Category: Business

  • PAN Card अपडेट नहीं करने पर बंद हो जाएगा Account – सरकार ने दी बड़ी जानकारी..


    PAN Card Update : जिस प्रकार एक सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक उसी प्रकार सोशल मीडिया के भी नकारात्मक और सकारात्मक दोनों पहलू है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे फेक न्यूज आसानी से फैलाया जाता हैं जैसे की खबर सच्ची हो। इसका प्रभाव लोगों पर पड़ता है। ये। साइबर क्राइम का एक बड़ा कारण है। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर एसबीआई के नाम से मेसेज काफी सर्कुलेट हो रहा हैं। ये मैसेज पैन कार्ड नंबर अपडेट करने से संबंधित है।

    ये है वायरल मैसेज

    ये है वायरल मैसेज

    PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल के जरिए लोगों को बताया गया कि एसबीआई के नाम से ग्राहकों को भेजे जा रहे मैसेज में पैन अपडेट करने की बात कही जा रही है। मैसेज में कहा गया है कि अगर पैन अपडेट नहीं किया गया तो अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। यहां बताया गया है कि ऐसे ई-मेल और एसएमएस का जवाब कैसे न दें। इधर, बैंक ग्राहकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि बैंक कभी भी एसएमएस पर आपकी पर्सनल और बैंकिंग डिटेल नहीं मांगता।

    PIB फैक्ट चैक का काम

    PIB फैक्ट चैक का काम

    बता दें कि PIB फैक्ट चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फेक मैसेज या पोस्ट को सामने लाकर लोगों को जागरूक करता है। साथ ही फेक न्यूज का भी खंडन किया है। सरकारी नीतियों और योजनाओं की गलत जानकारी का सच सामने आता है। अगर आप किसी वायरल मैसेज की सच्चाई जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस नंबर पर या पीआईबी के अधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर मेल कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • अब 10 साल में Aadhar Card को कराना होगा अपडेट – सरकार ने नियम में किया संशोधन..


    डेस्क : सरकार ने आधार कार्ड में अपडेशन को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है. इसके लिए आधार के नियमों में कुछ संशोधन भी किया गया है. इस संशोधन का नाम आधार (एनरोलमेंट एंड अपडेट) (10वां संशोधन) रेगुलेशन, 2022 रखा गया है. सरकार ने इस संशोधन का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नये नियम के मुताबिक अब आपको 10 साल में एक बार आधार कार्ड को अपडेट कराना भी अनिवार्य होगा. अब आपको प्रूफ आफ आईडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ अपडेट करना होगा. सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करके आधार अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया

    इस संशोधन के मुताबिक, जिस दिन आधार नंबर के लिए एनरोलमेंट कराया गया, उस दिन से 10 साल पूरा होने पर आधार कार्डहोल्डर को पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस का प्रमाण पत्र जमा करके कम से कम एक बार आधार को अपडेट कराना होगा. इस बारे में आधार की एजेंसी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी और इंडिया यानी कि UIDAI ने कहा है कि जिन लोगों ने 10 साल पहले तक आधार कार्ड बनवाया है और अभी तक एक बार भी अपडेट नहीं करवाया है, उन्हें अपने पहचान पत्र और पता प्रमाण पत्र के साथ इसे अपडेट कराना बेहद जरूरी है.

    [rule_21]

  • Post Office की ये स्कीम बनाएगी लखपति – 50 रुपये जमा कर पाएं 35 लाख, जानिए – डिटेल्स…


    डेस्क : पोस्ट ऑफिस के निवेश सबसे सुरक्षित माने जाते हैं। आमतौर पर कही किसी कंपनी या किसी तरह का निवेश काफी रिस्क फैक्टर से जुड़ा होता है। पर हर कोई रिस्क लेना नहीं चाहता है। ऐसे में कई लोग ऐसे निवेश के विकल्प ढूंढते हैं जहां उनका पैसा सिक्योर रहे और जीरो रिस्क फैक्टर से बेहतर रिटर्न मिले। अगर आप भी ऐसा निवेश चाहते हैं जहां बढ़िया मुनाफा भी हो तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस बेहतर है।

