Category: Bihar

  • नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. सरकार बनने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीजेपी को ललकारा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिस तीर से रावण का वध किया था. वह तीर अब नीतीश कुमार के पास है और इस तीर से नीतीश कुमार कमल पर निशाना साधेंगे. वहीं तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को काफी अपमानित करने का काम किया है. इसलिए वह अपने बड़े भाई लालू यादव के पास आ गए हैं. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है.

    तेजप्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले नीतीश चाचा को अपमानित करने का काम कर रहे थे, इसलिए अपमान सहने से अच्छा है या विष पिए या साथ आ जाए अपने भाई के पास. वहीं बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगाने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सबसे धोखेबाज बीजेपी के लोग है, जो एक महिला का अपमान करते है और घर बुलडोजर से तुड़वाते है. उन्होंने कहा कि भगवान राम तीर हाथ में रखते हैं जो नीतीश जी का है कमल को कहां धारण करते हैं.

    जब मीडिया कर्मियों ने तेज प्रताप से मंत्री बनने और विभाग के बारे में पूछा तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कहा कि यह सब बाद की बात है. समय आने पर सब पता चल जाएगा. भाजपा के नीतीश कुमार को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि वे लोग इसी तरह बोलते रहते हैं. उन्हें बोलने दीजिए. बीजेपी से बड़ी धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने फिर से दोबारा अपने लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की है. तेज प्रताप का कहना है कि उन्हें पहले वाला ही मंत्रालय सौंपा जाए. पिछली भी उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ही मिला था.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ appeared first on Live Cities.

  • बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बार बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मी समेत अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार की ओर से सराहनीय सेवा के लिए बिहार के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं बिहार के दो पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल मिलेगा. जबकि 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले बिहार के 26 पुलिसकर्मियों की सूची गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी कर दिया है.

    प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए EOU के ADJ नैय्यर हसनैन खान और Inspector of Police सुदेश यादव को चुना गया है. वहीं पटना एसटीएफ में पदस्थापित सात पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया जाएगा. इन सात एसटीएफ पुलिस जवानों में वैधनाथ कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार, कमांडो राजेश कुमार, इंद्रदेव कुमार, रंजन कुमार एवं विमलेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावे बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा.

    इनको मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड
    1- विकास कुमार- SI

    2- बैजनाथ कुमार- SI

    3- संतोश कुमार सिंह- SI

    4- अंजान कुमार- जूनियर कमांडो

    5- बीमलेश कुमार -जूनियर कमांडो

    6- राजेश कुमार – जूनियर कमांडो

    7- इन्द्रदेव कुमार -जूनियर कमांडो

    इनको मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
    नैय्यर हसनैन खान ADG, EOU पटना बिहार
    सुदेश यादव, Inspector of Police

    17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

    1- मो. शुजाउद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर बिहार

    2- सुदर्शन राय, एएसआई स्पेशल विजिलेंस यूनिट बिहार

    3- आदित्या कुमार अवस्थी , AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    4- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    5- काशीनाथ महतो, हवलदार BSAP 14 बिहार

    6- दिलीप कुमार, एएसआई CID पटना बिहार

    7- मधुसुदन पासवान, एएसआई टेक्निकल सेल मुजफ्फरपुर बिहार

    8- घनश्याम सिंह, एएसआई ATS पटना बिहार

    9- रोशन लाल महतो हवलदार ATS पटना बिहार

    10- मीथिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल SCRB पटना बिहार

    11- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    12- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    13- विजय प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार ATS पटना बिहार

    14- दीपक पोद्दार, कांस्टेबल पुलिस लाइन बिहार

    15- ब्यास प्रसाद, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    16- बसंत कुमार, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    17- भृगुनाथ सिंह, कांस्टेबल DIG ऑफिस बेतिया बिहार

    बता दें कि अपनी बहदुरी और दृढ़ निश्चय के भरोसे देश और समाज की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले 1082 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वीरता के लिए 347 पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 87 प्रदान किए गए हैं. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 648 प्रदान किए गए हैं.

