Category: Bollywood

  • रश्मिका मंदाना ने किया साऊथ फिल्म इंडस्ट्री का खुलासा – बोली इस वजह से मारूंगी बॉलीवुड में एंट्री


    डेस्क : कई साउथ फिल्मों में बड़े स्टार्स के साथ अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती से कायल बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है। साथ ही अपने पहले बॉलीवुड डेब्यू को लेकर वो काफी एक्साइटेड भी नजर आ रही हैं। इसी बीच उनका इंटरव्यू भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इसका खुलासा किया है कि आखिर बॉलीवुड रूख का रुख उन्होंने क्यों किया?

    साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना को देखा गया था, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिला। एक्ट्रेस को इसी किरदार से अलग पहचान भी मिली। साथ ही कई बड़ी बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के उनको ऑफर भी मिले। खबरों की माने तो रश्मिका मंदाना के पास इस समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में जिनमें वो नजर आने वाली हैं और जिसमें एक बॉलीवुड फिल्म ‘गुडबाय’ है। एक्ट्रेस इन दिनों इसके प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच अपने बॉलीवुड में भी डेब्यू को लेकर बात की।

    उन्होंने कहा कि ‘हिंदी फिल्मों में आने की वजह उनके फैंस हैं, जो कि चाहते थे वह हिंदी फिल्मों में भी काम करे। उन्होंने बॉलीवुड में इसलिए आने का मन बनाया और अब इस फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरूआत कर वो अपने फैंस को ये गिफ्ट देना चाहती हैं’। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने हिंदी स्क्रिप्ट्स को मेरे लिए इसलिए सुनना शुरू किया, क्योंकि ये ऑडियंस चाहती थी।

    आगे एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि वे चाहते थे कि यहां आकर मैं काम करूं और इसलिए मैं आई। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे मेरे काम यहां देखना चाहते हैं। तब पुष्पा फिल्म आई और जो फिल्म को रिस्पॉन्स मिला उसी वजह से ही आज मैं गुड बाय के साथ यहां हूं। बता दें कि उनकी फिल्म ‘गुडबाय’ के बारे में बात करें तो, उनके अलावा इसमें अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता हैं।

    [rule_21]

  • प्रेगनेंसी में हार्डवर्क करती दिखी Alia Bhatt – वैनिटी वैन में नज़र आईं आलिया भट्ट


    डेस्क : आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस बात को लेकर उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आती है. आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और इसके बावजूद वह अपने काम में कोई कॉम्प्रॉमाइज नहीं कर रही हैं. आलिया भट्ट को हर दिन सेट पर स्पॉट किया जा रहा है. आलिया भट्ट बेबी के आने के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगी, लेकिन वह ये सुनिश्चित कर रही हैं कि पहले ही अपना काम और प्रोजेक्ट्स पूरे करके रखें. आलिया भट्ट को मुंबई में वैनिटी वैन में रेडी होने के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया.

    प्रेग्नेंसी में भी पूरे जज्बे के साथ आलिया भट्ट काम कर रही हैं और इसे देखकर उनके फैंस काफी खुश और इंप्रेस भी हैं. फैन्स का कहना है कि बहुत कम एक्ट्रेस इंडस्ट्री में रही हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी जमकर काम किया है. इस लिस्ट में अब आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो चुका है. आलिया भट्ट हाल ही में फिल्म सेट पर स्पॉट हुईं और उन्होंने इस दौरान उन्हें ब्लू ओवरसाइज टी-शर्ट, ब्लैक प्लाजो पहना था. साथ में रणबीर कपूर भी नज़र आए.

    आलिया भट्ट को इतना एक्टिव देख फैन्स काफी इंप्रेस हुए. एक फैन ने लिखा कि भगवान इन्हें इसी तरह हार्डवर्किंग लेडी बनाए रखें. देखो प्रेग्नेंसी में भी कितनी एक्टिव हैं. दूसरे ने आलिया भट्ट को ‘बॉस लेडी’ बताया है. वहीं अगर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने इसमें काफी बेहतरीन काम किया है. आलिया भट्ट के लिए यह साल काफी खास रहा है. पहले तो बॉक्स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जबरदस्त हिट हुई. इसने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और इसके बाद रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट ने शादी रचाई.

