Category: Bihar

  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- पीएम मैटेरियल तो छोड़िए…सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं

    लाइव सिटीज, गोपालगंज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल तो छोड़िए सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं. पूरे देश मे ये पहले मुख्यमंत्री है जो आठ बार शपथ लिए लेकिन अपने बल पर कभी सरकार नहीं बना पाये. ये बाते भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज गोपालगंज में प्रेसवार्ता के दौरान कही. गोपालगंज पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज सोमवार को भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया. मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर निशाना साधा.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहां की बिहार आतंकवादियों के लिए एक स्लीपर सेल बनते जा रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ में जो PFI का जो ज़खीरा निकला वो सूबे के 13 जिलों में उसका नेटवर्क मिला. उन्होंने कहा की 2013 में पटना के गांधी मैदान में जो नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए जो सिरिअल ब्लास्ट हुआ था. अगर इसका विरोध हमारे पार्टी और विधायक करे अगर ये सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ता है तो मैं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला व्यक्ति हूं.

    उन्होंने कहा की पूर्वांचल के 500 स्कूलों और कार्यालय में जब मैं किसी स्कूल से रविवार को पूछता हूं की आज रविवार के दिन क्यों खुला है. तो वो लोग बोलता है की आप को पता नहीं है की यहां शुक्रवार को छुट्टी रहती है. उन्होंने कहा की यहां एक देश एक कानून नहीं रहा और मज़हबी कानून से चला तो गिरिराज जैसे लोग इसका विरोध करते रहेंगे.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हमलोग पहले से ही समझते थे कि नीतीश कुमार भाजपा छोड़ेंगे. उसके बावजूद हम लोग उनके साथ थे. इसलिए की कोई हमें पलटू राम तो नहीं कहेगा. भाजपा को कोई धोखेबाज तो नहीं कहेगा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव कहते थे की नीतीश कुमार हर दो साल में सांप की तरह केचुआ बदलते है. और गिरगिट की तरह रंग बदलते है.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके नए भतीजा कहते थे नीतीश कुमार पलटू राम है. भाजपा ने उन्हें पालपोस कर बड़ा किया है. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार पहली बार मुख्यमंत्री बने तो भाजपा ने बनाया और अब ये अपने जीवन के  अन्तिम बार मुख्यमंत्री बने है, आगे ये कभी मुख्यमंत्री नही बनेंगे. मौके पर पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, पूर्व मंत्री जनक राम, जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार सहित कई भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

    The post केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- पीएम मैटेरियल तो छोड़िए…सीएम मैटेरियल के लायक भी नहीं हैं appeared first on Live Cities.

  • BTET और CTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पटना ADM की दिखीं गुंडागर्दी, तिरंगे पर चलाया ताबड़तोड़ डंडा

    लाइव सिटीज, पटना: BTET और CTET पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना में एक बार फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने पात्रता परीक्षा पास की और अब डिग्री भी ले ली है लेकिन फिर भी सरकार उन्हें बहाल  नहीं कर रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि शिक्षकों की प्राथमिक बहाली को लेकर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए.

    इस दौरान पटना में तैनात एक एडीएम की गुंडागर्दी वाली तस्वीरें सामने आई हैं. राजधानी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात पटना के एडीएम के के सिंह की गुंडागर्दी देखने को मिली है. एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा होने के बावजूद केके सिंह ने हाथ में डंडा लेकर उस पर लाठी बरसाई.

    तिरंगे के सम्मान को लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ने झंडा अपने हाथ से नीचे नहीं गिरने दिया लेकिन एडीएम के के सिंह नहीं रुके. वे तब तक लाठी बरसाते रहें जब तक अभ्यर्थी लहूलुहान नहीं हो गया. अभ्यर्थी ने जब इस सब के बावजूद भी तिरंगा हाथ से नहीं छोड़ा.

    दरअसल, सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में CTET और BTET के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में CTET और BTET अभ्यर्थी पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान पटना के एडीएम केके सिंह अपना आपा खो बैठे और हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया.

    वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि नई सरकार पर भरोसा करें और कुछ समय दें. सभी नियोजन प्रक्रिया पूरी होगी. आंदोलनरत अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने पात्रता परीक्षा पास की है. इसके लिए जो भी डिग्री चाहिए थी, हमने सब प्राप्त कर ली. इसके बावजूद हमें लगातार आश्वासन ही दिया जा रहा है.

    The post BTET और CTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पटना ADM की दिखीं गुंडागर्दी, तिरंगे पर चलाया ताबड़तोड़ डंडा appeared first on Live Cities.

