Category: business news

  • Jio लाया धमाकेदार ऑफर, 1 महीना Free पसंद न आने पर पैसे वापिस


    डेस्क: अपने ग्राहकों की जरूरत का ख्याल Jio बराबर रखना जानता है। अपने सभी ग्राहकों के बारे में कंपनी सोचती है। इसी क्रम में कोरोना काल में जब वर्क फॉर्म होम का प्रचलन शुरू हुआ तो Jio ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन का कार्य भी शुरू किया। Jio ब्रॉडबैंड कनेक्शन में आपको हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ 1 महीने तक मुफ्त में मिलेगा। फिर चार्ज लिया जाता है और कंपनी के चार्जेस भी बजट फ्रेंडली हैं। इसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट 1 महीने के लिए मुफ्त देते हैं। तो अगर आपको भी आपको भी मुफ्त इंटरनेट का लाभ उठाना है तो आप भी ये कनेक्शन लगवा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

    रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए क जियो फाइबर को लगाया जाता हैं। ये कनेक्शन आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देता हैं। इस मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन के लिए आपको 1500 रूपए सिक्योरिटी के रूप में जमा करने होते हैं। फिर 1 महीने तक आपको फ्री इंटरनेट मिलेगा। इस दौरान यदि आपको इंटरनेट की स्पीड बेहतर नही लगती हैं। और जो पैसे आपने सिक्योरिटी के तौर पर दिए हैं वो वापिस मिल जाते हैं।

    399 से शुरू होते हैं प्लान

    399 से शुरू होते हैं प्लान
    अगर आपको जियो फाइबर पसंद आता हैं, तो आपको हर महीने रिचार्ज करना होगा। केवल 399 रूपए सेJio Fiber के प्लान शुरू होते हैं तो फिर आप हर महीने रिचार्ज करवा सकते हैं। इसमें आपको बहुत ही शानदार इंटरनेट स्पीड देता हैं। इसके 399 रूपये से शुरू होता हैं। इसके बाद आप जितना चाहो उतना अधिक वाले प्लान का चुनाव कर सकते हैं ये आप पर निर्भर करता हैं।

    लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा फाइबर राउटर के साथ

    लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा फाइबर राउटर के साथ
    जियो फाइबर एक तरह का राउटर है। जिसमें आपको एक लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा। इसे आप मोबाइल से भी कनेक्ट कर प्रयोग कर सकते हैं। जियो फाइबर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साथ ही आप इसकी स्पीड कभी भी चेक कर सकते हैं। इसकी स्पीड को चेक करने के लिए आपको 1 महीने का मुफ्त इंटरनेट दिया गया हैं। हालांकि ऐसे लोग बेहद कम हैं जिन्होंने इसको लगवाने के 1 महीने बाद इसको हटवा दिया हैं।

    [rule_21]

  • अब रहना भी होगा महंगा! अचानक बढ़ गए घर के रेंट, जानें -नया रेट..


    डेस्क: महंगाई लगातार बढ़ रही है अब इसी क्रम में अब किराया भी बढ़ने की खबर सामने आई है। कई बड़े शहरों में मकान के किराए में बढ़त हो जा रही है। जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अब किराए में 15 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इतना ही नहीं आने वाले समय रेंट में और भी ज्यादा तेजी देखी जा सकती है।

    हाउसिंग सेक्टर पर काम करने वाली कंपनी मैजिकब्रिक्स ने अपने रिपोर्ट में बताया बड़े शहरों में घरों के किराये में 15 परसेंट तक की ‘बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिन शहरों में किराये में वृद्धि हुई है उनमें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे शहर हैं।’