    [rule_21]

  • सुकेश चंद्रशेखर से शादी रचाना चाहती थी जैकलिन फर्नांडीज, सारे कारनामे जानने के बाद भी थी संपर्क में


    डेस्क : इन दिनों जैकलिन फर्नांडीज काफ़ी चर्चा में हैं। सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले की जांच कर रही टीम के अधिकारियों के अनुसार अभिनेता को उनके कुछ बॉलीवुड सहयोगियों ने सुकेश के बारे में चेतावनी दी थी। लेकिन उन्होंने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैकलीन सुकेश से शादी करने की भी प्लानिंग कर रही थीं।

    दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को जैकलीन से मामले के सिलसिले में अपने कार्यालय में आठ घंटे तक पूछताछ की थी। इसी मामले में गुरुवार को एक्ट्रेस नोरा फतेही से पूछताछ की गई। प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में अपने आरोप पत्र में जैकलीन को एक आरोपी के रूप में नामित किया है, जिसमें दावा किया गया है कि उसे सुकेश द्वारा अवैध तरीकों से अर्जित धन से उपहार और मौद्रिक लाभ प्राप्त हुआ था।

    एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जैकलीन चंद्रशेखर से इतनी प्रभावित और प्रभावित थी कि वह उसे ‘अपने सपनों का आदमी’ कह कर बुलाती थी और उससे शादी करने की सोच रही थी। दूसरी ओर नोरा, चंद्रशेखर से कभी नहीं मिलीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसने दो बार व्हाट्सएप के जरिए उससे बात की थी। एएनआई से बात करते हुए रविंदर यादव ने कहा कि जैकलीन के लिए और भी परेशानी है क्योंकि उसने सुकेश के आपराधिक इतिहास को जानने के बाद भी उसके साथ संबंध नहीं तोड़े। लेकिन जब कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ तो नोरा ने खुद को अलग कर लिया।

    [rule_21]

  • इस वजह से राकेश रोशन ने आज तक नहीं बढ़ाए अपने सिर के बाल- वजह जान चौंक जाएंगे आप


    डेस्क : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की लिस्ट में ऋतिक रोशन का नाम शुमार होता है। अपने बेतरीन लुक के लिए वह जाने जाते हैं। वहीं उनके पिता राकेश रोशन भी दिखने में बड़े अट्रैक्टिव हैं, लेकिन हमेशा उन्हें गंजा देखा जाता है। उनके गंजे रहने के बारे में कहा जाता है कि ऐसा वो किसी बीमारी के कारण हैं। हालांकि, इसके पीछे की वजह बीमारी नहीं, बल्कि कुछ और ही है।

    गौरतलब है कि राकेश रोशन एक समय में बॉलीवुड के एक मशहूर एक्टर थे। हालांकि बाद में एक्टिंग को छोड़ वो डायरेक्शन में आ गए, और आज बॉलीवुड के एक जाने माने डायरेक्टर हैं। उनके हमेशा गंजे रहने का कारण भी डायरेक्शन से ही जुड़ा हुआ है। साल 1987 में आई फिल्म ‘खुदगर्ज़’ के ज़रिए जब राकेश रोशन ने निर्देशन में अपने करियर की शुरूआत की, तो तीरूपती बालाजी के दरबार में इस फिल्म की कामयाबी के लिए मन्नत मांगी थी कि उनकी ये फिल्म अगर सफल हुई तो वो अपने बाल दान कर देंगे।

    उनकी फिल्म ‘खुदगर्ज़’ रिलीज़ के बाद सुपरहिट साबित हुई। रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि वो फिल्म के कामयाब होने के बाद मन्नत पूरी करना भूलने गए। हालांकि उनको उनकी पत्नी ने याद दिलाया, जिसके बाद राकेश रोशन ने तीरूपती जाकर अपने बाल दान कर दिए और कभी सिर में बाल न रखने की कसम भी खाई। इसके बाद आज तक वो हमेशा गंजे ही रहते हैं।

    [rule_21]

  • नोरा से से जबरदस्ती संबंध बनाना चाहता था सुकेश चंद्रशेखर, पूछताछ में किया खुलासा


    नोरा फतेही से ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की. नोरा ने दिल्ली पुलिस के सामने कई खुलासे किए हैं. पूछतछ में नोरा ने पुलिस को बताया कि उसने सुकेश से इसलिए संपर्क तोड़ा था क्योंकि वह जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. हालांकि नोरा यह नहीं बता रही कि उसको पता चल गया था कि कुछ गड़बड़ है. बाकी जांच में ही सामने आएगा.