  • पटना समेत राज्‍य के दक्षिणी भाग में आज भी होगी वर्षा, वज्रपात काे लेकर अलर्ट

    लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को वर्षा हुई. रविवार को राजधानी समेत अन्य जिलों में वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

    वहीं, मौसम विभाग ने नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़‍िया में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा व मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है। खुले में या पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की सलाह दी गई है.

    मौसम विज्ञानी के अनुसार, मानसून ट्रफ की पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से व पश्चिमी छोर बरेली, कानपुर, उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत राज्‍य के दक्षिणी भाग में आज भी होगी वर्षा, वज्रपात काे लेकर अलर्ट appeared first on Live Cities.

  • बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी को बिहार में सरकार से बाहर निकले कई दिन बीत गये हैं. राज्य में विपक्षी दल बीजेपी को विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिलने वाली है. इसी बीच बीजेपी में दोनों सीटों पर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है. मंगलवार को होने वाले बैठक में इन नामों में से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इन दोनों पदों को अपने पुराने और वरिष्ठ नेता को दायित्व देने पर विचार कर रही है.

    जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सारे विधायकों, विधान पार्षदों को शामिल होना है. इस बैठक में बीजेपी पार्टी की ओर से विधानसभा में नेता विपक्ष और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाम को चुनकर उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

    बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विपक्ष के नेता के जरिए सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने का भी मन बनाए हुए हैं. बीजेपी को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस पद पर बैठा सकती है. वैसे, सिन्हा ने अभी तक विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनका हटना तय है.

    The post बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक ही परिवार के चार बच्चियों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया. गड्ढे में डूबने से चार लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि घोंघा चुनने के दौरान यह हादसा हुआ है. जहां एक एक कर चार बच्चियों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम चंपारण के परसा पंचायत के डुमरिया वार्ड नं 6 गोरथनवा सरेह का है. सभी मृतक बहुआरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नं. 5 के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक़ घोघा चुनने के दौरान पैर फिसल जाने के चलते एक बच्ची गड्ढे में डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए बारी बारी से दूसरी बच्यियां भी गड्ढे में गई और फिर चारों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान नरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी, हसी कुमारी और एतवरिया देवी के रूप में हुई है. वहीं एक मृतक सरिता कुमारी इन सभी की रिश्तेदार हैं. जो पूर्वी चंपारण के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.

    घटना की सूचना मिलते ही मंझौलिया पुलिस के जमादार सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. हालांकि पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों के सहयोग से चारों मृतकों को गड्ढ़े से बाहर निकाल लिया गया था. बात दें कि जेसीबी से मिट्टी कटाई कर देने के चलते यह गड्‌ढा ज्यादा गहरा हो गया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई. घटना की सूचना पाकर बहुआरवा पंचायत के मुखिया देवी सहनी ,पारसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

    The post बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप appeared first on Live Cities.

  • विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है. वहीं मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में वीआईपी पार्टी के कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बक्सर एवं भोजपुर के जिला कमिटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई.

    मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी एक ऐसी पार्टी है जो 33 प्रतिशत सीटों पर अतिपिछड़े समाज के लोगों को टिकट देती है. उन्होंने कहा कि अपने मंत्री काल में निषादों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई थी और वीआईपी की प्राथमिकता ही निषादों और अति पिछड़ों का कल्याण है. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. साथ ही मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है.

    मुकेश सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जदयू के अलग होने के बाद भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था. सहनी ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दे रही है लेकिन जब हमारे विधायकों को तोड़ कर अपने पाला में कर लिया था तब तो हमारी पार्टी ने कुछ नहीं कहा. मुकेश सहनी ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है.

    बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने अपने मंत्री काल की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे मौका मिला तो मछुआरों के लिए केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण कराया जा रहा था. नब्बे प्रतिशत अनुदान पर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए किट देने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि निजी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाई गई थी. वहीं मुकेश सहनी ने बैठक में जिला के पदाधिकारियों को घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का निर्देश भी दिया.

