Category: Bihar

  • सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूछा सवाल, सरकारी बैठकों का संचालन बहनोई कर सकते हैं?

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी लगातार हमलावर हैं. नई सरकार में दागी मंत्रियों का नाम गिनाने के बाद अब उन्होंने लालू प्रसाद यादव के दामाद के सरकारी बैठक में हिस्सा लेने को लेकर मुद्दा उठाया है. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे हैं. गुरुवार को पर्यावरण वन एवं जयवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप के साथ विभागीय बैठक में उनके जीजा शैलेश कुमार शामिल हुए थे. जिसके बाद बिहार के सियासत तेज हो गई है.

    जिसके बाद सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि सरकार में लालू का हस्तक्षेप होने से ऐसी घटनाएं आगे भी देखने को मिलेंगी. मोदी ने पूछा कि क्या सरकारी बैठकों में बहनोई के शामिल होने और संचालन करने की अनुमति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दी है? 

    सुशील मोदी ने कहा कि तेजप्रताप पिछले तीन साल से सुर्खियों में रहे हैं. रही सही कसर उन्होंने मंत्री बनने के बाद पूरी कर दी.मंत्री के नाते पहली बैठक बुलाई तो उसके संचालन का जिम्मा बहनोई शैलेश कुमार को दे दिया. सुशील मोदी ने सवाल पूछा कि आखिर तेजप्रताप के बहनोई इस बैठक में पहुंचे कैसे? अधिकारियों ने बैठक में आने की अनुमति कैसे दी? बैठक में उन्होंने प्रश्न कैसे पूछे? उन्होंने कहा कि लालू अब सरकार की हर गतिविधियों में हस्तक्षेप करेंगे. ऐसी घटनाएं

    The post सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूछा सवाल, सरकारी बैठकों का संचालन बहनोई कर सकते हैं? appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल

    लाइव सिटीज, पटना: लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका का स्टॉल वापस मिल गया.लेकिन उन्हें उस स्थान पर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है. कल गुरूवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रियंका का चाय स्टॉल बोरिंग रोड से हटा दिया था. इस दौरान प्रियंका फूट-फूट कर रोई थी और फिर वह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची थी. प्रियंका ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर सहायता की गुहार लगायी थी.

    प्रियंका ने बताया कि पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उसका स्टॉल जब्त कर लिया था. लालू यादव ने प्रियंका को ये आश्वासन दिया था कि अर्जी दे दो हम सीएम के सामने बात को रखेंगे. उन्होंने प्रियंका की शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया और उसे न सिर्फ इंसाफ दिलाया बल्कि उसकी टी स्टॉल भी वापस दिलाई.

    चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.

    The post लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना के LCT घाट पर नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक एक को जिंदा निकाला, 2 लापता

    लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां पटना के LCT घाट पर तीन बच्चे डूब गए हैं. बताया जा रही कि राजधानी पटना में एलसीटी घाट पर शुक्रवार को एक हादसा हो गया. गंगा में तीन बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.

    मिली जानकारी के अनुसार, आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. लोगों ने एनडीआरफ को बुलाने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिली है कि एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 2 लापता हैं.

    बताया जाता है कि काफी देर बाद एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और एक बच्चे को सकुशल पानी से बरामद किया. वहीं अभी भी दो बच्चे लापता है. दोनों की खोजबीन एनडीआरफ की टीम कर रही है.फिलहाल मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई है. वहीं, बच्चे के लापता होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

    The post राजधानी पटना के LCT घाट पर नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे, एक एक को जिंदा निकाला, 2 लापता appeared first on Live Cities.

  • बिहार के किशनगंज में युवक की दरिंदगी, चार साल की बच्ची से किया दुष्कर्म

    लाइव सिटीज, किशनगंज: बिहार के किशनगंज में एक युवक ने चार साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया. बताया जाता है कि चार वर्षीय बच्ची को गांव के ही एक 30 वर्षीय युवक ने टॉफी देने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की है.

    मिली जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. तभी गांव के ही एक युवक ने बच्ची को टॉफी देने के बहाने अपने पास बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं घर में बच्ची को न देख जब परिजन इधर-उधर ढूंढने लगे तो बच्ची घर से कुछ दूरी पर अचेत अवस्था में मिली. जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.

