Category: Business

  • समान बैंक अकाउंट को जनधन खाता में कैसे बदलें – मिलेगा 2 लाख का फायदा, जानें – पूरा प्रोसेस..


    डेस्क : जनधन बैंक एकाउंट केंद्र सरकारी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक थी. इसके जरिए लोगों को मुआवजा व सहायता राशि उनके सीधे उनके बैंक खाते में भेजना संभव हो पाया. सरकार का मकसद हरे एक घर में बैंक अकाउंट होल्डर होने के लक्ष्य के साथ इसकी भी शुरुआत की थी. जनधन खाता बेशक बैंक में खाता खोलना ही है लेकिन इसके अलावा भी कई अन्य लाभ हैं.

    अगर आपके पास कोई सामान्य बैंक खाता है तो आप भी उसे जनधन खाते में कन्वर्ट करा सकते हैं. इसकी प्रक्रिया भी बेहद आसान है. आज हम आपको सामान्य खाते को जनधन में तब्दील करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे. एक बार जनधन खाता खुलने के बाद आप उसके जरिए मिलने वाली कई सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.

    कैसे कन्वर्ट इसे करें :

    कैसे कन्वर्ट इसे करें :

    क्या-क्या मिलेंगे इससे लाभ?

    क्या-क्या मिलेंगे इससे लाभ? आप ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा का उपयोग कर अपने खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपए तक निकाल सकते हैं. इसमें आपको 2 लाख रुपए तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस भी मिलता है. साथ ही आपको इस खाते के साथ मुफ्त मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा 30,000 रुपए तक का लाइफ कवर भी दिया जाता है. सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे इस खाते में ही पहुंचता है. कई लोगों के लिए इस एक जरूरी फीचर यह है कि इसमें मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं है. हालांकि, अगर चेकबुक चाहिए तो आपको मिनिमम बैलेंस रखना ही होगा. खाते के साथ आपको एक Debit कार्ड भी दिया जाता है.

    [rule_21]

  • 7वें आसमान से गिरा Gold – अब महज ₹29531 में खरीदें एक तोला सोना


    डेस्क: त्योहारों का सीजन अब खत्म हो गया है। नवरात्र, करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली और छठ के बाद अब देव दीपावली आने वाला है। तो इस शुभ अवसर पर यदि आपको सोना या फिर चांदी खरीदना है तो आपके लिए अच्छी खबर है। देव दीपावली से पहले आपके पास सस्ते में सोना खरीदने का अवसर है।

    सभी जानते हैं की देव दीपावली के बाद शादी-ब्याह का भी सीजन शुरू हो जाएगा। तो यदि आपको सस्ते में सोना चांदी के गहने लेने हैं तो समय अच्छा है। वर्तमान में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5700 और चांदी 22600 रुपये से भी ज्यादा सस्ता में खरीद सकते हैं।

    सोना-चांदी का हाल

    सोना-चांदी का हाल
    हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना(Gold) 22 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 50480 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, इसके पहले, शुक्रवार को सोना 277 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50502 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

    इसके साथ ही चांदी सोमवार को चांदी (Silver Price) 69 रुपये सस्ता होकर 57350 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 221 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 57419 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थीा

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

    14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
    बीते दिन 24 कैरेट वाला सोना 22 सस्ता होकर 50480 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 22 रुपया सस्ता होकर 50278 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 20 रुपया सस्ता होकर 46240 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 17 रुपया सस्ता होकर 37860 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 13 रुपये सस्ता होकर 29531 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से बंद हुआ।

    [rule_21]

  • शादीशुदा लोगों की चमकी किस्मत! मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए, जानें – कैसे ?