    जहां राजधानी दिल्ली में करीब 9% वहीं नोएडा में 11 और ग्रेटर नोएडा में 6% तक किराए में इजाफा देखा गया है। इसके साथ कोलकाता में किराये 7% बढ़ा तो हैदाराबाद में 14 और बेंगलुरु में 13% की वृद्धि देखी गई है। साथ ही ये बढोतरी चेन्नई में 4%, पुणे में 9%, मुंबई में 6%, अहमदाबाद में 4% की दर से रिफॉर्ड की गयिभाई। मालूम हो बीते एक साथ मकान के किराए में इतनी बढोतरी हुई है। दिए गए सभी शहरों में हैदराबाद टॉप पर है जहां सबसे अधिक किराये में वृद्धि दर्ज की गई है। अहमदाबाद और चेन्नई में सबसे कम 4 परसेंट के आसपास किराये में बढ़ोतरी देखी गई है।

    क्यों बढ़ा किराया

    क्यों बढ़ा किराया : अब सवाल ये है कि अचानक मकान के किराये में बढ़ोतरी क्यों देखी गैभाई। इस बारे में मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार “जो लोग कोविड के दौरान घर लौट गए थे, अब वापस शहर आ गए हैं। कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम भी खत्म कर दिया है। स्कूल-कॉलेज से लेकर कंपनी और फैक्ट्री तक फुल चल रही हैं। कोविड के दौरान मकान खाली रहने से किराये में गिरावट या स्थिरता देखी गई। अब जब स्थिति सामान्य हो गई है तो मकानों में तेजी आ गई है। इस मांग के बढ़ने से किराये में तेजी देखी जा रही है।”

    मांग और आपूर्ति में भारी अंतर के वजह से भी किराए में बढ़ोतरी हुई है। जैसे घरों की मांग तेजी से बढ़ी है उसी तेजी से घर मिलने के आसार बेहद कम हैं। यानी जितने लोग शहर में आए हैं, उतने लोगों के हिसाब से मकान बने नहीं हैं या खाली नहीं हैं। इसी वजह से मांग और आपूर्ति में अंतर के चलते प्रॉपर्टी मार्केट में बड़ा अंतर साफ दिख रहा है। कई शहरों में हालत ये है कि घरों की मांग 18-20 परसेंट तक बढ़ी है, लेकिन आपूर्ति आधे परसेंट तक भी नहीं बढ़ पाई है। ऐसे में किराये में बढ़ोतरी लाजिमी है।

    क्या कहती है एनारॉक की रिपोर्ट

    क्या कहती है एनारॉक की रिपोर्ट : किराये को लेकर हाल में एनारॉक ने भी एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि “छोटे शहरों से लेकर बड़े महानगरों तक सब जगह घरों के किराये बढ़े हैं। पॉश कॉलोनी में किराये में बढ़ोतरी 8 से 18 परसेंट तक देखी जा रही है। घरों का किराया पिछले दो साल में 18 परसेंट तक बढ़ा है, लेकिन उसी मकान की कीमत अधिकतम 9 परसेंट तर बढ़ी है।” तो अगर आप घर खरीद रहे हैं तो आपको उतनी बढ़ोतरी नहीं दिखेगी जितनी बढ़ोतरी किराये पर घर लेने में दिख रही है।

    [rule_21]

  • केवल 225 रूपए में जीवन भर मिलेगी वैलिडिटी, Jio-Airtel नहीं टिकेगा इस प्लान के आगे…


    डेस्क: महंगे से महंगे रिचार्ज प्लान की एक वैलिडिटी डेट होती है। रिचार्ज खत्म होते ही मिलने वाले सारे ऑफर्स खत्म हो जाते हैं। पर मार्केट में अब एक ऐसा प्लान आया है जिसकी वैलिडिटी जीवन भर की है। यानी एक बार रिचार्ज करने पर ये Life Time चलेगी। मतलब यह है कि एक रिचार्ज प्लान ऐसा है जो किफायती कीमत पर लाइफटाइम की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है और यूजर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं है। यदि आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो चलिए आपको बताएं इस खास प्लान के बारे में विस्तार से।

