Category: Business

  • खुशखबरी! Sahara India अपने उपभोक्ताओं का पैसा देना किया शुरू, पैसा पाने के लिए तुरंत करें ये काम..


    Sahara India : देश के कई ऐसे नागरिक हैं जो सहारा इंडिया (Sahara India) पर विश्वास कर अपना पैसा निवेश किए, लेकिन उपभोक्ताओं को इसका कुछ भी फायदा नहीं मिल सका। नतीजन यह निकला कि कंपनी उपभोक्ताओं का पैसा देने में असमर्थ हो गई। इसी बीच अगर आप का भी पैसा सहारा इंडिया (Sahara India) में फंसा है तो यह खबर आपको खुश कर देगी।

    दरअसल, सहारा में फंसा पैसा पाने के लिए आपको सेबी (SEBI) या कंज्यूमर हेल्पलाइन से बदद लेनी पड़ेगी। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से शिकायत दर्ज करा सकते हैं और सेबी (SEBI) से क्लेम कर सकते हैं।

    आपको बता दें सेबी (SEBI) ने एक दशक के दौरान सहारा इंडिया परिवार (Sahara India) की दो कंपनियों के निवेशकों को 138 करोड़ रुपये का रिफंड किया है। री-पेमेंट के लिए विशेष रूप से खोले गए बैंक खातों में जमा राशि बढ़कर 24,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है।

    पैसा पाने के लिए आपको सेबी के टोल फ्री नंबर 18002667575 या 1800227575 पर सुबह 9 बजे से शाम छह 6 बजे के बीच कॉल कर अपनी दिक्कतें बतानी होगी। इसके अलावा अगर आप सहारा से रिफंड लेने के लिए अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी।

    यह रही पूरी प्रक्रिया..

    यह रही पूरी प्रक्रिया..

    [rule_21]

  • अब हुआ कंफर्म! कर्मचारियों के 18 महीना का एर‍ियर 3 क‍िस्‍तों में म‍िलेंगे, जानें – कितनी बढ़ेगी सैलरी..


    केंद्र सरकार के कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर माह के बाद नवंबर माह में भी खुशखबरी म‍िल सकती है. इस बार सरकारी कर्मचार‍ियों के 18 महीने से अटके महंगाई भत्‍ते के एर‍ियर पर भी बातचीत होनी है. इसके ल‍िए कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ बातचीत का भी समय तय हो चुका है. कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधि कैबिनेट सेक्रेटरी से मुलाकात के दौरान ही बकाए के भुगतान की गुजारिश करेंगे. हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आयी है क‍ि सरकार 18 महीने के DA के भुगतान पर सहमत होगी या नहीं.

    कर्मचार‍ियों के बीच एर‍ियर को लेकर उम्मीदें बढ़ी

    कर्मचार‍ियों के बीच एर‍ियर को लेकर उम्मीदें बढ़ी

    आपको बता दें कि इस पर अभी तक स्‍थ‍ित‍ि इसल‍िए साफ नहीं हो पा रही क्‍योंक‍ि सरकार 18 महीने के DA के ल‍िए पहले ही मना कर चुकी है. लेक‍िन एक बार फ‍िर बातचीत का समय म‍िलने पर कर्मचार‍ियों के बीच इसको लेकर उम्‍मीदें भी बढ़ गई हैं. सूत्रों का यह दावा है क‍ि पेंशनर्स और कर्मचारी यूनियन के दबाव पर कैबिनेट सेक्रेटरी ने इस मामले पर बातचीत के ल‍िए समय भी मुकर्रर क‍िया है.

    इस दौरान 11 फीसदी डीए बढ़ाया गया था

    इस दौरान 11 फीसदी डीए बढ़ाया गया था

    दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक के 3 एर‍ियर की क‍िस्‍ते (DA Arrears) नहीं मिली हैं. सरकार की तरफ से इस दौरान 11 फीसदी DA बढ़ाया था लेक‍िन इसके भुगतान को फ्रीज भी कर द‍िया था. लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार ने फ्रीज DA से रोक भी हटाई. तब जुलाई 2021 के बाद बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया गया था. लेक‍िन जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक की पूरे 18 महीने की अवधि का कर्मचार‍ियों को पैसा नहीं मिला.