    35 लाख रुपये का बंपर रिटर्न

    35 लाख रुपये का बंपर रिटर्न : पोस्ट ऑफिस द्वारा ऑफर की जा रही छोटी बचत योजना आपके लिए बेहद बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस योजना की रिस्क फैक्टर कम होता है। तो आपको बताते हैं इस निवेश के बारे में जिसमें रिस्क न के बराबर है और रिटर्न भी आपको अच्छा मिल जाएगा। इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की ‘ग्राम सुरक्षा स्कीम (Gram Suraksha Scheme) की’। पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली ये सुरक्षा योजना एक ऐसा विकल्प है जो आपको कम जोखिम में अच्छा रिटर्न देगा। योजना में आपको प्रतिमाह 1500 रूपए जमा करने होंगे। नियमित तौर पर यह राशि जमा करने पर आने वाले समय में आपको 31 से 35 लाख तक का फायदा मिलेगा।

    जानिए निवेश करने के नियम

    जानिए निवेश करने के नियम

    कितना होगा फायदा?

    कितना होगा फायदा?
    उदाहरण के तौर पर समझिए, यदि कोई व्यक्ति 19 साल की उम्र से इस स्कीम में निवेश करता है और 10 लाख रुपए की पॉलिसी का चयन करता है। तो उसके 55 साल पूरे होने जाने तक उसे 1515 रूपए का मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा। तो ऐसे में पॉलिसी खरीददार को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी लाभ मिलेगा।

    [rule_21]

  • अगर समय से Loan नही चुकाया तो क्या कर सकता है बैंक, जानिए – क्या है नियम..


    डेस्क : आपने अगर किसी बैंक से लोन लिया और अब उसको चुकाने में आपको दिक्कत है या आप असमर्थ हैं तो पहले तो आप परेशानी बड़ी ही। दूसरा आपको बैंक परेशान नहीं कर सकेगा। नियम के अनुसार बैंक आपको लोन के लिए ज्यादा परेशान नहीं करेगा। ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते हैं। तो आज हम आपको आपके बैंकिंग संबंधित जानकारियां देने वाले हैं जिन्हें आपको निश्चित रूप से जानना चाहिए।

    आमतौर पर लोग कई सारी कामों के लिए बैंक से लोन लेते हैं। पर लोन बिलकुल एक जिम्मेदारी की तरह होती है। किसी भी तरह का लोन हमेशा व्यक्ति को एक बड़ी वित्तीय जिम्मेदारी देता है। ऐसे में डिफॉल्टर को चाहिए की समय से लोन की ईएमआई चुकाए। हालाकि कई बार ऐसा होता है कि ग्राहक लोन लेने के से तय तारीख तक किस्त की भरपाई नहीं कर पाता है।

    तो बैंक ग्राहकों को कॉल लगाती है। कई बार बैंक रिकवरी एजेंट के माध्यम से रिकवरी एजेंट से ग्राहक को डराते घमकाते हैं। यदि आपके साथ या किसी जानने वाले के साथ ऐसा हो रहा है तो इस मामले में आरबीआई ग्राहकों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। यदी बैंक ग्राहक को लोन के पैसे न चुकाने की स्थिति में डराता-धमकाता है, ग्राहक इसकी शिकायत कर सकता है।

    है शिकायत का अधिकार

    है शिकायत का अधिकार : आप निश्चित रूप से शिकायत कर सकते हैं। बैंक को अपने पैसे वसूलने का अधिकार तो है। पर पैसे निकलवाने के लिए आरबीआई ने कुछ नियम बनाए हैं। बैंको को इन नियमों का पालन करना होता है। तो आज आपको बताते हैं उन नियमों के बारे में।

    एजेंट नहीं कर सकता बदसुलूकी : 90 दिनों के अंदर यदि कोई भी ग्राहक ईएमआई नही भरता तो पहले बैंक नोटिस जारी करती है। जिसके बाद डिफॉल्टर को अन्य 60 दिनों का टाइम मिल जाता है। इसके बाद भी यदि ग्राहक पैसे वापिस नहीं करता तो बैंक उसकी गिरवी रखी संपत्ती को बेचकर पैसा वसूल सकते हैं। लोन वसूलने के लिए कोई भी रिकवरी एजेंट आपसे बदसलूकी नहीं कर सकता है।

    [rule_21]

  • SBI में 5 लाख निवेश पर हर महीने गारंटीड होगी 70,000 की कमाई, जान‍िए – कैसे ?