    घटना के बाद आनन-फानन में बच्ची को सिलीगुड़ी में बेहतर इलाज के लिए एडमिट कराया गया है. यहां बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है. इधर पोठिया थानाध्यक्ष संजय कुमार राम ने मामले में कांड संख्या 210/22 दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. 

    The post बिहार के किशनगंज में युवक की दरिंदगी, चार साल की बच्ची से किया दुष्कर्म appeared first on Live Cities.

  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की देशभर में धूम है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

    मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति और परंपरा में पर्व त्योहारों की एक लंबी श्रृंखला है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत एवं विविधता में एकता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भादो माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी त्यौहार के रूप में धूमधाम से पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार लोग मनाते हैं. इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों और समृद्धि एवं सफलता की कामना करते हैं. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि यह पर्व प्रदेश में सामाजिक समरसता, प्रेम और उत्साह के वातावरण को और मजबूत करेगा तथा बिहार सुखी, समृद्ध और विकसित प्रदेश बनेगा.

    वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के रूप में असीम भक्ति, श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. राज्यपाल ने कहा है कि श्री कृष्ण की जीवन लीला और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवा भाव और सद्भावना को आत्मसात करने की प्रेरणा मिलती है. राजपाल ने कहा है कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा श्रीमद् भागवत गीता में दिया गया उपदेश जीवन प्रबंधन का महानतम दर्शन है. हमें इसका अनुसरण करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए

    The post श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • मधुबनी में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों की मौत, 2 घायल, गलत लेन से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर

    लाइव सिटीज, मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरौलिया गांव के निकट एनएच-57 की है. गुरुवार की देर शाम हुए इस हादसे में घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. यहां दो महिला और दो पुरुष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दो लोगों का इलाज चल रहा है.

    लोगों ने बताया कि पिपरौलिया गांव के निकट एक ऑटो तेज गति से आ रही थी. इसी दौरान गलत लेन से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने कहा कि गुरुवार शाम 7:30 बजे के आसपास की घटना है. ऑटो में छह लोग सवार थे. इसमें से दो महिला और 2 पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. अन्य जो दो लोग घायल हैं उनमें दोनों महिलाएं हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

    बताया जा रहा है कि टेंपो झंझारपुर की तरफ से जा रहा था. वहीं सामने से गलत लेन से एक ट्रक फुलपरास की ओर से आ रहा था. इसी कारण यह हादसा हुआ है. कुछ लोगों की पहचान हो गई है. एक महिला की पहचान झंझारपुर राम चौक के निकट की रहने वाली जगरनाथ साह की पत्नी गुड़िया देवी है. वह चूड़ी बेचती है. ऑटो चालक की भी मौत हुई है. उसकी पहचान खोईर मिश्रवलिया गांव निवासी उदय महतो के रूप में हुई है. एक और मृतक की पहचान राम दुलार यादव की पत्नी कुसुम कुमारी के रूप में की गई है. एक घायल महिला की पहचान भगवान प्रसाद यादव की पत्नी सावित्री देवी के रूप में कई गई है. वह बाबूबरही थाना के खोईर मिश्रौलिया की बताई जा रही है., राशि के अनुसार करें भगवान श्रीकृष्ण की पूजा

    The post मधुबनी में सड़क दुर्घटना, 4 लोगों की मौत, 2 घायल, गलत लेन से आ रहे ट्रक ने मारी टक्कर appeared first on Live Cities.

  • BPSC 67th PT : परीक्षा सेंटर के प्रश्नपत्रों की होगी यूनिक पहचान, लीक होने पर पता चलेगा कहां से हुआ लीक

    लाइव सिटीज, पटना: 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में बीपीएससी द्वारा अलग-अलग सेंटर पर परीक्षार्थियों को दिया जाने वाला प्रश्नपत्र यूनिक होगा. बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि यदि किसी सेंटर से प्रश्नपत्र लीक होगा, तो तुरंत पता चल जायेगा कि प्रश्नपत्र किस सेंटर का है. इससे हरेक सेंटर की परीक्षा को रद्द करने की बाध्यता नहीं रह जायेगी और आयोग पेपर लीक होने वाले सेंटरों की संख्या कम होने पर महज कुछ सेंटरों की परीक्षा रद्द करने के विकल्प पर विचार कर सकेगा.

    परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा से एक घंटा पहले परीक्षार्थियों की इंट्री बंद हो जायेगी. उसके बाद हर परीक्षार्थी की तलाशी ली जायेगी. फिर बायोमीटरिक आइडी को रिकॉर्ड किया जायेगा. जो अभ्यर्थी अपना बायोमीटरिक देने के लिए तैयार नहीं होंगे, उनके तीन फोटोग्राफ खींच कर रखे जायेंगे और उनका नाम वीक्षक के द्वारा वाच लिस्ट में डाल दिया जायेगा.

    अंतिम रूप से सफल सभी अभ्यर्थियों के पीटी, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार सभी स्तरों पर लिये गये सभी आइडी प्रूफ बायोमीटरिक या फोटो का आपस में मिलान किया जायेगा. हर सफल अभ्यर्थी के पीटी और मुख्य परीक्षा के सभी उत्तर पत्राें की दोबारा चेकिंग होगी. नकल या गड़बड़ी का संदेह होगा तो मामले की गहन जांच की जायेगी.

    बीपीएससी अध्यक्ष ने आगे बताया कि परीक्षा के बाद पीटी में बैठने वाले हर अभ्यर्थी की बिना मूल्यांकित और मूल्यांकित ओएमआर शीट को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा, ताकि वे उत्तर पुस्तिका बिना आरटीआइ दायर किये ही देख सकें.

    The post BPSC 67th PT : परीक्षा सेंटर के प्रश्नपत्रों की होगी यूनिक पहचान, लीक होने पर पता चलेगा कहां से हुआ लीक appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – बाइक सवार बदमाशों ने पूछा रास्ता, फिर मार दी युवक को गोली…

    सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव में बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। परिजन आनन-फानन में जख्मी शिवचरण प्रसाद के 29 वर्षीय पुत्र परमानंद कुमार उर्फ बालाजी को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोली युवक के बाएं हाथ में लगी है। सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
    चश्मदीद विकास कुमार ने बताया कि युवक का गांव के कुछ लोगों से वर्षों से भूमि विवाद चला आ रहा था। वह हाल में जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था। शाम में युवक सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन बदमाश आएं। युवक से सकसोहरा जाने का मार्ग पूछा। बताने के पहले बदमाशों ने परमानंद को गोली मार दी। थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि पूर्व के भूमि विवाद में घटना का आरोप परिजन लगा रहे हैं। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।

    न्यूज नालंदा – बाइक सवार बदमाशों ने पूछा रास्ता, फिर मार दी युवक को गोली…

  • न्यूज नालंदा – करंट से मौत जारी, इस बार किशोर ने गंवाई जान…

    वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में करंट से एक किशोर की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह हुई। किशोर पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। उसी दौरान रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर वह करंट का शिकार हो गया। मृतक बिंदेश्वरी यादव का 17 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है। सूचना के बाद गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
    ग्रामीणों ने बताया कि किशोर खंधा से पशुओं का चारा लेकर लौट रहा था। रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली तार के संपर्क में आकर करंट से झुलसकर जख्मी हो गया। ग्रामीण किशोर को निजी क्लिनिक ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद गांव में परिवार चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। ग्रामीण घटना का कारण बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी गांव पहुंचकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत आश्रित को 20 हजार का चेक उपलब्ध कराएं। इसी तरह पंचायत के मुखिया द्वारा परिवार को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की सहायता दी गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

    न्यूज नालंदा – करंट से मौत जारी, इस बार किशोर ने गंवाई जान…

  • न्यूज नालंदा – दबंग का कट्टा दिखाकर रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल…

    सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज-लोहगानी दबंग का कट्‌टा दिखाकर परिवार से रंगदारी मांगने व जान मारने की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई।

    न्यूज नालंदा – दबंग का कट्टा दिखाकर रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल…

    पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया कि पड़ोसी सौरभ यादव ने 3 साल पहले उनकी भूमि की बिक्री कराई थी। जिसके एवज में उसने 80 हजार रुपया लिया था। कुछ दिनों से बदमाश फिर से 80 हजार रुपए की मांग कर रहा है।

    बदमाश सौरभ यादव अपने तीन सहयोगियों के साथ घर में घुस गया और कट्‌टा दिखाते हुए रुपए की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर दबंग परिवार को गोली मारने और भूमि पर जबरन कब्जा करने की धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि पुलिस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।