    The post बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड appeared first on Live Cities.

  • संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी कर रहे बैठक, इन लोगों को बुलाया गया राबड़ी आवास, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय!

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के फार्मूले पर मुहर लग गई है. अब यह साफ हो गया है कि किसके हिस्से में कितने मंत्री पद आएंगे. महागठबंधन की सभी पार्टियां सहमत हो गई है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरजेडी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह आरजेडी के संभावित मंत्रियों के साथ बात कर रहे हैं. राबड़ी आवास पर संभावित मंत्रियों को बुलाया गया है. कुमार सर्वजीत, सुधाकर सिंह और मो. शाहीन समेत कई विधायकों के साथ तेजस्वी यादव बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज रात तक एक-एक करके सभी विधायकों से तेजस्वी यादव बात करेंगे.

    इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में तेजस्वी यादव ने लालू यादव और सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की. जिसके बाद कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगी और ये साफ हो गया कि आरजेडी के पास वो सभी मंत्रालय होंगे जो बीजेपी के पास थे. साथ ही जेडीयू के पास वही सारे विभाग होंगे जो एनडीए की सरकार में जेडीयू के पास थे. इसका मतलब हुआ कि जेडीयू गृह विभाग अपने पास ही रखेगी. अब सवाल यह है कि इस गठबंधन में जो नए घटक दल हैं, कांग्रेस-लेफ्ट, उनकी भूमिका क्या होगी? नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता के मुताबिक़ आरजेडी अपने कोटे से मंत्रालय कांग्रेस और लेफ्ट को देगी. वहीं जेडीयू अपने कोटे से मंत्री पद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे को देगी. जेडीयू अपने कोटे से एक मंत्री पद जीतन राम मांझी की हम पार्टी को देने जा रही है. वहीं आरजेडी कांग्रेस को तीन मंत्री पद देने जा रही है और कांग्रेस के आलाकमान इस पर राजी हो चुके हैं.

    मंत्री पद की संभावित सूची में शामिल एक नेता की माने तो मुख्यमंत्री मंगलवार को शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से आग्रह करने वाले हैं. वहीं डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लेफ्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. तेजस्वी ने सभी नेताओं को भरोसा दिया है कि महागठबंधन सरकार में सबको सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के एक सांसद के मुताबिक राजद और जदयू के बीच 50-50 के आधार पर सब कुछ तय किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जदयू) कोटे से समायोजित किया जाएगा, जबकि राजद वाम दलों से निपटेगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 35 मंत्री शामिल होंगे.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    आरजेडी से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक कुमार मेहता, अवध बिहारी चौधरी (स्पीकर), ललित यादव, अनीता देवी, जितेंद्र राय, अनिल साहनी, चंद्रशेखर, भाई बीरेंद्र, भारत भूषण मंडल, शाहनवाज, वीना सिंह, राजविजय साहू, सुरेंद्र राम, सुनील सिंह, केदार सिंह, बच्चा पांडे, राहुल तिवारी, कार्तिक कुमार या सौरभ कुमार

    जेडीयू कोटे से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम से मांझी के बेटे संतोष सुमन मंत्री बन सकते हैं.

    The post संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी कर रहे बैठक, इन लोगों को बुलाया गया राबड़ी आवास, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस को मिली 3 सीट, फिलहाल दो मंत्री ही लेंगे शपथ, प्रभारी भक्त चरण दास ने सब बता दिया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन जाने के बाद मंत्रिमंडल का स्वरूप तय करने की कवायद तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने वाला है. मंत्री बनने वालों का नाम फाइनल करने में कांग्रेस, आरजेडी और जदयू के नेता बिजी हैं. इस बीच महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस के किरदार को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार की सरकार में कांग्रेस कोटे से तीन लोग मंत्री बनेंगे. दो मंत्री अभी शपथ लेंगे जबकि तीसरे को नीतीश मंत्रिमंडल में जगह भविष्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार में मिलेगी. दिल्ली से पटना पहुंचे भक्त चरण दास ने कहा कि अभी मंत्रियों के नाम तय नहीं हुए है लेकिन सोमवार तक ये किसी भी सूरत में तय कर लिए जाएंगे.