    न्यायालय ने माना- यह कर्मचारियों हक

    न्यायालय ने माना- यह कर्मचारियों हक

    [rule_21]

  • Gold 5300 रुपये हुआ सस्ता – नया रेट जान खुशी से झूम उठे ग्राहक…


    डेस्क : देश में त्योहारों का सीजन खत्म हो गया है। छठ पूजा के समाप्त होते हैं त्योहारी मौसम पर फिलहाल के लिए विराम लग गया है। जिसके बाद अब लग्न का सीजन शुरू होने वाला है। तो यदि आपको भी इस समय सोना या फिर चांदी खरीदना है तो ये आपके काम की खबर है। इस समय आपको सोना चांदी सस्ते में मिल जायेगा, ये मौका खरीदारों के लिए अच्छा है। वर्तमान की बात करें तो सोना 5300 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 21000 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता मिल रही है।

    अभी जहां देव उठनी एकादशी आने वाली है, पर उससे पहले जहां बुधवार को सोने में बढ़त दिखी वहीं चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को जहां सोना (Gold Price) 133 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50824 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को को सोना 211 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 50691 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ था।

    इसके अलावा बुधवार को चांदी (Silver Price) की कीमत में गिरावट देखी गई। बीते दिन चांदी 421 रुपये से सस्ती होकर 58627 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, मंगलवार को चांदी (Silver Rate) 2698 रुपये प्रति किलो की दर से महंगी होकर 59048 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
    तो बुधवार के रेट के हिसाब से 24 कैरेट वाला सोना 133 महंगा होकर 50824 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 132 रुपया महंगा होकर 50620 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 122 रुपया महंगा होकर 46555 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 100 रुपया महंगा होकर 38118 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 78 रुपये महंगा होकर 29732 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।

    ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता सोना

    ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता सोना

    वर्तमान में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से करीब 5509 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। अगस्त 2020 में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर था। उस समय सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 21353 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

    [rule_21]

  • अब बढ़ेगी Retirement की उम्र और पेंशन की राशि, जानें – सरकार का पूरा प्लान


    डेस्क : केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को जल्द ही बेहद अच्छी खबर देने वाली है। खबर है कि केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ा सकती है। ये प्रस्ताव प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की ओर से जारी किया गया है।

    इस प्रस्ताव में देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा बढ़ाई जाने की बात पर चर्चा हुई है। इसके साथ पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए।

    सीनियर सिटीजन की सुरक्षा

    सीनियर सिटीजन की सुरक्षा
    रिपोर्ट के अनुसार, इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए। आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है।

    स्किल डेवलपमेंट भी है जरूरी

    स्किल डेवलपमेंट भी है जरूरी
    रिपोर्ट के मुताबिक, यदि कामकाजी लोगों की उम्र को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ाने की बहुत जरूरत है। सामाजिक सुरक्षा प्रणाली पर दबाव को कम करने के लिए ये करना उचित होगा। इतना ही नहीं इस रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है।

    सरकारों को बनानी चाहिए नीति

    सरकारों को बनानी चाहिए नीति
    इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ‘केंद्र और राज्य सरकारों को ऐसी नीतियां बनानी चाहिए जिससे कौशल विकास किया जा सके। इस प्रयास में असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को भी शामिल किया जाना चाहिए जिनके पास ट्रेनिंग हासिल करने के साधन नहीं होते हैं, लेकिन उनका Trained होना जरूरी है।’

    वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 की रिपोर्ट

    वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 की रिपोर्ट
    वर्ल्ड पॉपुलेशन प्रोस्पेक्टस 2019 के अनुसार, साल 2050 आते आते भारत में सीनियर सिटीजन की संख्या करीब 32 हो जायेगी। जिसका गणित ये है कि देश की पूरी आबादी का लगभग 19.5 फीसदी व्यक्ति सेवानिवृत्त की कैटेगरी में आ जाएंगे। जबकि साल 2019 में भारत की आबादी का करीब 10 फीसदी या 14 करोड़ लोग सीनियर सिटीजन की कैटेगरी में हैं।

    [rule_21]

  • BSNL मचाया बवाल – केवल ₹269 में 1 साल तक चलेगा प्लान , Jio-Airtel-Vi की टेंशन बढ़ी!


