Category: #BiharNewsPost

  • राज्य में सांप्रदायिक दंगे,चुनावी,जातिगत और सामूहिक हिंसा के दौरान हुए संपत्ति नुकसान का राज्य सरकार द्वारा उचित मुआवजा देने के मामलें पर सुनवाई की

    चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ ने आफताब आलम की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव को अभ्यावेदन देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने मामलें को निष्पादित कर दिया।

    याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अलका वर्मा ने कोर्ट को बताया कि इस तरह की हिंसा में संपत्ति की नुकसान होने पर राज्य सरकार ने अधिकतम मुआवजा की राशि मात्र ढाई लाख रुपये रखी है।राज्य सरकार ने 10 सितम्बर, 2013 को एक प्रस्ताव पारित कर ये निर्णय लिया।

    अधिवक्ता वर्मा ने कोर्ट को बताया कि इस प्रकार की हिंसा में होने वाली संपत्ति की नुकसान की राशि काफी बड़ी होती हैं।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुआवजा की अधिकतम राशि ढाई लाख रुपये रखा जाना अपर्याप्त हैं।

    PatnaHighCourt
    #PatnaHighCourt

    उन्होंने कोर्ट को बताया कि नरीमन कमिटी के अनुशंसा के अनुसार इस तरह की हिंसा में संपत्ति के हुए नुकसान के आकलन के बाद उन्हें पूरी राशि दी जानी चाहिए।सुप्रीम कोर्ट ने इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश 2009 में ही दिया जा चुका है।

    इस तरह की दंगे,हिंसा और संपत्ति की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी होती हैं। अगर सरकार द्वारा संपत्ति की रक्षा नहीं हो पाती है, तो प्रभावित पक्षों को पूरी राशि मुआवजा के रूप देना चाहिए, न खानापूरी होनी चाहिये।

    The post राज्य में सांप्रदायिक दंगे,चुनावी,जातिगत और सामूहिक हिंसा के दौरान हुए संपत्ति नुकसान का राज्य सरकार द्वारा उचित मुआवजा देने के मामलें पर सुनवाई की appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • बेगूसराय में अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौती, कुछ घंटे के अंतराल में पांच लोगों को मारी गई गोली

    बेगूसराय में अपराधी बिल्कुल ही बेखौफ हो चुके हैं और बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । इसी कड़ी में आज एक ही बार में अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर 5 लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया, जिनका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है ।

    पहली घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना की है जहां पर अपराधियों ने तीन राहगीरों को गोली मार दी जिनमें से एक घायल किसी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी घटना तेघरा थाना क्षेत्र के आधार पुर के समीप की है जहां एनएच 28 पर अपराधियों ने दीपक कुमार एवं विकास कुमार को अलग-अलग जगहों पर गोली मार दी जिन का प्राथमिक उपचार तेघड़ा पीएचसी में कराने के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

    crimeinbegusari

    अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही बाइक सवार साइको किलर के द्वारा इन सभी घटनाओं को अंजाम दिया गया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, एवं सभी घायलों का विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है ।

    The post बेगूसराय में अपराधी दे रहे पुलिस को चुनौती, कुछ घंटे के अंतराल में पांच लोगों को मारी गई गोली appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • दामाद ने ही रॉड से मारकर परिवार के 2 लोगों की हत्या

    गया । एक ही परिवार के 2 लोगों की हत्या, 3 घायल । दामाद ने ही रॉड से मारकर घटना को दिया अंजाम । आरोपी दामाद प्रभु मांझी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

    2 बच्चा औऱ 1 महिला घायल । रामपुर थाना के खेल परिसर भुई टोली का मामला ।

    murder

    The post दामाद ने ही रॉड से मारकर परिवार के 2 लोगों की हत्या appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • बिहार के दानापुर से अपहरण कर दो लड़कियों को राजगीर ले जाकर दुष्कर्म, पुलिस ने मामले का किया खुलासा

    दानापुर से दुष्कर्म का एक ऐसा माला सामने आया है जिसमे दो लड़कियों को दानापुर के एक होटल में रखकर दो दिनों तक दुष्कर्म किया गया।

    इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म के माले में दो आरोपी के साथ दानापुर के एक होटल के मैनेजर और होटल के मालिक को गिरफ्तार करते हुए खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों में सुधीर उसका मित्र राकेश होटल का मैनेजर सतेंद्र और होटल मालिक गौरीशंकर सामिल है। इन लोगों ने दुष्कर्म की बात भी स्वीकार किया है।

    सिटी एसपी पटना पश्चिमी राजेश ने बताया की 9 सितंबर को दानापुर थाना क्षेत्र से दोनो लड़किया घर से भागी थी और राजगीर में एक सहेली के घर रही वहा एक रात रखने के बाद सहेली ने जाने को कहा तो दो लड़कियों ने घर जाने से मना किया तो राजगीर की अकेली ने एक लड़का जिसका नाम सुधीर था उसके साथ जाने को कहा और उसी लड़के ने दानापुर के गोला स्थित होटल लोटस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।

    दोनों लड़कियों को होटल के मेनेजर और मालिक की मदद से दो दिनों तक कमरे में बंद कर दुष्कर्म करता रहा दो दिन बाद लड़की वहा से भाग गई और फिर राजगीर जाने लगी उसी दौरान बख्तियारपुर के पास से दानापुर पुलिस ने बरामद कर लिया। यह बरामदगी लड़कियों के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज किया और जब सीसीटीवी को खंगाला तो परत दर परत खुलती चली गई और फिर इस मामले में दोनो लड़कियों के पुछतक के आधार पर होटल के मालिक गौरी शंकर और मैनेजर सतेन्द्र को गिरफ्तार किया और फिर सुधीर और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार किया है।

    इस मामले में दानापुर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में दानापुर थानाध्यक्ष कमेलेश्वर प्रसाद सिंह की टीम ने पूरे मामले में 4 आरोपी को पकड़ा है और दोनो लड़कियों का मेडिकल जांच भी कराया गया है ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके।

    The post बिहार के दानापुर से अपहरण कर दो लड़कियों को राजगीर ले जाकर दुष्कर्म, पुलिस ने मामले का किया खुलासा appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव पहुंचे जहानाबाद, राजस्व एवं भूमि सुधार को लेकर दिए निर्देश

    जहानाबाद । ब्रजेश मेहरोत्रा बुधवार को जहानाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ ही आमीनो के साथ बैठक की।

    ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि सात में से चार अंचल में सर्वे चल रहा है। जिसमें 240 गांव में से अक्टूबर से नवंबर तक खानापूरी करने का लक्षय दिया गया है। बाकी तीन अंचल में मार्च तक अंतिम प्रकाशन होगा।

    जहानाबाद में 150 मौजों में किस्तवार हो चुका है लेकिन खानापूरी 18 मौजों में ही हुई है. सिर्फ सात मौजों में एलपीएम वितरित किया जा सका है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने अगस्त माह में भूमि सर्वेक्षण की मासिक प्रगति की समीक्षा की थी।

    इस दौरान मासिक प्रगति को अंसतोषजनक पाते हुए अपर मुख्य सचिव ने जमुई और जहानाबाद के सभी सर्वेक्षण कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया था। इन दोनों जिलों में किस्तवार के बाद के कार्यों में जून के बाद कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं पाई गई थी।

    Secretary of Revenue and Land Reforms

    साथी ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि गांव घर के लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए विवाह कई सारे काम सीएसपी से करवाएगी ताकि लोगों को जिनके पास इंटरनेट और कंप्यूटर की सुविधा नहीं है उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े।

    The post राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव पहुंचे जहानाबाद, राजस्व एवं भूमि सुधार को लेकर दिए निर्देश appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • गोलाबारी से दहला राजधानी पटना, अज्ञात अपराधियो ने दो की हत्या की

    स्कूटी सवार दो युवक की गोली मारकर हत्या, अज्ञात अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम। एक युवक की एनएमसीएच में, वही दूसरे युवक की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत ।

