Category: Bollywood

  • मेरी जिंदगी खत्म हो गई…Katrina Kaif ने क्यों कही ये बड़ी बात?


    डेस्क : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही अपनी अगली ‘फोन भूत’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। साथ ही वो अपने पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लेकर भी सुर्खियों में बनी ही रहती है, लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ जो किउनको ऐसा बोलना पड़ा।

    बॉलीवुड की क्यूट और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जल्द ही गुरम्मत सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फोन भूत’ (Phone Bhoot) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में कैट अभिनेता ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और सिद्धार्थ चतुर्वेदी (Siddharth Chaturvedi) के साथ नजर आने वाली हैं।

    इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको खूब पसंद भी किया जा रहा है। तीनों स्टार्स की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म अगले महीने की 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज के समय में कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी और टॉप अदाकारा में से एक हैं। पिछले साल उन्होंने बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली, लेकिन कैटरीना को इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए काफी कुछ करना भी पड़ा।

    अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष पर भी बात की थी। उन्होंने बताया कि हिंदी न बोल पाने के कारण और एक्टिंग को लेकर उनको इंडस्ट्री में क्या कुछ न झेलना पड़ा था। साथ ही उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब वो बेहद निराश तक हो चुकी थीं। साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया इन्हीं पेरशानियों की वजह से उनके हाथ से फिल्में जाने लगी थीं।

    अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस एक्ट्रेस ने बताया कि ‘जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘साया ‘में उन्हें एक शॉट के बाद ही निकाल दिया गया था’। कैटरीना कैफ ने आगे बताया कि ‘वो समय उनके साथ ऐसा था कि वो काफी टूट गईं थीं। उन्हें लगने लगा था कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी। उस समय उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा था’।

    [rule_21]

  • दिवाली पर सस्ता हुआ सरसों का तेल – नया MRP जान खुशी से झूम उठेंगे आप


    न्यूज डेस्क : दिवाली के मौके पर खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं, त्योहार में इस्तेमाल होने वाला हर सामान काफी महंगा हो रहा है। पूर्व में जारी उतार-चढ़ाव, उत्तर प्रदेश में सरसों का तेल 148 रूपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वर्तमान में सरसों के तेल की कीमत 150 रुपये प्रति लीटर चल रही है।

    अभी दिवाली पर सरसों के तेल की कीमत सामान्य है। हालांकि बाजार के जानकारों का कहना है कि दिवाली के बाद तेल के दाम आसमान पर पहुंच सकते हैं। ऐसे में आपके लिए तेल खरीदने का यह बेहतर मौका है।

    देश भर में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें लंबे समय से स्थिर हैं, लेकिन इसके बावजूद घरेलू सामानों की कीमतें बढ़ रही हैं। इससे आम लोगों की जेब पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। विभिन्न राज्यों के बाजारों में सरसों तेल की कीमत भी सातवें आसमान पर है। जबकि यूपी में उलटफेर के बाद फिलहाल स्थिरता देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश में सरसों तेल की कीमत अन्य राज्यों की तुलना में कम है। आज यानी 22 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल की कीमत 150 रुपये है।

    यूपी के वायदा बाजार में आज लगातार 12वें दिन कानपुर में सरसों तेल का उच्चतम भाव 22 अक्टूबर को 180 रुपये प्रति लीटर पर खुला। वहीं बीते 10 अक्टूबर को शाहजहांपुर स्थिति सरसों तेल की अधिकतम कीमत 151 रुपए रही। इससे पहले 9 अक्टूबर को सरसों के तेल की सबसे ज्यादा कीमत मुजफ्फरनगर में 147 रुपये और कानपुर में 8 अक्टूबर को 180 रुपये प्रति लीटर थी।

    [rule_21]

  • वो मुझसे सिर्फ प्यार करना चाहती थी… Sukesh Chandrashekhar ने जेल से बताया अपने दिल का दर्द


    डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी जमानत अर्जी पर अंतिम दलील के लिए कोर्ट में पेश हुईं थी, जबकि अभिनेत्री ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए पूरा जोर डाला, ED ने जमानत याचिका के जवाब में चौंकाने वाले राज खोले हैं।