    डेस्क : त्योहारों के समय BSNL लेकर आया है प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए टैरिफ प्ला। Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) द्वारा लाए गए नए प्लांस पूरे देश में यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इन टैरिफ वाउचर में कई अलग तरह के फायदे मिलेंगे। त्योहारों के बाद BSN ने दो नए टैरिफ प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1198 रुपये और 439 रुपये है। 1198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में आपको 1 साल की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, 439 रुपये वाले प्लान को तीन महीने की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया गया है।

    इसके अलावा सरकारी टेलिकॉम कंपनी ने एंटरटेनमेंट ऐंड गेमिंग वाउचर भी 269 और 769 रूपए की कीमत पर लांच किया है। इनकी वैलिडिटी क्रमशः 30 दिन और 90 दिन है। तो चलिए आपको डिटेल में बताएं इन ऑफर्स के बारे में

    1198 रूपए वाला प्लान

    1198 रूपए वाला प्लान : BSNL ने एक धमाकेदार प्लान 1198 रूपए में लॉन्च किया है। ये लॉन्ग टर्म प्लान है, और इसमें बेसिक फायदे वाले ग्राहकों के लिए ये प्लान काफी अच्छा है। इसकी वैलिडिटी पूरे 365 दिनों की यानी एक साल की है। इसमें आपको 3 जीबी डेटा, 300 मिनट कॉलिंग और 30 एसएमएस हर महीने के मिलेंगे। हर महीने के आखिर में ये ऑफर एक्सपायर हो जाता है पर अगले महीने जुड़ता नहीं है।

    439 रूपए वाला प्लान

    439 रूपए वाला प्लान : अन्य नया प्लान है 439 रूपए का जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। इसके तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। वॉइस कॉलिंग प्रीफर करने वाले उपभोक्ताओं के लिए ये प्लान बढ़िया है। पर इस प्लान में कोई डेटा ग्राहक को नहीं मिलेगा।

    इसके साथ ही धमाका ऑफर के तहत कंपनी ने दो नए ‘Entertainment and Gaming Voucher’ भी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत 269 और 769 रूपये है।

    269 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज की वैलिडिटी 30 दिन है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेटा हर दिन, 100 एसएमएस हर दिन, BSNL ट्यून्स, challenges arena गेम्स (2 लाख रुपये तक के दाम) और दूसरे एंटरटेनमेंट बेनिफिट मिलते हैं।

    नोट

    नोट: उपभोक्ता चाहें तो BSNL की आधिकारिक वेबसाइट या कंपनी के Selfcare मोबाइल ऐप के जरिए नए ऑफर्स को रिचार्ज कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • क्या हो यदि चलते ट्रेन में सो जाए ड्राइवर? ऐसे निपटती है रेलवे इन हालातों से


    डेस्क: ऐसा कई बार सुना या देखा गया है कि ड्राइवर की आंख लग गई और भयानक हादसा हो गया। सड़क हादसे को लेकर ऐसी खबरें आम हैं, पर कभी आपके जहन में ये बात आई है कि यदि ट्रेन के ड्राइवर यानी लोकोपायलट को चलती ट्रेन में नींद लग जाए तो क्या हो सकता है? ऐसे में सीधा ये सोचा जा सकता है कि या तो ट्रेन भयानक हादसे का शिकार हो जाएगी या फिर पटरी से उलट जाएगी। पर आपको जानकर हैरान होगी की ऐसा कुछ नहीं होगा। यदि चलती ट्रेन में लोको पायलट सो भी जाए तो सफर कर रहे यात्री पूरी तरह सुरक्षित होते हैं और ट्रेन पटरी से नहीं उतरेगी। अब सवाल ये की ऐसा कैसे होगा? तो चलिए आपको इस जिज्ञासा का आज उत्तर आपको देते हैं।

    यदि लोको पायलट सो जाए तो क्या होगा?

