Category: Business

  • क्या बैंक कर्मी नही सुन रहा आपकी बात? तुरंत यहां करें शिकायत, फटाफट होंगे काम..


    डेस्क : अगर कोई भी बैंक या NBFC आपसे मनमाने चार्ज वसूलता है और आपने कई बार शिकायत भी की हो पर कोई समाधान नहीं आया है तो ये खबर जरूर पढ़ें। इस बार की शिकायत अब आप सीधे आरबीआई से शिकायत से कर सकते हैं। बैंक या फिर एनबीएफसी की सीधे शिकायत अब आप सीधे तौर से आरबीआई के पास कर सकते हैं।

    इसके साथ ही बैंकिंग से जुड़ी कोई भी जो समस्याएं उसे आप आरबीआई में दर्ज करवा सकते हैं। इसके समाधान करने के लिए अलग से एक पोर्टल बनाया गया। RBI सीएमएस पर आप बैंक की तरफ से मनमाने चार्ज लगाना, ज्यादा दंड शुल्क (जब लोन पूरा हो जाता हैं) मगर एनओसी देने में बहुत देरी करना जैसे बैंकिंग से जुड़ी सभी समस्याओं का कंप्लेंट आप आरबीआई से कर सकते हैं।

    ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

    ऐसे दर्ज कराएं शिकायत
    यदि आपको बैंक के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी है तो इसके लिए आपको आरबीआई के आधिकारिक शिकायत पोर्टल पर जाना होगा। जिसके बाद आपको फाइल ए कंप्लेन में क्लिक करना होगा। फिर आपको स्क्रीन में एक कैप्चा फिल करना होगा। फिर एक नया पेज खुलेगा और आपको अपना मोबाइल नंबर और नाम भर के ओटीपी दर्ज करना होगा। फिर अपने बैंक का नाम दर्ज करें। फिर शिकायत की सारी जानकारी आप दर्ज कर दें। आप चाहे तो मुआवजे की बात भी कर सकते हैं। आखिरी में आपको भरी गई सभी जानकारी को रिव्यू करना हैं और फिर सबमिट कर दीजिए। जिसके बाद आपको कंप्लेंट नंबर मिल जायेगा।

    ऐसे करें ऑफलाइन

    ऐसे करें ऑफलाइन
    आप अपनी शिकायत ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पूरी जानकारी के साथ आरबीआई को पत्र लिखना होगा। जिसके बाद अपने पत्र में आपको हस्ताक्षर करने होंगे। इस पत्र को आपको सेंट्रलाइज्ड रिसिप्ट एंड प्रोसेसिंग सेंटर, चौथी मंजिल, सेक्टर 17, चंडीगढ़, पिनकोड – 160017 पर भेजना होगा।

    शिकायत से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान

    शिकायत से पूर्व इन बातों का रखें ध्यान
    पर हां, आरबीआई में आपको शिकायत करने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा। आरबीआई में कंप्लेंट करने से पहले आपको संबंधित बैंक हैं या एनबीएफसी में शिकायत दर्ज करानी होगी। अगर आप बैंक में शिकायत दर्ज कर चुके हैं और आपको बैंक की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला हैं। तब उसके 30 दिनों के बाद ही आपको आरबीआई में शिकायत करने की सुविधा है। साथ ही आप 1 वर्ष के भीतर आप आरबीआई को शिकायत को दर्ज करा सकते हैं।

    [rule_21]

  • Aadhar पेमेंट सिस्‍टम में हुआ बदलाव – अब कैश ट्रांजैक्शन के लिए करना होगा GST भुगतान …


    डेस्क : हाल ही में इंडियन पोस्‍ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने आधार इनेबल पेमेंट सिस्‍टम (AePS) सर्विस चार्ज में बढ़त कर दी है। जिसके बाद अगर आप आधार पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा। चार्जेस का भुगतान करना होगा। इसके अलावा इसपर GST भी जोड़ा जाएगा। IPPB की वेबसाइट के अनुसार, यह बढ़ा हुआ चार्ज दिसंबर, 2022 से लागू हो जाएगा।