    डेस्क: यदि आप भी शादीशुदा हैं तो ये बिलकुल आपके काम की खबर है। केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) नामक स्कीम चालू की गई है। जिसके तहत खाता खुलवाने से आपको हर महीने 10 हजार रूपए तक का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

    जिसका मतलब सलाना आपको 1 लाख 20 हजार रुपयों का लाभ होगा। साथ ही इस स्कीम के कई फायदे भी हैं। ये स्कीम केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में शुरू की गई थी। पर अभी तक इस स्कीम का फायदा कई लोगों को नहीं पता है।

    ये लोग हैं पात्र

    ये लोग हैं पात्र
    साल 2014 में केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई थी। इसका लाभ शादीशुदा लोग भी संगठित रूप से उठा सकते हैं। पर बाद में स्कीम से संगठित क्षेत्र की बाध्यता हटा दी गई। साथ ही 18 से 40 साल का कोई व्यक्ति स्कीम के तहत निवेश करके इसका फायदा उठा सकता है।

    अब जिस भी नागरिक के पास पोस्ट ऑफिस और बैंक अकाउंट्स हैं ऐसा कोई भी भारत का नागरिक इसका लाभ उठा सकता है। योजना से जुड़ने के बाद 60 साल होने पर संबंधित व्यक्ति को पेंशन के रूप में इसका लाभ मिलने लगता है।

    ऐसे मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए

    ऐसे मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए
    सरकारी स्कीम के तहत केवल 1000 रूपए से आप खाता खुलवा सकते हैं। जिसके बाद आप 2000 रुपए, 3000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक इसमें निवेश कर सकते हैं। मालूम हो संबंधित व्यक्ति के पास अटल पेंशन योजना का केवल एक ही अकाउंट हो सकता है।

    अब समझें गणित- आप यदि 250 रुपए प्रतिमाह भी जमा करते हैं और आपका खाता 18 साल की उम्र में खुल जाता है तो 60 साल के बाद आपको 5000 रुपए प्रतिमाह मिलने शुरु हो जाएंगे। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपकी पत्नी को भी प्रतिमाह 5000 रुपए मिलेंगे। इस तरह सालाना आपको 1 लाख 20 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी।

    [rule_21]

  • अब Twitter पर Blue Tick के लिए देने होंगे पैसे? जानें – नया फैसला


    डेस्क: दुनिया के सांसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्‍क ने हाल ही में Twitter अपने नाम कर लिया है। सोशल मीडिया एप खरीदने के लिए मस्क ने भारी कीमत चुकाई है। जिसके बाद अब इस प्लेटफार्म यूजर्स को भी एप के लिए कीमत चुकानी होगी। सामने आई जानकारी के अनुसार एलन मस्‍क अब ट्विटर पर किसी यूजर के अकाउंट को Blue Tick देने से पहले मोटी रकम की वसूली करेंगे। जिसका मतलब अब वेरिफाई होने के लिए यूजर्स को मोटी रकम अदा करनी होगी।

    अमेरिका की टेक्‍नोलॉजी न्‍यूज वेबसाइट वर्ज (Verge) के अनुसार, अरबपति एलन मस्‍क ट्विटर पर ब्‍लू सब्‍सक्रिप्‍शन देने के लिए 19.99 डॉलर (करीब 1,640 रुपये) की चार्ज वसूलेंगे। वर्तमान में वेरिफाइड यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के लिए 90 दिन दिए जाते हैं। यदि इस दौरान उन्होंने सब्सक्राइब नहीं किया तो उनका Blue Tick हटा दिया जाएगा। पर अब नियमों के बदलने के बाद अब यूजर्स को दिया जाने वाला ग्रेस प्रीरियड खत्‍म हो जाएगा और ब्‍लू टिक पाने के लिए तुरंत ही भुगतान करना पड़ेगा। वर्तमान में Blue Tick के लिए यूजर्स 4.99 डॉलर का पेमेंट करते हैं।

    देरी पर चली जाएगी नौकरी

    देरी पर चली जाएगी नौकरी
    वहीं, इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि ‘हमें 7 नवंबर तक नया फीचर लांच करने की डेडलाइन मिली है, वरना बाहर का रास्‍ता दिखा जाएगा।’ इसके साथ रविवार को एलन मस्‍क ने खुद ट्वीट कर कहा था, ट्विटर अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस को रिवाइज करने वाला है। उन्‍होंने यह ऐलान सोशल मीडिया कंपनी का अधिग्रहण पूरा करने के महज एक दिन बाद ही कर दिया। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि इसकी तैयारी पहले से ही मस्क ने कर ली होगी।

