Category: business news

  • Train Boarding: रेलवे ने बोर्डिंग को लेकर दी ये बड़ी अपडेट, ट्रेन पकड़ने से पहले करना होगा ये


    Train Boarding update, डेस्क: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यदि आप भी रेगुलर रेल यात्री हैं या अक्सर रेलवे से यात्रा करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। इंडियन रेलवे ने एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। हाल ही में IRCTC ने ट्रेन में बोर्डिंग(Boarding) से जुड़े एक नियम में बदलाव कर दिया है। तो चलिए आपको बताएं की आपको क्या बदलाव का सामना करना होगा।

    रेलवे ने बदला ये नियम

    रेलवे ने बदला ये नियम : रेलवे के जरिए प्रतिदिन इस्तेमाल किए जाएं वाले यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव हुआ है। IRCTC ने हाल ही में ट्रेन बोर्डिंग(Boarding) से जुड़े नियम में परिवर्तन किया है। इस परिवर्तन के बाद अब यात्रियों को अपने ट्रेन के बोर्डिंग स्टेशन को बदलने का ऑप्शन मिलेगा। ओरिजनल रेलवे स्टेशन की जगह पर अपने बोर्डिंग स्टेशन(Boarding station) किसी अन्य जगह से भी बदला जा सकता है। रेलवे इसके लिए न तो आपसे कोई चार्ज करेगा और न ही कोई फाइन लगाएगा।

    कब बदल सकेंगे बोर्डिंग स्टेशन : वजह  कुछ भी हो पर आप टिकट बुक करने के बाद भी आप अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल पाएंगे। जैसे की यदि आपका बोर्डिंग स्टेशन (Boarding station) किसी बहुत दूर जगह पर है तो उसे बदलकर करीब की जगह वाले स्टेशन को बोर्डिंग स्टेशन बनाया जा सकता है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि ट्रेन बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा सिर्फ़ उन लोगों को मिलेगी जिन्होंने टिकट ऑनलाइन IRCTC पोर्टल से बुक हुई होगी। एजेंट की मदद से बुक कराई गई टिकट पर ये सुविधा नहीं मिलेगी।

    घर बैठे-बैठे बदले बोर्डिंग स्टेशन

    1. सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train पर जाएं।
    2. इसके बाद, अपना लॉग इन और पासवर्ड डालकर ‘Booking Ticket History’ सेक्शन पर जाएं।
    3. अब आपको ट्रेन का बोर्डिंग प्वाइंट बदलने का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
    4. अब आपको पूछी गई जानकारी को भरना होगा।
    5. नए रेलवे स्टेशन वगैरह का नाम डाल देने के बाद इसे सबमिट कर दें
    6. आपको इसके बारे में कंफर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा.

    ट्रेन डिपार्चर से 24 घंटे पहले करना होगा बदलाव : किसी भी यात्री को यदि अपना बोर्डिंग स्टेशन बदलना है तो ट्रेन खुलने से 24 घंटे पहले ये परिवर्तन करना है। IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक, ये चेंज बिलकुल जरूरी समय में करना चाहिए।  क्योंकि अगर एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर बोर्डिंग स्टेशन को लेकर बदलाव कर दिए गए तो फिर पैसेंजर अपने ओरिजनल बोर्डिंग स्टेशन से ट्रेन नहीं पकड़ सकता।

    वर्ना देना होगा फाइन : बोर्डिंग स्टेशन से जुड़ी सभी जानकारी सिस्टम में अपडेट हो जायेगी। जिसके बाद ही आप अपना स्टेशन बदल सकते हैं। पर याद रहे कि ये प्रक्रिया IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही की जाएगी। साथ ही कोई भी पैसेंजर यदि बोर्डिंग स्टेशन का बदलाव किए बिना किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ता है तो उसे फाइन देना पड़ सकता है। इसके वाला केवल एक ही बार बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव किया जा सकता है। बार-बार बोर्डिंग स्टेशन नहीं बदल सकते हैं।

    [rule_21]

  • Jio और Airtel को टक्कर दे रहा BSNL, 90 दिनों तक Free मिलेगा Data और अनलिमिटेड कॉलिंग…


    डेस्क : BSNL ग्राहकों को 2 शानदार रिचार्ज प्लांस ऑफर रहा है। ये दोनों अलग अलग कीमत में उपलब्ध हैं। ये दोनों प्लांस इतने तगड़े है की ये देश के लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 269 रुपये और 769 रुपये है। BSNL द्वारा दिए जा रहे ये प्लांस प्रीपेड हैं और 30 दिनों और 90 क्रमशः दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।