    दरअसल कांग्रेस की ओर से 4 सीटों की मांग पहले से की जा रही थी. लेकिन पार्टी को 3 से ही संतोष करना पड़ा है. महागठबंधन के नेताओं से बातचीत के बाद भक्त चरण दास ने बताया कि तत्काल कांग्रेस से दो मंत्री ही शपथ लेंगे. भविष्य में होने वाले कैबिनेट के विस्तार में पार्टी से एक मंत्री को शामिल किया जाएगा. अभी तक कांग्रेस के उन नेताओं का नाम तय नहीं किए गए हैं, जो मंत्री बनने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी में जिन नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है उनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और राजेश राम शामिल हैं. प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि अभी इनमें से किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है. सोमवार तक लिस्ट फाइनल हो जाएगा.

    मंत्री पद की संभावित सूची में शामिल एक नेता की माने तो मुख्यमंत्री मंगलवार को शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से आग्रह करने वाले हैं. वहीं डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लेफ्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. तेजस्वी ने सभी नेताओं को भरोसा दिया है कि महागठबंधन सरकार में सबको सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के एक सांसद के मुताबिक राजद और जदयू के बीच 50-50 के आधार पर सब कुछ तय किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जदयू) कोटे से समायोजित किया जाएगा, जबकि राजद वाम दलों से निपटेगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 35 मंत्री शामिल होंगे.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस को मिली 3 सीट, फिलहाल दो मंत्री ही लेंगे शपथ, प्रभारी भक्त चरण दास ने सब बता दिया appeared first on Live Cities.

  • क्या महागठबंधन के होने जा रहे हैं RLJP के सांसद?, पटना में एक साथ बैठे पशुपति पारस के चार सांसद, सब बताया

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज है. शनिवार को खबर आई कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) टूट सकती है. RLJP के तीन सांसद महागठबंधन में जा सकते हैं. पशुपति कुमार पारस की रालोजपा में टूट की चर्चा इतनी तेज उड़ी कि 24 घंटे गुजरने के बाद भी पार्टी के नेता सफाई देते फिर रहे हैं. रविवार को पार्टी के पांच में से चार सांसदों ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के एकजुट होने का दावा किया. रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज, सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, वीणा देवी, चंदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रालोजपा में टूट को अफवाह बताया.

    सांसद प्रिंस राज ने कहा कि सभी सांसद एकजुट हैं. किसी ने अफवाह फैलाकर सांसदों की टूट की खबर चलवायी. हम सब की आस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी NDA के साथ हैं. वहीं प्रिंस राज ने अपने चचेरे भाई चिराग पासवान का बिना नाम लिए आरोप लगाया कि उनके गुट के कई नेता सीधे हमारे संपर्क में हैं. कुछ दिनों में वह गुट खत्म हो जाएगा. सांसद चंदन सिंह ने कहा कि 2024 में एकबार फिर मोदी की केंद्र में सरकार बनेगी. दल बदल कर नीतीश कुमार क्या साबित करना चाहते हैं? उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगला चुनाव लड़ेगी. चंदन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन के साथ जंगलराज लाने का काम किया है. यह महागठबंधन सरकार विकास नहीं बल्कि बिहार विनाश की ओर ले जाएगा. यदि भाजपा जदयू को तोड़ना होता तो नीतीश को सीएम क्यों बनाती?

    संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष व सांसद वीणा देवी ने कहा कि पारस जी हमारे नेता हैं और मोदी जी एनडीए के पीएम हैं. भाजपा और एनडीए एकजुट है. उन्‍होंने चिराग पासवान को झूठा हनुमान कहा. वीणा देवी ने कहा कि यह कैसा हनुमान है जो एनडीए में आग लगाने में लगे हैं. इससे पहले रालोजपा के अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि हमारी पार्टी के सभी सांसद पूरी तरह एकजुट और राजग के साथ हैं. शनिवार को ही रालोजपा के कई सांसदों ने टूट की खबर को अफवाह बताया था.

    दरअसल ऐसी खबर आ रही हैं कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) टूट सकती है. RLJP के तीन सांसद जदयू में जा सकते हैं. पशुपति पारस की RLJP के तीन सांसद महबूब अली कैसर, वीणा देवी और चंदन सिंह जदयू में शामिल हो सकते हैं. जिन RLJP के तीन सांसदों के जेडीयू-आरजेडी में शामिल होने की बात सामने आ रही है, उनमें खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी और वैशाली से सांसद वीणा देवी और नवादा से चंदन सिंह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. वहीं दो अन्य जो लोजपा के सांसद हैं, वो परिवार से ही हैं. उनमें हाजीपुर से पारस और समस्तीपुर से प्रिंस जो पशुपति कुमार पारस के बेटे हैं, वो एनडीए में बने रहेंगे.

    बता दें कि बीते साल रामविलास पासवान की एलजेपी में फूट पड़ गई थी. पशुपति पारस समेत 5 सांसदों ने चिराग पासवान के खिलाफ बगावत कर दी थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह और नामों का आवंटन किया था. जिन पांच सांसदों ने राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के खिलाफ बगावत की थी, वो हैं-पशुपति पारस पासवान (चाचा), प्रिंस राज (चचेरे भाई), चंदन सिंह, वीणा देवी, और महबूब अली कैसर.

    बतातें चलें कि LJP में टूट के बाद चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के दोनों धड़ों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह और नामों का आवंटन किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान को हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह के साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) नाम की पार्टी का आवंटन किया गया है. वहीं चिराग के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी है. पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह दिया गया है.

    The post क्या महागठबंधन के होने जा रहे हैं RLJP के सांसद?, पटना में एक साथ बैठे पशुपति पारस के चार सांसद, सब बताया appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी विधायक ने ये क्या कह दिया?, हाथ में चिलम, आंख में धुआं है, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में जब से JDU ने NDA से नाता तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. तब से ही बीजेपी के नेता CM नीतीश कुमार पर आक्रामक हैं. बीजेपी के नेता सीएम नीतीश पर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है. रामनगर से भाजपा विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार गांजा पीकर विधानसभा पहुंचते हैं. उनके पास चांदी का चिलम है. शनिवार को रामनगर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

    पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भागीरथी देवी 5 बार लगातार विधायक रही हुई हैं. बीजेपी विधायक ने नीतीश कुमार को चिलम छाप बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार गांजा चढ़ाकर सदन में पहुंचते हैं. बीच-बीच में सदन से गायब हो जाते हैं. इस दरमियाना वह गांजा पीने जाते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्या बतियाएंगे, उनके हाथ में चिलम और आंख में धुआं है. नीतीश कुमार जब तक चिलम नहीं चढ़ाते हैं, विधानसभा में नहीं आकर बैठते. भागीरथी देवी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि नीतीश जी चांदी का चिलम रखते हैं. उसी से गांजा पीते हैं. वहीं उनके इस बयान पर जदयू ने भी पलटवार किया है. जदयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज सिंह ने कहा कि सत्ता के हटने के वियोग में भाजपा अलबलाई हुई है, इसलिए भगीरथी देवी इस तरह की बात कर रही हैं.

    इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन पीएफ़आई और एसडीपीआई पर कार्रवाई की वजह से टूटा है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के कुछ बड़े अधिकारियों का इन संगठनों से संबंध है. कहीं मामला गड़बड़ ना हो जाए इसी वजह से ऐसा कदम उठाया. वहीं सुशील मोदी ने भी कहा कि एनडीए गठबंधन तीन कारणों की वजह से टूटा है. पहला कारण है कि नीतीश कुमार की महत्वकांक्षा, दूसरा कारण लालू परिवार की सत्ता के लिए बेचैनी और तीसरा कारण ललन सिंह का केंद्र में मंत्री नहीं बनने की जलन.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार की बन गई है. नीतीश-तेजस्वी सरकार को 164 विधायकों का समर्थन है. जिसमें सबसे ज्यादा आरजेडी के 79, जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19 वाम दलों के 16 और हम के 4 विधायकों के साथ 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन है. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. महागठबंधन सरकार 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करेगी और उससे पहले 16 अगस्त को सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.

    The post CM नीतीश कुमार को लेकर बीजेपी विधायक ने ये क्या कह दिया?, हाथ में चिलम, आंख में धुआं है, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – दारोगा पुत्र की हत्या , हिरण्य पर्वत पर मिली लाश, बदमाशों के लिए सेफजोन बना इलाका …

    हिरण्य पर्वत की सुरक्षा भगवान भरोसे है। फिर से बदमाशों हिरण्य पर्वत पर हत्याकांड को अंजाम दिया। इस बार दारोगा पुत्र को मौत के घाट उतारा गया। शव शनिवार की सुबह हनुमान मंदिर के पीछे से मिली। घंटों बाद मृतक की पहचान नवादा के गोंविंदपुर थाना क्षेत्र के कुंडा गांव निवासी दारोगा रमेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में की गई। पदाधिकारी वर्तमान में परिवार के साथ प्रोफेसर कॉलनी में रहते हैं।

    न्यूज नालंदा – दारोगा पुत्र की हत्या , हिरण्य पर्वत पर मिली लाश, बदमाशों के लिए सेफजोन बना इलाका …

    भगवान भरोसे पर्वत की सुरक्षा

    हिरण्य पर्वत दो थाना इलाके में है। इसके बाद भी इसकी सुरक्षा भगवान भरोसे है। 9 साल पहले यहां पूर्णियों के दो छात्रों की पर्वत से नीचे फेंककर हत्या कर दी गई। इसके बाद भी पुलिस नहीं चेती। चोरी, छेड़खानी, छिनताई यहां हर दिन होती है।

    सड़ चुकी है लाश, अपहरण के दिन हत्या

    शव सड़ चुकी थी। सुबह की सैर को आए नागरिकों ने बदबू महसूस की। जिसके बाद शव मिला। सूचना पाकर डीएसपी व सोहस-लहेरी पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। घंटों मशक्कत के बाद शव को पहाड़ी से निकाला गया। मृतक के पिता ने बताया कि रॉड से पीटकर हत्या किया गया है । इसके बाद शव को पर्वत से नीचे फेंका गया। शव पत्थर पर अटक गई।

    सभी बिंदुओं पर हो रही जांच
    लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। दर्ज अपहरण के केस में हत्या की सुसंगत धारा लागू की जाएगी।

     

  • रिक्तियां चुराने‌ वाले किस हैसियत से तेजस्वी यादव से कर रहे सवाल, BJP नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, RJD का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है. तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री बनते ही उनके 10 लाख नौकरियों के वादे पर बीजेपी की ओर से लगातार सवाल किया जा रहा है. जिसको लेकर आरजेडी की ओर से भी करारा जवाब दिया जा रहा है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रिक्तियां चुराने‌ वाले आज किस हैसियत से उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे हैं. मिशन बिहार नाकामयाब हो जाने से भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी का मिशन फेल गया, इसलिए तेजस्वी जी इनके आंखों के किरकिरी बन गये हैं.