    हालांकि ट्विटर के प्रोजेक्‍ट और रिवाइज प्रोसेस को लेकर टेस्ला के CEO ने कोई खास जानकारी नहीं दी है। पर टेक्‍नोलॉजी न्‍यूजलेटर प्‍लेटफॉर्मर का दावा है कि “वेरिफिकेशन प्रोसेस ट्टिवर पर ग्राहकों के खातों को ब्‍लू टिक देने का ही हिस्‍सा हो सकता है। ट्विटर ने पिछले साल जून में ही ट्विटर ब्‍लू लांच किया था, जो पहली सब्‍सक्रिप्‍शन आधारित सर्विस थी। इसके तहत यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर के इस्‍तेमाल की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अपने ट्वीट को एडिट करने की सुविधा भी इसमें मिलती है।

    [rule_21]

  • बड़े Medical Treatment में मिलेगी तगड़ी छूट, इस ट्रिक से बचेंगे आपके पैसे


    Medical Treatment, डेस्क: इंसान के हेल्थ से बढ़कर कोई दूसरी चीज नहीं होती है। इंसान जितना स्वस्थ रहता है उतनी ही जीवन शैली भी अच्छी हो जाती है। पर बढ़ती आधुनिकताओं में लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो जाती हैं। साथ ही बदलते मौसम में भी लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ जाता है।

    साथ ही कई बार गंभीर बीमारियों का सामना भी लोगों को करना पड़ता है। ऐसे में लोग इन बीमारियों को पकड़ने के लिए मेडिकल चेकअप जरूर करवाते हैं। अलग-अलग मेडिकल चेकअप के लिए कीमत भी अलग अलग होती है। साथ ही मेडिकल चेकअप काफी महंगा भी पड़ सकता है। हालांकि सस्ते में भी मेडिकल चेकअप (Medical Check-up) करवाया जा सकता है।

    ऑनलाइन चेक करें कीमत

    ऑनलाइन चेक करें कीमत अब कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जिसके जरिए आप मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने की कीमत जांच सकते हैं। साथ ही अपनी बुकिंग भी करवा सकते हैं। तो गाड़ी आपको भी सीमित समय में मेडिकल चेकअप करवाना है तो तय समय पर हो जाता है और ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ता है। वहीं अगर आप ऑनलाइन मेडिकल चेकअप की कीमतें चेक कर रहे हैं तो एक ट्रिक के माध्यम से कम दाम में मेडिकल चेकअप करवा सकते हैं।

    कुछ ऐसी है ट्रिक

    कुछ ऐसी है ट्रिक टाटा 1mg एक ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है। यह ई-फार्मेसी, डायग्नोस्टिक्स, ई-परामर्श और स्वास्थ्य सामग्री सहित हेल्थ से जुड़ी तमाम तरह की सेवाएं ऑफर करता है। वहीं अगर आप इसके ऐप पर जाकर मेडिकल चेकअप से जुड़ी जानकारी को चेक करेंगे तो यही एप आपकी सभी गतिविधियों पर नजर भी रखता है। तो यदि आप केवल मेडिकल सुविधाओं की कीमत चेक करके कोई ऑप्शन नहीं चुनते हैं तो थोड़ी ही देर में कंपनी की तरफ से आपको कॉल भी किया जाता है।

    ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ

    ऐसे मिलेगा ऑफर का लाभ जब भी आप एप में कोई ऑप्शन नहीं चुनेंगे और आपको सामने से कंपनी कॉल करती है तो कई तरह की सर्विसेज आपको कंपनी की ओर से दी जा रही होती है। तो आपको को भी मेडिकल चेकअप करवाना था उसमें कंपनी आपको डिस्काउंट देगी। फिर भी यदि ज्यादा डिस्काउंट नहीं मिले तो आप सामने से इसकी मांग कर सकते हैं। इस छूट से आप एप पर दिखाई गई कम राशि से भी वो मेडिकल टेस्ट करवा सकते हैं। जिससे आपके पैसों की भी बचत हो सकती है।

    [rule_21]

  • Business के लिए चाहिए पैसा तो ऐसे मिलेगा 1 करोड़ का Loan – बस कुछ डॉक्यूमेंट लगेंगे


