Category: Bollywood

  • Adipurush के टीजर पर भड़के रामायण के राम, बोले- अस्था के साथ खिलवाड़ ‘बर्दाश्त’ नहीं करेंगे..


    डेस्क : जब से आधिपुरुष का ट्रेलर जारी किया गया है तब से फिल्म विवादों से घिरी हुई है। किरदारों के लुक को लेकर न केवल जनता में बल्कि कई दिग्गज कलाकारों में नाराजगी बनी हुई है। जिसमें लंकापति रावण बने सैफ का लुक लोगों को क्रूर शासक खिलजी से मिलता जुलता प्रतीत हो रहा है।

    वहीं, फिल्म में इस्तेमाल किए गए VFX को लेकर भी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है। बात इतनी ही नहीं है सोशल मीडिया पर तो ‘आदिपुरुष’ को लेकर मुहिम शुरू हो गई है। निर्माताओं पर फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाए जा रहे हैं।

    आदिपुरुष पर जमकर बरसे अरुण गोविल :

    आदिपुरुष पर जमकर बरसे अरुण गोविल : ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर खुद ऐतिहासिक किरदार निभा रहे सेलेब्स भड़क रहे हैं। कुछ दिन पहले सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया ने भी ट्रेलर की निंदा की थी। जिसके बाद अब राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। अरुण गोविल ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल एक वीडियो शेयर करते हुए आदिपुरुष पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने आगे कहा- ‘बहुत समय से मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं। लगता है अब उन बातों को आपके साथ साझा करने का समय आ गया है।’

    ‘आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’ :

    ‘आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं’ : राम के किरदार में आज भी पहचाने, जाने वाले अरुण गोविल कहते हैं “‘रामायण’ और ‘महाभारत’ जैसे जितने भी पौराणिक ग्रंथ और शास्त्र हैं, ये हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर। मानव सभ्यता के लिए नींव है। इसे न हिलाया जा सकता है और न ही बदला जा सकता है और इसके साथ किसी तरह का खिलवाड़ या छेड़छाड़ भी ठीक नहीं है। हमें अपनी संस्कृति और धार्मिक धरोहरों को जैसी वो है वैसी ही रखना चाहिए। उसमें किसी भी तरह का बदलाव किया जाना गलत है। भला कोई अपनी नींव हिलाता है क्या.. कोई अपनी जड़ बदलता है क्या?”

    ‘न उड़ाएं हमारी भावनाओं का मजाक’ :

    ‘न उड़ाएं हमारी भावनाओं का मजाक’ : इतना ही नहीं अरुण गोविल ने लोगों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब किसी दूसरे धर्म और उसके मानने वालों की आस्था के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाता, तो फिर हर बार सनातन धर्म के साथ ही ऐसा क्यों होता है? अरुण गोविल बोले- ‘आजकल यह ट्रेंड बन चुका है कि सनातन धर्म की मान्यताओं का मजाक बनाओ, देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्टर बनाओ। आखिर आपको हमारी धार्मिक भावनाओं से छेड़छाड़ का अधिकार किसने दिया है? कुछ फिल्ममेकर्स और एक्टर्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर धार्मिक मान्यता का मजाक न उड़ाएं।’

    [rule_21]

  • सुष्मिता सेन ने चुना ऐसा किरदार जिसे जानकार आपको भी उनपर होगा गर्व


    डेस्क : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से इस वक्त लोगों को भर भर के शिकायतें हैं क्यों किया तो फिल्म पुरानी फिल्मों के रीमेक को दर्शाती हैं या फिर अगर वह खुद की कहानी पर बने तो वह बड़े पर्दे पर ऐसे पिटती हैं कि पूछिए ही मत। पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कायापलट हो चुकी है लेकिन इसी बीच सुष्मिता सेन ने एक कमाल कर दिया है।