    डेस्क : व्यापार करना आसान नहीं है, क्‍योंक‍ि यह टाइम और एफर्ट दोनों ही मांगता है. लेक‍िन यद‍ि आपसे कोई कहे क‍ि 5 लाख रुपये के निवेश पर 60 से 70 हजार रुपये महीने तक की कमाई हो सकती है. ऐसा मौका शायद ही आप भी चूकना चाहे. यह पढ़कर शायद आप यह भी सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर पैसे कहां पर न‍िवेश करने हैं तो आपको बता दें हम बात कर रहे हैं SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के बारे में.

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होता है ATM इंस्‍टॉलेशन का काम

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होता है ATM इंस्‍टॉलेशन का काम :शायद आप यह सोच रहे होंगे क‍ि बैंक खुद ही ATM इंस्‍टॉल करता है. लेक‍िन ऐसा नहीं है, दरअसल ATM इंस्‍टॉलेशन का काम बैंक कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर पूरा कराता है. बैंक के ठेकेदार ही अलग-अलग लोकेशन पर इस काम को पूरा कराते हैं. ATM इंस्‍टॉलेशन के ल‍िए स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (State Bank of India) का Tata इंडिकैश (Tata Indicash), मुत्‍थूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंड‍िया वन एटीएम (India One ATM) से करार है.

    ऑफिसियल वेबसाइट के माध्‍यम से करें आवेदन

    ऑफिसियल वेबसाइट के माध्‍यम से करें आवेदन : यद‍ि आप भी SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उपरोक्‍त कंपन‍ियों की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाना होगा. इस काम को सर्तकता रखनी जरूरी है, आप कोई भी आवेदन आध‍िकार‍िक वेबसाइट के माध्‍यम से ही जमा करें क्‍योंक‍ि इस काम धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं.

    SBI ATM Franchise के ल‍िए आवेदन की शर्त

    SBI ATM Franchise के ल‍िए आवेदन की शर्त : ATM केब‍िन के ल‍िए आपके पास 50 से 80 वर्ग फीट जगह होनी जरूरी है. साथ ही यह दूसरे ATM से करीब 100 मीटर की दूरी पर होनी चाह‍िए. साथ ही यह जगह ऐसे स्‍थान पर होनी चाह‍िए, जहां लोग इसे आसानी से देख भी सकें. यहां लाइट का भी उच‍ित प्रबंध होना चाह‍िए और 1किलो वाट का इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी कनेक्‍शन भी जरूरी है. केब‍िन, कंक्रीट की छत और सीमेंट की दीवारें होना भी जरूरी है. यद‍ि आपकी जगह क‍िसी सोसायटी में या क‍िसी अथॉर‍िटी के अंडर में है तो वहां से आपको NOC भी लेनी होगी.

    क्या हैं जरूरी दस्‍तावेज

    क्या हैं जरूरी दस्‍तावेज

    आधार, पैन कार्ड और वोटर आईडी

    [rule_21]

  • LIC में एजेंट बनकर हर माह कमाएं लाखो रुपए, ऐसे मिलता है मोटा कमीशन, जानिए – तरीका…


    डेस्क : अगर आप भी नौकरी ढूंढकर परेशान हो गए हैं तो LIC समेत प्रमुख बीमा कंपनियों में एजेंट बनकर सैलरी की तरह नियमित रूप से अच्‍छा पैसे कमा सकते हैं. ये कंपनियां लगातार एजेंटों की भर्ती कर ही रही है. अगर आप LIC एजेंट बनना चाहते है तो बहुत ही आसानी से बन सकते है. इसके लिए आपको कुछ बेहद ही आसान सी प्रक्रिया को अपनाना होता है जिसके बाद आप LIC एजेंट (LIC Agent) बन पाएंगे.

