Category: Business

  • जनधन खाताधारक बिना बैलेंस भी उठा सकते है ₹10,000 का फायदा, जानें – कैसे ?


    डेस्क : अगर आपका भी जनधन अकाउंट (Jandhan Account) है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. जन धन योजना एकाउंट में इसके अलावा भी कई सुविधाएं मिलती हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY Pradhanmantri Jan Dhan Yojna) के तहत जीरो बैलेंस सेविंग एकाउंट खोलती है. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे अन्य लाभ भी मिलते है.

    जन धन योजना के तहत आपके खाते में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की भी सुविधा मिल जाएगी. यह सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये ही हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया है.

    यह है नियम :

    यह है नियम : इस खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष है. ओवरड्राफ्ट सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना ही चाहिए. ऐसा नहीं होने पर केवल 2 हजार रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की उपलब्ध है.

    क्या है प्रधानमंत्री जनधन खाता?

    क्या है प्रधानमंत्री जनधन खाता? प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा सेविंग एकाउंट, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो. यह एकाउंट किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. PMJDYखातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है.

    [rule_21]

  • अब Aadhar Card से पैसे निकालने या जमा करने पर देना होगा चार्ज- जानें


    डेस्क : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक IPPB ने अपनी कुछ सर्विस के चार्ज बढ़ा दिए हैं. आधार से मिलने वाली सर्विस के चार्ज भी बढ़ाए गए हैं. आधार से जुड़े ट्रांजेक्शन वाली सर्विस के चार्ज भी बढ़ाए गए हैं. इसका नाम आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम सर्विस मतलब कि AePS है.

    नयी दरें 1 दिसंबर, 2022 से लागू हो रही हैं. नेशनल पेमेंट सर्विस ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक, AePS पूरी तरह से बैंक का मॉडल है जिसमें POS मशीन जैसे कि माइक्रो ATM पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा भी दी जाती है. किसी भी बैंक में आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये यह सर्विस मिलती रहती है.

    AePS में ग्राहकों को 6 तरह की सर्विस का लाभ दिया जाता है. इनमें से कुछ सर्विस के चार्ज में भी बदलाव किया गया है. IPPB वेबसाइट के मुताबिक, जो लोग IPPB के ग्राहक नहीं हैं उन्हें प्रति महीने कैश विड्रॉल, कैश डिपॉजिट, एक ट्रांजेक्शन का मिनी स्टेटमेंट निकालना मुफ्त है. फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट से अधिक कैश विड्रॉल और कैश डिपॉजिट करने पर हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये प्लस GST देना होगा. इसी तरह मिनी स्टेटमेंट निकालने पर प्रति ट्रांजेक्शन 5 रुपये प्लस GST भी देना होगा.

    [rule_21]

  • खुशखबरी! Gold आचनक ₹5678 हुआ सस्ता – अब महज ₹50320 में खरीदें प्रति 10 ग्राम…


    देवउठनी एकादशी के बाद से अब शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। अब देशभर में शादी-विवाह समेत तमाम तरह के शुभ कार्य होना शुरू होने। तो यदि आपको भी इस दौरान सोना और चांदी खरीदना है तो आपके लिए ये समय शुभ है। इस समय सोना सोना 5600 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21225 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती बिक रही है।

    वीकेंड पर नहीं जारी होते रेट

    वीकेंड पर नहीं जारी होते रेट
    मालूम हो की वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को सोना चांदी के रेट जारी नहीं किए जाते। इसके अलावा इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के दिन रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

    शुक्रवार को था ये हाल था

    शुक्रवार को था ये हाल था
    इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोना (Gold Price) 408 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ, जिसके बाद वो 50522 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, इसके पहले यानी गुरुवार को सोना 710 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ और 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    कुछ इसी तरह बीते दिन चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई। चांदी शुक्रवार को 1706 रुपये महंगा होकर 58755 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, चांदी के रेट गुरुवार को 1578 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती होकर 57049 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
    इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 408 महंगा होकर 50522 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 407 रुपया महंगा होकर50320 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 374 रुपया महंगा होकर 46278 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 306 रुपया महंगा होकर 37892 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 238 रुपये महंगा होकर 29555 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ है।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! LPG Cylinder बुक करने पर मिलेगा ₹400 का निश्चित कैशबैक, जानें – कैसे करनी है बुकिंग?


