Category: Bollywood

  • ब्रम्हास्त्र के रिलीज से पहले ही अगली फिल्म को लगा बड़ा झटका, ऋतिक ने प्रोजेक्ट में जुड़ने से किया मना


    डेस्क : हॉलीवुड की तरह अब बॉलीवुड में फिल्मों का यूनिवर्स बनाने की तैयारियां शुरू की जा रही हैं। पहले ही रोहित शेट्टी ने इसकी शुरुवात कर दी है और अब कुछ ऐसा ही अयान मुखर्जी करने की तैयारियां कर रहे हैं। अयान मुखर्जी द्वार निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के बेहद नजदीक है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय स्टारर फिल्म का प्रमोशन भी जमकर हो रहा है। तभी खबर है कि फिल्म के सीक्वल ‘ब्रह्मास्त्र 2: देव’ के लिए ऋतिक रोशन को ऑफर मिला था, जो उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है।

    हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में आया था की ऋतिक रोशन को ब्रह्मास्त्र 2 में लीड रोल ऑफर किया गया है, पर अब इस ऑफर की ठुकरा दिया है। बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा, ‘ऋतिक पहले से ही दो बड़ी हाई विजुअल फिल्में- कृष 4 और रामायण कर रह हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि ब्रह्मास्त्र 2 करने की वजह से वो अपना बहुत सारा वक्त एक और बड़ी वीएफएक्स फिल्म में दे देंगे। इस दशक वो अधिक से अधिक फिल्में करना चाहते हैं, और नहीं चाहते कि अगले 7-8 साल में उनकी सिर्फ तीन ही फिल्में रिलीज हो। ऋतिक ने अयान और करण को इसकी जानकारी दी है और बहुत प्यार से फिल्म को इनकार कर दिया है।’

    तीन पार्ट्स में रिलीज होगी ब्रह्मास्त्र : आपको बता दें ब्रह्मास्त्र को 3 पार्ट्स में रिलीज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकविला ने दावा किया है कि “दूसरा पार्ट महादेव और पार्वती पर आधारित होगा। ब्रह्मास्त्र 2, महादेव और पार्वती के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती नजर आएगी।” मालूम हो ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में रणबीर और आलिया मेन लीड में हैं, जो शिवा और ईशा का किरदार निभाते नजर आएंगे। बता दें कि शिवा (शिव) और ईशा भी महादेव और पार्वती के ही नाम हैं। इसके अलावा फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘सभी किरदार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और अयान ने इंडियन माइथोलॉजी से जुड़ा एक यूनीवर्स बनाया है। फिल्म में ऐसा कुछ दिखाया गया है, जो कभी भी पहले नहीं देखा गया है।’

    [rule_21]

  • टाइगर श्राफ बॉलीवुड की एक्ट्रेस के साथ एयरोप्लेन में बनाते हैं शारीरिक संबंध , करण जोहर का चौंका देने वाला खुलासा


    अपने चैट शो में करण जौहर फैंस से अक्सर बेहद पर्सनल सवाल पूछते हैं। सेलेब्स भी कॉफी विद करण शो में बड़े खुलासे करते नजर आते हैं। इस बार करण जौहर ने एक बड़ा खुलासा किया है। जी हां, इससे पहले भी करण अपने कुछ सिक्रेटस रिवील कर चुके हैं। दरअसल, इस बार करण ने जिस बात का खुलासा किया है उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

    लगातार कॉफी विद करण शो के इस सीजन में एक्टर और एक्ट्रेस अपने बड़े राज खोल रहे हैं। नए एपिसोड में इस बार टाइगर श्रॉप और कृति सेनन दिखने वाली है। दोनों ही स्टार्स अपनी लव लाइफ को लेकर बड़े खुलासे करने वाले हैं। इतना ही नहीं करण जौहर ने भी कृति-टाइगर के सामने अपने एक बड़े राज का खुलासा किया है।

    एपिसोड में करण जौहर रैपिड फायर राउंड के दौरान टाइगर श्रॉप से पूछते है कि आपने कभी किसी अजीब सी जगह पर रिलेशन बनाए है। इसके जवाब में टाइगर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये अजीब होगा, लेकिन हवा की ऊंचाईयो पर ऐसा करना काफी ज्यादा एडवेंचर्स होता है। जौहर रिएक्शन टाइगर के इस बड़े खुलासे पर करण देते हुए कहते है ओह ‘माइल हाई क्लब’ (एयरकराफ्ट पर सेक्स करने वाल ग्रुप) इसके सदस्य तुम भी हो मुझे पता नहीं था। साथ ही कहते है शो के बाद हम इस पर चर्चा करते हैं।

    अपने साथ हुई एक घटना को याद करते हुए करण जौहर ने कहा कि उन्होंने भी प्लेन में एक बार मेकआउट करने की कोशिश की थी। लेकिन दुर्भाग्य से टॉयलेट इतना बड़ा नहीं था और तकरीबन वो पकड़े ही गए थे। जिसके चलते ये एक मेसी सिचुएशन बन गई थी। इससे पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर करण जौहर कई बार बात कर चुके हैं। हालांकि, उनके खुलासे ने इस बार सभी को हैरान कर दिया।

    [rule_21]

  • अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते की सच्चाई आई बाहर, टाइगर श्रॉफ ने खोली पोल, करण जोहर भी शॉक्ड


