Category: Bihar

  • न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

    अस्थावां थाना क्षेत्र के महुनी गांव में किसान की करंट से मौत हाे गई। मृतक जागो पासवान के पुत्र रामवरण पासवान हैं। किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान बिजली तार टूटकर गिर गया। जिसके संपर्क में आकर हादसा हुआ। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। कोनंद गांव निवासी बहन राखी की थाल सजा भाई के आने का इंतेजार कर रही थी। भाई के मौत की खबर मिलने से बहन कलेजा पीटने लगी। मौत के बाद आक्रोशितों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जामकर हंगामा भी किया। हालांकि, अधिकारियों ने मुआवजा का आश्वासन दे लोगों को शांत करा दिया।
    ग्रामीणों ने बताया कि किसान खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके सिर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे उनकी मौत हो गई। ग्रामीण घटना का जिम्मेवार बिजली विभाग की लापरवाही को बता रहे हैं। मौत के बाद रक्षा बंधन की खुशियां परिवार के लिए मातम में बदल गई। थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। विद्युत विभाग को घटना की जानकारी दे दी गई है।

    न्यूज नालंदा – राखी की थाल सजा इंतेजार कर रही बहन को मिली भाई के मौत की खबर…

  • पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत

    लाइव सिटीज पटना: ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में आज अनुकूलन-सह-अधिष्ठापन कार्यक्रम ‘आगाज़–2022’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधन एवं कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमबीए-आईबी, एमबीए-एचआरडी, एमसीए, बीसीए एवं बीबीए में नामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गयी तथा मुख्य कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.), कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार, (बि०प्र.से.) एवं संस्थान के अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

    संस्थान के कुलसचिव उपेंद्र कुमार (बि०प्र०से.) ने स्वागत भाषण देते हुए वर्तमान समय में प्रबंधन एवं कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर बल दिया. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों के अकादमिक कैरियर एवं जीवन में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए अनुशासन के साथ संस्थान में अपने समय का रचनात्मक सदुपयोग करने की सलाह दी.

    संस्थान के वरिष्ठ छात्रों ने गणेश-वंदना एवं ‘आजा़दी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रीति सिंह ने संस्थान से संबंधित एक विस्तृत पावर पॉइंट एवं वृत्तचित्र की प्रस्तुति की. संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक व डीन(प्रबंधन) डॉ शिवदेव सिंह ने छात्रों को वर्ग प्रबंधन की जानकारी दी एवं अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में अनूप कुमार, निदेशक KPMG (बिहार व झारखण्ड) ने अपने प्रेरणात्मक अभिभाषण से छात्रों को प्रेरित करते हुए आज के प्रतियोगी कॉर्पोरेट संसार में सफल होने का गुरुमंत्र दिया। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

    धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ जेबा रूशी द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ आर एन झा, डॉ पी. के. यादव, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ रितू नारायण,डॉ अशोक कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ पीके तिवारी, सहित अन्य सभी अतिथि प्राध्यापक मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीत, अपर्णा, विश्वजीत,क्षितिज रोमी इत्यादि छात्रों ने अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाई.

    The post पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत appeared first on Live Cities.

  • न्यूज नालंदा – बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा प्रेम का बंधन ….

    सावन पूर्णिया का मान दो दिन रहने के कारण शुक्रवार को भी कई स्थानों पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। बहनों ने भैया की कलाई पर प्रेम का बंधन बांधा। तिलक लगा और मिठाई खिलाकर लंबी उम्र की कामना की। साथ ही रक्षा का वचन भी लिया। कई जगहों पर वृक्ष को राखी बांध पर्यावरण की रक्षा का संकलप लोगों ने लिया।शिवालयों में अहले सुबह से भक्तों की कतारें दिखीं। पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने भोले भंडारी से सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। त्योहार को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल दिखी। मिठाई और राखी की दुकानों पर भीड़ ज्यादा थी। बिहारशरीफ के हिरण्य पर्व पर मेला लगा। काफी कम संख्या में लोग मनोरम वादियों का नजारा देखने पहुंचे। सुभाष पार्क में छुट्टी का लुत्फ बच्चों ने उठाया।

    न्यूज नालंदा – बहनों ने भाई की कलाई पर बांधा प्रेम का बंधन ….

