Category: BJP JDU

  • जदयू विधायकों की टूट पर बिहार में सियासी घमासान, जल्द ही JDU-RJD का गठबंधन टूट जाएगा, BJP का दावा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू-राजद और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में मणिपुर में जदयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद से बिहार में सियासी तूफान आया हुआ है. इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जनता सब देख रही है. वहीं जदयू के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही जदयू-राजद का गठबंधन टूट जाएगा.

    बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस सियासी घटनाक्रम को लेकर जदयू पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हुए, राज्य जेडीयू मुक्त हो गया है. उन्होंने कहा कि जदयू के सभी विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते थे. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि बहुत जल्द हम बिहार में जदयू-राजद गठबंधन को तोड़ देंगे और राज्य को जदयू मुक्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि होर्डिंग और पोस्टर लगाकर कोई भी पीएम नहीं बन सकता है.

    बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उनको लग रहा है कि हमलोगों का अस्तित्व खत्म करने पर लग गए हैं. अभी तो इनके दल (जेडीयू) से बहुत सारे लोग भागेंगे क्योंकि जो अपनी विश्वसनीयता बचा नहीं सके उस दल में लोगों को रहने का कैसे मानसिकता हो सकती है. विजय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने विश्वास खो दिया है इसलिए अभी और करामात होगा. बहुत लोग भागेंगे. राष्ट्रवाद के साथ चलेंगे. अभी घबराने की जरूरत नहीं है अभी तो प्रारंभ हुआ है. वहीं पीएम के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि जो अपने राज्य में विश्वास खो चुके हैं, अपने ही लोगों के विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं वो देश के विश्वास पर कितना खरा उतरेंगे यह समय बताएगा.

    मणिपुर के सियासी बवंडर मामले के लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साघते हुए कहा कि बीजेपी किसी दूसरे राज्य में पार्टी के विधायकों को तोड़ रही है. ये क्या स्वभाव है. सभी देख रहे हैं. यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. यह संवैधानिक काम है क्या, सभी बतावें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे स्थिति में देश की विपक्ष एक साथ जुटकर काम करती है तो परिणाण बेहतर देखने को मिलेगी. वहीं सुशील मोदी के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां 2024 के चुनाव को लेकर एक मंच पर आ रही हैं तो वह भ्रष्टाचार है. जितने दागी लोग बीजेपी में चले जाएं, वह साफ सुथरे धुले हो जाएंगे. बीजेपी चाहे जितना प्रयास कर लें, लेकिन जेडीयू 2023 में राष्ट्रीय पार्टी बनेगी. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ है, वह पूरी तरह से धन बल का प्रयोग है.

    The post जदयू विधायकों की टूट पर बिहार में सियासी घमासान, जल्द ही JDU-RJD का गठबंधन टूट जाएगा, BJP का दावा appeared first on Live Cities.

  • उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों पार्टियों की जुबानी जंग तेज होती रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को भ्रष्ट जन पार्टी बताया है. जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए जदयू को ‘जालसाज-दगाबाज-उचक्का’ पार्टी बताया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद हो जाता है. वहीं बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी करार दिया है.

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने बीजेपी से पूछा है कि बंगाल में मुकुल राय शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी थे. कर्नाटक में रेड्डी बंधुओं पर माइनिंग घोटाले का आरोप था. येदुरप्पा जी का भ्रष्टाचार जगजाहिर है, आपने CM बनाया. उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद. उपेन्द्र कुशवाहा आगे लिखते हैं कि महाराष्ट्र में नारायण राणे आदर्श घोटाले में लिप्त थे. असम में हेमंत बिस्वा शर्मा पर भाजपा ने ही PWD घोटाले के आरोप लगाए थे. भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद.

    भाजपा को भ्रष्ट जन पार्टी कहने जाने पर बीजेपी ने भी करारा पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी बताया है. साथ ही जेडीयू का मतलब भी समझाया है-जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजनैतिक शकुनी उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में भाजपा के बारे में जो कहा है थोड़ा जनता दल यूनाइटेड के बारे में भी जान लें. जदयू का मतलब -( जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी ) है. उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्रीय शकुनी,राजनैतिक गिरगिट और सियासी मंथराओ से भरी पार्टी का मतलब जनता दल यूनाइटेड है.

    बता दें कि बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    The post उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया appeared first on Live Cities.