Category: Bollywood

  • The Kashmir Files को बताया गया ‘प्रोपगंडा’ – अनुपम खेर का फूटा गुस्सा, कहा-‘ शर्मनाक’..


    डेस्क : बहुचर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की रिलीज पर खूब बवाल मचा था। कभी फिल्म को बैन करने की मांग उठी तो कभी कश्मीरी पंडितों की इस कहानी को ही काल्पनिक बता दिया गया था। देश भर में फिल्म को लेकर खूब प्रर्दशन हुए, लेकिन बाद में मामला ठंडा पड़ गया, लेकिन अब एक बार फिर इस फिल्म चर्चा में है।

    दरअसल, हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में जूरी के हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर सवाल भी उठा भी दिए। उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक ‘वल्गर प्रोपगैंडा’ कहा है।

    20 नवंबर से गोवा में चल रहे ‘इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ IIFI का समापन 28 नवंबर को किया गया। हालांकि इस समारोह का समापन में ही कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख कर सभी लोग हैरान रह गए।

    गोवा में इस फिल्म फेस्टिवल में इज़राइली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’को एक प्रोपेंगेंडा के तहत बनाया गया है। नादव लापिड ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने कहा, ‘हम सभी 15वीं फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी परेशान और हैरान थे, यह फिल्म हमें प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं लगी। यह बिल्कुल अश्लील और कमजोर कहानी थी। इतने बड़े प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए यह फिल्म बिल्कुल ही बेकार है।’

    इसके आगे नादव लापिड ने कहा कि ‘मैं इस मंच पर खड़े होकर अपनी भावनाओं को अच्छी तरह शेयर भी कर सकता हूं, मैं इसमें सहज हूं। ऐसे एक आलोचनात्मक टिप्पणी समझे और स्वीकार करें क्योंकि फिल्म समारोह इसीलिए आयोजित भी किए जाते हैं।’

    [rule_21]

  • 16 लाख में बिक रही Arijit Singh की Live Concert Ticket, लोग बोले, – भाई ये क्या है..


    डेस्क : बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपनी दमदार और दिल को छू लेने वाली मखमली आवाज से आज वो देश के सबसे बेहतरीन प्ले बैक सिंगर बन चुके हैं. यही वजह है कि उनकी एक झलक पाने, उन्हें लाइव सुनने के लिए उनके फैंस बेकरार हो उठते हैं. अब जल्द ही अरिजीत सिंह का लाइव कॉन्सर्ट पुने में होने जा रहा है जिसे लेकर वो काफी चर्चा में हैं. चर्चा में होने का एक अन्य कारण इस लाइव कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत भी है जो 16 लाख तक बताई जा रही है.

    टिकट के दाम सुनकर उड़े लोगों के होश

    टिकट के दाम सुनकर उड़े लोगों के होश

    सिंगर अरिजीत सिंह के इस लाइव कॉन्सर्ट के टिकट की कीमतों के बारे में जो भी कोई सुन रहा है वो हैरान रह जाता है. दरअसल, खबर यह है कि लाइव शो के प्रीमियम लाउंज की कीमत 16 लाख तक है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बातें भी हो रही हैं. कुछ इसे लेकर मजाक भी उड़ा रहे हैं तो कुछ इतनी महंगी टिकट होने के कारण इस शो से दूरी बनाने की भी बात कह रहे हैं.