    कौन सा है ये लाइफ टाइम वैलिडिटी प्लान

    कौन सा है ये लाइफ टाइम वैलिडिटी प्लान : हम आज जिस प्लान की बात कर रहें हैं उसे वो ​MTNL ऑफर करता है। इसमें आपको 225 रूपए का रिचार्ज करवाना होगा और आपको लाइफ टाइम की वैलिडिटी मिलेगी। यानी की आपको एक रिचार्ज के बाद Sim Card बंद हो जाने की टेंशन नहीं रहती है। अगर आपको ये प्लान पसंद आया हो तो आप भी इसे एक्टिवेट करवा सकते हैं।

    मिलेंगे ये फायदे

    मिलेंगे ये फायदे : इस प्लान की कीमत 225 रूपए है। अब बात होती की इसमें किन तरह के बेनिफिट्स यूजर्स को मिलेंगे तो आपको बता दें इस रिचार्ज के तहत यूजर्स को 100 मिनट वाइस कॉलिंग दिया जायेगा। साथ ही वॉयस कॉलिंग के लिए ग्राहकों से प्रति सेकेंड 0.02 पैसे की दर से चार्ज लिया जाता है, जो एक तरह से किफायती है। हालांकि इसमें सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस प्लान में आपको लाइफटाइम की वैलिडिटी मिलेगी जिससे आप टेंशन फ्री हो सकते हैं।

    [rule_21]

  • Gold 5300 रुपये हुआ सस्ता – नया रेट जान खुशी से झूम उठे ग्राहक…


    डेस्क : देश में त्योहारों का सीजन खत्म हो गया है। छठ पूजा के समाप्त होते हैं त्योहारी मौसम पर फिलहाल के लिए विराम लग गया है। जिसके बाद अब लग्न का सीजन शुरू होने वाला है। तो यदि आपको भी इस समय सोना या फिर चांदी खरीदना है तो ये आपके काम की खबर है। इस समय आपको सोना चांदी सस्ते में मिल जायेगा, ये मौका खरीदारों के लिए अच्छा है। वर्तमान की बात करें तो सोना 5300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।

    अभी जहां देव उठनी एकादशी आने वाली है, पर उससे पहले जहां बुधवार को सोने में बढ़त दिखी वहीं चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को जहां सोना (Gold Price) 133 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50824 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को को सोना 211 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50691 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ था।

    इसके अलावा बुधवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में गिरावट देखी गई। बीते दिन चांदी 421 रुपये से सस्ती होकर 58627 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 2698 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 59048 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
    तो बुधवार के रेट के हिसाब से 24 कैरेट वाला सोना 133 महंगा होकर 50824 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 132 रुपया महंगा होकर 50620 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 122 रुपया महंगा होकर 46555 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 100 रुपया महंगा होकर 38118 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 78 रुपये महंगा होकर 29732 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।

    ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता सोना

    ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता सोना

    वर्तमान में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से करीब 5509 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21353 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

    [rule_21]

  • BSNL मचाया बवाल – केवल ₹269 में 1 साल तक चलेगा प्लान , Jio-Airtel-Vi की टेंशन बढ़ी!


    डेस्क : त्योहारों के समय BSNL लेकर आया है प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए टैरिफ प्ला। Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) द्वारा लाए गए नए प्लांस पूरे देश में यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इन टैरिफ वाउचर में कई अलग तरह के फायदे मिलेंगे। त्योहारों के बाद BSN ने दो नए टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1198 रुपये और 439 रुपये है। 1198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 1 साल की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, 439 रुपये वाले प्लान को तीन महीने की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है।

    इसके अलावा सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने एंटरटेनमेंट ऐंड गेमिंग वाउचर भी 269 और 769 रूपए की कीमत पर लांच किया है। इनकी वैलिडिटी क्रमशः 30 दिन और 90 दिन है। तो चलिए आपको डिटेल में बताएं इन ऑफर्स के बारे में