    एक LIC एजेंट घर रहकर भी लाखों रुपये कमा सकते हैं, पर इसके लिए आपको मेहनत भी करनी होगी. आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगी उतनी ही आपकी कमाई होगी. आपको किस प्रकार से आवेदन करना होगा है इसके लिए किन किन दस्तावेज आदि की आवश्यकता भी होती है इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं….

    कितनी होनी चाहिए योग्यता?

    कितनी होनी चाहिए योग्यता?

    सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसकी योग्‍यता सिर्फ बारहवीं है. अगर आप ग्रेजुएट हैं तो ये और भी अच्छी बात है. इसके साथ ही आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए इसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर पाएंगे.

    कैसे करें इसका आवेदन?

    कैसे करें इसका आवेदन?

    अगर आपको LIC एजेंट के लिए आवेदन करना है तो आपको जरुरी दस्तावेज लेकर LIC ऑफिस जाना होगा व वहां पर आपको LIC अधिकारी से मिलकर LIC एजेंट बनने के बारे में कहना होगा इसके बाद वो अधिकारी आपको कार्य और इससे जुडी जरुरी जानकारी बता देंगे. इसके बाद अगर आपको इसमें रूचि होगी तो वो आपका इसमें फॉर्म अप्लाई भी कर देंगे.

    [rule_21]

  • इन लोगों को मिलेंगे ₹15000 रुपये, हो गया ऐलान, जानें- कैसे करे अप्लाई?


    डेस्क : केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकार (Central and State Government) की तरफ से भी कई सरकारी स्कीमें चलाई जा रही हैं, जिसका सीधा फायदा उस राज्य के निवासियों को मिलता है. देश के लोगों की इनकम और स्मॉल बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाए लेकर आ रही है, जिससे देश की अर्थव्यस्था में रफ्तार आये, आज हम आपको एक ऐसी ही सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके तहत राज्य सरकार की तरफ से 15000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.

    हरियाणा सरकार देगी ये सब्सिडी

    हरियाणा सरकार देगी ये सब्सिडी

    आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के नागरिकों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम Haryana Manohar Jyoti Yojana 2022 रखा गया है. हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2022 के तहत सूबे के नागरिकों को सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने के लिए सब्सिडी भी मिलेगी.

    कितनी मिलेगी इसमें सब्सिडी?

    कितनी मिलेगी इसमें सब्सिडी?

    आपको बता दें कि सौर ऊर्जा सिस्टम के लिए कुल 20,000 रुपये का खर्च आता है, जिसमें से सरकार 15000 रुपये तक कि सब्सिडी देती है यानी आपको इस ऊर्जी सिस्टम के लिए 5000 रुपये तक खर्च करने होंगे. आपको पहले सौर ऊर्जा सिस्टम को अपने घर पर स्थापित करना होगा इसके बाद ही आपके खाते में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा.

    क्या है इस स्किम का लक्ष्य?

    क्या है इस स्किम का लक्ष्य?

    [rule_21]

  • Bank Strike : बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल – बैंकिंग और ATM सेवाएं होंगी ठप, जानें –


    डेस्क : यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम अगले हफ्ते निपटना है तो आपके काम की है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के सदस्यों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जिस वजह से अगले सप्ताह देश भर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि ‘एआईबीईए के महासचिव ने भारतीय बैंक संघ को हड़ताल का नोटिस दिया है, जिसमें बताया गया है कि उनके सदस्य 19 नवंबर 2022 को हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव रखते हैं।’

