Category: Business

  • SBI की लूट स्कीम! महज 5 लाख से शुरू करें अपना बिजनेस, हर माह होगी ₹70,000 की कमाई..


    डेस्क : व्यापार करना आसान नहीं है, क्‍योंक‍ि यह टाइम और एफर्ट दोनों ही मांगता है. लेक‍िन यद‍ि आपसे कोई कहे क‍ि 5 लाख रुपये के निवेश पर 60 से 70 हजार रुपये महीने तक की कमाई हो सकती है. ऐसा मौका शायद ही आप भी चूकना चाहे. यह पढ़कर शायद आप यह भी सोच रहे होंगे क‍ि आख‍िर पैसे कहां पर न‍िवेश करने हैं तो आपको बता दें हम बात कर रहे हैं SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के बारे में.

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होता है ATM इंस्‍टॉलेशन का काम

    कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर होता है ATM इंस्‍टॉलेशन का काम : शायद आप यह सोच रहे होंगे क‍ि बैंक खुद ही ATM इंस्‍टॉल करता है. लेक‍िन ऐसा नहीं है, दरअसल ATM इंस्‍टॉलेशन का काम बैंक कॉन्‍ट्रैक्‍ट पर पूरा कराता है. बैंक के ठेकेदार ही अलग-अलग लोकेशन पर इस काम को पूरा कराते हैं. ATM इंस्‍टॉलेशन के ल‍िए स्‍टेट बैंक ऑफ इंड‍िया (State Bank of India) का Tata इंडिकैश (Tata Indicash), मुत्‍थूट एटीएम (Muthoot ATM) और इंड‍िया वन एटीएम (India One ATM) से करार है.

    ऑफिसियल वेबसाइट के माध्‍यम से करें आवेदन

    ऑफिसियल वेबसाइट के माध्‍यम से करें आवेदन : यद‍ि आप भी SBI ATM फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के ल‍िए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको उपरोक्‍त कंपन‍ियों की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर जाना होगा. इस काम को सर्तकता रखनी जरूरी है, आप कोई भी आवेदन आध‍िकार‍िक वेबसाइट के माध्‍यम से ही जमा करें क्‍योंक‍ि इस काम धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आ चुके हैं.

    SBI ATM Franchise के ल‍िए आवेदन की शर्त

    SBI ATM Franchise के ल‍िए आवेदन की शर्त : ATM केब‍िन के ल‍िए आपके पास 50 से 80 वर्ग फीट जगह होनी जरूरी है. साथ ही यह दूसरे ATM से करीब 100 मीटर की दूरी पर होनी चाह‍िए. साथ ही यह जगह ऐसे स्‍थान पर होनी चाह‍िए, जहां लोग इसे आसानी से देख भी सकें. यहां लाइट का भी उच‍ित प्रबंध होना चाह‍िए और 1किलो वाट का इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी कनेक्‍शन भी जरूरी है. केब‍िन, कंक्रीट की छत और सीमेंट की दीवारें होना भी जरूरी है. यद‍ि आपकी जगह क‍िसी सोसायटी में या क‍िसी अथॉर‍िटी के अंडर में है तो वहां से आपको NOC भी लेनी होगी.

    [rule_21]

  • Post Office Scheme : रोजाना ₹50 जमा करने पर मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹34 लाख, जानें – क्या है स्कीम..


    डेस्क : Post Office की स्कीम आमतौर पर हर कोई लेना पसंद ही करता है. यहां गारंटीड रिटर्न के साथ कई अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं. पोस्ट ऑफिस सिर्फ आपको सेविंग्स स्कीम्स की ही अतिरिक्त सुविधा नहीं देता बल्कि इसके अलावा जीवन बीमा कराने की भी सुविधा भी देता है. पोस्ट ऑफिस की तरफ से रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RPLI) के तहत 6 स्कीम पेश की गई है. आज इनमें से एक होल लाइफ एश्योरेंस ( Whole Life Assurance) के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे. जिसे ग्राम सुरक्षा भी कहते हैं.