    1198 रूपए वाला प्लान

    1198 रूपए वाला प्लान : BSNL ने एक धमाकेदार प्लान 1198 रूपए में लॉन्च किया है। ये लॉन्ग टर्म प्लान है, और इसमें बेसिक फायदे वाले ग्राहकों के लिए ये प्लान काफी अच्छा है। इसकी वैलिडिटी पूरे 365 दिनों की यानी एक साल की है। इसमें आपको 3 जीबी डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 एसएमएस हर महीने के मिलेंगे। हर महीने के आखिर में ये ऑफर एक्सपायर हो जाता है पर अगले महीने जुड़ता नहीं है।

    439 रूपए वाला प्लान

    439 रूपए वाला प्लान : अन्य नया प्लान है 439 रूपए का जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। इसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। वॉइस कॉलिंग प्रीफर करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ये प्लान बढ़िया है। पर इस प्लान में कोई डेटा ग्राहक को नहीं मिलेगा।

    इसके साथ ही धमाका ऑफर के तहत कंपनी ने दो नए ‘Entertainment and Gaming Voucher’ भी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत 269 और 769 रूपये है।

    269 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेटा हर दिन, 100 एसएमएस हर दिन, BSNL ट्यून्स, challenges arena गेम्स (2 लाख रुपये तक के दाम) और दूसरे एंटरटेनमेंट बेनिफिट मिलते हैं।

    नोट

    नोट: उपभोक्ता चाहें तो BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी के Selfcare मोबाइल ऐप के जरिए नए ऑफर्स को रिचार्ज कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • क्या हो यदि चलते ट्रेन में सो जाए ड्राइवर? ऐसे निपटती है रेलवे इन हालातों से


    डेस्क: ऐसा कई बार सुना या देखा गया है कि ड्राइवर की आंख लग गई और भयानक हादसा हो गया। सड़क हादसे को लेकर ऐसी खबरें आम हैं, पर कभी आपके जहन में ये बात आई है कि यदि ट्रेन के ड्राइवर यानी लोकोपायलट को चलती ट्रेन में नींद लग जाए तो क्या हो सकता है? ऐसे में सीधा ये सोचा जा सकता है कि या तो ट्रेन भयानक हादसे का शिकार हो जाएगी या फिर पटरी से उलट जाएगी। पर आपको जानकर हैरान होगी की ऐसा कुछ नहीं होगा। यदि चलती ट्रेन में लोको पायलट सो भी जाए तो सफर कर रहे यात्री पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और ट्रेन पटरी से नहीं उतरेगी। अब सवाल ये की ऐसा कैसे होगा? तो चलिए आपको इस जिज्ञासा का आज उत्तर आपको देते हैं।

    यदि लोको पायलट सो जाए तो क्या होगा?

    यदि लोको पायलट सो जाए तो क्या होगा? आपको बता दें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में हमेशा दो ड्राइवर या लोको पायलट मौजूद होते हैं। एक मेन और दूसरा असिस्टेंड ड्राइवर होता है। जिसका मतलब यदि किसी भी कारण से कोई भी एक ड्राइवर सो जाता है तो दूसरा खुदबखुद उसकी कमान संभाल लेगा। इसके साथ ही वो असिस्टेंट लोको पायलट मेन लोको पायलट को उठाने की कोशिश करता है। कुछ दिक्कत या परेशानी के कारण यदि वो नहीं उठता तो इसकी जानकारी फौरन अगले स्टेशन पर दी जाती है और वहां ड्राइवर बदल दिए जाते हैं।

    17 सेकेंड में देना होता है जवाब

    17 सेकेंड में देना होता है जवाब : अब यदि आप ये सोच रहे होंगे की क्या हो जब दोनो ही ड्राइवर सो जाए, तो क्या होगा? हालांकि इसकी संभावना बेहद कम होती है, पर इससे निपटने के लिए भी रेलवे के पास खास सिस्टम है। मालूम हो ट्रेनों के इंजन में विजीलेंस कंट्रोल डिवाइस लगे होते हैं। ये डिवाइस ये देखने में मदद करती है कि यदि ड्राइवर 1 मिनट तक कोई रिस्पांस नहीं करता है तो 17 सेकेंड के अंदर अंदर रेलवे कमांड रूम से एक ऑडियो-वीडियो इंडीकेशन भेज दिया जाता है। इस मैसेज को बटन दबाकर ड्राइवर को स्वीकार करना होता है, अगर ऐसा नहीं होता है तो अगले 17 सेकेंड के भीतर ट्रेन के इंजन का ऑटोमेटिक ब्रेक काम करने लगता है।