    27 जनवरी को अरिजीत सिंह का ये लाइव कंसर्ट महाराष्ट्र के पुणे में होने वाला है जहाँ टिकटों की कीमत 999 से लेकर 16 लाख तक हैं।

    [rule_21]

  • आलिया ने बेटी का नाम रखा Raha, जानें क्या है इसका अर्थ


    Desk : लंबे समय से जिस पल का इंतजार हो रहा था वो आ गया। आलिया भट्ट की बेबी गर्ल का नाम अब दुनिया को पता चल गया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी पहली संतान, अपनी नन्हीं परी का नाम चुन के बेहद ख़ास रखा है। अपनी बिटिया नाम जाहिर करते हुए आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है। आलिया ने लिखा कि, उनकी बच्ची के लिए यह प्यारा सा नाम किसी और ने नहीं बल्कि उसकी दादी यानी नीतू कपूर ने रखा है। तो आइए आपको बताएं पूरी खबर।

    शेयर की प्यारी सी तस्वीर :

    शेयर की प्यारी सी तस्वीर : आलिया ने एक धुधंली सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके और रणबीर की गोद में उनकी नन्हीं पारी नज़र आ रही है। रणबीर की गोद में उसकी शक्ल नज़र नहीं आ रही है। हालाँकि रणबीर उसके सर पर रणबीर हाथ फेरते नज़र आ रहे हैं। आलिया ने इस तस्वीर के साथ ही बेटी के नाम की भी जानकारी दी है।

    बस अभी-अभी शुरू हुई उनकी लाइफ :

    बस अभी-अभी शुरू हुई उनकी लाइफ : इसी के साथ आलिया ने लिखा है, ‘थैंक यू राहा, हमारी फैमिली में जिंदगी भरने के लिए। ऐसा लग रहा है जैसे हमारी लाइफ बस अभी-अभी शुरू हुई हो।’

    कमेंट में बरसा प्यार :

    कमेंट में बरसा प्यार : आलिया द्वारा पोस्ट जारी करने के बाद उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने खूब जमकर प्यार बरसाया है। इसी साल 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर की शादी हुई थी। शादी के करीब 2 महीने बाद आलिया ने मां बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके बाद 7 नवंबर को आलिया ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद से फैन्स जानना चाह रहे थे कि आलिया और रणबीर अपनी बेटी का नाम आखिर क्या रखेंगे।

    [rule_21]

  • स्टेज पर फ़ुट-फूट कर रोने लगे रणवीर सिंह- मुश्किल दिनों को याद करके बयां किए दर्द


    बॉलीवुड के सबसे अतरंगी स्टार रणवीर सिंह हमेशा ही अपनी हरकतों या कारनामों से चर्चा में बने रहते हैं। इस समय रणवीर दुबई में हैं। अभी Filmfare Middle East Achievers Night इवेंट में शिरकत करने रणवीर दुबई पहुंचे हैं। इसी बीच रणवीर का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रणवीर स्टेज पर खड़े हैं और इमोशनल नजर आ रहे हैं।

    रणवीर को अब हस्ता मुस्कुराता और मस्ती करते हुए देखने की आदत सी सबको ही हो गई है। इसीलिए जब रणवीर हल्का भी इमोशनल होते हैं तो फैंस भी सोच में पड़ जाते हैं। दरअसल, Filmfare इवेंट में जब रणवीर स्टेज पर गए तो वहां उनके पेरेंट्स भी मौजूद हैं। जहां अवार्ड रिसिव करते समय रणवीर अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं।

    रणवीर ने कहा “आपको याद है पापा 12 साल पहले मैं कोशिश कर रहा था। मैं पोर्टफोलियो बनाना चाह रहा था। पोर्टफोलियो का कोटेशन आया 50 हजार रुपये। मैंने कहा पापा ये तो महंगा है। पापा तब आपने कहा कि फिक्र मत कर तेरा पापा बैठा है यहां। रणवीर ने ये भी कहा कि मम्मी आपको याद है ना कि छोटे वाले घर में मै कितना बुरा ऑडिशन देता था।”

    बताते चलें अवॉर्ड नाइट में रणवीर अपनी सक्सेस और फैंस का प्यार देख कर इतना ज्यादा एक्साइटेड हुए कि चेयर पर खड़े होकर खुशी से झूमते नजर आए। जिसके बाद चेयर से उतरकर उन्होंने अपने पेरेंट्स, हेमा मालिनी और गोविंदा के पैर भी छुए। रणवीर का ये अंदाज बताता है आज वो जहां भी हैं निश्चित रूप से डिजर्व करते हैं।