    अगर आप भी इन्वेस्टमेंट करने का प्लान बना रहे है, और गारंटीड रिटर्न चाहिए. तो यह स्कीम आपके बेहद काम की साबित हो सकती है. तो आइये जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…

    जानें कौन कर सकता है ये निवेश

    जानें कौन कर सकता है ये निवेश : इस प्लान में निवेश करने वाला व्यक्ति 80 साल की उम्र तक व्यक्तिगत रूप से इंश्योर्ड रहता है. अगर व्यक्ति 80 साल की उम्र के बाद भी जिंदा रहता है, तो उसे मैच्योरिटी का फायदा मिलेगा और अगर प्लान में निवेश करने वाले व्यक्ति की पहले ही मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को इंश्योरेंस की पूरी रकम मिलेगी.

    रोजाना बचाएं सिर्फ 50 रुपये

    रोजाना बचाएं सिर्फ 50 रुपये : अगर इस प्लान को आप 20 साल की उम्र में लेते हैं, तो आपको 50 साल की मैच्योरिटी के लिए आपको हर महीने प्रीमियम के तौर पर कुल 1666 रुपये + GST का भुगतान भी करना होगा, जबकि 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए कुल 1436 रुपये और 60 साल की मैच्योरिटी के लिए हर महीने प्रीमियम के तौर पर 1388 रुपये का भुगतान करना होगा. एक पॉलिसी होल्डर स्कीम के मैच्योरिटी के लिए सिर्फ 60 साल की उम्र तय करता है. अगले 40 साल तक कुल 1388 रुपये मासिक प्रीमियम का पेमेंट करना होगा, जो रोज के हिसाब से 50 रुपये से भी कम होता है.

    [rule_21]

  • Post Office में पैसे डबल होने की फुल गांरटी – न कोई झंझट ना कोई रिक्स, जानिए –


    Post Office : इस समय हर कोई जहां भी निवेश करना चाहता है उसकी पहली डिमांड होती है की निवेश सुरक्षित हो। इस समय निवेश ही किसी भी व्यक्ति या उसके परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकता है। हालांकि इस समाज रिस्क को देखते हुए मार्केट में कई तरह के निवेश के विकल्प हैं। पर हम इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे एक सुरक्षित और जीरो रिस्क वाला निवेश के बारे में।

    पोस्ट ऑफिस है लंबी अवधि का निवेश :

    पोस्ट ऑफिस है लंबी अवधि का निवेश : मालूम हो जब बात निवेश की आती है तो पोस्ट ऑफिस स्कीम्स लंबी अवधि के निवेश होते हैं। ये स्कीम खास तौर से उनके लिए होते हैं जिन्हें परंपरागत निवेश करना ज्यादा बेहतर लगता हो। खास बात ये है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी होती है। तो इन स्कीम्स पर रिस्क तो बिलकुल नहीं है। साथ ही निवेश पर एक गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। तो हम यहां पर आपको बताने वाले हैं किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) के बारे में।

    क्या है किसान विकास पत्र स्कीम (KVP) :

    क्या है किसान विकास पत्र स्कीम (KVP) : ये स्कीम 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने के अवधि की है। तो यदि आप इसमें 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक निवेश किया है, तो आपकी ओर से जमा की गई एकमुश्त रकम (lump sum amount) 10 साल और 4 महीने में दोगुनी हो जाती है।

    जरूरी दस्तावेज

    जरूरी दस्तावेज

    स्कीम के फीचर्स

    स्कीम के फीचर्स

    नोट : अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस शाखा में संपर्क करें

    नोट : अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकटतम पोस्ट ऑफिस शाखा में संपर्क करें

    [rule_21]

  • औंधे मुंह गिरे Gold के दाम – अब ₹30000 से भी कम में खरीदें 10 ग्राम सोना..