    LPG Cylinder : रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें अब बढ़ती जा रही हैं. इससे आम आदमी की रसोई का बजट भी बिगाड़ दिया है. अगर आपको महंगे गैस सिलेंडर की बुकिंग पर 70 रुपये का निश्चित Cashback जीतने का मौका मिल जाए तो इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है.

    अगर 14.2 KG के गैस सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में आपको 1053 रुपये का पेमेंट भी करना होगा. लेकिन हम आपको एक ऐसे शानदार ऑफर के बारे में अब बताने जा रहे हैं, जिसके तहत LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 70 रुपये का निश्चित कैशबैक मिलेगा.

    दरअसल, डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App) के जरिए ग्राहक मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज और बिल पेमेंट्स पर 10 फीसदी तक कैशबैक भी पा सकते हैं. यह ऐप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा संचालित है.

    क्या है ये ऑफर

    क्या है ये ऑफर

    बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए अगर आप LPG सिलेंडर बुकिंग के लिए पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा. आपको अधिकतम कैशबैक 70 रुपये का मिलेगा. ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कोई प्रोमोकोड लगाने की भी जरूरत नहीं है. यह ऑफर हर कैटेगरी में महीने में सिर्फ एक बार ही मान्य होगा. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 10 फीसदी कैशबैक हासिल करने Bajaj Pay UPI से पेमेंट करना होगा.

    [rule_21]

  • LIC Scheme : केवल एक प्रीमियम में लाइफटाइम पेंशन का इंतजाम – हर महीने मिलेगा पैसा..


    डेस्क : देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कुछ समय पहले जीवन शांति पॉलिसी भी शुरू की थी। इस स्कीम की ये खासियत योजना के तहत मिलने वाली पेंशन है। कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी में निवेश करके जिंदगी भर मासिक पेंशन भी ले सकता है।

    आप न्यू जीवन शांति पॉलिसी से अपने रिटायरमेंट के बाद के खर्चों को आसानी से पूरा भी कर सकते हैं। यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है, जिसमें पॉलिसीधारक के पास सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ डिफर्ड एन्युटी के बीच चुनने का भी ऑप्शन होता है। आज के समय में आप पैसों के मामले में किसी पर भी निर्भर नहीं कर सकते। बेहतर है कि आप अपना इंतजाम खुद ही करें। इसके लिए LIC की यह स्कीम आपके काफी काम आ सकती है।

    कितने साल बाद पेंशन इमीडिएट एन्युटी के विकल्प के तौर पर पॉलिसी लेने के तुरंत बाद आपको पेंशन की सुविधा मिल जाएगी। वहीं डिफर्ड एन्युटी ऑप्शन में पॉलिसी लेने के 5, 10, 15 या 20 साल बाद ही पेंशन की सुविधा शुरू हो सकती है। आप चाहें तो तुरंत अपनी पेंशन शुरू भी कर सकते हैं और चाहें तो बाद में भी शुरू कर सकते हैं। यदि आप अभी 40 साल के उम्र के हैं, आप 5 लाख रुपये एक साथ इस योजना में निवेश भी करेंगे, तो आपके पास तुरंत या 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन शुरू करने का विकल्प भी होगा।

    [rule_21]

  • Sahara India में आपका भी फंसा है पैसा, नो टेंशन..बस एक Call पर मिलेगा पैसा, नंबर जारी…


    डेस्क : देश के कई ऐसे लोग हैं जिसका पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) निगल चुका है। ऐसे में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, ताकि किसी भी तरह मेरा पैसा वापस मिल जाए? लेकिन अब आप लोगों के लिए एक राहत भारी खबरें सामने आई है।

    क्योंकि सरकार इन दिनों इस कंपनी के खिलाफ एक्शन के मूड में है। बता दे की अब आप लोगों को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है, सरकार अब सहारा इंडिया के रिफंड को लेकर एक्शन में आ गई है, ऐसे लोग जिनके पैसे सहारा इंडिया में लगे हैं उनके लिए सरकार के वित्त विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

