Category: Bihar

  • दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में बिहार के अनिल अग्रवाल हुए शामिल..


    डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के सरकारी स्कूल में पढ़े बिहार के लाल अनिल अग्रवाल देश के 100 सबसे अधिक धनी लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं. विश्‍व प्रसिद्ध पत्रिका FORBES ने इनकी संपत्ति 2.5 बिलियन तक बताई है.FORBES के मुताबिक अनिल अग्रवाल भारत के सबसे धनी लोगों में 97वें नंबर पर जबकि विश्व में 728वें नंबर पर हैं. ऐसे में इन दिनों एक बार फिर से बिहार के लालअनिल अग्रवाल की चर्चा तेज हो गयी गई है. अनिल अग्रवाल के बारे में कहा जाता है कि वह अपने हर बड़े काम से पहले दही और शक्कर जरूर खाते हैं.

    बिहार की इस प्राचीन परंपरा को अनिल अग्रवाल काफी पहले से मानते रहे हैं. इन दिनों भारत का यह अरबपति उद्योगपति काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. खास बात ये है कि यह उद्योगपति औद्योगिक तौर पर बेहद पिछड़े माने जाने वाले देश के एक अहम राज्य बिहार से आते हैं. इस बड़े उद्योगपति की पढ़ाई बिहार की राजधानी पटना के एक सरकारी स्‍कूल मिलर हाई स्‍कूल से ही हुई है. अब इनका कारोबार भारत के साथ ही विश्व के तमाम दूसरे देशों में भी है.

    दही शक्कर खा कर ही देते है भाषण

    दही शक्कर खा कर ही देते है भाषण

    वेदांता रिसोर्सेस लिमिटेड के चेयरमैन और बिहार के लाल अनिल अग्रवाल अपने हर खास काम से पहले दही और शक्कर खाते रहे हैं. आज भी बिहार और यूपी के तमाम घरों में दही शक्कर खाकर किसी भी शुभ काम की शुरुआत करना बेहद शुभ माना जाता है. अपने Facebook और Twitter पर सक्रिय रहने वाले अनिल अग्रवाल ने हाल ही में एक तस्‍वीर साझा करते हुए बताया था कि किसी भी बड़े भाषण से पहले वह दही और शक्कर जरूर खाते हैं. यह उनका लकी और बेहद पुराना तरीका रहा है. उन्‍होंने यह कहा था कि मेरी मां ने बचपन में मुझे यह चीज सिखलाई थी. उन्‍होंने लिखा- मेरे लिए यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि मेरी मां का आशीर्वाद भी है.

    [rule_21]

  • अब बिहार से नेपाल के लिए सीधी मिलेगी ट्रेन – पूर्णिया के रास्ते जा सकेंगे विराटनगर, जानें – पूरा रूट..


    डेस्क : बिहार के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. NF रेलवे बहुत ही जल्द भारत से नेपाल के बीच सीधी रेल सेवा अब शुरू कर रही है. अब तक के इतिहास में यह पहली बार पूर्णिया होते हुए लोग ट्रेन से नेपाल के विराटनगर तक पहुंच जाएंगे. इससे न केवल आवागमन की भी सुविधा बढ़ जाएगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार को भी बढ़ावा मिलेगा और इंडियन रेल के राजस्व में भी वृद्धि होगी.

    ये रेल सेवा कबतक होगी शुरू

    ये रेल सेवा कबतक होगी शुरू

    यह समझा जाता है कि मार्च 2023 तक ये रेल सेवा शुरू हो सकती है. अपने विशेष दौरे पर पूर्णिया पहुंचे NF रेलवे के GM अंशुल गुप्ता ने उक्त जानकारी दी. GM ने बताया कि पूर्णिया से जोगबनी होते हुए नेपाल के विराटनगर तक ट्रैक बिछाने का काम काफी पहले से ही चल रहा है. विराटनगर के कस्टम यार्ड तक कनेक्टिविटी भी हो चुकी है, पर बुद्धनगर के समीप भूमि अधिग्रहण को लेकर मामला अभी अटका हुआ है. इसका निराकरण भी शीघ्र ही हो जायेगा. पूर्णिया जिले आने का एक मकसद यह भी है.

    विराटनगर तक होगी पैसेंजर ट्रेन

    विराटनगर तक होगी पैसेंजर ट्रेन

    रेलवे के GM ने यह बताया कि नेपाल से रेल कनेक्टिविटी के लिए यह प्रयास काफी दिनों से चल रहा था. अब मार्च 2023 तक विराटनगर तक पैसेंजर ट्रेन शुरू किये जाने की भी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस दौरे में न केवल भूमि अधिग्रहण मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा, बल्कि रेलवे की आय बढ़ाने के लिए भी नेपाल के ट्रेडर्स के साथ बैठक भी करेंगे

    [rule_21]

  • बिहार के शिक्षक ध्यान दें! अब बच्चे की तरह मास्टर साहब का भी बनेगा रिपोर्ट कार्ड, जानें- पूरा प्लान..