    जहां बॉलीवुड में हीरोइनों को एक ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल किया जाता है और वह कितनी भी अच्छी अदाकारा क्यों ना हों लेकिन हीरो के आगे हमेशा छोटी ही रहती हैं वही सुष्मिता सेन ने इस साल पुरानी सोच को बदलने का फैसला मन में ठान लिया है। हाल ही में सुष्मिता सेन की नई फिल्म तालिका फर्स्ट लुक लोगों के सामने आया है और इस फर्स्ट लुक को देखते ही सभी की निगाहें सुष्मिता सेन पर टिक गई हैं। हैप्पी नई फिल्म के लुक में सुष्मिता सेन साड़ी माथे पर बड़ी सी बिंदी और गले में माला पहने दिखाई दे रही है।

    अपनी इस नई फिल्म ताली में सुष्मिता सेन ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं जो लोग गौरी सावंत को नहीं जानते उन्हें बता दे कि गौरी सावंत पिछले कई सालों से किन्नरों के हक के लिए काम कर रही हैं गौरी सावंत का जन्म मुंबई के दादर में एक मराठा परिवार में हुआ था। कहने को तो गोरी के पिता एसीपी थे लेकिन जब उनको गारी की सच्चाई के बारे में पता चला तो उन्होंने उनकी जिंदा लाश जलाकर उनसे अपने सारे नाते और रिश्तो को तोड़ लिया। इस घटना के बाद कारी संबंध में अपना घर छोड़ा और अपने हक की लड़ाई लड़ने निकल पड़ी वहीं सावन के कारण ही भारत में किन्नरों को आज कानूनी दर्जा मिल पाया है।

    गोरी हजारों से भी ज्यादा किन्नरों की जिंदगी सवार नहीं है और उन्हें बड़े से बड़े मंच पर भी सम्मानित किया जा चुका है। गौरी सावंत का किरदार अपने आप में ही बहुत बड़ा है। आजकल ज्यादातर बॉलीवुड अटल बैटरी वाले कैरेक्टर उसको निभा रही हैं ऐसे में सुष्मिता सेन ने खुद को चुनौती देते हुए गौरी सावंत के किरदार को आने वाली वेब सीरीज ताली में निभाने के लिए चुना है। इस वेब सीरीज के 6 एपिसोड है इस कहानी में गोरी के जिंदगी का हर एक पहलू दिखाया जाएगा। आज तक इतिहास में कभी भी किसी हीरोइन ने इस रोल को नहीं निभाया है अगर सुष्मिता सेन ने इस महान रोल को पूरी शिद्दत से निभा लिया तो यह उनके कैरियर में बहुत बड़ी कायापलट कर देगा फिलहाल सुष्मिता सेन के इस लुक पर आपकी क्या राय है।

    [rule_21]

  • आदिपुरूष को लेकर बढ़ा तनाव! रावण के खिलजी लुक पर राइटर ने कहा अभी सबकी यही लुक देना है


    साउथ सुपरस्टार प्रभार और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की फिल्म अदिपुरूष का ट्रेलर जब से लॉन्च हुआ है तब से फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। बीते दिनों में कई बार फिल्म के निर्माता और निर्देशक ओम राउत लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। फिल्म में इस्तेमाल किए गया VFX से लेकर किरदारों तक की ट्रोलिंग सोशल मीडिया पर हो रही है। इस फिल्म को लेकर निर्माता के पास तमाम नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। फिल्म को लेकर तरह तरह की मांगे उठ रहीं हैं। अब इसपर मशहूर गीतकार मनोज मुन्ताशिर का बयान सामने आया है।

    मामला ये है कि फिल्म के ट्रेलर में भगवान राम, हनुमान और रावण के किरदार का चित्रण गलत किया गया है, जिसका विवाद बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की है। इस बीच ‘आदिपुरुष’ फिल्म के डायलॉग राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हर युग की बुराई का अपना चेहरा होता है। अलाउद्दीन खिलजी इस दौर की बुराई का चेहरा है। हमने ‘आदिपुरुष’ के रावण को जानबूझकर ऐसा नहीं बनाया है।’