  • न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

    नगरनौसा थाना अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शुक्रवार को आक्रोशितों ने युवक की लाश सड़क पर रखकर, आगजनी करते हुए घंटों हंगामा किया। नगरनौसा के तकियापर निवासी स्व. मटरू मांझी के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मांझी की मौत पटना जिले के दनियावां थाना के फरीदपुर बाजार के पास गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गई थी। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दी थी। इसके बाद लोग हंगामा करने लगें।

    न्यूज नालंदा – सड़क युवक की लाश रख आगजनी करते हुए किया हंगामा…

  • सुशील मोदी ने CM नीतीश पर लगाया आरोप तो ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो..

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ता पलट के बाद आक्रामक बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. भाजपा के नेता सत्ता हाथ से निकल जाने के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं और मौके निकाल कर निशाना साथ रहे हैं. लेकिन इस जुबानी हमले में बीजेपी को जदयू और आरजेडी दोनों दलों के नेता मिलकर जवाब दे रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. जिसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने इसे मजाक बताया था. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब सुशील मोदी पर हमला बोला है.

    ललन सिंह ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ..! जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तों के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों, वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कोई जाये, यह अपने-आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है. ललन सिंह ने आगे लिखा है कि नीतीश जी कभी ना राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और ना ही उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति पद के..! यदि ऐसे ही बयान देने से बीजेपी नेतृत्व को खुश कर के आप पुनर्वासित हो जाते हैं, तो हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है…हो जाइए.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि चलिए ना भाई, जिसको जो मन में आता है बोलते ना रहे. एक आदमी को देखे नहीं क्या बोल दिए मेरे बारे में. हम उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. क्या मजाक है, एकदम बोगस बात है. आप लोग जानते नहीं हैं, आप लोग तो मुझसे पूछे ही थे. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति वाली बात एकदम बोगस बात है. ऐसी मेरी कोई इच्छा नहीं थी. भूल गए क्या उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के चुनाव में हमलोगों की पार्टी ने कितना सपोर्ट किया. हम लोग उसी का इंतजार कर रहे थे, जिस दिन दोनों चुनाव खत्म हो गया तब हम लोगों ने पार्टी का मीटिंग किया. इसलिए ये सब बोल रहे हैं, आप लोग तो जानते ही हैं कि उनको तो कुछ बनाया नहीं. जो लोग भी आजकल बोल रहे हैं, वह अच्छा है.

    बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि वो किसी के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते. लेकिन उनके (नीतीश कुमार) करीबी दो नेताओं ने बिहार बीजेपी के दो सीनियर नेताओं से उपराष्ट्रपति बनाने को लेकर कोई रास्ता निकालने के लिए कहा था. सुशील मोदी ने दावा किया था नीतीश कुमार भारत का उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. नहीं बनाया गया इसलिए उन्होंने बीजेपी ने नाता तोड़ लिया. सुशील मोदी ने कहा कि अब वह (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) कहेंगे कि यह झूठ है. लेकिन उनके दो करीबी सहयोगियों ने उन्हें उप राष्ट्रपति बनाने का रास्ता खोजने के लिए बिहार के सीनियर नेताओं से दो बार बात की. हमने कहा कि यह संभव नहीं है. यह 100% सच है कि यह बातचीत हुई थी. सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे, और उनकी महत्वाकांक्षा जब पूरी नहीं हुई तो उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया.

    The post सुशील मोदी ने CM नीतीश पर लगाया आरोप तो ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो.. appeared first on Live Cities.

  • पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका

    लाइव सिटीज पटना: बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के कई मेधावी छात्र जो दूर-दराज गांवों में अपने प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए आशा की किरण के रूप में आती है ‘गोल प्रतिभा खोज परीक्षा’. छठी, सातवीं, आठवीं, नवमी, दशमी, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रें के लिए स्वर्णिम भविष्य का अवसर प्रदान कर रहे गोल टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को निखार कर सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं. विगत 11 वर्षों से बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल एवं छत्तीसगढ़ में आयोजित कि जाने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा अब तक सैंकड़ों छात्रों ने मेडिकल एवं आईआईटी जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं में महत्वपूर्ण सफलता पाकर गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की उपयोगिता को साबित किया है.

    गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के मकसद को बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह कहते हैं कि सामाजिक दायित्व के तहत छात्रों को प्रतियोगिता से संबंधित पहले से ही जागरूकता लाने के लिए हमलोगों ने गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरूआत की है और हमें खुशी है कि प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र इसका लाभ ले रहे हैं. सिंह ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) छात्रें को हमारी संस्थान मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बिल्कुल मुपत शिक्षा प्रदान करेगी.