    देश में तमाम सारे बड़े पर्व खत्म हो गए हैं। आज देव दीपावली है और अब शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में एक बार फिर से सोने चांदी की खरीदारी बढ़ जाएगी। तो यदि आप भी सोना और चांदी के गहने खरीदारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फिलहाल सोना 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 58755 रुपये प्रति के सस्त के स्तर पर बिक रहा है।

    आज सोमवार है और आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुवात हुई है। जिसके बाद आज सोने चांदी के नए रेट जारी हुए हैं। इसके पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में नरमी देखी गई थी। ऐसी हालातों में आज सोना का बंद रेट क्या होगा इसपर खास कर उनलोगो की नजर होगी जिन्हे खास तौर पर खरीददारी करनी है। तो आपको बताते हैं नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कैसी चाल रहती है।

    शुक्रवार को सोने और चांदी का रेट
    बीते कारोबारी हफ्ते के पांचवे और आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना की कीमत (Gold Price) में 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई थी। जिसके बाद बीते हफ्ते सोना 50522 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, उसी हफ्ते गुरूवार को सोने में 710 रूपए प्रति 10 ग्राम से सस्ती हुई थी। जिसके बाद सोना 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    चांदी में भी सोने की तरह ही शुक्रवार को बढ़त देखी गई। शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 1706 रुपये महंगा होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, गुरुवार को चांदी (Silver Rate) 1578 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपये प्रति किलो के दर से बंद हुई थी।

    ये है 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
    इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 408 महंगा होकर 50522 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 407 रुपया महंगाि होकर50320 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 374 रुपया महंगा होकर 46278 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 306 रुपया महंगा होकर 37892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 238 रुपये महंगा होकर 29555 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

    [rule_21]

  • Change Bank Branch:  अब घर बैठे बदल सकते हैं अपनी बैंक की ब्रांच, यहां जानें तरीका


    Change Bank Branch बैंक में हर किसी का अकाउंट होना काफी आम सी बात होती है। लेकिन कई बार व्यक्ति पढ़ाई,नौकरी, शादियां अन्य वजहों से अपना शहर छोड़ दूसरे शहरों में जहां बसते हैं।ऐसे में कभी-कभी कुछ काम बैंक संबंधित ऐसे भी आ जाते हैं जिन्हें करवाने के लिए उन्हें अपने शहर वापस आना ही पड़ता है क्योंकि उन्होंने अकाउंट अपने शहर में ही से खुलवाया होता है और वही उनका होम ब्रांच होता है। होम ब्रांच किसी बैंक के उस शाखा को कहा जाता है जहां व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवाता है। इसके अलावा बैंक की दूसरी शाखाओं को नॉन होम ब्रांच कहा जाता है।

    SBI और PNB के ग्राहक सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बदल सकते हैं होम ब्रांच

    SBI और PNB के ग्राहक सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बदल सकते हैं होम ब्रांच पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक भारत के दो ऐसे सबसे बड़े बैंक हैं जिन के सबसे ज्यादा ग्राहक है और इन दोनों में बैंक के ग्राहकों के पास यह सुविधा काफी आसान तरीके से उपलब्ध है कि वह जब चाहे अपना होम ब्रांच बदल सकते हैं और ऐसा ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

    इसके लिए सिर्फ अकाउंट होल्डर को इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए और यूज़र आईडी तथा पासवर्ड क्रिएट होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है तो होम ब्रांच बदलने के लिए इंटरनेट बैंकिंग से पहले रजिस्टर्ड होना जरूरी है। साथ ही अकाउंट होल्डर के मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर होना भी जरूरी रहता है।