    मनोज मुंतशिर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी इस इंटरव्यू का एक क्लिप शेयर किया है। इसमें उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत भी दिख रहें हैं। रावण की खिलजी से तुलना वाली बात पर पर मनोज मुंतशिर ने कहा, “हमने जो 1 मिनट 35 सेकंड का टीजर देखा है, उसमें रावण ने त्रिपुंडी लगाया हुआ है। जो देखा है उतने की बात कर रहा हूं, बाकी तो बहुत कुछ मेरे पास दिखाने को है, जो लोगों ने देखा नहीं है”

    मनोज ने आगे कहा कि “बड़ी ही विनम्रता से कह रहा हूं कि जब फिल्म आएगी तो वो सब देखेंगे। कौन सा खिलजी त्रिपुंडी लगाता है। कौन सा खिलजी तिलक धारण करता है। कौन सा खिलजी जनेऊ पहनता है और कौन सा खिलजी रुद्राक्ष धारण करता है। हमारे रावण ने ये इसी 1 मिनट 35 सेकंड के टीजर में किया हुआ है। रावण और ख़िलजी का चेहरा हमने जानबूझकर एक नहीं किया पर अगर मिलता जुलता है तो इसमें काई बुराई नहीं है।”

    उन्होंने कहा, “दूसरी बात कि हर युग की बुराई का अपना चेहरा होता है। रावण मेरे लिए बुराई का चेहरा है, अलाउद्दीन खिलजी इस दौर के बुराई का चेहरा है और अगर वो मिलता-जुलता भी है, हमने इंटेंशनली ऐसा नहीं किया है, लेकिन अगर मिल भी गया तो मुझे लगता नहीं कि कोई ऐतराज की बात है। अलाउद्दीन खिलजी तो कोई नायक ही नहीं है, वो बुरा है और अगर रावण का चेहरा उससे मिलता है और उससे इसलिए ज्यादा नफरत है, क्योंकि वो खिलजी जैसा दिखता है तो कोई बुराई नहीं है इसमें।”

    उन्होंने आगे कहा कि “ओम राउत ने जिस तरह से दिखाया है, मैंने देखा कि रावण मां सीता का हरण कर रहा है लेकिन एक क्षण के लिए भी उन्हें स्पर्श नहीं करता। वह माया से हरण करता है। मैंने पूछा ओम से कि ये तो मैंने कभी सोचा ही नहीं क्योंकि हमने पहले जब भी देखा है उसमें रावण हाथ पकड़कर उन्हें खींचकर ले जाते देखा है। ओम राउत कुर्सी से खड़े होकर कहते हैं, सर वो मेरी मां हैं और उन्हें कोई भी छू नहीं सकता। ये अप्रोच है एक मेकर का इस फिल्म के लिए।”मनोज ने ये भी बताया कि “यह मेरी 70वीं फिल्म है जिसके लिए मैंने डायलॉग लिखे हैं। मेरे करियर में पहली बार ऐसा हुआ है कि जिस दफ्तर में मैं अपने डायलॉग लिखता था तो अपने जूते बाहर खोलकर आया करता था।”

    [rule_21]

  • सैफ अली खान का बड़ा बयान – रामायण के बाद अब “महाभारत” भी करूंगा..कौन रोकेगा मुझे..?


    डेस्क : सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को हाल ही में अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के संग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) में देखा गया. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी. इस फिल्म के बाद सैफ इन दिनों साउथ के बाहुबली फेम एक्टर प्रभास (Prabhas) की फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर खासे सुर्खियों में छाए हुए हैं. फिल्म में सैफ अली खान फिल्म में लंकेश की भूमिका में हैं.

    हाल में फिल्म का टीजर भी जारी हुए, जिसमें सैफ अली खान को लंकेश के किरदार में एक अलग ही अंदाज देखा गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी वबाल भी मचा हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स भी सैफ के लुक और फिल्म का विरोध कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बीच सैफ ने अपने ड्रीम रोल को लेकर खुलासा भी किया है. उन्होंने अपने हालिया एक इंटरव्यू में कि अब महाभारत में एक्टिंग करना चाहते हैं.