    अपने आप रूक जाती है ट्रेन

    अपने आप रूक जाती है ट्रेन : यदि लोको पायलट ऑडियो-विजुअल रिस्पांस का जवाब नहीं देते हैं तो ऑटोमेटिक ब्रेक लगना शुरू हो जाता है और 1 किमी के भीतर ट्रेन अपने आप रूक जाती है। रुकने के बाद ट्रेन में मौजूद गार्ड और अन्य अधिकारी इंजन तक पहुंचकर स्थिति की जांच करते हैं और इसकी जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जाती है है। सब ठीक होने के बाद ही ट्रेन आगे बढती है। जिसका मतलब ये है कि यदि दोनों ही लोको पायलट के सोने के बाद भी ट्रेन के क्षतिग्रस्त या हादसे का शिकार होने की संभावना भी बेहद कम होती है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन हादसों को रोकने के लिए पिछले कुछ सालों में काफी काम किया है। जिसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है। रेल हादसों में काफी कमी आई है।

    [rule_21]

  • टाटा ग्रुप करने वाला है बंपर भर्ती, 45,000 लोगों को मिलेगी नौकरी


    डेस्क: दक्षिण भारत में टाटा समूह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में करीब 45,000 महिला श्रमिकों की भर्ती करने वाला है। आने वाले 18 से 24 महीनों में ये काम पूरा होने का लक्ष्य बनाया और पूरा करने करने की योजना बनाई जा रही है। इस फैक्ट्री में टाटा समूह द्वारा आईफोन के कॉम्पोनेंट बनाए जाते हैं। ये भर्ती कंपनी ऐसा ऐपल इंक से और अधिक व्यापार हासिल करने की मंशा से कर रही है।

    टाटा समूह के इस फैक्ट्री में अभी करीब 10 हजार श्रमिक काम करते हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं ही हैं। इस प्लांट में आईफोन की केसिंग (उसका ऊपरी ढांचा) तैयार की जाती है। मालूम हो ऐपल इस समय चीन के बाहर भी कई देशों में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश में लगी है। साथ ही टाटा उन भारतीय कंपनियों में शामिल है जो मैन्युफैक्चर करने के लिए ऐपल के सामने विकल्प पेश कर रही हैं।

    औसत वेतन से 40% सैलरी ज्यादा

    औसत वेतन से 40% सैलरी ज्यादा : टाटा समूह का ये प्लांट तमिलनाडु में स्थित। जिसमें सितंबर के महीने में करीब 5,000 महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था। उस समय इन्हें 16000 रुपये का मासिक वेतन के ऑफर के साथ भर्ती किया गया। मालूम हो इन महिलाओं को इस तरह के काम में लगे अन्य श्रमिकों के तुलना में 40% ज्यादा है। साथ ही उन्हें प्लांट के अंदर इन्हें रहने व खाने की मुफ्त सुविधा दी जाती है। टाटा इनके प्रशिक्षण की भी योजना बना रही है।

    टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़

    टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़ : सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारत में आईफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप इसका निर्माण शुरू करने के लिए जॉइंट वेंचर (जेवी) की योजना पर काम कर रही है। बता दें भारत में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन कार्प और पेगाट्रॉन कार्प आईफोन का निर्माण करते हैं। हालांकि बीते कुछ समय से इन्होंने यहां आइफोन का आउटपुट बढ़ा दिया है।