    Desk: कारोबारियों के लिए अब कई नए रास्ते खुलते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) उद्योगपतियों की मदद करने के लिए स्कीम लेकर आया है। जिसके तहत अब कारोबारी के लिए कारोबारियों को 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक लोन मिल जायेगी। त्योहारों के समय भी कई कारोबारियों ने अपना उद्योग शुरू किया और उन्हें जरूरत होगी। इसी बात को देखते हुए PNB GST Express Loan स्कीम पेश किया है। आप कारोबार क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जीएसटी एक्सप्रेस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बैंक उन कारोबारियों को PNB GST एक्सप्रेस लोन स्कीम दे रहा है, जिन्हें तत्काल फंड की जरूरत होती है।

    बिजनेस एंटिटीज में इंडिविजुअल, जो व्यक्ति, फर्म, कंपनीज, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, को-ऑपरेटिव सोसायटीज शामिल हैं, जो उन व्यावसायिक गतिविधियों में काम करती हैं, जो कानून द्वारा निषिद्ध नहीं हैं। साथ ही GST रजिस्टर्ड यूनिट्स जिसने पिछले 6 महीनों के लिए कम से कम जीएसटी रिटर्न (GST returns) दाखिल किए गए हैं। इसके अलावा ब्रांच/क्लस्टर को अपनी प्रामाणिकता के लिए ग्राहक द्वारा दिए गए जीएसटी रिटर्न का ऑनलाइन वेरिफिकेशन सुनिश्चित करना होता है।

    बताते चलें इस लोन सुविधा कैश क्रेडिट है। कारोबारी अपने बिजनेस के लिए 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये के बीच लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस लोन की अवधि 1 साल है। बैंक हर साल टेन्योर की समीक्षा का अधिकार रखता है। प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट मिलेगी, जिससे कई मुश्किलें आसान हो जानी चाहिए।

    कोलैटरल सिक्योरिटी

    कोलैटरल सिक्योरिटी
    अचल संपत्ति का मॉर्गेज जिसकी वसूली योग्य मूल्य कुल एक्सपोजर के कम से कम 100% के बराबर है, या NSC/KVP/FDR/CDR (Accrued Value), LIP (सरेंडर वैल्यू) की सिक्योरिटी कुल जोखिम के कम से कम 100% के बराबर है। तीसरे पक्ष के नाम पर सुरक्षा के मामले में संपत्ति के मालिक की गारंटी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाएगी। थर्ड पार्टी के नाम पर सिक्योरिटी होने की स्थिति में प्रॉपर्टी के मालिक की गारंटी अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाएगी। हालांकि लोन योजना में किसी भी क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत कोई लोन नहीं मिलता।

    [rule_21]

  • क्या आप जानते है Instagram से होती है तगड़ी कमाई, जानिए – कैसे…


    डेस्क : आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram फोटो को शेयर करने और देखने बस का जरिया नहीं हैं। बल्कि इसके जरिए भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो अच्छी खासी कमाई कर रहें हैं। कई सारे लोग इंस्टाग्राम पर प्रमोशन करके बेहतर कमाई कर रहें हैं। इंस्टाग्राम पर आपके फॉलोवर्स ज्यादा हो या कम इसका आपकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ता हैं। कम फ़ॉलोवेर्स में भी आप बेहतर कमाई कर सकते हैं, तो फिर जानते हैं कि इंस्टाग्राम के जरिये कैसे बेहतर कमाई कर सकते हैं।

    अगर आप Instagram पर इंफ्लूएंशर बनते हैं, तो फिर बेहद आसानी से शानदार कमाई भी कर सकते हैं। अगर आप Instagram इंफ्लूएंशर बनकर बेहतर कमाई करना चाहते हैं, तो फिर इसके लिए आपके कम से कम 5000 follwers होना चाहिए। आपके फॉलोवर्स की संख्या जितनी अधिक बढ़ेगी कंपनियां अपनी ब्रांडिंग के लिए आपसे संपर्क करेंगी। आपको अपने Instagram हैंडल के माध्यम से ब्रांड या कंपनी के पोस्ट डालेंगे। जिसके बदले कम्पनी आपको पैसे आफर हैं। हालांकि इसमें थोड़ी सावधानी भी रखनी चाहिए और फर्जीवाड़े से बचना चाहिए।

    कमाई एफिलिएट लिंक के प्रमोशन से ही अगर आप किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं और लोग इसको पसंद करते हैं, तो फिर आप इसके एफिलिएट लिंक से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप किसी ब्रांड के लिंक को प्रमोट भी करते हैं, तो फिर आप उससे भी एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह जो कमाई होती हैं वो प्रोमो कोड के जरिए ही होती हैं। आप अपनी स्टोरी में और पोस्ट में प्रोमो कोड को लगा सकते हैं अगर कोई फॉलोअर उस प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके Sign up करता हैं, तो फिर आपकी कमाई होती हैं।

    [rule_21]

  • गेहूं के बढ़ते दामों से जूझ रहीं आटा मिलें – कीमतें थामने के लिए सरकार से मांगा 40 लाख टन अनाज..