    चार्ज प्रभावी होने के बाद AePS का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं से कैश विड्राल और कैश डिपॉजिट पर 20 रुपये से अधिक GST के साथ हर लेनदेन पर मुफ्त ट्रांजैक्‍शन की सीमा से ज्यादा का शुल्क लिया जायेगा। साथ ही स्‍टेटमेंट ट्रांजैक्‍शन पर 5 रुपये प्‍लस GST प्रति लेनदेन पर का चार्ज भी उपभोक्ताओं को भरना होगा। वेबसाइट की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है कि हर महीने एईपीएस कैश डिपॉजिट, विड्राल और मिनी-स्टेटमेंट पर 1 ट्रांजैक्‍शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

    ये लोग कर सकते हैं उपयोग

    ये लोग कर सकते हैं उपयोग
    भारत का कोई भी निवासी जिसके पास बैंक खाता हो और वो आधार से लिंक हो, जिसके की आधार इनेबल बैंक खाता (AEBA) कहा जाता है, वो सभी AePS सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

    AePS से मिलेंगी ये सेवाएं

    AePS से मिलेंगी ये सेवाएं
    ग्राहक उक्त क्रेडेंशियल दर्ज करके नकद जमा, नकद निकासी, बैलेंस पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट, आधार से आधार फंड ट्रांसफर, प्रमाणीकरण और भीम आधार पे बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही एईपीएस ईकेवाईसी, फिंगर डिटेक्शन, डेमोग्राफिक ऑथेंटिकेशन, टोकनाइजेशन और आधार सीडिंग स्टेटस सेवाएं भी देता है।

    लाभ उठाने के लिए करना है ये काम

    लाभ उठाने के लिए करना है ये काम
    यदि आप इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास बैंक खाता होना अनिवार्य है, और इस बैंक खाते से आपका आधार जुड़ा होना चाहिए। केवल उसके बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके लेनदेन पूरा किया जाता है।

    [rule_21]

  • केंद्र सरकार लाया धांसू – केवल 12 रुपये में मिलेगी 2 लाख की सुविधा, जानें – कैसे?


    डेस्क : इस समय जीवन बीमा पॉलिसी का ट्रेंड बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग अब जीवन बीमा प्लान (Life Insurance Plan) ले रहे है। इसी क्रम में कई कंपनियां पेश भी नई नई प्लांस लेकर आ रही हैं। पर सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana PMSBY) काफी कम प्रीमियम में जीवन बीमा प्रदान कर रही है। ये केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई एक स्कीम है जिसमें केवल 12 रूपए में खाताधारक को 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है।

    कुछ सालों पहले बेहद मामूली प्रीमियम पर केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी. PMSBY का सालाना प्रीमियम मात्र 12 रुपये है। इसका भुगतान आपको मई महीने के अंत तक करना होगा। आपके बैंक खाते से 31 मई को यह रकम खुद कट जाती है। यदि आपने PMSBY ली है तो आपको बैंक अकाउंट में बैलेंस जरूर रखना चाहिए।

    जानें क्या है PMSBY की शर्ते?

    जानें क्या है PMSBY की शर्ते? पीएमएसबीवाई योजना का फायदा 18 से लेकर 70 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं। इसका सलाना प्रीमियम केवल 12 रूपए का है। इस प्रीमियम सीधे आपके बैंक अकाउंट से काट लिया जायेगा। पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को पीएमएसबीवाईसे लिंक कराया जाता है। पीएमएसबीवाई पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को मिलती है।

    जानें कैसे होता रजिस्ट्रेशन?