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने कहा कि अभिनेत्री भारत छोड़ना चाहती थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि उसका नाम लुकआउट सर्कुलर में शामिल था। अदालत को आगे बताया गया कि जैकलीन ने जांच के दौरान ही अपने मोबाइल फोन से डेटा को हटाकर और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करके अपनी परेशानी खड़ी कर दी।

    इस बीच, जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने सभी को खारिज करते हुए कहा कि वह हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करते है। उन्होंने कहा की “उसने अपनी पूरी क्षमता से सारी जानकारी ईडी को ही सौंप दी है। सितंबर में वापस, जैकलिन के मामले में अपनी कथित भूमिका के लिए दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने दूसरी बार पेश हुई थी। पिंकी ईरानी के साथ भी उससे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई, जिसने कथित तौर पर उसी महीने अभिनेता को चंद्रशेखर से मिलवाया था।

    सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में बताया है कि 200 करोड़ रुपये के घोटाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का कोई रोल नहीं है. उसने लेटर में बताया की जितने भी गिफ्ट्स जैकलीन को भेजे थे वो सब रिलेशनशिप में होने के नाते ही भेजे थे। उसने बताया की वह जैकलीन के परिवार को बहुत अच्छे से जानता था। फिलहाल जैकलीन की जमानत 10 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है।

    [rule_21]

  • जब Malaika Arora ने चलती ट्रेन की थी ऐसी हरकत, की बहने लग गया था खून


    डेस्क : बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस Malaika Arora आज अपना 50वां बर्थडे मना रही हैं। एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री में बहुत लंबा सफर तय किया है। आज Malaika Arora फिल्मों में खास नजर नहीं आतीं और अपनी पर्सनल लाइफ व फिटनेस को लेकर सु्र्खियों में रहती हैं, एक वक्त ऐसा था जब एक्ट्रेस फुल डेडिकेशन के साथ हर परफॉर्मेंस में जान डाल देती थीं।

    Malaika Arora ने साल 1998 की फिल्म ‘दिल से’ गाने पर बहुत ही जोरदार डांस किया था जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गई थीं। मलाइका अरोड़ा ने इस सॉन्ग में अपनी पूरी जान झोंक दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ट्रेन खूब जोर से चल रही थी और वह कई बार लड़खड़ा कर गिरी थीं। वह हवा के दबाव की वजह से राइट लेफ्ट छूलती रहती थीं।

    काम की बात की जाए तो Malaika Arora आज 50 की उम्र की हैं और वह सुपर फिट हैं। वह जिम, योग और अन्य तरीकों से इस उम्र के पड़ाव में भी जबरदस्त फिट हैं। मलाइका अरोड़ा पिछले काफी वक्त से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, वह उनके साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों सोशल मीडिया पर रोजाना साथ में तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं, जिससे वह खूब सुर्खियां बटोरती हैं।

    [rule_21]

  • भारत छोड़ के भागने की फिराक में थी Jacqueline Fernandez, मगर नहीं हो सकीं कामयाब..


    डेस्क : जैकलिन फर्नांडीस इन दिनों मनी लॉन्ड्री को लेकर काफी चर्चा में है। अभिनेत्री की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। जैकलिन फर्नांडीस पर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्री का आरोप है। इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर के सह आरोपी जैकलिन फर्नांडीस है। जैकलीन की नियमित जमानत पर दायर ईडी के विरोध पत्र में बड़ा खुलासा हुआ है। इस पत्र से पता चला है कि जैकलीन ने जांच के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ की थी और मोबाइल से डेटा डिलीट कर दिया था।

    उसने जांच के दौरान ही देश से भागने की भी कोशिश की थी। लेकिन, एलओसी जारी होने के कारण यह सफल नहीं हो पाई। ईडी का कहना है कि जैकलिन फर्नांडीस ने जांच के दौरान कभी भी एडी का सहयोग नहीं किया। इसके अलावा अभिनेत्री पर सबूत के साथ छेड़छाड़ करने के भी आरोप हैं। पूछताछ के दौरान जैकलिन का बर्ताव सही नहीं बताया गया। ऐसे में सबूतों और गवाहों को जैकलिन नुकसान कर सकती है। इन्ही दलीलों के साथ ईडी ने पटियाला कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया और जैकलीन को जमानत दिए जाने का विरोध किया है।

    इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी। कोर्ट ने तब तक जैकलीन को मिली अंतरिम जमानत को बरकरार रखा. जैकलीन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की चल रही जांच में सह-आरोपी हैं। उनकी नियमित जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इससे पहले वह 26 सितंबर को कोर्ट में पेश हुई थी।

    [rule_21]

  • जब पहली बार विक्की कौशल को देखा तब ऐसा था कैटरीना कैफ का रिएक्शन- जानें करीब से


    बॉलीवुड के चहेते कपल में से एक कटरीना कैफ और विकी कौशल हैं। उनकी शादी को दिसंबर में एक साल पूरा हो जाएगा और उनकी लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग रही। लोगों से दोनों ने अपना अफेयर छिपाने की कोशिश की लेकिन सबको खबर हो ही गई। साथ में कटरीना और विकी ने कोई फिल्म नहीं की थी। करण जौहर के शो कॉफी विद करण में एक मजाक के बाद जब उनकी शादी की खबर आई तब किसी को यकीन नहीं हुआ। कटरीना ने अब एक इंटरव्यू में बताया कि पहली बार विकी कौशल को देखने के बाद उनका रिऐक्शन क्या था।

    शादी के बाद अक्सर लोगों को विकी कौशल और कटरीना कैफ कपल गोल देते हैं। कॉफी विद करण में करण जौहर के एक सवाल के जवाब पर कटरीना ने कहा था कि उनकी जोड़ी विकी कौशल के साथ अच्छी लगेगी। इस सीजन में विकी बता चुके हैं कि उनके लिए ये शॉकिंग था, क्योंकि उन्हें लगता भी नहीं था कि उन्हें कटरीना जानती होंगी। कटरीना कैफ ने अब इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि आनंद एल राय मनमर्जियां का प्रोमो मुझे दिखा रहे थे और मेरा रिऐक्शन था, ये लड़का कौन है? मुझे उस वक्त लगा था कि वाह, कितना इफर्टलेस और टैलेंटेड है यह।

    विकी कौशल मनमर्जियां से पहले आलिया भट्ट के साथ राजी फिल्म में काम कर चुके थे। लस्ट स्टोरीज में भी वह थे। फिल्म मसान से उन्होंने ऐक्टिंग डेब्यू किया था। उनके साथ मूवी में श्वेता त्रिपाठी थीं।अब तक कटरीना और विकी की साथ में कोई फिल्म नहीं आई है। इस जोड़ी को रील लाइफ में भी दर्शकों को देखने का इंतजार है।

    [rule_21]

  • इस दिन रिलीज होगी कश्मीर फाइल्स-2, Vivek Agnihotri ने बताया अब क्या होगा खास


    बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। तकरीबन 15 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने सिर्फ सिनेमाघरों से 340 करोड़ रुपये कमा लिए थे। कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी सुनाती इस फिल्म ने सभी को हिलाकर रख दिया। फिल्म के बाद से ही यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि फिल्म का दूसरा पार्ट कब आएगा?

    कश्मीरी पंडितों पर आज भी हो रहे अत्याचार का एक वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि घाटी में कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन खुद को हिंदुओं का ठेकेदार बताने वाली सरकार सो गई है। उसे लगातार हत्याओं, अत्याचार से कोई फर्क नहीं पड़ता। हालात बहुत खराब हैं और कश्मीरी पंडित 90 के दशक वाले संकट से गुजर रहे हैं।

    श्रेयांश त्रिपाठी ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए विवेक अग्निहोत्री को टैग कर दिया और पूछा कि इस पर विवेक अग्निहोत्री एक कश्मीर फाइल्स बना सकेंगे क्या? विवेक अग्निहोत्री ने इसके बाद ट्वीट का जो जवाब दिया, वो जवाब करोड़ों यूजर्स के सवाल का जवाब है। विवेक अग्निहोत्री ने लिखा कि जी, काम चालू है और 2023 के मध्य तक इंतजार करें।