    डेस्क : सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद घरेलू बाजार में महंगाई अब भी पीछा नहीं छोड़ रही है. सरकार ने पहले गेहूं फिर चावल के निर्यात पर रोक भी लगायी लेकिन अब आटा मिलों का कहना है कि उनके पास गेहूं की भयंकर किल्‍लत हो गई है और जल्‍द ही सरकार ने मुहैया नहीं कराया तो घरेलू बाजार में कीमतें थामना बेहद मुश्किल हो जाएगा और महंगाई बढ़ जाएगी. इन मिलों ने मांग की है कि सरकार ओपन मार्केट में गेहूं की बिक्री करे, ताकि इसकी कीमतों पर लगाम कसी जा सके.

    रोलर फ्लोर मिल्‍स फेडरेशन ऑफ इंडिया (RFMFI) ने खाद्य मंत्रालय से शिकायत करी है. साथ ही यह गुहार भी लगायी है कि सरकार नवंबर माह में अपने स्‍टॉक से गेहूं जारी कर ओपन मार्केट में गेहूं की बिक्री करे. फेडरेशन ने यह कहा है कि सरकार के स्‍टॉक में जरूरत से ज्‍यादा गेहूं है और उसे जल्‍द बाजार में 40 लाख टन गेहूं जारी करना चाहिए. बाजार में गेहूं की उपलब्‍धता से कीमतों में काफी कमी आएगी और आटा के भाव बढ़ने से रोका जा सकेगा. फेडरेशन ने यह भी कहा है कि इस कदम से मुनाफाखोरों को भी जवाब दिया जा सकेगा, जो स्‍टॉक होने के बावजूद कालाबाजारी के इंतजार में बैठे हुए हैं.

    सरकार ने क्‍यों बंद की Open Market बिक्री :

    सरकार ने क्‍यों बंद की Open Market बिक्री : दरअसल, वित्‍तवर्ष 2021-22 के दौरान सरकार के गेहूं भंडारण में करीब 56 फीसदी की कमी आयी है. यह गिरावट उत्‍पादन घटने और निर्यात बढ़ने की वजह से दिख रही है. रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक बाजार में गेहूं की सप्‍लाई पर बुरा असर पड़ा, तब भारत ने बड़ी मात्रा में कई देशों को गेहूं भी सप्‍लाई किया था. इससे सरकार के भंडारण में कमी आ गयी और गेहूं का भंडार 14 साल के निचले स्‍तर पर पहुंच गया.

    फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी FCI के पास 1 अक्‍तूबर, 2022 को 2.27 करोड़ टन गेहूं का भंडार था, जबकि इस अवधि तक उसे सिर्फ व सिर्फ 2.05 करोड़ टन गेहूं के स्‍टॉक की जरूरत थी. यानी फिलहाल FCI के पास गेहूं का अतिरिक्‍त भंडार है. इस चालू वित्‍तवर्ष में मौसम की मार की वजह से गेहूं का उत्‍पादन घटकर 10 करोड़ टन से भी कम रहने का अनुमान है.

    यही कारण है कि इस साल सरकारी एजेंसियों ने सिर्फ 1.8 करोड़ टन गेहूं की खरीदी की है, जो पिछले 15 साल में सबसे कम है. वित्‍तवर्ष 2021-22 में सरकार ने कुल 4.33 करोड़ टन गेहूं की खरीद भी की थी. यही कारण है कि चालू वित्‍तवर्ष के लिए अभी तक ओपन बाजार में सेल का कोटा तय नहीं किया गया है

    [rule_21]

  • अब बिना सिलेंडर के भी Gas Stove पर बनाएं खाना – कीमत है सिर्फ 1500 रुपए..