    डेस्क : अब तक आपने छात्रों के रिपोर्ट कार्ड के बारे में सुना होगा लेकिन अब बिहार में शिक्षकों का भी रिपोर्ट कार्ड हर महीने तैयार होगा। इसमें उनके विद्यालय आने-जाने का लेखा-जोखा भी दर्ज रहेगा। इसी आधार पर उन पर कार्रवाई भी होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए व्यापक कार्य योजना भी तैयार की है। साथ ही इसके लिए जिला स्तर पर अपने अधिकारियों को कार्यान्वयन का दायित्व भी सौंप दिया है। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भी भेजा है।

    अपर मुख्य सचिव ने इसमें यह स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी हाल में शिक्षकों की सुस्ती बर्दाश्त नही की जाएगी बगैर सूचना के स्कूल से गायब रहना भी स्वीकार्य नहीं होगा। वे पहले ही ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश जारी कर चुके हैं। अब इसे और विस्तार देते हुए शिक्षकों की रिपोर्ट कार्ड हर महीने तैयार करने को कहा है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की मॉनिटरिंग दो स्तरों पर निर्धारित की है।

    मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

    मांगा जाएगा स्पष्टीकरण

    सुस्त शिक्षकों के विद्यालय आने जाने को लेकर जिला स्तर पर हर महीने इसकी मॉनिटरिंग रिपोर्ट भी बनेगी। इस दौरान प्रारंभिक विद्यालयों में अनुपस्थित प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान) द्वारा स्पष्टीकरण भी पूछा जाएगा। वहीं, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुपस्थित प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षिका से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) द्वारा स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर वे स्थायी रूप से वेतन काटने की अनुशंसा भी करेंगे। साथ ही, इन दोनों अधिकारियों द्वारा स्पष्टीकरण पृच्छा और कृत कार्रवाईयों से संबंधित प्रतिवेदन प्रत्येक माह जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित भी किया जाएगा।

    स्कूल की स्थिति बेहतर बनाने को राज्य सरकार दृढ़

    स्कूल की स्थिति बेहतर बनाने को राज्य सरकार दृढ़

    शिक्षा दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि जो शिक्षक बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं उन्हें स्कूल से निकाल दें। साथ ही जो शिक्षक ठीक से पढ़ाते हैं उनका वेतन भी बढ़ाएं। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कार्य शुरू किया है। इसके तहत विद्यालयों में लेट से आने वाले और बिना सूचना गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्णय ले लिया है।

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में दो की गई जान, जानें घटना…

    नूरसराय थाना अंतर्गत पपरनौसा गांव में संदिग्ध हालत में अधेड़ की मौत हो गई। मृतक मनोज साव हैं। परिवार ने बताया कि सुबह में अधेड़ शौच के लिए निकले। लौटने पर उनकी तबियत बिगड़ गई। तब उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए, शव लेकर गांव लौट गया।
    इसी तरह, बेन थाना क्षेत्र के बेनिया बिगहा गांव में पुल के नीचे बोल्डर पर गिरकर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक राजगीर निवासी श्री यादव के 48 वर्षीय पुत्र अनिल यादव हैं।
    परिवार ने बताया कि अधेड़ बेनिया बिगहा बहन के घर आए थे। जहां से वह शहरी गांव स्थित ननिहाल जाने निकलें। उसी दौरान पुल के नीचे बोल्डर पर गिरकर उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जयकिशन कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

    न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में दो की गई जान, जानें घटना…

  • न्यूज नालंदा – तीसरी बार जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत …

    बिहारशरीफ जिला जदयू कार्यालय में गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने स्वागत समारोह आयोजित किया। सियाशरण ठाकुर को तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार, जदयू हरनौत प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन नालंदा के संयोजक राकेश बिहारी शर्मा, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, चिंटू कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला सलाहकार अशोक कुमार ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष बबलू शर्मा, राकेश कुमार, जिला महासचिव परविंदर शर्मा, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, रंजीत कुमार, रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष नदीम जफर, श्रीनिवास शर्मा व अन्य जदयू कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष को फूल-माला व बुके देकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने मुझपर विश्वास करते हुए जो जिम्मेवारी सौपीं है, उसे मैं निष्पक्षता से निभाऊंगा। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव इं. सुनील कुमार व अन्य वरीय नेताओं का आभार प्रकट किया।