    यदि लोको पायलट सो जाए तो क्या होगा? आपको बता दें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में हमेशा दो ड्राइवर या लोको पायलट मौजूद होते हैं। एक मेन और दूसरा असिस्टेंड ड्राइवर होता है। जिसका मतलब यदि किसी भी कारण से कोई भी एक ड्राइवर सो जाता है तो दूसरा खुदबखुद उसकी कमान संभाल लेगा। इसके साथ ही वो असिस्टेंट लोको पायलट मेन लोको पायलट को उठाने की कोशिश करता है। कुछ दिक्कत या परेशानी के कारण यदि वो नहीं उठता तो इसकी जानकारी फौरन अगले स्टेशन पर दी जाती है और वहां ड्राइवर बदल दिए जाते हैं।

    17 सेकेंड में देना होता है जवाब

    17 सेकेंड में देना होता है जवाब : अब यदि आप ये सोच रहे होंगे की क्या हो जब दोनो ही ड्राइवर सो जाए, तो क्या होगा? हालांकि इसकी संभावना बेहद कम होती है, पर इससे निपटने के लिए भी रेलवे के पास खास सिस्टम है। मालूम हो ट्रेनों के इंजन में विजीलेंस कंट्रोल डिवाइस लगे होते हैं। ये डिवाइस ये देखने में मदद करती है कि यदि ड्राइवर 1 मिनट तक कोई रिस्पांस नहीं करता है तो 17 सेकेंड के अंदर अंदर रेलवे कमांड रूम से एक ऑडियो-वीडियो इंडीकेशन भेज दिया जाता है। इस मैसेज को बटन दबाकर ड्राइवर को स्वीकार करना होता है, अगर ऐसा नहीं होता है तो अगले 17 सेकेंड के भीतर ट्रेन के इंजन का ऑटोमेटिक ब्रेक काम करने लगता है।

    अपने आप रूक जाती है ट्रेन

    अपने आप रूक जाती है ट्रेन : यदि लोको पायलट ऑडियो-विजुअल रिस्पांस का जवाब नहीं देते हैं तो ऑटोमेटिक ब्रेक लगना शुरू हो जाता है और 1 किमी के भीतर ट्रेन अपने आप रूक जाती है। रुकने के बाद ट्रेन में मौजूद गार्ड और अन्य अधिकारी इंजन तक पहुंचकर स्थिति की जांच करते हैं और इसकी जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचाई जाती है है। सब ठीक होने के बाद ही ट्रेन आगे बढती है। जिसका मतलब ये है कि यदि दोनों ही लोको पायलट के सोने के बाद भी ट्रेन के क्षतिग्रस्त या हादसे का शिकार होने की संभावना भी बेहद कम होती है। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन हादसों को रोकने के लिए पिछले कुछ सालों में काफी काम किया है। जिसका नतीजा भी देखने को मिल रहा है। रेल हादसों में काफी कमी आई है।

    [rule_21]

  • सावधान! क्या आपके भी एक से अधिक Bank Account है ? यदि हां तो कटेंगे अनगिनत पैसे..


    न्यूज डेस्क : आज के समय में हर किसी के पास बैंक खाता है। बैंक खाते से पैसे रखने के अलावा कई सारे फायदे लिए जा सकते हैं। वर्तमान में जितने भी सरकारी स्कीम के द्वारा मिलने वाले पैसे हैं सभी बैंक खाते में आते हैं। ऐसे में बैंक में खाता होना आवश्यक हो गया है। वहीं कई लोग कई सारे बैंक खाते खुलवा कर रखते हैं। इसके अपने फायदे और नुकसान है। यदि आप भी एक से अधिक बैंक खाता खुलवा कर रखे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। तो आइए एक से अधिक बैंक खाते रहने के फायदे नुकसान के बारे में जानते हैं।

    किसी व्यक्ति के एक से अधिक बैंक खाता होने पर उसे कई सारे फायदे का लाभ मिलता है। इसमें बैंक के विभिन्न ऑफर्स, डिस्काउंट प्रीमियम डेबिट कार्ड तक शामिल है। जाहिर सी बात है कि किसी भी व्यक्ति का एक से अधिक बैंक खाता होगा तो उसमें पैसा भी जरूर रखेगा। इसके कई सारे फायदे और नुकसान भी है। कई लोगों का तो सैलरी अकाउंट अलग और पर्सनल अकाउंट अलग से होता है। इसके अलावा भी कई सारे अकाउंट खोल सकते हैं। इसमें यदि आप मिनिमम बैलेंस मेंटेन कर सकते हैं तो आपके लिए एक से अधिक बैंक में अकाउंट होना हानिकारक नहीं है।