    खबर ये भी है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL इस साल के अंत में अपनी 4G सेवा शुरू कर देगा। साथ ही 5G की तैयारी भी जोरों शोरों से चल रही है। आज इस रिपोर्ट में आपको दोनों प्लांस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं। साथ ही ये भी बताएंगे की कैसे ये प्लान Jio और Airtel Plans को टक्कर दे रहा हैं।

    269 रुपये के प्लान के बेंफिट्स

    269 रुपये के प्लान के बेंफिट्स
    269 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसमें आपको रोजाना 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा है। साथ ही इसमें बीएसएनएल ट्यून्स भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का सुविधा भी दी जाएगी।

    769 रूपए का प्लान

    769 रूपए का प्लान
    BSNL का 769 रुपये रिचार्ज प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आती है। इसमें आपको रोज 2GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इस प्लान में चैलेंज एरिना गेम्स, इरोज नाउ एंटरटेनमेंट, लिस्टन पॉडकास्ट सर्विस, हार्डी मोबाइल गेम सर्विस, लोकधुन और ज़िंग का लाभ मिलता है।

    [rule_21]

  • अब हफ्ते में करें बस 4 दिन काम, बिना सैलरी कटे ये Company दे रही सुविधा


    डेस्क: कैसा हो यदि आपको हफ्ते में बस 4 दिन काम करना हो और आपको लगातार 3 दिनों की छुट्टी मिल जाए? अब ये सपना नहीं बल्कि सच बन गया है। एक Company ने 3 दिनो की छुट्टी और बस 4 दिनो तक काम करने वाले आइडिया की पहल की है। और इसका ट्रायल मार्च 2023 तक चलेगा। इस कंपनी का नाम Fuel है और ये ब्रिटेन बेस्ड कंपनी है।

    छुट्टियों के बारे में Fuel कंपनी के MD मार्टिन किंग ने कहा कि कंपनी ने Four Working Days वाला आइडिया अक्टूबर के महीने से शुरू किया है। इसके दौरान हफ्ते में 4 दिन काम करने पर पूरी सैलरी मिलेगी। Fuel कंपनी ब्रिटेन के प्‍लाईमाउथ (डेवन) में बेस्‍ड है और यह मार्केटिंग फर्म है। Four working days के तहत कर्मचारी  सुबह 8 बजे से 5 बजे तक काम करते हैं।

    भले ही हफ्ते में छुट्टी मिल जाती हो पर दिन के हिसाब से वर्क टाइम थोड़ा लम्बा है। पर औसतन रूप से प्रति हफ्ते के अनुसार कर्मचारियों को 3 घंटे काम कम करना होता है। बता दें Fuel, Google और Meta जैसी बड़ी कंपनियों को मार्केट की इनसाइट उपलब्ध कराती है।

    इस आइडिया के बारे में Company के MD मार्टिन किंग ने कहा, इससे ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। हालांकि, इसके लिए कुछ एडजस्‍टमेंट करने पड़े, लेकिन हमने इसकी अच्‍छे तरीके से तैयारी की। करीब 3 सप्‍ताह 4 Day Working को हो चुके हैं, सब कुछ ठीक चल रहा है। लोगों ने ताउम्र 5 Day Working के तहत काम किया है।’

    [rule_21]

  • केवल 26 रूपए में कराएं Recharge, कम कीमत में मिलेंगे ये फायदे


    Recharge Plan, डेस्क: ग्राहकों को लुभाने के लिए कई टेलिकॉम कंपनियां अन्य सुविधाएं प्रदान करती हैं। कंपनियां कई सारे प्रीपेड प्लांस के साथ, कुछ महंगे प्लान लाती हैं। तो वहीं कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे हैं जो काफी सस्ते हैं। आज इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं उन्हीं किफायती रिचार्ज प्लान के बारे में को किसी के भी बजट में आसानी से आ जायेगा। बड़ी बात तो ये है कि हे प्लांस 100 रूपए से भी कम की कीमत में मिलेंगे। पर इसके फायदे भी बेहतर मिलते हैं।

    Jio Recharge Plan

    Jio Recharge Plan
    सबसे पहले Jio की बात करें तो जिओ ग्राहकों को केवल 26 रूपये में सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इसमें आलोक 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी जिसमें 2 जीबी डाटा मिलेगा। मालूम हो ये प्लान केवल जिओ फोन यूजर्स के लिए मान्य है।

    Airtel Recharge Plan

    Airtel Recharge Plan
    एयरटेल के सस्ते प्रीपेड प्लान के बारे में बात करें तो आपको एयरटेल में सबसे सस्ता प्लान 99 रूपय का मिलेगा। इसमें आपको दिनों की वैलिडिटी मिलेगी साथ hj 99 रूपए का टॉकटाइम भी मिलेगा। साथ ही साथ आपको 200 एमबी का डाटा भी दिया जाएगा।