    बता दें कि नोरा फतेही और पिंकी ईरानी से पूछताछ हुई. 5 घंटे की पूछताछ में दिल्ली की पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने कई सवाल किए. दिल्ली स्पेश्ल सेल सीपी क्राइम रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आज तीनों यानी नोरा, महबूब और पिंकी ईरानी को एक साथ बैठाकर पूछताछ की गई. हम तीनों की स्टेटमेंट के बाद संतुष्ट हैं. जो 65 लाख की कार महबूब को गिफ्ट की गई थी, उसने आगे बेच दी थी. ED के संज्ञान में भी यह जानकारी है.

    वहीं उन्होंने बताया कि एक बार नोरा ने गिफ्ट ली और उसे पता लगा कि यह कुछ ज्यादा हो रहा है तब उसने संपर्क तोड़ दिया. दूसरे (जैकलीन के) मामले में गिफ्ट ली गईं, लेकिन आगे भी वह चलता रहा, मना करने के बाद भी चलता रहा. तो दोनों ही मामलों में फर्क है, आगे जांच में पता लगेगा.

    जैकलीन के मैनेजर प्रशांत ने जांच में बताया कि मुझे बिना मांगे यह बाइक दी गई थी, उसका यह मकसद था कि जैकलिन से दोस्ती करवाए. लेकिन प्रशांत ने बताया कि आगे मैंने कदम नहीं बढ़ाया और इस बाइक को कभी मैंने इस्तेमाल नहीं किया. वह मेरे जरिए जैकलिन के पास पहुंचना चाहते था,यह हमने बाइक मांगी थी और हमने रिकवर कर ली है.

    वहीं यह नोरा का कहना है कि संपर्क मैंने इसलिए तोड़ा, क्योंकि वह जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. नोरा ये नहीं बता रही कि उसको पता चल गया था कि कुछ गड़बड़ है. बाकी सब जांच में सब सामने आएगा. कार क्यों वापस नहीं की जब हमने भी पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने मांगी नहीं और हमने दी नहीं, इसका रिश्तेदार इस्तेमाल कर रहे थे.

    [rule_21]

  • राजू श्रीवास्तव की हालत को लेकर भाई ने दी जानकारी, अभी भी नहीं हटा वेंटिलेटर


    दिल का दौरा पड़ने के बाद 58 वर्षीय कोमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। इस दौरान उनके ठीक होने की दुआएं करीबियों से लेकर प्रशंसक तक सभी कर रहे हैं। शुक्रवार को राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने उनकी हेल्थ अपडेट दी और बताया कि कॉमेडियन की तबीयत कैसी है। अभी भी राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

    एम्स में ही राजू श्रीवास्तव का परिवार उनका इलाज जारी रखना चाहता है, जहां उन्हें 10 अगस्त को भर्ती कराय गया था। उनकी एंजियोप्लास्टी उसी दिन हुई थी। दीपू श्रीवास्तव ने बताया कि उनके बड़े भाई ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी भी वो बेहोश हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में दीपू श्रीवास्तव ने कहा कि वह धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। जल्दी ही ठीक हो जायेंगे। अभी वह वेंटिलेटर पर हैं और स्थिर हैं। अभी भी वह बेहोश हैं। उन्हें ऐसे 35 दिन हो गए हैं और डॉक्टर कह रहे हैं कि वह अपना बेस्ट दे रहे हैं। आप सभी की प्रार्थनाओं की हमें आवश्यकता है।

    बता दें कि 80 के दशक में राजू श्रीवास्तव ने मनोरंजन इंडस्ट्री में कदम रखा था। बॉलीवुड में ‘मैंने प्यार किया‘, ‘बाजीगर‘ और ‘आमदनी अट्ठनी खर्चा रुपया‘ जैसी फिल्में उन्होंने की हैं।राजू श्रीवास्तव को साल 2005 में ‘द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज‘ से जबरदस्त लोकप्रियता मिली और वह घर-घर में मशहूर हो गए।

    [rule_21]

  • पंकज त्रिपाठी के बिगड़े बोल, आजकल की फिल्में देखकर फूटा गुस्सा – अब से नहीं दूंगा गाली