    [rule_21]

  • एक बार फिर चला SidNaaz का जादू, शहनाज ने किया कुछ ऐसा खुश हो गए फैंस


    एक्ट्रेस शहनाज गिल की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं है। बिग बॉस से फेमस हुए सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के जोड़े को फैंस ने सिडनाज नाम दिया था जिसे आज भी लोग उतना ही प्यार देते हैं। सिद्धार्थ के अचानक चले जाने के बाद भले ही आज दोनों साथ नहीं दिखते पर फैंस और शहनाज के दिल में सिद्धार्थ आज भी समाय हुए हैं। इस बात का सबूत खुद शहनाज ने ऐसे दिया है।

    हाल ही में शहनाज गिल को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। अपने शहनाज ने दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को समर्पित कर दिया। साथ ही उन्होंने मंच पर सिद्धार्थ को याद कर कहा कि वो सिद्धार्थ ही थे जिनकी वजह से वो आज यहां तक पहुंची हैं।

    शहनाज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शहनाज़ अवॉर्ड रिसीव करते हुए दिख रही हैन फिर वो कहती हैं ये अवार्ड उनका है क्योंकि ये उनकी कड़ी मेहनत की वजह से मिला है। फिर वो इसे सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट करती हैं।

    शहनाज ने मंच से किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद : दुबई में आयोजित फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट ते दौरान, शहनाज़ ने अपना अवार्ड लेते हुए कहा, “मैं इसे अपने परिवार, अपने दोस्तों और मेरी टीम को बिलकुल भी नहीं समर्पित करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है। तू मेरा है और मेरा ही रहेगा, ठीक है?”

    इसके बाद शहनाज ने कहा, “एक चीज और। मैं एक बंदे को धन्यवाद बोलना चाहती हूं। धन्यवाद मेरे जीवन में आने के लिए। इतना मेरे पे इंवेस्ट करने के लिए की आज मैं यहां पे पहुंची हूं..सिद्धार्थ शुक्ला यह आपके लिए है।” बता दें ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ और शहनाज़, एक-दूसरे से मिले और एक दूजे के करीब आ गए। हालांकि कभी भी आधिकारिक तौर पर उनके रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया गया। सिद्धार्थ ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 जीता। 2 सितंबर, 2021 को कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया।

    [rule_21]

  • महज 16 साल की कच्ची उम्र में ललित मोदी तक इश्क! फिर भी क्यों कुंवारी रह गई Sushmita Sen?


    Sushmita Sen : बॉलीवुड अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। एक समय था जब वह 15 साल छोटे रोहमन शॉल्व (Sushmita Sen Rohman Shawl), जो कि पेशे से मॉडल हैं, को डेट कर रही थीं। वहीं कुछ महीने पहले ही ये खबर आई थी कि एक्ट्रेस भारतीय बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं।

    दोनों के साथ की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं थी। हालांकि सिर्फ ललित मोदी ही नहीं बल्कि सुष्मिता सेन की जिंदगी में (Sushmita Sen Love Life) भी कई लोगों ने दस्तक दी। जिनके साथ उनके अफेयर के चर्चों ने भी खूब सुर्खियां बटोंरी। लेकिन आज तक उनका कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका। यही वजह है कि पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आज भी कुंवारी हैं। ये एक्ट्रेस आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उन सभी हस्तियों से रूबरू कराएंगे, जिनके साथ सुष्मिता सेन ने इश्क़ फरमाया हैं।

    एक समय था जब B-Town में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और डायरेक्टर विक्रम भट्ट (Sushmita Sen Vikram Bhatt) के बीच अफेयर की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। यह वो समय था जब सुष्मिता सेन ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच अफेयर की खबरें आनी भी शुरू हो गईं थी। हालांकि बाद में इस एक्ट्रेस ने विक्रम भट्ट से दूरी बना ली थी, क्योंकि विक्रम भट्ट पहले से ही शादीशुदा थे।