    जानें कैसे होता रजिस्ट्रेशन? इस पॉलिसी के लिए आप बैंक की किसी भी शाखा में आवेदन दे सकते हैं। अब तो बैंक मित्र भी पीएमएसबीवाई को घर घर पहुंचा रहे हैं। साथ ही इसके लिए आप बीमा एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं। सरकारी बीमा कंपनियां और कई निजी इंश्योरेंस कंपनियां भी यह प्लान बेचती हैं।

    खुद ही जमा हो जायेगा प्रीमियम :

    खुद ही जमा हो जायेगा प्रीमियम : आपको बता दें ये इंश्योरेंस के लिए आपको अलग से पैसे जमा नहीं करने होंगें। ये प्रीमियम ऑटो डेबिट मोड के जरिए जमा हो जाएगा। ये पॉलिसी 1 जून से लेकर 31 मई तक वैलिड रहती है। इसका लाभ उठाने के लिए आपके पास खाता होना अनिवार्य है और उसे पॉलिसी खाते से लिंक होना भी जरूरी है। ऐसा होता है की कई बात इस ऑटो-डेबिट मोड (Auto Debit Mode) से लोगों को परेशानी होती हैं। ऐसे में पॉलिसी होल्डर इसे डीएक्टिवेट भी कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • SBI में “जीरो बैलेंस” पर खुलवाएं खाता – FREE मिलेंगी ये 5 सर्विस, घर बैठे उठाएं फायदा..


    न्यूज डेस्क : यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खाता खुलवाना चाहते हैं तो ये समय आपके लिए सटीक है। दरअसल, एसबीआई में जीरो बैलेंस पर खाता खुल सकता है। मालूम हो कि पहले मिनिमम बैलेंस की बाध्यता थी जो की अब जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा सकता है। इसके लिए ग्राहक के पास वैध KYC डॉक्युमेंट्स अनिवार्य है। ये सुविधा गरीब तबके को देखते हुए दिया गया है।

    SBI Zero Balance Account

    SBI Zero Balance Account

    ये सुविधा आपको बैंक की हर शाखा में मिल जाएगी। इसमें खाता खुलवाने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसे जीरो बैलेंस सेविंग बैंक अकाउंट भी कहा जाता है। इसके अलावा इस खाते में अधिकतम राशि रखने की कोई समय सीमा नहीं है। हालांकि इसमें चेकबुक उपलब्ध नहीं है। बचत खाते से राशि निकालने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा या एटीएम का उपयोग किया जा सकता है।

    खाताधारक मुफ्त में इन सुविधाओं का लें सकते हैं लाभ

    खाताधारक मुफ्त में इन सुविधाओं का लें सकते हैं लाभ

    एक महीना में 4 बात बार खाते से पैसे मुफ्त में निकाल सकते हैं। इसके अलावा आधार के माध्यम से भी पैसा निकालने का विकल्प मिलेगा। वहीं एक Rupay ATM का दिया जाएगा। इस खाते में मैक्सिमम बैलेंस जैसी कोई लिमिट नहीं है। ध्यान रहे कि 2 साल तक खाते में कोई भी ट्रांजैक्शन न होने की स्तिथि में डोरमैट हो जायेगा। लेकिन संबंधित डॉक्युमेंट्स जमा कर अकाउंट को एक्टिव किया जा सकेगा।

    [rule_21]

  • SBI खाताधारकों की बल्ले-बल्ले! बेटी की शादी और पढ़ाई के लिए मिलेंगे 15 लाख, जानें – पूरा प्रोसेस..