    न्यूज नालंदा – तीसरी बार जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत …

     

  • न्यूज नालंदा – देश भक्ति की भावना से उत्साहित हो ट्रेनिंग करने पहुंचे कैडेट्स , जानें कहां मिलेगा मौका 

    एनसीसी की 38वीं बिहार बटालियन की ओर से सरदार पटेल कॉलेज में संयुक्त वार्षिक कैम्प की शुरुआत हुई। इसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के 508 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस कैम्प के दौरान ही एनसीसी डे मनाया जाएगा। इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कैम्प में एनसीसी सर्टिफिकेट एग्जाम के सिलेबस के अनुसार तैयारी करायी जा रही है। इसमें फायरिंग, ड्रिल परेड, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल, क्राफ्ट, कम्पास रीडिंग आदि के बारे में बताया जा रहा है।

    न्यूज नालंदा – देश भक्ति की भावना से उत्साहित हो ट्रेनिंग करने पहुंचे कैडेट्स , जानें कहां मिलेगा मौका 

  • न्यूज नालंदा – बस स्टैंड में एजेंटी विवाद में उपद्रव, फायरिंग कर बस पर रोड़ेबाजी…

    लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड में गुरुवार को एजेंटी विवाद में जमकर उपद्रव हुआ। बदमाश बस पर रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग करने लगें। जिससे भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगें। बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर एक कंपनी के दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में दो लोग जख्मी हुए। इसके बाद एक पक्ष द्वारा एक बस मालिक की भागन बिगहा इलाके में वाहन से खींचकर पिटाई की गई थी। जिसके बाद देवीसराय मोड़ के समीप सड़क जामकर दिया गया था। जाम की सूचना पाकर आई पुलिस लोगों को समझा बुझा, यातायात सुचारू करा लौट गई। इसके बाद स्टैंड में रोड़ेबाजी-फायरिंग की। सूचना पाकर दलबल के साथ पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास में जटी है। दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है।

    न्यूज नालंदा – बस स्टैंड में एजेंटी विवाद में उपद्रव, फायरिंग कर बस पर रोड़ेबाजी…

    थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी। स्टैंड का फुटेज खंगाला जा रहा है।

  • बदल जाएगा पटना-रांची के बीच रेल सफर – अब कम समय में सुंदर वादियों से होकर गुजरेगी नई रेल लाइन..


    डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से और झारखंड की राजधानी रांची के लिए नया शानदार रेल रूट बनकर तैयार हो गया है। आपको बता दे की यह नया रेलवे लाइन बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा इस नयी रेल लाइन के जरिये रांची से पटना के बीच की दूरी 13 की जगह 11 घंटे में तय हो सकेगी। पहले जहां रांची-पटना के बीच चलनेवाली ट्रेनों को अब गोमो और प बंगाल के झालदा जाना पड़ता था। वहीं, बरकाकाना से ही सीधे हजारीबाग, कोडरमा होते हुए ट्रेनें पटना निकल जायेंगी। इस नए रूट के शुरू होने से सफर भी 2 घंटे कम हो जाएगा।

    पहले से आधी हो गई दूरी :

    पहले से आधी हो गई दूरी : मालूम हो की नवनिर्मित सिधवार-सांकी (27KM) रेलखंड पर 18 नवंबर को सफलतापूर्वक इंजन का ट्रायल रन किया जा चुका है। इस रेल लाइन में चार टनल, 32 मोड़ और 5 बड़े पुलों का निर्माण किया गया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल रांची-मुरी-बरकाकाना रूट पर जो ट्रेनें चल रहीं हैं, उन्हें कुल 118 KM की यात्रा करनी पड़ती है। नयी लाइन रांची-बरकाकाना की दूरी महज 75KM रह जायेगी। ट्रेनों को 43 किमी कम यात्रा करना पड़ेगी।

    मिलेगा प्रकृति का खूबसूरत नजारा :

    मिलेगा प्रकृति का खूबसूरत नजारा : आपको बता दे की इस नए रेल लाइन का सफर बेहद रोमांचक होगा। यात्रियों को बड़े हिल स्टेशन जैसा दृश्य देखने को मिलेगा। नयी रेल लाइन 3 शानदार सुरंगों से होकर गुजरेगी। अंधेरी सुरंगों के बीच से गुजरती ट्रेन उनके बाद ऊंची पहाड़ियां और खूबसूरत वादियां यात्रियों को रोमांचित करेंगे।

    [rule_21]

  • बिहारी ब्रेन का कमाल – 11वीं के छात्रों ने खोजे 10 क्षुद्रग्रह, नासा ने भी माना लोहा, करेगा सम्मानित..


