाव से प्रभावी होगा. जो अधिकारी रिटायर हो गए हैं, उन्हें जिस तिथि से प्रमोशन दी गई है उसी से वेतन का लाभ मिलेगा और अब उनका पेंशन भी बढ़ जाएगा. वहीं मृतक आईएएस अधिकारी के परिवार को भी लाभ मिलेगा. दरअसल लंबे इंतजार के बाद आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है.

    The post CM नीतीश के आप्त सचिव समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 पदाधिकारी को IAS में प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.

  • BJP ने नीतीश कुमार से लिया बदला, JDU विधायक को अपनी पार्टी में करा लिया शामिल

    लाइव सिटीज पटना: भारत के अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर जदयू को बड़ा झटका दिया है. जदयू के एकमात्र बचे विधायक को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है. ईटानगर से जदयू के विधायक तेचि कासो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले जदयू के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.
    अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के जो 6 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे उनके नाम हैं, तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू.

    विधायक तेचि कासो के बीजेपी में शामिल होने से पहले जदयू के छह विधायकों में बीजेपी का दामन थाम लिया था. अरुणाचल प्रदेश के रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू भाजपा में शामिल हो गए थे. अब एकमात्र बचे विधायक तेचि कासो भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सबको हैरान करते हुए 7 सीटें जीतीं थी. साथ ही वो बीजेपी के बाद राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 41 सीटें जीतीं थीं. बतातें चलें कि बिहार में सियासी समीकरण बदल चुका है. नीतीश कुमार बीजेपी से नाता तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बना चुके हैं. बिहार विधानसभा में बुधवार को महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया.

    The post BJP ने नीतीश कुमार से लिया बदला, JDU विधायक को अपनी पार्टी में करा लिया शामिल appeared first on Live Cities.