    चित्तरंजन गगन ने कहा कि भाजपा के सारे नेता शपथ ग्रहण के साथ ही पिछले दो दिनों में हजारों सवालों की बौछार कर रहे हैं. जबकि अभी‌ तक न तो‌ मंत्रीमंडल का गठन हुआ है और न विधानसभा में बहुमत साबित करने की‌ औपचारिकता. राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा है कि अधिक से अधिक नौजवानों को नौकरी और रोजगार कैसे मिले इसके लिए सरकार काफी गंभीर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं पहल कर रहे हैं. एक से दो महीने के अन्दर परिणाम सामने आने लगेगा. बेरोजगारी हमारे नेता का प्राथमिक एजेंडा रहा है और रहेगा. यह उनकी हीं बड़ी उपलब्धि है कि आज करोड़ों रिक्तियां चुराने‌ वाली भाजपा को भी बेरोजगारों की याद आने लगी है.

    राजद प्रवक्ता ने भाजपा से सवाल पूछा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 19 लाख नौजवानों को नौकरी देने के साथ ही पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा 18 महीनें में 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है केन्द्रीय सेवाओं में रिक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज केन्द्र की भाजपा सरकार एक करोड़ से ज्यादा रिक्तियां चुरा कर बैठी हुई है. पिछले आठ सालों में मात्र 7. 22 लाख नौकरी दी गई. जबकि 22.05 करोड़ लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया था. जबकि इस आठ साल में सार्वजनिक उपक्रमों सहित केन्द्र सरकार के मातहत विभागों में 90 लाख से ज्यादा पद रिक्त हुए हैं.

    राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में एक करोड़ से ज्यादा पद रिक्त है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में रेलवे में 3 लाख, डिफेंस में 2.75 लाख, गृह विभाग में 1.40 लाख, डाक विभाग में 90,000, राजस्व विभाग में 80,000 के साथ हीं पूरे भारत में 2019-20 में 60 लाख से ज्यादा पद रिक्त थे. जिसे आज की तारीख में एक करोड़ पहुंचने का अनुमान है. सार्वजनिक उपक्रमों को जोड़ देने पर रिक्तियों की संख्या लगभग दो करोड़ से ज्यादा हो जाएगी. राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार करोड़ों रिक्तियां चुरा कर रखे हुए है और लाखों नौजवानों की उम्र सीमा समाप्त होते जा रहा है ‌आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हमारी उपलब्धि है कि हिंदू-मुसलमान की बातों से हटकर अब रोज़गार के सवाल पर बहस हो रही है. जो मीडिया सोई हुई थी, रोज़गार के मुद्दे पर चर्चा तक नहीं करती थी, अब वो भी जाग चुकी है.

    The post रिक्तियां चुराने‌ वाले किस हैसियत से तेजस्वी यादव से कर रहे सवाल, BJP नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, RJD का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा –  सदर अस्पताल से नशे की हालत में एंबुलेंस ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार ….

    हंगामा की सूचना पर पहुंची बिहार थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात सदर अस्पताल से एंबुलेंस चालक समेत दो नशेड़ियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नशेड़ियों में चालक जितेंद्र कुमार और धनंजय पासवान है। हंगामा की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अस्पताल की सुरक्षा में तैनात चार में दो होमगार्ड गायब मिले। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शराबियों को न्ययालय के सुपुर्द कर दिया गया। गायब होमगार्ड से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

    न्यूज नालंदा –  सदर अस्पताल से नशे की हालत में एंबुलेंस ड्राइवर समेत दो गिरफ्तार ….

  • न्यूज नालंदा – बच्चों से भरी स्कूल वाहन गड्ढे में गिरा , कई जख्मी …..

    नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव के पास शनिवार को बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद स्कूल वाहन गड्ढे में गिर गया। हादसे में बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गये हैं। उनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। स्कूल वाहन पर बैठे कुछ बच्चों को भी चोट लगी है। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो घटना के बाद चालक बच्चों को छोड़कर भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बच्चों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि वाहन को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

    न्यूज नालंदा – बच्चों से भरी स्कूल वाहन गड्ढे में गिरा , कई जख्मी …..