    चीन से कारोबार कम करने के प्रयासरत एपल

    चीन से कारोबार कम करने के प्रयासरत एपल : हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। साथ ही ये बात भी सामने आ रही है कि ऐपल चीन में कारोबार को घटाने का प्रयास कर रहा है। दरअसल, केवल ऐपल ही नहीं अन्य कई कंपनियां ऐसा कर रही हैं। कोविड-19 के दौरान वहां लगे सख्त लॉकडाउन की वजह से वहां आपूर्ति श्रृंखला बड़े पैमाने पर बाधित हो रही है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच तनाव से भी ये बात बढ़ती दिख रही है। इसलिए अमेरिका कंपनियां भारत और फिलिपींस को विकल्पों के रूप में देख रही हैं।

    [rule_21]

  • 7वें आसमान से गिरा Gold – अब महज ₹29531 में खरीदें एक तोला सोना


    डेस्क: त्योहारों का सीजन अब खत्म हो गया है। नवरात्र, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद अब देव दीपावली आने वाला है। तो इस शुभ अवसर पर यदि आपको सोना या फिर चांदी खरीदना है तो आपके लिए अच्छी खबर है। देव दीपावली से पहले आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का अवसर है।

    सभी जानते हैं की देव दीपावली के बाद शादी-ब्याह का भी सीजन शुरू हो जाएगा। तो यदि आपको सस्ते में सोना चांदी के गहने लेने हैं तो समय अच्छा है। वर्तमान में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5700 और चांदी 22600 रुपये से भी ज्यादा सस्ता में खरीद सकते हैं।

    सोना-चांदी का हाल

    सोना-चांदी का हाल
    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना(Gold) 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50480 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, इसके पहले, शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    इसके साथ ही चांदी सोमवार को चांदी (Silver Price) 69 रुपये सस्ता होकर 57350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 221 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
    बीते दिन 24 कैरेट वाला सोना 22 सस्ता होकर 50480 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 22 रुपया सस्ता होकर 50278 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 20 रुपया सस्ता होकर 46240 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 17 रुपया सस्ता होकर 37860 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 13 रुपये सस्ता होकर 29531 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।

    [rule_21]

  • बड़े Medical Treatment में मिलेगी तगड़ी छूट, इस ट्रिक से बचेंगे आपके पैसे


    Medical Treatment, डेस्क: इंसान के हेल्थ से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं होती है। इंसान जितना स्वस्थ रहता है उतनी ही जीवन शैली भी अच्छी हो जाती है। पर बढ़ती आधुनिकताओं में लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं। साथ ही बदलते मौसम में भी लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ जाता है।

    साथ ही कई बार गंभीर बीमारियों का सामना भी लोगों को करना पड़ता है। ऐसे में लोग इन बीमारियों को पकड़ने के लिए मेडिकल चेकअप जरूर करवाते हैं। अलग-अलग मेडिकल चेकअप के लिए कीमत भी अलग अलग होती है। साथ ही मेडिकल चेकअप काफी महंगा भी पड़ सकता है। हालांकि सस्ते में भी मेडिकल चेकअप (Medical Check-up) करवाया जा सकता है।

    ऑनलाइन चेक करें कीमत

    ऑनलाइन चेक करें कीमत अब कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जिसके जरिए आप मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने की कीमत जांच सकते हैं। साथ ही अपनी बुकिंग भी करवा सकते हैं। तो गाड़ी आपको भी सीमित समय में मेडिकल चेकअप करवाना है तो तय समय पर हो जाता है और ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ता है। वहीं अगर आप ऑनलाइन मेडिकल चेकअप की कीमतें चेक कर रहे हैं तो एक ट्रिक के माध्यम से कम दाम में मेडिकल चेकअप करवा सकते हैं।