    The post विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – गरीब माता-पिता की चिंता दूर, राधास्वामी संस्थान करेगा बेटी की शादी में मदद

    शहर के पहाड़पुरा  में रविवार को राधास्वामी संस्थान के जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रभारी छोटू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया।

    न्यूज नालंदा – गरीब माता-पिता की चिंता दूर, राधास्वामी संस्थान करेगा बेटी की शादी में मदद

    वाहन योजना के तहत 40% छूट के साथ बाइक दी जाती है, आवास योजना भी इस संगठन के द्वारा शुरू की गई है जिसमें हर एक पंचायत में लगभग 100 घर लोगों को बना कर देना है जो कि 2BHK होगा जो लगभग 600 स्क्वायर फीट में बना होगा। जमीन लाभ्यार्थी का होना चाहिए। जमीन अगर नहीं भी है तो जमीन की व्यवस्था संगठन के द्वारा की जा रही है।

    शिक्षा योजना के तहत जीरो से 10 वर्ष के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था एवं 18 वर्ष के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं 21 वर्ष के बाद 10000 प्रति माह 35 वर्ष की आयु तक संगठन के द्वारा भत्ते के तौर पर प्रदान किया जाएगा। गैस योजना के तहत संगठन के अंतर्गत सबसे पहले संगठन का सदस्य बने और उनको राधास्वामी संगठन के द्वारा 50% छूट पर गैस दिया जाएगा।
    इस मौके पर समन्वयक छोटू कुमार, राकेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, दीपक पंडित बृज भूषण प्रसाद केदार प्रसाद रवि शंकर अमीषा कुमारी बेबी देवी रूबी देवी ज्योति कुमारी सोनी कुमारी और विभिन्न प्रखंडों के स्वामी ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य मौजूद थे।

  • न्यूज नालंदा – सूफी संतों की धरती रही है बिहारशरीफ: मंत्री

    बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बड़ी दरगाह के मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी व बाबा मनीराम अखाड़ा पर लंगोट अर्पण कर सूबे के खुशहाली की कामना की।

    न्यूज नालंदा – सूफी संतों की धरती रही है बिहारशरीफ: मंत्री

    हमारे नेता तीन चीज से कभी समझौता नहीं करते। क्राइम-करप्शन और कम्युनलिज्म। नालंदा के जनमानस का अपार प्रेम हम सबों को मिलता रहा है इस अवसर पर जनता दल बिहारशरीफ के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी, मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, उपाध्यक्ष अमजद सिद्धिकी, इमरान रिजवी, पप्पू खान रोहेला, बाबर मलिक, संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, पवन शर्मा, सनी शर्मा, वकील खान, नारायण यादव, मो. अरशद, प्रणब कुमार, महमूद बख्खो, पप्पू बनौलिया, आशीष चंद्रवंशी, अरुण वर्मा, इंदु चौहान, रंजीत चौधरी, दिनेश साहू, राजेश गुप्ता, अवधेश कुशवाहा, वार्ड पार्षद मेहरू सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

  • RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साल 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी ने बताया कि जनता में उनकी एक साख बनी हुई है. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव भी है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एकजुट विपक्ष का चेहरा मानने पर सवाल तब से कई बार पूछा जा चुका है. मगर नीतीश कुमार ने बीते कुछ दिनों पहले ही साफतौर पर कहा कि वह लड़ाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल में ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया है कि वे विपक्षी दलों को एकजुट देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. यह लोगों के लिए अच्छा होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आरजेड़ी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है. ऐसे में ज्यादातर विपक्षी दलों को देश के सामने बड़ी चुनौतियों दिख रही है. जोकि बीजेपी के बढ़ती ताकत को पहचानते हैं.

    नीतीश कुमार पीएम की दौड़ का चेहरा बनने के लिए विपक्षी उम्मीदवार हैं?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश जी या विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता. हालांकि अगर उन पर विचार किया जाता है, तो वह एक मजबूत उम्मीदवार होंगे. साथ ही डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास 37 से ज्यादा सालों का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें जमीन पर और अपने साथियों के बीच काफी प्यार मिला है. वहीं जदयू के तमाम नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है.

    The post RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….

    नालंदा में फिर से गोलीबारी व रोड़ेबाजी का वीडियो वायरल हुआ है। घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर डीह गांव में रविवार को हुई। जहां दो गुटों में मारपीट के बाद एक पक्ष ने घर पर रोड़ेबाजी और फायरिंग कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
    घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद को लेकर मुरारी मांझी और रामबली पासवान में शनिवार को विवाद हुआ था। इस घटना में मुरारी मांझी का सिर फट गया। रविवार की सुबह जब रामबली पासवान के घर के लोग शौच के लिए खेतों की ओर गए तो मुरारी मांझी गुट के लोगो ने पकड़ लिया और मारपीट कर दी। हालांकि, महिला के परिजन छेड़खानी का आरोप लगा रहे हैं। इसके बाद महिला के घर पर चढ़कर बदमाशों रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
    थाना अध्यक्ष रमन वशिष्ट ने बताया कि दोनों और से मारपीट हुई है। जिसमें एक एफआईआर परबलपुर थाना तो वहीं दूसरा केस एसीएसटी थाने में किया गया है।

    न्यूज नालंदा – रोड़ेबाजी व फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जानें मामला ….