    डेस्क : बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नही हैं संसाधनों के अभाव के बावजूद यहाँ की प्रतिभाएं विश्व भर में नाम कमाती हैं अभी फिलहाल में बिहार के 2 बच्चे हर्ष और श्रेयस बी चंद्रा ने इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलेबोरेशन (IASC) के तहत 10 क्षुद्रग्रहों की खोज की है. अब NASA ने इन क्षुद्रग्रहों का नामकरण इन बच्चों के नाम पर ही करेगी और इस पर 2 साल तक रिसर्च किया जायेगा. इसके बाद इन्हें अस्थायी प्रमाणपत्र और स्कॉलरशिप आदि योजनाओं का लाभ इन्हें मिल सकता है. वहीं, इन्हें NASA की तरफ से सम्मानित किया जायेगा.

    विभिन्न गतिविधियों पर होती है इनकी नजर

    विभिन्न गतिविधियों पर होती है इनकी नजर

    NASA की तरफ से इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल सर्च कोलेबोरेशन एक कैंपेन है, जो सिटीजन साइंस प्रोग्राम के तहत ही आता है. इसमें विज्ञान के क्षेत्र में रुचि रखने वाले देश और विदेश के स्टूडेंट, टीचर, PHD होल्डर और अन्य लोग शामिल होते हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतरिक्ष में होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर नजर भी डाली जाती है. क्षुद्रग्रह किस दिशा में बढ़ रहे हैं, ग्रहों की क्या स्थिति अभी है, अंतरिक्ष में होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर भी नजर रखा जाता है.

    इमेज को समझने के साथ MPC रिपोर्ट अहम

    इमेज को समझने के साथ MPC रिपोर्ट अहम

    गायघाट के रहने वाले हर्ष कक्षा 11वीं के छात्र हैं. उन्होंने बताया कि NASA ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करता है, जिससे अंतरिक्ष के बारे रुचि रखने वाले लोगों को शामिल भी किया जाता है. इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद टेस्ट भी देना होता है. एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद एक APP के जरिये सॉफ्टवेयर भी दिया जाता है, जिसकी मदत से अंतरिक्ष की गतिविधियों की जानकारी आती है. हर हफ्ते आपको कुल 6 डाटा शीट पर काम करना होता है.

    जुलाई महीने में हुआ था रजिस्ट्रेशन

    जुलाई महीने में हुआ था रजिस्ट्रेशन

    [rule_21]

  • बिहार की सियासी – लालू के लाल Tejashwi Yadav और CM नीतीश से मिलें आदित्य ठाकरे..


    डेस्क : महाराष्ट्र के शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे के नेता और महा विकास अघाड़ी सरकार में पूर्व मंत्री रहे आदित्य ठाकरे ने आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यह पहली बार है, जब वो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिल रहे हैं. देश के युवाओं को इस समय एक साथ आना चाहिए. देश में इस समय बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है, जिसे हमें ही उठाना होगा.

    हर बैठक के राजनीतिक मायने नहीं होती है’

    हर बैठक के राजनीतिक मायने नहीं होती है’

    आदित्य ठाकरे की इस मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने उनकी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कराई. इस बैठक की व्यवस्था उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ही कराई थी. जानकारी के अनुसार यह आदित्य ठाकरे की योजना का हिस्सा नहीं था बल्कि दोनों ही नेता एक ही कार में बैठ कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गए थे. इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव और आदित्य ठाकरे दोनों ने ही मीडिया से बात भी की.

    इस बैठक को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा कि हर मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं हो सकती है. यह युवाओं की एक बैठक थी. हमने उन्हें मुंबई आने को भी कहा है. यह मुलाकात एक नई दोस्ती को जन्म देगी.

    बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने बैठक को लेकर कही ये बात

    बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने बैठक को लेकर कही ये बात

    इस बैठक को लेकर बातचित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं के बीच काफी सकारात्मक बातचीत हुयी है. सबको एक साथ मिलकर काम करना है. हम लोग भविष्य को लेकर काफी ज्यादा आशावादी हैं. दोनों ही युवा नेता आदित्य आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव काफी मुखर है. हम लोग सभी विपक्षी एकजुटता के लिए तत्परता से कार्य करेंगे.

    भविष्य की है पूरी तैयारी

    आपको बता दें कि बिहार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब से सत्ता में आए हैं, वो लगातार विपक्ष को एक करने की बात दोहरा रहे हैं. इससे पहले भी कई नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे की इस मुलाकात को और ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

    [rule_21]