    कहा यह भी जाता है कि सुष्मिता सेन का दिल क्रिकेटर वसीम अकरम (Sushmita Sen Wasim Akram) के लिए भी धड़क चुका है। दोनों के अफेयर ने साल 2013 के दौरान काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। लेकिन कुछ समय बाद ही इस रिश्ते पर पूर्ण विराम भी लग गया।

    इसके बाद सुष्मिता सेन का नाम बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा से भी जुड़ा दोनों ने एक दूसरे को 3 साल तक डेट भी किया था लेकिन दोनों के बीच काफी विवादों के बाद ये रिश्ता मंजिल तक नही पहुँच सका था।

    इसके बाद सुष्मिता सेन की जिंदगी में रोहमन शॉल (Sushmita Sen Rohman Shawl) की दस्तक हुई। रोहमन शॉल पेशे से एक मॉडल है, जो कि एक्ट्रेस से 15 साल छोटे हैं। साल 2018 में ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। जिसके बाद अक्सर ये अपनी रोमांटिक तस्वीरों से लाइमलाइट में बने ही रहते थे लेकिन सुष्मिता सेन ने अचानक साल 2021 में रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर लिया।

    [rule_21]

  • आलिया की बेटी के नाम का खुलासा, New Mommy ने साझा किया पोस्ट


    हाल ही में पेरेंट्स बने बॉलीवुड कपल, Alia Bhatt और Ranbir Kapoor लगातार सुर्खियों में हैं। आलिया ने 6 नवम्बर को नन्ही परी को जन्म दिया था। मां बनने के बाद आलिया को कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है। साथ ही सोशल मीडिया पर आलिया की बेटी की एक झलक के लिए फैंस बेताब हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक आलिया और रणबीर ने बेटी की कोई तस्वीर फैंस को नहीं दिखाई है, लेकिन बच्ची के नाम को लेकर एक जानकारी जरूर सामने आई है।

    शॉर्टलिस्ट किया गया बेबी गर्ल का नाम

    शॉर्टलिस्ट किया गया बेबी गर्ल का नाम
    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलिया और रणबीर की बेटी का नाम क्या होगा इसका खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आलिया और रणबीर ने अपनी बेबी गर्ल का नाम शॉर्टलिस्ट कर लिया है। कपल ने अपनी New Born Princess के नाम का कनेक्शन उसके दादा ऋषि कपूर से होगा।

    ऋषि कपूर से जुड़ा होगा नाम

    ऋषि कपूर से जुड़ा होगा नाम
    इस कपल ने अपनी बेटी का नाम दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के नाम से जोड़कर रखने का निर्णय लिया है। इस बार की जानकारी कपल के एक करीबी सूत्र ने दी। हालांकि आलिया और रणबीर के इस फैसले से नीतू कपूर भावुक हो गईं थीं। पर कपल की बेटी का नाम क्या होगा इसकी जानकारी अभी सामने महज आई है। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द रणबीर आलिया दुनिया के सामने अपनी राजकुमारी के नाम घोषणा कर सकते हैं।

    आलिया ने साझा किया पहला पोस्ट

    आलिया ने साझा किया पहला पोस्ट
    आलिया भट्ट ने अपनी डिलीवरी के बाद इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट साझा किया है। हालांकि उन्होंने अपनी तस्वीर तो नहीं शेयर की पर उनके हाथ में एक बड़ा सा कप नजर आया था। इस कप पर ‘मामा’ लिखा हुआ था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए बॉलीवुड की New Mommy ने लिखा, ‘यह मैं हूं’। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाला इमोजी पोस्ट किया था।

    [rule_21]

  • Aamir Khan फिल्म एक्टिंग से लिया ब्रेक – अब करेंगे ये काम..