    हाल ही में एक्टर पंकज त्रिपाठी ने फैसला लिया है कि अब वो अपनी फिल्मों में गाली नहीं देंगे। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बातचीत के दौरान यह बताया कि अपनी फिल्मों में वो खराब भाषा का इस्तेमाल करने से बचेंगे। साथ ही वो फिल्मों खराब भाषा का सपोर्ट नहीं करते हैं। बॉलीवुड के उन वर्सेटाइल एक्टर में से पंकज त्रिपाठी एक हैं, जो हर रोल को बखूबी से निभाना जानते है। उन्होंने ऐसी कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज दी हैं, जिसमें उनकी चर्चा गालियों और खराब शब्दों के कारण और भी ज्यादा हुई है। अब चाहे वो गैंग्स ऑफ वासेपुर हो या फिर फेमस वेब सीरीज मिर्जापुर।

    दरअसल जब पंकज त्रिपाठी से कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या वो अपनी फिल्मों में गाली देने से खुद को बचाना चाहते हैं? तब पंकज ने कहा- जी मैंने तय कर लिया है कि फिल्मों में मैं गाली नहीं दूंगा। मेरे जो भी कैरेक्टर होंगे, उनमें गाली देना अगर बेहद जरूरी हुआ, तो मैं उसे क्रिएटिव तौर पर देखूंगा।

    साल 2020 में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि फिल्मों में वो गाली देने का समर्थन नहीं करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा- फिल्मी पर्दे पर हम एक्टर्स गाली देते हैं, तो वो सिचुएशन की डिमांड होती है। बेवजह गाली देने जैसी किसी भी चीज का मैं समर्थन नहीं करता हूं। यहां तक कि अपने सीन्स में मैं अधिकतर गाली देने से बचता हूं। सीन में जब तक गाली या अपशब्द भाषा की मांग न हो। एक कलाकार के रूप में मैं जो भी प्रस्तुत करता हूं, उसके लिए पूरी तरह से मैं जागरूक हूं।

    बता दें कि पंकज आज बॉलीवुड के डिमांडिंग एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनका जलवा कायम है। एक्टर आजकल एक्टर क्रिमिनल जस्टिस के नए सीजन की शूटिंग में लगे हुए हैं। इसके साथ ही मीर्जापुर 3 की शूटिंग भी जोरों पर है।

    [rule_21]

  • Aamir Khan के भाई फैसल खान ने सुशांत सिंह राजपूत की डेथ को बताया मर्डर, खोले अपने परिवार के बड़े राज


    आमिर खान के भाई फैसल खान इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। फैजल खान के मुताबिक विवादित रियलिटी शो बॉस-16 में आने के लिए उनसे संपर्क किया गया था। हालांकि, उन्होंने सलमान खान के शो के एक ऑफर को ठुकरा दिया। तब से लेकर अब तक फैजल खान लगातार विवादों का विषय बने हुए हैं। फैज़ल खान को उनके डिजिटल टॉक एपिसोड में दिखाया गया था

    जहाँ आमिर खान के भाई ने पारिवारिक झगड़े, बॉलीवुड बहिष्कार, बॉक्स ऑफिस पर सफलता और सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की थी। फैसल खान ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में भी बताया। फैजल खान सुशांत की मौत को मर्डर मान रहे हैं। फैजल खान ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्हें पता था कि उनकी हत्या कर दी गई है। मामला नहीं खुला तो समय बताएगा। कई अधिकारी शामिल हैं और जांच जारी है। कई बार सच बिल्कुल सामने नहीं आता, लेकिन मैं दुआ करता हूं कि सच सामने आए।

    फैसल खान को पहचान फिल्म मेरा से मिली थी। लेकिन उसके बाद वह बहुत सारे पारिवारिक मुद्दों में पड़ गया और जो हुआ और जो उद्योग में देखा गया, उसने उसे पीछे कर दिया। फ़ज़ल खान का कहना है कि जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उससे लड़ना बहुत मुश्किल है। हर कोई दुनिया के साथ युद्ध में है। उन्होंने कहा कि परिवार पागल हो गया था और गवाह की गवाही ली गई थी। आमिर साहब ने एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया और मेरा सेल फोन चोरी हो गया। मैं दुनिया से कट गया था, इसलिए फंस गया था। मुझे दवा मिल गई, मैंने इसे लंबे समय तक सहन किया…। फैजल खान को मिला अपने पिता का समर्थन

    “मैंने सोचा था कि सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब तक मुझे अनुबंध का अधिकार नहीं मिला तब तक चीजें बदतर हो गईं। फिर मैंने अपना परिवार छोड़ दिया और मुकदमा दायर किया। मैं जीत गया और अदालत ने कहा कि मैं पागल नहीं था। पुनर्विवाह के बाद, उसके पिता अलग रहने लगे। , लेकिन उन्होंने स्थिति को देखा और उनका समर्थन किया उन्होंने केस जीत लिया और एक पटकथा लेखक के रूप में काम करना शुरू कर दिया।