    LPG Cylinder : गैस सिलेंडर LPG की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आपके सामने कई परेशानियां आती हैं। अगर हम आपको कहें कि एक नया गैस स्टोव आया है और आप इसमें बिना LPG के भी खाना पका सकते हैं, तो क्या आपको यकीन होगा? लेकिन ऐसा सच है कि आप बिना LPG सिलेंडर के भी इस गैस स्टोव की मदद से खाना पका सकते हैं। बस आपको इसके लिए अपने घर में बिजली की जरूरत होती है।

    Pigeon Rapido Premium 1 Burner Induction Cooktop (Black) की मदत से आप कोई भी खाना पका सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको गैस सिलेंडर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। Croma से खरीदने पर आपको इस पर बढ़िया डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसका दाम 3,195 रुपए है और आप इसे 53 फीसदी डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें आपको एक LED Display भी मिलता है। इसमें एक Digital Timer Control भी मिलता है। इसमें ऑटो-ऑफ का ऑप्शन भी मिलता है।

    USHA 1 Burner Carbon Steel 1600 Watts Induction Cooktop का दाम 4,090 रुपए है और आप इसे 39फीसदी डिस्काउंट के बाद 2,499 रुपए में खरीद सकते हैं। कंपनी की ओर से इसकी 12 महीने की वारंटी दी जा रही है। इसमें 5 Cooking Modes मिलते हैं। ये भी इलेक्ट्रिक है तो इसकी डिमांड भी गैस की कीमतें बढ़ने के बाद से काफी ज्यादा हो गयी है। इस पर खाना पकाने के लिए बिजली की जरूरत होती है।

    [rule_21]

  • LIC दे रहा है 20 लाख रुपये – घर बैठे ऐसे करें अप्‍लाई..


    डेस्क : LIC अपने ग्राहकों को 20 लाख रुपये तक दे रहा है. आज के समय में इस एक आफर का फायदा कई ग्राहक उठा भी रहे हैं क्‍योंकि इस अमाउंट को प्राप्‍त करने की प्रकिया भी बहुत ही आसान है. इसके लिए LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन भी करना होगा. बस इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें है

    जैसे आपके पास LIC की बीमा पॉलिसी होनी चाहिए और आपके पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए. अगर ये दस्‍तावेज आपके पास रहते हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने के बाद LIC शाखा में संपर्क भी करना होगा. इसके बाद आपके आवेदन पर ब्रांच मैनेजर के द्वारा विचार भी किया जाएगा. अगर आप भी इस अमाउंट को प्राप्‍त करना चाहते हैं तो इन आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो भी कर सकते हैं.

    LIC देगा पर्सनल लोन :

    LIC देगा पर्सनल लोन : अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं. जी हां, LIC अब पर्सनल लोन भी दे रहा है. इस लोन के लिए आप आराम से घर बैठे आवेदन भी कर सकते हैं. इस लोन की खासियत यह है कि इस पर आपको ब्‍याज भी कम देना होगा. इस तरह के लोन के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास LIC की पॉलिसी है.

    देना होगा इंटरेस्ट :

    देना होगा इंटरेस्ट : अगर आप LIC की पॉलिसी पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको ब्‍याज जमा करना होगा. हम आपको बता दें कि इस पर आपको सबसे कम ब्‍याज भरना होता है. बीमा कंपनी आपसे 9 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज भी वसूलती है. हालांकि आपको कितना लोन मिलेगा ये आपकी आय पर ही निर्भर करता है? LIC 5 साल के लिए पर्सनल लोन की सुविधा मुहैया कराती है.

    ऐसे मिलेगा ये लोन :

    ऐसे मिलेगा ये लोन : अगर आप LIC की योजना से लोन लेना चाहते हैं तो आप आराम से घर बैठे LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोन की जानकारी भी ले सकते हैं और वहां ही अप्‍लाई कर सकते हैं. वहां आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और उसे डाउनलोड करके उस पर साइन भी करनी होगी और उसे स्‍कैन करके LIC की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. यहां से आपकी लोन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आप यहां आराम से 20 लाख रुपये तक का लोन प्राप्‍त कर सकते हैं.

    [rule_21]