    VI Recharge Plan

    VI Recharge Plan
    VI की बात करें तो, कंपनी अपने ग्राहकों को 98 रूपए में सबसे सस्ता प्लान ऑफर करती है। इसमें उपभोक्ताओं को 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 एमबी डाटा भी मिलता हैं।

    BSNL Recharge Plan

    BSNL Recharge Plan
    BSNL के पास असल में सस्ता प्लान है जो केवल 49 रूपए का है। इसमें उपभोक्ताओं को 20 दिनो की वैलिडिटी के साथ 100 मिनाग की वाइस कॉलिंग दी जाती है।

    [rule_21]

  • SBI दे रहा कमाई करने का शानदार तरीका, हर महीने कमाएं 80,000 रूपए


    डेस्क : यदि आप भी अपनी नौकरी छोड़ बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा विकल्प है। अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में  जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से 80 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं। खास बात ये की आप ये बेहद सुरक्षित तरीका है। और तो और ये मौका देश का सबसे बाद सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI (State Bank of India) की ओर से दिया जा रहा है।

    SBI की ATM फ्रेंचाइजी

    SBI की ATM फ्रेंचाइजी
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के जरिए आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं वो भी बेहद आसानी से। बता दें बैंक का एटीएम कोई भी बैंक अपनी तरफ से नही लगती, इसके लिए अलग कंपनी होती है। बैंक की ओर से इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं।

    SBI ATM की जरूरीशर्ते

    SBI ATM की जरूरीशर्ते

    1. एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह अनिवार्य है
    2. दूसरे एटीएम से कम से कम 100 मीटर की दूरी जरूरी
    3. एटीएम की जहमगाह यह स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली होनी चाहिए
    4. यहां 24 घंटे पावर सप्‍लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन भी जरूरी है
    5. इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए
    6. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए
    7. वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए

    एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए ये दस्तावेज ज़रूरी

    एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए ये दस्तावेज ज़रूरी

    1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
    2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
    3. बैंक अकाउंट और पासबुक
    4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
    5. अन्य डॉक्युमेंट्स
    6. जीएसटी नंबर
    7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स

    ऐसे करें आवेदन

    ये है ऑफिशियल वेबसाइट
    Tata Indicash – www.indicash.co.in
    Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
    India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

    कर सकते हैं इतनी कमाई

    कर सकते हैं इतनी कमाई
    इन कंपनियों में सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी टाटा इंडिकैश है। इन सबमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी टाटा इंडिकैश है। टाटा इंडिकैश 2 लाख की सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है जोकि पूरी तरह से रिफंडेबल होती है। बता दें इसके लिए आपको 3 लाख रुपए तक का वर्किंग कैपिटल जमा करने होंगे। इस विधि में आपको 5 लाख का निवेश करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर यदि कमाई पर नजर डाला जाए तो ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। यानी सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है।

    [rule_21]

  • दिवाली के बाद बदला बाजार का रुख, देखा गया बड़ा उछाल


    डेस्क: सोने चांदी की कीमतों धनतेरस-दिवाली बीतते ही गजब उछाल देखा जा रहा है। माना जा रहा है जैसे धातुओं में आग लग गई। एक ओर जहां सोना तप कर और खरा हो गया है वहीं चांदी भी चमकीली हो गई है। आज मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 575 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बढ़ कर 50637 रुपये पर रिकॉर्ड हुआ। साथ ही चांदी की कीमतों में आज 1872 रुपये प्रति किलो का बड़ा उछाल देखा गया।

    ये रेट IBJ द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं। इन रेट्स कर अलग से आपको जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज देना पड़े। बता दें चूंकि ये औसत रेट्स और उन्हें कई शहरों से मिला कर लिया गया है। इसीलिए हो सकता है कि आपको अपने शहर में सोना-चांदी इस रेट से 500 से 2000 रुपये तक महंगा या सस्ता बिक रहे हों।

    वहीं, सर्राफा बाजार की बात करें तो शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5617 रुपये सस्ता ही मिल रहा है। वहीं, चंदीव्दो साल पहले के ऑल टाइम हाई रेट 76008 रुपये प्रति किलो से अब केवल 18581 रुपये सस्ती है।

    GST लगने पर इतने में पड़ेगा सोना

    GST लगने पर इतने में पड़ेगा सोना
    जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52156 रुपये होगा। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड आपको जीएसटी के साथ 51947 रुपये में मिलेगा। हालांकि बता दें इन GST चार्ज के ऊपर से ज्वेलर आपसे मेकिंग चार्ज की वसूली करेंगे। ज्वेलरी मेकिंग चार्ज के साथ यह 61000 रुपये के पार पहुंच जाएगा।

    [rule_21]