    गोल इंस्टीच्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह के अनुसार गोल टैलेंट सर्च एग्जाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण में प्री एग्जाम ऑनलाइन लिया जाएगा, जिसे छात्र अपने सुविधानुसार मोबाइल एवं लैपटॉप से अपने घरों से दे सकते हैं. प्रथम चरण की परीक्षा 27 नवम्बर को आयोजित की जायगी. प्रथम चरण परीक्षा के रिजल्ट में चयनित छात्रें को द्वितीय चरण (मुख्य परीक्षा) में भाग लेने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा ऑफलाइन लिया जाएगा, जिसका आयोजन जोन मुख्यालय पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, डाल्टेनगंज, रायपुर, भिलाई, उड़ीसा एवं वेस्ट बंगाल के विभिन्न शहरों में किया जाएगा.

    गोल संस्थान के गौरव कुमार सिंह ने कहा कि गोल टैलेंट सर्च परीक्षा छात्रों को एक कॉम्पीटीटीव प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है. जहां छात्र अपने मेरिट को हजारों छात्रों के बीच जांच कर उसे इम्प्रूव करने का प्रयास करते हैं. जिसके माध्यम से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होता है. इस परीक्षा के द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को जांचकर एवं अपने गलतियों को पहचान कर आने वाले प्रतियोगिता के लिए अपने गलतियों में सुधार लाकर सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्रों को लैपटॉप, किंडल, टैब एवं कई अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ गोल इन्स्टीट्यूट के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप, हॉस्टल की सुविधा एवं अन्य सारी सुविधाएं बिना किसी शुल्क लिए उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा के बाद आयोजित की जाने वाली सेमिनार छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ समुचित दिशा-निर्देश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस सेमिनार में गोल इन्स्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स छात्रें को महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन देते हैं.

    परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    फॉर्म ऑनलाईन www.gtse.in पर भरा जा सकता है.
    फार्म ऑफलाईनः गोल इन्स्टीट्यूट के किसी भी ऑफिस में उपलब्ध आवेदन शुल्क 200/- रूपये हैं
    Pre Exam: 27 नवम्बर (ऑनलाईन)-छात्र अपने सुविधानुसार मोबाईल एवं लैपटॉप से दे सकते हैं

    Main Exam: 11 दिसम्बर मुख्य परीक्षा (ऑफलाईन) जोन हेडक्वार्टर में
    पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, रांची, धनबाद, देवघर, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, भीलाई, रायपुर, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में

    परीक्षा में साइंस, मैथ्स एवं आईक्यू बेस्ड पूछे जाएंगे प्रश्न

    The post पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका appeared first on Live Cities.

  • सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, जानें बिहार के डिप्टी सीएम ने क्या कहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे है. वहां वह अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उसके साथ आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. साथ ही तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी ने 19 लाख में से 19 लोगों को भी जॉब नहीं दिया.

    दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व से हमारी मुलाकात हुई है. साथ ही सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन की सरकार ही असली सरकार है. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद कल दिल्ली आए. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी को छोड़ सभी दल एक हैं. बिहार ने देश को नया दिशा दिखने का काम किया है. ED-CBI पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियों को एक-एक कर बर्बाद किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं हैं. बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है.

    तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से लगाव है, तो अब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. हर जगह रोजगार पर चर्चा हो रही है, पर इस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्य में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही, क्या उन्होंने 19 नौकरियां भी दीं? इसी तरह देश में 2 करोड़ नौकरियां देने की बात करते थे, लेकिन 80 लाख नौकरियां ही देते थे. तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एक एडिटेड वीडियो चलाया गया, हमने उसका जवाब दिया. गिरिराज सिंह को पीएम मोदी से नौकरियों और विशेष पैकेज के बारे में पूछने का साहस करना चाहिए, जिसका उन्होंने राज्य को वादा किया था. बीजेपी झूठों की पार्टी है, मीडिया के सामने बैठे रहते हैं, क्या काम करते हैं?.

    बता दें कि दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने के साथ ही तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने दोनों प्रमुख वामपंथी नेताओं से देश और राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक परिस्थितियों पर सकारात्मक चर्चा की. तेजस्वी यादव ने येचुरी और राजा से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया है कि सीताराम येचुरी और डी राजा से मिलकर देश और राज्य की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर सकारात्मक चर्चा हुई. लोकतंत्र की जननी बिहार ने फिर देश को दिशा दिखाई है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए.

    The post सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, जानें बिहार के डिप्टी सीएम ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, CM नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जताया दुख

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार में मंत्री व हवेली खड़गपुर से विधायक रहे समाजवादी नेता शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. गुरुवार की शाम उनका निधन हो गया था. शमशेर जंग बहादुर सिंह का निधन नगर के पुरानी चौक स्थित आवास पर 89 साल की आयु में हुआ. शमशेर जंग बहादुर सिंह 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. पूर्व मंत्री के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त किया. नीतीश कुमार ने पूर्व मंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराने की घोषणा की थी.

    पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. उन्होंने हवेली खड़गपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद जनता पार्टी की सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया था. सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी. वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं मुख्यमंत्री ने स्व० शमशेर जंग बहादुर सिंह के पुत्र निरंजन सिंह से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना भी दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

    पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह के निधन पर उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दुख जताते हुए कहा कि वे जाने-माने समाजवादी नेता थे उनकी पैठ समाज में बहुत मजबूत थी. वे कई बार विधायक बने,समाज एवं क्षेत्र की सेवा की. उनके निधन से सामाजिक एवं राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति दें. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी शमशेर जंग बहादुर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से कामना की.

    बता दें कि समाजवादी नेता के रूप में प्रतिस्थापित शमशेर जंग बहादुर सिंह 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर की सरकार में श्रम विभाग के मंत्री थे. इससे पूर्व 1967 और 1969 में वे हवेली खड़गपुर से बिहार विधानसभा सदस्य चुने गए थे. सिंह ने खड़गपुर में एकमात्र अंगीकृत डिग्री कॉलेज हरि सिंह महाविद्यालय सहित नरेंद्र सिंह महाविद्यालय का स्थापना अपनी जमीन दान देकर की. वे लगभग 89 वर्ष के थे. अपने पीछे वह चार पुत्र तथा दो पुत्री, नाती पोता सहित भरा पूरा परिवार को छोड़कर ईश्वर के दिव्य चरणों मे चले गए. शमशेर जंग बहादुर सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी अत्यंत निकट थे और 1995 में समता पार्टी से हवेली खड़गपुर से चुनाव लड़े थे.

    The post पूर्व मंत्री शमशेर जंग बहादुर सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, CM नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी ने जताया दुख appeared first on Live Cities.

  • बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, इस हाईप्रोफाइल केस का किया था खुलासा

    लाइव सिटीज पटना: पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसआईटी के मेंबर को 15 अगस्त के अवसर पर ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया है. बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा. रूपेश हत्याकांड सुलझाने पर बिहार पुलिस के सात अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. दो एसपी, दो इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर को 15 अगस्त के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा. SP शैयली शब्लाराम धूरत, SP विनय तिवारी, इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, इंस्पेक्टर मो चांद परवेज और सब इंस्पेक्टर मो गुलाम मुस्तफा को ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया गया है.

    राजधानी पटना के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली एसआईटी के एसपी समेत 7 अफसर पुरस्कृत होंगे. दरअसल इस टीम के द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया था. हाईप्रोफाइल इस मामले को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. बता दें कि 12 जनवरी 2021 को पटना एयरपोर्ट से घर आने के दौरान अपराधियों ने घर के पास ही रूपेश सिंह को निशाना बनाया था. बाइक सवार ऋतुराज समेत अन्य अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान रूपेश सिंह की बॉडी से 6 गोलियां निकाली गई थी.

    पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऋतुराज ने बताया था कि रूपेश कुमार सिंह के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद रूपेश सिंह ने ऋतुराज को 29 नवंबर को बहुत पीटा था. इससे वह गुस्से में था. लिहाजा वह जान से मारने के प्लान में कई दिनों से काम कर रहा था. लगभग डेढ़ महीने से रूपेश कुमार सिंह को मारने की कोशिश कर रहा था और आखिकार रूपेश सिंह को मार दिया गया. बता दें कि इस बार कुल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को यह पदक प्रदान किया जाएगा. जिसमें सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एनआईए और अलग अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है.

    The post बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, इस हाईप्रोफाइल केस का किया था खुलासा appeared first on Live Cities.

  • भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली निकाली गई. बाइक तिरंगा रैली को कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिहटा के सिकंदरपुर स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था.

    आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हर कोई अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आ रहा है. ऐसे में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें एनडीआरएफ के तमाम कर्मी शामिल हुए. वहीं रैली में तमाम कर्मियों के हाथों में देश का तिरंगा झंडा था और भारत माता की जय के नारे के साथ पूरा इलाका गूंजता दिखा.

    बाइक रैली की शुरुआत एनडीआरएफ मुख्यालय से हुई. जवानों ने बिहटा चौक, डोमनिया पुल के बाद अन्य इलाकों में भी तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान जहां-जहां से भी तिरंगा रैली गुजरी लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं इस मौके पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

    The post भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली appeared first on Live Cities.