    क्यों हो रही हड़ताल

    क्यों हो रही हड़ताल
    ये हड़ताल एआईबीईए सदस्यों की मांगों को सपोर्ट करने के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं। हालांकि बैंक हड़ताल के दिनों में बैंक की शाखाओं और ऑफिसेज के सुचारू कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है, लेकिन हड़ताल की स्थिति में, शाखाओं के साथ साथ ऑफिसों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। ये जानकारी बैंक ऑफर बड़ौदा ने जाहिर की है।

    दरअसल, 19 नवंबर को बैंकों की छुट्टी नहीं है उस दिन तीसरा शनिवार है। मालूम हो महीने के पहले और तीसरे शनिवार को सभी बैंक खुले होते हैं। तो 19 को बैंक तो खुलेंगे पर हड़ताल के कारण उनमें कामकाज प्रभावित हो सकता है।

    अक्टूबर में भी हुआ ऐलान

    अक्टूबर में भी हुआ ऐलान
    आपको बता दें इसके पहले एआईबीईए के महासचिव सीएम वेंकटचलम ने कहा था कि ‘यूनियन में सक्रिय होने के लिए बैंकरों के लक्षित उत्पीड़न के विरोध में सदस्य हड़ताल करेंगे। हाल ही में उत्पीड़न बढ़ा है। उत्पीड़न के पीछे एक एक साजिश भी बताई गयी है।

    इसलिए एआईबीईए स्तर पर इन हमलों का विरोध, जवाबी कार्रवाई और प्रतिकार किया जा रहा है।’ इतना ही नहीं वेंकटचलम का दावा है कि एआईबीईए यूनियन के सदस्यों को सोनाली बैंक, एमयूएजी बैंक, फेडरल बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक सहित उधारदाताओं से बर्खास्त / छंटनी की गई है। इसके साथ उन्होंने बताया कि 3,300 से अधिक क्लरिकल कर्मचारियों का ट्रांसफऱ कर दिया गया है, जो द्विपक्षीय समझौता और बैंक-स्तरीय समझौते के खिलाफ है।

    एआईबीओसी की शिकायत के बाद पीटीआई ने रिपोर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने भी विदेशी बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक द्वारा एचआर प्रेक्टिस के उल्लंघन का आरोप लगाया है और तत्काल कार्रवाई के लिए बैंक के सीईओ से अनुरोध करते हुए एक ज्ञापन सौंपा है।

    ऐसा न करने पर यूनियन एक्शन ले सकती हैं। 19 दिन शनिवार है और अगले दिन रविवार। इसके चलते बैंक लगातार दो दिन बंद रहेंगे। इस प्रकार से लोगों को दो दिन लगातार बैंक की सेवाओं से दूर रहना पड़ेगा। एआईबीईए के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा है कि बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने से पहले धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। ऐसे में आप अपने काम ऑनलाइन तरीकों से निपटा सकते हैं।’

    [rule_21]

  • कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले – DA Arrear की डेट हुई कंफर्म, अब मिलेंगे 11,880 रुपये..


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बेहद अच्छी खबर है अगर आप भी 18 महीने के लटके हुए DA एरियर का इंतजार कर रहे हैं तो नवंबर माह में ही आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कैबिनेट सेक्रेटरी मीटिंग में अटके हुए DA एरियर को लेकर ऐलान हो सकता है. कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि मीटिंग में बकाए हुए का पेमेंट करने की सिफारिश करेंगे.

    अभी तक नहीं बनी है कोई सहमति

    अभी तक नहीं बनी है कोई सहमति

    आपको बता दें कि सरकार की तरफ से अभी तक इस पेमेंट को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है, लेकिन उम्मीद यह की जा रही है कि जल्द ही इस पैसे को देने के लिए सहमति भी बन सकती है. कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 के बीच की 3 किस्त का पैसा दिया जाना है.