    हत्या का कारण अबतक स्पष्ट नहीं, पुलिस पहुंची मौके पर, मामले की छानबीन में जुटी । मृतक की पहचान अगम कुआं के छोटी पहाड़ी निवासी सौरभ अभिनंदन उर्फ गोलू, वही दूसरे मृतक की पहचान आलमगंज के दादर मंडी निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई ।

    बाईपास थानाक्षेत्र के लोहा गोदाम शीतला माता मंदिर के पास देर रात हुई वारदात।

    The post गोलाबारी से दहला राजधानी पटना, अज्ञात अपराधियो ने दो की हत्या की appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश, बख्तियारपुर के बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर में है आयोजन

    बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में चल रहे भागवत कथा में शामिल होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुंचे। श्री व्यंकटेशवरनाथ बड़ी ठाकुरवाड़ी मंदिर में आयोजित भागवत ज्ञान कथा यज्ञ में मंगलवार को आचार्य श्री बनबारी लाल गौड़ जी महाराज ने मुख्यमंत्री को शाल भेंट किया।

    मुख्यमंत्री ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया।गंगा नदी के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि गंगा अवतरण की कथा सुनने से भी गंगा स्नान का फल मिलता है।

    सागर के पांच पीढ़ी के बाद उनके वंश में उत्पन्न हुए राजा भगीरथ ने गंगा को धरती पर लाए। इस दौरान भगवान कृष्ण के लीलाएं का वर्णन किया गया।मुख्यमंत्री आगमन पर पूरा प्रशासनिक तंत्र तैनात दिखा।

    The post भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे सीएम नीतीश, बख्तियारपुर के बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर में है आयोजन appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों सहित पर्स लड़की को लौटाया

    आजकल जहां लोगों में अविश्वास का माहौल है। लोग किसी पर भरोसा करने से डरते हैं। वहीं जहानाबाद में जीआरपी के एक सिपाही ने कुछ ऐसा किया है कि लोगों का भरोसा पुलिस पर बढ़ गया है।

    जहानाबाद से पटना जा रही एक महिला यात्री का रुपयों से भरा पर्स जहानाबाद प्लेटफार्म पर छूट गया। आरपीएफ के सिपाही रंजय कुमार को को रुपये से भरा पर्स मिला। यह पर्स यात्री भूलवश ट्रेन में ही छोड़ गई थी। आरपीएफ के जवान ने बताया कि साधना प्रिया नाम की लड़की जो कि खगड़िया की रहने वाली थी जहानाबाद से पटना जा रही थी ट्रेन चढ़ने की जल्दी में उसने अपने फर्ज को प्लेटफार्म पर ही छोड़ दिया।

    पर्स में 9 हजार रुपए थे। जाहिर है पैसा देखकर किसी का भी ईमान डोल सकता था। लेकिन रंजये ने ईमानदारी की मिसाल पेश की। जिसकी प्रशंसा दूसरे लोग भी कर रहे हैं।पर्स में जो नंबर उपलब्ध थे उसके आधार पर जीआरपी की टीम ने लड़की के परिजनों को फोन किया। जिसके बाद दूसरे स्टेशन से उतर कर पर्स की मालकिन साधन प्रिया वापस जहानाबाद लौटी।

    पर्स में आधार कार्ड और नकदी समेत कई जरूरी दस्तावेज थे. जिस लड़की को उसका खोया हुआ पर्स मिला वह भी खुश थी, उसने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया. साधना प्रिया अपना पर्स लेकर अपने गंतव्य पर चली गई। लेकिन रंजय की इमानदारी ने पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

    The post जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों सहित पर्स लड़की को लौटाया appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.

  • बेतिया में अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए

    बेतिया । नगर के संत जेवियर स्कूल में गुरुवार को आग लगने से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए।

    बच्चों के अचानक बेहोश होते देख पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसकी सूचना पदाधिकारियों व अभिभावकों को दी।

    The post बेतिया में अग्निशमन विभाग की ओर से आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान करीब 12 बच्चे बेहोश हो गए appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.