    न्यूज़ डेस्क : केंद्र सरकार बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश बेटियों के हित में है। इसी कड़ी में बेटियों के लिए Sukanya Samriddhi योजना है। जिसके तहत बच्चियों के शादी या पढ़ाई – लिखाई के लिए एक मोटे रकम मिलते हैं। यह योजना SBI लेकर आया है। एसबीआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी है।

    ब्याज दर की बात करें तो 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी :

    इस योजना में 250 रूपये से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस में कम निवेश में अधिक पैसे मिलते है। बेटियों के भविष्य को बेहतर कर के लिए सरकार SBI से मिलकर ये योजना चला रही है। इस में टैक्स पर छूट भी दिया जाएगा। जिससे मैच्यारिटी के समय अधिक पैसे मिलेंगे।
    ब्याज दर की बात करें तो 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी : बता दें कि किसी भी परिवार के दो बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। वहीं कोई व्यक्ति अपनी एक बेटी के लिए इस योजना के तहत खाता खुलवा दिया है। इसके बात उसके दो बेटी जुड़वा जन्म ले लेती है तो उस परिवार के तीनो बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

    इस योजना को आप न्यूनतम 250 रुपये जमा करके शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आपको एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा करने होंगे। यह खाता आप अधिकतम 15 वर्षों के लिए खोल सकते हैं। अगर आप इस योजना की किश्त समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपको 50 रुपये पेनल्टी के तौर पर चुकाने होंगे। वहीं मैच्यारिटी पर 15 लाख रुपए मिलेंगे।

    [rule_21]

  • ठंडा पानी को बार-बार गर्म करने का झंझट खत्म! ये Geyser में पूरे दिन रहेगा पानी गर्म..कीमत बस इतनी


    न्यूज़ डेस्क : सर्दियां दस्तक दे चुकी है। लोग अभी से ही ठंड से बचने के उपाय ढूंढने लगे हैं। इसके लिए गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। वहीं ठंड बढ़ेगी तो लोगों को कई और वस्तुओं का उपयोग करना पड़ेगा। इसमें हीटर और पानी गरम करने के लिए गीजर आदि शामिल है।

    सर्दी के दिनों में गीजर एक आवश्यक वस्तु में से एक है। ठंड के समय गर्म पानी पीना चाहिए। अभी आप गैस पर गर्म करते हैं तो कुछ देर के लिए ही गर्म रहती है। ऐसे में गीजर आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आज हम आपको कई ऐसे गीजर के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Bianca 25-Litre Vertical Storage Geyser :

    Bianca 25-Litre Vertical Storage Geyser : हैवेल्स के गीजर सुरक्षा और अन्य सुविधाओं के मामले में हमेशा सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्राप्त करते हैं। इसके बियांका 25-लीटर वर्टिकल स्टोरेज गीजर को अमेज़न पर 5 स्टार रेटिंग मिली है। इस गीजर की कीमत 19,315 रुपये है लेकिन डील के तहत 12,299 रुपये में मिल रहा है। इसके तापमान को नियंत्रित करने के लिए इसमें नॉब है। यह गीजर 2 साल की वारंटी के साथ आता है।

    Bajaj Calenta Digi Storage 25-Litre :

    Bajaj Calenta Digi Storage 25-Litre : बजाज कैलेंटा डिजी स्टोरेज 25-लीटर गीजर भी ऑफर के साथ अमेज़न पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 17,950 रुपये है लेकिन डील के तहत आप इसे 13,580 रुपये में खरीद सकते हैं। इस गीजर में टाइटेनियम ग्लास लाइन और स्टील टैंक है। 25-लीटर गीजर में एक डिजिटल एलईडी इंडिकेटर है जिसे टच बटन और रिमोट से संचालित किया जा सकता है।

    AO Smith SDS-GREEN SERIES Geyser :

    AO Smith SDS-GREEN SERIES Geyser : ये 11 हजार रुपये के करीब आता है। फिलहाल 2000 वॉट का यह गीजर 12,350 रुपये की जगह 10,600 रुपये में मिल रहा है। Amazon पर इसे सस्ते में बेचा जा रहा है. इसकी बाहरी बॉडी ABS मटेरियल से बनी है। आप पानी को एक बार गर्म करके कई घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका पानी जल्दी ठंडा नहीं होता है

    [rule_21]

  • कर्मचारियों के लिए खुशखबरी – अब 50% बढ़ेगा महंगाई भत्ता! सैलरी में भी होगा बंपर इजाफा..