    किस तरह SBI के ग्राहक ले सकते हैं होम ब्रांच बदलने का फ़ायदा

    किस तरह SBI के ग्राहक ले सकते हैं होम ब्रांच बदलने का फ़ायदा एसबीआई के अकाउंट होल्डर को अपना होम ब्रांच बदलने के लिए सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा। अगर इंटरनेट बैंकिंग पहले इस्तेमाल की जा रही हो तो पर्सनल बैंकिंग में लॉगिन करें और अगर इंटरनेट बैंकिंग नहीं है तो यूजर आईडी क्रिएट करनी होगी। फिर लॉगइन किया जा सकेगा।

    इसके बाद ई सर्विस का प्रयोग करके लेफ्ट साइड में दिए क्विक लिंक में ट्रांसफर ऑफ़ सेविंग अकाउंट सेक्शन में जाना होगा। नए खुले पेज में ट्रांसफर किया जाने वाला सेविंग अकाउंट सेलेक्ट करें। अगर एसबीआई में सेविंग अकाउंट है तो खुद सेलेक्ट हो जाएगा। उंसके बाद जिस ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करना है। उसका कोड डालकर गेट ब्रांच नेम क्लिक करके नई ब्रांच सेलेक्ट की जा सकती है।

    उसके बाद रूल्स और डायरेक्शन पढ़कर एक्सेप्ट और सबमिट पर क्लिक करना होगा।इसके बाद डाली गई सारी जानकारी सो होगी। अगर किसी में कोई बदलाव करना हो तो वह भी किया जा सकता है। डिटेल्स कंफर्म होने के बाद बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हाय सिक्योरिटी पासवर्ड आ जाएगा, जिसे निर्धारित जगह पर डालकर कंफर्म कर देना हो रहता है। फिर अकाउंट की ब्रांच बदले जाने की रिक्वेस्ट रजिस्टर्ड हो जाने का मैसेज मिल जाएगा तथा कुछ दिनों में अकाउंट होल्डर का होम ब्रांच भी ट्रांसफर हो जाएगा।

    PNB के ग्राहक किस तरह बदल सकते हैं अपना होम ब्रांच

    जिस ब्रांच को होम ब्रांच बनाना है। उसकी आईडी चुन कर लुक अप पर क्लिक करना होगा और ब्रांच का नाम डालकर सर्च करना होगा। ब्रांच आईडी सेलेक्ट करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक और ट्रांजैक्शन पासवर्ड डालना होगा। उसके बाद रिक्वेस्ट पर सबमिट करते ही होम ब्रांच बदले जाने की रिक्वेस्ट चली जाएगी और थोड़ी ही दिनों के बाद अकाउंट होल्डर का होम ब्रांच बदल जाएगा।

    [rule_21]

  • जल्द आने वाला है Twitter जैसा दूसरा Platform, पूर्व CEO Jack Dorsey का ऐलान


    डेस्क: वैसे तो Twitter हमेशा ही चर्चा में बना रहता है। पर इस समय Twitter अपने नए मालिक को लेकर चर्चा में हैं।चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को a दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क संभाल रहे हैं। शुक्रवार 28 अक्टूबर को उन्होंने 44 अरब डॉलर में Twitter खरीद लिया है। जिसके बाद अब Twitter के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने नया सोशल प्लेटफॉर्म लाने का ऐलान किया है। साल 2021 के नवंबर महीने में में ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने ट्विटर सीईओ का पद छोड़ दिया था। जिसके छह महीने बाद वो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से भी बाहर हो गए।

    Twitter से निकल कर डोर्सी का पूरा ध्यान एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्की सोशल पर है। खबर है ये नया एप Twitter के ट्विटर से किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा को लेकर डोर्सी ने मना किया है। डोर्सी के अनुसार, सही मायनों में ब्लूस्की किसी भी तरह से ट्विटर के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करेगी।

    इस नए प्लेटफॉर्म को लेकर तमाम खबरे हैं जिसमें इससे जुड़ी उम्मीदों को भी दर्शाया गया है। इस बारे में कपंनी ट्विटर के जरिए बताया कि दुनियाभर के वेब बेहद मज़ेदार रुचिकर नहीं होते, वो भी तब जब इसे बिना ब्राउज़र के बनाया गया होता। 18 अक्टूबर को कंपनी ने एक ट्वीट में बताया कि ऐसे में हम ब्लूस्की नाम का एक सोशल एप्लिकेशन बना रहे हैं।