    बॉलीवुड बबल’ से बातचीत करते हुए सैफ अली खान ने अपने ड्रीम रोल को लेकर बातें की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह महाभारत में अभिनय करना पसंद करेंगे. हालांकि उन्होंने इसे बनाने के लिए एक शर्ट भी रखा और कहा कि अगर कोई इसे ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की तरह बनाता है तो.

    एक रिपोर्ट के अनुसार, जब सैफ अली खान से उनके ड्रीम रोल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘मैं ऐसा नहीं सोचता. मैं सिर्फ यही सोचता हूं जो मुझे पेश किया जाता है. सच कहूं तो मेरे पास कोई मेरा कोई ड्रीम रोल भी नहीं है. मुझे नहीं लगता कि ऐसा सोचने का कोई भी मतलब है. फिर भी मैं जो करना चाहूंगा वह महाभारत में अभिनय करना ही है, अगर कोई इसे ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ की तरह बनाता है तो.’

    [rule_21]

  • बिपाशा बसु ने शेयर की अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें, फैंस कर रहे तारीफ़


    डेस्क : इन दिनों बॉलीवुड की बंगाली ब्यूटी कही जाने वाली एक्ट्रेस बिपाशा बसु की खुशियां सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि लंबे के इंतजार के बाद बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर माता पिता बनने वाले हैं। ऐसे में यह दोनों अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने के लिए बेहद एक्साइटेड है, जल्द ही बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर इनके पहले बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।

    सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट बिपाशा बसु भी काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन अपने मेटरनिटी फोटो शूट की लाजवाब तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर साझा करती रहती है। वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें साझा करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती है।

    हाल ही में बेहद ही धूमधाम से बिपाशा बसु की गोद भराई रस्म संपन्न हुई थी जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया था। वही अब एक बार फिर से अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिपाशा बसु ने अपना बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ एडरेबल तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को बिपाशा बसु के लविंग हसबैंड करण सिंह ग्रोवर ने ही क्लिक किया था। बिपाशा बसु इन तस्वीरों में अलग अलग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही थी।

    अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिपाशा बसु ने अपनी जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है उसमें एक्ट्रेस येलो कलर की टाई-डाई ड्रेस पहने हुए बेहद खूबसूरत और ब्लेमलेस दिखाई दे रही है। उन्होंने रेड लिपस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है| बिपाशा ने अपने बालों को खुला रखा है और हमेशा की तरह इन तस्वीरों में बिपाशा बसु बेहद हसीन दिख रही है|

    बिपाशा बसु की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है कि,” लव योरसेल्फ..”। बिपाशा की इन तस्वीरों को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं, बता दें कि इसी साल एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी का ऐलान किया और इस अनाउंसमेंट के बाद से ही बिपाशा बासु अक्सर ही अपनी बेबी बंप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। वह अपने प्रेगनेंसी पीरियड का भरपूर आनंद उठा रही है|

    [rule_21]

  • सैफ अली खान को रावण बना देख चढ़ा Mukesh Khanna का पारा, कहा -‘हिम्मत है तो अपने धर्म के साथ..


    Mukesh Khanna : लंबे समय से बाहुबली फेम प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Movie “Adipurush”) की चर्चा हो रही है। इस फिल्म को लेकर खासा बजट भी देखने को मिल रहा है। अब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद काफी बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म में रावण के लुक को देख लोग बौखला गए हैं। इसके साथ ही बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म के VFX ने लोगों को निराश किया है। अब अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने टीजर को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

    मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने इस पूरे विवाद पर फिल्म के कलाकारों से लेकर फ़िल्म मेकर्स तक पर निशाना साधा है। अभिनेता ने कहा कि ‘सैफ अली खान ने जब रावण का रोल करते हुए कहा था कि मैं इसे ह्यूमर का रूप देना चाहता हूं तभी मैंने इस पर अपनी प्रतक्रिया भी दी थी।

    मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने आगे कहा कि ‘बात जब रामायण की करते हैं तो इसका मतलब है कि रामायण का आप फायदा उठाना चाहते हैं। आप कौन होते हैं हमारे धर्म का उपहास उड़ाने वाले। आप अपने धर्म पर कुछ कहकर दिखाइए। क्या है आपकी हिम्मत?’

    मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) फिल्मों के बायकॉट से इसे जोड़ते हुए आगे कहते हैं, ‘ऐसे वक्त में जब फिल्मों का जगह-जगह बायकॉट हो रहा है आप फिर से इसे ऊंगली दे रहे हैं तो लोग हाथ तो पकड़ ही लेंगे।’ आप हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं। ना राम, राम की तरह दिख रहे हैं। ना हनुमान, हनुमान जी की तरह दिख रहे हैं। ना कि रावण, रावण लग रहा है। फिर अब आप इसे अभिव्यक्ति की आजादी कहेंगे। आप इसे अपने धर्म पर करके भी दिखाइए।’

    [rule_21]

  • सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान एक्टिंग से पहले करती थी इस बैंक में एक छोटी सी नौकरी


    डेस्क : एक ने की बैंक में नौकरी तो दूसरी का है हीरों का करोबार, बॉलीवुड से दूर हैं सैफ अली खान की बहनेबॉलीवुड अदाकारा शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान आज यानी 4 अक्टूबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहीं हैं। अब सोहा को बड़े परदे पर देखा काफी मुश्किल हो गया है, उन्होंने अब बिग स्क्रीन से दूरी बना ली है। पर अभी हाल ही में अपनी सीरीज ‘हश हश’ (Hush Hush) को लेकर वो काफी चर्चा में बनी हुई है।

    अगर करियर देखे तो सोहा अली खान की जिंदगी में उन्होंने काफी कुछ इंट्रेस्टिंग किया है। इसके अलावा उनका करियर भी शानदार रहा क्योंकि उन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई नई तरह की चीजें ट्राय की हैं।हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी किया कामबेहद काम लोगों को पता होगा कि सोहा ने हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मों तक में काम किया है। शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा के करियर से जुड़ी ये बात सबको नहीं पता होगी। बेहद कम लोग जानते हैं कि सोहा ने दिल्ली के एक ब्रिटिश स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और इसके बाद वो पढ़ने के लिए लंदन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गई थीं।

    लंदन जाकर ली ये डिग्रियांआज की तारीख में जहां बड़े बड़े बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस एक्टिंग के लिए पढ़ाई छोड़ देते हैं वहीं सोहा ने पहली जरूरत पढ़ाई को बनाई। पढ़ाई में सोहा बहुत अच्छी हैं और ऑक्सफोर्ड से पढ़ने के बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से फॉरेन रिलेशन्स की डिग्री भी ली। वहीं, सोहा की बड़ी बहन सबा अली खान ज्वैलरी डिजाइनर हैं। वो एक डायमंड चेन भी चलाती हैं।बैंक में भी किया है सोहा ने कामजहां एक और सोहा की मां एक्ट्रेस और पिता क्रिकेटर, सोहा को आरामदायक जीवन ऐसे ही मिल रहा था।

    पर आपको बता दें अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सोहा अली खान ने कुछ वक्त के लिए एक बैंक में नौकरी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोहा ने कुछ वक्त तक फोर्ड फाउंडेशन और सिटीबैंक में काम किया है। पर खुद को वो अभिनय जगत से लम्बे वक्त के लिए दूर नहीं रख पाईं। जिसके बाद साल 2004 में उन्होंने बंगाली फिल्म ‘इति श्रीकांता’ के जरिए सिनेमा जगत में अपना पहला कदम रखा।

    [rule_21]

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस ने छोड़ा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, अब जीने के लिए मांग रही है भीख- देखें तस्वीरें