    वहीं अगर सिंगल अकाउंट की बात करें तो यह कहीं ना कहीं लाभदायक है यदि आप एक ही बैंक में खाता खुलवा कर रखे हैं। तो आपको मिनिमम बैलेंस एक ही बैंक में मेंटेन करना होगा। पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक खाता खुलवाना ही फायदे का सौदा है। एक खाते से उनका काम भी हो जाएगा और ज्यादा झमेला भी नहीं चलना पड़ेगा।

    [rule_21]

  • Ration Card : डीलर से राशन लेने के बदले नियम – जान लीजिए वर्ना पछताएंगे..


    डेस्क : राशन कार्ड धारकों के लिए काम की खबर है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food & Public Distribution) ने राशन कार्ड के नियमों को अब बदल रहा है. दरअसल, विभाग ने सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों (Eligible) के लिए तय किये गये मानक में अब बदलाव कर रहा है और बताया जा रहा है नए मानक का प्रारूप अब लगभग तैयार हो गया है. बताया यह जा रहा है कि इस संबंध में राज्‍य सरकारों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. आइए जानते हैं क्या होगा नए प्रावधान में?

    अपात्र भी ले रहे हैं इसका लाभ :

    अपात्र भी ले रहे हैं इसका लाभ : खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक, इस समय देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट (National Food Security Act-NFSA) का लाभ उठा रहे हैं. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से काफी संपन्‍न हैं. इसे ध्‍यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय अब मानकों में बदलाव करने जा रहा है. दरअसल, अब नये मानक को पूर्णतः पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि किसी तरह की गड़बड़ न हो सके.

    जानिए क्यों हो रहे हैं मानकों में बदलाव? :

    जानिए क्यों हो रहे हैं मानकों में बदलाव? : इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने यह जानकारी दी है कि राशन के मानकों में बदलाव को लेकर पिछले कई महीनों से राज्‍यों के साथ बैठक भी की जा रही है. राज्‍यों द्वारा दिए गए सुझाव को शामिल करते हुए पात्रों के लिए नये मानक तैयार किए जा रहे हैं. जल्दी ही ये मानक फाइनल भी कर दिए जाएंगे. नये मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्‍यक्तियों को ही इसका लाभ मिलेगा, अपात्र लोग इसका लाभ नहीं पा सकेंगे. यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्‍यान में रखते हुए किया जा रहा है.

    वन नेशन, वन राशन कार्ड की योजना

    खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक अब तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड (ONORC) की योजना’ दिसंबर 2020 तक 32 राज्‍यों और यूटी में लागू हो चुकी है. करीब 69 करोड़ लाभार्थी यानी एनएफएसए (NFSA) के तहत आने वाली 86 प्रतिशत आबादी इस योजना का लाभ ले रही है. प्रति माह करीब 1.5 करोड़ लोग एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर जाकर भी इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं. ऐसे में सरकार अब पात्रों को हरसंभवतः मदत करना चाहती है.

    [rule_21]

  • अब ATM से बिना कार्ड OTP से निकाले कैश – जान लीजिए पूरा तरीका..


    डेस्क : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के बारे में सभी SBI खाताधारकों को पता होना चाहिए। ये एक बहुत काम का और बेहद जरूरी अपडेट है। आपको बता दें SBI ने अपने ATM ऑपरेशन की सिक्योरिटी में सुधार के लिए अपने स्टैंडर्ड में बड़ा एडजस्टमेंट किया है। अगर SBI ग्राहक यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ATM से बिना किसी दिक्कत और खतरे के पैसा निकले तो जरूरी है कि आप यहां बताए जाने वाले निर्देशों को समझें।