    इस नए ऐप को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि ब्लूस्की के ATP प्रोटोकॉल के साथ, यूजर्स केवल एक हाई क्वालिटी वाले ब्राउज़र का उपयोग करके कई सोशल प्लेटफॉर्म्स के बीच स्विच करने में सक्षम होंगे। वहीं, दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने ट्विटर डील पूरी करने के साथ ही मुखर देखे गए। ट्विटर खरीदने के बाद सबसे पहले उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट के सीईओ पराग अग्रवाल व चीफ फाइनेंस ऑफिसर नेड सेगल के साथ कुछ अन्य अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘the bird is freed’ (चिड़िया आजाद है)।

    [rule_21]

  • Loan नही चुकाने पर भी Bank आपको नहीं करेगा परेशान, जानें – अपने अधिकार..


    यदि आपने किसी भी तरह का लोन बैंक से लिया है और आप उसे चुका नहीं पा रहे हैं तो अब ज्यादा न घबराएं। अब लोन के लिए बैंक आपको ज्यादा परेशान नहीं करेगा। क्योंकि आपके पास कुछ ऐसे अधिकार हैं जिनको आपको जरूर जानना चाहिए। यदि आप अपने अधिकारों से अवगत नहीं हैं तो हम आपको बैंक से जुड़ी सभी जानकारी आज इस रिपोर्ट में दे रहे हैं।

    जिसके बाद लोन से जुड़ी किसी भी बात पर कोई कर्मी आपको परेशान नहीं करेगा। कई लोग अपनी बड़ी जरूरत जैसे कार खरीदने (Car Loan), बच्चों की पढ़ाई (Education Loan) और शादी, बिजनेस बढ़ाने (Business Loan) और घर खरीदने के काम (Home Loan) के लिए बैंक से लोन लेते हैं। इतना ही नहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंक भी अब कई आकर्षित ऑफर्स पेश करने लगी है। A

    किसी भी तरह का लोन एक बड़ी वित्तीय जिम्मेदारी है। समय से अपने लोन की ईएमआई ग्राहक को चुकानी होती है। ऐसे में यदि कोई कस्टमर लोन लेने के बाद फिक्स्ड डेट तक लोन की किस्त वापस नहीं करता है तो ऐसी स्थिति में बैंक ग्राहकों को कॉल और मैसेज भेजने लगते हैं। कई बार ऐसा हुआ है कि बैंकों के रिकवरी एजेंट ग्राहकों को पैसे न देने के कारण डराया और धमकाया भी जाता हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इस मामले में आरबीआई ग्राहकों के लिए कुछ नियम बनाए हैं। कोई बैंक यदि ग्राहकों को लोन के पैसे न चुकाने की स्थिति में डराता-धमकाता है, तो इसकी शिकायत ग्राहक पुलिस से करके खुद के लिए पेनल्टी भी मांग सकता है।

    ऐसे हालात में करें शिकायत

    ऐसे हालात में करें शिकायत
    निश्चित तौर पर बैंक को लोन में दिए गए पैसों को वसूलने का अधिकार है पर इसके लिए उन्हें कुछ आरबीआई द्वारा बनाए गए नियमों का भी पालन करना ज़रूरी है। तो आज आपको बताते हैं वहीं नियम।

    ध्यान रहे यदि इस समय के बाहर कोई आपके बैंक का प्रतिनिधि आपके घर पर आता है या कॉल करता है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