    करन जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करन 7’ के नए एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन एक साथ नजर आ रहे हैं। दोनों इस दौरान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते नजर आए। हालांकि, टाइगर श्रॉफ ने अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर शो में ऐसी बात कह दी कि बाद में उन्हें खुद ही शर्म आ गई। वहीं, टाइगर की यह बात सुनकर करण जौहर शॉक्ड रह गए।

    दरअसल, अपने गेस्ट के साथ शो के दौरान करन कई तरह के गेम्स भी खेलते हैं। इन्हीं में से ही एक राउंड में क्विज गेम होता है, जिसमें सवाल पूछे जाने पर बजर दबाकर दोनों सेलेब्स को जवाब देना होता है। करन ने इसी राउंड में जब पूछा कि किसी ऐसी एक्ट्रेस का नाम बताइए जिसने अमिताभ बच्चन की मां और लवर दोनों का रोल किया हो? तब कृति सेनन ने जवाब दिया कि इसे लेकर मैं बहुत श्योर नहीं हूं। पर टाइगर ने बजर दबाया और जवाब देते हुए बोले – रेखा मैम? यह सुनकर करण भी शॉक्ड रह गए और बोले- क्या?

    इसके बाद करन जौहर ने अपना सीना पकड़ा और बोले कि नहीं… और फिर जोर-जोर से हंसने लगे। इसके बाद वे बोले कि रेखा जी ने उनकी मां का रोल कभी प्ले नहीं किया। वहीदा रहमान ने उनकी मां और प्रेमिका का रोल प्ले किया था। राखी और शर्मिला टैगोर ने भी। इस पर टाइगर बोले कि ये मैं सोच ही रहा था। इसके बाद फिर से करण ने उनका मजाक उड़ाते हुए बोला कि अच्छा, ये तुम सोच रहे थे?

    बता दें कि वहीदा रहमान ने अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का रोल फिल्म ‘कभी-कभी’ में निभाया है। इसके बाद उन्होंने ‘नमक हलाल’ और ‘त्रिशूल’ में उनकी मां का रोल भी प्ले किया है। इसके अलावा राखी ने ‘कभी-कभी’, ‘त्रिशूल’ और ‘काला पत्थर’ सहित कई फिल्मों में अमिताभ की प्रेमिका का किरदार किया। इसके बाद वे ‘शक्ति’ और ‘लावारिस’ जैसी फिल्मों में उनकी मां भी बनीं। वहीं ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के साथ भी ऐसा ही हुआ।

    [rule_21]

  • Rakhi Sawant : मुझे सोनाली फोगट के PA पर पूरा शक था- हम 10 बार मिले और…


    डेस्क : ‘बिग बॉस 14’ की कंटेस्टेंट सोनाली फोगट का गोवा में निधन हो गया। पहले मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया था, लेकिन गोवा पुलिस के मुताबिक पार्टी के दौरान नेता को ड्रग्स दिया गया. सोनाली के परिवार ने उसके पीए सुधीर सांगवान समेत कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया, जिसके बाद मामला पूरी तरह उलझ गया। मामला अब भी जांच के तहत है। कई गिरफ्तारियां की गई हैं। इस बीच राखी सावंत ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। हाल ही में पापराजी से बात करते हुए उन्होंने सोनाली के बारे में कई राज खोले हैं, जो बिग बॉस में को-कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।

    सोनाली फोगट की मौत पर राखी सावंत ने कहा, ‘देखो, जब मुझे पता चला तो मुझे लगा कि पहले दिन से ही मेरी हत्या हो गई है। सोनाली की हत्या कर दी गई है। मैंने बिग बॉस में बहुत अच्छा समय बिताया है। उसकी जान उसकी बेटी थी और जो उसका पीए (सुधीर सांगवान) था, वह टकलू, वह हमें बताती थी कि वह उससे प्यार करती है। और वह एक पीए था और वह एक दोस्त था, वह अब चला गया है, इसलिए मुझे यह कहना भी पसंद नहीं है। बहुत ग़लत। उन्हें दिल का दौरा भी नहीं पड़ा था। अब क्या है सीबीआई और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।

    ‘हम 10 बार मिले, उसे लगा कि मैं अपराधी हूं’ :

    ‘हम 10 बार मिले, उसे लगा कि मैं अपराधी हूं’ : इसके बाद राखी सावंत आगे कहती हैं, ‘मैंने वीडियो देखा, उसके कपड़े भी उतार दिए।’ मैं बहुत हैरान था, लेकिन मैं दुबई में था। वह अपनी बेटी से बहुत प्यार करती थी। मैं आघात में था। मैं भाजपा से अनुरोध करता हूं कि उनकी हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उस टाकले (सुधीर सांगवान) ने अपनी बेटी को अनाथ कर दिया। मुझे उस पर पहले दिन से ही शक था, मैं उससे 10 बार मिल चुका हूं। जितनी बार मैंने इसे देखा, उतना ही गुस्सा आया। मैं सोनाली फोगट से पूछता था कि वह कौन हैं। “मेरा पीए कोई नहीं है और हम एक दूसरे को पसंद करते हैं,” वह कहती थी। मुझे लगा कि वह अपनी उपस्थिति के कारण अपराधी था। यह आज सच हो गया। मुझे बुरा लग रहा है।’

    [rule_21]