    3 किस्तों में मिलेगा पैसा

    3 किस्तों में मिलेगा पैसा

    केंद्रीय कर्मचारियों के न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है. अगर इसके बकाए के बारे में बताएं तो (4320+3240+4320 रुपये) कुल 11,880 रुपये मिलेंगे. माना यह जा रहा है कि पहली किस्त जनवरी से जुलाई 2020 के लिए 4320 रुपये होंगे. जुलाई माह से दिसंबर 2020 के बीच में 3,240 रुपये और जनवरी से जुलाई 2021 के बीच में एरियर कुल 4,320 रुपये होगा.

    हाल ही में बढ़ा है DA

    हाल ही में बढ़ा है DA

    डेढ़ साल से हो रही है मांग

    डेढ़ साल से हो रही है मांग

    डीए एरियर (Dearness allowance) की डिमांड को लेकर कर्मचारियों ने न्यायालय में भी अपील की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को यह कहकर विचार करने के लिए कहा था कि यह कर्मचारियों का हक है, इसे फ्रीज तो किया जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता. कर्मचारी पिछले डेढ़ साल से इसको लेकर अपनी मांग कर रहे हैं.

    [rule_21]

  • अब घर बैठे काम करके कमाएं 1 लाख रु, ये है आसान तरीका..


    डेस्क : कोरोना महामारी में लोगों ने वो खराब समय भी देखा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। मगर पिछले करीब 2 सालों में सबसे बुरा समय देखा गया हैं। लाखों करोड़ों लोग नौकरी से हाथ धो बैठे थे। ऐसा नहीं है कि बिजनेस करने वालों को नुकसान न हुआ ।

    बल्कि बिजनेस क्लास के लोग भी घर पर बैठ गए। उन्हें भी भारी नुकसान हुआ। मगर महामारी ने बहुत से सेक्टर में लोगों को नये कार्य के रास्ते भी खोले। लोगों को नए काम करने के तरीके भी मिले। रोजगार के नये अवसर भी बने। इन्हीं से एक है वर्क फ्रोम होम (WFH)बिजनेस। जी हां आपने वर्क फ्रॉम होम (WFH) तो आपने सुना ही होगा, लेकिन वर्क फ्रॉम होम एक नये बिजनेस की शक्ल में भी सामने आया है, घर से नौकरी से अलग है। आपको पता होना चाहिए कि आप घर बैठे अपने लैपटॉप से कैसे रुपये कमा सकते हैं।

    फ्रीलांसिग बिजनेस का आइडिया

    फ्रीलांसिग बिजनेस का आइडिया

    आज बहुत से लोग वर्क फ्रोम होम(WFH) से अच्छा पैसा कमा कर रहे हैं। अगर आप भी ऑनलाइन चीजों की समझ रखते हैं तो हम यहां आपको कुछ फ्रीलांसिग बिजनेस आइडियाज के बारे में भीबताएंगे, जो आपके लिए कमाई का अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। आप आराम से इंटरनेट और लैपटॉप की मदद से घर से ही फ्रीलांसर बन कर काम करके 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। शुरुआत करने के लिए आपको बहुत कम पैसों की ही जरूरत होगी।

    कंटेन्ट राइटिंग से कमाएं पैसे

    कंटेन्ट राइटिंग से कमाएं पैसे

    कंटेन्ट राइटिंग से कमाई उन लोगों के लिए एक बेहद बढ़िया ऑप्शन है, जो कि चीजों की जानकारी और समझ रखते हैं। आपको बता दें कि घर से पैसा कमाने वाले इच्छुक लोगों के लिए सबसे अच्छा और आसान काम कंटेन्ट राईटिंग हो सकता है। सबसे अहम बात हैं कि आपको इसके लिए किसी तरह के निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल एक लैपटॉप या कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप कमाई कर सकते हैं।

    दूसरा बिजनेस आईडिया

    कंटेंट राइटिंग के अलावा पर आप एक और तरीके से पैसा कमा सकते हैं। ये है इंडिपेंडेंट बिजनेस कंसल्टेंट (IBC) बनना। आप आराम से इस काम से भी 1 लाख रु तक कमा सकते हैं। IBC बन कर कोई भी फ्रीलांसर बिजनेसमैन बन कर काम कर सकता है।

    [rule_21]