    OTP से कैश विदड्रॉल SBI बैंक ने हाल ही में अपने ग्राहकों के साथ एक नया अपडेट शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि सभी SBI ग्राहकों को एक तय पूर्व-निर्धारित लिमिट से अधिक पैसा निकालने के लिए OTP का उपयोग करना होगा। आपको एक लिमिट से अधिक पैसा निकालने के लिए ATM की जरूरत होगी। इस मामले में ATM से पैसे निकालते समय बैंक आपके फोन नंबर पर एक OTP भेजेगा। आपको वो ATM मशीन पर बताई गई जगह दर्ज करना होगा, उसके बाद ही कैश मिल पायेगा।

    कितनी है लिमिट आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसबीआई की तरफ से कहा गया है कि ओटीपी की आवश्यकता केवल 10,000 रुपये या उससे अधिक पैसा एटीएम से निकालने पर होगी। जबकि 9,999 रुपये या उससे कम पैसे एटीएम से निकालने के लिए, ओटीपी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं होगी। दरअसल ग्राहकों को किसी भी धोखे से बचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है।

    [rule_21]

  • टाटा ग्रुप करने वाला है बंपर भर्ती, 45,000 लोगों को मिलेगी नौकरी


    डेस्क: दक्षिण भारत में टाटा समूह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में करीब 45,000 महिला श्रमिकों की भर्ती करने वाला है। आने वाले 18 से 24 महीनों में ये काम पूरा होने का लक्ष्य बनाया और पूरा करने करने की योजना बनाई जा रही है। इस फैक्ट्री में टाटा समूह द्वारा आईफोन के कॉम्पोनेंट बनाए जाते हैं। ये भर्ती कंपनी ऐसा ऐपल इंक से और अधिक व्यापार हासिल करने की मंशा से कर रही है।

    टाटा समूह के इस फैक्ट्री में अभी करीब 10 हजार श्रमिक काम करते हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं ही हैं। इस प्लांट में आईफोन की केसिंग (उसका ऊपरी ढांचा) तैयार की जाती है। मालूम हो ऐपल इस समय चीन के बाहर भी कई देशों में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश में लगी है। साथ ही टाटा उन भारतीय कंपनियों में शामिल है जो मैन्युफैक्चर करने के लिए ऐपल के सामने विकल्प पेश कर रही हैं।

    औसत वेतन से 40% सैलरी ज्यादा

    औसत वेतन से 40% सैलरी ज्यादा : टाटा समूह का ये प्लांट तमिलनाडु में स्थित। जिसमें सितंबर के महीने में करीब 5,000 महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था। उस समय इन्हें 16000 रुपये का मासिक वेतन के ऑफर के साथ भर्ती किया गया। मालूम हो इन महिलाओं को इस तरह के काम में लगे अन्य श्रमिकों के तुलना में 40% ज्यादा है। साथ ही उन्हें प्लांट के अंदर इन्हें रहने व खाने की मुफ्त सुविधा दी जाती है। टाटा इनके प्रशिक्षण की भी योजना बना रही है।

    टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़

    टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़ : सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारत में आईफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप इसका निर्माण शुरू करने के लिए जॉइंट वेंचर (जेवी) की योजना पर काम कर रही है। बता दें भारत में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन कार्प और पेगाट्रॉन कार्प आईफोन का निर्माण करते हैं। हालांकि बीते कुछ समय से इन्होंने यहां आइफोन का आउटपुट बढ़ा दिया है।

    चीन से कारोबार कम करने के प्रयासरत एपल

    चीन से कारोबार कम करने के प्रयासरत एपल : हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। साथ ही ये बात भी सामने आ रही है कि ऐपल चीन में कारोबार को घटाने का प्रयास कर रहा है। दरअसल, केवल ऐपल ही नहीं अन्य कई कंपनियां ऐसा कर रही हैं। कोविड-19 के दौरान वहां लगे सख्त लॉकडाउन की वजह से वहां आपूर्ति श्रृंखला बड़े पैमाने पर बाधित हो रही है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच तनाव से भी ये बात बढ़ती दिख रही है। इसलिए अमेरिका कंपनियां भारत और फिलिपींस को विकल्पों के रूप में देख रही हैं।

    [rule_21]