    डेस्क : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक लंबे वक्त से ऑनस्क्रीन दिखाई नहीं दे रहे हैं. करीब 4 साल के इंतजार के बाद उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई थी. उनकी यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो गई थी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद फिल्मी दुनिया में ऐसी खबरें थीं कि आमिर (Aamir Khan Movies) अब स्पैनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ का रीमेक भी बनाने जा रहे हैं. वहीं अब सामने आया है कि इस एक्टर ने अपने हाथ प्रोजेक्ट से वापस खींच लिए हैं. आमिर खान (Aamir Khan New Movie) अब ‘चैंपियंस’ के रीमेक में अभिनय करते हुए दिखाई नहीं देंगे.

    अभिनय से लेंगे ब्रेक

    अभिनय से लेंगे ब्रेक

    आमिर खान (Aamir Khan) अब चैंपियंस फिल्म के रीमेक में एक्टिंग नहीं करेंगे, अभिनेता ने खुद यह साफ किया है, उनका कहना है कि वह चैंपियंस के रीमेक को सिर्फ प्रोड्यूस ही करेंगे. आमिर (Aamir Khan) ने बताया- ‘जब मैं एक अभिनय कर रहा होता हूं तो फिल्म में इस कदर खो जाता हूं कि मेरी जिंदगी में और कुछ होता ही नहीं है. लाल सिंह चड्ढा के बाद मैं चैंपियंस का रीमेक शिद्दत से करना चाहता था. यह कमाल की स्क्रिप्ट है, यह सुंदर कहानी है. यह दिल को छू लेने वाली और बेहद प्यारी फिल्म है.’

    अब परिवार को देंगे समय

    आमिर खान (Aamir Khan) अभिनय से ब्रेक को लेकर कहते हैं- ‘लेकिन मुझे लगता है मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं, अपने परिवार के साथ ही रहना चाहता हूं. अभी में अपनी मां और अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं 35 सालों से काम कर रहा हूं, अब तक मैंने सिर्फ काम ही किया है, मुझे लगता है कि मेरे करीबी लोगों के लिए यह ठीक नहीं रहा है. यह मेरे लिए भी कई तरह से ठीक नहीं रहा है, मैं इस समय को अलग तरीके से लाइफ का एक्सपीरियंस करने के लिए योजनाए बना रहा हूं.’

    [rule_21]

  • इस बीमारी से पीड़ित हो गए थे Varun Dhawan, सारा काम करना पड़ा था बंद


    डेस्क: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर जनता को बेहद पसंद आया है। जनता को उम्मीद है कि फिल्म में ढेर सारा वीएफएक्स देखने को मिलेगा जिससे फिल्म का मजा दोगुना होने वाला है। इस फिल्म की कहानी हॉरर और कॉमेडी दोनों साथ में है। इस समय फिल्म की कास्ट यानी वरुण धवन इसके प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं और जगह जगह प्रमोशनल इवेंट्स में जा रहे हैं। हालांकि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका ये कठिन समय कैसे बीता था।

    इस बीमारी से ग्रस्त थे वरुण धवन

    इस बीमारी से ग्रस्त थे वरुण धवन : एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने बताया कि वो वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित थे। इसका पता चलने के बाद, उन्होंने काम तक करना बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नही था कि उनके साथ हुआ क्या! इतना ही नहीं वो बोले कि कोविड -19 महामारी के बाद लोग, उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए हैं। वरुण ने याद किया कि उन्होंने खुद को फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के लिए ऐसे तैयार किया था जैसे कि कोई नेता चुनाव के लिए मेहनत करता है।