    बदसलूकी का अधिकार किसी को नहीं

    बदसलूकी का अधिकार किसी को नहीं
    यदि कोई भी ग्राहक अगले 90 दिनों के भीतर पैसे जमा नहीं करता है तो बैंक नोटिस जारी करेगी। जिसके बाद 60 दिनों का समय मिलता है। इसके बाद भी यदि व्यक्ति पैसे जमा नहीं करता है तो बैंक उसकी गिरवी रखी संपत्ती यानी घर, कार बेचकर अपने पैसों की वसूली कर सकती है। यदि आपने बैंक से लोन किया है और उसे नहीं चुका पा रहे हैं तो बैंक आपको इसकी रिकवरी के लिए संपर्क कर सकता है। पर बैंक को किसी भी डिफॉक्टर से बदतमीजी या बदसलूकी करने का अधिकार नहीं है। अगर कोई आपको मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है तो आप इसकी शिकायत बैंक से कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • कर्मचारियों के DA एरियर का सुलझा मामला – अब Account में आएंगे 1.50 लाख रुपये !


    डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी और पेंशनर्स को 18 महीने से बकाए चल रहे डीए एरियर सरकार दे सकती है। इसको लेकर सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को एकमुश्त काफी सारे पैसे खाते में मिलेंगे।

    हालाकी इसको लेकर सरकार ने अभी तक आधिकारिक रूप से नहीं कुछ कहा है। लेकिन बीते 18 अगस्त को नेशनल काउंसिल के सचिव शिव गोपाल मिश्रा की ओर से कैबिनेट सचिव और नेशनल काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया इसमें बकाए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत के संबंध में मांग की गई।

    फ्रीज कर दिया गया था 18 महीने का एरियर :

    फ्रीज कर दिया गया था 18 महीने का एरियर : मालूम हो कि सरकार की ओर से जुलाई 2021 के महीने में महंगाई भत्ते में कुल 11 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई इसके बाद इसमें 3 गुना बढ़ोतरी हुआ। इसके बाद महंगाई भत्ता 38 फीसदी पर पहुंच गया। लेकिन, डेढ़ साल तक फ्रीज करने के बाद भी डीए बकाया की बात नहीं हुई।

    एक मुश्त 2 लाख से अधिक रूपये का होगा लाभ :

    एक मुश्त 2 लाख से अधिक रूपये का होगा लाभ : इस संबंध के जानकारों मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है। लेवल-13 (7वें सीपीसी बेसिक पे स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) निकाला जाता है। बता देगी अलग-अलग ग्रेड के कर्मचारियों के लिए एरियर की राशि भी उसी हिसाब से होगी।

    [rule_21]

  • महज ₹2,000 में खरीदें नया शानदार लैपटॉप, मिल रहा है गजब ऑफर..


    डेस्क : आज के समय में लैपटॉप का होना बेहद आवश्यक है। बढ़ते जमाने के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए विद्यार्थियों को लैपटॉप रखना पड़ता है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए महंगा लैपटॉप खरीदना भी महाभारत साबित होता है। जिसे ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप महज 2000 रूपये में खरीद सकेंगे। जी हां आश्चर्य की बात तो है क्योंकि इस कीमत पर एक बढ़िया स्मार्ट फोन भी नहीं मिलता लेकिन अच्छे फीचर्स वाले लैपटॉप मिल रहा है तो आइए जानते हैं क्या है माजरा।

    दरअसल फ्लिपकार्ट पर एक खास ऑफर चल रहा है। इसके तहत सिर्फ 2000 रूपये में नया लैपटॉप खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक सेकंड हैंड लैपटॉप देना होगा। यह एक्सचेंज ऑफर है। इस ऑफर के तहत एक्सचेंज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर Asus Chromebook Celeron Dual Core जैसे लेपटॉप पर है।

    ये है खास ऑफर :

    ये है खास ऑफर : फ्लिपकार्ट डील में ग्राहकों को आसुस क्रोमबुक सेलेरॉन डुअल कोर लैपटॉप बेहद कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस क्रोमबुक की कीमत 22,990 रुपये है लेकिन इस पर 17 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। अभी इस लैपटॉप को डिस्काउंट के साथ 18,990 रुपये में लिस्ट किया गया है।