    कुछ ऐसी है ट्रिक

    कुछ ऐसी है ट्रिक टाटा 1mg एक ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है। यह ई-फार्मेसी, डायग्नोस्टिक्स, ई-परामर्श और स्वास्थ्य सामग्री सहित हेल्थ से जुड़ी तमाम तरह की सेवाएं ऑफर करता है। वहीं अगर आप इसके ऐप पर जाकर मेडिकल चेकअप से जुड़ी जानकारी को चेक करेंगे तो यही एप आपकी सभी गतिविधियों पर नजर भी रखता है। तो यदि आप केवल मेडिकल सुविधाओं की कीमत चेक करके कोई ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो थोड़ी ही देर में कंपनी की तरफ से आपको कॉल भी किया जाता है।

    ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ

    ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ जब भी आप एप में कोई ऑप्शन नहीं चुनेंगे और आपको सामने से कंपनी कॉल करती है तो कई तरह की सर्विसेज आपको कंपनी की ओर से दी जा रही होती है। तो आपको को भी मेडिकल चेकअप करवाना था उसमें कंपनी आपको डिस्काउंट देगी। फिर भी यदि ज्यादा डिस्काउंट नहीं मिले तो आप सामने से इसकी मांग कर सकते हैं। इस छूट से आप एप पर दिखाई गई कम राशि से भी वो मेडिकल टेस्ट करवा सकते हैं। जिससे आपके पैसों की भी बचत हो सकती है।

    [rule_21]

  • Business के लिए चाहिए पैसा तो ऐसे मिलेगा 1 करोड़ का Loan – बस कुछ डॉक्यूमेंट लगेंगे


    Desk: कारोबारियों के लिए अब कई नए रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) उद्योगपतियों की मदद करने के लिए स्कीम लेकर आया है। जिसके तहत अब कारोबारी के लिए कारोबारियों को 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक लोन मिल जायेगी। त्योहारों के समय भी कई कारोबारियों ने अपना उद्योग शुरू किया और उन्हें जरूरत होगी। इसी बात को देखते हुए PNB GST Express Loan स्कीम पेश किया है। आप कारोबार क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जीएसटी एक्सप्रेस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बैंक उन कारोबारियों को PNB GST एक्सप्रेस लोन स्कीम दे रहा है, जिन्हें तत्काल फंड की जरूरत होती है।

    बिजनेस एंटिटीज में इंडिविजुअल, जो व्यक्ति, फर्म, कंपनीज, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, को-ऑपरेटिव सोसायटीज शामिल हैं, जो उन व्यावसायिक गतिविधियों में काम करती हैं, जो कानून द्वारा निषिद्ध नहीं हैं। साथ ही GST रजिस्टर्ड यूनिट्स जिसने पिछले 6 महीनों के लिए कम से कम जीएसटी रिटर्न (GST returns) दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा ब्रांच/क्लस्टर को अपनी प्रामाणिकता के लिए ग्राहक द्वारा दिए गए जीएसटी रिटर्न का ऑनलाइन वेरिफिकेशन सुनिश्चित करना होता है।

    बताते चलें इस लोन सुविधा कैश क्रेडिट है। कारोबारी अपने बिजनेस के लिए 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन की अवधि 1 साल है। बैंक हर साल टेन्योर की समीक्षा का अधिकार रखता है। प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट मिलेगी, जिससे कई मुश्किलें आसान हो जानी चाहिए।

    कोलैटरल सिक्योरिटी

    कोलैटरल सिक्योरिटी
    अचल संपत्ति का मॉर्गेज जिसकी वसूली योग्य मूल्य कुल एक्सपोजर के कम से कम 100% के बराबर है, या NSC/KVP/FDR/CDR (Accrued Value), LIP (सरेंडर वैल्यू) की सिक्योरिटी कुल जोखिम के कम से कम 100% के बराबर है। तीसरे पक्ष के नाम पर सुरक्षा के मामले में संपत्ति के मालिक की गारंटी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाएगी। थर्ड पार्टी के नाम पर सिक्योरिटी होने की स्थिति में प्रॉपर्टी के मालिक की गारंटी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाएगी। हालांकि लोन योजना में किसी भी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कोई लोन नहीं मिलता।

    [rule_21]