    इस हेल्पलाइन नंबर पर सहारा के अलावा दूसरे नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। झारखंड सरकार के वित्त विभाग ने नॉन बैंकिंग कंपनियों और कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने के लिए एक पुलिस हेल्प लाइन नंबर 112 जारी किया है, इसके तहत जिन लोगों ने सहारा इंडिया (Sahara India) में पैसा जमा किया है और वह अब शिकायत करना चाहते हैं तो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसका लाभ ले सकते हैं।

    शिकायत मिलने के बाद वित्त विभाग सीआईडी के साथ मिलकर इस शिकायत की जांच करेगा और फिर निदान में मदद करेगा। गौरतलब है, की सहारा इंडिया में लोगों के करोड़ों रुपये फंसे हैं। झारखंड के लोगों का करीब 2500 करोड़ फंसे होने की बात बताई थी, जिसमे तीन लाख लोग अपने पैसों को लेकर परेशान हैं, इसलिए सरकार को हेल्प लाइन नंबर जारी करना चाहिए। दरअसल, विधायक ने कहा था कि इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए यह पता चलेगा कि किसका कितना पैसा फंसा है। यह जानकारी आपको कैसी लगी क

    [rule_21]

  • APY : ज्यादा नही बस 7 रुपए की बचत दिलाएगी प्रतिमाह ₹5000, जानें – कैसे ?


    डेस्क : अगर आपको भी अपने बुढ़ापे की चिंता सता रही है तो यह खबर आपको बहुक सकून देगी. क्योंकि केन्द्र सरकार (central government) की ये स्कीम आपको सिर्फ 7 रुपए की बचत में 5000 रुपए प्रतिमाह (5000 rupees per month) पाने के योग्य बना देगी. यानि सालाना आपको 60,000 रुपए तक कि पेंशन मिलेगी.

    सरकार ने खासकर रिटायरमेंट के बाद (retirement) के बाद की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की शुरूआत भीबकी थी. जिसका फायदा आज भी ढाई करोड़ से ज्यादा लोग उठा बहिनरहे हैं. लेकिन 50 फीसदी लोग आज भी इसकी जानकारी के अभाव स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

    दरअसल, सरकार ने सन 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत भी की थी. लेकिन आज भी काफी लोग योजना के बारे में अनजान है. इसलिए चाहकर भी इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. सरकार ने कम आय वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए ये स्कीम लॅान्च की थी. पेंशन फंड नियामक PFRDA अटल पेंशन योजना को लेकर सर्कुलर भी जारी किया है. जिसके तहत आपको पात्रता जांचने का अवसर भी मिलेगा. आपको बता दें कि इस स्कीम से जुड़ने के लिए आपको 7 रुपए रोज यानि 210 रुपए प्रतिमाह निवेश करना है. जिसके बाद आपकी उम्र 60 साल होते ही आप 5000 रुपए हर माह पेंशन के रूप में पा भी सकते हैं.

    मौत के बाद भी हैं लाभ :

    मौत के बाद भी हैं लाभ : अटल पेंशन योजना से आपको जिंदा रहते तो लाभ मिलेगा ही किंतु मृ्त्यु के बाद यह स्कीम आपके परिवार को आर्थिक तंगी महसूस नहीं होने देती है. सब्सक्राइबर की पत्नी किस्त जारी रख इस योजना से जुड़ी रह सकती है. साथ ही 60 साल बाद पेंशन का लाभ भी उठा सकती है.

    [rule_21]

  • अब 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम, सरकार ने लिया बड़ा फैसला..


    डेस्क : दिल्ली में प्रदूषण की मार के बीच आम आदमी पार्टी (AAP)सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम WFH का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, प्राइवेट कंपनियों को भी इसका पालन करने की सलाह दी गयी है.

    दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से राजधानी में गुरुवार से GRAP-4 लागू किया गया है. इसे CQM ने लागू किया है. उसमें कुछ कैटेगरी को छूट भी दी गयी थी, जिनमें कुछ कार्यो पर से छूट दी जा रही है.

    दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अलग अलग विभागों के साथ एक बैठक भी की गई. बैठक के बाद सरकार ने जरूरी सामान के ट्रकों को छोड़कर बाहर से आने वाले ट्रकों पर रोक लगाने का फैसला भी किया है. दिल्ली में छोटे डीजल वाहनों में भी जरूरी सामान को छोड़कर सब पर प्रतिबंध बना रहेगा. दिल्ली के अंदर इस प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए सरकार ने आज 6 सदस्यों की मोनिटरिंग कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी देखरेख करेगी कि दिल्ली के ये नियम सही से लागू हो.

    दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रक अब होंगे डायवर्ट :

    दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रक अब होंगे डायवर्ट : गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिख रही है. जिसमें कहा जाएगा कि दिल्ली के चारों तरफ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बना हुआ है, इसलिए दिल्ली के बॉर्डर पर ही ट्रकों को डायवर्ट भी किया जाएगा. दिल्ली में 500 पर्यावरण बस सर्विस भी शुरू करने का आदेश ट्रांसपोर्ट विभाग को दिया गया है. दिल्ली सरकार के अंदर जो वर्कफोर्स है उनमें से 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम WFH करेंगे. प्राइवेट दफ्तर के लिए भी येआदेश जारी किया गया है. उनसे भी नियम को फॉलो करने को कहा गया है.

    [rule_21]

  • अब Aadhar Card के जरिए 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर देना होगा चार्ज, जानिए क्या है नया नियम..


    डेस्क : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर है. आईपीपीबी (IPPB) ने आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) ट्रांजैक्शन चार्जेज को रिवाइज किया गया है. IPPB ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है. इस सर्कुलर के मुताबिक, AEPS ट्रांजैक्शन पर चार्जेज 1 दिसंबर, 2022 से लागू होंगे. इसके तहत ग्राहकों को 1 से ज्यादा ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज भी देना होगा. इसमें पोस्ट ऑफिस से आधार के जरिए धनराशि निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना आदि शामिल है।

    IPPB की सर्कुलर के अनुसार, 1 महीने में नॉन-IPPB नेटवर्क (जारीकर्ता-लेनदेन) पर 1 ट्रांजैक्शन (AePS कैश डिपॉजिट, विड्रॉल और मिनी स्टेटमेंट) मुफ्त है. IPPB के सर्कुलर के अनुसार, ग्राहकों को महीने में मुफ्त लिमिट से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए और GST चार्ज भी देना होगा. इसमें आधार के जरिए कैश निकालना, जमा करना या मिनी स्टेटमेंट भी शामिल है. AePS मिनी स्टेटमेंट के लिए फ्री सीमा से ज्यादा होने पर प्रति ट्रांजैक्शन 5 रुपए और GST चार्ज लगाया जाएगा।

    [rule_21]

  • Sahara India उपभोक्ता खुश हो जाइए! अब मिलेगा आपका पूरा पैसा, पढ़ें – पूरी खबर..


    डेस्क : फुलवारी शरीफ थाने में Sahara India समूह के मालिक सुब्रत राय और उनकी पत्नी सपना राय समेत चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समेत कुल 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. Sahara में जमा करोड़ों रुपयों कि राशि का भुगतान नहीं होने से नाराज फुलवारी शरीफ के 250 अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं ने थाना में मामला दर्ज कराया है और भुगतान करने की मांग भी की है. इसको लेकर के पुलिस ने एक मामला भी दर्ज कर लिया है.

    इसकी जानकारी देते हुए फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफिर आलम ने यह बताया कि लगभग 250 के आस पास लोगों द्वारा एक आवेदन दिया गया है. इसमें आवेदनकर्ताओं का यह कहना है कि Sahara में उन्होंने पैसा इन्वेस्ट किया था. उनकी मैच्योरिटी अब पूरी हो गयी है, लेकिन उनको उनकी मैच्योरिटी का पैसा नहीं मिल रहा है. आवेदकों ने कई स्तर से बात करने का प्रयास भी किया, लेकिन समाधान नहीं हुआ.

    मामला दर्ज करने वाले शिकायत कर्ता विशाल ने बताया कि फुलवारी शरीफ में लगभग 1500 लोगों का सहारा भुगतान नहीं कर पाई है. उनकी मैच्योरिटी अब पूरी हो चुकी है और कई बार सहारा के चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो सका हैं. काफी दिनों के बाद फुलवारी शरीफ थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें सहारा के मालिक समेत ब्रांच के मैनेजर तक को भी नामजद किया गया है. लगभग 12 लोग नामजद भी किए गए हैं.

    [rule_21]