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों (Central Governement Employees) के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के DA में इजाफा किया है और जनवरी में एक बार फिर से सरकार महंगाई भत्ते में अब इजाफा करेगी. देशभर में फैली महंगाई के बीच में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो रहा है. आपको बता दें इस समय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की दर से DA मिल रहा है.

    हो सकता है सैलरी इंक्रीमेंट भी :

    हो सकता है सैलरी इंक्रीमेंट भी : इस बढ़ती महंगाई के बीच में कर्मचारियों के भत्ते में अच्छा इजाफा होना भी तय है. कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness allowance) आने वाले वक्त में सैलरी इंक्रीमेंट लेकर आ सकता है.

    42 प्रतिशत होगा जनवरी में महंगाई भत्ता :

    42 प्रतिशत होगा जनवरी में महंगाई भत्ता : जुलाई 2022 से कर्मचारियों को 38 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है और माना जा रहा है कि जनवरी 2023 में भी 4 प्रतिशत का इजाफा होगा, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा भी होगा. इस बढ़ोतरी के बाद में महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी तक हो जाएगा.

    50 प्रतिशत पहुंचने पर शून्य होगा DA :

    50 प्रतिशत पहुंचने पर शून्य होगा DA : महंगाई भत्ते का नियम यह है कि सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग लागू किया था तो उस वक्त महंगाई भत्ते को भी शून्य कर दिया गया था. नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 प्रतिशत तक पहुंचेगा, इसे शून्य भी कर दिया जाएगा और 50 प्रतिशत के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे बेसिक सैलरी यानि न्यूनतम सैलरी में भी जोड़ दिया जाएगा.

    9000 रुपये बढ़ेगी बेसिक सैलरी :

    9000 रुपये बढ़ेगी बेसिक सैलरी : आपको बता दें कि अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो उसे 50 प्रतिशत DA का 9000 रुपये मिलेगा. लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर भी इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा.

    [rule_21]

  • खोलना चाहते हैं अपना बिजनेस? तो केंद्र सरकार बिना गारंटी दे रहा 10 लाख का लोन, जानें – पूरा प्रोसेस..


    डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र की मुद्रा योजना के तहत अब तक 20 लाख करोड़ रुपये के ऋण भी वितरित किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार के 75,000 लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य के तहत नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए यहां एक कार्यक्रम के दौरान प्रसारित एक वीडियो संदेश में नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार स्टार्ट-अप और सूक्ष्म उद्योगों को भी सहायता प्रदान कर रही है।

    पीएम मुद्रा योजना :

    पीएम मुद्रा योजना : गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का ऋण भी प्रदान करने के लिए मोदी सरकार द्वारा अप्रैल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMSY) योजना शुरू की गई थी।

    यदि आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाह रहे हैं, तो मोदी सरकार की यह मुद्रा ऋण योजना आपके लिए ‘Go To’ विकल्प हो सकती है। मुद्रा ऋण विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों के लिए दिया जाता है जिसके परिणामस्वरूप आय सृजन और रोजगार सृजन जैसे विक्रेताओं, व्यापारियों, दुकानदारों और अन्य सेवा क्षेत्र की गतिविधियों के लिए ऋण देय होता है।

    आपको मुद्रा लोन कहां से मिल सकता है?

    आपको मुद्रा लोन कहां से मिल सकता है? PMSY ऋण सदस्य ऋण देने वाली संस्थाओं द्वारा दिए जाते हैं। वहीं, मुद्रा लिमिटेड के साथ ही पंजीकृत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, गैर बैंकिंग वित्त कंपनियां और सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों से भी ऋण लिया जा सकता है।

    [rule_21]

  • घर बैठे चुटकियों में बनाएं Voter Id Card – मिलेगी होम डिलीवरी.. जानें – पुरी प्रक्रिया..