    डेस्क : नूपुर अलंकार ने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सड़क पर लोगों से भीख मांग रही हैं। नूपुर ने कहा कि उन्हें अब तक 6 लोगों से भिक्षा मिल चुकी है। उसने यह भी साझा किया कि नूपुर को भिक्षा देने पर क्या मिला। नूपुर को 11 लोगों से भीख मांगनी पड़ी। तो उनका एक दिन का कोटा भर जाता है। अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का मनोरंजन करने के बाद अब नूपुर अलंकार एक अलग जिंदगी की राह पर चल रही हैं. उन्होंने लग्जरी लाइफ से संन्यास ले लिया। नूपुर इस बैरागी जीवन जीने के सभी तरीकों को स्वीकार करती हैं।

    संन्यासी के लिए दान का बहुत महत्व होता है। इसलिए नूपुर भी भिक्षा के लिए जाती हैं। नूपुर अलंकार ने इंस्टा पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इसमें वह सड़क पर लोगों से भीख मांगती है। नूपुर का कहना है कि अब तक उन्हें 6 लोगों से भिक्षा मिल चुकी है। नूपुर के पास भिक्षा के लिए कुछ नहीं है, वह अपने फैंस के साथ शेयर भी करती हैं। नूपुर को 11 लोगों से भीख मांगनी पड़ी। तो उस दिन उनका कोटा भर जाता है। वीडियो में नूपुर कहती हैं- आज पहला दिन भीख मांगना है. सन्यास में भिक्षा का अर्थ भीख माँगना होता है। लोग अक्सर इसके लिए पूछते हैं। दिन की पहली बिना मीठी चाय उन्हें एक संन्यासी ने भेंट की। नूपुर ने कटोरे से भिक्षा मांगी। उनके पास पैसा है

    नूपुर ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी पहली चैरिटी से मिले पैसों को दिखाया। तस्वीर में एक कप चाय रखी है। इसके साथ ही एक बड़ा कटोरा आता है जिसमें 21 रुपये रखे जाते हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में नूपुर ने लिखा- पहले भिक्षा। नूपुर के फैंस ये देखकर खुश हैं कि वो अपनी जिंदगी को वैसे ही जी रही हैं जैसे वो चाहती हैं. नूपुर संन्यासी जीवन जीती हैं।

    नूपुर अलंकार कई टीवी शोज में हिस्सा ले चुकी हैं। इनमें सीरियल शक्तिमान, राजा जी, दीया और बाती हम जैसे शो शामिल हैं। नूपुर अलंकार न सिर्फ टीवी शोज में बल्कि फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। नूपुर ने अपने पति, सास की सहमति के बाद संन्यासी जीवन स्वीकार कर लिया है। अपने आलीशान जीवन को पीछे छोड़ते हुए नूपुर अब एक साधारण जीवन जीती हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह एक झोंपड़ी में बैठकर ध्यान करती नजर आ रही थीं। नूपुर के लाइफस्टाइल में आए बड़े बदलाव को देख यूजर्स लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.

    [rule_21]

  • सलमान खान के डुप्लीकेट का हुआ राजू श्रीवास्तव की तरह निधन – ट्रेडमिल पर हुई बड़ी परेशानी


    एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। अभी लोग राजू श्रीवास्त के गम से उबर भी नहीं पाए थे कि इंडस्ट्री से जुड़े एक और शख्स की मौत की खबर सामने आ गई हैं। 30 सितंबर को सलमान खान के बॉडी डबल का रोल निभाने वाले सागर पांडे का निधन हो गया। जिम में वर्कआउट करते वक्त सागर को कार्डियक अरेस्ट आ गया और उनकी मौत हो गई। हर किसी को इस खबर ने हैरान करके रख दिया है।

