Category: Bilateral Series

  • ENG vs AUS: Ben Stokes दिखा रहे थे चालाकी, बाल-बाल बची जान, वायरल हुआ वीडियो


    Ben Stokes: टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) की शुरुआत में हफ्ते भर का समय बचा रह गया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 अक्टूबर को पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो कि बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ. इंग्लैंड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. हालांकि इंग्लैंड की पारी के दौरान इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(Ben Stokes) चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.

    बाल बाल बचे बेन स्टोक्स-

    बाल बाल बचे बेन स्टोक्स- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर जोस बटलर(Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स(Alex Hales) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने शानदार शुरुआत की. दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई की और महज 12 ओवर में 132 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. दोनों खिलाड़ियों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

    हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद खेल पूरी तरह से पलट गया. इंग्लैंड टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. खासकर टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी. वह महज 9 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. गौरतलब है इंग्लैंड की पारी के दौरान 1 गेंद पर स्टोक्स ने अजीबोगरीब शॉट लगाने की कोशिश की जो कि आगामी टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें चोटिल भी कर सकता था.

    चोटिल हो सकते थे स्टोक्स-

    चोटिल हो सकते थे स्टोक्स- इंग्लैंड पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनियल सेल(Daniel Sams) की एक गेंद पर बेन स्टोक्स रिवर्स स्वीप लगाकर रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि सैम्स की धीमी गति की गेंद को वह सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी.

    गेंद लगने के बाद स्टोक्स खुद को संभाल नहीं पाए और जमीन पर गिर गए. जिसके बाद मैदान पर मेडिकल स्टाफ को आकार उनकी जांच पड़ताल करनी पड़ी. एक समय ऐसा लग रहा था कि वह चोटिल हो गए हैं जो कि विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता था. लेकिन इंग्लैंड के दर्शक और टीम ने तब राहत की सांस ली जब खेल दोबारा शुरू हुआ और बेन स्टोक्स बिल्कुल फिट नजर आए.

    [rule_21]

  • पाक खिलाड़ी ने मारा शॉट, अंपायर के कूल्हे पर जा लगी गेंद, दर्द में कहराते अंपायर का वीडियो हुआ वायरल


    क्रिकेट फैंस को लगता है कि अंपायरिंग करना बहुत आसान है लेकिन मैदान से दूर यह जितना आसान दिखाई देता है उतना आसान होता नहीं है. मैच के दौरान खिलाड़ी खुद को सुरक्षित करने के लिए हेलमेट, पैड, हैंड ग्लव्स तमाम तरह के प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करता है ताकि वह घायल ना हो. लेकिन अंपायर के पास ऐसा कुछ भी नहीं होता है.

    पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच 7 मैचों की टी-20 सीरीज जा रही है. छठे मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की. लेकिन इस मुकाबले में अंपायर अलीम डार(Aleem Dar) के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    30 सितंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का छठा मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान की पारी के दौरान अंपायर अलीम डार लेग साइड पर अंपायरिंग के लिए खड़े थे. छठे ओवर में हैदर अली ने इंग्लैंड के गेंदबाज ग्लीसन के ऊपर में पुल शॉट खेला जहां अंपायर अलीम डार खड़े थे.

    उनका शॉट्स सीधा अंपायर अलीम डार की तरफ गया लेकिन वह चौकन्ने थे. गेंद अपनी ओर आते देख उन्होंने बचाव की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी गेंद सीधा अलीम डार के पैर से टकराई. लाइव मैच के दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. हालांकि उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई लेकिन उनके रिएक्शन को देखकर महसूस किया जा सकता है कि बॉल उनको काफी तेज से लगी होगी.

    पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए 6वें मुकाबले में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई. टॉस जीतकर कप्तान मोइन अली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए जिसमें कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया. इस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड की टीम ने आसानी से कर लिया.

    धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 14 ओवरों में इंग्लैंड की टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया. फिलिप साल्ट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 88 रन बना डाले. 3-3 से यह सीरीज बराबरी पर है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 2 अक्टूबर को गद्दा फी स्टेडियम में खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीरीज विजेता होगी.

    [rule_21]

  • IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों का मैदान पर दिखा दबदबा, दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड


    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन पर पवेलियन लौट गई. यह साउथ अफ्रीका का टी20 में 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर हैं.

    9 रन पर लौटी आधी टीम:

    9 रन पर लौटी आधी टीम: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम का की शुरुआत बेहद खराब रही. 1 रन के स्कोर पर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए वहीं प्रोटियाज टीम 9 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने पांच विकेट खो चुकी थी. भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इन 5 में से 2 विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

    गौरतलब है पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटने के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल 5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का टी20 क्रिकेट में यह सबसे कम स्कोर हैं.

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
    टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और आर अश्विन.

    टीम साउथ अफ्रीका –

    टीम साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), रिली रॉसौव, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

    [rule_21]