    अगर आपके पास इस लैपटॉप को खरीदते समय एक्सचेंज करने के लिए पुराना डिवाइस है तो फ्लिपकार्ट 17,000 रुपये तक का पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है। अगर आपको इस छूट का पूरा फायदा मिलता है तो नए लैपटॉप की कीमत 18,990 रुपये के बजाय सिर्फ 1,990 रुपये होगी। ध्यान रहे, एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलने वाला बेनिफिट पुराने लैपटॉप के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है।

    लैपटॉप के फीचर्स :

    लैपटॉप के फीचर्स : आसुस क्रोमबुक में 11.6 इंच का विशाल डिस्प्ले है और इसका वजन केवल 1 किलोग्राम है। 4GB रैम के अलावा इसमें 32GB EMMC इंटरनल स्टोरेज है और यह ChromeOS के साथ आता है। डिवाइस इंटेल सेलेरॉन डुअल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड रीडर के अलावा 1 यूएसबी टाइप-ए और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। इसमें वाईफाई 5 और ब्लूटूथ v4.0 कनेक्टिविटी है।

    [rule_21]

  • बेटियों के लिए अच्छी खबर – सरकार दे रही 15,000 रुपए, जल्दी करें पंजीकरण..


    डेस्क : यूपी में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) राज्य में जन्म लेने वाली बच्चियों को 15 हजार रुपए आर्थिक मदत दे रही है. हालाकि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana)की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी.

    लेकिन जानकारी के अभाव में आज भी 60 प्रतिशत लोग स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. वहीं कुछ आंकड़ों के मुताबिक अब कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana)के तहत 9.36 लाख बालिकाओं को लाभांवित किया भी जा चुका है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं. जिसमें आवेदक करने वाले माता-पिता की आय 3 लाख रुपए सालाना से ज्यादा तो नही होनी चाहिये.

    इस तरह से मिलेगी 15 हजार की धनराशि :

    इस तरह से मिलेगी 15 हजार की धनराशि : आपको बता दें कि कन्या सुमंगला योजना (Chief Minister Kanya Sumangala Yojana) के तहत जब बच्ची का जन्म होगा तब आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद 2000 रुपए की पहली किस्त भी मिलेगी. इसके बाद जैसे ही आपकी बेटी 1 साल की होगी, तब दूसरी किस्त 1000 रुपए रूप में दी जाएगी.

    इसके बाद पढाई के दाखिले के समय 2000 रुपए तीसरी किस्त बेटी के खाते में ही जमा होगी. यही नहीं जैसे ही बच्ची कक्षा 6 में पहुंचेगी तो 2000 रुपए की चौथी किस्त सरकार की तरफ से भेजी जाती है. वहीं कक्षा 9वीं में पहुंचने पर 3000 रुपए की 5वी किस्त बेटी के अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी. साथ ही बच्ची जैसी 12वीं कक्षा पास करती है तो 5000 हजार रुपए की अंतिम व छटवीं किस्त दी जाएगी. इस तरह 15 हजार रुपए की कुल मदद राज्य सरकार आपको देगी.

    यह है पात्रता :

    यह है पात्रता : उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांशी योजना कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए आपको राज्य का निवासी होना अनिवार्य है. साथ ही जन्म लेने वाली बच्ची के माता-पिता की आय 3 लाख रुपए सालाना से ज्यादा भी नहीं होना चाहिए. इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निवास प्रमाणपत्र के साथ आय प्रमाणपत्र भी देना होगा. इसके बाद ही बच्ची के नाम से खाता खोला जाएगा. इस स्कीम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए योजना की Official Website @mksy.up.gov.in पर जाकर विजट भी कर सकते हैं. वहीं इस स्कीम से जुड़ने के लिए भी इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है.

    [rule_21]