    यानी विवेक अग्निहोत्री ने साफ कर दिया है कि साल 2023 के मिड तक कश्मीर फाइल्स का दूसरा पार्ट भी आ जाएगा। फिर एक बार इस फिल्म के जरिए कश्मीरी पंडितों की तकलीफें और उनके दिल की बात देश तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि आज भी कश्मीर से आए दिन पंडितों की हत्याएं और दुर्व्यवहार की खबरें आ रही हैं।

    [rule_21]

  • गौहर खान के रिश्ते पर बोले साजिद खान, रिश्ते निभाने से ज्यादा जरूरी होती है दोस्ती


    रियलिटी शो बिग बॉस 16 शुरू होते ही सुर्खियों में बन गया है. घर में खासकर साजिद खान सबसे ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. जब से साजिद खान ने घर में एंट्री ली है, तब से बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी साजिद खान की शो में एंट्री पर लोग एक-दूसरे से भिड़े हुए हैं. गौरतलब है कि #MeToo के आरोप साजिद खान पर लग चुके हैं. ऐसे में साजिद ने घर में बतौर कंटेस्टेंट बनकर जब एंट्री ली तो इस पर कई अभिनेत्रियों ने सवाल उठाए. इसी बीच सोशल मीडिया पर साजिद खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा है, जिसमें अपने और गौहर खान के बारे में वे बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

    सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं. साजिद इस वीडियो में बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उनका गौहर खान के साथ ब्रेकअप क्यों हुआ. साजिद यह भी वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि गौहर के साथ उनकी सगाई भी हो गई थी, लेकिन उनका रिश्ता किसी वजह से टूट गया. साजिद से इंटरव्यू में पूछा जाता है कि कई सारी लड़कियों से उनका नाम जुड़ा, लेकिन किसी से उन्होंने शादी नहीं की. साजिद इस पर कहते हैं कि हां, गौहर खान के साथ मेरी सगाई हुई थी. हम लोग एक साल तक साथ में थे और वो अच्छी लड़की है. साजिद, गौहर के साथ अपनी सगाई टूटने की वजह पर बात करते हुए कहते हैं कि उस वक्त मेरा कैरेक्टर बहुत ढीला था. लड़कियों के साथ मैं बाहर घूम रहा था और उनसे झूठ बोल रहा था. किसी लड़की के साथ कभी बदतमीजी नहीं की, लेकिन हर लड़की को आई लव यू और मुझसे शादी करोगी बोल रहा था.

    आगे साजिद मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मेरी अब तक कुल 350 शादियां हो जानी चाहिए थीं, लेकिन नहीं हुई. वहीं साजिद से जब पूछा गया कि एक अच्छा रिश्ता निभाने के लिए क्या जरूरी होता है. इस पर उन्होंने कहा कि रिलेशनशिप चलाने के लिए मुझे लगता है कि सबसे जरूरी चीज होती है दोस्ती. हमारे देश में अरेंज मैरिज क्यों सफल होती हैं? क्योंकि शादी कर लो…. बंधन में बंध जाओ. इस समाज के लिए मिस्टर-मिसेज बन जाओ और फिर धीरे-धीरे लव स्टोरी शुरू होती है. इसलिए वो शादियां ज्यादा ही चलती हैं”.

    [rule_21]

  • Bollywood पर भड़के बाबा रामदेव, कहा- “सलमान लेता है ड्रग्स, आमिर का पता नहीं..


    डेस्क : बॉलीवुड को लेकर कई लोग कटाक्ष करने में सबसे आगे रहते हैं। इस लिस्ट में कई बड़े हस्तियों से लेकर आम लोगों के नाम शामिल है। बॉलीवुड में ड्रग्स का नशा चरम पर है। बीते दिनों शाहरुख खान का बेटा ड्रग्स के नशे में धुत पकड़ा गया था, जिसके बाद उसे जेल की हवा भी खानी पड़ी।

    वहीं अब बाबा रामदेव बॉलीवुड और कई बड़े अभिनेता पर कटाक्ष करते नजर आए। दरअसल बाबा रामदेव ने शनिवार को आर्यवीर महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। इस दौरान बाबा रामदेव ने शाहरुख सलमान समेत पूरे बॉलीवुड पर निशाना साधा।