    फैजल खान ने बताया कि उस वक्त उन्हें बिग बॉस की तरफ से ऑफर आया था। फिर वह भी पैसे के लिए शो करना चाहता था, लेकिन किसी का फोन आया और वह शो में वापस नहीं जा सका। अब, फैज़ल को फिर से बिग बॉस में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है। लेकिन फ़ैज़रा अभी के लिए कहीं भी लड़ाई के करीब नहीं जाना चाहता, इसलिए उसने इसे अस्वीकार कर दिया। जीना चाहते हैं

    [rule_21]

  • बेटे की ये तस्वीर देखकर शाहरुख बोले मेरा लड़का बिलकुल मेरे पे गया है


    डेस्क : हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल, आर्यन ने एक ब्रांड के साथ मिलकर फोटोशूट करवाया है। ये आर्यन का पहला ऑफिशयल फोटोशूट हैं और इसे देखकर उनके पैरेंट्स शाहरुख और गौरी खान काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ने आर्यन की फोटोज शेयर कर उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा है।

    वहीं शाहरुख ने अब अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमे एक रिक्शा के साथ वह स्टंट कर रहे हैं। अगर आप आर्यन की एक फोटो देखेंगे तो उसमे कुछ ऐसा ही जम्प वह भी करते नजर आ रहे हैं। शाहरुख ने अपनी जो फोटो शेयर की है, वह उनकी फिल्म मैं हूं ना के दौरान की है।शाहरुख ने फोटो को शेयर करने के साथ ही आर्यन खान के लिए मैसेज भी लिखा। जिसमें उनके और आर्यन के बीच के पापा-बेटे की केमिस्ट्री का भी अंदाजा लग रहा है। शाहरुख ने लिखा कि मुझपर गया है मेरा लड़का।

    बता दें कि शाहरुख ने इससे पहले आर्यन ने जो फोटोज शेयर की थीं, उसमे कमेंट किया था, अच्छा लग रहा है। जैसा कि लोग कहते हैं कि जो भी पिता में चुप रहता है, वह बेटा बोलता है और हां क्या वह ग्रे टी शर्ट मेरी है।आर्यन के बारे में बता दें कि वह सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते हैं। अभी 1 साल के बाद उन्होंने कुछ दिनों पहले ही अपने भाई अबराम और बहन के साथ फोटोज शेयर की थीं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। वहीं उसके बाद अब अपनी ये फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं।

    [rule_21]

  • मनीष पॉल ने सरेआम उतारी मलाइका अरोड़ा की टेढ़ी चाल की नकल- देखते रह गए लोग


    डेस्क : बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में से एक मलाइका अरोड़ा हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उनसे जुड़ा कोई भी पोस्ट जमकर वायरल हो जाता है. एक और चीज जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है, वह है मलाइका अरोड़ा की चाल. कई बार मलाइका अपनी चाल को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. जब भी मलाइका का कोई वीडियो सामने आता है, उनकी वॉक का लोग मजाक जरूर बनाते हैं.

    इस बार मलाइका के चाल की चर्चा फिल्मफेयर में भी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर हर जगह इन दिनों फिल्मफेयर के वीडियोज छाए हुए हैं. एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें मलाइका के चाल की नकल शो के होस्ट मनीष पॉल करते दिखाई दिए. फिल्मफेयर के ऑफिशियल इंस्टा पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. शो के होस्ट मनीष पॉल इस वीडियो में सितारों से मस्ती-मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे इस दौरान मलाइका से भी बात करते नजर आते हैं.

    इतना ही नहीं, उनकी वॉक की भी वे नकल उतारते हुए दिखते हैं. मनीष पॉल जब मलाइका के वॉक की नकल उतारते हैं तो खुद मलाइका भी बाकी लोगों के साथ-साथ हंस पड़ती हैं. मनीष पॉल से वे कहती हैं कि उन्हें वे दोबारा उनकी वॉक की नकल करके दिखाएं. जिसके बाद दोबारा मनीष उसी तरह चलते हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ख़ूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि हाहाहा…बस मनीष ही ऐसा कर सकता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा – क्या मस्त मनीष ने मलाइका की नकल उतारी है. लोग इस वीडियो पर इस तरह से अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

    [rule_21]