Category: BSNL new plan

  • BSNL मचाया धमाल – Free कॉलिंग के साथ 180GB तक डेटा, Jio-Airtel की टेंशन बढ़ी!


    डेस्क : देश में कई सरकारी और निजी टेलिकॉम कंपनी काम कर रही है। लोग अपने सुविधा के अनुसार सिम कार्ड चुनते हैं। ऐसे में यदि आप BSNL के उपभोक्ता हैं तो आपके लिए काम की खबर है। कंपनी ने दो शानदार प्लान पेश की है।

    ये प्रीपेड प्लान 269 और 769 रूपये कीमत की है। बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए सस्ते और किफायती प्लान ले कर आया करता है। वहीं कंपनी 4G नेटवर्क से जुड़े कार्य को साल के अंत तक समाप्त कर लेगी। इसके अलावा आगामी वर्ष 5G नेटवर्क पेश कर सकती है।

    269 रुपये प्लान के फायदे :

    269 रुपये प्लान के फायदे : बीएसएनएल का 269 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है। यानी प्लान में कुल 60GB डेटा दिया गया है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इस प्लान में बीएसएनएल ट्यून्स भी उपलब्ध है, जिसमें यूजर्स बिना किसी लिमिट के गाने बदल सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विसेज, हार्डी मोबाइल गेम सर्विसेज, लोकधुन और जिंग से भी लाभ मिलता है।

    769 रुपये वाले प्लान में अधिक डेटा :

    769 रुपये वाले प्लान में अधिक डेटा : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के 769 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। यानी प्लान में कुल 180GB डेटा मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, यह प्लान चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विसेज, हार्डी मोबाइल गेम सर्विसेज, लोकधुन और ज़िंग से लाभ प्रदान करता है।

    [rule_21]

  • 80 दिन तक चलेंगे ये प्लान – फ्री कॉलिंग के साथ रोज मिलेगा 2GB तक डेटा, कीमत भी कम..


    बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए कई शानदार प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है। कंपनी के प्लान में आपको बेस्ट डेली डेटा बेनिफिट के साथ फ्री कॉलिंग के साथ कई प्लान मिलेंगे। वहीं, अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है तो भी बीएसएनएल के पास आपके लिए कुछ बेहतरीन प्लान हैं। 184 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इन प्लान्स में आपको रोजाना 2 जीबी तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा मिलेगा। इनमें से कुछ प्लान्स में कंपनी Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इन प्लान्स की वैलिडिटी 80 दिनों तक की है

    बीएसएनएल का एसटीवी_184

    बीएसएनएल का एसटीवी_184 : कंपनी के इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। प्लान के सब्सक्राइबर देश भर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है।

    बीएसएनएल का एसटीवी_399

    बीएसएनएल का एसटीवी_399 : बीएसएनएल का यह प्लान 70 दिनों तक चलता है। इसमें आपको इंटरनेट चलाने के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाती है। प्लान में आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। कंपनी प्लान के साथ बीएसएनएल ट्यून्स और लोकधुन का फ्री एक्सेस भी दे रही है।

    बीएसएनएल का एसटीवी_499

    बीएसएनएल का एसटीवी_499 : कंपनी इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 फ्री एसएमएस का फायदा भी मिलेगा। इस प्लान में आपको Jing के साथ Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेगा। यह प्लान 80 दिनों तक चलता है। आपको बता दें कि बीएसएनएल के इन सभी प्लान्स में आपको 3जी इंटरनेट स्पीड मिलेगी। उम्मीद है कि कंपनी अगले साल से अपनी 4जी सेवाएं शुरू कर देगी।

    [rule_21]