    आमिर और सलमान पर बाबा का निशाना :

    आमिर और सलमान पर बाबा का निशाना : बाबा रामदेव का यह वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड के सितारों पर बरसते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे के जेल जाने से लेकर आमिर खान तक की चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा सलमान खान भी ड्रग्स लेता है। आमिर का पता नहीं। इसी तरह बाबा रामदेव भी बॉलीवुड पर निशाना साधने के लिस्ट में लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

    नशे से मुक्ति को लेकर बाबा रावदेव ने कहा ये बात :

    नशे से मुक्ति को लेकर बाबा रावदेव ने कहा ये बात : देश के युवाओं में नशे की लत को देखकर बाबा रामदेव ने कहा कि हम सब को एक प्रण लेना चाहिए कि इस ऋषियों के भूमि भारत को नशे से मुक्त करना है। नशे के चलते बच्चे बर्बाद हो रहे हैं। विद्यार्थी अपने रास्ते से भटक रहे हैं।

    आमिर खान पर पहले भी बरस चुके हैं बाबा रामदेव :

    आमिर खान पर पहले भी बरस चुके हैं बाबा रामदेव : बता दें कि इससे पहले भी आमिर खान पर बाबा रामदेव कटाक्ष कर चुके हैं। हाल ही में जब एलोपैथी और आयुर्वेद के बीच विवाद हुआ था, तब रामदेव ने ‘सत्यमेव जयते’ से आमिर खान का एक पुराना वीडियो शेयर किया था और कहा था कि अगर मेडिकल माफिया में हिम्मत है तो उन्हें आमिर खान के खिलाफ कुछ दिखाना चाहिए।

    [rule_21]

  • ये रही बादशाह की गर्लफ्रेंड ईशा रिखी, बोल्डनेस में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को ऐसे मात


    अक्सर अपने गानों के चलते सिंगर व रैपर बादशाह फैन्स से खूब प्यार लूटते हैं। बादशाह के गानें हिट होते हैं और खूब ट्रेंड भी करते हैं। वो ख़ूब वाहवाही लूटते हैं। ऐसे में बादशाह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी पर्सनल लाइफ है। करीब दो साल पहले पत्नी जैस्मिन से बादशाह अलग हो गए थे और अब ऐसा कहा जा रहा है कि बीते एक साल से वो पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि कौन हैं ईशा रिखी, जिसके साथ बादशाह का नाम जुड़ रहा है ।

    बता दें कि अभी तक ईशा और बादशाह के बारे में अधिक लोगों को नहीं पता है। हालांकि कहा जा रहा है कि अपने परिवार को रिलेशनशिप के बारे में दोनों ने बता दिया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त की पार्टी में हुई थी। दोनों फिल्मों और म्यूजिक के सेम टेस्ट के चलते जल्दी ही दोस्त बन गए और फिर रिलेशनशिप में आ गए। कहा जा रहा है कि बीते एक साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं।

    ईशा रिखी एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं और वह सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। ईशा रिखी के फैन्स फोटोज पर उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ करते हैं। साल 2013 में ईशा रिखी ने फिल्म जट बॉयज पुत जट्टा दे से डेब्यू किया था। पंजाबी सिनेमा के कई बड़े स्टार्स के साथ ईशा रिखी काम कर चुकी हैं। बता दें कि बॉलीवुड में भी ईशा ने काम किया है और फिल्म नवाबजादे से डेब्यू किया था। आखिरी बार ईशा फिल्म Mindo Tasseldarni में नजर आई थीं। ईशा रिखी फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक वीडियोज में भी जलवा बिखेर चुकी हैं।

    गौरतलब है कि जैस्मिन से बादशाह की शादी हुई थी, लेकिन करीब दो साल पहले लॉकडाउन के वक्त उनके रिश्ते में दरार की खबरें सामने आई थीं। कहा तो ये भी गया था कि बादशाह से जैस्मिन अलग पंजाब में अकेली रहीं। बता दें कि बादशाह और जैस्मिन की एक बेटी भी है, जिसका नाम जेस्मी ग्रेस मसीह सिंह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैस्मिन कोविड काल के बाद बेटी के साथ लंदन शिफ्ट हो गई हैं।

    [rule_21]