    चूहे की दौड़ में लौटे लोग

    चूहे की दौड़ में लौटे लोग : मीडिया से बातचीत करते हुए वरुण ने कोरोना के बारे में भी अपना मत रखा। उन्होंने कहा ‘महामारी के बाद जिस मिनट हमने दरवाजे खोले, क्या आपको नहीं लगता कि हम उसी चूहे की दौड़ में वापस चले गए? यहां कितने लोग कह सकते हैं कि वह अब बदल गए हैं? मैं लोगों की हालत देखकर और अधिक मेहनत कर रहा था।’

    मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित था

    मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित था : वरुण धवन ने बताया- ‘हाल ही में मैंने ये सब बंद कर दिया। मुझे नहीं पता था कि मेरे साथ क्या हुआ था। मैं वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन से पीड़ित हो गया था जिसमें मूल रूप से आपका संतुलन खराब हो जाता है। लेकिन मैंने खुद को इतनी मेहनत से आगे की तरफ धक्का दिया। हम बस दौड़ रहे थे, कोई हमसे कुछ नहीं पूछ रहा था। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि एक बड़ा उद्देश्य है जिसके लिए हम सब यहां हैं। मैं खुद को खोजने की कोशिश कर रहा हूं और उम्मीद है कि लोग मुझे अपना पाएंगे।’

    इन फिल्मों में आएंगे नजर

    इन फिल्मों में आएंगे नजर : अब वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन कार्यों में लगे हुए हैं। उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म का ज्यादातर हिस्सा अरुणाचल प्रदेश में शूट हुआ है। इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट कृति सैनन को कास्ट किया गया है। इसके अलावा वरुण धवन एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ निर्देशक नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ में भी नजर आएंगे।

    ‘जुग जुग जीयो’ में कियारा संग आए थे नजर

    ‘जुग जुग जीयो’ में कियारा संग आए थे नजर : अभी हाल ही में वरुण धवन की ‘जुग जुग जीयो’ रिलीज हुक थी। ये पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म थी और इसे फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा बनाया गया था। फिल्म में वरुण धवन के अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली नजर आए थे।

    [rule_21]

  • बिना शादी के बच्चा होगी तो मुझे कोई एतराज नहीं – अपनी नातिन को लेकर बोली Jaya Bachchan…


    Jaya Bachchan : वेटर्न एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) अकसर अपने गरम मिजाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस को अकसर पैपाराजी को उनकी तस्वीरें लेने पर लताड़ लगाते हुए भी देखा जाता रहा है. अब जया बच्चन ने नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही है. फिल्म ‘शोले’ फेम एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने नातिन नव्या के किड्स और फैमिली पोडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में ये बातें कही हैं. जया बच्चन ने नातिन नव्या को लेकर कहा है कि उन्हें नव्या नवेली नंदा के ‘बिना शादी के बच्चा’ होने से कोई भी समस्या नहीं है.

    बिना विवाह बच्चा हो मुझे कोई एतराज नही :

    बिना विवाह बच्चा हो मुझे कोई एतराज नही : नातिन नव्या नवेली के पोडकास्ट में नातिन नव्या से बात करते हुए जया ने कहा, ‘हम अपने समय में कोई एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके, फिजिकल अट्रैक्शन बेहद जरूरी है, प्यार, ताजी हवा और एडजस्टमेंट से जिंदगी लंबी नहीं चल सकती है, मुझे कोई एतराज नहीं है अगर नव्या ‘बिना शादी के बच्चा’ हो’.

    एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन ने पोडकास्ट में आगे कहा, ‘लोगों को मेरे आने से आपत्ति होगी, लेकिन शारीरिक आकर्षण और अनुकूलता भी बेहद जरूरी है, हम अपने समय में जो नहीं कर पाए, वो आज की पीढ़ी हक से करती है और उन्हें क्यों नहीं करना चाहिए? क्योंकि यह भी लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते के लिए जिम्मेदार ही होता है, अगर कोई फिजिकल रिलेशनशिप नहीं है तो यह रिश्ता बड़े लंबे समय तक चलने वाला नहीं है’.

    [rule_21]