    डेस्क : भारतीय संविधान 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके हर नागरिक को वोट देने का अधिकार देता है. लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव, नगर निगम और पंचायत चुनाव में वोट देने के लिए मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) की जरूरत पड़ती ही है. अगर आप भारतीय नागरिक हैं और आपकी आयु 18 साल से अधिक है, तो आप भी मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    ECI की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

    ECI की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया : पहले जहां वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन केवल स्थानीय या राष्ट्रीय स्तर के चुनाव से पहले ही संभव हो पाता था, वहीं अब भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिसके जरिये आप मतदाता कार्ड के लिए घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं. वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का क्या है तरीका? आइए जानें-

    Voter Id Card के लिए ऑनलाइन आवेदन

    Voter Id Card के लिए ऑनलाइन आवेदन : नये वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन मोड़ से एनरॉलमेंट करना होता है. रजिस्ट्रेशन के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. यहां भारत में होनेवाले चुनावों की प्रक्रिया के बारे में कई तरह की जानकारी भी दी गई है. यहां आप देशभर में आगामी चुनावों के लिए मतदाता लिस्ट से लेकर चुनाव कार्यक्रम तक, सभी कुछ देख सकते हैं.

    [rule_21]

  • शानदार मौका! अब गाय के गोबर से कमाएं लाखों रूपए, महज 2 मशीनों की होगी जरूरत..


    डेस्क : अक्सर ही लोग जॉब छोड़ कर बिजनेस की तलाश में रहते हैं। और हों भी क्यों न आखिर खुद का बॉस बनने का अपना मजा है। यदि आप भी किसी बिजनेस आइडिया की तलाश में है तो ये खबर आपके काम ही आएगी।

    दरअसल हम आपको एक ऐस बिजनेस की जानकारी दे रहे, जिसमें निवेश कम और पैसा भी ठीक ठाक है। साथ ही आपको इस बिजनेस से लंबे समय तक कमाई भी होगी। आज कल इस बिजनेस की मांग भी काफी ज्यादा है। अगर कोई आगे बताए जाने वाले बिजनेस में मेहनत करता है तो काफी पैसा भी कमा सकता है। यह बिजनेस गाय के गोबर से जुड़ा हुआ है। आइये जानते हैं पूरी डिटेल।

    पशुपालकों के लिए हैं फायदेमंद

    पशुपालकों के लिए हैं फायदेमंद : आज कल पशुपालकों के पास कमाई के मौके कम ही हैं। बल्कि यह कहा जा सकता है उनके पास कमाई के मौके बिल्कुल सीमित हैं। वे दूध, घी और दही आदि भी बेच सकते हैं। पर इनसे होने वाली कमाई कम-ज्यादा भी हो सकती है। पर एक चीज है जो पशुओं की बेकार जाती है और वो होता है उनका गोबर। पशुओं के ढेर सारे गोबर का अक्सर किसान कुछ कर नही पाते। मगर आप सही से इस्तेमाल कर पाएं तो यही गोबर कमाई भी करा सकता है। आगे जानिए कैसे।

    गोबर से लकड़ी बनना

    गोबर से लकड़ी बनना : आजकल में लकड़ी कम होती जा रही है। पूजन सहित ऐसे ढेरों काम होते हैं जिनके लिए शुद्ध लकड़ी जरूरी होती है। ऐसे में गोबर की लड़की एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। पूजा पाठ के लिए गोबर को काफी शुद्ध माना जाता है। यदि कोई पशुपालक जिसके पास 20 से 25 पशु हों तो उसके पास रोज काफी गोबर होता होगा। यदि आपके पास गोबर न हो तो किसी डेयरी से गोबर खरीद लें। आपको ये 1 रु प्रति किग्रा पर मिल जाएगा। गोबर से लकड़ी बनाने के लिए आपको भूसा भी चाहिए, जो काफी सस्ता मिल जाता है। इन्हें मिला कर लकड़ी बनाएं और फिर बेच दें।

    [rule_21]