    लोग सागर पांडे को सलमान खान के बॉडी डबल का रोल निभाने की वजह से सलमान पांडे के नाम से भी जानते थे। सलमान की फिल्म बॉडीगार्ड में उन्होंने सलमान के डुप्लीकेट का रोल प्ले किया था। सलमान के काफी करीब थे सागर। दोनों के बीच सेट पर भी अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती थी। ऐसे में सलमान को सागर की मौत ने काफी हिला कर रख दिया है।

    सलमान ने सागर के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सलमान ने सागर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्र अदा कर रहा हूं। आपकी आत्मा को शांति मिले भाई सागर। धन्यवाद…।‘ सलमान के इस पर पोस्ट पर फैंस कमेंट कर सागर के निधन दुख जाहिर कर रहे हैं।

    [rule_21]

  • बीफ खाने वाले बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने दी सफाई, बोले अब भैसे की बारी


    बीते दिनों विवेक अग्निहोत्री को एक पुराने वीडियो पर ट्रोल किया गया था। उन्होंने इस वीडियो में कहा था कि वह बीफ खाते हैं। उन्होंने इस वीडियो पर अब एक इंटरव्यू के दौरान बात की है। विवेक का कहना है कि वो वीडियो बस एडिटेड था। साथ ही यह भी कहा कि भारत में बीफ का मतलब भैंस होता है ना कि गाय। विवेक ने यह भी बताया कि बीफ खाना और शराब पीना उन्होंने क्यों शुरू किया था। विवेक ने इस इंटरव्यू में रणबीर के बीफ खाने पर भी कमेंट किया।

    रणबीर कपूर का एक वीडियो ब्रह्मास्त्र की रिलीज के पहले वायरल हुआ था जिसमें वह बीफ पसंद करने की बात बोल रहे थे। उनको इस पर ट्रोल किया गया तो कुछ लोग विवेक अग्निहोत्री का वीडियो खोज लाए, जिसमें उन्होंने भी बीफ पसंद होने की बात कही थी। विवेक ट्विटर पर रिऐक्ट करते रहे। इसी बीच अब एक रीसेंट इंटरव्यू में वह इस मुद्दे पर बोले हैं। ब्रूट इंडिया से बातचीत में विवेक ने कहा कि लोग बात को गलत तरीके से ले लेते हैं। एक वीडियो क्लिप थी और लोगों ने इसका साउंड एडिट कर दिया था। मैंने कहा यह था मैं बीफ खाता था और मैं अब बीफ नहीं खाता हूं। इससे लोगों ने नहीं को एडिट कर दिया तो लगने लगा कि मैं बीफ खाता था और आज भी खाता हूं। ऐसा लोगों ने किया पर मुझे कोई दिक्कत नहीं है।

    विवेक ने बताया कि जहां तक बीफ की बात है तो मैं बीफ खाया करता था, से तो लगता है कि जैसे मैं रोजाना बीफ खाता था। भारत में आपको बीफ मिलता ही नहीं है और यह बफेलो होता है। विवेक ने बताया कि जब जवान लड़के-लड़कियां आते हैं तो थोड़े विद्रोही हो जाते हैं। मैं काफ़ी सख्त शाकाहारी परिवार से हूं। कभी मेरी मां ने लहसुन-प्याज तक नहीं खाया। मैं ऐसे परिवार से हूं जो लौकी खाता है और जब आप जवान होते हो तो विद्रोह करना चाहते हो। आप सबसे पहले सिगरेट पीना शुरू करते हो। फिर शराब फिर बाहर निकलते हो और एक रेस्ट्रॉन्ट, जहां हर कोई जाता है। मैं भी शायद कभी-कभी वहां गया और वो सब खाया।विवेक बोले कि आप जब भारत से बाहर जाते हो तो बर्गर में जो मिलता है वह खा लेते हो। ऐसा तो नहीं कि अलग से बीफ ऑर्डर करके खाते हो। विवेक ने रणबीर के बीफ खाने पर कहा कि खाना किसी की भी पर्सनल चॉइस है और उन्हें दुख है कि उनके पुराने वीडियो पर रणबीर को टारगेट किया गया।

    [rule_21]